सिंगल चार्ज में 5 दिन का बैकअप देगा Fitbit Luxe फिटनेस ट्रेकर

Fitbit Luxe Fitness and Wellness Tracker launched in india

प्रीमियम गैजेट निर्माता कंपनी फिटबिट (FITBIT) ने भारतीय बाजार में अपना नया फिटनेस ट्रेकर Fitbit Luxe लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि ये फिटनेस ट्रेकर दो घंटे के सिंगल चार्ज में 5 दिन का बैकअप देने में सक्षम है. Fitbit का ये लेटेस्ट ट्रेकर कमाल की डिवाइस है. इसमें 20 से अधिक एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं. हार्ट-रेट मॉनिटर, स्टेप्स काउंटर, अलार्म व रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स यहां दिए गए हैं. 

Rs. 9,990
Rs. 10,999
in stock
2 new from Rs. 9,990
as of अक्टूबर 25, 2024 11:00 पूर्वाह्न
Amazon.in
Rs. 10,499
Rs. 10,999
2 new from Rs. 10,499
as of अक्टूबर 25, 2024 11:00 पूर्वाह्न
Amazon.in
Last updated on अक्टूबर 25, 2024 11:00 पूर्वाह्न

इसमें रेगुलर और ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड स्टेनलैस स्टील स्पेशल एडिशन सहित दो मॉडल मिलेंगे. रेगुलर मॉडल में ब्लैक, व्हाईट और आर्किड सहित तीन कलर विकल्प मौजूद हैं. (Fitbit Luxe Fitness and Wellness Tracker)

Fitbit Luxe Fitness and Wellness Tracker

डिजाइन और बॉडी मटेरियल

बॉडी मटेरियल की बात करें तो डायल स्टीलनेस स्टील से बना है जबकि बैंड रबर की है जिसका वजन केवल 26.2 ग्राम है. ब्रिसलेट स्टीलनेस स्टील का है. क्लॉक फेस डिजिटल और इंटरफेस टच के साथ है. शेप सरफेस रेकटेंगल ​स्टाइल में है. 1.3 इंच की अमोल्ड टच स्क्रीन डायल यहां दिया गया है. यह डिवाइस एनरॉयड 8.0 और आईओएस 13.3 ओपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है. Fitbit Luxe फिटनेस ट्रेकर डस्ट रेजिस्टेंस के साथ वाटर-प्रूफ भी है जिसका उपयोग पानी में 50 मीटर तक किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट यहां दिया गया है.

परफॉर्मेंस व फीचर्स

बात करें Fitbit Luxe फिटनेस ट्रेकर की जो हार्ट-रेट मॉनिटर और वाइब्रेशन मोटर के साथ आता है. इस फिटनेस ट्रैकर में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करता है. स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटर के साथ हार्ट रेट, कैलोरीज बर्न स्टेटस, डिस्टेंस, स्टेप्स, स्लीप क्वॉलिटी और एक्टिविटी ट्रेकर जैसे फीचर्स यहां दिए गए है. फोन से कनेक्ट करने के बाद टैक्स मैसेज, कॉल और आपके स्मार्टफोन के सारे नोटिफिकेशन ये डिवाइस आपको देती है.

बात करें बैटरी की तो इस डिवाइस में दमदार बैटरी लगी है. कंपनी के अनुसार इसके दो घंटे चार्ज करना है और इस सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 5 दिन का बैटरी बैकअप दे पाने में सक्षम होगी. 

Fitbit Luxe फिटनेस ट्रेकर की कीमत 

Fitbit Luxe फिटनेस ट्रेकर की कीमत है..

इस ट्रेकर का गोल्ड स्टेनलैस स्टील स्पेशल एडिशन ₹17,999 में मिल सकेगा.

Read more – फिटनेस लवर्स के लिए है Realme Dizo Watch, 12 दिन का बैटरी बैकअप

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo