टॉप 10 बेस्ट सिलाई मशीन रेट लिस्ट [2023] – डिस्काउंट ऑफर्स व सिलाई मशीन की कीमत

टॉप 10 बेस्ट सिलाई मशीन रेट लिस्ट [2022]

 कुछ वर्षों पहले तक उषा की भारी भरकम, ब्लैक कलर की सिलाई मशीनें (Sewing Machines in India) ही दिखाई देती थी. इसका वेट 15 किलो से भी ज्यादा होता था. लेकिन बदलते वक्त के साथ सिलाई मशीनें भी बदली हैं. अब मैनुअल की जगह इलेक्ट्रिक सिलाई मशीनें मार्केट में आ चुकी हैं और ये लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. अगर आप भी एक बढ़िया और किफायती सिलाई मशीन की तलाश में हैं तो यह लेख आपके लिए ही है. हमारी सुझाई गई सिलाई मशीन बेसिक लर्नर के साथ-साथ प्रोफेशनल्स के लिए भी परफेक्ट हैं। 

Table of Contents show

वैसे तो मार्केट में एक दर्जन ब्रांड की अनेक सिलाई मशीनें आती हैं. इन सिलाई मशीन की कीमत ₹3000 से ₹50,000 तक होती है. इनमें से बेस्ट सिलाई मशीन सलेक्ट करना मुश्किल काम है. हमने बहुत सी सिलाई मशीनों को स्पेसिफिकेशन, पॉपुलैरिटी, प्राइस रेंज और परफॉर्मेंस के आधार पर टेस्ट किया और उसमें से टॉप 10 सिलाई मशीनों की एक लिस्ट तैयार की है.

Best Sewing Machine Rate List [2023]

Best Sewing Machine – Comparison Table

Sr. No Modal Material Weight SPM Build-in Stitch  Stitch function Warranty  Price
1 USHA BANDHAN Cast iron 15 Kg 1 year ?
2 SINGER 1304 START ABS Plastic 4.5 Kg 6 4 2 year ?
3 Usha Janome Dream Stitch ABS Plastic 6.5 Kg 550 7 14 2 years ?
4 SINGER PROMISE 1408 ABS Plastic 6.84 Kg 700 8 2 years ??
5 Usha Janome Wonder Stitch ABS Plastic 672 Kg 860 13 21 2 years ??
6 BROTHER GS3700 ABS Plastic 7.35 Kg 37 71 1 year ??
7 SINGER TRADITION FM 2250 ABS Plastic 6 Kg 10 26 2 years ??
8 BROTHER FS101 ABS Plastic 6.84 Kg 880 55 100 1 year ???
9 USHA DREAM MAKER-120 Al + Plastic  12 Kg 550 7 120 2 years ???
10 SINGER HEAVY DUTY 4423 ABS Plastic, Metal 7 Kg* 1100 23 59 2 years ???

Sewing Machine Buying Guide

यदि आपने एक बढ़िया सी सिलाई मशीन खरीदने का मन बना लिया है तो खरीदने से पहले इन पॉइंट्स को ध्यान में रखेंगे तो धोखा नहीं खाएंगे.

  • क्वालिटी (Quality of Sewing Machine) – कोई भी प्रोडक्ट खरीदते समय हम क्वालिटी पर ध्यान देते हैं. यहां भी ऐसा ही करें. क्वालिटी का मतलब यहां ब्रांड से नहीं बल्कि बिल्ड क्वालिटी से है. गौर से देखें कि उनकी बिल्ड क्वालिटी और फिनिशिंग कैसी है. आप एक क्वालिटी सिलाई मशीन खरीदकर सालों तक टेंशन फ्री रह सकते हैं.
  • साइज और वेट (Size & Weight) – सिलाई मशीन का साइज और वेट जरूर चेक कर लें. मशीन पॉर्टेबल हो तो बढ़िया रहेगा. सामान्य तौर पर किसी भी मशीन का वेट 6.5 किलो से 8 किलो तक होता है. ये कैरी किया जा सकता है. इससे ज्यादा वेट हो तो दिक्कत होगी. कुछ हाई एडवांस मशीनों का वेट 12 किलो तक हो सकता है. घरेलू यूज के लिए लाइटवेट मशीन का चुनाव करें.
  • नॉइस लेवल (Noice Leval) – सभी सिलाई मशीनों में स्टैंडर्ड साइज की मोटर लगी हुई आती है. लेकिन नॉइस लेवल सभी में अलग अलग होता है. ये नॉइस लेवल अलग-अलग पैटर्न के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकता है. खरीद से पहले चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि ज्यादा शोरगुल वाली मशीन आपके सिरदर्द की वजह बन जाए.
  • स्पीड (SPM) – अगर आप घरेलू यूज के लिए मशीन खरीद रहे हैं तो सामान्य स्पीड से भी काम चल जाएगा. लेकिन अगर आप कमर्शियल यूज के लिए सिलाई मशीन ले रहे हैं तो आप उसे चलाकर भी देखें. सामान्य स्पीड वाली मशीन से आपका काम नहीं चलेगा.
  • बजट (Budget) – ये सबसे इंपोरटेंट फेक्टर है. सिलाई मशीन अलग-अलग ब्रांड और बजट में आती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से देखें. अगर आप घरेलू यूज के लिए सिलाई मशीन ले रहे हैं तो हाई एडवांस मशीन में पैसा खर्च करने का कोई तुक नहीं है. अगर बजट का इश्यू नहीं है तो किसी भी केटेगिरी में जा सकते हैं.

BEST SEWING MACHINE [2023]

मार्केट में मोस्ट सेलिंग के हिसाब से इस लिस्ट को तैयार किया गया है. आप लिंक पर क्लिक करके यूजर्स के व्यूज को देख सकते हैं. लेटेस्ट डिस्काउंट का भी यहां से पता लगा सकते हैं. हमने सभी सिलाई मशीनों को तीन केटेगिरी में बांटा है..

  • बजट रेंज
  • मिड बजट रेंज
  • प्रीमियम सेगमेंट

बजट रेंज

1. उषा बंधन सिलाई मशीन – Check Discount Price

बेस्ट सिलाई मशीन की शुरुआत करते हैं देश की पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग सिलाई मशीन – ऊषा बंधन कम्पोजिट से.  

Usha Bandhan Straight Stitch Composite Sewing Machine

ये ट्रेडिशनल सिलाई मशीन आज भी उतनी ही पसंद की जाती है जितनी आज से 25 या 30 साल पहले की जाती थी. हल्का मेकओवर जरूर हुआ है लेकिन पॉपुलेरिटी और डिमांड में कहीं कोई कमी नहीं है. फीचर लैस इस मशीन को मैनुअल तरीके से काम में लिया जाता है. इस मशीन में लकड़ी की जगह प्लास्टिक का यूज किया जाने लगा है जिससे इसका वेट हल्का हुआ है. यह बजट प्रोडक्ट है.

बॉडी मेटेरियल व डिजाइन

हाथ से चलाने वाले लीवर और ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन वाइन्डर वाली ये मशीन मैनुअल फीचर्स के साथ आती है. ब्लैक कलर आयरन बॉडी वाली ये सिलाई मशीन थोड़ी भारी है. नीचे का बेस प्लास्टिक का है और ढकने के लिए प्लास्टिक का कवर दिया हुआ है. यह इकोनॉमी प्लास्टिक बेस कवर और स्टैंडर्ड प्लास्टिक बेस कवर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. 

Material Cast iron
Colour Black
Item Weight 15 Kg
Dimensions (L x W x H) 71 x 71 x 51 cm
Power Source Manual
Included Components Sewing machine, Plastic base and Cover, Warranty card and Instruction manual

मशीन को चलाने के लिए सिल्वर और ब्लैक कलर का एक लीवर है जिसे हाथ से घुमाना पड़ता है. इस सिलाई मशीन से केवल सीधी सिलाई की जा सकती है. 

परफॉर्मेंस

घर में सिलाई का काम करने वाली महिलाओं के लिए ऊषा बंधन सिलाई मशीन एकदम परफेक्ट है. मेन्टिनेंस भी न के बराबर है. बस मशीन में तेल देना है और आप फिर से सिलाई कर सकते हैं. यही इस सिलाई मशीन की सबसे बड़ी खूबी है.

हालांकि इस मशीन से सिलाई करने में टाइम काफी लगता है और मेहनत भी ज्यादा होती है. बार-बार एक जगह से दूसरी जगह रखना या कैरी करना भी आसान नहीं है क्योंकि इसका वेट 15 किलोग्राम के आसपास है.  फिर भी छोटी सिलाई की दुकानों और घरों में आमतौर पर यही सिलाई मशीन देखने को मिलती है. 

फीचर्स

इस सिलाई मशीन में फॉरवर्ड और रिवर्स स्टिच मेकेनिज़्म के साथ लीवर टाइप स्टिच रेगुलेटर दिया हुआ है. ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन वाइन्डर के साथ नीडल बार प्रेशर कंट्रोल करने के लिए स्क्रू टाइप प्रेशर एडजस्‍टमेंट भी यहां मिलेगा. बॉबिन को आसानी से डालने के लिए एक स्लाइड प्लेट यहां दी गई है.

वारंटी

कंपनी उषा बंधन सिलाई मशीन पर एक साल की वारंटी दे रही है. हालांकि इस तरह की मेनुअल मशीनों में मेन्टिनेंस और सर्विस की जरूरत कम पड़ती है. टूट-फूट भी कम होती है और साधारण रख-रखाव के बावजूद ये मशीनें सालों साल चलती हैं.

क्यों खरीदें – अगर ₹5000 से कम में कोई सिलाई मशीन लेना चाह रहे हैं तो उषा बंधन से बढ़िया कोई विकल्प नहीं मिलेगा.

उषा बंधन सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Usha Bandhan Silai Machine की कीमत ₹5,000 से ₹6500 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

2. SINGER 1304 START Sewing Machine – Check Discount Price

SINGER 1304 START Sewing Machine 

दूसरे नंबर पर हमने रखा है सिंगर ब्रांड की एंट्री लेवल सिलाई मशीन Singer Start 1306 को. 70W की ये​ सिलाई मशीन बिग्नर्स के लिए बढ़िया है.

बॉडी मेटेरियल व डिजाइन

कॉम्पैक्ट डिजाइन और देखने में ये मशीन सुंदर है. एबीएस हार्ड प्लास्टिक मटेरियल आपको यहां मिलने वाला है. व्हाईट कलर में ये मशीन डबल निडल के साथ आती है. रिवर्स स्टिच के लिए अप एंड डाउन बटन यहां आपको मिलेगा. राउंड फंक्शन कंट्रोल के साथ हल्की प्रिंट डिजाइन भी यहां ​दी गई है. पीछे की तरफ राउंड कंट्रोल भी है.

Material ABS Plastic
Colour White
Item Weight 4.45 Kg
Dimensions (L x W x H) 33 x 17.8 x 29.2 cm
Power Source Electric
Build in Stitch  6
Total Stitch function 6
Included Components Sewing machine, instruction manual, sewing kit
Warranty 2 Years

सिंगर स्टार्ट सिलाई मशीन 6 बिल्ट-इन स्टिच के साथ आती है और कॉर्डेड इलेक्ट्रिक सपो​र्टेड है. वेट 4.45 किलोग्राम के आसपास है और कैरी करने के लिए एक हैंडल दिया हुआ है.

परफॉर्मेंस

घर में सिलाई का काम करने या सीखने वालों के लिए सिंगर 1304 स्टार्ट सिलाई मशीन बढ़िया है. स्ट्रेट, सैटिन, जिगजैग, ब्लाइंड हेम, स्कैलप सहित 6 बिल्ट-इन स्टिच के साथ 4-स्टेप बटनहोल आपको यहां मिलेंगे. थ्रेडिंग डायग्राम सीधे मशीन पर प्रिंट होते हैं ताकि आपको कुछ ही समय में सेट-अप किया जा सके. यहां दी गई डबल निडल सिलाई को आसान बनाती है.

स्टिच के लिए लंबाई चौड़ाई को प्रीसेट करने की सुविधा यहां पर दी गई है. यानी आप सिलाई करने से पहले ही ​टांके किस तरह और कितनी चौड़ाई के लगाना चाहते हैं. इसे सेट कर सकते है. निडल में इनबिल्ड एलईडी लाइट यहां है ताकि कम रोशनी में आपको दिक्कत न हो.

वारंटी

सिंगर 1304 स्टार्ट सिलाई मशीन पर कंपनी की ओर से 2 साल की वारंटी दी जा रही है.

क्यों खरीदें –अगर सिलाई सीख रहे हैं और बजट रेंज में बढ़िया इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन चाहिए तो सिंगर 1304 स्टार्ट सिलाई मशीन आपको निराश नहीं करेगी.

सिंगर 1304 स्टार्ट सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Singer Start 1304 Sewing Machine की कीमत ₹8000 से ₹10,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

3. USHA DREAM STITCH SEWING MACHINE – Check Discount Price

इसी रेंज में कोई बढ़िया इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन चाहते हैं तो उषा जेनोम ड्रीम स्टिच जिग-जैग ऑटोमेटिक सिलाई मशीन एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. 

USHA DREAM STITCH SEWING MACHINE

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन लेटेस्ट मॉडल और एडवांस फीचर सिलाई मशीन है. ये न केवल पॉकेट-फ्रेंडली है, बल्कि कॉम्पैक्ट साइज़, लाइटवेट और स्टिच एडजस्टेबल सिलाई मशीन भी है. सिलाई/बुटीक/फैशन में करियर बनाने वाले या शुरु करने वालों के लिए ये एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.

बॉडी मेटेरियल व डिजाइन

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन ब्लू-व्हाईट कलर कॉम्बिनेशन में आती है. एबीएस प्लास्टिक बॉडी मटेरियल आपको यहां मिलेगा. कलर कोडेड फेस प्लेट से लुक बढ़िया लगता है. बाकी मटेरियल स्टील का है. पीछे की तरफ कनेक्टिंग पोर्ट दिया हुआ है.

सिंगर प्रोमिस 1408 के मुकाबले उषा की इस सिलाई मशीन का लुक काफी अच्छा है. बिल्ड क्वालिटी सेम है और यहां कोई दिक्कत दोनों में ही नहीं है. वेट भी करीब-करीब एक जैसा है. परफॉर्मेंस में सिंगर प्रोमिस जरूर भारी पड़ती है. उषा ड्रीम स्टिच 550 SPM देती है जबकि सिंगल 1408 की कैपेसिटी 700 SPM तक है. दोनों ही मशीनें रेगुलर कपड़ों के लिए बढ़िया है.

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो स्विच से ऑपरेट होती है. कपड़े पर अतिरिक्त दवाब के लिए एक एक्स्ट्रा लिफ्ट यहां लगाई गई है. कम रोशनी में काम करने के लिए इन-बिल्ड लाइट यहां दी गई है.

Material ABS Plastic
Colour White-Blue
Item Weight 6.5 Kg
Dimensions (L x W x H) 368.3 x 203.2 x 292.1 Meters
Power Source Electric
SPM 550
Build in Stitch  7
Total Stitch function 14
Included Components Sewing machine,instruction manual, sewing kit
Warranty 2 Years

सिलाई या पेटर्न को आसान बनाने के लिए एक कॉम्पैक्ट फ्री आर्म, एक डायल पैड स्टिच पैटर्न, एक थ्रेड गाइड और एक स्वचालित बॉबिन वाइन्डर भी यहां दिया गया है.  मशीन के साइड में राउंड शेप रोलिंग कंट्रोल दिया गया है जिसे सिलाई के पैटर्न के अनुसार सेट किया जा सकता है. 

परफॉर्मेंस

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें ज़िग-ज़ैग सिलाई भी शामिल है. यह मशीन 550 टांके प्रति मिनट देती है. आप इस मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक या कपड़ों पर कर सकते हैं. जब हमने इस सिलाई मशीन को इस्तेमाल किया तो पाया कि मशीन चलते हुए काफी शोर करती है. हालांकि ये शोर मोटे कपड़ों पर सिलाई के दौरान अधिक होता है. जींस आदि के लिए उपयुक्त नहीं है लेकिन हल्के या रेगुलर कपड़ों पर कोई दिक्कत नहीं है. 

फीचर्स

4 स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन विंडर के साथ-साथ सिंगल टच रिवर्स स्टिच लीवर फंक्शन यहां दिए गए हैं. उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें ज़िग-ज़ैग सिलाई भी शामिल है. 7 बिल्ट-इन स्टिच, 14 स्टिच एप्लिकेशन, 550 SPM सिलाई की स्पीड और डायल टाइप स्टिच पेटर्न सेलेक्टर भी मौजूद है. यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथ काम करती है.

वारंटी

कंपनी उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है. 

क्यों खरीदें – पॉकेट रेंज में कोई बढ़िया क्वालिटी और मॉर्डन डिजाइन वाली सिलाई मशीन चाहते हैं तो उषा ड्रीम स्टिच के साथ जा सकते हैं. प्रोफेशनल्स सिलाई सीखने वालों के लिए ये एक बढ़िया विकल्प है.

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Usha Janome Dream Stitch Sewing Machine की कीमत ₹10,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. उषा जेनोम ड्रीम स्टिच की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

4. SINGER PROMISE 1408 SEWING MACHINE – Check Discount Price

मॉर्डन सिलाई मशीन चाहिए और वो भी बजट में तो सिंगर प्रॉमिस 1408 सिलाई मशीन आपके साथ जाने का प्रॉमिस कर सकती है. 

SINGER PROMISE 1408 SEWING MACHINE

सिंपल लुक और डायल कंट्रोल के साथ आने वाली सिंगर 1408 सिलाई मशीन इतनी स्मूथ और आसान है कि कोई भी इसे चला सकता है. इसकी तकनीक आसान है और सिलाई मशीन सीखने वालों के लिए इसे समझना कोई बड़ी बात नहीं है. कुल मिलाकर फुल पैसा वसूल प्रोडक्ट है. 

बॉडी मेटेरियल व डिजाइन

यह सिलाई मशीन रेगुलर डिजाइन स्ट्रेक्चर के साथ आती है. एबीएस प्लास्टिक की मजबूत बॉडी आपको यहां मिलेगी. सिलाई पैटर्न को सेट करने के लिए सिंगल डायल कंट्रोल यहां दिया गया है. साइड में रिवर्स थ्रेडिंग के विकल्प के लिए नॉब है.

Material ABS Plastic
Colour White
Item Weight 6.84 Kg
Dimensions (L x W x H) 45 x 25 x 35 Meters
Power Source Electric 
SPM 700 per min
Build in Stitch  8
Total Stitch function
Included Components Instructional DVD, Picot Foot, Foot Controller, Button Hole & Sewing Foot, Zigzag Foot, Blind Sewing Foot, Twin Needle etc.
Warranty 2 Years

नीडल सेट के लिए हैवी ड्यूटी मैटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. प्रोडक्ट पूरी तरह से लाइटवेट है और वजन केवल 2.870 किलोग्राम है. बेहतर काम करने के लिए एलईडी लाइट यहां मिलेगी ताकि अंधेरे या कम रोशनी में काम करने में कोई दिक्कत न आए.

परफॉर्मेंस

सिंगर प्रॉमिस 1408 सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें फुट पैडल के साथ जिग-ज़ैग सिलाई भी शामिल है. आप इस हल्की सिलाई मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक या कपड़ों पर कर सकते हैं. 8 स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथ काम करती है. यह मशीन एक मिनट में 700 टांके (SPM) तक की सिलाई गति के साथ काम करने में सक्षम है.

उषा बंधन और क्वालिटीमेट मिनी से तुलना करें तो सिंगर ब्रांड की ये सिलाई मशीन काफी एडवांस है. ये आपके कपड़ों के पैटर्न के हिसाब से काम करेगी और हल्के मोटे कपड़ों पर आसानी से काम करेगी. हालांकि जिंस या रजाई आदि पर इसे ट्राई न करने की सलाह दी जाती है. इससे निडल टूट सकती है.

इसकी आसान स्टिचिंग और ऑटोमेटिक फीचर्स से काफी समय की बचत होती है और कपड़े को सिलने में हमें ज्यादा परेशानी नहीं होती है और न ही इसे थ्रेड करने में कोई परेशानी होती है. इसका ऑटोमेटिक 4-बटन होल आपको किसी भी तरह की सिलाई करने में मदद करता है और इसकी मदद से आप भारी कपड़े जैसे ऊनी कपड़े, जींस और अन्य कई तरह के कपड़े भी सिल सकते हैं. 

मशीन में बिल्ट-इन थ्रेड कटर विकल्प भी है जो सिलाई की लंबाई और चौड़ाई कंट्रोल करने के लिए है. रिवर्स सिलाई का विकल्प भी यहां ​दिया हुआ है. क्वीक सेट बॉबिन व बॉबिन वाइंडिंग भी यहां है. 

अगर आप फुट पैडल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इस मशीन को ओपरेट करना पहले से भी आसान हो जाएगा. इसका जिग-ज़ैग फंक्शन फैब्रिक कपड़ों पर बेहतर सिलाई देता है.

वारंटी

कंपनी सिंगर प्रॉमिस 1408 सिलाई मशीन पर 2 साल की वारंटी दे रही है. 

क्यों खरीदें – कम बजट में फुल पैसा वसूल इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन चाहते हैं तो सिंगर प्रॉमिस 1408 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.

सिंगर प्रॉमिस 1408 सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Singer Promise 1408 Sewing Machine की कीमत ₹10,500 से ₹12,000 के बीच रहती है. सिंगर प्रॉमिस 1408 सिलाई मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

5. Usha Janome Wonder Stitch Sewing Machine – Check Discount Price

लिस्ट में एक और पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग सिलाई मशीन को शामिल किया है जिसका नाम है ‘उषा जनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन’. यह एक कंप्यूटराइज्ड ​सिलाई मशीन है जिसमें सिलाई, कढ़ाई, काज बटन करने जैसे काफी सारे ​फीचर्स दिए गए हैं. 

Usha Janome Wonder Stitch Sewing Machine
बॉडी स्ट्रक्चर व डिजाइन

ये मशीन फुली व्हाईट कलर में आती है और सिंगल फ्लावर प्रिंट आपको यहां मिलने वाला है. सेम एबीएस प्लास्टिक मटेरियल यहां भी देखने को मिलेगा. 

Material ABS Plastic
Colour White
Item Weight 6.72 Kg
Dimensions (L x W x H) 43.2 x 22.9 x 33 cm
Power Source Electric
SPM 860
Build in Stitch  13
Total Stitch function 21
Included Components Sewing machine, instruction manual, sewing kit
Warranty 2 Years

डिजाइन पर गौर करें तो ये ड्रीम​ स्टिच से काफी अलग है. ड्युल की जगह सिंगल कलर कॉम्बिनेशन और सिंगल लेंथ कंट्रोलर की जगह लेंथ+सलेक्टर डायल कंट्रोल यहां दिया गया है.  

दोनों मशीनों में सबसे बड़ा अंतर ये भी है कि ये मशीन जिंस जैसे मोटे कपड़े पर बढ़िया तरीके से काम करती है. हालांकि इस वक्त शोर थोड़ा ज्यादा हो सकता है. जबकि जनोम ड्रीम स्टिच इस मामले में पूरी तरह फेल है. इन-बिल्ड लाइट भी यहां दी गई है ताकि कम रोशनी वाली जगहों में सिलाई करते समय अपको प्रोपर लाइटिंग मिल सके. 

परफॉर्मेंस

उषा जेनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन भी एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें जिग-ज़ैग सिलाई भी शामिल है. आप इस हल्की सिलाई मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक या मोटे कपड़े पर भी कर सकते हैं. 

21 तरह के कंट्रोल-पैटर्न और 21 स्टिच फंक्शन आपको यहां मिल जाएंगे. जबकि ड्रीम स्टिच में 13 बिल्ड इन स्टिच और 7 स्टिच फंक्शन दिए हुए थे. यह मशीन ड्रिम स्टिच के 550 SPM के मुकाबले 860 टांके प्रति मिनट (SPM) देती है.

वंडर स्टिच में ऑटोमैटिक नीडल थ्रेडिंग, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग, कढ़ाई की सुविधा के लिए फीड ड्रॉप लीवर और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हार्ड कवर जैसी सुविधाएं हैं. इसमें ऑटोमेटिक ​​निडिल थ्रेडिंग, स्ट्रेच सिलाई, बटन फिक्सिंग, रोल्ड हेमिंग, ब्लाइंड स्टिच हेमिंग, स्मॉकिंग और ज़िप फिक्सिंग, ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच, फ्री आर्म सर्कुलर स्टिच और बटन होल सहित 13 बिल्ट इन स्टिच शामिल हैं. 

फीचर्स

4 स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन विंडर के साथ-साथ सिंगल टच रिवर्स स्टिच लीवर फंक्शन यहां दिए गए हैं. 13 बिल्ट-इन स्टिच, 21 स्टिच एप्लिकेशन, 860 SPM सिलाई की स्पीड और डायल टाइप स्टिच पेटर्न सेलेक्टर भी मौजूद है. यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथली काम करती है.

वारंटी

कंपनी उषा जेनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है. अपने सिलाई के हुनर को​ निखारने या फिर सिलाई को प्रोफेशन बनाने के लिए बढ़िया सी इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन सर्च कर रहे हैं तो ये बढ़िया बजट प्रोडक्ट है. कंपनी आपको फ्री sewing kit देती है जिसमें आपको 18 धागे 12 बटन 1 कैंची 5 सुईया 1 नापने का फीता होता है.

क्यों खरीदें – जिंस जैसे मोटे कपड़े पर बढ़िया तरीके से काम करती है. यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथली काम करती है.

उषा जेनोम वंडर स्टिच सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Usha Janome Wonder Stitch Sewing Machine की कीमत ₹16,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

6. BROTHER GS3700 SEWING MACHINE – Check Discount Price

भारत में सबसे अच्छी सिलाई मशीनों में से एक ब्रदर जीएस 3700 सिलाई मशीन एक ऑल राउंडर सिलाई टाइप प्रोडक्ट है. मशीन कॉम्पैक्ट भी है और लाइटवेट भी.

BROTHER GS3700 SEWING MACHINE

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच और सिंगर प्रोमिस से बढ़िया और हाई एडवांस सिलाई मशीन चाहते हैं तो ये ब्रदर जीएस 3700 आपके लिए बढ़िया विकल्प है. हालांकि इसका वेट दोनों मॉडल से थोड़ा हैवी है लेकिन स्टिच और पैटर्न फंक्शन के लिहाज से ये दोनों से काफी आगे है. लुक करीब-करीब सेम है.

बॉडी मेटेरियल व डिजाइन

यह सिलाई मशीन रेगुलर डिजाइन स्ट्रक्चर के साथ आती है. एबीएस प्लास्टिक की मजबूत बॉडी आपको यहां मिलेगी. सिलाई फंक्शन के लिए साइड में डायल दिया हुआ है जिसे आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं. आगे की तरफ एक नॉब दिया हुआ है जो धागे की लंबाई-चौड़ाई सेट करने के काम आता है. 

Material ABS Plastic
Colour White
Item Weight 7.35 Kg
Dimensions (L x W x H) 45 x 21 x 35 Meters
Power Source Electric 
SPM
Build in Stitch  37
Total Stitch function 71
Included Components Instructional DVD, Picot Foot, Foot Controller, Button Hole & Sewing Foot, Zigzag Foot, Blind Sewing Foot, Twin Needle etc.
Warranty 1 Years

प्रोडक्ट का वेट 7.350 किलोग्राम है. यह एक पावर स्विच बटन के साथ आती है.  बेहतर काम करने के लिए एलईडी लाइट्स की सुविधा भी यहां ​दी गई है. 

मशीन में एक स्वचालित सुई थ्रेडर (Automatic needle threader) विकल्प भी है जो सिलाई की लंबाई और चौड़ाई कंट्रोल करने के लिए है. रिवर्स सिलाई का विकल्प भी यहां ​दिया हुआ है. क्वीक सेट बॉबिन भी यहां है.

परफॉर्मेंस

ब्रदर जीएस 3700 सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें फुट पैडल के साथ जिग-ज़ैग सिलाई भी शामिल है. आप इस मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक या कपड़ों पर कर सकते हैं. इस मशीन में 71 सिलाई फंक्शंस के साथ 37 सिलाई पैटर्न भी दिए गए हैं जिसे आप सेट कर सकते हैं.  यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथ काम करती है.

वन स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. अगर आप फुट पैडल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इस मशीन को ओपरेट करना पहले से भी आसान हो जाएगा. इसका जिग-ज़ैग फंक्शन फैब्रिक/ कपड़ों पर बेहतर सिलाई देता है.

फीचर्स

ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन विंडर के साथ सिंगल टच रिवर्स स्टिच लीवर फंक्शन यहां दिए गए हैं. 37 बिल्ट-इन स्टिच, 71 स्टिच एप्लिकेशंस, इनबिल्ड डेकोरेटिव डिजाइन, लीड लाइट, ईजी थ्रेडिंग, स्टिच सलेक्शन रेगुलेटर जैसे फंक्शन यहां दिए हुए हैं.

वारंटी

कंपनी ब्रदर जीएस 3700 सिलाई मशीन पर एक साल की वारंटी दे रही है. वारंटी के मामले में कंपनी थोड़ा पीछे रह गई है. अन्य सभी प्रॉडक्ट्स पर दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है. वारंटी में सुधार किया जा सकता है.

क्यों खरीदें – घर या दुकान के लिए बढ़िया और हाई एडवांस इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन चाहते हैं तो ब्रदर जीएस 3700 बढ़िया विकल्प हो सकत है.

ब्रदर जीएस 3700 सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

BROTHER GS3700 Sewing Machine की कीमत ₹14,700 से ₹19,000 के बीच रहती है. ब्रदर जीएस 3700 सिलाई मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

7. SINGER TRADITION FM 2250 SEWING MACHINE – Check Discount Price

 सिंपल लुक वाली इस मशीन में 10 इन-बिल्ट स्टिच पैटर्न और ऑटोमेटिक बटन हॉल फंक्शन दिए हुए हैं, जो आपकी सिलाई को आसान बनाते हैं.

SINGER TRADITION FM 2250 SEWING MACHINE

सफेद कलर में उपलब्ध ये सिलाई मशीन दो डायल पैटर्न के साथ आती है. डस्ट कवर साथ में दिया जा रहा है. कैरी करने के लिए हैंडल भी दिया गया है.

बॉडी मेटेरियल व डिजाइन

मशीन की बॉडी मजबूत एबीएस प्लास्टिक से बनी है जो सालों-साल चलेगी. लुक में ये सिंगर प्रोमिस 1408 से थोड़ी अलग नजर आती है. यहां पैटर्न और लेंथ सेट करने के लिए अलग-अलग राउंड कंट्रोल दिए हुए हैं. रिवर्स स्टिचिंग कंट्रोल बॉटम की जगह टॉप पर दिखाई देगा. बॉबिंग सेक्शन भी टॉप पर ही मिलेगा. हैंडल यहां भी दिया गया है.

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन का लुक यहां थोड़ा अच्छा दिखता है. हालांकि सिंगर ​ट्रेडिशनल की स्पीड काफी तेज है. मोटर भी पावरफुल है. इस लिहाज से ​ट्रेडिशनल मॉडल सिलाई में आगे है.

इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस मशीन की सभी एक्सेसरीज मशीन में ही इनबिल्ड हैं. ऐसे में आपको अलग से एक्सेसरीज लगाने की कोई जरूरत नहीं है. सिलाई मशीन को बिजली से जोड़ने के लिए थ्री-पिन सॉकेट पीछे की तरफ दिया हुआ है. 

Material ABS Plastic
Colour White-Blue
Item Weight 6 Kg
Dimensions (L x W x H) 43 x 22 x 35.2 Meters
Power Source Electric – 80W
SPM
Build in Stitch  10
Total Stitch function 26
Included Components Zig – Zag machine with foot paddle, free accessories, dust cover, user manual and warranty card
Warranty 2 Years
परफॉर्मेंस

उषा जेनोम ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें फुट पैडल के साथ जिग-ज़ैग सिलाई भी शामिल है. आप इस मशीन का इस्तेमाल किसी भी फेब्रिक या कपड़ों पर कर सकते हैं. यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथ काम करती है. 4-स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. इसका जिग-ज़ैग फंक्शन फैब्रिक कपड़ों पर बेहतर काम करता है. 

इस मशीन में 80 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 230 वोल्टेज पर काम करती है. अगर आप फुट पैडल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इस मशीन को ऑपरेट करना पहले से भी आसान हो जाएगा. 

फीचर्स

 10 बिल्ट-इन स्टिच, 26 स्टिच एप्लिकेशंस, इन बिल्ड डेकोरेटिव डिजाइन, लीड लाइट, ईजी थ्रेडिंग, स्टिच सलेक्शन रेगुलेटर जैसे फंक्शन यहां दिए हुए हैं. 4 स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन विंडर के साथ सिंगल टच रिवर्स स्टिच लीवर फंक्शन यहां दिए गए हैं.

वारंटी

कंपनी सिंगर ट्रेडिशन FM 2250 सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है. 

क्यों खरीदें – ₹10,000 से भी कम में पावरफुल और एडवांस फीचर्स वाली सिलाई मशीन चाहते हैं तो सिंगर ट्रेडिशन FM 2250 के साथ जा सकते हैं.

सिंगर ट्रेडिशन FM 2250 सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Singer Tradition FM 2250 Sewing Machine की कीमत ₹11,500 से ₹13,000 के बीच रहती है. सिंगर ट्रेडिशन FM 2250 की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

प्रीमियम सेगमेंट

8. BROTHER FS101 Computerized SEWING MACHINE – Check Discount Price

लिस्ट में आखिरी 3 सिलाई मशीन प्रीमियम रेंज में रखी गई है जो खासतौर पर प्रोफेशनल्स के काम आती है. यदि आप एक प्रीमियम और हाई एडवांस सिलाई मशीन की तलाश में हैं, तो Brother FS101 Computerized Sewing Machine एकदम सही विकल्प है. 

BROTHER FS101 Computerized SEWING MACHINE 

इस सिलाई मशीन से आप सामान्य सिलाई प्रोजेक्ट्स के अलावा बहुत कुछ कर सकते हैं. यह रजाई या बड़ी सिलाई को भी बड़ी रेंज का आसानी से पूरा कर सकती है. स्पीड कंट्रोलर के साथ एलईडी लाइट और बिल्ट-इन नीडल थ्रेडिंग जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं.

बॉडी मेटेरियल व डिजाइन

यह सिलाई मशीन रेगुलर डिजाइन स्ट्रक्चर के साथ आती है. एबीएस प्लास्टिक की मजबूत बॉडी आपको यहां मिलेगी. डायल कंट्रोल यहां से गायब है लेकिन उसकी जगह कलर्ड एलईडी डिस्प्ले यहां दिया गया है. साइड में सीधी, तिरछी या रिवर्स सिलाई के विकल्प दिए गए हैं जिन्हें आप केवल पुश बटन से सेट कर सकते हैं. बैक साइड में आपको 100 सिलाई फंक्शंस और 55 सिलाई पैटर्न की डिजाइन देखने को मिलेगी.

Material ABS Plastic
Colour White
Item Weight 6.84 Kg
Dimensions (L x W x H) 52 x 27 x 44 Meters
Power Source Electric 
SPM 880
Build in Stitch  55
Total Stitch function 100
Included Components Instructional DVD, Picot Foot, Foot Controller, Button Hole & Sewing Foot, Zigzag Foot, Blind Sewing Foot, Twin Needle etc.
Warranty 1 Years

आगे की तरफ एक नॉब दिया हुआ है जो धागे की लंबाई-चौड़ाई सेट करने के काम आता है. बेहतर काम करने के लिए एलईडी लाइट यहां मिलेगी ताकि अंधेरे या कम रोशनी में काम करने में कोई दिक्कत न आए. प्रोडक्ट का वेट 6 किलो 840 ग्राम है.

हाई एडवांस सिलाई मशीन है इसलिए लिस्ट में आगे दी हुई मशीनों से तुलना करना सही नहीं है. यह मशीन पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड है और प्रोफेशनल्स के ही काम आती है. इसे मेन्टेन करना मुश्किल है क्योंकि सॉफ्टवेयर संबंधी तकनीकी समस्याएं आ सकती है. नॉइस लेवल काफी कम होता है.

परफॉर्मेंस

ब्रदर FS101 कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें फुट पैडल के साथ जिग-ज़ैग सिलाई भी शामिल है. आप इस हल्की सिलाई मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक या कपड़ों पर कर सकते हैं. वन स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई काफी जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. यह मशीन मोटे या पतले हर तरह के फेब्रिक पर स्मूथ काम करती है. यह मशीन एक मिनट में 850 टांके तक की सिलाई गति के साथ काम करने में सक्षम है.

मशीन में बिल्ट-इन नीडल थ्रेडर विकल्प भी है जो सिलाई की लंबाई और चौड़ाई कंट्रोल करने के लिए है. रिवर्स सिलाई का विकल्प भी यहां ​दिया हुआ है. क्वीक सेट बॉबिन व बॉबिन वाइंडिंग भी यहां है.

अगर आप फुट पैडल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इस मशीन को ऑपरेट करना पहले से भी आसान हो जाएगा. इसका जिग-ज़ैग फंक्शन फैब्रिक कपड़ों पर बेहतर सिलाई देता है.

फीचर्स

100 सिलाई फंक्शंस, 56 पैटर्न, 8 वन-स्टेप बटनहोल, रिवर्स थ्रेडिंग, इनबिल्ट नीडल थ्रेडिंग, फास्ट बॉबिन वाइंडिंग सिस्टम, रिवर्स ऑटो लॉकिंग बटन, स्टिच-स्पीड-लें​थ-विर्थ कंट्रोल के साथ सिल्क से लेकर डेनिम तक विभिन्न कपड़ों की सुचारू फीडिंग के लिए 7 पॉइंट फीड जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. इनबिल्ड डेकोरेटिव डिजाइन, लीड लाइट, ईजी थ्रेडिंग, स्टिच सलेक्शन रेगुलेटर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

वारंटी

कंपनी ब्रदर FS101 कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन पर एक साल की वारंटी दे रही है. 

क्यों खरीदें – हाई एडवांस सिलाई मशीन चाहते हैं तो ब्रदर FS101 सिलाई मशीन के साथ जा सकते हैं. प्रोफेशनल्स के लिए ये एक बढ़िया मिड रेंज प्रोडक्ट है.

ब्रदर FS101 कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Brother FS101 Computarized Sewing Machine की कीमत ₹22,700 से ₹25,000 के बीच रहती है. ब्रदर FS101 कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

9. USHA DREAM MAKER 120 Computerised SEWING MACHINE – Check Discount Price

अगर आप प्रोफेशनल हैं और एडवांस सिलाई मशीन चाहते हैं तो उषा की सिलाई मशीन आपकी सिलाई की कला को निखारने का काम करेगी.

USHA DREAM MAKER 120 Computerised SEWING MACHINE

उषा ​ड्रीम मेकर 120 सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है जिसमें जिग-ज़ैग सिलाई भी शामिल है. उषा ​ड्रीम मेकर 120 पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड और ऑटोमेटिक सिलाई मशीन है. इसे अपने इन-बिल्ट 120 डिज़ाइंस के कारण ड्रीम मेकर 120 नाम मिला है. एलईडी स्क्रीन, मोनोग्रामिंग ऐसी विशेषताएं हैं जो इसे बहुत पसंदीदा बनाती हैं.

बॉडी मेटेरियल व डिजाइन

उषा ​ड्रीम मेकर 120 ऑटोमेटिक सिलाई मशीन एबीएस प्लास्टिक बॉडी और व्हाईट कलर में आती है. मिनी सिलाई मशीन की तरह सपोर्टिंग प्लेट यहां देखने को मिलेगी. कलर कोडेड प्लेट यहां लगी है लेकिन यहां कोई स्टिच या डायल फंक्शन देखने को ​नहीं मिलेगा.

Material Aluminium Die Cast, Plastic Shell
Colour White
Item Weight 12 Kg
Dimensions (L x W x H) 75 x 18.5 x 29.8 cm
Power Source Electric with LED
SPM 550
Build in Stitch  7
Total Stitch function 120
Included Components Zig-Zag Foot, Blind Hem Foot, Zipper Foot, Overedge Foot, Satin Stitch Foot, 1/4″ Seam Foot, Crafted Zig-Zag Foot, Automatic Buttonhole Foot,Round Hemmer Foot, Bobbin, Seam Ripper, Needle Set (Twin Needle), Small Thread Spool, Large Thread Spool, Additional Thread Spool, Screwdriver
Warranty 2 Years

लेंथ और पैटर्न सलेक्शन के लिए मोड और ​मेन्यु यहां आपको मिलेंगे. टच-स्क्रीन यहां दी गई है जिससे आप स्टिच और पैटर्न सलेक्ट कर सकते हैं. कटिंग और अन्य फंक्शन के लिए भी पुश बटन यहां आपको मिलेंगे.

इस कॉम्पैक्ट सिलाई मशीन में 7 बिल्ट-इन स्टिच और 120 तरह के इन बिल्ड एम्बॉयड्री पैटर्न भी दिए गए हैं. इनबिल्ड लाइट भी यहां दी गई है ताकि कम रोशनी वाली जगहों में सिलाई करते समय आपको परेशानी न हो.

मशीन लिस्ट में दी गई अधिकांश मशीनों से भारी है और बॉडी वेट 12 किलो से भी अधिक है. कलर कोडेड फेस प्लेट और 7mm स्टिच यहां दिया गया है. 

परफॉर्मेंस

ब्रदर FS101 कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन के मुकाबले ये मशीन ज्यादा पावरफुल और एडवांस है. ब्रदर FS101 में टचस्क्रीन देखने को नहीं मिला था. यहां 20 एम्ब्रायडरी पैटर्न भी ज्यादा है. हालांकि ब्रदर FS101 एक लाइटवेट​ सिलाई मशीन है और उषा ​ड्रीम मेकर 120 के मुकाबले आधे वेट की है. प्राइस में भी काफी अंतर है. 

यहां एक बड़ा ड्रॉबैक भी देखने को मिलता है. यह कॉम्पैक्ट मशीन 550 टांके प्रति मिनट (SPM) देती है जबकि ब्रदर FS101 की स्पीड 880 प्रति मिनट है. यहां उषा की ये मशीन थोड़ी कमजोर है.

आप इस हल्की सिलाई मशीन का उपयोग किसी भी फेब्रिक या मोटे कपड़ों पर कर सकते हैं. ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम, 7 स्टेप बटन हॉल स्टिच फंक्शन भी यहां दिया गया है. टांकों की चौड़ाई 5 मिलीमीटर है. इस मशीन का इस्तेमाल आप जिंस और रजाई जैसे भारी कपड़ों पर भी आसानी से कर सकते हैं.

फीचर्स

इनबिल्ड लाइट, स्टार्ट स्टॉप बटन, बैकलिट एलईडी स्क्रीन, ड्युल निडिल गार्ड, ऑटोमैटिक थ्रेड कटर, मिरर इमेज ऑप्शन, 7 स्टेप बटन हॉल स्टिच, 120 एम्ब्रायडरी पैटर्न और एक्सटेंशन टेबल जैसे फीचर यहां दिए गए हैं.

वारंटी

कंपनी उषा ​ड्रीम मेकर 120 सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है. बिक्री के बाद उषा की सर्विस में कभी कोई शिकायत देखने को नहीं मिली है.

क्यों खरीदें – प्रीमियम और हाई एडवांस सिलाई मशीन की जरूरत है तो आप इस ओर जा सकते हैं. हालांकि इसकी सर्विसिंग और मेन्टिनेंस में खर्चा ज्यादा आता है. बजट इश्यू नहीं है तो आप इस प्रोफेशनल सिलाई मशीन को घर ला सकते हैं.

उषा ​ड्रीम मेकर 120 सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Usha Dream maker 120 Sewing Machine की कीमत ₹12,000 से ₹14,000 के बीच रहती है. उषा ​ड्रीम मेकर 120 सिलाई मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

10. SINGER HEAVY DUTY 4423 SEWING MACHINE – Check Discount Price

लिस्ट में अंतिम नंबर सिंगर ब्रांड की हैवी ड्यूटी 4423 सिलाई मशीन का है. यह मोस्ट एडवांस सिलाई मशीन है जो प्रोफेशनल्स की पसंद है.

SINGER HEAVY DUTY 4423 SEWING MACHINE

कंपनी की पिछली दोनों सिलाई मशीने व्हाईट कलर में थी जबकि इस बार कंपनी की हैवी ड्यूटी 4423 सिलाई मशीन ग्रे कलर में है. इस मशीन की ​स्पीड 1100 स्टिच प्रति मिनट (SPM) है जो इस लिस्ट में सबसे अधिक है. अगर आप सिलाई के शौकीन हैं और आपकी पॉकिट हल्का सा बजट बढ़ाने की अनुमति देती है तो ये आपके हुनर को चार चांद लगा सकती है. 

बॉडी मेटेरियल व परफॉर्मेंस

इसकी डिजाइन सिंगर कंपनी की रेगुलर डिजाइन पर बेस्ड है. बॉडी मेटेरियल एबीएस प्लास्टिक और नीडल सेटअप पर हैवी आयरल मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है. बेहतर कंट्रोल के लिए डबल डायल कंट्रोल यहां दिया गया है. स्पीड कंट्रोल के लिए एक डायल पीछे की ओर दिया हुआ है. ऑटोमेटिक बटनहोलर फंक्शन भी यहां दिया हुआ है.

Material ABS Plastic, Metal
Colour Gray
Item Weight 14.5 Pounds
Dimensions (L x W x H) 39.4 x 15.9 x 30.5 cm
Power Source Corded Electric
SPM 1100 per min
Build in Stitch  23
Total Stitch function 59
Included Components Instructional DVD, Picot Foot, Foot Controller, Button Hole & Sewing Foot, Zigzag Foot, Blind Sewing Foot, Twin Needle etc.
Warranty 2 Years
परफॉर्मेंस

सिंगर हैवी ड्यूटी 4423 सिलाई मशीन एक फ्री-आर्म मॉडल है. आप इस मशीन का उपयोग किसी भी टाइप के कपड़ों और फेब्रिक पर कर सकते हैं. यह हर जगह पर स्मूथ काम करती है. यह मशीन एक मिनट में 1100 टांके (SPM) तक की सिलाई गति के साथ काम करने में सक्षम है. 8-स्टेप बटन होलिंग फंक्शन से आप शर्ट, कपड़े और कोट पर बटन सिलाई जल्दी और आसानी से कर सकते हैं. 

अगर आप फुट पैडल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इस मशीन को ऑपरेट करना पहले से भी आसान हो जाएगा. इसका जिग-ज़ैग फंक्शन फैब्रिक कपड़ों पर बेहतर सिलाई देता है.

प्रीमियम सेगमेंट में बात करें तो सिंगर हैवी ड्यूटी 4423 अन्य दो मॉडल से थोड़ी कमजोर नजर आती है. उषा ​ड्रीम मेकर 120 और ब्रदर FS101 में ​एलईडी डिस्प्ले भी दी गई है लेकिन यहां वो बात नजर नहीं आती. दोनों मशीनों में 100 से अधिक डिजाइन पैटर्न दिए हुए हैं लेकिन यहां 59 पैटर्न आपको मिलेंगे. हालांकि ब्रदर ब्रांड की सिलाई मशीनों पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. लेकिन मशीन की स्पीड के चलते सिंगर हैवी ड्यूटी 4423 इन दोनों ही मशीनों से काफी आगे है.

सिंगर हैवी ड्यूटी 4423 की स्टिच स्पीड 1100 SPM है जो उषा ​ड्रीम मेकर 120 के 550 SPM और ब्रदर FS101 के 880 SPM से कहीं ज्यादा है. यही वजह है कि ये प्रोफेशनल्स की पसंद है.

फीचर्स

23 बिल्ट-इन स्टिच, डेकोरेटिव स्टिच सहित 23 बिल्ट-इन स्टिच पैटर्न और 59 बिल्ट-इन फंक्शंस यहां दिए गए हैं. 3 पैटर्न नीडल की सहायता से अपनी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न डिज़ाइन बनाने के लिए सिलाई की चौड़ाई को 6 मिमी तक रखा जा सकता है. सिलाई चुनने के लिए बस डायल चालू करना है और फिर मशीन पर सब कुछ छोड़ देना है. 

मशीन में बिल्ट-इन थ्रेड कटर विकल्प भी है जो सिलाई की लंबाई और चौड़ाई कंट्रोल करने के लिए है. रिवर्स सिलाई का विकल्प भी यहां ​दिया हुआ है. क्वीक सेट बॉबिन व बॉबिन वाइंडिंग भी यहां है.

ऑटोमैटिक रिवर्स, ड्रॉप-इन बॉबिन, स्टेनलेस स्टील प्लेट, एडजस्टेबल प्रेशर फुट प्रेसर कंट्रोल, ऑटोमैटिक नीडल थ्रेडर जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं.

वारंटी

कंपनी सिंगर हैवी ड्यूटी 4423 सिलाई मशीन पर दो साल की वारंटी दे रही है. 

क्यों खरीदें – अगर आप प्रोफेशनल हैं और हाई स्पीड वाली सिलाई मशीन चाहते हैं तो सिंगर हैवी ड्यूटी 4423 के साथ जा सकते हैं. इसकी प्राइस भी प्रीमियम सेगमेंट के हिसाब से काफी कम है.

सिंगर हैवी ड्यूटी 4423 सिलाई मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Singer 4423 Highly Durable Sewing Machine की कीमत ₹10,500 से ₹12,000 के बीच रहती है. सिंगर हैवी ड्यूटी 4423 सिलाई मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

Read more – Best Usha Sewing Machine in India

FAQs

  • सबसे बेस्ट सिलाई मशीन कौन सी है?
    ​उषा, ब्रदर और सिंगर ब्रांड की सभी सिलाई मशीनें अपनी अपनी केटेगिरी में बेस्ट होती हैं. बजट रेंज में उषा बंधन ट्रेडिशनल सिलाई मशीन पॉपुलर है. मिड बजट रेंज में उषा जनोम ​ड्रीम स्टिच और बंधन स्टिच, सिंगर ब्रांड की स्टार्ट 1304, 1306 लर्नस के लिए बढ़िया है.
  • सिलाई मशीन का क्या रेट है?
    हाथ से चलाई जाने वाली सिलाई मशीन की शुरुआत ₹5000 से होती है. आर्म फ्री या इलेक्ट्रिक सिलाई मशीनें ₹8000 में आ जाएगी. ऐसे ही आप अच्छी और एडवांस मशीनों की ओर बढ़ते जाएंगे, दाम भी बढ़ते जाएंगे. उषा की ड्रीम मेकर 120 सिलाई मशीन काफी एडवांस है जिसमें 100+ डिजाइन पैटर्न है. उसकी कीमत ₹40,000 के करीब है.
  • उषा सिलाई मशीन की रेट क्या है?
    उषा बंधन कंपनी की एंट्री लेवल सिलाई मशीन है जिसे आप ₹5000 से भी कम में घर ला सकते हैं. उषा ​ड्रीम स्टिच सिलाई मशीन का दाम ₹8000 और वंड स्टिच की कीमत ₹12,000 के करीब है.

  • सिलाई मशीन कितने रुपए में आती है?
    भारत में सिलाई मशीनों की रेंज ₹5000 से शुरु होती है जो एक लाख और इससे भी अधिक तक जाती है. लर्नस के लिए ₹8000 से ₹10000 की रेंज में बढ़िया सिलाई मशीन मिल जाएगी.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo