2023 के 10 बेस्ट रोटी मेकर रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स [2023]

रोटी मेकर रेट लिस्ट

चकले बेलन से रोटी बेलना और बनाना थोड़े झंझट भरा काम है खासतौर पर वर्किंग आदमियों के लिए. ये झंझट भरा इसलिए भी है क्योंकि जो लोग कभी घर से बाहर नहीं रहे लेकिन बाद में नौकरी के सिलसिले में किसी अन्य शहर चले जाते हैं तो उनके लिए ये काम नया और दिक्कत भरा है. ऐसे में रोटी मेकर उनकी इस परेशानी को खत्म कर सकता है. रोटी मेकर (Roti Maker machine) की सहायता से रोटी बेलने का झंझट तो खत्म होगा ही, गोल मटोल रोटी भी बिना किसी दिक्कत के बन जाती है. वर्किंग क्लास फीमेल के लिए तो रोटी मेकर एक अस्त्र जैसा है. 

Table of Contents show

रोटी मेकर मुख्यतः रोटी अथवा चपाती बनाने के काम आती है. इसके अतिरिक्त इसकी सहायता से खाखरा तथा अन्य व्यंजन भी पकाए जा सकते है. जैसे पापड़ सेकने, पराठे बनाने आदि का कार्य इससे किया जा सकता है लेकिन मुख्य रूप से इसका कार्य रोटी बनाना ही है. यह किचन में ज्यादातर चपाती बनाने के काम में ही लिया जाता है. सबसे पहले जानते हैं बेस्ट रोटी मेकर प्राइस लिस्ट (Best Roti maker price list 2023) के बारे में

बेस्ट रोटी मेकर प्राइट लिस्ट [2023]

टॉप 10 रोटी मेकर के बारे में जानने से पहले जानते हैं उन कारकों के बारे में, जो आपको उपयुक्त विकल्प बनाने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं…

रोटी मेकर के पार्ट्स
(Parts of Roti Maker)

इंटरनल पार्ट्स

  • क्वाइल: यह नाइक्रोम अथवा अधिक प्रतिरोध के तार की बनी होती है जिसमें धारा प्रवाहित करने पर यह गर्म होकर ऊष्मा देती है. इससे उपकरण गर्म होता है.
  • इंडिकेटर: उपकरण में इंडिकेटर का कार्य प्लेट के गर्म होने की जानकारी देना है. अच्छे उपकरणों में लाल एवं हरे रंग के दो इंडिकेटर का उपयोग किया जाता है.

बाहरी पार्ट्स

  • हाट प्लेट: यह उपकरण का मुख्य भाग है. इस पर रोटी रखकर गर्म की जाती है.
  • अतिरिक्त प्लेट: यह एक हेडिल के साथ हाट प्लेट से जुड़ी हुई होती है. इसे हाट प्लेट पर दबाया जाता है.
  • हैंडल: यह प्लास्टिक का बना होता है. अच्छे उपकरणों में यह कूल टच लगाया जाता है.
  • मुख्य बाडी: यह धातु की बनी होती है जिसके अंदर अन्य पार्ट्स लगे होते हैं. इस उपकरण का शेप गोलाकार होता है. रोटी मेकर की बॉडी प्रायः एल्यूमीनियम की बनाई जाती है. इसे आकर्षक कलर में बनाया जाता है. यह कलर तापरोधी होता है क्योंकि उपकरण अधिक ताप पर कार्य करता है. प्राय: सभी ब्रांड के रोटी मेकर एक ही डिजाइन के बनाए जाते हैं.

अच्छा रोटी मेकर कैसे खरीदें
(How to buy a quality Roti Maker)

आज के तेज-तर्रार समय में रोटी मेकर बहुत विश्वसनीय उत्पाद हैं. चाहे आप छात्र हों या गृहिणी, यह उत्पाद आपके जीवन को आसान बना देगा. रोटी मेकर बेलन (रोलिंग पिन), चकली (रोलिंग बोर्ड) और तवा का मिक्स विकल्प है. इसमें रोटी बेलने की जरुरत नहीं होती बल्कि आटे का छोटा बॉल बनाकर रोटी मेकर के हैंडल के साथ बार पर सपाट करें और उसके बाद मशीन को अपना काम करने दें. यह इतना आसान है. आपने टोस्टर देखा होगा, बस ये उसकी तरह ही काम करता है. रोटी मेकर न केवल शारीरिक श्रम और टाइम बचाता है, साथ ही ईंधन भी बचाता है क्योंकि यह बिजली से चलता है.

क्वालिटी

वैसे तो बाजार में कई ब्रांड के काफी रोटी मेकर उपलब्ध हैं लेकिन खरीदते समय क्वालिटी का खास तौर पर ध्यान रखें. ब्रांडेड प्रोडक्ट ही खरीदें तो बेहतर. रोटी मेकर का टॉप स्टील का हो और हैंडल अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक मटेरियल होना चाहिए. कनेक्टिंग केबल लंबी और पर्याप्त होना चाहिए ताकि खाना पकाने के दौरान आप स्विच बोर्ड से सुरक्षित दूरी पर हो सके. कनेक्टिंग केबल अच्छी और सुरक्षित होनी चाहिए. इन क्वालिटी में कोई कटौती नहीं होनी चाहिए.

हैंडल

रोटी मेकर का हैंडल फूड-ग्रेड प्लास्टिक से बना होना चाहिए यानी अतिरिक्त दबाव को संभालने के लिए पर्याप्त मजबूत होना चाहिए। यह आकार में काफी बड़ा होना चाहिए ताकि यह आराम से आपके हाथ में समा सके. आजकल ऐसे रोटी मेकर आ रहे हैं जिसमें हाथों की अंगुलियों के लिए भी स्पेस दिया होता है. ये काफी अच्छे होते हैं, ऐसे में इन्हीं डिजाइन का चयन करें. यह डिजाइन आपकी पकड़ को रोटी मेकर पर मजबूत करता है और उठाने एवं दबाने की गति को आसान बनाता है.

साइज और नॉन-स्टिक फिनिश 

सामान्य तौर पर रोटी मेकर 8 से 11 इंच व्यास के आकार में उपलब्ध कराया जाता है. आप अपनी आवश्यकताओं के आधार पर उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं. यदि आपके पास एक छोटा रसोईघर है तो 9 इंच तक का रोटी मेकर खरीदने का सुझाव दिया जाता है, उससे अधिक नहीं. यह वजन में हल्का होना चाहिए ताकि आप चाहें तो इसे चारों ओर घुमा सकें. इस डिवाइस का वजन आमतौर पर 2 से 4 किलोग्राम तक होता है. ज्यादातर रोटी मेकर नॉन-स्टिक फिनिश वाले होते हैं जो गूंथे आटे को समतल करते हैं. उस पर उत्तपम या चीला पकाने के लिए भी संभव बनाता है क्योंकि पेस्ट खाना पकाने की थाली से चिपकता नहीं है.

टेम्प्रेचर रेगुलेटर

टेम्प्रेचर कंट्रोल नॉब आपके रोटी मेकर को एक अतिरिक्त सुरक्षा और डिवाइस को एडवांस बना देती है. इसकी मदद से आप पापड़ भूनने के लिए, रोटी सेंकने और उत्तपम या पराठे आदि के लिए डिवाइस पर अलग अलग टेम्प्रेचर सेट कर सकते हैं. यह फीचर निश्चित रूप से खाना पकाने की प्रक्रिया को अधिक कुशल और नियंत्रित बनाती है.

इंडिकेटर लाइट, पावर सप्लाई 

ऑटो हिटिंग फीचर आपके रोटी मेकर को और बेहतर बना सकता है. यह फीचर इंडिकेटर लाइट पर काम करता है. एक लाल लाइट दी होती है जो ये इंडीकेट करती है कि हीटिंग प्रक्रिया शुरु हो गई है. यहां से आप रोटी पकाना शुरु कर सकते हैं. रोटी सिकते ही लाइट बंद हो जाती है. नए रोटी मेकर में दो इंडिकेटर दिए जाते हैं. पहला- लाल लाइट जो हिटिंग को बताता है. दूसरा- हरी लाइट जो प्रक्रिया पूरी होने के बारे में संकेत देती है. ये एक सुरक्षा सुविधा के रूप में भी काम करते हैं.

वाट कैपेसिटी व वारंटी

उपयोग के आधार पर कम या ज्यादा कैपेसिटी वाले रोटी मेकर का चुनाव ही समझदारी है. ज्यादा वाट की मशीन न लें तो बेहतर है. वाट क्षमता रेटिंग 800 से 2000 वाट के बीच आती है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि 900 वाट तक ही उपयोग करना उचित है. यह घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त है. डिवाइस की वारंटी कंपनी या विक्रेता द्वारा दी जाती है. आमतौर पर उत्पाद पर एक से दो साल की वारंटी दी जाती है. वारंटी अवधि जितनी अधिक होगी, खरीद बेहतर होगी. हेल्पलाइन नंबर लेना न भूलें.

बेस्ट 10 रोटी मेकर
(BEST 10 ROTI MAKER)

इलेक्ट्रो स्काई रोटी मेकर –  Check Discount Price
(Electro SKY Roti Maker)

इलेक्ट्रो स्काई रोटी मेकर 900 वाट का है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को नॉन स्टिक प्लेट के साथ बाजार में उतारा है. प्लेट काफी मोटा है. इसका इंडीकेट बड़ा है तथा इसे सुविधाजनक स्थान पर लगाया गया है. इसका हेडिंल बड़ा तथा सुविधाजनक है. उपकरण की बाडी स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है. यह मजबूत तथा आकर्षक है. कंपनी इस उपकरण पर एक साल की वारंटी दे रही है. टेम्प्रेचर कंट्रोल की कमी थोड़ी खलती है. 

मोटर  900W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल N
इंडिकेटर 
फीचर्स कूल टच हैंडल, नॉन स्टिक प्लेट
वारंटी 1 yr

इस उपकरण पर तापमान कंट्रोल के लिये स्विच नहीं है इसलिए इसे रोटी के अतिरिक्त अन्य कार्यों के लिये उपयोग में लेने पर आपको अपने अनुभव से कार्य करना होगा. अच्छी बनावट तथा स्टेनलैस स्टील बॉडी के इस रोटी मेकर की कीमत भी आपकी पहुंच में है.

विशेषताएं

  • स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • नॉन स्टिक तथा मोटी प्लेट
  • कूल टच हैंडल

इलेक्ट्रो स्काई रोटी मेकर की लेटेस्ट प्राइस

Electro Sky Roti Maker की कीमत ₹2350 से ₹2800 के बीच रहती है. इलेक्ट्रो स्काई रोटी मेकर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव स्टेनलेस स्टील रोटी मेकर (Prestige Xclusive PRM 5.0)

Prestige Xclusive PRM 5.0

प्रसिद्ध भारतीय उपकरण निर्माता प्रेस्टीज का यह रोटी मेकर स्टेनलेस स्टील से बना है. इसे शानदार फिनिशिंग तथा डिजाइन के साथ बनाया गया है. इसकी प्लेट बड़ी है जिस पर नॉनस्टिक पाउडर की कोटिंग की गई है. उपकरण में लाल तथा हरे कलर के दो इंडिकेटर लगाए गए हैं. टेम्प्रेचर कंट्रोल के लिये स्विच भी यहां देखने को मिलेगा. प्रेस्टीज के रोटी मेकर का पावर 1500 वाट है. कम्पनी इस मशीन पर 1 साल की वारंटी दे रही है.

मोटर  1500W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल Y
इंडिकेटर  2
फीचर्स नॉनस्टिक पाउडर कोटिंग, हेवी प्लेट, शानदार फिनिशिंग
वारंटी 1 yr

विशेषताएं

  • प्रेस्टीज के इस उपकरण पर भरोसा किया जा सकता है. डिजाइन व क्वालिटी दोनों ही बहुत अच्छी है. हेवी प्लेट तथा बेस वाला यह उपकरण आपके किचन का साथी बन सकता है.
  • शानदार फिनिशिंग एवं क्वालिटी के साथ स्टेनलैस स्टील डिजाइन मजबूत है. पावर भी काफी हाई है.
  • कंपनी विशाल सर्विस नेटवर्क को सपोर्ट करती है. सभी राज्यों के करीब करीब सभी शहरों में प्रोडक्ट के सर्विस सेंटर मौजूद हैं.

आईबैल चपाती मेकर
(ibell chapati maker)

ibell chapati maker

भारतीय कम्पनी iBELL का यह रोटी मेकर 1500 वाट का है. इसकी प्लेट बड़ी तथा मोटी है. यह नॉन स्टिक प्लेट हाई क्वालिटी फिनिश के साथ लगाई गई है. टेम्प्रेचर कंट्रोल स्विच के साथ डबल इंडिकेटर भी यहां देखने को मिलेंगे. आवश्यक तापमान तक पहुंचने के पश्चात उपकरण का लाल इंडिकेटर ऑफ हो जाता है. आप इसे आवश्यक तापमान सेट करके उपयोग में ले सकते हैं. पावर केबल भी काफी लंबी है. कंपनी इस उपकरण पर एक साल की वारंटी दे रही है.

मोटर  1500W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल Y
इंडिकेटर  2
फीचर्स कूल टच हैंडल, नॉन स्टिक प्लेट, लंबी पावर केबल
वारंटी 1 yr

विशेषताएं

  • iBELL का यह उपकरण फुल फीचर्ड मशीन है. आउटपुट काफी अच्छा है. इसकी सहायता से पापड़, पराठें, डोसा आदि भी अच्छी तरह से बनाये जा सकते हैं.
  • कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ टेम्प्रेचर कंट्रोल स्विच एवं डबल इंडिकेटर आपका काम आसान कर देंगे.
  • लंबी पावर केबल आपको उपकरण को दूर रखकर काम करने में सहायता देती है.

फावी रोटी मेकर
(FAVI Roti Maker)

भारतीय ब्रांड फावी का यह रोटी मेकर बड़े आकार की प्लेट से बनाया गया है. यह प्लेट नान स्टिक है। उपकरण का पावर 900 वाट है जो कम पावर कंज्यूम करता है. रोटी मेकर में एक इंडिकेटर दिया गया है. उपकरण का हेडिंल बड़ा एवं सुविधाजनक है. मशीन को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है जिसे काम में लेना आसान है. इस उपकरण पर कंपनी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है.

मोटर  900W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल Y
इंडिकेटर  1
फीचर्स कूल टच हैंडल, नॉन स्टिक प्लेट, लंबी पावर केबल
वारंटी 1 yr

विशेषताएं

  • फावी रोटी मेकर के साथ एक सीडी भी दे रही है जिसमें इसके उपयोग, ऑपरेट करने और रोटी सहित अन्य सामग्री बनाने की बेसिक जानकारी दी गई है.
  • बजट प्रोडक्ट है ​जिससे जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.
  • बडे आकार की नॉन स्टिक प्लेट और बड़ा हैंडल दैनिक कार्यों के लिए उपयोगी है.

इगल रोटी मेकर – Check Discount Price
(Eagle Roti Maker)

Eagle Roti Maker

भारतीय ब्रांड इगल का यह रोटी मेकर 900 वाट का है. इसे कम्पनी ने स्टेनलेस स्टील में डिजाइन किया है। इसके अंदर बड़ी एवं मोटी नान स्टिक प्लेट का उपयोग किया गया है. बड़े तथा उपयोगी हेडिंल के ठीक नीचे की ओर इंडिकेटर लगाया गया हैं किंतु इसमें टेम्प्रेचर कंट्रोलर स्विच नहीं है जो एक बड़ा ड्रॉबैक है. इससे इसकी उपयोगिता सीमित हो जाती है. मशीन का बेस भी बहुत अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है . उपकरण उपयोग में लेने पर हिलता डुलता नहीं है.  कंपनी मशीन पर एक वर्ष की वारंटी दे रही है.

मोटर  900W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल N
इंडिकेटर  1
फीचर्स कूल टच हैंडल, नॉन स्टिक प्लेट, हाई क्वालिटी मटेरियल
वारंटी 1 yr

विशेषताएं

  • यह रोटी मेकर अन्य के समान ही है लेकिन इसका कम पावर इसे सीमित रूप से उपयोगी बनाता है. 
  • बेहद कम कीमत पर अच्छा उपकरण है. हाई क्वालिटी मटेरियल है.

इगल रोटी मेकर की लेटेस्ट प्राइस

Eagle Roti Maker की कीमत ₹2300 से ₹2800 के बीच रहती है. इगल रोटी मेकर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बाल्ट्रा मैगीकुक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर
(Baltra MagiCook btr-201 Roti Maker)

नये ब्रांड बाल्ट्रा का यह उपकरण 900 वाट का है. यह दिखने में साधारण है किंतु इससे अच्छी तरह से कार्य किया जा सकता है. इसकी नान स्टिक प्लेट सामान्य आकार की है जिसका उपयोग रोटी, पराठा तथा खाखरा बनाने में किया जा सकता है. इसमें छोटा इंडिकेटर हैंडल के ठीक नीचे की ओर दिया गया है. इसे उपयोग में लेने से पहले मैनुअल देखकर जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. अन्यथा आप इसको अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर सकेंगे. कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है.

मोटर  900W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल N
इंडिकेटर  1
फीचर्स कूल टच हैंडल, नॉन स्टिक प्लेट, हाई क्वालिटी मटेरियल
वारंटी 1 yr

विशेषताएं

  • बाल्ट्रा का यह रोटी मेकर अन्य ब्रांड के समान ही है. परफार्मेंस अच्छा व क्वालिटी ठीक है. इसे अपने मॉडयूलर किचन में जगह दी जा सकती है. 
  • नान स्टिक प्लेट, बड़ा हेडिंल और छोटा किंतु शार्प इंडिकेटर जैसे फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे.

एशियन इलेक्ट्रिक रोटी मेकर
(Asian Electric Roti Maker)

एशियन का यह रोटी मेकर साइज में छोटा है. इसका पावर 1000 वाट है. इसमें भी नॉन स्टिक प्लेट का उपयोग किया गया है. हेडिंल बहुत बड़ा तो नहीं है लेकिन ठीक ठाक है. इसे सावधानी से उपयोग में लिया जा सकता है. बॉडी स्टेनलेस स्टील और कर्व एज है जिससे किसी तरह की चोट लगने का डर नहीं रहता. फिर भी इसे सावधानी से उपयोग करने की आवश्यकता है क्योंकि पार्ट्स सस्ते दिखाई पड़ते हैं. कंपनी रोटी मेकर पर एक साल की वारंटी पेश कर रही है.

मोटर  1000W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल N
इंडिकेटर  1
फीचर्स नॉन स्टिक प्लेट, लो क्वालिटी मटेरियल
वारंटी 1 yr

विशेषताएं

  • छोटा कॉम्पैक्ट साइज और नॉन स्टिक मीडियम साइज प्लेट कम सदस्यों के लिए उपकरण को बेहतर बनाता है.
  • कीमत कम है लेकिन पार्ट्स से समझौता किया गया है.
  • यदि ​सीमित समय के लिए रोटी मेकर चाहते हैं तो अवश्य खरीदें. लंबे समय के लिए समस्या हो सकती है. 

मोलो रोटी मेकर
(Molo New Roti Maker)

मोलो विशेष रूप से केवल रोटी निर्माता बनाती है. दो दशक पुरानी कंपनी ग्राहकों के पास उत्पादों के लिए बेहतरीन लाइनअप है. रोटी निर्माता की बॉडी अच्छी क्वालिटी की स्टेनलेस स्टील से बना है. तापमान को नियंत्रित करने के लिए स्वचालित डबल थर्मोस्टेट इसे रोटी मेकर कैटेगरी में प्लस का दर्जा देती है. यह फीचर अतिरिक्त ताप को नियंत्रित करता है जो एक अतिरिक्त सुरक्षा है. 

मोटर  900W
बॉडी स्टेनलेस स्टील, एंटी-फॉल प्लेट डिज़ाइन
टेम्प्रेचर कंट्रोल N
इंडिकेटर  1
फीचर्स डबल थर्मोस्टेट, शॉक प्रूफ, फूड-ग्रेड प्लास्टिक 
वारंटी 1 yr

मोलो न्यू रोटी मेकर फूड-ग्रेड प्लास्टिक से बना है और शॉक प्रूफ है और काम करते समय गर्म नहीं होता है. यह नरम फुलकी, परांठे और कुरकुरी खाखरा और पापड़ सभी को एक जैसा बनाने के लिए एकदम सही है. यह उपकरण एक एंटी-फॉल प्लेट डिजाइन का दावा करता है जो एक नई विशेषता है. उपकरण वजन में बहुत हल्का और पोर्टेबल है.

विशेषताएं

  • मजबूत पकड़, आसान उपयोग के लिए बड़े हैंडल काम आसान करते हैं.
  • डबल थर्मोस्टेट, शॉक प्रूफ बेस और एंटी-फॉल प्लेट डिज़ाइन एडवांस फीचर्स हैं.
  • टेम्प्रेचर कंट्रोल फीचर नहीं है.

एवरेडी RM1001
(Eveready RM1001 Roti Maker)

एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड एक शताब्दी पुरानी कंपनी है जो घरेलू और इलेक्ट्रिक उपकरणों की विस्तृत रेंज लिए हुए है. स्विच बोर्ड से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए पर्याप्त लंबाई के साथ पावर केबल है. डबल हीटिंग फीचर भी यहां देखने को मिलेगा. कॉम्पैक्ट आकार और आराम से इसे रसोई के किसी भी हिस्से में रखा जा सकता है. उपयोग में आसान और सुरक्षित होने के साथ साथ सफाई प्रक्रिया भी बहुत सरल है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है.

मोटर  1000W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल N
इंडिकेटर  N
फीचर्स डबल हीटिंग, कम्पैक्ट डिजाइन, शॉक प्रूफ बेस
वारंटी 2 yr

विशेषताएं

  • एवरेडी का विश्वास और दो साल की वारंटी इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाती है.
  • दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शॉक प्रूफ बेस यहां दिया गया है.
  • सर्विस की पूरी पूरी गारंटी है.

बज़ाज वेको चपाती मेकर – Check Discount Price
(Bajaj Vacco Go-Ezzee Chapati Maker)

बजाज घरेलू उपकरणों के लिए लगभग 6 दशक पुराना निर्माता है जो अपने ग्राहकों के दैनिक जीवन को आसान बनाता है. कंपनी का व्यापार दुनियाभर में फैला हुआ है. बजाज का ये रोटी मेकर कूल टच हैंडल के साथ ABS प्लास्टिक से बना है. पावर केबल को तीन-पिन प्लग में पेश किया गया है. 

मोटर  900W
बॉडी स्टेनलेस स्टील
टेम्प्रेचर कंट्रोल Y
इंडिकेटर  1
फीचर्स शॉक प्रूफ बॉडी, इंसुलेटेड हैंडल, ओवर हीटिंग
वारंटी 1 yr

शॉक प्रूफ बॉडी और इंसुलेटर हैंडल के साथ ओवर हीटिंग फीचर भी यहां देखने को मिलेगा. अधिक गरम होने की स्थिति में कार्य करना बंद कर देता है. बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है. LED इंडिकेटर भी दिया गया है. बजाज प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रहा है.

विशेषताएं

  • स्वचालित कट-ऑफ सुविधा सुरक्षा की दृष्टि से बढ़िया फंक्शन है.
  • बजाज ब्रांड पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है.
  • रोटी मेकर में दिया हैंडल थोड़ा नाजुक है. संभाल कर इस्तेमाल करने की जरूरत है.

बज़ाज वेको चपाती मेकर की लेटेस्ट प्राइस

Bajaj Vacco Roti Maker की कीमत ₹2400 से ₹2800 के बीच रहती है. बज़ाज वेको चपाती मेकर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बेस्ट रोटी मेकर कंपेरिजन लिस्ट
(Best Roti Maker comparison List)

Sr. No. Company Moter Body Temp Controller  Warranty   
1. Prestige Xclusive 1500W Stainless steel Y 1 Year  
2. Electro SKY 900W Stainless steel N 1 Year  
3. ibell  1500W Stainless steel Y 1 Year  
4. FAVI 900W Stainless steel Y 1 Year  
5. Eagle 900W Stainless steel N 1 Year  
6. Baltra MagiCook 900W Stainless steel N 1 Year  
7. Asian Electric 1000W Stainless steel N 1 Year  
8. Molo New  900W SS+Anti Fall Plate Design N 1 Year  
9. Eveready RM1001 1000W Stainless steel N 1 Year  
10. Bajaj Vacco Go-Ezzee 900W Stainless steel Y 1 Year  

रोटी मेकर में रोटी बनाने की विधि
(How to make chapatis in Roti Maker)

उम्मीद है कि आपने लेख को पढ़कर अपने पसंद का रोटी मेकर खरीदने का मन बना लिया होगा. अब बात आती है रोटी मेकर में रोटी बनाने की विधि. ये सच में बहुत आसान है. आटा गूंथ कर तैयार कर लें. अब रोटी बेलने से पहले जिस तरह आटे के बॉल बनाते हैं, उसी तरह से बना लें. जैसा कि पहले भी बताया है, चपाती को बेलने की जरूरत नहीं है और न ही सेंकने के लिए तवे की. रोटी मेकर पर टेम्प्रेचर सेट करें और गोल गोल बॉल को रोटी मेकर पर रखकर एक बार टाइट से ढक्कन लगाएं और तुरंत खोलें. आप देखेंगे कि आपकी बॉल फैलकर गोल शेप में आ गई है. फिर ढक्कन ओपन कर ढीला छोड़ दें. कुछ सेकंड के बाद फूली हुई चपाती खुद-ब-खुद बाहर आएगी और ढक्कन अपने आप खुल जाएगा.

उपयोग हेतु टिप्स

  • हमेशा ब्रांडेड रोटी मेकर ही खरीदें.
  • उपयोग करने से पूर्व उपकरण को आवश्यक तापमान तक गर्म कर लें.
  • रोटी बनाने से 30 मिनट पूर्व आटा गूंथ लें.
  • मैनुअल में दिये गये निर्देशों के अनुसार ही उपकरण का उपयोग करें.
  • नमी अथवा पानी वाले स्थानों पर इसका उपयोग ना करें.
  • गर्म प्लेट के टॉप पर हाथ ना रखें.
  • उपयोग के पश्चात पूरी तरह से उपकरण ठंडा होने दें. उसके पश्चात स्टोर करें.
  • ऑन करने के पश्चात रोटी मेकर को छोड़कर अन्य कार्य न करें.

मेंटेनेंस कैसे करें

  • उपयोग करने के पश्चात इसे सूखे सूती कपड़े से साफ किया जाता है. इसे कभी भी पानी अथवा डिटर्जेंट से साफ नहीं किया जाता है. ना ही इसे साफ करने के लिये केमिकल का उपयोग किया जाता है. उपयोग के पश्चात इसे साफ तथा सूखे स्थान पर स्टोर करें. उस स्थान पर नमी नहीं होना चाहिए. यह भी ध्यान रखे कि इसकी डोरी कटे फटे नहीं. इसे संभाल कर उपयोग में लिया जाना चाहिए अन्यथा यह गर्मी से खराब हो सकती है.

संभावित प्रश्नों के उत्तर
(FAQ)

प्रश्न: कितने पावर का रोटी मेकर खरीदना चाहिए?
उत्तर:
वैसे तो मार्केट में 800 वाट से लेकर दो हजार और इससे भी अधिक वाट के रोटी मेकर उपलब्ध हैं. अगर परिवार में सदस्य कम हैं तो 900 से 1200 वाट का रोटी मेकर अच्छा है. परिवार के सदस्यों की संख्या अधिक है तो 1500 वाट का रोटी मेकर आपके लिए ठीक है.

प्रश्न: क्या रोटी मेकर से अन्य कार्य किए जा सकते हैं?
उत्तर:
हां, इससे रोटी के साथ साथ पराठे, खाखरा, पापड़ सेकने जैसे कार्य भी कर सकते हैं. इसके लिए रोटी मेकर में टेम्प्रेचर कंट्रोल स्विच होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आप अपने अनुभव के आधार पर बना सकते हैं.

प्रश्न: क्या रोटी मेकर में दो इंडिकेटर होने जरुरी हैं?
उत्तर:
यह आवश्यक नहीं है. सिंगल इंडिकेटर से भी काम चल जाता है.

प्रश्न: क्या हमेशा ब्रांडेड रोटी मेकर ही खरीदना चाहिए?
उत्तर:
यह उपकरण किसी ना किसी ब्रांड से संबंधित है. ऐसे में प्रसिद्ध ब्रांड को महत्व देंगे तो बेहतर रहेगा. सर्विस सेंटर और वारंटी देखकर ही मशीन का चुनाव करें.

प्रश्न: रोटी मेकर से बनाई गई रोटियां कुछ समय बाद कड़क क्यों हो जाती है?
उत्तर:
यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इसके लिए आटा गूंथते समय आटे में 50 ग्राम घी मिला दें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद रोटियां बनाएं. चपाती मुलायम बनी रहेगी.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo