टॉप 7 बेस्ट माइक्रोवेव ओवन रेट लिस्ट [2023] और डिस्काउंट ऑफर्स

टॉप 7 बेस्ट माइक्रोवेव ओवन रेट लिस्ट [2022]

क्या आप एक बढ़िया और किफायती माइक्रोवेव ओवन ढूंढ रहे हैं? अगर आपका जवाब हां में है तो आप एकदम सही जगह पर हैं. इस खास प्लेटफार्म पर हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 7 बेस्ट माइक्रोवेव ओवन की कंप्लीट लिस्ट.

Table of Contents show

मार्केट में बहुत से ब्रांड हैं जो बेस्ट माइक्रोवेव ओवन सेल कर रहे हैं. हमने लगभग सभी ब्रांड के अनेक मॉडल को यूज किया, उसके बाद टॉप 5 बेस्ट माइक्रोवेव ओवन को आपके लिए सलेक्ट किया है. इस लिस्ट में जितने भी माइक्रोवेव हैं सभी अपनी-अपनी कैटेगिरी में बेस्ट हैं. अगर आपने हमारी इस लिस्ट में से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदा तो आपके लिए कोई भी डील घाटे की नहीं होगी.

हर प्रोडक्ट के साथ प्राइस लिस्ट भी दी गई है ताकि आप लेटेस्ट प्राइस के साथ यूजर्स के व्यूज भी देख सकें. बस देर आपके क्लिक करने भर की है. सबसे पहले जानते हैं TOP 7 BEST MICROWAVE OVEN RATE LIST [2023] …

बेस्ट माइक्रोवेव ओवन इन इंडिया रेट लिस्ट [2023]

माइक्रोवेव ओवन होता क्या है?

कुछ लोग माइक्रोवेव ओवन और ओटीजी को एक समझ लेते हैं. बता दें कि ये दोनों बिलकुल अलग अलग हैं.

Oven + Toaster + Grill = OTG 

इसे कुछ इस तरह से समझ लेते हैं..

OTG Vs Microwave Oven

सिर्फ बेकिंग, टोस्टिंग व ग्रिलिंग करने के लिए. बेकिंग, टोस्टिंग व ग्रिलिंग + फूड रिहीट, डिफ्रॉस्टिंग 
खाना इलेक्ट्रिक कॉयल्स की मदद से कुक किया जाता है. टाइम ज्यादा लगता है. कुकिंग के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स का इस्तेमाल किया जाता है. टाइम कम लगता है. 
15-20 मिनट के लिए प्रीहीट करना पड़ता है. 5 मिनट में ही गर्म हो जाता है.
स्पेस काफी ज्यादा छोटा सरफेस, बड़े बर्तन रखना मुश्किल
रस्ट्रो और होटल्स में इस्तेमाल ज्यादा घरों में यूज ज्यादा
प्राइस ₹5000 से शुरु कीमत ज्यादा है. प्राइस ₹8000 से शुरु

अब आप ओटीजी ओवन और माइक्रोवेव ओवन में फर्क समझ गए होंगे. माइक्रोवेव ओवन ओटीजी से कहीं अधिक बेहतर है. इसका ऑटो कुक फंक्शन कुकिंग को ईज़ी बनाता है.

Microwave Oven – Top 7 Comparison Table

Sr. No. Brand Cooking Type Capacity Cooking Mode Motor Warranty Price
1 Samsung MS23F301 Solo 23L 20 1150W 1 year ??
2 Samsung CE73JD-B Convection 21L 800W 1 year ??
3 IFB 20L (20SC2) Convection 20L 24 800W 1 year ??
4 Panasonic (NN-ST26) Solo 20L 51 800W 1 year ??
5 Godrej (GMX519-CP1) Convection 19L 125 800W 1 year ??
6 LG (MC3286BRUM) Convection 32L 211 2500W 1 year ??
7 Morphy Richards 25G  Convection 25L 200 800W 2 years ??

माइक्रोवेव लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें (Buying Guide)

  • Type of Microwave oven –

सबसे पहले बात करें कि आपको कौनसा माइक्रोवेव लेना है? (Types of Microwave oven)

सामान्य तौर पर मार्केट में दो तरह के माइक्रोवेव आते हैं. 

1. सोलो माइक्रोवेव और 
2. कन्वेंशन व ग्रिल माइक्रोवेव.

सोलो माइक्रोवेव में बेकिंग फंक्शन नहीं मिलेगा. इसमें कुकिंग व रीहीटिंग के साथ फ्रोजन फूड को डिफ्रॉस्ट किया जा सकता है. ये कीमत में कम होते हैं.

जबकि कन्वेंशन व ग्रिल माइक्रोवेव में बेकिंग के साथ ये सभी काम भी आसानी से हो जाते हैं. कन्वेंशनल माइक्रोवेव में हीटिंग एक समान होती है और खाना भी एक समान ही बेक या कुक होता है.

यदि आप माइक्रोवेव का उपयोग बेकिंग के लिये नहीं करना चाहते और पैसे बचाना चाहते हैं तो सोलो माइक्रोवेव से आपका काम आसानी से चल सकता है.

  • Size of Microwave –

भारत जैसे देश में माइक्रोवेव का प्रयोग खाना बनाने में नहीं बल्कि रेसिपी आदि बनाने में ज्यादा किया जाता है. ऐसे में अगर आपकी फैमिली में तीन से चार लोग हैं तो 18 लीटर का स्टैंडर्ड साइज ओवन ले सकते हैं. इसके बाद प्रति सदस्य दो लीटर बढ़ा सकते हैं.

  • Motor & Power Consumption – 

माइक्रोवेव ओवन 800 वॉट से लेकर 3000 वॉट और इससे भी ज्यादा कैपेसिटी वाले आते हैं. घर में इस्तेमाल होने वाले माइक्रोवेव लगभग इसी रेंज के होते हैं. ये माइक्रोवेव एक घंटे में करीब एक यूनिट बिजली की खपत करते हैं. हालांकि ये आपके वॉल्यूम पर डिपेंड करता है कि आप उसे कितनी हीट पर चलाते हैं और क्या पकाते हैं.

उदाहरण के लिए -50ºC पर सेट एक माइक्रोवेव ओवन उतनी बिजली की खपत (PC) नहीं करेगा, जितना 100ºC पर करता है.

Capacity Watt PC per Hours PC per month Total Bill (in ₹)
20L 800W 0.8kwh 0.8*30 = 24kwh ₹240
23L 1150W 1.15kwh 1.15*30 = 34.5kwh ₹345
28L 2900W 2.9kwh 2.9*30 = 87kwh ₹870

पावर कंजप्शन (PC) इस टेबल से अच्छी तरह से समझ सकते हैं. एक माइक्रोवेव सामान्य यूज में एक घंटे में एक यूनिट बिजली की खपत करता है. अगर आपका माइक्रोवेव 800 वॉट का है और एक घंटे रोजाना चलता है तो 30 दिन का पावर कंजप्शन हुआ 24 किलो वॉट. अगर ₹10 प्रति यूनिट के हिसाब से कैल्कुलेट करें तो आपका मासिक बिजली बिल करीब ₹240 रुपये का आएगा.

  • Warranty & Price – 

अधिकतर माइक्रोवेव पर एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी आती है. मैग्नाट्रॉन यानी अंदर की ट्रे पर दो से 4 साल की वारंटी आती है. ये भी चैक करें कि उक्त ब्रांड का सर्विस सेंटर आपके शहर में है या नहीं.

बात करें प्राइस की तो 20 लीटर का सोलो माइक्रोवेव 6-7 हजार रुपये में आसानी से आ जाएगा. इसी साइज के कन्वेंशनल माइक्रोवेव के लिए आपको 10 से 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 32 लीटर का माइक्रोवेव आपको 25 हजार रुपये के बीच पड़ेगा.

Best Microwave Oven List [2023]

अब आते हैं हमारी टॉप 5 बेस्ट माइक्रोवेव ओवन की लिस्ट पर..

1. Samsung 23L Solo Microwave Oven – Check Discount Price

Samsung 23 L Solo Microwave Oven

पहले नंबर पर हमने रखा है सैमसंग ब्रांड के 23 लीटर का सोलो माइक्रोवेव MS23F301TAK/TL. यह ब्लैक कलर और स्टेनलेस स्टील बॉडी में ये आता है. आउटसाइड लुक ग्लास का बना है. चूंकि ये सोलो माइक्रोवेव है तो बेकिंग फंक्शन यहां नहीं मिलेगा. कुकिंग व रीहीटिंग के साथ फ्रोजन फूड को डिफ्रॉस्ट करने की सुविधा मिल जाएगी.

खूबसूरत फुल ब्लैक डिजाइन और पुश बटन के साथ जॉग डायल सिस्टम आपको यहां मिलेगा. कैपेसिटी 23 लीटर की है. डोर पर क्रोम ओपनर वाला एक प्रीमियम फील भी यहां देखने को मिलेगा. उपर की तरफ एक डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है जो कुकिंग के रिमेनिंग टाइम को बताता है. हालांकि इसी रेंज में पैनासोनिक के कन्वेक्शन माइक्रोवेव में टच सेंसर दिए हुए हैं.

Brand Samsung 23L Solo Microwave Oven
Dimension 42.3 x 55.2 x 32.6 cm
Weight 12 kg
Cooking Mode 20 cooking menu
Motor 1150W
Voltage ‎230 Volts
Defrost System Defrost
Warranty 1-1 year on Product & Magnetron, 10 years on Cavity

वैसे तो इसमें खाना काफी फास्ट कुक होता है लेकिन मैक्स टाइम 99 मिनट तक लग सकते हैं. ये आपके फूड टाइम पर डिपेंड करता है. ईसीओ मोड पर आप बिजली और पैसे दोनों बचा सकते हैं.

रेडी-टू-हीट फंक्शन के साथ 20 प्री-सेट कुकिंग मोड भी यहां दिए हुए हैं, जिनसे आप मिनटों में खाना तैयार कर सकते हैं. ग्लोसी सिरेमिक इंटीरियर को साफ करना आसान है. सिरेमिक इनेमल इंटीरियर माइक्रोवेव ओवन को स्वच्छ रखने के लिए बैक्टीरिया को रोकता है. एंटी-बैक्टीरियल और स्क्रैच-रेसिस्टेंट इंटीरियर को टिकाऊ बनाया गया है. प्री-प्रोग्राम कंट्रोल यहां दिए गए हैं.

ऑटो कुक, डीफ्रॉस्ट, ओवर हीट प्रोटेक्शन, कंट्रोल पैनल लॉक, टाइमर, इंटीरियर लाइट, चाइल्ड लॉक, एंडिंग इंडीकेटर, वॉकी फंक्शन के साथ-साथ सभी स्टैंडर्ड फीचर यहां दिए गए हैं. 

‎1150 वाट की मोटर यहां लगी है जो 230 वोल्ट पर काम करती है. आइटम का वजन 12 किलो है जो ज्यादा नहीं है. ओवरआल प्रॉडक्ट और मैग्नेट्रॉन पर सालभर एवं कैविटी पर 10 साल की वारंटी कंपनी दे रही है.

अगर आप 3 से 4 सदस्यों के लिए बढ़िया किफायती माइक्रोवेव सर्च कर रहे हैं तो सैमसंग का 23 लीटर का सोलो माइक्रोवेव ओवन एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Pros Cons
लाइटवेट प्रॉडक्ट, लुक बढ़िया
सिरेमिक इनेमल इंटीरियर माइक्रोवेव ओवन
एंटी बैक्टीरियल प्रोटेक्शन, टच कंट्रोलिंग
कैविटी पर 10 साल की वारंटी  
बेकिंग करना संभव नहीं है


सैमसंग 23L सोलो माइक्रोवेव की लेटेस्ट प्राइस

Samsung 23L Solo Microwave Oven की कीमत ₹10,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

2. Samsung 21L Convection Microwave Oven – Check Discount Price

Samsung 21 L Convection Microwave Oven

दूसरे नंबर पर हमने फिर से शामिल किया है सैमसंग ब्रांड को…लेकिन इस बार प्रॉडक्ट दूसरा है. यह (Samsung CE73JD-B/XTL- Convection Microwave Oven 21L) एक कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन है जो 21लीटर कैपेसिटी में आता है.

डिजाइन लगभग पिछले प्रॉडक्ट जैसा है. क्रोम की जगह फुल ब्लैक हैंडल आपको यहां मिलने वाला है. बॉडी ब्लैक फिनिश लुक में स्टील की है और वेट सैमसंग सोलो माइक्रोवेव से तीन किलो तक ज्यादा है. डायमेंशन की बात करें तो थोड़ा बहुत अंतर यहां देखने को मिलेगा.

Brand Samsung 21L Convection Microwave Oven
Dimension 44.4 x 48.9 x 24.2 cm
Weight 15 kg
Motor 800W
Voltage ‎230 Volts
Defrost System Defrost
Warranty 1 year on Product, 5 years on Magnetron and 10 years on Cavity

डिजिटल डिस्प्ले, ऑटो कुक, डीफ्रॉस्ट, कंट्रोल पैनल लॉक, टाइमर, इंटीरियर लाइट, चाइल्ड लॉक, एंडिंग इंडीकेटर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स यहां भी मिलेंगे. एंटी बैक्टीरियल प्रोटेक्शन यहां भी दी गई है. इसका ट्रिपल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम तीन तरफ से खाने को एक समान और जल्दी से बेक करने में मदद करता है. 

इसका पावर डीफ़्रॉस्ट मोड जमे हुए खाद्य पदार्थों को जल्दी डीफ्रास्ट और KEEP WARM मोड पर रात के खाने को फिर से गर्म करने में मदद करता है. अन्य कंट्रोल के लिए सेंसेटिव टच बटन आपको यहां मिलेंगे.

800 वाट की मोटर यहां लगी है जो 230/50Hz वोल्ट पर काम करती है. यह मोटर पिछले प्रॉडक्ट के मुकाबले केवल 50W बल्की है. ओवरआल प्रॉडक्ट पर एक साल, मैग्नेट्रॉन पर पांच साल और कैविटी पर 10 साल की वारंटी कंपनी दे रही है.

अगर आप 3 से 4 सदस्यों के लिए बढ़िया किफायती माइक्रोवेव सर्च कर रहे हैं तो सैमसंग का 21 लीटर का कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Pros Cons
बढ़िया ब्लैक फिनिश लुक
एंटी बैक्टीरियल प्रोटेक्शन, टच कंट्रोलिंग
एडवांस ट्रिपल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
मैग्नेट्रॉन पर 5 और कैविटी पर 10 साल की वारंटी  
मशीन काफी भारी है



सैमसंग 21L कन्वेक्शन माइक्रोवेव की लेटेस्ट प्राइस

Samsung 21L Convection Microwave Oven की कीमत ₹11,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

3. IFB 20L Convection Microwave Oven (20SC2) – Check Discount Price

IFB 20 L Convection Microwave Oven

तीसरे नंबर पर है IFB ब्रांड का (20SC2) कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन, जो 20 लीटर केपेसिटी के साथ आता है. मैटेलिक सिल्वर स्टील बॉडी में आने वाला ये ओवन छोटी फैमेली के लिए बढ़िया प्रॉडक्ट है.

मोटा क्रोम हैंडल मजबूत और पकड़ने में आसान है. फ्रंट की तरफ फुल ग्लास डोर है. 24 ऑटो कुक मेन्यू यहां दिए गए हैं जिनसे आप अलग-अलग तरह के लजीज व्यंजन बना सकते है. ग्रिलिंग, रीहीटिंग, डीफ्रॉस्टिंग और खाना पकाने के साथ बेकिंग फंक्शन यहां दिए गए हैं. 

Brand IFB 20L Convection Microwave Oven
Dimension 44.5 x 39 x 53.2 cm
Weight 14.3 kg
Cooking Mode 24 cooking menu
Motor 800W
Voltage ‎230 Volts
Defrost System Defrost
Warranty 1 year on Product, 3 years on Magnetron & Cavity

सैमसंग CE73JD-B/XTL के मुकाबले मेजरमेंट थोड़ा कम है. यानी कॉम्पैक्ट साइज है लेकिन लुक में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कंट्रोल के लिए सेंसेटिव टच बटन यहां भी आपको मिलेंगे. ओवर हीट प्रोटेक्शन, चाइल्ड लॉक के साथ सभी स्टैंडर्ड फीचर्स यहां दिए गए हैं.

यहां 800 वाट की मोटर आपको मिलेगी जो 230 वोल्टेज पर काम करती है. मोटर दोनों ओवन की सेम है और परफॉर्मेंस भी. कीमत में एक हजार रुपये के करीब का अंतर देखने को मिलेगा.

Pros Cons
बढ़िया मैटेलिक सिल्वर स्टील बॉडी वाला ओवन
24 ऑटो कुक मेन्यू, पुश बटन कंट्रोलिंग आसान
तीन साल की फंक्शनल वारंटी, टच बटन
छोटी फैमेली के लिए एक अच्छा विकल्प 
कुक मेन्यू काफी कम हैं



IFB (20SC2) कन्वेक्शन ओवन की लेटेस्ट प्राइस

IFB 20L Convection Microwave Oven की कीमत ₹13,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

4. Panasonic 20L Solo Microwave Oven (NN-ST26JMFDG) – Check Discount Price

Panasonic 20L Solo Microwave Oven

लिस्ट में अगला नंबर है पैनासोनिक ब्रांड के (NN-ST26JMFDG) मॉडल का, जो एक सोलो माइक्रोवेव ओवन है. ये 20 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है. बेकिंग आप इसमें नहीं कर सकते हैं.

सिल्वर कलर में ये स्टील बॉडी के साथ मिलेगा. 51 प्री ऑटो कुक मेन्यू यहाँ दिए गए हैं. अंदर की तरफ ग्लास टर्न टेबल आपको मिलेगी. साइज कॉम्पैक्ट और सेंसर टच बटन यहां दिए गए हैं. 

Brand Panasonic 20L Solo Microwave Oven
Dimension 44.3 x 34 x 25.8 cm
Weight 10.5 kg
Cooking Mode 51 cooking menu
Motor 800W
Voltage ‎230 Volts
Defrost System Defrost
Warranty 1 year on Product and magnetron

डिजाइन बढ़िया है. डोर ओपन करने के लिए हैंडल आपको यहां नहीं मिलेगा. टॉप में एक छोटा सा हुक दिया गया है जिससे आप डोर ओपन कर सकते हैं. रीहीट, डिफ्रॉस्ट, प्री-प्रोग्राम्ड रेसिपी, प्रीसेट कुकिंग टाइम और टेम्प्रेचर सेटिंग्स जैसे स्टैंडर्ड फंक्शन यहां दिए गए हैं. इस ओवन में सूप से लेकर उपमा, पोहा, दाल तड़का और मीठा कस्टर्ड तक तैयार कर सकते हैं.

मशीन को क्लीन करना भी काफी आसान है. इसके वेपोर क्लीन सिस्टम से आपका ओवन चुटकियों में साफ हो जाएगा. आपको करना इतना सा है कि एक कटोरी पानी में सिरका मिलाकर ओवन के अंदर रखना है और वेपोर क्लीन बटन प्रेस करता है. कुछ सेकैंड में अंदर की गंदगी और बदबू दोनों निकल जाएंगी.

800 वाट की सेम पावर वाली मोटर यहां लगी है जो 230 वोल्ट पर काम करती है. प्रॉडक्ट पर ओवरऑल एक साल की वारंटी दी जा रही है.

सिंगल रहने वाले या दो से तीन सदस्यों वाली स्मॉल फैमेली के लिए ये किफायती माइक्रोवेव ओवन एकदम बढ़िया रहने वाला है.

Pros Cons
छोटी फैमेली के लिए बढ़िया सोलो माइक्रोवेव ओवन
51 प्री ऑटो कुक मेन्यू, टच कंट्रोल बटन
रीहीट, डिफ्रॉस्ट, प्री-प्रोग्राम्ड रेसिपी सहित स्टैंडर्ड फंक्शन
क्लीनिंग काफी आसान 
बेक फंक्शन नहीं है



पेनासोनिक 20L सोलो माइक्रोवेव ओवन की लेटेस्ट प्राइस

Panasonic 20L Solo Microwave Oven की कीमत ₹8,000 से ₹10,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

5. Godrej 19L Microwave Oven (GMX519-CP1) – Check Discount Price

Godrej 19 L Convection Microwave Oven

लिस्ट में एक और बजट प्रॉडक्ट को हमने शामिल किया है. ये है गोदरेज GMX 519 CP1. ये एक कन्वेक्शन माइक्रोवेव है और 19 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है.

सिल्वर कलर की ये मशीन है और बहुत ही कॉम्पैक्ट साइज में आती है. स्टील की बॉडी है और ग्लास कवर पर व्हाईट फ्लावर प्रिंट बना हुआ है. कंट्रोल के लिए जॉग डायल और पुश बटन यहां देखने को मिलेंगे. टेम्प्रेचर कंट्रोल के साथ एक छोटा सा डिजिटल डिस्प्ले भी यहां देखने को मिलेगा.

Brand Godrej 19L Microwave Oven
Dimension 42.3 x 55.2 x 32.6 cm
Weight 15 kg
Cooking Mode 125 cooking menu
Motor 800W
Voltage ‎230 Volts
Defrost System Defrost
Warranty 1 year on product, 3 years on magnetron

125 इंस्टा-कुक मेन्यु यहां दिए गए हैं जिससे 125 तरह की रेसिपी तैयार की जा सकती है. डिजिटल डिस्प्ले, चाइल्ड लॉक, लोड प्रोटेक्शन, एलईडी डिस्प्ले, स्टेनलेस स्टील कैविटी व मल्टी डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सहित अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स यहां भी मिलेंगे. मशीन थोड़ी सी भारी जरूर है लेकिन इतनी भी नहीं कि कैरी न की जा सके.

IFB 20L और पैनासोनिक 20L के मुकाबले लुक थोड़ा कॉम्पैक्ट है. फीचर्स सेम हैं लेकिन ऑटो कुक मेन्यू डबल से भी ज्यादा दिए गए हैं. इस मामले में गोदरेज की ये मशीन भारी पड़ रही है. वैसे देखा जाए तो अभी तक लिस्ट में दिए गए सभी ओवन में कुक मेन्यू गोदरेज के इस ओवन में सबसे ज्यादा है.

सेम 800 वाट की मोटर यहां दी गई है जो स्टैंडर्ड वोल्ट पर काम करती है. कंपनी की ओर से एक साल की ओवरआल वारंटी प्रॉडक्ट पर और मैग्नेट्रोन पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है. मोटर पर एक साल की वारंटी कम है जबकि अन्य प्रॉडक्ट पर तीन से 5 साल की वारंटी दी जा रही है.

अगर फैमेली छोटी है लेकिन खाना बनाने और खाने का शौक रखते हैं तो 125 इंस्टा-कुक मेन्यू वाला ये ओवन आपके लिए ही बना है.

Pros Cons
बजट रेंज में बढ़िया माइक्रोवेव ओवन मशीन
125 कुकिंग मेन्यू, इस सेगमेंट में सबसे बेहतर
मैग्नेट्रोन पर 3 साल की वारंटी
छोटी फैमेली के लिए परफेक्ट ओवन 
मशीन थोड़ी भारी है



गोदरेज 19L माइक्रोवेव ओवन की लेटेस्ट प्राइस

Godrej 19L Microwave Oven की कीमत ₹8,000 से ₹10,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

6. LG 32L Microwave Oven (MC3286BRUM) – Check Discount Price

LG 32 L Convection Microwave Oven

लिस्ट में अगला है एलजी का 32 लीटर वाला माइक्रोवेव ओवन (MC3286BRUM), जो एक कन्वेक्शन माइक्रोवेव है.  इसे पूरी तरह से इंडियन माहौल के हिसाब से तैयार किया गया है. ये एक पावरफुल मशीन है जिसका चारकोल लाइटिंग हीटर सिस्टम आपको 12 मिनट में घी बनाकर दे सकता है.

लुक बड़ा ही प्यारा है. परपल कलर एबीएस प्लास्टिक बॉडी और ग्लास कवर पर परपल फ्लावर प्रिंट दिया गया है. जोग डायल कंट्रोल के साथ टच स्क्रीन फंक्शन यहां दिए हुए हैं. छोटा डिजिटल डिस्पले भी आप यहां देख सकते हैं.

Brand LG 32L Microwave Oven
Dimension 53 x 31.5 x 52 cm
Weight 22.6 kg
Cooking Mode 211 cooking menu
Motor 2500W
Voltage ‎230 Volts
Defrost System Defrost
Warranty 1 year on product and 4 years on Magnetron

इस मशीन में आप मिस्सी रोटी, लच्छा परांठा, तंदूरी रोटी से लेकर 12 तरह की इंडियन रोटियां एक बटन दबाकर बना सकते हैं. दूध उबालने का काम भी आप ओवन के जरिए कर सकते हैं. स्पेशल फीचर्स के तौर पर 211 इंडियन ऑटो कुक मेन्यू के साथ-साथ डोसा, पनीर, दही मेकिंग वाले फंक्शन भी दिए गए हैं. कुल मिलाकर 301 तरह के कुक मेन्यू आपको इस मशीन के साथ मिलेंगे. इसका हैल्थ प्लस मेन्यू आपको डाइट वाली कुकिंग देता है.

आप इस मशीन का इस्तेमाल ग्रिलिंग, रीहीटिंग, डीफ्रॉस्टिंग और खाना पकाने के साथ बेकिंग के लिए भी कर सकते हैं. कंपनी मशीन के साथ स्टार्टर किट भी प्रदान कर रही है. कंपनी के अनुसार ये 88 फीसदी कम आयल सोखता है जो हैल्थ के लिए अच्छा है.

डायमेंशन की बात करें तो ये लिस्ट में दिए गए सभी ओवन से लंबा-चौड़ा और भारी है. ऐसा इसकी 32 लीटर की कैपेसिटी की वजह से है. लुक में ये पैनोसोनिक, गोदरेज, IFB 20L आदि से ठीक है. प्रिंट कमाल का है. इसका मोटराइज़्ड सिस्टम 360 डिग्री एंगल में रोटेट होता है ताकि खाने के हर हिस्से को बराबर हीटिंग मिलती रहे.

इस ओवन में ‎2500 वाट की पावरफुल हैवी मोटर लगी है जो 230 वोल्ट पर काम करती है. कंपनी की ओर से प्रॉडक्ट पर एक साल और मैग्नेट्रोन पर 4 साल की वारंटी दी जा रही है.

बड़ी फैमेली यानी 8 से 10 लोगों के लिए कोई बढ़िया माइक्रोवेव ओवन सर्च कर रहे हैं तो एलजी की इस मशीन के साथ जा सकते हैं.

Pros Cons
8 से 10 लोगों के लिए कोई बढ़िया माइक्रोवेव ओवन
211 कुकिंग मेन्यू, टच स्क्रीन बनाए काम को आसान
2500W की पावरफुल मशीन
12 तरह की इंडियन चपाती बनाने में सक्षम
4 साल की वारंटी
कीमत बजट से बाहर है




LG 32L माइक्रोवेव ओवन की लेटेस्ट प्राइस

LG 32L Microwave Oven की कीमत ₹18,000 से ₹20,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

7. Morphy Richards 25L Microwave Oven – Check Discount Price

Morphy Richards 25 CG 25L Convection Microwave Oven

आखिरी नंबर पर हमने रखा है मॉर्फी रिचर्ड्स 25 CG मॉडल को, जो एक प्रीमियम ब्रांड मॉडल है. ये एक कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन है और 25 लीटर कैपेसिटी में आता है. 

स्टेनलेस स्टील की बॉडी यहां मिलेगी जबकि फुल ब्लैक के साथ ग्लास पर चॉकलेटी प्रिंट आपको मिलेगा. डायल कंट्रोल आपको यहां नहीं दिखेगा. डिजिटल डिस्प्ले भी टॉप पर न होकर बीच में दिया गया है. जो अन्य से बड़ा और स्क्वायर शेप में है. कंट्रोल कीपैड स्टाइल में फुली टच स्क्रीन हैं.

Brand Morphy Richards 25L Microwave Oven
Dimension 53.2 x 42.1 x 31.3 cm
Weight 14.5 kg
Cooking Mode 200 cooking menu
Motor 800W
Voltage ‎230 Volts
Defrost System Defrost
Warranty 2 years on Product

डोर हैंडल क्रोम फिनिश लुक में दिया गया है. 11 पावर स्टेज और 200 से अधिक कुकिंग मेन्यू यहां दिए गए है, जो लिस्ट में सबसे ज्यादा है.  LG 32L के मुकाबले मेजरमेंट थोड़ा कम है और कुकिंग मेन्यू लिस्ट भी छोटी है लेकिन प्राइस वेल्यु में भी करीब ढाई हजार का अंतर आ रहा है. चाइल्ड लॉक, लोड प्रोटेक्शन, टाइमर, एलईडी लाइट, टेम्प्रचेर कंट्रोल के साथ सभी स्टैंडर्ड फीचर्स यहां दिए गए हैं.

ग्रिलिंग, रीहीटिंग, डीफ्रॉस्टिंग और खाना पकाने के साथ बेकिंग के लिए इस ओवन का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्टार्टर किट आपको प्रॉडक्ट के साथ नहीं मिलेगी. 

800 वाट की मोटर यहां दी गई है जो स्टैंडर्ड वोल्ट पर काम करती है. हालांकि कैपेसिटी के हिसाब से मोटर पावरफुल दी जाती तो बेहतर होता. 19L और 20L में भी इसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है. सैमसंग के 23 लीटर वाले सोलो ओवन में भी 1150 वाट की मोटर दी गई थी. मैक्स पावर इनपुट 2200 वॉट है. कंपनी प्रॉडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है.

अगर प्रीमियम ब्रांड पसंद करते हैं और 5 से 7 सदस्यों वाले परिवार के लिए ओवन सर्च कर रहे हैं तो यह एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. हालांकि छोटे शहरों में इस ब्रांड की सर्विस का थोड़ा इश्यू रहता है. ऐसे में अपने नजदीक सर्विस सेंटर हो तो ही इस ब्रांड का चुनाव करें.

Pros Cons
लुक बढ़िया, बड़ी फैमेली के लिए परफेक्ट ओवन
200 कुकिंग मेन्यू, टच स्क्रीन बनाए काम को आसान
दो साल की ओवरआल प्रॉडक्ट वारंटी
कीमत थोड़ी ज्यादा है


मॉर्फी रिचर्ड्स 25 CG माइक्रोवेव ओवन की लेटेस्ट प्राइस

Morphy Richards 25L Microwave Oven की कीमत ₹14,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

FAQs

1. माइक्रोवेव ओवन कितने का मिलता है?
सभी माइक्रोवेव ओवन कैपेसिटी और ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग कीमत पर मिलते हैं. गोदरेज का 19 लीटर का माइक्रोवेव ओवन ₹9000 से ₹10,000 के बीच आता है. इसी तरह एलजी सहित अन्य कंपनियों के माइक्रोवेव ओवन ₹12,000 की रेंज में मिल जाएंगे. 25 से 35 लीटर वाला माइक्रोवेव ओवन ₹18,000 से ₹25,000 के बीच मिल जाएगा.

2. सबसे अच्छा माइक्रोवेव ओवन कौन सा है?
सैमसंग का 21 लीटर वाला कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन और गोदरेज का 19 लीटर का माइक्रोवेव ओवन छोटी फैमेली के लिए बढ़िया है. इनकी कीमत भी बजट रेंज में है. बड़ी फैमेली के लिए मॉर्फी रिचर्ड्स 25 CG और LG 32L परफेक्ट कन्वेक्शन माइक्रोवेव प्रॉडक्ट है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo