हमारे पिछले लेख में हमने 2023 के बेस्ट 15 रेफ्रिजरेटर के बारे में बताया था. इनमें प्रीमियम, मिड और बजट रेंज के सभी रेफ्रिजरेटर शामिल हैं. आज के खास लेख में टॉप 5 में से बेस्ट फ्रिज की बात करेंगे. इसके लिए हमने सभी टॉप 5 सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर को एक साथ कंपेयर किया है ताकि आप अपने लिए बेस्ट रेफ्रिजरेटर का चुनाव कर सकें. इस कंपेयर में हमने 190 लीटर से 200 लीटर के बीच आने वाले टॉप 5 फ्रिज को शामिल किया है. इनमें सैमसंग कैम्लिया ब्लू, गोदरेज पर्ल वाइन, एलजी 190 लीटर, व्हर्लपूल ब्लू और हायर 1955 मॉडल को लेकर कंपेयर किया है.
सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर प्राइस लिस्ट [2023]
-
Godrej 190L 5 Star DC Single Door Refrigerator
—
Rs. 17,980
Rs. 19,500 -
Haier 195L 4 Star DC Single Door Refrigerator
—
Rs. 22,099
Rs. 27,999 - LG 190L 3 Star DC Single Door Refrigerator —
- Whirlpool 190L 3 Star DC Single Door Refrigerator —
- Samsung 198 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator... —
कंपेयर के साथ-साथ सभी प्रोडक्ट की विशेषताओं और खामियों को भी प्रमुखता से उजागर किया है. एक्सपर्ट राय में इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई है. कंपेयर से पहले इन सभी के बारे में संक्षिप्त में थोड़ा बहुत जान लेना जरूरी है. आइए जानते हैं…
टॉप 5 रेफ्रिजरेटर
(Top 5 Refrigerators – Single Door)
सैमसंग कैम्लिया ब्लू 198 लीटर – Check Discount Price
(Samsung Camellia Blue)
रेफ्रिजरेटर में सैमसंग का नाम काफी पॉपुलर है. सैमसंग के करीब करीब सभी मॉडल लुकिंग और फीचर्स दोनों में एडवांस हैं. बात करें सैमसंग कैम्लिया ब्लू (Samsung RR21T2H2WCU) की तो ये 3D प्रिंट डिजाइन वाली 5 स्टार कूलिंग मशीन दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही एडवांस भी है. यह डायरेक्ट कूल सिस्टम तकनीक पर काम करता है. डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर और इनबिल्ड स्टेबलाइजर की वजह से अलग से स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है. सैमसंग के इस रेफ्रीजरेटर को होम इन्वर्टर और सोलर एनर्जी से जोड़ने का विकल्प भी दिया गया है.
फ्रिज के नीचे की तरफ फल और सब्जियां रखने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस दिया गया है जो काफी स्पेसी है. इसमें आलू प्याज जैसी सूखी सब्जियां रखी जा सकती है. जरूरत न होने पर इसे हटाया भी जा सकता है. फ्रिज को ओपन करने के लिए स्टाइलिश एच-बार क्रोम हैंडल दिया गया है. इसकी शेल्फ मजबूत ग्लास से बनी हुई हैं
कंपनी के अनुसार, अधिक डायमेंशन के चलते इस सैमसंग के इस फ्रिज में 6 लीटर तक का अधिक स्पेस दिया गया है. कंप्रेसर, वायर और कंडेंनशर को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए पीछे की तरफ कवर लगा हुआ है. 15 दिनों तक फुल फ्रेशनेस का दावा भी कंपनी ने किया है. सैमसंग का यह मॉडल कैम्लिया ब्लू के साथ साथ कैम्लिया पर्पल कलर में भी उपलब्ध है. कंपनी प्रोडक्ट पर साल भर और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. कॉम्पैक्ट डिजाइन, शानदार फ्लावर 3D प्रिंट, खूबसूरत डिजाइन 2. होम इन्वर्टर और सौलर एनर्जी का मिश्रण 3. 5 स्टार रेटिंग 4. अलग से वेजी बॉक्स 5. एक साल उत्पाद और 10 साल कंप्रेसर की वारंटी |
1. कुछ ग्राहकों ने वेजी बॉक्स में नमी जमा होने की शिकायत की है. 2. डी फ्रॉस्टिंग मैनुअल है |
सैमसंग कैम्लिया ब्लू की लेटेस्ट प्राइस
सैमसंग कैम्लिया ब्लू-198L की कीमत ₹21,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
गोदरेज पर्ल वाइन – Check Discount Price
(Godrej RDI Pro-205 TDI 5.2 PRL)
अगर दोनों रेफ्रिजरेटर के नाम हटा दिए जाएं तो सैमसंग कैम्लिया ब्लू और गोदरेज पर्ल वाइन को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा. गोदरेज की 5 स्टार कूलिंग मशीन पावर सेविंग मशीन है और मजबूत ग्लास से बनी है. 3D फ्लावर प्रिंट लुक आकर्षक है. सैमसंग कैम्लिया ब्लू की तरह गोदरेज पर्ल वाइन (190L) में भी नीचे की तरफ एक्ट्रा वेजी बॉक्स दिया गया है जो ड्राय सब्जियों के स्टोर के लिए है. हालांकि स्पेस ज्यादा नहीं है लेकिन 3 से 4 लोगों के हिसाब से ठीक है. डायरेक्ट कूलिंग वाले इस रेफ्रिजरेटर पर कंपनी एक साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है.
गोदरेज मेड इन इंडिया कंपनी है और पिछले 65 साल का भारतीयों का भरोसा इस कंपनी के साथ है. एडवांस इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल यहां किया गया है. टफ ग्लास के शेल्फ यहां दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये 150 किलोग्राम तक का वजन झेलने में सक्षम है. वेजी बॉक्स 20 लीटर की क्षमता के साथ है.
Pros | Cons |
1. प्रिंट काफी प्यारा और सुहाना है 2. आलू-प्याज रखने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस 3. 5-स्टार रेटिंग, पावर सेविंग प्रोडक्ट 4. कंपार्टमेंट में स्पेस काफी अच्छा है. |
1. बड़े बर्तन रखने के लिए उपयुक्त नहीं है. 2. कॉइल और तारों को नुकसान से बचाने के लिए बैक कवर नहीं है. 3. कंप्रेसर पर वारंटी कम है. |
गोदरेज पर्ल वाइन की लेटेस्ट प्राइस
गोदरेज पर्ल वाइन-190L की कीमत ₹19500 से ₹21,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
LG फ्रिज 190 लीटर – Check Discount Price
(LG GL-B201AHPY)
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, फिर वो छोटा हो या बड़ा, जहां एलजी का नाम आता है वो क्वालिटी और लुक दोनों में एवन होगा, ये पक्का है. खासतौर पर क्वालिटी से एलजी कभी कोई समझौता नहीं करती है. LG GL-B201ABPX रेफ्रिजरेटर में एक बेस्ट मॉडल है. स्टाइलिश 3D फ्लावर प्रिंट डिजाइन देखने भर से ही पसंद आ जाएगा. बाहर से जितना लुभावना दिखता है, अंदर से कंपार्टमेंट उतना ही स्पेसी है.
पानी की बोटल रखने के लिए दो स्पेस, आइस ट्रे और ऐग-ट्रे के साथ सब्जी एवं फ्रूट रखने के लिए 12.6 लीटर का बड़ा वेज बॉक्स यहां मिलेगा. यानी स्पेस की कहीं कोई कमी नहीं रखी है. पावर कट के दौरान इस फ्रिज को होम इन्वर्टर से भी कनेक्ट किया जा सकता है.
यहां एंटी-बैक्टीरियल गैस किट टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जो लंबे अरसे तक भोजन को स्वस्थ और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने में मदद करता है. इसके टफ ग्लास से बने शेल्फ भारी सामान का वजन सहन करने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार, शेल्फ 175 किलोग्राम तक का वजन आसानी से सहन कर सकते हैं.
LG वास्तव में प्रीमियम प्रोडक्ट है लेकिन कीमत इतनी भी नहीं है कि बजट में फिट न हो सके. फ्रीजर की क्षमता 22 लीटर और कंपार्टमेंट 168 लीटर का है. स्टैंड फ्री रेफ्रिजरेटर है क्योंकि इसके नीचे पहले से गुटखा स्टैंड दिया हुआ है. प्रोडक्ट का वजन केवल 48 किलोग्राम है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. डिजाइन और प्रिंट दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं. 2. सब्जियों और फलों के लिए एक खास जालीदार बॉक्स है जो उनकी नमी के स्तर को बनाए रखता है. 3. टिकाऊ स्टेनलेस स्टील बॉडी 4. स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक के साथ स्मार्टकनेक्ट तकनीक 5. केवल 108 मिनट में आइस क्यूब जमाने में सक्षम 6. 10 साल कंप्रेसर की वारंटी |
1. स्टैंड की जगह गुटके लगाए गए हैं जिसकी वजह से फ्रिज को खिंसकाना दिक्कत भरा है. 2. मैनुअल डिफॉस्टिंग 3. इंटरनल ट्रे की क्वालिटी में सुधार की जरूरत है. |
LG-190L की लेटेस्ट प्राइस
LG-190L की कीमत ₹22,999 से ₹25,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
व्हर्लपूल फ्रिज 190 लीटर – Check Discount Price
(Whirlpool WDE-205 CLS Blue-e)
व्हर्लपूल अपनी एडवांस तकनीक वाले प्रोडक्ट लंबे समय से देश में उतार रहा है. डायरेक्ट कूल सिस्टम वाली ये कूलिंग मशीन केवल 4 स्टार बी रेटिंग के साथ है लेकिन इससे इसके पावर सेविंग पर कोई खास असर नहीं पड़ता है. व्हर्लपूल के इस रेफ्रिजरेटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि बिजली जाने के बाद 9 घंटे तक फ्रिज ठंडा रहता है. रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर का ये प्लस पॉइंट है. फ्रिज में सामान रखने के लिए काफी गहरी जगह है.
कंपार्टमेंट में बड़े बर्तन रखने के लिए तीन ब्लॉक दिए गए हैं. नीचे की तरफ सब्जियां रखने के लिए काफी बड़ी जगह है. फ्रीजर का स्पेस भी बड़ा और अच्छा खासा है. पावर कट के दौरान होम इनवर्टर से जोड़ने की सुविधा यहां दी गई है ताकि कूलिंग और फ्रेश नेस बनी रहे.ती की स्थिति में घर के इन्वर्टर से जुड़ सकता है, जिससे लंबे समय तक चलने वाली ताजगी बनी रहती है.
190 लीटर की क्षमता वाले इस रेफ्रिजरेटर के गेट में जंबो बोतल रैक दी गई है जिसमें 2 लीटर की तीन बोतल आसानी से रख सकते हैं. इसकी हनीकॉम्ब लॉक-इन टेक्नोलॉजी लंबे समय तक भोजन, सब्जियों और फलों को ताजा रखने में मदद करती है. कंपनी कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है.
व्हर्लपूल के कंपार्टमेंट की वायर शेल्फ काफी पुराने जमाने की डिजाइन है. जब अधिकांश रेफ्रिजरेटर में ग्लास की शेल्फ आ रही है तो उस समय व्हर्लपूल का अपनी मोस्ट सेलिंग कूलिंग मशीन में इस तरह की शेल्फ देना समझ से परे है, वो भी तब, जब कंपनी के अन्य मॉडल में टफ ग्लास शेल्फ दी जा रही है.
Pros | Cons |
1. स्टेपलाइजर फ्री प्रोडक्ट 2. पावर कट के बाद 9 घंटे तक कूलिंग 3. पावर सेविंग कूलिंग मशीन |
1. बदलते समय के साथ सभी रेफ्रिजरेटर ग्लास शेल्फ के साथ आने लगे हैं लेकिन व्हर्लपूल की ये कूलिंग मशीन अभी भी वायर शेल्फ के साथ ही आती है. 2. डी फॉस्ट मेनुअली है. 3. कंप्रेसर पर वारंटी बहुत कम है. |
व्हर्लपूल WDE-190L की लेटेस्ट प्राइस
व्हर्लपूल WDE-190L की कीमत ₹17,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
हायर 195 लीटर – Check Discount Price
(Haier HRD-1954CSG-E)
सिंपल, सोबर और बजट प्रोडक्ट पसंद करने वालों के लिए ये रेफ्रिजरेटर है. रेड कलर की एयर फ्लो डिजाइन यहां आपको मिलेगी. डिफ्रॉस्ट मैनुअल है जबकि एंटी फंगल गैस किट यहां देखने को मिलेगी. शेल्फ मजबूत ग्लास से बनी है और इन-बिल्ड स्टेबलाइजर भी है. यहां आइस-मेकिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. हायर की ये कूलिंग मशीन सुपर फास्ट कूलिंग तरीके से केवल 1 घंटे में बर्फ जमाने में सक्षम है. इसका कूल पैड फंक्शन (Cool Pad Function) पावर कट के दौरान भी लंबे समय तक कूलिंग बनाए रखने में मदद करता है. इसका यूनिक PUF इंस्टोलेशन फंक्शन बिजली बचाता है. अतिरिक्त स्टेबलाइजर खरीदने की भी कोई जरूरत नहीं है.
195 लीटर कैपेसिटी वाली कूलिंग मशीन काफी हल्की है और नेट वेट केवल 35 किलोग्राम है. टफ ग्लास से बने शेल्फ मजबूत हैं. स्पेस ठीक ठाक है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. शानदार कूलिंग और पावर सेविंग मशीन 2. वैरी फास्ट आइस-मेकिंग तकनीक का कोई जवाब नहीं 3. कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी |
1. इन्वर्टर कंप्रेसर नहीं है. 2. मैनुअल डीफ्रॉस्टिंग कई बार परेशान कर सकता है. |
हायर-195 लीटर की लेटेस्ट प्राइस
Haier HRD-195L की कीमत ₹25,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सामान्य जानकारी – तुलनात्मक
(Basic Knowledge)
सभी टॉप 5 रेफ्रिजरेटर के बारे में संक्षिप्त जानकारी हमने ले ली है. अब कंपयेर करने से पहले इसका थोड़ा सा तुलनात्मक अध्ययन कर लेना भी जरूरी है, ताकि बाद में किसी भी तरह की समझने में कोई दिक्कत न हो. तुलनात्मक अध्ययन में सभी टॉप 5 फ्रिज के मॉडल, केपेसिटी, टेक्नोलॉजी, स्टार रेटिंग आदि की जानकारी दी गई है जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं.
Title | Samsung Camellia Blue | Godrej RDI Pro | LG GL-B201ABPX | Whirlpool WDE-205 | Haier HRD-1955 |
Brand | Samsung | Godrej | LG | Whirlpool | Haier |
Capacity (Ltr) | 198 | 190 | 190 | 190 | 195 |
Defrosting Technology | Direct Cool | Direct Cool | Direct Cool | Direct Cool | Direct Cool |
Energy Rating | 5 Star | 5 Star | 5 Star | 3 Star | 4 Star |
Model No. | RR21T2H2WCU | RDI Pro-205 TDI 5.2 PRL | GL-B201ABPX | WDE-205 CLS Blue-e |
HRD-1954-CSG-E |
Refrigerator Type | Single Door | Single Door | Single Door | Single Door | Single Door |
Colour | Blue | Perl wine | Hazel Plumeria | Blue | Red |
टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
(Technical Specifications)
सामान्य जानकारी के बाद हम आते हैं टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की तरफ, जहां हम सभी तकनीकी बातों जैसे डायमेंशन, फंक्शन, कंपार्टमेंट डिजाइन आदि के बारे में बात करेंगे.
Title | Samsung Camellia Blue | Godrej RDI Pro | LG GL-B201ABPX | Whirlpool WDE-205 | Haier HRD-1955 |
(Dimensions) | |||||
Hight | 1325mm | 1247mm | 1172mm | 1191mm | 1218mm |
Width (Cm | 578mm | 667mm | 534mm | 536mm | 530mm |
Depth | 715mm | 577mm | 633mm | 604mm | 628mm |
(other information) | |||||
Freezer Lamp | LED | LED | LED | LED | LED |
Anti Bacteria Gasket | – | Y | Y | Y | Y |
Chiller Tray | Y | Y | Y | Y | Y |
Egg Tray | Y | N | Y | Y | Y |
No. of Bottle Shelves | 2 | 2 | 1 | 1 | 1 |
No. of Shelves | 2 | 2 | 2 | 2 | 2 |
Super Cool Function | – | – | Y | Y | – |
Stabilizer Free Operation | Y | – | Y | Y | Y |
Temperature Control | – | – | Y | Y | – |
टेबल पर गौर करेंगे तो देखेंगे कि डायमेंशन के मामले में सैमसंग कैम्लिया ब्लू सभी चारों रेफ्रिजरेटर पर भारी पड़ रहा है. सबसे करीबी प्रतियोगी से कैम्लिया ब्लू की लंबाई 88mm अधिक है. इसी का फायदा गहराई को भी मिला है और ये 82mm स्पेस से आगे है. चौड़ाई के मामले में गोदरेज RDI Pro सबसे बेहतर है. फंक्शनलिटी में करीब करीब सभी बराबर हैं लेकिन गौर से देखेंगे तो कुछ फीचर्स में एलजी और व्हर्लपूल के रेफ्रिजरेटर अन्य तीनों को धकेलते हुए दिखाई देंगे. सुपर कूल फंक्शन और टेम्प्रेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स एलजी और व्हर्लपूल में दिखाई देंगे. अन्य मॉडल से ये फीचर्स गायब हैं.
वारंटी और प्राइस लिस्ट – कंपेयर
(Warranty & Price List)
Title | Samsung Camellia Blue | Godrej RDI Pro | LG GL-B201ABPX | Whirlpool WDE-205 | Haier HRD-1955 |
Warranty | 1 Year | 1 Year | 1 Year | 1 Year | 1 Year |
Compressor Warranty | 10 Years | 5 Years | 10 Years | 5 Years | 10 Years |
Price | ₹ 17,450 | ₹ 14,990 | ₹ 13,894 | ₹ 12,450 | ₹ 15,499 |
वारंटी पर एक नजर डालें तो यहां गोदरेज और व्हर्लपूल ने ग्राहकों को वारंटी देने में पूरी कंजूसी दिखाई है. दोनों कंपनियों की ओर से कंप्रेसर पर 5-5 साल की वारंटी दी गई है जबकि सैमसंग, एलजी और हायर की ओर से कंप्रेसर पर 10-10 वारंटी दी जा रही है. प्रोडक्ट पर सभी कंपनियों की ओर से साल भर की वारंटी दी गई है.
कीमतों पर ध्यान दें तो व्हर्लपूल यहां सबसे किफायती और बढ़िया प्रोडक्ट साबित हो रहा है. कीमत भी काफी कम है और फीचर्स भी एवन है. अगर कंप्रेसर वारंटी को छोड़ दिया जाए तो यहां व्हर्लपूल सभी रेफ्रिजरेटर पर भारी पड़ रहा है, जो न केवल किफायती है बल्कि बेस्ट भी है.
अगर किफायती दाम के साथ वारंटी भी बढ़िया चाहते हैं तो हायर का 195 लीटर सिंगल डोर फ्रिज आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. प्रीमियम ब्रांड के साथ किफायती दाम चाह रहे हैं तो एलजी GL-B201ABPX के साथ जा सकते हैं. सैमसंग की कीमत सबसे अधिक है लेकिन केवल इस ब्रांड के चाहने वालों की भी कमी नहीं है. गोदरेज विश्वसनीय कंपनी है और ओल्ड इज गोल्ड से इनकार नहीं किया जा सकता है.
एक्सपर्ट राय (conclusion)
सैमसंग कैम्लिया ब्लू हो या गोदरेज पर्ल वाइन या फिर अन्य तीनों रेफ्रिजरेटर मॉडल, ये बताना जरूरी है कि ये 2023 के टॉप 5 रेफ्रिजरेटर हैं. इनमें से भी कोई बेस्ट बताना थोड़ा मुश्किल है. फीचर्स, डायमेंशन और प्राइस लिस्ट के हिसाब से इसे कंपेयर करने की कोशिश की गई है. अगर आप प्रिमियम प्रोडक्ट या फिर यूं कहें कि लंबा चौड़ा सिंगल फ्रिज लेना चाह रहे हैं और बजट ज्यादा दिक्कत नहीं कर रहा तो आपको सैमसंग कैम्लिया ब्लू (Samsung 198 Ltr) लेना चाहिए. ये न केवल दिखने में सुंदर है बल्कि डायमेंशन के हिसाब से सबसे अधिक बड़ा और स्पेसी है. नीचे की तरफ एक्स्ट्रा वेजी बॉक्स भी है जो आपके लिए अधिक आरामदायक रहने वाला है.
कम बजट और एक्स्ट्रा फीचर्स में व्हर्लपूल सिंगल डोर (Whirlpool WDE-205 CLS Blue-e) से बेहतर कोई प्रोडक्ट नहीं है. इस फ्रिज में सुपर कूल फंक्शन के साथ साथ टेम्प्रेचर कंट्रोल भी मिलेगा. इसकी खासियत ये भी है कि पावर कट के बावजूद ये कूलिंग मशीन 9 घंटे तक कूल रहती है जो एक प्लस पॉइंट है. फास्टर आइस मेकिंग व फास्ट कूलिंग एक अच्छा फंक्शन है लेकिन 4 स्टार रेटिंग और कंप्रेसर पर केवल 5 साल की वारंटी ने प्रोडक्ट को थोड़ा फीका कर दिया है, जबकि प्रतियोगी मॉडल की कंप्रेसर वारंटी 10 साल तक की दी हुई है.
व्हर्लपूल के कंपार्टमेंट की वायर शेल्फ भी काफी पुराने जमाने की डिजाइन है. जब अधिकांश रेफ्रिजरेटर में ग्लास की शेल्फ आ रही है तो उस समय व्हर्लपूल का अपनी मोस्ट सेलिंग कूलिंग मशीन में इस तरह की शेल्फ देना समझ से परे है, वो भी तब, जब कंपनी के अन्य मॉडल में टफ ग्लास शेल्फ दी जा रही है.
Read more: 2023 की बेस्ट 15 वॉशिंग मशीन
यहां LG GL-B201AHPY रेफ्रिजरेटर की खूबियां और दाम दोनों चौंकाते हैं. इसका दाम गोदरेज और हायर से भी कम है. शायद ऐसा इसलिए कि एलजी डबल और मल्टी डोर फ्रीजिंग सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही है. जो भी हो लेकिन कंपनी का यह प्रोडक्ट ग्राहकों की जेब और फीचर्स दोनों के हिसाब से काफी अच्छा है. हालांकि कंपनी को इंटरनल ट्रे की क्वालिटी और एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ सुधार के बारे में सोचना चाहिए.
हायर भी एक बढ़िया ब्रांड है और तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अपनी पकड़ बना रहा है. किफायती दामों पर बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट ग्राहकों को भी भा रहे हैं. ऐसे में हायर (Haier HRD-1955) की ओर जा सकते हैं. हालांकि एक्सटीरियर इतना प्रभावित नहीं करता इसलिए हायर को बाहरी डिजाइन के बारे में थोड़ा बहुत सुधार करना चाहिए, ऐसा हमारा मानना है. कंपार्टमेंट भी बेहद साधारण है.
गोदरेज पर्ल वाइन (Godrej Parl wine) मॉडल की प्राइस अपने प्रतियोगियों की तुलना में थोड़ा अधिक है. ऐसे में कंपनी को इस बारे में थोड़ा विचार करना चाहिए. हां, अगर आप ऑनलाइन इसे खरीदने जाएंगे तो एक्सचेंज या कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. गोदरेज पर्ल वाइन में स्पेस कम होने की शिकायत कई बार सामने आई है लेकिन अगर आपको अधिक स्पेस वाला रेफ्रिजरेटर चाहिए तो गोदरेज के 205 लीटर और इससे ऊपर वाले फ्रिज की ओर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बेस्ट गोदरेज फ्रिज प्राइस लिस्ट [2023]
अकसर पूछे जाने वाले सवाल
(FAQs)
प्रश्न. डबल डोर रेफ्रिजरेटर ज्यादा अच्छा होता है या सिंगल डोर?
उत्तर. दोनों ही अपनी अपनी जगह बेस्ट हैं. अगर परिवार छोटा है तो डबल डोर रेफ्रिजरेटर की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए. इसकी प्राइस भी ज्यादा है और बिजली भी अधिक खाता है. अगर आपका परिवार बड़ा है और सिंगल डोर फ्रिज में काम नहीं चल रहा है तो आप डबल डोर की ओर जा सकते हैं. अगर बजट कोई मायने नहीं रखता तो प्रीमियम उत्पाद या फिर मल्टी डोर कूलिंग मशीन के साथ भी जा सकते हैं.
प्रश्न. लेख में दिए टॉप 5 में से बेस्ट रेफ्रिजरेटर कौनसा है?
उत्तर. कंपेरिजन में बेसिक जानकारी से लेकर टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के साथ साथ प्राइस लिस्ट भी शेयर कर दी गई है. प्राइस लिस्ट, फीचर्स और डायमेंशन को कंपेयर करके इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट राय को ध्यान में रखते हुए बेस्ट रेफ्रिजरेटर का चुनाव किया जा सकता है.
प्रश्न. डायरेक्ट कूल या फ्रॉस्ट फ्री कौनसा रेफ्रिजरेटर सही है?
उत्तर. फ्रिज में कूलिंग के लिए डायरेक्ट और फ्रॉस्ट फ्री दो तरह की तकनीक होती है. फ्रॉस्ट फ्री तकनीक में पूरे फ्रिज में कूलिंग एक जैसी रहती है जिससे फ्रीजर में बर्फ नहीं जमती है. बर्फ नहीं जमने का मतलब ये नहीं है कि इसमें आईस क्यूब नहीं जमा सकते. बिलकुल जमा सकते हैं लेकिन जब फ्रिज का टेम्प्रेचर जरूरत से कम हो जाता है तो कंप्रेसर अपने हिसाब से टेम्प्रेचर सामान्य बनाए रखते हैं.
फ्रॉस्ट फ्री एक तरह से ऑटो सिस्टम है जबकि डायरेक्ट कूल में टेम्प्रेचर कम होते ही फ्रीजर कंटेनर में बर्फ जमने लगती है जिसे मैनुअल तरीके से टेम्प्रेचर अधिक करके डिफ्रॉस्ट करना पड़ता है. अधिकांश फ्रिज डायरेक्ट कूल के साथ ही आते हैं. डायरेक्ट कूल तकनीक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में अधिक आती है.
प्रश्न. कंप्रेसर वारंटी का कितना असर पड़ता है?
उत्तर. कंप्रेसर हर रेफ्रिजरेटर की जान है. अगर ये खराब होता है तो फ्रिज काम नहीं करेगा. मोटर भी इसमें शामिल है. कंप्रेसर को पानी से बचाकर रखें और फ्रिज को बार बार न खोलें, नहीं तो गैस खत्म हो जाएगी. प्रोडक्ट की साल भर की वारंटी होती है जो काफी है क्योंकि प्रोडक्ट का कुछ बिगड़ता नहीं है.
प्रश्न. रेफ्रिजरेटर कितनी यूनिट बिजली खाता है?
उत्तर. वैसे तो इसका कोई फिक्स आंकड़ा नहीं है. सिंगल डोर फ्रिज 210 से 234 यूनिट बिजली की खपत साल भर में करता है. वहीं डबल डोर 280 यूनिट तक बिजली खाता है. 5-स्टार रेटिंग वाला फ्रिज बढ़िया होता है और बिजली भी कम खाता है. ये पावर सेविंग करने में सक्षम है. कोशिश करें कि 5-स्टार रेटिंग वाला फ्रिज ही खरीदें. आजकल 5-स्टार रेटिंग वाले फ्रिज मार्केट में कम आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में 3-स्टार से नीचे वाला मॉडल न खरीदें.
प्रश्न. क्या ऑनलाइन रेफ्रिजरेटर खरीदना सही होता है?
उत्तर. बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. EMI का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलीवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.