बेस्ट सिम्फनी कूलर [2023] – सिम्फनी का सबसे सस्ता कूलर प्राइस लिस्ट

सिम्फनी कूलर प्राइस लिस्ट इन इंडिया [2021]

कूलर कंपनियों में सिम्फनी से बेहतर कुछ भी नहीं. सिम्फनी कूलर निर्माण कंपनी में अग्रणी है और हर कैटेगरी में कई डिजाइन और मॉडल के कूलर रखती है. सिम्फनी के एयर कूलर (Best Symphony coolers) 8 लीटर से लेकर 125 लीटर की रेंज में उपलब्ध हैं जिनमें स्मॉल, रूम कूलर, डेजर्ट कूलर और टॉवर कूलर शामिल हैं. रिमोट कंट्रोल और एम्पिटी टैंक अलार्म जैसे फंक्शन देकर सुविधा को बढ़ाया भी गया है. अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया सा कूलर लेना चाह रहे हैं तो हमने सिम्फनी एयर कूलर की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें लेटेस्ट कूलर को शामिल किया है.

प्राइस लिस्ट के जरिए आपको कीमतों में कंपेयर करने में भी आसानी होगी. रेट लिस्ट के साथ साथ डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी भी साझा की गई है. लिंक पर क्लिक करके बायर्स के रिव्यू, इमेज गैलेरी और रेटिंग्स के बारे में भी पता लगा सकते हैं. इसमें से आप अपने लिए न केवल अच्छा सा कूलर चुन सकते हैं. बेस्ट ऑफर्स की जानकारी के लिए हमसे नियमित रूप से जुड़े रहें, ऐसा हमारा सुझाव है. आगे बढ़ने से पहले आइए जानते हैं सिम्फनी कूलर प्राइस लिस्ट (Symphony cooler price list 2023) के बारे में …

सिम्फनी कूलर प्राइस लिस्ट [2023]

बेस्ट सिम्फनी एयर कूलर

सिम्फनी वॉल माउंटेड एयर कूलर – Check Discount Price

Symphony Cloud Personal Cooler

इस तरह के कूलर दिखने में एकदम एसी की तरह लगते हैं और लगते भी उसी की तरह दीवार पर हैं. इसके साथ रिमोट भी आता है. अगर सामान्य व्यक्ति जिसे इस तरह के कूलर की परख न हो, वो इसे एसी ही समझेगा. फिलहाल इस तरह के कूलर सिम्फनी ब्रांड ही बना रहा है जो 15 लीटर के साथ है. एक मैजिक पाइप के जरिए इसमें नीचे से ही पानी भरा जाता है. एक पाइप को नीचे रखी बाल्टी में रख दिया जाता है और उसी से पानी ​कूलर में भर जाता है.

यहां ऑटो क्लीन फंक्शन का इस्तेमाल किया गया है ताकि सफाई के लिए कूलर को बार बार नीचे न उतारना पड़े. फैन की जगह डबल ब्लोअर का यहां इस्तेमाल किया गया है ताकि हवा को दूर तक थ्रो किया जा सके. हालांकि कम वाटर केपेसिटी के चलते ये एयर कूलर उतना सफल नहीं हो सका, जितना होना चाहिए. इसकी कीमत 10 हजार रुपये के करीब है.

Pros  Cons
यूनिक डिजाइन, एसी लुक, लगाने में आसान, रिमोट कंट्रोल
दीवार पर लगने की वजह से जगह नहीं घेरता
ऑटो क्लीन की सुविधा, साफ करने का झंझट नहीं
फैन की जगह डबल ब्लोअर, दूर तक हवा फेंकने में सहायक
केवल 15 लीटर का वाटर टैंक, बार बार भरना झंझट भरा काम

सिम्फनी वॉल माउंटेड एयर कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Symphony Cloud 15L Air Cooler की कीमत ₹15,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. सिम्फनी वॉल माउंटेड एयर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

सिम्फनी आईस क्यूब (Symphony Ice Cube) – Check Discount Price

इनडोर या रूम कूलर मॉडल रेंज में सिम्फनी के कूलर बेस्ट माने जाते हैं. सिम्फनी की खुद की एक बड़ी कूलर रेंज मार्केट में उपलब्ध है. 5 हजार के प्राइस टैग में सिम्फनी आइस क्यूब बेस्ट रूम कूलर है. ये कूलर 27 लीटर वाटर टैंक के साथ आता है जो छोटे कमरों के लिए एकदम परफेक्ट चिलिंग मशीन है. अगर आप छोटे हॉल में भी इसे लगाते हैं तो भी ये बढ़िया काम करेगा.  इस कूलर में आई-प्योर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल​ किया गया है जो मल्टीस्टेज एयर फिल्टर के साथ है और बैक्टीरिया, स्मैल व डस्ट को कमरे से दूर रखता है और ठंडी हवा देता है. इसका कूल फ्लो डिस्पेंसर नमी को दूर रखता है. 

Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler

इसके ड्यूरा वाटर पंप की लाइफ लंबी है. तीन साइड में हनीकॉब पैड्स यहां देखने को मिलेंगे. कंट्रोल के लिए डायल नॉब यहां दिए गए हैं जो स्पीड, कूलिंग व स्विंग मोड के साथ है. क्रॉस वेंटिलेशन वाली इस कूलिंग मशीन को इधर उधर खिसकाने के लिए व्हील हैं. वाटर इंडिकेटर, वाटर फ्लो आउटलेट और आईस/वाटर इनलेट जैसे फीचर्स भी यहां दिए गए हैं.

Pros  Cons
5 हजार की रेंज में बेस्ट कूलिंग मशीन
मल्टिस्टेज एयर फिल्टर, बैक्टिरिया और डस्ट को रखें दूर
लंबा चलने वाला ड्यूरा वाटर पंप
कूल फ्लो डिस्पेंसर
डायल नॉब की जगह रिमोट कंट्रोल बेहतर होता.

सिम्फनी आइस क्यूब एयर कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Symphony Ice Cube 27L air cooler की कीमत ₹7,500 से ₹10,000 के बीच रहती है. सिम्फनी आइस क्यूब एयर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

सिम्फनी टच एयर कूलर – Check Discount Price
(Symphony touch Air Cooler)

Symphony touch Air Cooler

पॉपुलर सिम्फनी टच 55 रूम एयर कूलर काफी दमदार और स्टाइलिश कूलर है. आपको इसमें ब्लोअर मिल जाता है जो काफी पावरफुल है और इंजीनियरिंग प्लास्टिक से बना है. इसमें आपको वॉटर टैंक कैपेसिटी 55 लीटर की मिलती है, जो आसानी से रिमूव हो जाता है ताकि आप इसे अच्छे से क्लीन कर सकें. बॉडी के मटेरियल की बात करें तो थर्मो प्लास्टिक का बना हुआ है और काफी अच्छी कूलिंग भी करता है. आसानी से रिमूव हो जाने वाले वुड वूल पैड्स मिल जाते है जिन्हें आप आसानी से निकाल कर साफ़ भी कर सकते हैं. यहां आपको एग्रोनॉमिक हैंडल भी दिखाई देगा जिससे कूलर को कहीं भी आसानी से खिसकाकर इधर उधर ले जाया जा सकता है.

बता दें, एक पर्सनल कूलर है ये आपके 24 sq ft के एरिये को अच्छे से कवर कर सकता है. इसमें आपको 3 स्पीड सेटिंग मिलेगी. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है. अगर आपको एक रूम कूलर की जरूरत है तो सिम्फनी निंजा आई 17 लीटर एयर कूलर आपके लिए परफेक्ट है. 

Pros  Cons
ब्लोअर की दमदार मशीन, जल्दी ठंडा करने में सहायक
वुड वूल पैड्
सइंजीनियरिंग थर्मो प्लास्टिक मटेरियल
55 लीटर का वाटर टैंक, इंडोर/आउटडोर दोनों में कामयाब
क्रॉस वेंटिलेशन नहीं दिया हुआ है. इसमें सुधार किया जाता तो बेहतर होता.

सिम्फनी टच एयर कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Symphony touch Air Cooler 55L air cooler की कीमत ₹7,500 से ₹10,000 के बीच रहती है. सिम्फनी टच एयर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

सिम्फनी सेंस टावर कूलर –  Check Discount Price
(Symphony Sense Tower Air Cooler)

Symphony Sense 50 Ltrs Air Cooler

फुल ग्रे कलर में उपलब्ध कंपनी का ये टावर कूलर काफी कम जगह घेरता है और 50 लीटर में आता है. यह 200 स्क्वायर फीट जगह को अपनी ठंडी हवा से आसानी से कवर कर सकता है. रिमोट कंट्रोल यहां दिया गया है जिससे दूर बैठकर इस चिलिंग मशीन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. तीन तरफ हनीकॉम्ब पैड यहां दिए गए हैं.

एम्पिटी टैंक अलार्म यहां आपको मिलेगा, यानी अगर कूलर के टैंक में पानी खत्म होता है तो अलार्म के जरिए आपको इसका पता चल जाएगा. क्रॉस वेंटिलेशन की सुविधा यहां दी गई है. कैस्‍टर व्‍हील्‍स यहां देखने को मिलेंगे.

Pros  Cons
10 हजार की रेंज में बेस्ट कूलिंग मशीन
टावर कूलर लुक कम जगह घेरता है.
रिमोट कंट्रोल और एम्पिटी टैंक अलार्म जैसे फंक्शन
लंबा चलने वाला ड्यूरा वाटर पंप
कूल फ्लो डिस्पेंसर
यह कूलर केवल एक ही स्पीड में चलता है. इसमें सुधार होता तो बेहतर होता.

सिम्फनी सेंस टावर कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Symphony Sense Tower Air Cooler 50L की कीमत ₹12,500 से ₹15,000 के बीच रहती है. सिम्फनी सेंस टावर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

सिम्फनी काइजन (Symphony Kaizen 122 DB) – Check Discount Price

Symphony Kaizen 122 DB Desert Air Cooler

लिस्ट में एंट्री ली है विंडो एयर कूलर ने, जिसका नाम है सिम्फनी काइजन. ये एयर कूलर 22 लीटर वाटर टैंक केपेसिटी के साथ है. यहां फ्रंट में वाटर लेवल इंडिकेटर, आईस चेंबर और सामने की तरफ 3-स्पीड डायल कंट्रोल दिए गए हैं. शानदार कूलिंग के लिए एक्स्ट्रा पावरफुल ब्लोअर सिस्टम यहां दिया गया है. 

कंपनी का ये काफी पुराना और पॉपुलर मॉडल है इसलिए इसमें हनीकॉब की जगह वुड वुल पैड्स लगे हुए हैं. इसे ट्रॉली की मदद से रूम के अंदर लगाया जा सकता है. यह पावर इन्वर्टर के साथ भी काम करता है. इसी लुक में सिम्फनी का सुमो मॉडल भी बाजार में उपलब्ध है.

Pros  Cons
विंडो एसी लेकिन इनडोर कूलिंग में सक्ष
मनेचुरल फील के लिए वुड वुल पैड्स
पावर इन्वर्टर से भी चलाया जा सकता है.
मशीन काफी भारी और सफाई मुश्किल है.
चलते हुए काफी शोर करती है.

सिम्फनी काइजन कूलर की लेटेस्ट प्राइस

Symphony Kaizen 122 DB Air Coole 22L की कीमत ₹7,500 से ₹10,000 के बीच रहती है. सिम्फनी काइजन कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

Read more – बजाज कूलर प्राइस लिस्ट इन ​इंडिया [2023]

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo