पैनासोनिक टीवी रेट लिस्ट इन इंडिया [2023]

पैनासोनिक स्मार्ट टीवी प्राइस लिस्ट

आजकल स्मार्ट टीवी हर घर की जरूरत बन गया है. आज के डिजिटल युग में हम सभी टेलीविज़न के महत्त्व को भली भांति समझते हैं. इसे देखते हुए ग्राहक लेटेस्ट और उच्च तकनीक वाली स्मार्ट टीवी को तवज्जो देने लगे हैं. ऐसी ही हाई और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी के तौर पर जाना जाता है पैनासोनिक, जो कई सालों से एकदम नए डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में उपलब्ध करा रहा है. अब अगर आप एक नए पैनासोनिक टीवी को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यहां काफी कुछ है.

हम आपके लिए पैनासोनिक टीवी की एक डिटेल लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें से आप अपने लिए बढ़िया सा स्मार्ट टीवी चुन सकते हैं. लिस्ट में 24 इंच से लेकर 65 इंच डिस्प्ले वाली लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को शामिल किया है. आगे बढ़ने से पहले आइए जानते हैं पैनासोनिक टीवी रेट लिस्ट के बारे में…

पैनासोनिक टीवी रेट लिस्ट [2023]

पैनासोनिक टीवी लिस्ट

पैनासोनिक एलईडी टीवी 24 इंच – Check Discount Price

Panasonic Viera TH-L24X5D 24-inch

पैनासोनिक की ये (Panasonic Viera TH-L24X5D) टीवी 24 इंच डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है. फुल एचडी और एलईडी पैनल यहां मिलेगा. हार्डवेयर इंटरफेस के तौर पर USB कनेक्टर यहां मिलेगा जिसकी मदद से किसी भी हार्डवेयर को टीवी से अटैच कर सकते हैं. टीवी का वजन केवल 4.5 किलोग्राम है. पैनासोनिक एलईडी टीवी 24 इंच पूरी तरह से बजट रेंज में आती है. 5 पिक्चर मोड और दो ऑडियो मोड सेट करने का विकल्प भी यहां दिया गया है.

Check Discount Price

 

 

पैनासोनिक टीवी 32 इंच – Check Discount Price

Panasonic 80 cm (32 Inches) HD

पैनासोनिक के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल (Panasonic TH-32D200DX HD) पर आते हैं ​जो फुल एचडी 32 इंच ​स्क्रीन के साथ है. 16W आउटपुट आॅडियो थोड़ा कम जरूर है जो 20W तक हो सकता था लेकिन आवाज में फीकापन कहीं नहीं सुनाई देगा. रिज़ॉल्यूशन 1366 x 768 और रीफ़्रेश रेट 100 हर्ट्ज है. बिल्ट-इन Wi-Fi यहां दिया गया है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब के साथ कई सपोर्टिंग एप यहां दिए गए हैं. हार्डवेयर इंटरफेस के तौर पर USB, HDMI दोनों मिलेंगे. डीवीडी सपोर्ट यहां दिया गया है.

Check Discount Price

 

 

पैनासोनिक टीवी 40 इंच – Check Discount Price

बड़ी स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट पसंद करने वालों के लिए पैनासोनिक का 40 इंच स्मार्ट टीवी (Panasonic Full HD Android LED TV TH-40HS450DX) एकदम परफेक्ट है. Android OS 9 वर्जन वाले इस स्मार्ट टीवी में रिज़ॉल्यूशन फुल HD (1920×1080) और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है.  Blu-Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट यहां मिलेंगे. नेटफिलिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब के साथ कई सपोर्टिंग एप यहां दिए गए हैं.

Check Discount Price

 

 

पैनासोनिक TH-40HS450DX – Check Discount Price

Panasonic 101.6 cm

गेम लवर्स के लिए खासतौर पर ये टीवी है जो 40 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है. ये थोड़ा पुराना वर्जन है इसलिए ब्लूटूथ जैसे फीचर्स यहां उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन बड़ी स्क्रीन पर अधिक क्लेयंर्टी के साथ एंटरटेंमेंट का मजा पसंद करने वालों के लिए पैनासोनिक का 40 इंच स्मार्ट टीवी (Panasonic Viera TH-40E400D Full HD LED TV) एकदम परफेक्ट है. इस स्मार्ट टीवी में रिज़ॉल्यूशन फुल HD (1920×1080) और रिफ्रेश रेट 200 हर्ट्ज है. Blu-Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट यहां मिलेंगे.

Check Discount Price

 

 

पैनासोनिक टीवी 58 इंच – Check Discount Price

Panasonic 147 cm

एक्स्ट्रा लार्ज स्क्रीन पसंद करने वालों के लिए पैनासोनिक का 58 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी हाजिर है. रेसोल्यूशन 4K अल्ट्रा HD (3840 x 2160) और रिफ्रेश रेट 60 hertz है. Android OS 9 वर्जन वाले इस स्मार्ट टीवी में Blu-Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट यहां मिलेंगे. 20 वॉट आउटपुट, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब के साथ कई सपोर्टिंग एप यहां दिए गए हैं.

Check Discount Price

 

 

यह भी पढ़ें – सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं…जानिए रेट लिस्ट

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo