मोटोरोला ने Motorola Edge S Pro स्मार्टफोन उतार फिर किया धमाका

Motorola Edge S Pro

प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने 48 घंटे पहले अपनी Edge 20 सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. ये सभी मोबाइल 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ हैं. अब कंपनी ने फिर से बड़ा धमाका करते हुए Motorola Edge S Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसे पुराने S Pro मॉडल के अपग्रेड 5G मॉडल के तौर पर उतारा गया है लेकिन ये मोबाइल 4G/3G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है. 

Motorola Edge S Pro

मिड बजट रेंज वाले इस फोन में फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स दिए गए हैं. पिछले फोन की तुलना में यह दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ उपलब्ध है. हालांकि Motorola Edge S Pro स्मार्टफोन फिलहाल चाइना मार्केट में ही लॉन्च किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक ये भारत में भी​ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Motorola Edge S Pro के स्पेसिफिकेशन

इस दमदार मोबाइल फोन में 6.7 इंच की 90 हर्ट्ज़ वाली ड्युल पंच-होल OLED एलसीडी स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ जबकि टच सैंपलिंग रेट 576 हर्ट्ज़ है. यह फोन HDR10 को सपोर्ट करता है. आगे की तरफ मिड पॉइंट सेल्फी कैमरा जबकि पीछे की तरफ ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया हे.

Model Motorola Edge S Pro
Display 6.67 inch OLED FHD+
RAM 6GB, 8GB and 12GB
Storage 128GB and 256GB
Processor 870 octa-core
OS Android 11 MYUI 2.0
Camera (R) 108 + 16 + 8 MP
Camera (F) 32 MP
Battery 4520 mAh

फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. इस मोबाइल को चार वेरिएंट में उतारा गया है. हाई स्पीड 12 जीबी तक जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक है. 6GB/128GB प्राइमरी मॉडल है जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है जिसे बढ़ाया जा सकता है. 8GB+ 128GB और 8GB+256GB मॉडल भी उपलब्ध है. हाई एंड मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मैमोरी दी गई है.

हैंडसेट को पावर देने के लिए 4520mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. मोटोरोला का यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MYUI 2.0 के साथ आता है जिसके चलते फोन में बड़े आइकन, वॉलपेपर्स एवं फॉन्ट मिलते हैं.

Motorola Edge S Pro का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. पीछे की तरफ 108MP कैमरा + 8MP पेरिस्कॉप आॅप्टिकल लेंस + 16MP अल्ट्रा माइक्रो लेंस दिया गया है. फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. MOTO AI कैम मोड के साथ रियल-टाइम ट्रांसलेशन और रियल-टाइम सबटाइटल, अपग्रेडेड गेम मोड जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं.

Motorola Edge S Pro की कीमत

Motorola Edge S Pro के 6GB/128GB मॉडल की कीमत 2,399 युआन (करीब ₹27500) रखी गई है. मिड मॉडल रेंज में 8GB/128GB और 8GB/256GB वेरिएंट आते हैं जिनकी कीमत क्रमश: ₹31000 और ₹34400 रखी गई है. हाई एंड मॉडल 12GB/256GB का दाम ₹37800 रखा गया है. इसकी प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है. अब इंतजार केवल भारत में लॉन्च होने का है जिसकी अधिकारिक घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी.

Read more – मोटोरोला ने लॉन्च किए Motorola Edge 20 सीरीज़ के तीन ​धांसू मोबाइल

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo