आज रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) यानी फ्रिज आम घरों के साथ साथ सभी की जरूरत बन गया है. गर्मियों में दूध को सुरक्षित रखना हो या सब्जियां और फलों को लंबे समय तक ताजा रखना हो, पानी ठंडा करना हो या बर्फ जमानी हो या फिर बचा हुआ खाना खराब होने से बचाना हो और भी बहुत कुछ, इन सभी के लिए फ्रिज (Fridge) हमारे काम आता है. अगर आपके पास अभी तक रेफ्रिजरेटर नहीं है और अगर आप नया फ्रिज खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं.
बेस्ट रेफ्रिजरेटर प्राइस लिस्ट [2023]
-
Godrej 190L 5 Star ( 2019 ) Direct Cool Refrigerator
—
Rs. 17,980
Rs. 19,500 - Whirlpool 240 L Frost-Free Multi-Door Refrigerator — Rs. 27,790
- Samsung 198L 5 Star Direct-Cool Refrigerator —
- LG 190L 4 Star Inverter Direct-Cool Refrigerator —
- Whirlpool 190L 3 Star Direct-Cool Refrigerator —
- Haier 195L 4 Star Direct-Cool Refrigerator —
- Samsung 253L 4 Star Frost Free DD Refrigerator —
- Whirlpool 245L 2 Star Frost-Free DD Refrigerator —
- LG 260 L 3 Star Smart Inverter Frost Free DD Refrigerator —
- Panasonic 584L Frost Free Side-by-Side Refrigerator —
- Bosch 658L with Inverter Side-by-Side Refrigerator —
- LG 668 L Wi-Fi Inverter Side-by-Side Refrigerator —
- Samsung 700L Inverter Side-by-Side Refrigerator —
- LG 190L 4 Star Refrigerator (GL-D201ASCY) —
- Godrej 190L 5 Star Inverter Refrigerator —
- Godrej 190 L 4 Star Inverter Refrigerator —
बेस्ट रेफ्रिजरेटर इन इंडिया
(Best Refrigerator in India)
- बेस्ट रेफ्रिजरेटर ओवरआल – सैमसंग केम्लिया ब्लू (Samsung Camellia Blue)
- बेस्ट प्रीमियम रेफ्रिजरेटर – बॉश (Bosch KDN43UB30I)
- बेस्ट सस्ता रेफ्रिजरेटर – व्हर्लपूल सिंगल डोर (Whirlpool WDE 205 CLS 3S)
- बेस्ट कूल रेफ्रिजरेटर (in design) – सैमसंग केम्लिया ब्लू
- बेस्ट कूल रेफ्रिजरेटर (in Price) – व्हर्लपूल ट्रिपल डोर (Whirlpool Protton Roy)
वैसे तो आजकल बाजार में अलग अलग ब्रांड के तरह तरह के नए नए रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले हर साइज और बजट में इनते फ्रिज मौजूद है कि पसंद करना भी मुश्किल है. अगर आप बिना समय व्यर्थ किए अपनी जरूरत और बजट वाला फ्रिज खरीदना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के बाद निश्चित तौर पर अपने लिए बढ़िया और टिकाऊ रेफ्रिजरेटर खरीदना आपके लिए बेहद आसान होने वाला है.
यहां जानेंगे रेफ्रिजरेटर के प्रकार, टॉप 15 फ्रिज, बेस्ट रेफ्रिजरेटर प्राइस लिस्ट एवं कंपेयर टेबल के साथ साथ फ्रिज के बारे में सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में, जिनका एक्सपर्ट द्वारा जवाब भी दिया गया है. इसके अलावा काफी कुछ जो आप एक फ्रिज लेने से पहले जानना चाहेंगे. आइए शुरू करते हैं…
2023 के भारत में बेस्ट फ्रिज
(Best Refrigerators in India-2023)
जैसा कि आपको बताया, रेफ्रिजरेटर कई प्रकार के होते हैं. ऐसे में किसी एक मॉडल का उल्लेख करना उचित नहीं होगा. कैटेगरी के अनुसार बात करना ठीक रहेगा.
बेस्ट सिंगल डोर फ्रिज
(Best single door refrigerator)
सैमसंग कैम्लिया ब्लू 198 लीटर (Samsung Camellia Blue) – Check Discount Price
सिंगल डोर फ्रिज में सैमसंग भारत में मिलने वाली सबसे अच्छी ब्रांड है. सैमसंग कैम्लिया ब्लू की क्षमता 198 लीटर है. इस फ्रिज को बी रेटिंग 5 स्टार मिली है. यह डायरेक्ट कूल सिस्टम इस्तेमाल करता है. इस फ्रिज में डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी शेल्फ मजबूत ग्लास से बनी हुई हैं और इसमें स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है. दरवाजे पर ब्लू फ्लावर 3डी प्रिंट डिजाइन बनी है और ओपन करने के लिए स्टाइलिश हैंडल दिया गया है.
इस फ्रीज की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सिंगल डोर होकर भी डबल डोर है. यहां अलग से एक बॉक्स दिया गया है जो फल एवं सब्जी व फलों के लिए बॉक्स दिया गया है. ये देखने में स्टैंड की तरह लगता है. फल और सब्जियां निकालते समय न तो डॉर खोलने की जरूरत है और न ही यहां की स्मैल मैन कंपोर्टमेंट में जाती है. यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी सैमसंग द्वारा देय है. इसके दो अन्य मॉडल सैमसंग कैम्लिया ब्लैक और परपल भी मार्केट में उपलब्ध हैं.
Pros | Cons |
1. कॉम्पैक्ट डिजाइन, शानदार फ्लावर 3डी प्रिंट, खूबसूरत डिजाइन 2. होम इन्वर्टर और सौलर एनर्जी का मिश्रण 3. 5 स्टार रेटिंग 4. अलग से वेजी बॉक्स 5. एक साल उत्पाद और 10 साल कंप्रेसर की वारंटी |
1. कुछ ग्राहकों ने वेजी बॉक्स में नमी जमा होने की शिकायत की है. 2. डी फ्रॉस्टिंग मैनुअल है |
Check Discount Price
गोदरेज पर्ल वाइन (Godrej RD-1905-PTDI-53GL-BL) – Check Discount Price
एक समय इलेक्ट्रॉनिक मार्केट से करीब करीब गायब हो चुका गोदरेज अपने शानदार प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है. गोदरेज के सिंगल डोर फ्रिज की क्षमता 190 लीटर है और इसकी रेटिंग 5 स्टार है जो कम बिजली की खपत करता है. इसकी शेल्फ मजबूत गिलास की बनी है. डोर पर 3डी फ्लावर प्रिंट है जो देखते ही पसंद आएगा. इस फ्रिज का लुक आकर्षक है और इसमें निशान भी नहीं पड़ते हैं. सैमसंग कैम्लिया ब्लू 198 लीटर की तरह गोदरेज पर्ल वाइन में भी नीचे की तरफ एक्ट्रा वेजी बॉक्स दिया गया है. डायरेक्ट कूलिंग सिस्टम वाली इस कूलिंग मशीन पर कंपनी एक साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. प्रिंट काफी प्यारा और सुहाना है 2. आलू-प्याज रखने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस 3. 5-स्टार रेटिंग, पावर सेविंग प्रोडक्ट 4. कंपार्टमेंट में स्पेस काफी अच्छा है |
1. बड़े बर्तन रखने के लिए उपयुक्त नहीं है कॉइल और तारों को नुकसान से बचाने के लिए 2. बैक कवर नहीं है 3. कंप्रेसर पर वारंटी कम है |
Check Discount Price
LG 190 लीटर – Check Discount Price
एलजी कंपनी काफी पुरानी और मानी कंपनी है. LG GL-D201ASCY कंपनी का सबसे बेस्ट मॉडल है. इस कंपनी ने स्टाइलिश 3D फ्लावर प्रिंट सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर बनाया है. एलजी के इस मॉडल के रेफ्रिजरेटर की ऊर्जा खपत में 4 स्टार रेटिंग है. फ्रीज में 175 किलोग्राम, 2 बोतल अलमारियों, अंडे की ट्रे, आइस ट्रे और जाली के कवर के साथ 12.6 लीटर की क्षमता वाला एक सब्जी का डिब्बा आता है. इसके स्टार थोडे कम जरूर हैं लेकिन एलजी का विश्वास काफी बड़ा है.
Pros | Cons |
1. डिजाइन और प्रिंट दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं. 2. सब्जियों और फलों के लिए एक खास जालीदार बॉक्स है जो उनकी नमी के स्तर को बनाए रखता है. 3. टिकाऊ स्टेनलेस स्टील बॉडी 4. स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक के साथ स्मार्ट कनेक्ट तकनीक 5. केवल 108 मिनट में आइस क्यूब जमाने में सक्षम 6. एक साल उत्पाद और 10 साल कंप्रेसर की वारंटी |
1. पैरों के गुटखे स्थिर है जिन्हें खिंसकाना मुश्किल 2. वारंटी आगे बढ़ाने का विकल्प नहीं है. 3. 4 स्टार रेटिंग . |
Check Discount Price
व्हर्लपूल सिंगल डोर (Whirlpool WDE-205 CLS Blue-e) – Check Discount Price
व्हर्लपूल सिंगल डोर फ्रिज 190 लीटर क्षमता के साथ आता है जो छोटे परिवार के लिए परफेक्ट है. इसकी बी स्टार रेटिंग 3 स्टार है. फ्रिज में डायरेक्ट कूल सिस्टम के साथ रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है. फ्रिज में सामान रखने के लिए काफी गहरी जगह है. बोतल रखने के लिए दो शेल्फ डोर पर दिए गए हैं. इसके अलावा दो छोटे स्पेस अलग हैं. सामने की तरफ तीन बड़े स्पेस दूध आदि के बर्तन आदि रखने के लिए हैं. सब्जियां रखने के लिए बड़ी जगह है. फ्रीज़र का स्पेस भी काफी बड़ा और गहरा है.
व्हर्लपूल के इस रेफ्रिजरेटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि बिजली जाने के बाद 9 घंटे तक फ्रिज ठंडा रहता है. कंपनी अपने इस मॉडल पर सालभर के साथ कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. स्टेपलाइजर फ्री प्रोडक्ट 2. पावर कट के बाद 9 घंटे तक कूलिंग 3. पावर सेविंग कूलिंग मशीन |
1. बदलते समय के साथ सभी रेफ्रिजरेटर ग्लास शेल्फ के साथ आने लगे हैं लेकिन व्हर्लपूल की ये कूलिंग मशीन अभी भी वायर शेल्फ के साथ ही आती है. 2. डी फॉस्ट मेनुअली है. 3. कंप्रेसर पर वारंटी बहुत कम है. |
Check Discount Price
हायर 195 लीटर (Haier HED- 20CFDS) – Check Discount Price
इस फ्रिज (Haier HED- 20CFDS) की स्टार रेटिंग 5 स्टार है और दो से तीन लोगों के लिए परफेक्ट प्रोडक्ट है. इस फ्रिज की क्षमता 195 लीटर है. एंटी फंगल गैस किट यहां देखने को मिलेगी. डायरेक्ट कूल सिस्टम यहां काम करता है. इसकी शेल्फ मजबूत ग्लास से बनी है और इनब्ल्डि स्टेबलाइजर भी है. इसमें डिफ्रॉस्ट बटन अलग से दिया हुआ है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी की पेशकश कर रही है.
Pros | Cons |
1. शानदार कूलिंग और पावर सेविंग मशीन 2. फास्ट आइस-मेकिंग तकनीक का कोई जवाब नहीं 3. कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी |
1. इन्वर्टर कंप्रेसर नहीं है. 2. मैनुअल डीफ्रॉस्टिंग कई बार परेशान कर सकता है. |
Check Discount Price
बेस्ट सिंगल डोर फ्रिज कंपेरिजन
(Best Single Door Refrigerator comparison)
Company | Samsung | Godrej | LG | Whirlpool | Haier |
Model | Camellia Blue | Pearl Wine | GL-D201ASCY | WDE 205 CLS 3S | HED- 20CFDS |
Capacity | 198 L | 190L | 190 L | 190 L | 195 L |
Star Rating | 5 Star | 4 Star | 4 Star | 3 Star | 4 Star |
Warranty | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs |
यह भी पढ़ें: टॉप 5 सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में कौन सा फ्रिज है बेस्ट
बेस्ट डबल डोर फ्रिज
(Best Double door refrigerator)
सैमसंग 253 लीटर (Samsung RT28M3424S8/HL) – Check Discount Price
सैमसंग डबल डोर फ्रिज सेलिंग में टॉप पर है. कंपनी का ये डबल डोर मॉडल 253 लीटर क्षमता के साथ है जो 4 से 6 सदस्य वाले परिवार के लिए परफेक्ट है. यह फ्रॉस्ट फ्री तकनीक इस्तेमाल करता है और अपने आप डिफ्रॉस्ट हो जाता है जिससे फ्रीजर में बर्फ नहीं जमती है. इसकी शेल्फ मजबूत ग्लास से बनी हुई है. यह फ्रिज डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर इस्तेमाल करता है. इनबिल्ट स्टेबलाइजर भी यहां दिया गया है.
एक खास बात यहां ये भी है कि आइस मेकर और शेल्फ को निकालने का विकल्प यहां दिया गया है. इस फ्रिज की बी रेटिंग 4 स्टार है. कंपनी प्रोडक्ट पर साल भर और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. सुंदर डिजाइन, स्मार्ट कनेक्ट सुविधा 2. 4 स्टार रेटिंग, फ्रॉस्ट फ्री तकनीक 3. मजबूत ग्लास के खूबसूरत शेल्फ 4. डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर, इनबिल्ट स्टेबलाइजर और आइस ब्लू डिजिटल डिस्प्ले 5. आइस मेकर और शेल्फ को निकालने का विकल्प 6. सामान रखने के लिए बड़े डिब्बे 7. एकदम चिल्ड कूलिंग मशीन 8. कंप्रेसर पर 10 साल, प्रोडक्ट पर साल भर की वारंटी |
फ्रिज काफी आवाज करता है. |
Check Discount Price
व्हर्लपूल नियो फ्रेश (Whirlpool NEO FRESH) – Check Discount Price
व्हर्लपूल काफी पुरानी और पॉपुलर कंपनी है. इस कंपनी के फ्रिज हर केटेगिरी में मिल जाएंगे. कंपनी का हर मॉडल आकर्षक और एडवांस होता है. व्हर्लपूल नियो फेश 2 स्टार मॉडल है जो 245 लीटर में उपलब्ध है. यह कूलिंग मशीन फ्लेक्सिविंट के साथ फ्री फ्लो एयर टॉवर के साथ आता है. ये आपको हर जगह एक समान शीतलन मिलता है. इसमें एक चिलिंग जेल भी है जो पावर कट या बिजली न होने के दौरान भी करीब 9 घंटे तक कूलिंग बरकरार रखता है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.
Check Discount Price
बॉश ब्लैक मेटेलिक 347 लीटर (Bosch KDN43UB30I)
बॉश एक प्रीमियम ब्रांड है और भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है. यह ब्रांड थोड़ा महंगा है लेकिन हाई फीचर्स भी आपको यहां मिलगा पक्का है. बॉश के ब्लैक मेटेलिक की क्षमता 347 लीटर की है. फॉस्ट फ्री, सुपर कूलिंग, सुपर फ्रिजिंग, ऑटोमेटिक स्वीच ऑफ, रोटरी फ्रिजर कंट्रोल और एयर फ्रेश फिल्टर जैसे फंक्शन आपको यहां मिलेंगे. इसके साथ 16 घंटे की कूलिंग रेटेंशन, 5 इंटेलिजेंस सेंसर्स, मल्टी एयर फ्लो सिस्टम, एलईडी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल और LED इल्यूमिनेशन भी यहां दिए हुए हैं. इसकी डिजाइन भी काफी अनोखी है. सबसे नीचे वेज बॉक्स और उसके ठीक उपर चिल्ड बॉक्स दिया गया है. अन्य तीन ड्रॉर अन्य सामान रखने के लिए है.
एलजी इनवर्टर 260 लीटर (LG GL-1292-RPZL) – Check Discount Price
एलजी डबल डोर एक इनवर्टर रेफ्रिजरेटर है जो स्टैनलेस स्टील बॉडी के साथ आता है और शेल्फ मजबूत ग्लास से बनी हुई है. फ्रिज की क्षमता 260 लीटर है. यह 4-स्टार रेटिंग मशीन है जो फॉस्टफ्री तकनीक के साथ आती है. इसके फ्रीजर में बर्फ अपने आप डिफ्रॉस्ट हो जाती है. स्टाइलिश क्रोम हैंडल यहां दिया गया है. कंपनी प्रोडक्ट पर साल भर और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.
स्मार्ट इनवर्टर-3 टेक्नोलॉजी के साथ ऑटो स्मार्ट कनेक्टेड फंक्शन, स्मार्ट डाई ग्लोसिस सिस्टम और आईस बीम डोर कूलिंग तकनीक भी यहां दी गई है.
Pros | Cons |
1. इनबिल्ड स्मार्ट इन्वर्टर तकनीक 2. एप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. 3. बीईई द्वारा 4-स्टार रेटिंग, जो इसे पावर सेविंग प्रोडक्ट बनाती है. 4. कंप्रेसर पर 10 साल, प्रोडक्ट पर साल भर की वारंटी |
1. एग ट्रे काफी छोटी है और केवल आधा दर्जन अंडे ही रखे जा सकते हैं. 2. फ्रीजर कंपार्टमेंट में एलईडी लाइट न होना खलता है. 3. इस मॉडल में सिंगल कलर से ही संतोष करना पड़ेगा क्योंकि कलर विकल्प उपलब्ध नहीं है. |
Check Discount Price
हायर ब्रुशलाइन 320L
यहां एक ओर बॉटम फ्रीजर मॉडल की एंट्री हुई है. हायर का ब्रुशलाइन सिल्वर डबल डोर रेफ्रिजरेटर 320 लीटर में मिलेगा जो बॉटम फ्रीजर स्टाइल में है. मतलब इसमें फ्रीजर नीचे की ओर दिया गया है. निश्चित तौर पर फ्रॉस्टफ्री टेक्नोलॉजी यहां मिलेगी. इस शेल्फ मजबूत गिलास से बनी हुई हैं. यहां स्टेबलाइजर की जरुरत नहीं है. इस फ्रिज की बी रेटिंग 3 स्टार है. यह प्रोडक्ट 1 साल की वारंटी के साथ आता है. कंपनी की ओर से 10 साल कंप्रेसर की वारंटी दी गई है.
Pros | Cons |
1. एडवांस आईसिंग टेक्नोलॉजी, एक घंटे में बर्फ जमती है 2. सब्जियों को स्टोर करने के लिए बड़े डिब्बे 3. स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन कंप्रेसर को हाई वोल्टेज उतार-चढ़ाव से बचाता है 4. आईस क्यूब को आसानी से आइस ट्रे में फैलाया जा सकता है. 5. कंप्रेसर पर 10 साल, प्रोडक्ट पर साल भर की वारंटी |
1. डिस्प्ले टेम्प्रेचर सेटिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं 2. चाइल्ड लॉक फंक्शन का अभाव 3. सिंगल कलर में उपलब् 4. 3 स्टार रेटिंग काफी कम 5. सिंगल कलर में उपलब्ध |
बेस्ट डबल डोर फ्रिज कंपेरिजन
(Best Double Door Refrigerator comparison)
Company | Samsung | Whirlpool | Bosch | LG | Haier |
Model | RT28M3424S8/HL | NEO FRESH | KDN43UB30I | GL-1292-RPZL | Brushline Silver |
Capacity | 253 L | 245 L | 347 L | 260 L | 320 L |
Star Rating | 4 Star | 2 Star | 3 Star | 4 Star | 3 Star |
Warranty | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs |
बेस्ट ट्रिपल/फ्रेंच/साइड-बाई-साइड डोर फ्रिज
(Best Triple/French/Side-by-Side door)
व्हर्लपूल मल्टी डोर 240 लीटर – Check Discount Price
(Whirlpool Multi-Door Refrigerator)
कंपनी का ये ट्रिपल डोर रेफ्रिजरेटर है जो काफी एडवांस है. यह फ्रिज 240 लीटर कैपेसिटी में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि ये कूलिंग मशीन साल भर में एक सीएफएल के जितना बिजली खपत करती है इसलिए इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है. मॉडल फ्रॉस्ट फ्री है. शेल्फ मजबूत ग्लास से बनी है जो मुड़ती नहीं है. डिजाइन की बात करें तो फ्रंट आकर्षक और सिल्वर कलर में है.
फ्रिज की लंबाई 5.3 फीट और चौड़ाई 55 सेमी है. मिड में तीन बड़े और गहरे बॉक्स है जिसकी कैपेसिटी 176 लीटर है. नीचे की तरफ वेज रखने का अलग से बॉक्स है जो डोर स्टाइल में है. फ्रंट डोर में चिल्ड बॉक्स दिया गया है जिसकी 64 लीटर की क्षमता दी गई है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. काफी लंबा चौड़ा फ्रिज, सामान रखने के लिए काफी स्पेस 2. पावर सेविंग कूलिंग मशीन, एक साल में सीएफएल बल्ब से भी कम बिजली की खपत 3. एडवांस माइक्रो-ब्लॉक तकनीक 4. दाम काफी किफायती है. 5. कंप्रेसर पर 10 साल, प्रोडक्ट पर साल भर की वारंटी |
1. फ्रिज में एलईडी लाइट का विकल्प नहीं दिया गया है. 2. कंपार्टमेंट को थोड़ा और अच्छे तरीके से डिजाइन किया जा सकता है. |
Check Discount Price
पैनासोनिक 584 लीटर (Panasonic NR-BS60MSX1) – Check Discount Price
पैनासोनिक हमेशा से बढ़िया और एडवांस तकनीक के उत्पादों के लिए जाना जाता है. हमारी लिस्ट में साइड बाय साइड का पहला प्रोडक्ट पैनासोनिक के साथ है जो 584 लीटर क्षमता के साथ है. डायमेंशन 178.8×74.5×89.5cm है. यहां कवर वाले डोर शेल्फ आपको मिलेंगे. स्टीनलैस स्टील के डोर हैंडल, ट्रिपल टविस्ट आईस ट्रे, दो वेजी बॉक्स, क्विक कूलिंग मोड, क्विक फ्रीज और एलईडी डिस्प्ले यहां देखने को मिलेंगे.
कूलिंग के लिए एयर-डक्ट सिस्टम दिया गया है जो एकदम से चिल्ड करने और एकदम से टेम्प्रेचर गिराने में मदद करता है. ट्रिपल टविस्ट आईस ट्रे अन्य फ्रिज से डेढ गुना अधिक आईसक्रीम जमाने में सक्षम है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है. (Panasonic Side-by-Side Refrigerator)
Check Discount Price
‘
एलजी इंस्टा व्यू (LG Side-by-Side Refrigerator) – Check Discount Price
एलजी का यह फ्रिज देखने में बहुत ही खूबसूरत है. कंपनी ने इसे एक्स्ट्रा प्रीमियम लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. बर्फ/पानी डिस्पेंसर एक साइड में और दूसरी साइड में ग्लास लुक दिया गया है जो पहली नजर में भाने वाला है. रेफ्रिजरेटर की क्षमता 668 लीटर है. इसमें इन्वर्टर लाइनर कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है. वाइन पसंद करने वाले लोगों के लिए इसमें वाइन रैक भी है. एलजी साइड बाय साइड फ्रिज को आप मोबाइल एप से कंट्रोल कर सकते हैं जो इसकी खासियत है. एलजी साइड बाय साइड फ्रिज में डीफ्रॉस्ट अपने आप हो जाता है. इसमें फ्रॉस्ट फ्री तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
एलजी फ्रिज में नोक-नोक फीचर भी दिया गया है. इसमें दो बार खट-खट करने पर फ्रिज की लाइट अपने आप ऑन हो जाती है. इससे बार-बार फ्रिज खोलने की जरूरत नहीं है. यह प्रोडक्ट 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी के साथ आता है.
Pros | Cons |
1. पावर सेविंग स्मार्ट कूलिंग मशीन, चाइल्ड लॉक 2. 668 लीटर का बड़ा स्टोरेज की अतिरिक्त बड़ी क्षमता 3. स्पेसप्लस आइस सिस्टम स्मार्ट थिनक्यू से लैस 4. फ्रेश बैलेंस + हाइजीन फ्रेश के साथ एंटी बैक्टीरियल गैस किट 5. इन्वर्टर लीनियर कंप्रेसर, ज्यादा आवाज नहीं करता |
1. प्रीमियम और महंगा है. 2. कुछ ग्राहकों ने तकनीकी सहायता टीम और सर्विस में सुधार की बात कही है. |
Check Discount Price
बॉश साइड-बाय–साइड (Bosch 658Lt KAN92VS30I) – Check Discount Price
प्रीमियम उत्पादों की जहां बात हो और बॉश का नाम न आए, ऐसा होना मुश्किल है. बॉश का साइड–बाय–साइड रेफ्रिजरेटर अपने आप एक लग्ज़री प्रोडक्ट है. सुपर कूलिंग, सुपर फ्रीजिंग, मल्टी एयर फ्लो, एयर फ्रेश फिल्टर के साथ इनवर्टर कंप्रेसर यहां दिया गया है. डोर पर एक डिजिटल एलईडी डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा. रेफ्रिजरेटर की केपेसिटी 407 लीटर है और शेल्फ पर मजबूत ग्लास है. फ्रीजर की केपेसिटी 251 लीटर की है जो खासा प्रभावित करती है. कंपनी प्रोडक्ट पर साल भर की वारंटी दे रही है.
Check Discount Price
सैमसंग जेंटल सिल्वर मैट – Check Discount Price
(Samsung RS72R5001M9TL Side-by-Side)
लिस्ट में अंतिम नाम है सैमसंग जेंटल सिल्वर मैट साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर का, जिसकी क्षमता 700 लीटर है. फ्रिज में खूब सारी जगह है जो बड़े परिवारों के लिए एकदम फिट है. यह फ्रिज इन्वर्टर कंप्रेसर इस्तेमाल करता है. फ्रिज की शेल्फ मजबूत गिलास से बनाई गई है. यह फ्रॉस्ट फ्री तकनीक पर काम करता है. सैमसंग साइड बाय साइड फ्रिज में बदबू हटाने वाला फिल्टर लगा है जिससे फ्रिज में रखे खाने की असली खुशबू और स्वाद दोनों बरकरार रहते हैं. यह प्रोडक्ट एक साल की वारंटी के साथ आता है जबकि कंप्रेसर पर कंपनी 10 साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. 10 साल की कंप्रेसर वारंटी 2. ऑटो डिफ्रॉस्ट, शानदार लुक और एलईडी लाइट 3. पावर कूल फीचर के साथ तुरंत कूलिंगमल्टी फंक्शन 4. आइसब्लू LED डिस्प्ले और कंट्रोल 5. पावर फ्रीजिंग, डबल कूलिंग सिस्टम 6. 7-टाइप स्मार्ट सेंसर सिस्टम, टविस्ट आइस मेकर |
1. प्रीमियम और महंगा है. 2. कोई स्व-चालित बर्फ निकालने की मशीन नहीं 3. कोई सीलिंग गार्ड नहीं |
Check Discount Price
बेस्ट मल्टी डोर फ्रिज कंपेरिजन
(Best Triple/French/Side-by-Side Refrigerator comparison)
Company | Whirlpool | Panasonic | Bosch | LG | Samsung |
Model | Protton Roy | NR-BS60MSX1 | KAN92VS30I | GC-X247CSAV | RS72R5001M9TL |
Capacity | 240 L | 584 L | 658 L | 668 L | 700 L |
Star Rating | 5 Star | – | – | – | – |
Warranty | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs | 1 + 10 Yrs |
रेफ्रिजरेटर के प्रकार
(Types of Refrigerators in India)
पहले फ्रिज सिंगल या डबल डोर (दो दरवाजे वाला) तक ही सीमित थे लेकिन अब मॉडल टेक्नोलॉजी के चलते मार्केट में 6 तरह के रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (Single Door Refrigerators)
सिंगल डोर फ्रिज वो होते हैं जिनमें फ्रीजर अलग से नहीं होता है. रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलने पर फ्रिज और फ्रीजर दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिंगल डोर फ्रिज दो से तीन लोगों के लिए परफेक्ट है. मार्केट में सबसे अधिक सिंगल डोर फ्रिज ही बिकते हैं.
डबल डोर रफ्रिजरेटर (Double Door Refrigerators)
डबल डोर फ्रिज में फ्रीजर अलग होता है. यह तकनीक दो तरीके से उपलब्ध है- एक में फ्रीजर ऊपर होता है और दूसरे में फ्रीजर नीचे होता है. भारत में सबसे ज्यादा अपर साइड फ्रीजर वाले रेफ्रिजरेटर खरीदे जाते हैं. बॉटम फ्रीजर तकनीक थोड़ी नई है. अगर फ्रीजर रोजाना इस्तेमाल नहीं होता है तो यह फ्रिज आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. 4 से 6 लोगों के लिए डबल डोर फ्रिज बढ़िया है.
ट्रिपल डोर (Triple Door Refrigerators)
ट्रिपल डोर फ्रिज डबल डोर फ्रिज के मुकाबले ज्यादा लंबे और चौड़े होते हैं. इसमें फ्रीजर सबसे ऊपर होता है, सामान रखने की जगह बीच में होती है और ताजा फल- सब्जियां सबसे नीचे रख सकते हैं. यह एक प्रीमियम उत्पाद है इसलिए कम लोग ही खरीदते हैं. इसमें बिजली भी अधिक खर्च होती है.
साइड-बाय-साइड डोर (Side-by-Side Door)
भारत के मॉडर्न घरों में डबल साइड फ्रिज काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये फ्रिज अलमारी की तरह दोनों तरफ खुलते हैं और आकर्षक तो लगते ही हैं. इसमें सामान रखने की जगह ज्यादा होती है. साइड बाय साइड फ्रिज सिंगल, डबल और ट्रिपल तीनों के मुकाबले महंगे हैं. कई फ्रिज में बर्फ/पानी डिस्पेंसर भी होता है. इस खूबी का इस्तेमाल करने के लिए फ्रिज में हमेशा पानी रखना होता है.
फ्रेंच डोर फ्रिज (French Door Refrigerators)
जैसे- जैसे लाइफ स्टाइल मॉडर्न होती जा रही है वैसे- वैसे अप्लायंस भी मॉडर्न होते जा रहे हैं. फ्रेंच डोर फ्रिज कई डिजाइन में आते हैं. इनकी कीमत ज्यादा होती है लेकिन यह बिजली बचाते हैं. यह फ्रिज कई फैंसी खूबियों के साथ भी आते हैं जैसे कि वाइन रैक, स्क्रीन, बर्फ/पानी डिस्पेंसर और स्पीकर.
मिनी फ्रिज (Mini Refrigerators/Compact Fridge)
छोटे ऑफिस या सिंगल कमरे में रखने के लिए मिनी फ्रिज सबसे बेस्ट होते हैं. इस तरह के फ्रिज आपने होटल में देखे होंगे. इनमें बहुत छोटा फ्रीजर और आइस ट्रे होती है. अगर आप ऐसा फ्रिज ढूंढ रहे हैं जिसमें बेवरेज, चॉकलेट, पानी रखना चाहते हैं तो मिनी फ्रिज आपके लिए बेस्ट है.
बढ़िया फ्रिज कैसे खरीदें
(How to buy a Refrigerator)
परिवार के अनुसार क्षमता
परिवार के सदस्यों के अनुसार फ्रिज खरीदने का फैसला लेना बेहद अहम है. आपको फ्रिज का इस्तेमाल पानी बोतल, सब्जी, फल, बर्फ आदि के साथ साथ कई सारी चीजें रखने के लिए किया जाता है. ऐसे में फ्रिज का साइज और इसकी क्षमता परिवार में सदस्यों की संख्या के अनुसार करें.
फ्रिज का प्रकार | क्षमता (लीटर में) | परिवार का साइज |
सिंगल डोर फ्रिज | 150-220 | 1-2 सदस्य |
डबल डोर फ्रिज | 250-350 | 2-4 सदस्य |
ट्रीपल डोर फ्रिज | 240-350 | 2-4 सदस्य |
साइड बाय साइड/ फ्रेंज डोर फ्रिज | 500-800 | 5-8 सदस्य |
सिंगल डोर फ्रिज परिवार में 2-3 और अधिक के लिए डबल डोर अच्छा है. प्रीमियम उत्पाद चाहते हैं तो ट्रिपल डोर या साइड डोर या फ्रेंच डोर फ्रिज ले सकते हैं. बता दें, फ्रिज की क्षमता लीटर में होती है।.
फ्रिज की फिटिंग
आपके घर या किचन को देखते हुए इस बात का जवाब आसानी से मिल जाएगा. फ्रिज खरीदने से पहले घर में जहां रेफ्रिजरेटर रखा जाना है, उस जगह को माप लें. ऐसा करने से आपको फ्रिज किस साइज का लेना है… का जवाब खुद मिल जाएगा. कम जगह में ज्यादा बड़ा फ्रिज फिट न हुआ तो आपकी घर की सजावट तो बिगड़ेगी ही, आप संतुष्ठ भी नहीं हो पाएंगे.
फ्रिज को दी गई स्टार रेटिंग
बिजली का बिल रातों की नींद उड़ा सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए बिजली बचाने वाला फ्रिज ही खरीदें. अकसर फ्रिज पर बी रेटिंग (BEE- Bureau of Energy Efficiency) होती है जिन्हें स्टार से अंकित किया होता है. सभी फ्रिज को 5 स्टार में से रेटिंग दी होती है. जितने ज्यादा स्टार होंगे, उतनी बिजली की बचत होगी. अगर हो सके तो 5 स्टार रेटिंग वाला मॉडल ही खरीदें. एक और दो स्टार प्रोडक्ट खरीदने से बचें.
रेफ्रिजरेटर में जगह
आजकल बाबा आदम वाले फ्रिज बंद हो चुके हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां नई नई डिजाइन और स्टाइल अपना रही है. ऐसे में आपके पास भी विकल्प काफी सारे हैं. फ्रिज खरीदने से पहले यह जरुर देखें कि फ्रिज में कितनी शेल्फ हैं. क्या फ्रिज के दरवाजे पर बोतल रखने की काफी जगह है? क्या फ्रिज में आसानी से बर्तन रखे जा सकते हैं? फल-सब्जी रखने वाली जगह कितनी बड़ी है? कुछ रेफ्रिजरेटर में बोटल रखने के लिए अलग से पोर्टेबल स्टैंड भी दिया होता है. छोटा मोटा सामान रखने के लिए अलग से कंटेनर आदि भी दिया होता है. इन सब को अच्छे से चेक कर चुनाव करें.
डायरेक्ट कूल या फ्रॉस्ट फ्री
आप जब रेफ्रिजरेटर खरीदने जाएंगे तो दुकानदार या सेल्समैन आपसे अकसर ये सवाल जरूर पूछेगा. ये शब्द अकसर सुने तो हैं लेकिन असल मतलब नहीं पता होता. दरअसल फ्रिज में कूलिंग के लिए डायरेक्ट और फ्रॉस्ट फ्री दो तरह की तकनीक होती है. फ्रॉस्ट फ्री तकनीक में पूरे फ्रिज में कूलिंग एक जैसी रहती है जिससे फ्रीजर में बर्फ नहीं जमती है. डायरेक्ट कूल में मैनुअल तरीके से डिफ्रॉस्ट करना पड़ता है. वैसे अधिकांश फ्रिज डायरेक्ट कूल के साथ ही आते हैं. फिर भी खरीद से पहले एक बार इस बात को ध्यान में जरूर रखें.
एक्सपर्ट राय (Conclusion)
लेख में सभी तरह के रेफ्रिजरेटर के बारे में आपको बता दिया गया है. अगर आप बजट रेंज में सिंगल डोर फ्रिज लेना चाह रहे हैं तो व्हर्लपूल बेस्ट है. हालांकि रेटिंग कम है लेकिन पावर सेविंग प्रोडक्ट है. सैमसंग, LG, हायर भी चुन सकते हैं. डबल डोर में भी प्राइस लिस्ट के हिसाब से व्हर्लपूल सबसे आगे है. सैमसंग, एलजी, हायर भी टॉप क्लास है. प्रीमियम रेंज में बॉश चुन सकते हैं. मल्टी डोर में व्हर्लपूल ट्रिपल डोर है जबकि अन्य सभी साइड-बाय-साइड डोर रेफ्रिजरेटर हैं.
यह भी पढ़ें – बेस्ट गोदरेज फ्रिज प्राइस लिस्ट [2023]
अकसर पूछे जाने वाले सवाल
(FAQs)
प्रश्न. रेफ्रिजरेटर कितनी यूनिट बिजली खाता है?
उत्तर. वैसे तो इसका कोई फिक्स आंकड़ा नहीं है. सिंगल डोर फ्रिज 210 से 234 यूनिट बिजली की खपत साल भर में करता है. वहीं डबल डोर 280 यूनिट तक बिजली खाता है. 5 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज बढ़िया होता है और बिजली भी कम खाता है. ट्रिपल डोर इससे ज्यादा बिजली की खपत करता है जबकि फ्रेंच या साइड-बाय-साइड डोर बिना स्टार के आते हैं लेकिन पावर सेविंग करने में सक्षम है.
प्रश्न. डायरेक्ट कूल या फ्रॉस्ट फ्री कौनसा रेफ्रिजरेटर सही है?
उत्तर. फ्रिज में कूलिंग के लिए डायरेक्ट और फ्रॉस्ट फ्री दो तरह की तकनीक होती है. फ्रॉस्ट फ्री तकनीक में पूरे फ्रिज में कूलिंग एक जैसी रहती है जिससे फ्रीजर में बर्फ नहीं जमती है. बर्फ नहीं जमने का मतलब ये नहीं है कि इसमें आईस क्यूब नहीं जमा सकते. बिलकुल जमा सकते हैं लेकिन जब फ्रिज का टेम्प्रेचर जरुरत से कम हो जाता है तो कंप्रेसर अपने हिसाब से टेम्प्रेचर सामान्य बनाए रखते हैं. फ्रॉस्ट फ्री एक तरह से ऑटो सिस्टम है जबकि डायरेक्ट कूल में टेम्प्रेचर कम होते ही फ्रीजर कंटेनर में बर्फ जमने लगती है जिसे मैनुअल तरीके से टेम्प्रेचर अधिक करके डीफ्रॉस्ट करना पड़ता है. अधिकांश फ्रिज डायरेक्ट कूल के साथ ही आते हैं. डायरेक्ट कूल तकनीक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में अधिक आती है.
प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता रेफ्रिजरेटर कहां से खरीदें?
उत्तर. अपने लिए बढ़िया रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी अच्छी सी दुकान यो शोरुम से खरीद सकते हैं. वहां आपको अपने पसंद के रेफ्रिजरेटर और कई मॉडल मिल जाएंगे. शोरुम पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.
प्रश्न. क्या ऑनलाइन रेफ्रिजरेटर खरीदना सही होता है?
उत्तर. बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलिवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.
प्रश्न. सबसे बढ़िया रेफ्रिजरेटर कौनसा है?
उत्तर. लेख में टॉप 15 रेफ्रिजरेटर के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. अंत में बेस्ट 15 के फीचर्स और कीमत का आंकलन किया गया है. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग रेफ्रिजरेटर ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं. ऑनलाइन में फोटो गैलेरी से अधिक अच्छे से प्रोडक्ट के बारे में समझा जा सकता है. यहां आप देख समझ कर अपने लिए अच्छा सा रेफ्रिजरेटर या फ्रिज का चुनाव कर सकते हैं.