बेस्ट एसी रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स – स्प्लिट एसी प्राइस लिस्ट [2023]

बेस्ट एयर कंडीशनर प्राइस लिस्ट

आज के समय में एयर कंडिशनर लेना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन बेस्ट एसी कौनसा है, ये जरूर सोचने वाली बात है. ये भी जरूरी है कि आपको जो एसी लेना है, वो आपकी जरूरतों को पूरा कर भी पाता है या नहीं. उदाहरण के लिए अगर आपका हॉल या कमरा छोटा है और वहां 1.0 टन का एसी भी काम कर सकता है तो 1.5 टन और इससे अधिक की ओर जाना बेकार है. इसी तरह अगर आपका कमरा बड़ा है तो वहां छोटा एसी लगाकर भी आप परेशानी ही मोल लेंगे. इसके अलावा, इन्वर्टर एसी लें या नॉन इन्वर्टर, ये भी सोचने वाली बात है.

Table of Contents show

आपके इन सभी सवालों के जवाबों के निदान के लिए हमने बेस्ट स्प्लिट एसी (Best AC) की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसके जरिए आप निश्चित तौर पर अपने लिए बेस्ट एसी का चुनाव कर पाएंगे. साथ ही साथ आपको बेस्ट डिस्काउंट आॅफर्स की जानकारी भी यहां दी गई है ताकि आप इस छूट का फायदा उठा सकें. यहां आप प्राइस कंपेयर करने के साथ फोटो गैलेरी, यूजर्स के व्यूज़ और दी गई रेटिंग के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे. आगे बढ़ने से पहले आइए सबसे पहले नजर डालते हैं बेस्ट एसी रेट लिस्ट (Best AC rate list) पर…

एयर कंडीशनर रेट लिस्ट [2023]

मार्केट में कई तरह के और कई ब्रांड के एयर कंडिशनर उपलब्ध हैं जिनकी कीमत ₹35000 से लेकर ₹80000 के बीच है. इनमें से बेस्ट एसी प्राइस लिस्ट में आप अपने लिए बढ़िया सा एसी चुन सकते हैं. बेस्ट आॅफर्स की जानकारी के लिए हमसे नियमित रूप से जुड़े रहें, ऐसा हमारा सुझाव है.

बेस्ट एयर कंडीशनर
(Best Slept AC in India)

  • बेस्ट एयर कंडीशनर ओवरआल – IFB IACI18GB5G3C
  • बेस्ट लग्ज़री एयर कंडीशनर – एलजी/ओ जनरल
  • बेस्ट सस्ता एयर कंडीशनर – केल्विनेटर LSJ55.WS1-QDL
  • बेस्ट प्रीमियम एयर कंडीशनर – सैमसंग AR24AY4YATZ
  • बेस्ट मिड रेंज एयर कंडीशनर – हायर क्लीन कूल
  • बेस्ट बज़ट एयर कंडीशनर – सान्यो 15T5SCIC
  • बेस्ट कूल एयर कंडीशनर (डिज़ाइन) – सैमसंग AR24AY4YATZ
  • बेस्ट कूल एयर कंडीशनर (कीमत) – ओनिडा IR185ICY/हिसेंस

जब बात एसी खरीदने की आती है तो अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए कौन सा एसी बेस्ट होगा. बाजार में अलग-अलग फीचर्स और कीमत की इतनी सारी वैरायटी मौजूद है कि आदमी वैसे ही परेशान हो जाता है. विंडो एसी या स्प्लिट एसी के विकल्प भी हैं. ऐसे में बाजार में मौजूद 20 से अधिक ब्रांड में से सही एसी का चुनाव करना किसी जंग से कम नहीं है. 

अगर आपकी भी यही दुविधा है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. इस लेख में न केवल बेस्ट एयर कंडीशनर की जानकारी दी जाएगी, साथ ही साथ कम्पेयर एवं प्राइस लिस्ट से आपके चुनाव को आसान भी बनाया जाएगा. एक्सपर्ट राय के अनुसार टॉप 4 एसी की जानकारी तो आपको पहले ही दी जा चुकी है. आपके लिए बेस्ट एसी कौन सा रहने वाला है, आइए जानते हैं…

बेस्ट 15 एयर कंडीशनर
(Best Slept AC)

मार्केट में 20 से अधिक टॉप क्लास एसी ब्रांड हैं जो अच्छी क्वालिटी के एयर कंडीशनर उपलब्ध कराते हैं. इनमें बॉश, आईएफबी और ओ-जनरल जैसे प्रीमियम ब्रांड से लेकर वोल्टाज और गोदरेज जैसे बज़ट ब्रांड शामिल हैं. सभी एक से बढ़कर एक हैं. ऐसे में किसी एक को बेस्ट बता पाना थोड़ा मुश्किल हैं इसलिए प्रीमियम, मिड और बजट रेंज के जरिए बेस्ट एसी की खोज करेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में…

प्रीमियम रेंज एसी (Expensive Brands)

ओ जनरल 2.0 टन (O General AC) – Check Discount Price

भारत के कई राज्य ऐसे हैं जिनके कुछ शहरों में गर्मी काफी तेज पड़ती है. राजस्थान की बात करें तो बाड़मेर और जैसलमेर जैसे मरु इलाकों में मई-जून के महीनों में दोपहर का तापमान 60 के पार पहुंच जाता है. ऐसे गर्म इलाकों के लिए ही बना है ओ जनरल का ASGA24FTTA 2 टन स्प्लिट एयर कंडीशनर. ये एक अमेरिकन ब्रांड है ​जो पिछले कुछ सालों में भारत में काफी पॉपुलर हुआ है.

O General AC

इसका दो तरफा एयर फ्लो 60 डिग्री टेम्प्रेचर में भी कमरे को मिनटों में चिल्ड करता है. ऑटोमैटिक और मल्टी एयर फ्लो दोनों के विकल्प यहां मौजूद हैं. पावर इनपुट 1850 वाट और कूलिंग केपेसिटी 6500 वाट है. इसकी कीमत 60 हजार रुपये के करीब है. इसी ब्रांड के पावरफुल हाईपर ट्रॉपिकल वॉल माउंटेन स्प्लिट एसी की रेंज 68 हजार से अधिक है.

Pros Cons
1. पावरफुल हाईपर ट्रॉपिकल वॉल माउंटेन स्प्लिट एसी
2. 60 के टेम्प्रेचर में भी जबरदस्त कूलिंग
3. ऑटोमैटिक और मल्टी एयर फ्लो
विदेशी प्रीमियम ब्रांड इसलिए नेटवर्क मजबूत नहीं
कीमत काफी ज्यादा है.

Check Discount Price

 

 

एलजी 1.5 इनवर्टर एसी (LG) – Check Discount Price

एलजी किसी पहचान का मोहताज नहीं है. कंपनी का वेरियबल इन्वर्टर कंप्रेसर वाला MS-Q18YNZA स्प्लिट एसी सबसे अधिक बिकने वाले एसी में से एक है. 5-स्टार एसी एनर्जी एफिशिएंट है और बहुत कम आवाज करने के साथ ही इसका एयर फिल्टर हवा से अधिकांश बैक्टीरिया को खत्म करता है और ​डस्ट फिल्टर फ्रेंशनेस बनाए रखता है.

LG 1.5 Ton 5 Star AC

इस एसी में लेटेस्ट कूलिंग टेकनोलोजी का इस्तेमाल हुआ है जो 5-इन-1 कूलिंग देता है. इसका ड्यूल इनवर्टर कंप्रेसर बिजली की बचत करता है. कंपनी प्रोडक्ट पर सालभर और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. पावरफुल कूलिंग, 4-वे एयर स्विंग
2. कम गैस खपत, 5 स्टार एनर्जी रेटिंग
3. स्लीप मोड, बैक्टीरिया किल फिल्टर
4. पावर सेविंग ड्यूल इनवर्टर कंप्रेसर
प्रीमियम ब्रांड इसलिए कीमत ज्यादा


Check Discount Price

 

 

मिस्तुबिशी 2.0 टन इनवर्टर एसी (Mitsubishi Slept AC)- Check Discount Price

दुनिया के सबसे गर्म इलाकों में मिस्तुबिशी ब्रांड बेहद लोकप्रिय है. भारत में भी इस ब्रांड के चाहने वालों की कमी नहीं है. बात करें कंपनी के SRK50ZS-S6 1.5 टन वाले 5-स्टार इनवर्टर स्प्ल्टि एसी की, तो से एंटी बैक्टिरिया फिल्टर के साथ आता है जो हवा फ्रेंश बनाए रखने में मदद करता है. ऑटो रिस्टार्ट का विकल्प यहां दिया गया है.

Mitsubishi Slept AC

कूलिंग के साथ नमी भी बनाए रखता है. पावर एनर्जी के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है. पावर इनपुट 1375 वाट और कूलिंग केपेसिटी 5050 वाट है. स्पीड सेटिंग, ऑटो रिस्टार्ट और टाइमर का विकल्प यहां दिया गया है. बेहद गर्म इलाकों में ये एसी एकदम परफेक्ट प्रोडक्ट है जो आपकी तपती गर्मी में भी ब​र्फीेली ठंडक का अहसास करा देगा.

Pros Cons
सबसे गर्म इलाकों में मिस्तुबिशी ब्रांड बेहद लोकप्रिय
बैक्टिरिया फिल्टर, 5-स्टार पावर रेटिंग
स्पीड सेटिंग, ऑटो रिस्टार्ट और टाइमर
सर्विस सेंटर नेटवर्क कमजोर
प्रीमियम ब्रांड इसलिए उत्पाद महंगे

Check Discount Price

 

 

हिताची 1.5 टन इनवर्टर एसी (Hitachi) – Check Discount Price

साधारण डिज़ाइन लेकिन बेस्ट परफॉर्मेंस की वजह से हिताची एक शानदार और दमदार ब्रांड है. हिताची का 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी अपनी बढ़िया कूलिंग के साथ एनर्जी सेविंग प्रोडक्ट भी है. कॉपर कंडेंसर होने की मदद से ठंडक जल्दी और बेहतर करने में मदद करता है.

इनडोर में शोर का लेवल 34 dB है जो काफी कम है. प्रोडक्ट को 5-स्टार पावर सेविंग रेटिंग दी गई है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल, कंट्रोलर पर 5 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. कॉपर कंडेंनसर, 5 स्टार रेटिंग
2. नॉइस लेवल काफी कम है
3. मिनटों में कमरे को कूल करने में सक्षम
4. प्रोडक्ट पर दो, कंट्रोलर पर 5 और
कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी
कुछ इलाकों में इंस्टोलेशन सर्विस अच्छी न होने
की शिकायत


Check Discount Price

 

 

आईएफबी 1.5 इनवर्टर एसी (IFB Inverter Slept AC) – Check Discount Price

IFB एक प्रीमियम ब्रांड है और इसका फास्टकूल जीओ कॉम्प्रोमिस टविन इनवर्टर एयर कंडीशन काफी अच्छी ठंडक देता है. इसमें हाई-स्पीड HD कंप्रेसर, एयर कूल्ड पीसीबी और डुअल गोल्डफिन हीट एक्सचेंजर्स काफी एडवांस हैं जो 60 के टेम्प्रेचर में भी कमरे को ठंडा बनाए रखते हैं. इसकी 5-स्टार एनर्जी रेटिंग बिजली बचाने में मदद करती है.

IFB Inverter Slept AC

प्रीमियम इनडोर पैनल में क्लीनर प्लेट दी गई है जो इनडोर हवा के लिए 7-स्टेज एयर ट्रीटमेंट से लैस है. ट्यूबों पर नैनो-टेक कोटिंग, ODU पर ऑटोमोटिव ग्रेड वेदर प्रूफ कोटिंग और लंबे समय तक एसी जीवन के लिए 100% कॉपर एवं फायर प्रूफ ECB जैसी सुविधाएं यहां दी गई हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. फास्ट कूल जीओ कॉम्प्रोमिस टविन इनवर्टर
2. हाई-स्पीड HD कंप्रेसर, एयर कूल्ड पीसीबी और
3. डुअल गोल्डफिन हीट एक्सचेंजर्स
4. 7-स्टेज एयर ट्रीटमेंट, वेदर प्रूफ कोटिंग
5. नैनो-टेक कोटिंग, फायर प्रूफ ECB
6. 60 के टेम्प्रेचर में भी कमरे को ठंडा बनाने में सक्षम
प्रीमियम ब्रांड इसलिए कीमत ज्यादा




Check Discount Price

 

 

तोशिबा 1.5 टन इनवर्टर (Toshiba) –  Check Discount Price

प्रीमियम रेंज में एक और नया नाम है तोशिबा का, जिसके उत्पाद प्रीमियम और परफॉर्मेंस बेहद शानदार होती है. तोशिबा का 1.5 टन इनवर्टर स्प्लिट एसी 111 से 150 फीट कमरों के लिए बढ़िया है. इसकी 5-स्टार रेटिंग इसे एक पावर सेविंग प्रोडक्ट का दर्जा देती है.

एंटी बैक्टीरियल कोटिंग और डस्ट फिल्टर जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे. इसकी IAQ टेक्नोलॉजी इसे एनवायरमेंट फ्रेंडली तो बनाती ही है, बैक्टीरिया को भी दूर रखती है. कॉपर कंडेंसर का यहां इस्तेमाल किया गया है.

Pros Cons
1. प्रीमियम ब्रांड और परफॉर्मेंस बेहद शानदार
2. एंटी बैक्टीरियल कोटिंग और डस्ट फिल्टर
3. एनवायरमेंट फ्रेंडली IAQ टेक्नोलॉजी
कंप्रेसर वारंटी केवल 5 साल
कीमत 50 हजार से भी ज्यादा

Check Discount Price

 

सैमसंग 2.0 टन एसी (Samsung Slept AC) – Check Discount Price

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल सैमसंग को कौन नहीं जानता. आज हर केटेगिरी में सैमसंग के प्रोडक्ट पॉपुलर हैं. कंपनी का नया AR24AY4YATZ 4 Star, डबल इनवर्टर एसी काफी शानदार है और डिमांड में बना हुआ है. इसमें 5-इन-1 कन्वर्टेबल मोड दिए हुए हैं.

दो तरफा स्विंग काफी ठंडक देता है. कंडेनसर में 100 प्रतिशत कॉपर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी लाइफ लंबी है. इस इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद में ईज़ी फिल्टर प्लस प्रोग्राम दिया गया है जो डस्ट और बैक्टिरिया को बाहर करता है. ऑटो क्लीन सिस्टम भी यहां मिलेगा. एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाने के लिए R32 रेफ्रीजरेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी की ट्रिपल प्रोटेक्शन प्लस तकनीक प्रोडक्ट को अन्य उत्पादों के मुकाबले बेहतर बनाती है. कंपनी प्रोडक्ट पर 12 महीने की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. 5-इन-1 कन्वर्टेबल मोड, ईज़ी फिल्टर प्लस प्रोग्राम
2. ऑटो क्लीन सिस्टम, R32 रेफ्रीजरेंट टेक्नोलॉजी
3. ट्रिपल प्रोटेक्शन प्लस तकनीक
इंस्टोलेशन के लिए चार्ज देना पड़ता है.

Check Discount Price

 

 

बेस्ट एसी बेस्ट एसी कंपेरिजन टेबल (प्रीमियर रेंज)
(comparsion List- Premium AC range)

Brand o General LG Mitsubishi Hitachi Samsung  IFB Toshiba
Model ASGA24FTTA MS-Q18YNZA SRK50ZS-S6 RSOG 518HDEA AR24AY4YATZ IACI18GB5G3C RAS-18TKCV5G-INZ
Capacity 2 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 2 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton
Inverter & rating 5 Star  5 Star + Inverter 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter 4 Star  5 Star + Inverter 5 Star + Inverter
Power Input 1850 5000 W 1375 W 230 V 230 V 230 V
Cooling Capacity 6500 W 5000 W 5050 W 5275 W   5200 W
Timer Y Y Y N Y Y N
Auto Restart Y Y Y N Y Y Y
Warranty 1+10 Yrs 1+10 Yrs 1+10 Yrs 2+10 Yrs 1+10 Yrs 1+10 Yrs 1+5 Yrs
               

मिड रेंज एसी

डेकिन 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर एसी – Check Discount Price

(Daikin Inverter Slept AC)

एयर कंडीशनर निर्माता कंपनियों में डेकिन एक प्रमुख कंपनी है. जापानी कंपनी डेकिन 1924 से एसी की मुख्य निर्माता रही है. डेकिन का ये एसी (Daikin TKM50TV Inverter 1.5 Ton 5 Star) अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी डिमांड में है. रेटिंग 5 स्टार एनर्जी सेविंग प्रोडक्ट है. यह PM2.5 चैनल के साथ है जो अच्छी ठंडक देता है. 

इसका एंटी माइक्रोबायल फॉर्मूला हवा के बैक्टिरिया को दूर करता है. इसका इकोनो मोड (Econo) ठंडक के साथ बिजली की भी बचत करता है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. पावरफुल कूलिंग, कॉपर कंडेंसर, 5 स्टार रेटिंग
2. एंटी माइक्रोबायल फॉर्मूला हवा के बैक्टिरिया को
दूर रखता है.
3. कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी
प्राइस बजट से काफी बाहर


Check Discount Price

 

 

ब्लू स्टार 1.5-टन 5-स्टार इन्वर्टर – Check Discount Price

(Blue Star 5 Star Slept AC)

ब्लू स्टार भारत में एयर कंडीशनिंग उपकरणों के स्वदेशी निर्माताओं में से एक है. कंपनी के एसी अपनी शानदार परफॉर्मेंस और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं. ब्लू स्टार एसी प्रिसिजन कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो एक अनोखे फ़ज़ी लॉजिक और अल्ट्रा-वाइड फ़्रीक्वेंसी माइक्रोप्रोसेसर-आधारित कंट्रोलर पर काम करता है. कंपनी का इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ स्प्लिट एसी 170 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए आदर्श प्रोडक्ट कहा जा सकता है. कॉपर कंडेनसर कॉइल कम रखरखाव लागत सुनिश्चित करता है. इसका डस्ट फिल्टर धूल के कणों और अन्य एलर्जी को कमरे से दूर करता है.

ब्लू स्टार का नया एसी (Blue Star IC518DBTX-1.5 Ton 5 Star Slept AC) एक ब्रशलेस डीसी मोटर पर काम करता है जो पारंपरिक इंजन की तुलना में अधिक विश्वसनीय है. ये ठंडक तो देते ही हैं, शोर भी कम करते हैं. क्लासिक रिमोट एक इनबिल्ट सेंसर के साथ आता है जो किसी भी एंगल में कंट्रोल करने की सुविधा देता है. आप अत्यधिक गर्मी के दौरान भी ब्लू स्टार से उच्च शीतलन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.

Pros Cons
1. पावरफुल कूलिंग, 7 लेवल फिल्टर
2. पावर सेविंग प्रोडक्ट, ऑटोमेटिक 4D स्विंग
3. इनबिल्ट सेंसर के साथ क्लासिक रिमोट
4. कॉपर कंडेनसर कॉइल, 5 स्टार रेटिंग
एडवांस कूलिंग मशीन लेकिन कीमत बजट से बाहर


Check Discount Price

 

 

कैरियर 1.5-टन 3-स्टार स्प्लिट एसी – Check Discount Price

(Carrier CAI18EK5R30F0 1.5 Ton AC)

कैरियर एसी बनाने वाली सबसे पहली कंपनी है और 1902 से एयर कंडीशनर बनाती आ रही है. इसे ‘फादर ऑफ कूल’ भी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. कंपनी भारतीय बाजार की जरुरतों के हिसाब से अपने किफायती प्रोक्डट उतार रही है. कंपनी का नया 1.5 टन 3-स्टार स्प्लिट एसी कई मायनों में अपनी पहचान रखता है.

यह एक नॉन इनवर्टर एसी है जो 150 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए बढ़िया ढंग से काम करता है. कॉपर कंडेनसर बेहतर शीतलन और कम रखरखाव लागत के लिए उत्तरादायी है. हालांकि यह कैरियर एसी में इन्वर्टर कंप्रेसर की सुविधा नहीं है, लेकिन बावजूद इसके ये तुरंत ठंडक करने में सक्षम है और मार्केट डिमांड में काफी आगे है. डस्ट फिल्टर भी यहां दिया गया है. कंपनी कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. कॉपर कंडेंसर, पावर सेविंग कूलिंग मशीन
2. स्लीप मोड, टाइमर फंक्शन
इनबिल्ड इन्वर्टर उपलब्ध नहीं है.
कंप्रेसर पर वारंटी कम है.

Check Discount Price

 

 

पैनासोनिक 1.5-टन वाई-फाई – Check Discount Price

(Panasonic CU-SU18WKYW 1.5 Ton AC)

पैनासोनिक अपने वाई-फाई फीचर्स के साथ एयर कंडीशनिंग को एडवांस टेक्नोलॉजी के अग्रिम स्तर पर ले जाता है जो कनेक्टिविटी, आराम और सुविधा की कहानी कहता है. इस एसी की यही विशेषताएं इसे एक बेस्ट एसी होने का अहसास कराती है. इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ वाई-फाई वाला ये स्प्लिट एसी बड़े कमरों या हॉल के लिए परफेक्ट आईटम है. शील्ड ब्लू टेक्नोलॉजी के साथ कॉपर कंडेंसर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है जो मिनटों में कमरे को चिल्ड बना देगा. 

इसकी वाई फाई कनेक्टिविटी से आप इसे कमरे के किसी भी कोने से कंट्रोल कर सकते हैं. खास बात ये भी है कि इसे एलेक्सा से भी ऑपरेट किया जा सकता है. इनबिल्ट AQI सेंसर वास्तविक समय में हवा की गुणवत्ता पर नज़र रखता है और कमरे के हवा में से 99 फीसदी तक अशुद्धियों को हटाता है.

Pros Cons
स्मार्ट वॉइस कंट्रोल फंक्शन, 5 स्टार पावर रेटिंग
पावरफुल बूस्टर मोड, जीरो ओजोन, एनवायरमेंट सेविंग मशीन
सुपर कंप्रेसर, एडवांस कूलिंग मशीन, वाई-फाई
बैक साइड में प्रोटेक्शन ग्रिल उपलब्ध नहीं है.

Check Discount Price

 

 

वोल्टास 5-स्टार एडजस्टेबल – Check Discount Price

(Voltas 185VSZS 5 Star Slept AC)

टाटा का सब-प्रोडक्ट वोल्टास अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी, पावर सेविंग प्रोडक्ट और किफायती दामों के लिए जाना जाता है. वोल्टास का ये नया एसी दूसरों से अलग है क्योंकि यह ठंडक के लिए आवश्यकता के हिसाब से विभिन्न टन भार पर चलने में सक्षम है और एडजेस्टेबल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है. कमरे के टेम्प्रेचर के हिसाब से ये एसी चलता है और ऑटो रिस्टार्ट होता है. घर के टेम्प्रेचर के हिसाब से ये एसी 1 टन या 1.4 टन दोनों में चल सकता है.

इस कूलिंग मशीन के बीच में एक हिडन डिजिटल LED भी है जो कमरे का टेम्प्रेचर दर्शाती है. यह एसी उस स्थिति में भी परफेक्ट काम करता है जब बाहर का तापमान 52 से अधिक हो. इस वोल्टास एसी में कॉपर कॉइल कंडेनसर है. इनबिल्ट स्टेबलाइजर दिया हुआ है. 

Pros Cons
1. पावर सेविंग कूलिंग मशीन, 5 स्टार रेटिंग
2. मल्टी स्टेज लेवल फिल्टर
3. कॉम्पैक्ट डिजाइन, मेन्टिनेंस काफी कम
4. रूम टेम्प्रेचर के हिसाब से काम करता है.
5. ऑटो स्टार्ट, हिडन डिजिटल एलईडी
W
अन्य मॉडल में लुक बेहतर किया जा
सकता है.



Check Discount Price

 

 

लॉयड 1.5 टन ​स्प्लिट एसी – Check Discount Price
(Lloyd LS18I52WBEL 1.5 Ton)

पिछले कुछ सालों में लॉयड ने अपनी प्रोडक्ट रेंज से लोगों को दिवाना बनाया है. हैवेल्स की सब-ब्रांड लॉयड अपने खूबसूरत एसी मॉडल की वजह से बजट रेंज में पहली पसंद है. लॉयड का 1.5 टन इन्वर्टर 5-स्टार एसी पर बने फ्लावर प्रिंट पहली नजर में मन को भा जाते हैं.

हिडन एलईडी डिस्प्ले, वोल्व प्रोटेक्शन कवर, ईको फ्रेंडली रेफीजरेंट, स्मार्ट 4-वे स्विंग और ट्रियो फिल्टर जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे. इसकी कूलिंग केपेसिटी इतनी असरदार है कि अगर कमरे के बाहर 52 डिग्री से अधिक का टेम्प्रेचर भी हो तो भी आपकी नींद में खलल पड़ा नामुमकिन है.

Pros Cons
1. पावरफुल कूलिंग, पावर सेविंग प्रोडक्ट
2. हिडन एलईडी डिस्प्ले, वोल्व प्रोटेक्शन कवर
3. ईको फ्रेंडली, स्मार्ट 4-वे स्विंग और ट्रियो फिल्टर
इनबिल्ड इन्वर्टर​ सिस्टम उपलब्ध नहीं है.

Check Discount Price

 

 

हायर क्लीनकूल 1.5 टन स्प्लिट एसी – Check Discount Price

(Haier Clean Cool 1.5 Ton)

सूची में अंतिम नाम है हायर का, जो क्लासी डिजाइन वाले इलेक्ट्रॉनिक रेंज में देश में पॉपुलर ब्रांड बनती जा रही है. वैसे बता दें कि हायर होम प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक है. कंपनी का नया 1.5 टन इन्वर्टर एसी (Clean Cool HSU18C-NRS3B 1.5 Ton, 3 Star) कॉपर कंडेंसर के साथ आता है जो 150 फिट के मिड रेंज कमरे के लिए बढ़िया कूलिंग मशीन है.

इसकी ट्रिपल इन्वर्टर प्लस टेकनोलॉजी कमरे के तापमान को खुद-ब-खुद सेट करने में सक्षम है और 55 के टेम्प्रेचर में भी कमरे को केवल 30 सैकेंड में चिल्ड कर सकता है. सेल्फ क्लीन और एंटी डस्ट फिल्टर फंक्शन भी यहां मिलेगा. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Check Discount Price


बेस्ट एसी बेस्ट एसी कंपेरिजन टेबल (मिड रेंज)
(compersion List – Mid-range AC)

Brand Voltas Blue star  Carrier Daikin Llyod Panasonic  Haier
Model 185VSZS IC518DBTU CAI18EK5R30F0 FTK G50VT LS18I52WBEL CU-NU18WKYW  HSU18C-NRS3B
Capacity 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton
Inverter & rating 5 Star  5 Star + Inverter 3 Star + Non-Inv. 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter
Power Input 230 V 230 V 230 V 1415 W 230 V 230 V 230 V
Timer Y Y Y Y Y Y Y
Auto Restart Y Y Y Y Y Y Y
Warranty 1+5 Yrs 1+10 Yrs 1+10 Yrs 1+10 Yrs 1+10 Yrs 1+10 Yrs 1+12 Yrs
               

बज़ट रेंज एयर कंडीशनर

सान्यो 1.5-टन इन्वर्टर स्प्लिट एसी – Check Discount Price

(Sanyo 15T5SCIC 1.5 split ac)

सान्यो एक जापानी मॉडल कंपनी है जो लंबे समय से भारतीय परिस्थितियों के अनुसार एयर कंडिशनर बनाती आयी है. कंपनी के पास कुछ बेहतरीन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बनाने का एक मजबूत अनुभव है। यह एसी सबसे किफायती और आकर्षक सुविधाओं के साथ आता है. बजट एसी केटेगिरी में सान्यो के एसी एकदम फिट बैठते हैं.

सान्यो का 1.5 टन 5-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी कॉपर कंडेनसर कॉयल के साथ है जो एक बेहतरीन प्रोडक्ट है. ऑटो-रिस्टार्ट, टाइमर, हिडन टेम्प्रेचर डिस्प्ले, इन-बिल्ट पीएम 2.5 और डस्ट फिल्टर के सा​थ जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. सान्यो एसी का ग्लेशियर मोड ठंडक में लगने वाले समय को 35 फीसदी तक तेज करता है. स्लीप फंक्शन आपको रात भर आरामदायक नींद प्रदान करने के अनुसार तापमान को समायोजित करता है. कुल मिलाकर पैसा वसूल प्रोडक्ट कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

Pros Cons
1. फुल पैसा वसूल प्रोडक्टख् 5 स्टार रेटिंग
2. ऑटो-रिस्टार्ट, टाइमर, हिडन टेम्प्रेचर डिस्प्ले
3. 35 फीसदी जल्दी ठंडा करने के लिए ग्लेशियर मोड
4. स्लीप फंक्शन
कंप्रेसर और कंडेंसर वारंटी में कंजूसी बरती गई है.


Check Discount Price

 

 

व्हर्लपूल 1.5-टन इन्वर्टर एसी – Check Discount Price

(Whirlpool MAGI-COOL split ac)

भारतीय बाजार में व्हर्लपूल एक पुराना और जाना पहचाना नाम है. दशकों से यह कंपनी किफायती और बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट के जरिए ग्राहकों को संतुष्ठ कर रही है. व्हर्लपूल 1.5 टन इन्वर्टर ​स्प्लिट एसी की 6 सेंस फास्ट कूल टेकनोलॉजी अन्य एयर कंडीशनर के मुकाबले तेजी से कमरे को ठंडा करने में मदद करती है. इनबिल्ड स्टैबलाइज़र भी यहां दिया गया है.

इसकी इन्टेलीजेंस इन्वर्टर टेकनोलॉजी जरुरत के अनुसार कमरे का टेम्प्रेचर बनाए रखती है और पावर सेविंग में सहायक है. यह कंप्रेसर मैजिकूल तकनीक पर काम करता है ताकि कमरे को ठंडा किया जा सके भले ही बाहर का तापमान 55 डिग्री सेंटीग्रेड को छू ले. इसका स्लीपिंग मोड कमरे के टेम्प्रेचर को अपने आप कम या ज्यादा बनाए रखता है.

Pros Cons
इन्टेलीजेंस इन्वर्टर, मैजिकूल टेकनोलॉजी
6 सेंस फास्ट कूल टेकनोलॉजी, टर्बो कूलिंग, ऑटो स्टार्ट
55 डिग्री टेम्प्रेचर में भी मिनटों में चिल्ड करने में सक्षम
3 स्टार पावर रेटिंग
बड़े कमरों के लिए कंफर्ट नहीं

Check Discount Price

 

 

गोदरेज 2.0 टन इन्वर्टर एसी – Check Discount Price

(Godrej 1.5 18HTC5-WTA split ac)

यदि थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करने को तैयार है तो यह एसी आपके लिए बेस्ट है. सबसे बढ़िया 1.5 टन स्प्लिट एयर कंडीशनर कैटेगरी में इसे शामिल किया जा सकता है. इंस्टॉलेशन में ज़्यादा दिक्कत नहीं होती है और इसमें ऑटो स्टार्ट और टाइम सेटिंग का फीचर भी है. इसका एयर फिल्टर सिस्टम कमरे में हवा को शुद्ध करती है और दुर्गंध व गंदगी को दूर करता है.

इसकी 30 मीटर लंबी पाइपिंग इंस्टॉलेशन को आसान बनाती है. इसका टविन रोटरी कम्प्रेसर फास्ट कूलिंग करने के साथ ही बिजली की बचत भी करता है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है.

Pros Cons
बेस्ट इन 2.0 टन केटेगिरी कूलिंग मशीन
टविन रोटरी कम्प्रेसर फास्ट कूलिंग
ऑटो स्टार्ट और टाइम सेटिंग फीचर
ग्रीन बैलेंस टेकनोलॉजी
ऑनलाइन रिव्यू अच्छे नहीं हैं.


Check Discount Price

 

 

केल्विनेटर 1.5 टन ​5-स्टार एसी – Check Discount Price

(KELVINATOR LS5J5.WS1-QDL 1.5 Ton)

सस्ते में अच्छा चाहने वालों के लिए केल्विनेटर का 1.5 टन 5-स्टार स्प्लिट एसी फुल पैसा वसूल प्रोडक्ट है. प्राइस भी काफी कम है और एनर्जी सेविंग भी है. इसकी पावर इनपुट 1478 वाट है. 4-वे एयर फ्लो डायरेक्शन भी ज्यादा दिया गया है जो कमरे को तेजी से ठंडा करता है.

Kelvinator LS5J5 Split AC

यहां आपको ऑटो क्लीन, टाइमर, ऑटो रिस्टार्ट और फ्रंट पैनल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे. आउटडोर यूनिट में कॉपर कंडेंसर कॉइल दिया गया है. कार्बन फिल्टर और एंटी बैक्टिरिया फिल्टर भी दिए गए हैं. कूलिंग केपेसिटी 5190 वाट है जो किसी भी तरह से बुरी नहीं है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 4 चार की वारंटी देती है.

Pros Cons
1. पैसा वसूल प्रोडक्ट, बेस्ट कूलिंग मशीन
2. 4-वे एयर फ्लो डायरेक्शन
कंप्रेसर पर वारंटी देने में कंजूसी बरती जा रही है.

Check Discount Price

 

 

हिसेंस 1.5 टन वाईफाई स्प्लिट एसी – Check Discount Price

(Hisense AS-18TW4RXSKA00 1.5 Ton)

इलेक्ट्रॉनिक और घर के घरेलू उपकरणों में हिसेंस तेजी से उभरती हुई कंपनी है जो धीरे धीरे भारत में भी पॉपुलर हो रही है. कंपनी का 1.5 टन 5-स्टार स्प्लिट एसी वाईफाई की सुविधा के साथ है जिसे घर के किसी भी कोने से कंट्रोल किया जा सकता है बशर्ते वहां वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हो.

इसका इन्वर्टर कम्प्रेसर टेम्प्रेचर को अपने आप ही मैनेज करने में सक्षम है. इसका 100 फीसदी कॉपर कॉयल कम मेन्टिनेंस में अधिक ठंडक देता है. एक मिडियम रेंज के कमरे के लिए ये एक शानदार प्रोडक्ट माना जा सकता है. कूलिंग मशीन का वजन केवल 10 किलोग्राम है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है.

Check Discount Price

 

 

ओनिडा 1.5 टन स्प्लिट एसी – Check Discount Price

(Onida IR185ICY 1.5 Ton split ac)

सूची में अगला नाम है ओल्ड इज गोल्ड ओनिडा का, जो इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली अग्रणी ओर नामी कंपनी है. कंपनी का 1.5 टन 5-स्टार इन्वर्टर एसी बजट रेंज में फिट होने वाला एयर कंडिशनर है. यह 111 से लेकर 150 फीट के मिड साइज़ कमरे के लिए बढ़िया प्रोडक्ट है.

कॉपर कंडेंसर कॉयल लाइफ लॉन्ग के लिए बेहतर है. ​डस्ट फिल्टर आपको यहां मिलेगा जो कमरे में बहने वाली हवा से बैक्टिरिया को साफ करने में सक्षम है. नॉइस लेवल भी काफी कम है. बिजली की भी बचत करता है. आइटम का वजन केवल 13 किलोग्राम है.

Pros Cons
1. शानदार कूलिंग, 30 सैकेंड में चिल्ड करने में सक्षम
2. स्मार्ट वॉइस कमांड टेक्नोलॉजी, अलेक्सा से कंट्रोल
3. स्मार्ट होम एप, पावर सेविंग, लाइटवेट मशीन
कंप्रेसर पर वारंटी कम है.

Check Discount Price

 

 

बेस्ट एसी बेस्ट एसी कंपेरिजन टेबल (बज़ट रेंज)
(compersion List- Budget range AC)

Brand Sanyo Whirlpool Hisense Onida  Kelvinator Godrej
Model 15T5SCIC MAGI-
COOL 
AS-18TW4RXSKA00 IR185ICY LS5J5.WS1-QDL 18HTC5-WTA
Capacity 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton 1.5 Ton
Inverter & rating 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter 5 Star + Inverter
Power Input 230 V 230 V 230 V 230 V 1478 W 230 V
Timer Y Y N N Y Y
Auto Restart Y Y Y Y Y Y
Warranty 1+5 Yrs 1+10 Yrs 1+10 Yrs 1+5 Yrs 1+4 Yrs 1+10 Yrs
Price 33,999/- 34,999/- 33,890/- 33,499/- 25,250/- 36,735/-

एयर कंडीशनर क्या है
(What is AC)

एयर कंडीशनर (AC) ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो वातावरण को ठंडा करता है. यह कमरे में उपस्थित वायु को अपेक्षित स्तर पर ले आता है. इसके लिए एसी में विशेष पार्ट्स लगाए जाते हैं. यह उपकरण कमरे की वायु को ठंडा करने के सिद्धांत पर कार्य करता है. इसमे कमरे की वायु को उपकरण द्वारा सोख लिया जाता है जिसे उपकरण में क्वाइल के रूप में लगी नलियों में भरी गैस के माध्यम से ठंडा किया जाता है. उपकरण की नलियों के माध्यम से ठंडी हुई यह वायु कमरे में पहुंचकर उसे ठंडा कर देती है. सामान्य रूप से हम कह सकते हैं कि कमरे के तापमान को अपेक्षित स्तर पर ठंडा करने की प्रक्रिया एयर कंडीशनिंग कहलाती है. यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती हैं. इनकी क्षमता को टन में मापा जाता है.

एयर कंडीशनर के प्रकार
(Type of AC)

एयर कंडीशनर के दो प्रकार होते हैं. पहला- विंडो एसी (Window AC) और दूसरा- स्प्लिट एसी (Split AC). जैसा कि नाम से जाहिर है, विंडो एसी विंडो यानि खिड़की में फिट किया जाता है जबकि स्प्लिट एसी को कमरे की दीवार पर लगाया जाता है. दोनों एसी काम एक ही तरह करते हैं. अंतर इतना सा है कि विंडो एसी कमरे को जल्दी ठंडा करता है लेकिन बिजली भी ज्यादा खाता है. ये प्रतिदिन 5 से 6 घंटे चलाने के बाद प्रतिमाह तीन से चार हजार रुपये आपके बिजली का बिल बढ़ा देगा. इसके दूसरी ओर, स्प्लिट एसी थोड़ा धीरे काम करेगा और बिजली की खपत भी थोड़ी कम करेगा लेकिन बिजली बिल में दो हजार रुपये से अधिक बढ़ना निश्चत मान कर चलें.

इनके भी दो प्रकार होते हैं. पहला- इनवर्टर एसी (Inverter AC) और दूसरा- नॉन इनवर्टर एसी (Non-Inverter AC). इनवर्टर एसी में ऑटो सिस्टम होता है जिसकी वजह से बिजली की खपत कम होती है. नॉन इनवर्टर एसी एक ही स्पीड में चलते हैं. दोनों की कीमतों में काफी अंतर होता है. 

बेस्ट एसी का चयन कैसे करें
(How to select Best AC)

यह सवाल काफी पेचीदा है. बाजार में बॉश, आईएफबी, वोल्टास, सैमसंग, ब्लू स्टार, लॉयड सरीखे 20 से अधिक अच्छे एयर कंडीशनर ब्रांड मौजूद हैं. इनमें से किसी एक का चयन काफी थका देने वाला काम है. अगर ऐसा आपके साथ भी है तो हम आपकी तकलीफ दूर किए देते हैं. लेख में बताया जा रहा है कि आखिर अपने लिए बेस्ट एसी का चयन करने समय इन बातों का ध्यान रखा जाना बेहद जरुरी है.

​विंडो या स्प्लिट

अगर आपका कमरा या हॉल साइज़ में बड़ा है तो विंडो एसी बेहतर काम करेगा. अगर चारदीवारी छोटी है तो स्प्लिट एसी अच्छा परफॉर्मेंस देगा. विडो एसी केवल कमरे को ठंडा ही नहीं करता है, वो कमरे के अंदर की डस्ट को बाहर निकालकर मौसम की नमी को दूर भी करता है. इसके लिये एसी में विशेष फंक्शन होते हैं. इनके टन से भी काफी फर्क पड़ता है. कमरा छोटा है तो एक या डेढ़ टन से भी काम चल जाएगा. 10×10 का कमरा है तो दो टन खरीदना उचित रहेगा.

इनवर्टर या नॉन-इनवर्टर

ये एक खास पॉइंट है जिसका ध्यान रखा जाना बेहद जरुरी है. नॉन-इन्वर्टर एसी (AC) एक रेगुलर स्पीड और क्षमता पर चलता है जबकि इन्वर्टर एसी में टेम्प्रेचर के साथ स्पीड और क्षमता में बदलाव आते हैं, जो काफी बिजली की बचत करता है. नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले इन्वर्टर एसी की लाइफ ज्यादा होती है. इसके अलावा इनवर्टर एसी शोर भी कम करता है. 

नॉन इनवर्टर एसी के साथ स्टेपलाइज़र लगाना जरुरी होता है जबकि इनवर्टर एसी के साथ ऐसा नहीं है. लेटेस्ट जेनरेशन होने की वजह से इन्वर्टर एसी की कीमत नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है.

कॉपर या एल्यूमीनियम क्वाइल

किसी भी एसी में क्वाइल (गैस नलियां) महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यदि यह कॉपर की है तो एसी काफी तेजी से कमरे के तापमान को कम करेगी और ठंडक पैदा करेगी. यही वजह है कि कॉपर क्वाइल युक्त एसी अधिक महंगे होते हैं. एल्यूमिनियम की क्वाइल वाले एसी सस्ते होने के कारण आजकल खरीदे जा रहे हैं लेकिन इनकी परफॉर्मेंस कॉपर की तुलना में कम होती है. प्राय: इनमें गैस लीक होने या खत्म होने की समस्या देखी जाती है. समुद्र तट तथा नमी वाले स्थानों पर एल्यूमीनियम की क्वाइल जल्दी खराब हो जाती है.

एनर्जी रेटिंग

एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदते समय एनर्जी रेटिंग पर एक नजर डाल लेना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा. 5-स्टार (*****) रेटिंग लेना ही हर लिहाज से उचित है. 5-स्टार रेटिंग वाला प्रोडक्ट थोड़ महंगा जरुर होगा लेकिन पावर सेविंस अच्छे से करेगा. वहीं काफी लोग सस्ते के चक्कर में 2-स्टार या 3-स्टार रेटिंग वाले एसी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीद लेते हैं लेकिन जब ये बिजली का मीटर तेजी से बढ़ाते हैं तो उन्हें अपनी चुनी हुई चीज पर ही पछतावा होता है. इस बात का खास ध्यान रखें.

बजट एवं वारंटी

आज के हालातों को देखते हुए यही माना जाता है कि किसी भी चीज को खरीदकर 5 से 10 साल नहीं देखना पड़े. मध्यम वर्गीय परिवारों में यह आम बात है इसलिए जरुरी है कि प्रोडक्ट पर वारंटी का ध्यान रखें. कंपनियां प्रोडक्ट पर दो साल और कॉम्प्रेसर पर 10 साल तक वारंटी देती है. वारंटी कार्ड लेना न भूलें. बजट का भी ध्यान रखें. प्रीमियम ब्रांड के चक्कर में इतना भी खर्चा न करें कि वो भारी पड़ जाए. प्रीमियम ब्रांड के मुकाबले थोड़े नीचे वाले ब्रांड वहीं सुविधाएं और फीचर्स देते हैं. ऐसे में उन पर भी एक नज़र डालना तो बनता है.

यह भी पढ़ें: बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट इन इंडिया [2023]

एक्सपर्ट राय
(Conclusion)

2023 के बेस्ट स्प्लिट एयर कंडीशनर की टॉप 20 की लिस्ट आपको दे दी गई है. इनमें से आप अपने बजट के मुताबिक एसी चुन सकते हैं. अगर आप प्रीमियम रेंज में जाना चाहते हैं तो ओ जनरल, आईएफबी, सैमसंग, मिस्तूबिशी, तोशिबा आदि में जा सकते हैं.​ मिड रेंज में वॉल्टास, डेकिन, ब्लू स्टार, हायर में से कोई अच्छी सी कूलिंग मशीन चुन सकते हैं. अगर बज़ट रेंज की बात करें तो यहां भी चुनने के लिए काफी ब्रांड और मॉडल हैं. केल्विनेटर एक बढ़िया और सस्ता मॉडल है. गोदरेज, ओनिडा और व्हर्लपूल भरोसेमंद ब्रांड हैं. हिंसेस और सान्यो भी अच्छे और बज़ट मॉडल हैं.

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)

प्रश्न. विंडो एसी और स्प्लिट एसी में से कौनसा बढ़िया है?
उत्तर.
दोनों अपनी अपनी जगह सही हैं. स्प्लिट एसी का दायरा थोड़ा कम जबकि विंडो एसी का अधिक होता है. अगर आप बिजली बिल को मैनेज कर सकते हैं तो विंडो एसी की तरफ जाएं. अगर पावर सेविंग चाहते हैं तो स्प्लिट एसी का चुनाव करें.

प्रश्न. दोनों में से कौनसा एसी ज्यादा बिजली खाता है?
उत्तर.
विंडो एसी थोड़ी ज्यादा बिजली की खपत करता है. इसकी वजह इन्वर्टर का न होना है. स्प्लिट एसी में ​इन बिल्ड इन्वर्टर की सुविधा दी गई है जो ऑटो स्टार्ट पर काम करता है. जब रुम का टेम्प्रेचर जरुरत से कम होने लगता है तो इन्वर्टर इसे मैनेज कर लेना है. यही वजह है कि स्प्लिट एसी का बिजली का खर्चा कम और विंडो एसी का ज्यादा आता है.

प्रश्न. बज़ट रेंज में से कौनसा एसी सबसे बढ़िया है?
उत्तर.
अगर बज़ट रेंज में बढ़िया और किफायती एसी लेना चाहते हैं तो केल्विनेटर एक बढ़िया और सस्ता मॉडल है. गोदरेज, ओनिडा और व्हर्लपूल भरोसेमंद ब्रांड हैं. हिंसेस और सान्यो भी अच्छे और बज़ट मॉडल हैं. बजट और जरुरत देखते हुए कूलिंग मशीन का चुनाव करें.

प्रश्न. क्या प्रीमियम एसी लेना फायदेमंद होता है?
उत्तर.
ऐसा बिलकुल नहीं है. अगर बजट की चिंता नहीं है तो प्रीमियम ब्रांड का चुनाव किया जा सकता है. प्रीमियम ब्रांड की कूलिंग मशीन में वाई फाई और एयर फिल्टर जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. डिज़ाइन आदि का भी फर्क पड़ता है. मिड रेंज में कुछ ब्रांड में वैसे ही फीचर्स मिल जाएंगे. फीचर्स लिस्ट को देखकर अपने लिए एसी का चुनाव करें.

प्रश्न. एसी और मशीन की सफाई कैसे करें?
उत्तर.
अगर नया एसी लिया है तो तीन से चार फ्री सर्विस कंपनी की ओर से दी जाती है. इनमें एक वेट सर्विस भी होती है जो मशीन की अच्छे से सफाई के लिए है. सर्विस खत्म हो गई है और एसी ठंडा कम कर रहा हो तो सावधानी से पैनल खोलकर एसी की जालियां निकाल लें और पानी से साफ कर सुखा लें. इसके बाद उसी तरह फिर लगा दें, एसी बढ़िया काम करेगा. इसके बाद भी कोई दिक्कत आ रही हो तो सर्विस सेंटर को कॉल करें. 

प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता एसी कहां से खरीदें?
उत्तर.
अपने लिए एयर कंडीशन खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान या मॉल से भी खरीद सकतें हैं. वहां आपको अपने पसंद के एयर कंडीशनर (AC) मिल जाएंगे. ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन एसी खरीदना सही होता है?
उत्तर.
बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. आप अपने लिए एसी खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलिवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. सबसे बढ़िया एसी कौनसा है?
उत्तर.
लेख में टॉप 20 एयर कंडीशनर के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. लेख में प्रीमियम, मिड और बज़ट रेंज में बेस्ट 20 एसी के फीचर्स और कीमत का आंकलन किया गया है. इसमें इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर दोनों तरह के एसी शामिल हैं. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग एयर कंडीशनर ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं.

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo