म्यूजिक के शौकीन हों और आपके पास हेडफोन न हो, ऐसा नहीं हो सकता. स्मार्टफोन रखने के शौकीनों के पास हैंड्स फ्री या फिर हेडफोन जरूर होता है. खास तौर पर ट्रेवल करने वालों के पास हेडफोन न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. जेबीएल हेडफोन (JBL headphone) युवाओं के बीच खासे पॉपुलर है. इस ब्रांड के हेडफोन और हैंड्स फ्री थोड़े महंगे जरूर हैं लेकिन साउंड क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता. कंपनी के हैंड्स फ्री और हेडफोन पूरी तरह से वायरलेस और ब्लूटूथ के साथ आते हैं. अगर आप भी कोई बढ़िया सा ब्लूटूथ हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां आपकी ये खोज पूरी हो सकती है.
हमने टॉप 10 जेबीएल हेडफोन (Best JBL Headphone 2023) की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें आप न केवल इनके बारे में जानकारी ले पाएंगे, साथ ही साथ प्राइस कंपेयर भी कर सकेंगे. सबसे पहले जानते हैं जेबीएल हेडफोन प्राइस लिस्ट (JBL Headphone rate list 2023) के बारे में…
जेबीएल हेडफोन रेट लिस्ट [2023]
- JBL Tune 205BT by Harman Wireless Earbud —
- JBL T460BT by Harman, Wireless Headphones —
- JBL Tune 500BT by Harman Headphones with Mic —
- JBL Tune 215BT, Ear Bluetooth Wireless Earphones —
- JBL Tune 660NC by Harman Bluetooth Headphone —
- JBL Tune 700BT by Harman, Wireless Headphones —
- JBL Tune 750BTNC by Harman Wireless Headphones —
- JBL Club 950NC by Harman Wireless Headphones —
बेस्ट JBL हेडफोन लिस्ट
JBL T205BT Bluetooth Headset – Check Discount Price
यह जेबीएल की इयर-हेडसेट है जो पूरी तरह से वायरलैस है. इसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करना है और म्यूजिक का फुल मजा लिया जा सकता है. इसमें 4.0 वर्जन ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया गया है जिसमें कॉल करना, कट करना, म्यूट, वॉइस बढ़ाना-घटाना जैसे सभी फंक्शन के लिए फोन जेब से निकालने की जरूरत नहीं है.
हेडसेट के दाई तरफ इसके लिए बटन दिए हुए हैं. हालांकि यह रेडियो को सपोर्ट नहीं करती है. यूएसबी टाइप चार्जिंग यहां दी गई है और एक बार चार्ज करने के बाद 6 घंटे का प्लेबैक दिया गया है.
JBL T205BT इयर-हेडसेट की लेटेस्ट प्राइस
JBL T205BT ear headset की कीमत ₹2100 से ₹2500 के बीच रहती है. JBL T205BT इयर-हेडसेट की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
JBL T450BT Bluetooth Headset – Check Discount Price
यह जेबीएल का प्राइमरी हेडफोन है जो 4.0 ब्लूटूथ वर्जन के साथ है. पूरी तरह से वायरलैस ये डिवाइस ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. ब्लूटूथ ऑटो कनेक्टेड है. म्यूजिक, फोन कॉल व माइक, आवाज बढ़ाने या घटाने वो फंक्शन यहां दिए गए हैं. यूएसबी टाइप चार्जिंग के बाद ये 11 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है. ब्लूटूथ की रेंज 15 मीटर तक है.
JBL T450BT हेडफोन की लेटेस्ट प्राइस
JBL T450BT headphone की कीमत ₹3500 से ₹4200 के बीच रहती है. JBL T450BT हेडफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
JBL T460BT Bluetooth Headset – Check Discount Price
4.0 ब्लूटूथ वर्जन के साथ आने वाला ये हेडफोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. यह पूरी तरह से वायरलैस है और फोन कॉल व माइक दोनों यहां मौजूद हैं. यूएसबी टाइप चार्जिंग के बाद ये 11 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है. ब्लूटूथ की रेंज 15 मीटर तक है.
JBL T460BT हेडफोन की लेटेस्ट प्राइस
JBL T460BT headphone की कीमत ₹3500 से ₹4200 के बीच रहती है. JBL T450BT हेडफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
JBL T500BT Bluetooth Headset – Check Discount Price
एक और बजट रेंज हेडफोन को इस लिस्ट में शामिल किया है जिसकी प्राइस लिस्ट में कीमत तीन हजार के अंदर है. इसमें ब्लूटूथ 4.1 का इस्तेमाल किया गया है. ली-पॉलीमर बैटरी यहां लगी हुई है जो एक बार चार्ज करने के बाद 10 घंटे से अधिक का प्लेबैक देती है. फंक्शन सभी पिछले हेडफोन जैसे हैं. यह हेडफोन ब्लैक और व्हाईट कलर में उपलब्ध है.
JBL T500BT हेडफोन की लेटेस्ट प्राइस
JBL T500BT headphone की कीमत ₹3800 से ₹4300 के बीच रहती है. JBL T500BT हेडफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
JBL Tune 215BT Bluetooth Headset – Check Discount Price
एक और इयर हेडसेट को जेबीएल की टॉप हेडफोन सूची में शामिल किया है जो ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है जिसकी रेंज 10 मीटर है. म्यूजिक प्ले और कॉल से संबंधित सभी फंक्शन दाई तरफ दिए गए हैं. स्मार्टफोन से कनेक्ट करना काफी आसान है. इसे लैपटॉप से भी कनेक्ट किया जा सकता है. कंपनी की ओर से 6 महीने की वारंटी दी जा रही है.
JBL T215BT इयर-हेडसेट की लेटेस्ट प्राइस
JBL T215BT ear headset की कीमत ₹2100 से ₹2500 के बीच रहती है. JBL T215BT इयर-हेडसेट की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
JBL Tune 660NC Bluetooth Headset – Check Discount Price
हाई रेंज हेडफोन की बात करें तो जेबीएल ट्यून 660NC ब्लूटूथ हेडफोन एक बढ़िया विकल्प है. इसमें 5.0 ब्लूटूथ वर्जन का इस्तेमाल किया गया है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसका प्लेबैक टाइम जो एक बार चार्जिंग के बाद 44 घंटे का प्लेबैक देता है. यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है जिस पर कंपनी 6 माह की वारंटी दे रही है.
JBL T660NC हेडफोन की लेटेस्ट प्राइस
JBL T660NC headphone की कीमत ₹8000 से ₹9100 के बीच रहती है. JBL T660NC हेडफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
JBL Tune 700BT Bluetooth Headset – Check Discount Price
कंपनी का ये हेडफोन पिछले हैडसेट से एक कदम नीचे है. यह ब्लू, रेड और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. इसमें 4.2 ब्लूटूथ वर्जन का इस्तेमाल किया गया है जिसकी रेंज 10 मीटर है. कॉल रिप्लाय/एंड, वॉयस कंट्रोल जैसे कंट्रोल हेडसेट में ही दिए गए हैं. इसके लिए अपने हाथों को मोबाइल या लैपटॉप तक ले जाने की जेहमत नहीं उठानी पड़ेगी. इसमें 610 mAh की बैटरी लगी है जिसे 2 घंटों की चार्जिंग के बाद 27 घंटे का प्लेबैक यहां मिलेगा.
JBL T700BT हेडफोन की लेटेस्ट प्राइस
JBL T700BT headphone की कीमत ₹5000 से ₹6500 के बीच रहती है. JBL T700BT हेडफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
JBL E55BT Quincy Edition
यह हेडफोन आकर्षक सिंगल पिंक (Rose Gold) कलर में उपलब्ध है जो 10 हजार की रेंज में है. इसके आउट फिट को गुलाबी कलर के कपड़े से कवर किया गया है. वायरलैस प्रोडक्ट होने के बावजूद सुविधा के लिए ऑडियो केबल यहां दी गई है. प्लेबैक टाइम 20 घंटे से अधिक है.
JBL Tune 750BTNC – Check Discount Price
ओवर-ईयर वायरलेस एक्टिव नॉइज-कैंसलिंग हेडफोन ब्लैक सहित 4 विकल्पों में उपलब्ध है. 4.2 ब्लूटूथ वर्जन यहां मिलेगा. कॉल रिप्लाय/एंड, वॉयस कंट्रोल जैसे कंट्रोल हेडसेट में ही दिए गए हैं. ली-पॉलीमर बैटरी यहां मिलेगी जिसे फुल चार्जिंग में दो घंटे लगते हैं. ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर है.
JBL T750BTNC हेडफोन की लेटेस्ट प्राइस
JBL T750BTNC headphone की कीमत ₹9500 से ₹10500 के बीच रहती है. JBL T750BTNC हेडफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
JBL Club 950NC – Check Discount Price
हाई म्यूजिक और बेस्ट साउंड क्वालिटी के शौकीन है तो जेबीएल क्लब 950NC आपके लिए है. 5.0 ब्लूटूथ वर्जन यहां दिया गया है जिसकी रेंज 10 मीटर है. प्रोडक्ट पूरी तरह वायरलैस है जिस पर कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है. अडोप्टर अटेच सुविधा और इन-बिल्ड एलेक्सा जैसे फंक्शन भी यहां दिए गए हैं.
JBL 950NC हेडफोन की लेटेस्ट प्राइस
JBL Club 950NC headphone की कीमत ₹15,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. JBL 950NC हेडफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
read more – म्यूजिक लवर्स के लिए हैं ये वायरलेस हेडसेट