बेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन – सैमसंग मोबाइल रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स [2023]

सैमसंग के बेस्ट स्मार्टफोन

सैमसंग देश का सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता और विक्रेता है. सैमसंग ने बजट रेंज एवं मिड बजट के साथ साथ प्रीमियम रेंज पर भी 50 फीसदी से ज्यादा कब्जा जमाया हुआ है. सैमसंग के प्रीमियम रेंज की शुरुआत ₹69,900 से शुरु होकर ₹1,34,999 और इससे भी अधिक तक जाती है. प्रीमियम रेंज में Samsung Galaxy Z Fold2 5G, Galaxy Z Flip, Note 20 Ultra और S21 Ultra शामिल हैं. जबकि मिड बजट रेंज में Samsung Galaxy A22, M42 5G डिमांड में हैं जिनकी कीमत ₹23,990 से शुरु होकर ₹36,949 और इससे अधिक जाती है. सैमसंग के स्मार्टफोन अपनी परफॉर्मेंस और हाई क्वालिटी कैमरों के लिए जाने जाते हैं. अगर आप भी सैमसंग का बढ़िया लेटेस्ट मोबाइल फोन लेने के इच्छुक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.

Table of Contents show

इस ​लेख में हमने जांचने और परखने के बाद टॉप 10 बेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन (Best Samsung Phones of 2023) की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है. इनका चयन बेस्ट फीचर्स, पॉपुलर्टी, कैमरा क्वालिटी और MI मोबाइल प्राइस टैग को देखते हुए किया गया है. लिस्ट में शामिल सभी सैमसंग स्मार्टफोन लेटेस्ट हैं जिन्हें 2023 में ही लॉन्च किया गया है. बेस्ट सैमसंग मोबाइल प्राइस लिस्ट (Samsung mobile price in india) के साथ साथ कंपेरिजन टेबल में आप स्पेसिफिकेशन कंपेयर कर पाएंगे, साथ ही साथ बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी भी दी जा रही है ताकि आप अपने लिए बेस्ट मोबाइल का चुनाव कर सकें. पूरी जानकारी के लिए अंत तक लेख को पढ़ें. मार्केट में चल रहे प्रतिदिन नए डील व ऑफर्स के लिए हमारा इस वेबसाइट से जुड़े रहने का सुझाव है.

सैमसंग मोबाइल फोन रेट लिस्ट [2023]

सैमसंग मोबाइल प्राइस लिस्ट (Samsung Mobiles – Price List 2023) के हिसाब से बेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन प्राइस ₹24,999 से शुरु होती है जो ₹150,000 और इससे अधिक तक जाती है लेकिन डिस्काउंट के चलते ये मोबाइल आपको ₹21,990 से भी कम की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. लिंक पर जाकर यूजर व्यू, कमेंट और फोटो गैलेरी भी देख सकते हैं.

टॉप 10 बेस्ट सैमसंग मोबाइल (Samsung Phones)

बेस्ट सैमसंग मोबाइल लिस्ट में टॉप 10 सैमसंग मोबाइल फोन को शामिल किया गया है. ये सभी लेटेस्ट फोन हाल में लॉन्च हुए हैं. सैमसंग की जेड सीरीज, 21 और 20 सीरीज़ में इसमें शामिल है. आइए जानते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल…

1. Samsung Galaxy A22 5G – Review & Price – Check Discount Price

Samsung Galaxy A22

बेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन (Best Samsung phone 2023) की शुरुआत करते हैं मिड बजट रेंज स्मार्टफोन से, जिसका नाम Samsung Galaxy A22 5G है. सिल्वर कलर में आने वाला ये सैमसंग का लेटेस्ट मोबाइल फोन (Latest samsung mobile phone 2023) ₹21,000 से ₹25,000 की मिड बजट रेंज में आता है. सैमसंग का ये फोन सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला ये सैमसंग स्मार्टफोन बड़ी बैटरी बैकअप के साथ आता है. इसका 4G+4G वर्जन भी मार्केट में मौजूद है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy A22 5G में वाटर फॉल डिजाइन ​डिस्प्ले दिया गया है. 6.6 इंच (16.72 सेमी) टीएफटी वी-कट फुल एचडी प्लस डिस्पले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल और फोन का वेट 203 ग्राम है.  

Screen Size (Display) 6.6-inch (16.72 cm) TFT V-cut FHD+ display
resolution (in pixel) 2400×1080
Battery 5000 mAh
Camera (R) 48MP + 5MP+ 2MP 
Camera (F) 8 MP
Processor MT6833V Octa Core Processor
OS Android v11
RAM/ROM  6GB and 128GB
Weight 203 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. हालांकि एक समय मे एक ही सिम को 5G मोड़ पर चलाया जा सकता है.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट MT6833V Octa Core प्रोसेसर लगा है. 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 5000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है.3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A22 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 5MP (F2.2) अल्ट्रा-वाइड लेस + 2MP (F2.4) डेप्थ लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है. प्राइस टैग को देखते हुए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता था.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HDR, साइड फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 15W फास्ट चार्जिंग

और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Samsung Galaxy A22 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

सैमसंग गैलेक्सी A22 5G की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy A22 5G की कीमत ₹25,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी A22 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

2. Samsung Galaxy M42 5G – Review & Price – Check Discount Price

Samsung Galaxy M42 5G

मिड बजट रेंज में M42 5G सैमसंग का दूसरा और लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो 5G+5G नेटवर्क के साथ है. पिक्सल रेशो को छोड़ दिया जाए तो M42 5G एक समान प्राइस टैग में आने वाले A22 5G से बेहतर स्मार्टफोन कहा जा सकता है. ये पिछले फोन से न केवल लाइटवेट है, चार कैमरा सेटअप के साथ है. फ्रंट का कैमरा भी A22 5G से कहीं बढ़िया है. बैटरी बैकअप और अन्य स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं.

‎Samsung Galaxy M42 5G प्रिज्म डॉट ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध है. सैमसंग का ये लेटेस्ट मोबाइल फोन ₹25,000 से ₹29,000 की मिड बजट रेंज में आता है. ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला ये सैमसंग स्मार्टफोन बड़ी बैटरी बैकअप के साथ आता है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M42 5G में A22 5G की तरह वाटर फॉल डिजाइन दी गई है. स्क्रीन साइज में मामूली सा फर्क है. यहां 6.6 इंच (16.77 सेमी) IPS U-cut HD+ डिस्पले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और फोन का वेट 193 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.6 inch (16.77 cm) IPS U-cut HD+
resolution (in pixel) 720 x 1600 pixel
Battery 5000 mAh
Camera (R) 48MP + 8MP + 5MP+ 5MP 
Camera (F) 16 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 750G octa-core
OS Android v11
RAM/ROM  6GB/8GB and 128GB
Weight 193 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. हालांकि एक समय मे एक ही सिम को 5G मोड़ पर चलाया जा सकता है.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 750G octa-core प्रोसेसर लगा है. 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 5000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M42 5G में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा + 5MP माइक्रो कैमरा + 5MP (F2.4) डेप्थ लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है जबकि A22 5G में यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HDR, साइड फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 15W फास्ट चार्जिंग

और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M42 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

सैमसंग गैलेक्सी M42 5G की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy M42 5G की कीमत ₹25,000 से ₹29,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M42 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

3. Samsung Galaxy S21 Plus 5G – Review & Price – Check Discount Price

S21 सैमसंग की प्रीमियम रेंज है जिसकी शुरुआत ₹50,000 से अधिक से होती है. फिलहाल इसमें दो स्मार्टफोन हैं. दोनों फोन 5G में अपग्रेड हो चुके हैं. बात करें सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस 5जी की तो Samsung Galaxy S21 Plus 5G पुराने S21 Plus 4G का अपग्रेड वर्जन है. दोनों के स्पेसिफिकेशन में कुछ खास अंतर नहीं है. यहां तक की कीमतों में भी फर्क नहीं है इसलिए ये फोन डिमांड में है. S21 Plus 5G फैंटम ब्लैक, सिल्वर और व्हाईट कलर में उपलब्ध है. इसका 4G+4G वेरिएंट भी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy S21 Plus 5G में मिड पॉइंट कैमरा डिजाइन दी गई है. फिंगरप्रिंट सेंसर इनबिल्ड स्क्रीन पर दिया गया है. यहां 6.7 इंच (16.77 सेमी) डायन्मिक 2X FHD+ डिस्प्ले मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल और फोन का वेट 202 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.7-inch Dynamic AMOLED 2X display, FHD+
resolution (in pixel) 2400 X 1080
Battery 4800 mAH
Camera (R) 64MP + 12MP + 12MP 
Camera (F) 10 MP Dual camera
Processor Exynos 2100 Octa Core Processor
OS Android v10
RAM/ROM  8GB and 128GB/256GB
Weight 202 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में हाई परफॉर्मेंस वाला Exynos 2100 Octa Core प्रोसेसर लगा है. 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. 4800 mAH की फास्ट चार्जिंग बैटरी यहां मिलेगी. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy S21 Plus 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में ड्युल पिक्सल सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Tele1 3X 64MP) + 12MP ड्युअल पिक्सल + 12MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 10MP ड्युअल पिक्सल कैमरा है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HDR, साइड फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 394 PPI, 16M colors, 8K वीडियो, 30X Space Zoom, 15W फास्ट चार्जिंग और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Samsung Galaxy S21 Plus 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

सैमसंग गैलेक्सी S21 Plus 5G की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy S21 Plus 5G की कीमत ₹100,000 से ₹105,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी S21 Plus 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

4. Samsung Galaxy S21 Ultra 5G – Review & Price – Check Discount Price

Samsung Galaxy S21 Ultra 5G - Review & Price

S21 Ultra 5G सैमसंग की प्रीमियम S सीरीज़ का दूसरा प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसकी कीमत ₹100,000 से अधिक है. इसे 5G नेटवर्क में अपडेट कर दिया गया है लेकिन इसका 4G वर्जन अभी भी उपलब्ध है. हम इसके अपग्रेड वर्जन की बात करेंगे. इसके 4G और 5G वेरिएंट की कीमतों में काफी अंतर है. S21 Plus से ये फोन एडवांस, हाई परफॉर्मेंस और महंगा है. S21 Ultra 5G फैंटम सिल्वर कलर में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy S21 Ultra 5G में मिड पॉइंट कैमरा और इनबिल्ड स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यहां 6.8 इंच (16.7 सेमी) डायन्मिक 2X WQHD+ डिस्प्ले मिलेगी जो कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है. डिस्प्ले S21 Plus से बड़ी है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 3200 X 1440 पिक्सल और फोन का वेट 227 ग्राम है.

Screen Size (Display) 6.8 inch Dynamic AMOLED 2X display, WQHD+
resolution (in pixel) 3200 X 1440
Battery 5000 mAH
Camera (R) 108MP + 12MP + 10MP + 10MP
Camera (F) 40MP
Processor Exynos 2100 Octa Core Processor
OS Android v10
RAM/ROM  12GB and 256GB
Weight 227 gm

 कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में हाई परफॉर्मेंस वाला Exynos 2100 Octa Core प्रोसेसर लगा है. 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. 5000 mAH की फास्ट चार्जिंग बैटरी यहां मिलेगी. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy S21 Ultra 5G में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड ड्युअल पिक्सल कैमरा + 10MP Tele1 3X ड्युअल पिक्सल कैमरा + 10MP Tele2 10x ड्युअल पिक्सल कैमरा दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी लवर्स के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HDR, साइड फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 515 PPI, 16M colors, 8K वीडियो, 30X Space Zoom, 15W फास्ट चार्जिंग और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Samsung Galaxy S21 Ultra 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra 5G की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की कीमत ₹128,000 से ₹138,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

5. Samsung Galaxy M32 – Review & Price – Check Discount Price

Samsung Galaxy M32

लिस्ट में एक परफेक्ट बजट फोन को भी जगह दी गई है ​जो 6 जुलाई को ही लॉन्च हुआ है और खास डिमांड में है. पीछे की तरफ 4 कैमरा सेटअप और 6000 mAH की लंबी चलने वाली बैटरी यहां दी गई है. सैमसंग का ये बजट फोन 4GB/6GB और 64GB/128GB दो मॉडल में उपलब्ध है. कीमत भी पूरी तरह बजट रेंज में है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M32 में वॉटर फॉल डिजाइन दी गई है और मिड पॉइंट पर सेल्फी कैमरा है. पीछे की तरफ चार कैमरा लेंस और फ्लैश दिया है. बेस्ट इन सेगमेंट 6.4-इंच (16.21 सेमी) सुपर AMOLED – इन्फिनिटी U-कट FHD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 Nits हाई ब्राइटनेस मोड के साथ गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन भी यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और फोन लाइटवेट है. प्रोडक्ट का वजन 196 ग्राम है.

Screen Size (Display) 6.4 inch (16.21 cm) HD+
resolution (in pixel) 1080 x 2400
Battery 6000 mAh
Camera (R) 64MP + 8MP + 2MP+ 2MP 
Camera (F) 20 MP
Processor MediaTek Helio G80
OS Android v11
RAM/ROM  4GB/6GB and 64GB/128GB
Weight 196 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर लगा है. 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. 6000 mAH की लंबी चलने वाली बैटरी यहां लगी है जो लंबा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. दो घंटे की चार्जिंग में फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. सेफ्टी के लिए Knox सेफ्टी और गोपनीयता के लिए AltZ लाइफ फंक्शन इनबिल्ड है. 

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M32 में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप (64MP+8MP+2MP+2MP) और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 64MP मैन कैमरा + 8MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP (F2.4) देप्थ कैमरा + 2MP (2.4) मैक्रो कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HID, फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फास्ट चार्जिंग, नाइट मोड और ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M32 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

सैमसंग गैलेक्सी M32 की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy M32 की कीमत ₹19,000 से ₹22,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M32 का नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

6. Samsung Galaxy S20 FE 5G – Review & Price – Check Discount Price

Samsung Galaxy S20 FE 5G - Review & Price

एस सीरीज (Samsung S Series) में अगला नंबर है Samsung Galaxy S20 FE 5G का, जिसकी कीमत ₹50,000 के अंदर है. इसका 4G नेटवर्क वाला फोन भी मार्केट में उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹36,000 – ₹42,000 के बीच है. स्पेसिफिकेशन में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन 5G वर्जन के लिए आपको ₹5,000 से अधिक खर्च करने होंगे.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy S20 FE 5G में मिड पॉइंट कैमरा और इनबिल्ड स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यहां 6.5 इंच (16.40 सेमी) इन्फिनिटी-ओ सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी जो कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है. एस सीरीज में ये डिस्प्ले अब तक की सबसे छोटी डिस्प्ले है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और फोन का वेट 190 ग्राम है. पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्लैश लाइट दी गई है.

Screen Size (Display) 6.5 inch (16.40 cm) infinity-O super AMOLED
resolution (in pixel) 1080 x 2400
Battery 5000 mAh
Camera (R) 12MP + 8MP + 12MP 
Camera (F) 32 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 865 octa core
OS Android v11
RAM/ROM  8GB and 128GB
Weight 190 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 865 octa core प्रोसेसर लगा है. 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. 4500 mAH की फास्ट चार्जिंग बैटरी यहां मिलेगी. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy S20 FE 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 12 MP (ड्युअल पिक्सेल) OIS F1.8 वाइड + 8 MP OIS टेली कैमरा + 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. 30X स्पेस ज़ूम, सिंगल टेक और नाइट मोड जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HDR, फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 515 PPI, 16M colors, 8K वीडियो, 30X Space Zoom, 15W फास्ट चार्जिंग, 30X स्पेस ज़ूम, सिंगल टेक, नाइट मोड और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Samsung Galaxy S20 FE 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत ₹75,000 से ₹85,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

7. Samsung Galaxy A72 – Review & Price – Check Discount Price

Samsung Galaxy A72

एक और मिड बजट फोन को लिस्ट में शामिल किया है जो हाल में लॉन्च हुआ है. पीछे की तरफ 4 कैमरा सेटअप और 5000 mAH की लंबी चलने वाली बैटरी यहां दी गई है. सैमसंग का ये बजट फोन 8GB और 128GB/256GB दो मॉडल में उपलब्ध है. सेल्फी लवर्स  के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy A72 में मिड पॉइंट कैमरा दिया गया है. पीछे की तरफ चार कैमरा लेंस और फ्लैश दिया है. बेस्ट इन सेगमेंट 6.4-इंच (16.21 सेमी) सुपर AMOLED – इन्फिनिटी U-कट FHD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 Nits हाई ब्राइटनेस मोड के साथ गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन भी यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और फोन का वजन 203 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.7 inch (16.95 cm) FHD+
resolution (in pixel) 1080 x 2400
Battery 5000 mAh
Camera (R) 64MP + 12MP + 8MP + 5MP 
Camera (F) 32 MP
Processor Octa core processor
OS Android v11
RAM/ROM  8GB and 128GB/256GB
Weight 203 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर लगा है. 8GB RAM और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. 5000 mAH की लंबी चलने वाली बैटरी यहां लगी है जो लंबा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. दो घंटे की चार्जिंग में फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाता है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A72 में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप (64MP+12MP+8MP+5MP) और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 64MP मैन कैमरा + 12MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 8MP (F2.4) देप्थ कैमरा + 5MP (2.4) मैक्रो कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HID, फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फास्ट चार्जिंग, नाइट मोड और ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Samsung Galaxy A72 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

सैमसंग गैलेक्सी A72 की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy A72 की कीमत ₹42,000 से ₹49,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी A72 का नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

8. Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G – Review & Price – Check Discount Price

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G

नोट सीरीज़ का अगला फोन हमने 5G वर्जन लिया है जो नोट 20 से कहीं ज्यादा एडवांस और साथ ही साथ महंगा भी है. दोनों की कीमतों में ₹15,000 का अंतर है. फीचर्स और कैमरा क्वालिटी में भी नोट 20 अल्ट्रा पिछले प्रोडक्ट से कहीं बेहतर है. 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप यहां दिया गया है. ये स्मार्टफोन भी राइटिंग पैन के साथ है. यह ब्लैक और ब्रोज़ कलर विकल्प में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G में मिड पॉइंट 10MP (2PD) OIS कैमरा और इनबिल्ड स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 17.45 सेंटीमीटर (6.9-इंच) WQHD+ डायनामिक अमोल्ड डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 3088 x 1440 पिक्सल है जो हाई डेफिनेशन के साथ है. फोन का वेट 208 ग्राम है. पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्लैश लाइट दी गई है.

Screen Size (Display) 6.9 inch (17.45 cm) WQHD+
resolution (in pixel) 3088 x 1440
Battery 4500 mAH
Camera (R) 108MP + 12MP + 12MP 
Camera (F) 10MP (2PD) OIS
Processor Exynos 990 octa-core
OS Android v10
RAM/ROM  12GB and 256GB
Weight 208 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में Exynos 990 octa-core प्रोसेसर लगा है. 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. 4500 mAH की फास्ट चार्जिंग बैटरी यहां मिलेगी जो प्राइस टैग को देखते हुए थोड़ी कमजोर है. हालांकि फास्ट चार्जिंग यहां दी गई है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 12 टेली कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 10MP (2PD) OIS सेल्फी कैमरा है. 30X स्पेस ज़ूम, सिंगल टेक और नाइट मोड जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HDR, फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 515 PPI, 16M colors, 8K वीडियो, 30X Space Zoom, 15W फास्ट चार्जिंग, 30X स्पेस ज़ूम, सिंगल टेक, नाइट मोड और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

सैमसंग गैलेक्सी Note 20 Ultra 5G की लेटेस्ट प्राइस

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G की कीमत ₹116,000 से ₹130,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

9. Galaxy Z Flip – Review & Price – Check Discount Price

Galaxy Z Flip - Review & Price

लिस्ट में आखिरी दो स्मार्टफोन सैमसंग जेड सीरीज़ के हैं और दोनों फोन लेटेस्ट ​फ्लिप टेकनोलॉजी पर बेस्ड हैं. इस तरह के फोन की स्क्रीन फोल्ड हो जाती है इसलिए इन्हें फोल्डिंग मोबाइल फोन भी कहा जाता है. Galaxy Z Flip 4G वर्जन है जिसका 5G अभी उपलब्ध नहीं है. 5G वेरिएंट की कीमत निश्चित तौर पर ₹1,00,000 प्राइस टैग से ज्यादा होगी. 

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Galaxy Z Flip में मिड पॉइंट  f/2.4, 26mm (wide) HRD कैमरा दिया गया है. 6.7 इंच (17.02 cm) की फो​ल्डेबल स्क्रीन यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1080×2636 पिक्सल है जो हाई डेफिनेशन के साथ है. फोन का वेट मात्र 180 ग्राम है. पीछे की तरफ ड्युल कैमरा सेटअप मौजूद है.

Screen Size (Display) 6.7 inches (17.02 cm) HD+
resolution (in pixel) 1080×2636
Battery 3300 mAH
Camera (R) 12 MP + 12 MP Dual Camera
Camera (F) 10MP HRD
Processor Snapdragon 855 Plus
OS Android v10
RAM/ROM  8GB and 256GB
Weight 180 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर लगा है. 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. 3300 mAH की फास्ट चार्जिंग बैटरी यहां मिलेगी जो प्राइस टैग को देखते हुए थोड़ी कमजोर है. हालांकि फास्ट चार्जिंग यहां दी गई है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Galaxy Z Flip में पीछे की तरफ ड्युल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 12 वाइड + 12 अल्टा वाइड मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 10MP HDR सेल्फी कैमरा है. LED flash, HDR, panorama जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HDR, फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फास्ट चार्जिंग, नाइट मोड और ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Galaxy Z Flip पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Galaxy Z Flip की लेटेस्ट प्राइस

Galaxy Z Flip की कीमत ₹85,000 से ₹92,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

10. Samsung Galaxy Z Fold2 5G – Review & Price – Check Discount Price

Samsung Galaxy Z Fold2 5G

लिस्ट में आखिरी स्मार्टफोन भी सैमसंग जेड सीरीज़ का है जो एक फोल्डेबल मोबाइल है. Samsung Galaxy Z Fold2 5G कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम हैंडसेट है और सैमसंग की लेटेस्ट टेकनोलॉजी पर बेस्ड हैं. इस फोन को टैब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. प्राइस टैग ₹100,000 से ज्यादा है. 

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold2 5G में थ्री साइड स्क्रीन दी हुई है. फ्रंट में मिड प्लेस कैमरा दिया हुआ है. 7.6 इंच (19.27 cm) की हाई डेफिनेशनल फो​ल्डेबल स्क्रीन यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2208 x 1768 पिक्सल है जो हाई रेशो के साथ है. फोन का वेट 282 ग्राम है. पीछे की तरफ ट्रिपल सेटअप कैमरा मौजूद है.

Screen Size (Display) 7.6 inches (19.27 cm) infinity-O super AMOLED QXGA+
resolution (in pixel) 2208 x 1768
Battery 4500 mAH
Camera (R) 12 MP + 12 MP + 12 MP
Camera (F) 10MP (F2.2)
Processor 1.8GHz+2.4GHz+3.09GHz Qualcomm SM8250-2-AB octa core
OS Android v10
RAM/ROM  12GB and 128GB
Weight 282 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

Samsung का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में 1.8GHz+2.4GHz+3.09GHz Qualcomm SM8250-2-AB octa core प्रोसेसर लगा है. 12GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. प्राइस टैग को देखते हुए इंटरनल स्पेस बढ़ाया जा सकता था. 4500 mAH की फास्ट चार्जिंग बैटरी यहां मिलेगी.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Z Fold2 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 12MP वाइड (F1.8) + 12MP (F2.4) टेली 2x ऑप्टिकल ज़ूम + 12MP अल्ट्रा वाइड (F2.2) कैमरा यहां दिया गया है. फ्रंट में 10MP (F2.2) (HID) सेल्फी कैमरा है. LED flash, HDR, panorama जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, HID, फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फास्ट चार्जिंग, नाइट मोड और ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Z Fold2 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Samsung Galaxy Z Fold2 5G की लेटेस्ट प्राइस

Z Fold2 5G की कीमत ₹190,000 से ₹199,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

Best Samsung Mobile Phone comparison 

Sr.No Company  Display RAM Storage Camera (R) Camera (F) Battery Price
1. Samsung Galaxy A22 5G 6.6-inch (16.72 cm) TFT  6GB 128GB 48+5+2MP 8MP 5000 mAH ₹₹
2. Samsung Galaxy M42 5G 6.6 inch (16.77 cm) IPS  6GB 128GB 48+8+5+5MP 20 MP 5000 mAH ₹₹
3.  Samsung Galaxy S21 Plus 5G 6.7-inch 2X display, FHD+ 8GB 128/256GB 64+12+12MP 10 MP 4800 mAH ₹₹₹
4. Samsung Galaxy S21 Ultra 5G 6.8 inch 2X display, WQHD+ 12GB 256GB 108+12+10+10 MP 40 MP 5000 mAH ₹₹₹
5. Samsung Galaxy M32  16.21 cm (6.4-inch) 4GB/6GB 64GB/128GB 64+8+2+2 MP 20 MP 6000 mAH
6.  Samsung Galaxy S20 FE 5G 6.5 inch (16.40 cm) 8GB 128GB 12+8+12 MP 32 MP 4500 mAh ₹₹₹
7. Samsung Galaxy A72 6.7-inch (16.95 cm) FHD+ 8GB 128GB/256GB 64+12+8+5 MP 32 MP 5000 mAh ₹₹₹
8. Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G 6.9 inch (17.45 cm) WQHD+ 12GB 256GB 108+12+12MP 10 MP 4500 mAH ₹₹₹
9.  Galaxy Z Flip 6.7 inches (17.02 cm) 8GB 256GB 12 MP + 12 MP  10 MP 3300 mAH ₹₹₹
10. Samsung Galaxy Z Fold2 5G 7.6-inch (19.27 cm)  12GB 128GB 12+12+10 MP 10 MP 4500 mAH ₹₹₹

Read more – वनप्लस मोबाइल प्राइस लिस्ट इन इंडिया [2023]

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo