अगर फोटोग्राफी लवर हैं और मोबाइल से ही प्रोफेशनल कैमरे जैसी शानदार पिक्सल वाली फोटो खींचना चाहते है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आपको कैमरा और मोबाइल अलग अलग खरीदने की कोई जरुरत नहीं है. आप मोबाइल कैमरे से ही शानदार फोटो खींच सकेंगे. इतना ही नहीं, आपके दोस्त भी उन फोटो को ‘वाह..क्या बात’ कहने से अपने आपको रोक नहीं पाएंगे. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस लेख को आखिरी तक पढ़ें क्योंकि ये लेख आपके लिए ही है.
इस लेख में आपको 2023 के बेस्ट 10 कैमरा मोबाइल फ़ोन की पूरी लिस्ट, क्वालिटी, डिज़ाइन, सेल और वैल्यू फॉर मनी बेस्ट कैमरा मोबाइल फोन की जानकारी के साथ साथ फीचर, स्पेसिफिकेशन, यूज़र रेटिंग, फोटो गैलेरी के अलावा भी काफी कुछ बताया जा रहा है. आगे बढ़ने से पहले आइए जानते हैं बेस्ट कैमरा मोबाइल फोन रेट लिस्ट [2023] के बारे में..
-
Mi 10 (8GB RAM, 256GB Storage)
—
Rs. 49,990
Rs. 59,999 -
Motorola Edge+ (12GB RAM, 256 GB)
—
Rs. 49,999
Rs. 74,999 -
OnePlus 9 Pro 5G (8GB RAM, 128GB Storage)
—
Rs. 49,999
Rs. 64,999 - Huawei P30 Pro (6GB RAM, 128GB Storage) —
- Apple iPhone 12 Pro (6GB RAM, 128GB) —
- Samsung Galaxy S20 Ultra (12GB RAM, 128GB) —
- Vivo X60 Pro (12GB RAM, 256GB Storage) —
- Samsung Galaxy S21 Ultra 5G (12GB/256GB) —
- OnePlus 9 Pro 5G 12GB RAM, 256GB Storage) —
बेस्ट कैमरा मोबाइल फोन रेट लिस्ट [2023]
रेट लिस्ट के जरिए आप प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं. साथ ही साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करके लेटेस्ट डील का पता लगा सकते हैं और इसकी खरीद भी कर सकते हैं.
बेस्ट कैमरा मोबाइल फोन [2023][Best Camera Mobile Phone]
मोटोरोला मोटो G60 – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
Moto G60 मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है, जो 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है. यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera) और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Moto G60 एक बड़ा और बल्की स्मार्टफोन है, जिसकी थिकनेस 9.8mm और वजन 225 ग्राम है. हालांकि फोन का वजन थोड़ा अधिक है और ऐसे में इस फोन को एक हाथ से पकड़ना कई बार मुश्किल होता है लेकिन फोन का 108MP कैमरे प्रोफेशनल कैमरों को भी मात देने में सक्षम है. फोन में 6.8-इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन के फ्रंट में होल पंच है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
मोटो G60 की लेटेस्ट प्राइस
मोटोरोला मोटो G60 की कीमत ₹18,000 से लेकर ₹23,000 के बीच है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस ₹17,846 रुपये है.
Screen Size | 6.8-inch Full HD+ IPS LCD Display |
screen resolution | 2460 x 1080 pixels |
Internal Storage | 128GB |
RAM | 6GB |
Processor Qualcomm | Qualcomm Snapdragon 732G Processor |
camera Front | 108MP + 8MP + 2MP |
rear camera | 32MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 6000mAh |
इस फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में पेश किया गया है. Moto G60 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन की स्टोरेज को हाइब्रिड सिम स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6,000mAh बैटरी है जिसके कारण इसका वजन थोड़ा ज्यादा है. फोन सिंगल चार्ज में आसानी से डेढ़ दिन चल जाता है. इसके साथ 20 वॉट का चार्जर मिल रहा है, जिसके कारण फोन को चार्ज करने में थोड़ा अधिक समय लगता है. Moto G60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया गया है.
Pros | Cons |
108 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमराबजट रेंज में बेस्ट कैमरा फोन6,000mAh की दमदार बैटरीअल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और डेप्थ सेंसर | फोन को चार्ज करने में अधिक समय लगता है.इसका वजन 225 ग्राम से अधिक है जिससे इस फोन को एक हाथ से पकड़ना कई बार मुश्किल होता है. |
Check Discount Price
हुवावे P30 प्रो – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन लिस्ट में दूसरा नाम है हुवावे P30 प्रो, जिसका ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा परफेक्ट पिक्चर कैप्चर करने में कोई गलती नहीं करता है. हुवावे P30 प्रो 6.47 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है. स्क्रीन टाइप OLED HDR है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर के साथ Mali-G76 MP10 GPU, 8 GB रैम दिया गया है. इंटरनल मैमोरी कैपेसिटी 128GB है जिसे 256GB तक बढाया जा सकता है.
हुवावे P30 प्रो की लेटेस्ट प्राइस
Huawei P30 Pro की कीमत ₹51,000 से लेकर ₹80,000 के बीच है. हुवावे P30 प्रो की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Screen Size | 6.47 inch OLED HDR |
screen resolution | 1080 x 2340 pixels |
Internal Storage | 128GB |
RAM | 8GB |
Processor Qualcomm | Octacore Mali-G76 MP10 |
camera Front | 40MP+20MP+8MP |
rear camera | 32MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 4200mAh |
बात करें कैमरे की तो यहां परफेक्ट फोटो खिंचने के लिए 40MP+20MP+8MP ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा (Triple Rear Camera) यहां दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा यहां मिलेगा. लाइका ऑप्टिक्स, 5x ऑप्टिकल जूम, AIS, पैनोरमा जैसे फीचर दिए गए हैं. हुवावे P30 प्रो में नॉन-रिमूवल Li-Ion 4200 mAh बैटरी दिया है. प्राइस रेंज और फीचर्स को देखते हुए बैटरी की कैपेसिटी काफी कम लगती है. इसमें सुधार किया जाना चाहिए.
Pros | Cons |
परफेक्ट फोटो के लिए ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमराहाई रिजॉल्यूशन, बढ़िया पिक्चर क्वालिटी | प्राइस रेंज को देखते हुए 4200 mAh की बैटरी कैपेसिटी काफी कम है. |
Check Discount Price
एपल आइफोन 12 प्रो – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
बेस्ट कैमरा फोन में अगर आइफोन का जिक्र न किया जाए तो शायद ये लिस्ट पूरी नहीं होगी. एपल आइफोन 12 प्रो (iphone 12 Pro) 6.1 इंच डिस्प्ले और सुपर रेटिना XDR OLED, HDR10 स्क्रीन टाइप के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल है.
Screen Size | 6.1 inch |
screen resolution | 1170 x 2532 pixels |
Internal Storage | 128GB |
RAM | 6GB |
Processor Qualcomm | Hexa core |
camera Front | 12MP+12MP+12MP |
rear camera | 12MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 2851mAh |
स्मार्टफोन में हेक्सा-कोर के साथ एपल जीपीयू (4-कोर ग्राफ़िक्स) GPU, 6GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128GB NVMe स्टोरेज दिया गया है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है. परफेक्ट पिक्चर के लिए 12MP+12MP+12MP ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा (Triple Rear Camera) और 12MP का सेल्फी फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है. नॉन-रिमूवल Li-Ion 2851 mAh बैटरी यहां मिलेगी. यह फोन 3जी /4जी /5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
Pros | Cons |
परफेक्ट फोटो के लिए ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा12मेगापिक्सल का सेल्फी कैमराहाई रिजॉल्यूशन, बढ़िया पिक्चर क्वालिटी3जी /4जी /5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है. | प्राइस रेंज एक लाख से भी अधिक है. |
आइफोन 12 प्रो की लेटेस्ट प्राइस
IPhone 12 Pro की कीमत ₹1.25 लाख से लेकर ₹1.65 लाख के बीच है. एपल आइफोन 12 प्रो की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Check Discount Price
सैमसंग गैलेक्सी S20 प्लस – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
सैमसंग गैलेक्सी S20 प्लस 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर के साथ ARM Mali-G77MP11 GPU प्रोसेसर है. 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे 1TB तक बढाया जा सकता है. (64-megapixel primary camera) 64MP+12MP+12MP ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा (Triple Rear Camera) और सेल्फी के लिए 10 MP फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है. हालांकि कंपनी से लगता है कि फ्रंट कैमरे में चूक हो गई है. आजकल तो 10 हजार रुपये वाली रेंज में भी 16 से 32 मेगापिक्सल कैमरा आसानी से आ जाता है.
Screen Size | 6.7 inch |
screen resolution | 1170 x 2532 pixels |
Internal Storage | 128GB |
RAM | 8GB |
Processor Qualcomm | ARM Mali-G77MP11 GPU octa core |
camera Front | 64MP+12MP+12MP |
rear camera | 10MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 5000mAh |
Pros | Cons |
ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले 8 जीबी रेम फोन हैंग नहीं होने देती | फ्रंट में केवल 10 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.कीमत बजट रेंज से बाहर |
सैमसंग गैलेक्सी S20 प्लस की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy S20+ की कीमत ₹85,000 से लेकर ₹1,00,000 के बीच है. सैमसंग गैलेक्सी S20 प्लस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Check Discount Price
श्याओमी मी 11 अल्ट्रा – कीमत/स्पेसिफिकेशन
श्याओमी मी 11 अल्ट्रा (Xiaomi mi 11-ultra) 6.81 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. स्क्रीन टाइप एमोल्ड है. यहां 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्पेस दिया गया है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है. परफेक्ट फोटोग्राफी के लिए 50MP+48MP+48MP ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 20MP फ्रंट कैमरा यहां मिलेगा. श्याओमी मी 11 अल्ट्रा में नॉन-रिमूवल Li-Po 5000mAh बैटरी लगी है.
श्याओमी मी 11 अल्ट्रा की लेटेस्ट प्राइस
Xiaomi mi 11-ultra की कीमत ₹59,999 हजार से लेकर 1.25 हजार रुपये के बीच है.
Screen Size | 6.81 inch |
screen resolution | 1440 x 3200 pixels |
Internal Storage | 256GB |
RAM | 12GB |
Processor Qualcomm | octa core |
camera Front | 50MP+48MP+48MP |
rear camera | 20MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 5000mAh |
Pros | Cons |
50MP प्राइमरी कैमरे के साथ 48 मेगापिक्स के दो अतिरिक्त कैमरा सेटअप12जीबी रेम6.81 इंच की बड़ी कलर डिस्प्ले | 5000mAh बैटरी की केपेसिटी बढ़ाई जा सकती थी.कीमत काफी ज्यादा है. |
वीवो X60 प्रो- कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
Vivo X60 Pro 6.56 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. स्क्रीन टाइप एमोल्ड है. यहां 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है जिसे बढ़ाया जा सकता है. कैमरा इमेज के लिए विवो X60 प्रो में 48MP+13MP+13MP क्वॉड लेंस प्राइमरी कैमरा (rear camera) और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है. (48-megapixel primary camera) नॉन-रिमूवल Li-Ion 4315 mAh बैटरी यहां लगी है. यह सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. आॅनलाइन खरीद कर आॅफर एवं डील का फायदा उठाया जा सकता है.
Screen Size | 6.56 inch |
screen resolution | 2376 x 1080 pixels |
Internal Storage | 256GB |
RAM | 12GB |
Processor Qualcomm | Qualcomm Snapdragon 870 octa core |
camera Front | 48MP+13MP+13MP |
rear camera | 32MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 4200mAh |
Pros | Cons |
ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले 12 जीबी रेम फोन हैंग नहीं होने देती | प्राइस रेंज और अन्य फीचर्स को देखते हुए 4315mAh की बैटरी कम लगती है. केपेसिटी को बढ़ाया जाना चाहिए था.कीमत बजट रेंज से बाहर है. |
विवो X60 प्रो की लेटेस्ट प्राइस
Vivo X60 Pro की कीमत ₹55,000 से लेकर ₹85,000 के बीच है. वीवो X60 प्रो की शुरुआती कीमत 49,990 रुपए है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Check Discount Price
मोटोरोला एज प्लस – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
मोटोरोला एज प्लस (Motorola Edge Plus) 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें OLED (कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगी है. 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज यहां मिलेगा जिसे बढ़ाए जाने की सुविधा दी गई है. ऑक्टा-कोर प्रोसेसर यहां मिलेगा. बेस्ट फोटो के लिए 108MP+16MP+8MP ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा (rear camera) और सेल्फी के लिए 25MP फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है. पैनोरमा, पोट्रेट मोड, HDR जैसे कैमरा फीचर्स यहां मिलेंगे. मोटोरोला के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में नॉन रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी लगी है. मोटोरोला एज प्लस की कीमत 78 हजार से लेकर 85 हजार रुपये के बीच है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Screen Size | 6.56 inch |
screen resolution | 1080 x 2340 pixels |
Internal Storage | 256GB |
RAM | 12GB |
Processor Qualcomm | octa core |
camera Front | 108MP+16MP+8MP |
rear camera | 25MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 5000mAh |
Pros | Cons |
12 जीबी रेम फोन हैंग नहीं होने देती108MP/ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा पैनोरमा, पोट्रेट मोड, HDR जैसे कैमरा फीचर्स6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले | फ्रंट कैमरे की क्षमता बढ़ाई जा सकती थी.बैटरी को 6000mAh तक बढ़ाया जा सकता था. |
मोटोरोला एज प्लस की लेटेस्ट प्राइस
Motorola Edge Plus की कीमत ₹78,000 से लेकर ₹85,000 के बीच है. मोटोरोला एज प्लस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Check Discount Price
श्याओमी मी 10 5G – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
श्याओमी मी 10 5G (Xiaomi Redmi 10 5G) स्मार्टफोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 स्क्रीन टाइप यहां दी गई है. ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज यहां मिलेगा जिसे बढ़ाने की सुविधा दी गई है. बेस्ट फोटो शूट के लिए 108MP+13MP+2MP+2MP क्वॉड लेंस प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 20MP फ्रंट कैमरा यहां मिलेगा. इस स्मार्टफोन में नॉन-रिमूवल Li-Po 4780 mAh बैटरी दी गई है.
Screen Size | 6.67 inch |
screen resolution | 1080 x 2340 pixels |
Internal Storage | 128GB |
RAM | 8GB |
Processor Qualcomm | octa core |
camera Front | 108MP+13MP+2MP+2MP |
rear camera | 20MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 4780mAh |
Pros | Cons |
6.67 इंच की बड़ी डिस्प्लेबेस्ट फोटो शूट के लिए 108MP+13MP+2MP+2MP क्वॉड लेंस प्राइमरी कैमरापैनोरमा, पोट्रेट मोड, HDR जैसे कैमरा फीचर्स | बैटरी को 6000mAh तक बढ़ाया जा सकता था.फ्रंट कैमरे की क्षमता 32MP तक बढ़ाई जा सकती थी. |
श्याओमी मी 10 5G की लेटेस्ट प्राइस
Xiaomi Redmi 10 5G की कीमत ₹60,000 से लेकर ₹90,000 के बीच है. श्याओमी मी 10 5G की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Check Discount Price
सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा 5G – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G 6.9 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 12GB रैम दिया गया है. इंटरनल मैमोरी कैपेसिटी 128GB है जिसे 1TB तक बढाया जा सकता है. कैमरा इमेज के लिए सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा 5G में 108MP+48MP+12MP ट्रिपल लेंस प्राइमरी कैमरा के साथ 40MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. नॉन-रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी यहां देखने को मिलेगी.
Screen Size | 6.9 inch |
screen resolution | 1440 x 3200 pixels |
Internal Storage | 128GB |
RAM | 12GB |
Processor Qualcomm | octa core |
camera Front | 108MP+48MP+12MP |
rear camera | 40MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 5000mAh |
सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा 5G की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की शुरुआती कीमत ₹1,28,000 रुपए है. आॅनलाइन डील और आॅफर्स का फायदा उठाया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा 5G का नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Check Discount Price
वनप्लस 9 प्रो – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
वनप्लस 9 प्रो (onePlus 9 Pro 5G) ने लॉन्च के बाद से ही मोबाइल मार्केट में धमाका मचाया हुआ है और बेस्ट सेलिंग प्रीमियम मोबाइल फोन्स में शामिल हो गया है. वनप्लस का यह स्मार्टफोन 8GB/128GB और 12GB/256GB मॉडल में उपलब्ध है. दोनों में 6.7 इंच की दी गई है. अब ये बेस्ट कैमरा फोन क्यों है, इसका भी जवाब हम बताए देते हैं. वनप्लस 9 प्रो में पीछे की तरफ (48+5+8+2) मेगापिक्सल के चार कैमरे दिए गए हैं जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा यहां देखने को मिलेगा. हालांकि एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प यहां भी नहीं दिया गया है जो फिर से एक बड़ा ड्रॉबैक साबित हुआ है. फोन का ओवरऑल वेट 197 ग्राम है जो थोड़ा सा ज्यादा है लेकिन मार्केट में onePlus 9 Pro की अच्छी खासी डिमांड है.
Screen Size | 6.7-inches |
screen resolution | 1080 x 2400 pixels |
Internal Storage | 128GB/256GB |
RAM | 8GB/12GB |
Processor Qualcomm | Qualcomm Snapdragon 888 |
camera Front | (48+5+8+2) MP |
rear camera | 16MP |
Battery Capacity (MAh Battery) | 4500mAh |
वनप्लस 9 प्रो की लेटेस्ट प्राइस
onePlus 9 Pro 5G की कीमत ₹68,000 से लेकर ₹85,000 के बीच है. वनप्लस 9 प्रो की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है :-
Check Discount Price
FAQs
प्र. सबसे अच्छा कैमरा फोन कौनसा है?
उ. अगर आपको बजट में बेस्ट कैमरा फोन चाहिए तो आप मोटो जी60 की ओर जा सकते हैं. इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल सेटअप कैमरा दिया हुआ है. प्रीमियम रेंज में जाना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा 5G, श्याओमी मी 10 5G, मोटोरोला एज प्लस की ओर जा सकते हैं. एक्सट्रा प्रीमियम अफोर्ड कर सकें तो आइफोन 12 प्रो (iphone 12 pro) भी अच्छा विकल्प है.
प्र. मिड रेंज में बढ़िया कैमरा फोन कौनसा है?
उ. 20 हजार से कम की रेंज में बढ़िया कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो मोटो जी30 (Moto G30) और जी60 (Moto G60) अच्छे विकल्प हैं. इनमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल सेटअप कैमरा दिया हुआ है. Moto G60 मोटोरोला का पहला बजट स्मार्टफोन है, जो 108 मेगापिक्सल कैमरा (108MP Camera Phone) के साथ आता है. लेनोवो के13 नोट (Lenovo K13 Note) भी अच्छा विकल्प है. मिड रेंज में वीवो एक्स50 की ओर भी जा सकते हैं.
प्र. अच्छा कैमरा फोन कहां से खरीदें?
उ. आप आॅफलाइन डीलरशिप से अपनी पसंद का बढ़िया सा कैमरा फोन खरीद सकते हैं. इससे पहले आप आॅनलाइन स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी, प्राइस लिस्ट, स्पेसिफिकेशन एवं फोटो गैलेरी के साथ साथ यूजर्स के रिव्यू भी पढ़ सकते हैं. ऑनलाइन खरीद कर डील व ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है.
प्र. लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी कहां मिलेगी?
उ. लेटेस्ट स्मार्टफोन की सभी जानकारी के लिए आप स्मार्टहोमएडवाइज से जुड़े रहिए. यहां आपको प्रतिदिन चलने वाली डील, नए प्रोडक्ट और उनकी जुड़ी जानकारी समय समय पर मिलती रहेगी.
Read more – लेटेस्ट मोबाइल फोन रेट लिस्ट के साथ जानिए बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स [2023]