खरीदना चाहते हैं सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन, जानिए रेट लिस्ट [2023]

सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन

आज के दौर में किसी घर में वॉशिंग न हो, ऐसा होना मुश्किल है. कपड़े धोने की ये मशीन ये न केवल वक्त बचाती है, हाथ से धोए हुए कपड़ों के मुकाबले बेहतर रिजल्ट भी देती है. मार्केट में कई सस्ती वॉशिंग मशीन उपलब्ध है जो अलग अलग रेंज में आवश्यकता के अनुसार ले सकते है. ये मशीन 6.5 किलो से लेकर 8 किलो और इससे भी अधिक रेंज में उपलब्ध है. इन वॉशिंग मशीनों में बॉश, आईएफबी, वोल्टास और व्हर्लपूल से लेकर कई ब्रांड हैं जो मार्केट में मौजूद है. आप अपनी जरूरत और प्राइस रेंज के हिसाब से कोई भी अच्छी और किफायती वॉशिंग मशीन का चुनाव कर सकते है.

यहां हमने बेस्ट फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की एक डिटेल्ड लिस्ट तैयार की है, जो मार्केट में पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग वॉशिंग मशीन के आधार पर तैयार की गई है. इन वॉशिंग मशीन में फ्रंट लोड और टॉप लोड बेस्ट फीचर्स वॉशिंग मशीन (Best automatic washing machine)) शामिल हैं जो लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ है. इस लिस्ट में आप 6.5 kg, 7 Kg, 8 Kg और 8.5 Kg वाली बेस्ट वॉशिंग मशीन के साथ साथ टॉप 15 वॉशिंग मशीन प्राइस लिस्ट (Best washing machine price List) को भी देख सकते हैं.

सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन रेट लिस्ट [2023]

सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन

बॉश WOE704W01N – Check Discount Price

सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन लिस्ट की शुरूआत करते हैं देश की सबसे अधिक बिकने वाली वॉशिंग मशीन के साथ. बॉश WOE704W01N 7 किलो में उपलब्ध है और डबल डिस्पेंसर, चाइल्ड लॉक एवं मैजिक फिल्टर जैसी सुविधाओं के साथ आती है. वजन भी काफी कम है और 5 स्टार मानक के साथ है यानी पावर सेविंग मशीन है. इस वॉशिंग मशीन में एक पावर वॉश सिस्टम है जो जिद्दी से जिद्दी दागों को भी गहराई से साफ करता है. सॉफ्ट टच बटन के साथ यहां कपड़े धोने के लिए एक प्रोग्राम टाइमर सिस्टम भी है जिसे आसानी से सेट किया जा सकता है. 8-स्टेप वॉशिंग सिस्टम, टच पैनल के साथ LED मॉनिटर ​स्क्रीन भी यहां दी गई है. बॉश एक प्रिमियम ब्रांड है और सर्विस भी अच्छी है लेकिन छोटे शहरों में कंपनी के सर्विस सेंटर न होना एक दिक्कत है, जो एक बड़ा ड्रॉबैक है.

Model Bosch WOE654W01N
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 6.5kg
Weight 34kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 680rpm
Warranty 2/10 Yrs

Check Discount Price

 

 

IFB RSS Auqa

लिस्ट में अगला नाम है IFB की बेस्ट सेलिंग वॉशिंग मशीन RSS Auqa, जो 6.5 किलो केटेगिरी में उपलब्ध है. फुली ऑटोमेटिक और इको फ्रेंडली ये मशीन 5 स्टार मानक रेटिंग के साथ है एवं पावर सेविंग मशीन है. यह वॉशिंग मशीन 3D वॉश टेक्नोलोजी के साथ है जो कपड़ों की गहरी धुलाई के लिए पानी को ड्रम में 360 डिग्री के एंगल में घुमाता है. बेहतर सफाई के लिए 6-टाइप वॉश प्रोग्राम यहां दिए गए हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर चार साल की वारंटी दे रही है जो एक प्लस पॉइंट है. हालांकि कंपनी की इस बेस्ट सेलिंग वॉशिंग मशीन में हॉट वाटर वॉश का विकल्प नहीं है जो थोड़ा निराश करता है. ये मशीन चलते हुए थोड़ी आवाज भी करती है जो मोड के हिसाब से है.

Model IFB TL/RSS6.5kg Aqua
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 6.5kg
Weight 35kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 720rpm
Warranty 4/10 Yrs

LG T65SNSF1Z – Check Discount Price

बात करें एलजी T65SNSF1Z वॉशिंग मशीन की, ये एलजी की कॉम्पैक्ट साइज़ वाली एडवांस मशीनरी है जो टर्बो ड्रम के साथ है. 5 वॉशिंग मोड भी यहां  दिए गए हैं लेकिन इसके बाद भी मशीन में थोड़ी कमी रह गई है. जब हमने इस वॉशिंग मशीन को टेस्ट किया तो पता चला कि ज्यादा मैले कपड़े धोने में इस मशीन के साथ थोड़ी दिक्कत आती है. रेगुलर धुलाई के लिए कोई दिक्कत नहीं है. चाइल्ड लॉक मोड में ऑटो रि-स्टार्ट फंक्शन का काम नहीं करना भी थोड़ा अखरता है. ओवरआल मशीन बढ़िया है और बढ़िया काम भी करती है. इन्वर्टर सिस्टम भी दिया गया है ताकि बिजली की खपत कम से कम हो.

Model LG T65SNSF1Z
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 6.5kg
Weight 35kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 780rpm
Warranty 2/10 Yrs

 

Check Discount Price

 

सैमसंग WA65A4002VS – Check Discount Price

सैमसंग ब्रांड एक प्रिमियम उत्पाद माना जाता है लेकिन लोगों का इस ब्रांड पर विश्वास पक्का है. टॉप लोड वॉशिंग मशीन में सैमसंग पहली पसंद कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. बात करें कंपनी की टॉप लोडर वॉशिंग मशीन की तो सैमसंग WA65A4002VS सबसे पॉपुलर मॉडल है. वजह है कि ये मॉडल 6.2, 6.5 और 7.0 किलो में उपलब्ध है. सभी मॉडल में फीचर्स करीब करीब एक जैसे हैं. दमदार धुलाई लिए सेंट्रल जेट टेक्नोलोजी दी गई है. टेम्पर्ड ग्लास विंडो के साथ डायमंड ड्रम अच्छी क्वालिटी लिए हुए हैं. इन्वर्टर तकनीक यहां भी देखने को मिलेगी. यहां आपको 6 वॉशिंग मोड भी मिलेंगे जो पावर सेविंग के लिए दिए हुए हैं. कंपनी का मानना है कि ये मशीन सालभर में केवल 220 यूनिट बिजली की खपत करेगी. यहां कीमत थोड़ी परेशान कर सकती है क्योंकि इसकी कीमत अन्य ब्रांड मॉडल के ​मुकाबले थोड़ी ज्यादा है. वहीं मोटर पर केवल दो साल की वारंटी हैरान करने वाली है.

Model Samsung WA65A4002VS
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 6.5kg
Weight 29.5kg 
Energy Rating 4 Star
Maximum Rotational Speed 680rpm
Warranty 2 Yrs

Check Discount Price

 

वोल्टास बेको WTL70UPGB – Check Discount Price

वोल्टास बेको WTL70UPGB वॉशिंग मशीन भी लिस्ट में शामिल है जो टाटा का ब्रांड है. ये 6.5 किलो रेंज में आता है जिसमें 10 वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं. फुल ऑटोमेटिक इस मशीन में IPX4 कंट्रोल पैनल के साथ इंडियन स्पेसिफाइड  फंक्शन, लोड कम/ज्यादा के लिए लोड कंट्रोल बज़र और ओवर फ्लो सेफ्टी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह मॉडल 8 और 9 किलो में भी उपलब्ध है. सभी मॉडल 5 स्टार रेटिंग के साथ हैं. 6.5 किलो रेंज के हिसाब से कीमत हल्की सी ज्यादा है. मोटर पर वारंटी भी थोड़ी कम है. ओवरआल प्रोडक्ट काफी बढ़िया और टिकाऊ है.

Model Voltas WTL70UPGB
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 7.0kg
Weight
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 700rpm
Warranty 3/9 Yrs

Check Discount Price

 

गोदरेज WT-EON – Check Discount Price

गोदरेज कई दशकों से गोदरेज एक विश्वसनीय और बजट ब्रांड हैं जिस पर लोगों का भरोसा पक्का है. कंपनी लंबे समय से किफायती दरों पर इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध कराता आ रहा है. गोदरेज की WT EON AUDRA 700 PDNMP RoGr फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है जो 7 किलो में आती है. प्री-सेट वॉश प्रोग्राम, मेमोरी बैकअप और ऑटो बैलेंस सिस्टम इस मशीन को एडवांस बनाता है. चाइल्ड लॉक, 9 वॉश प्रोग्राम और प्री-कॉटेड स्टील बॉडी जैसे फीचर्स यहां मिलेंगे. इसका टर्बो 6 प्लास्टर, 100 फीसदी रस्ट प्रुफ बॉडी और एक्यू वॉश ड्रम न केवल कपड़ों की बढ़िया धुलाई करते हैं, बल्कि प्रिंट को सुरक्षित भी रखते हैं. डिजाइन थोड़ा पुराना है जो थोड़ा नापसंद आ सकता है. ओवरआल मशीन में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है.

Model Godrej WT EON AUDRA 700 PDNMP RoGr
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 7.0kg
Weight 29.5kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 780rpm
Warranty 2/10 Yrs

Check Discount Price

 

पैनासोनिक वॉशिंग मशीन – Check Discount Price

दशकों पुराने और विश्वसनीय ब्रांड पैनासोनिक को भी लिस्ट में शामिल किया गया है जो 7KG फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है और खासी डिमांड में भी है. खासी पसंद की जाती है. 5-स्टार रेटिंग वाली इस मशीन के टॉप पर टच पैनल मिलेंगे. 8-वॉश प्रोग्राम, वन टच वॉश जैसे फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे. ओवरआल मशीन काफी बढ़िया है लेकिन अन्य मॉडल की तुलना में आरपीएम कमजोर है. कंपनी हमेशा उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाती है, इसमें कोई शक नहीं. उम्मीद है कि निकट भविष्य में इस ओर काम किया जाएगा. 

Model Panasonic NA-F70LF1HRB
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 7.0kg
Weight 31kg
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 680rpm
Warranty 2/10 Yrs

Check Discount Price

 

 

BPL BFATL62K1 – Check Discount Price

बीपीएल का नाम हमारी लिस्ट में देखकर कई लोगों को खुशी हुई होगी क्योंकि यह ब्रांड ज्यादा देखने को नहीं मिलता लेकिन जब बात हो किफायती रेंज की तो यहां बीपीएल न हो, ऐसा नहीं हो सकता. बीपीएल दशकों पुराना ब्रांड है लेकिन आज भी इसके चाहने वालों की कमी नहीं है. बीपीएल BFATL62K1 फुली ऑटोमेटिक मशीन है जो 6.2 किलोग्राम मॉडल में आती है. लाइटवेट इस वॉशिंग मशीन में टच पैनल्स देखने को मिलेंगे जो पैसा वसूल है. 8 वाटर सलेक्टेड लेवल, एयर ड्रायर और चाइल्ड लॉक सेफ्टी जैसे फीचर्स यहां मिलेंगे. बीपीएल की वॉशिंग मशीन शानदार है लेकिन प्रोडक्ट और मोटर पर एक-एक साल की वारंटी न के बराबर है जबकि अन्य ब्रांड मोटर पर 10 साल की वारंटी दे रहे हैं. इस लिहाज से ये वॉशिंग मशीन का सबसे बड़ा ड्रॉबेक है.

Model BPL BFATL62K1
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 6.2kg
Weight 25kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 750rpm
Warranty 1 Yrs

Check Discount Price

 

व्हर्लपूल व्हाइट मैजिक एलिट – Check Discount Price

टॉप लोड कैटेगरी में सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन लिस्ट में आखिरी नाम है व्हर्लपूल व्हाइट मैटिक वॉशिंग मशीन का, जो 7kg और 7.5kg बाजार में उपलब्ध हैं. इस ऑटोमेटिक मशीनरी में 12 अलग-अलग वाशिंग मोड्स दिए गए हैं जो कैटेगरी में बेस्ट है. हार्ड वॉश की सुविधा के साथ ऑटो-टब भी यहां दिया गया है. पावर स्क्रब टेक्नोलॉजी और 3-स्प्रिंग लोडेड पावर के साथ स्पा वॉश सिस्टम भी यहां दिया गया है जो कुशलता से कपड़ों के जिद्दी दागों को सफाई से हटाता है. वॉशिंग मशीन में स्मार्ट सेंसर भी दिया गया है जो कम/ज्यादा वोल्टेज को झेलने में सक्षम है. सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक भी  दिया गया है. व्हर्लपूल को हमेशा से हाई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल के लिए जाना जाता है लेकिन हॉट वाटर वॉश फंक्शन का न होना चौंकाता है. टच पैनल दिया जाता तो बेहतर होता. एडवांस फीचर्स को छोड़ दें तो बाकी सभी फंक्शन सेमी ऑटोमेटिक जैसे लगते हैं जिनमें सुधार किया जाना चाहिए.

Model Whirlpool WHITEMAGIC ELITE
Form Factor Top Load
Control Type Fully-Automatic
Capacity 7.0kg
Weight 28kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 740rpm
Warranty 2/10 Yrs

Check Discount Price

 

व्हर्लपूल फ्रेश केयर 8212 – Check Discount Price

लिस्ट में अब शामिल किया गया है बेस्ट और सबसे सस्ती फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन रेंज को. ये वॉशिंग मशीन न केवल एडवांस है, बल्कि किफायती प्राइस रेंज के अंदर है. इस वॉशिंग मशीन को इसी साल मार्केट में उतारा गया है. व्हर्लपूल की ये वॉशिंग मशीन 8kg फ्रंट लोड फुली ऑटोमेटिक मशीन है जो A+++ एनर्जी रेटिंग के साथ आती है. यहां 6 सेंस सॉफ्ट मूव टेक्नोलॉजी के साथ स्टीम केयर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो सॉफ्ट तरीके से कपड़ों की धुलाई में मदद करता है. इसका क्लीन प्लस फंक्शन तीन वॉश साइकल विकल्प देता है. हालांकि ये वॉशिंग मशीन वजन में काफी भारी है और थोड़ी आवाज भी करती है जिसमें सुधार की जरूरत है.

Model Whirlpool Fresh Care 8212
Form Factor Front Load
Control Type Fully Automatic
Capacity 8.0 KG 
Weight 65kg 
Energy Rating A+++
Maximum Rotational Speed 1200rpm
Warranty 2/10 Yrs

Check Discount Price

 

 

वोल्टास बेको WFL80S – Check Discount Price

वोल्टास की ये वॉशिंग मशीन न केवल सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन की लिस्ट में शामिल है, बल्कि कैटेगिरी में बेस्ट वॉशिंग मशीन भी है. वोल्टास बेको WFL80S वॉशिंग मशीन 8 किलोग्राम में आती है और फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है. इसकी प्रो-स्मार्ट इन्वर्टर मोटर 1200rpm की रोटेशन स्पीड से​ स्पिन होती है जो अपनी कैटेगिरी में बेस्ट है. यहां 15 वॉश प्रोग्राम और टच कंट्रोल आपको मिलेंगे. कंपनी की ये वॉशिंग मशीन वारंटी में भी अव्वल है. हालांकि 5 स्टार वॉशिंग मशीन का वजन काफी ज्यादा है और डिजाइन भी थोड़ा पुराना है जिसमें सुधार किया जाए तो कंपनी के लिए बेहतर रहेगा.

Model Voltas Beko WFL80S
Form Factor Front Load
Control Type Fully Automatic
Capacity 8.0 KG
Weight 65kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 1000rpm
Warranty 3/12 Yrs

Check Discount Price

 

बॉश WAJ2846SIN – Check Discount Price

बॉश एक प्रिमियम उत्पाद है लेकिन इसका WAJ2846SIN मॉडल सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन की लिस्ट में शामिल है. इसका 8kg फ्रंट लोड फुली ऑटोमेटिक मॉडल काफी डिमांड में है. सिल्वर कलर में उपलब्ध ये मशीन एंटी वाइब्रेशन डिज़ाइन, मल्टीपल वाटर प्रोटेक्शन और फॉम डिटक्शन सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है. डायल कंट्रोल इस्तेमाल में आसान है. मल्टीपल सेटिंग्स के साथ LED डिस्प्ले भी दिया गया है. इसमें लगी पावरफुल मोटर 1400rpm की अधिकतम गति से घूमती है. वॉशिंग मशीन 5 स्टार है जिसका मतलब है कि पावर सेविंग है लेकिन इसके पार्ट्स काफी एक्सपेंसिव है जो दिक्कत की बात है. यानी अगर मध्यम वर्गीय परिवार इस वॉशिंग मशीन का चुनाव कर भी ले तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Model Bosch WAT2846SIN
Form Factor Front Load
Control Type Fully Automatic
Capacity 8.0 KG
Weight 10kg
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 1400rpm
Warranty 2/10 Yrs

Check Discount Price

 

LG FHT1408ZWL – Check Discount Price

LG की सबसे पॉपुलर और शानदार वॉशिंग मशीन जो काफी डिमांड में है. फ्रंट लोड कैटेगिरी में ये सबसे अधिक बिकने वाली वॉशिंग मशीनों की लिस्ट में शामिल है. सिल्वर कलर में उपलब्ध एलजी की ये मशीन स्ट्रीम के साथ टर्बो वॉश सहित अन्य एडवांस फीचर्स से लैस है. 5-स्टार एनर्जी रेटिंग, इन्वर्टर टेक्नोलोजी और वाई-फाई कंट्रोल इसे एक एडवांस फीचर्स से लैस वॉशिंग मशीन का दर्जा देता है. गभी मिलेगा. 14 बेसिक वॉशिंग प्रोग्राम के साथ 8 किलोग्राम की शानदार कैटेगिरी भी मिलेगी जो बड़े परिवारों के लिए बेहतर है. चूंकि प्रिमियम ब्रांड है इ​सलिए कीमत अन्य मॉडल की तुलना में ज्यादा है. इसके बावजूद ये सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन की सूची में शामिल है.  

Model LG FHT1408ZWL
Form Factor Front Load
Control Type Fully Automatic
Capacity 8.0 KG
Weight 60kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 1400rpm
Warranty 2/10 Yrs

Check Discount Price

 

IFB स्मार्ट टच 

बताने की जरूरत नहीं कि IFB एक प्रिमियम ब्रांड है लेकिन पिछले कुछ सालों से हर वर्ग में काफी लोकप्रिय बन गया है. IFB स्मार्ट टच एसएक्स वॉशिंग मशीन जितना बढ़िया प्रोडक्ट है, उतना ही किफायती भी. फुली ऑटोमेटिक फ्रंट डोर ये मशीन नाम के मुताबिक टच पैनल के साथ है. हाई/लॉ वोल्टेज प्रोटेक्शन और 3D वॉश सिस्टम के साथ प्रोग्राम मेमोरी बैकअप सिस्टम भी यहां दिया गया है. सुविधा के लिए ड्रम में एक लैंप भी दिया गया है. 99.99 जर्म से सुरक्षा के लिए स्ट्रीम वॉश, सेनेटाइज़, एयर बबल वॉश, क्विक एक्सप्रेस वॉश और हाईजीन/एंटी स्ट्रीम रिफ्रेश जैसे फीचर्स के साथ 28 वॉश ऑप्शन आपको यहां देखने को मिलेंगे. प्रोडक्ट वारंटी भी बढ़िया मिल रही है लेकिन इसका पावर पाइप हर किसी नल में फिट नहीं होता. इसके लिए मशीन के अनुसार नल लगाना जरूरी है जो परेशानी भरा हो सकता है.

Model IFB Senator Smart Touch SX
Form Factor Front Load
Control Type Fully Automatic
Capacity 8.5 KG
Weight 75kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 1400rpm
Warranty 4/10 Yrs

सैमसंग WW71J42G0KW – Check Discount Price

सूची में अंतिम नाम है सैमसंग WW71J42G0KW का जो फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन कैटेगिरी में बेस्ट सेलिंग मॉडल में से एक है. इसके स्मार्ट-चैक मोनिटर सिस्टम के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसका ट्रांसपेरेंट क्रिस्टल डोर पैनल सुंदर और मजबूत प्लास्टिक से बना है. इसका हाईजीन सिस्टम 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को मारने की क्षमता रखता है. इसमें डिजिटल इन्वर्टर मोटर लगी है जो कम पावर कन्ज्यूम करती है. ओवरआल मशीन अच्छी और पैसा वसूल है लेकिन इसके साथ आने वाला पाइप काफी छोटा है जो दिक्कत कर सकता है. अलग पाइप या फिर इन फिटिंग पाइप के लिए थोड़े पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

Model Samsung WW71J42G0KW
Form Factor Front Load
Control Type Fully Automatic
Capacity 7.0 KG
Weight 61kg 
Energy Rating 5 Star
Maximum Rotational Speed 1400rpm
Warranty 2/10 Yrs

Check Discount Price

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 
(FAQs)

प्र. भारत में खरीदने के लिए सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन कौनसी है?
उत्तर. यह टॉप लोड या फ्रंट लोड या फिर कैटेगिरी के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आप फ्रंट लोड में जाना चाहते हैं तो वोल्टाज बेको (Voltas Beko WF 7010 TAS) सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन है. यह 7 किलो में उपलब्ध है. व्हर्लपूल फ्रेश केयर (Whirlpool Fresh Care 8212) भी सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन में शामिल है. टॉप लोड की बात करें तो 6.5 किलो में BPL BFATL62K1 और 7 किलो में Godrej WT EON AUDRA सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन है.

प्र. फ्रंट लोड में सबसे पॉपुलर वॉशिंग मशीन कौन सी है?
उत्तर. बॉश की 8 किलो (Bosch WAT2846SIN) की फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन प्रीमियम कैटेगरी में सबसे पॉपुलर वॉशिंग मशीन है. सैमसन 7 किलो (Samsung WW71J42G0KW) भी बेस्ट सेलिंग वॉशिंग मशीन है. टॉप लोड में IFB RSS Aqua का चुनाव करना बेहतर रहेगा.

प्र. 7 किलो में बेस्ट वॉशिंग मशीन कौन सी है?
उत्तर. फ्रंट लोड और टॉप लोड दोनों कैटेगरी में वोल्टास बेको बेस्ट वॉशिंग मशीन मानी जा सकती है. फ्रंट लोड में WF 7010 TAS (Voltas Beko WF 7010 TAS) और टॉप लोड में WTL70UPGB (Voltas WTL70UPGB) बेस्ट सेलिंग वॉशिंग मशीन है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo