इंडियन मार्केट में ₹10,000 से ₹20,000 वाला सेगमेंट सबसे अधिक पसंद किया जाता है. यह बजट सेगमेंट है और आसानी से अफोर्ड होने वाला प्राइस है. इसी सेगमेंट में सैमसंग का Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन भी उपलब्ध है जो इन दिनों भारी डिमांड में है. यह M31 का एडवांस और सैमसंग की M-Series का सबसे अपग्रेड वर्जन है. सेगमेंट में मोस्ट सेलिंग मोबाइल अगर इसे कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा.
नया Galaxy M31s इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले और सिंगल टेक कैमरा फीचर से लैस है. ये दोनों ही फीचर्स M-Series में पहली बार पेश किए गए हैं. 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला ये मोबाइल 5 कैमरा सेटअप (4 + 1) के साथ आता है. इसकी पॉपुलर्टी इतनी है कि ये ऑनलाइन आता है और कुछ ही दिनों में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है. क्या इन फीचर्स की बदौतल ये फोन वैल्यू फॉर मनी कहलाएगा? इसका पता लगाने के लिए हमने Samsung Galaxy M31s को रिव्यू किया है.
Samsung Galaxy M31s – Check Discount Price
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
Samsung Galaxy M31s में दो कलर विकल्प मिलते हैं – मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू. इस रिव्यू के लिए हमारे पास 6GB रैम मिराज ब्लैक वेरिएंट था, जो हमें पसंद आया. डिजाइन की बात करें तो एम-सीरीज़ के अन्य फोन की तुलना में ये थोड़ा अलग है और डिजाइन भी नई है. अगर आप सैमसंग एम31, M30s यूज कर चुके हैं तो आपका इसका अहसास आसानी से हो जाएगा. इसी के चलते M31s देखने में प्रीमियम लगता है.
Galaxy M31s में 6.5 इंच (16.4 cm) का सुपर अमोल्ड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले (sAMOLED Infinity-O Display) मिलता है जो M-Series में पहली बार है. FHD+ मल्टी-टच टचस्क्रीन यहां दी गई है. सेंटर में स्क्रीन के भीतर सेल्फी कैमरा सेट किया गया है जबकि हाल में लॉन्च M21 और M31 में भी वाटर फॉल यू-कट डिजाइन देखने को मिली थी. बेजल्स का आकार ठीक है. हालांकि सेंटर में इस तरह कैमरा कुछ लोगों को नापसंद आ सकता है, जैसा हमें भी लगा. वीडियो देखते समय कैमरा होल आपका ध्यान भंग कर सकता है. स्क्रीन सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन यहां मिलेगी. राउंड शेप कॉर्नर अच्छा लुक देते हैं. ब्राइटनेस अच्छी और टच स्मूथ है. कंट्रास्ट रेशो 78960:1 है.
Screen Size (Display) | 6.5 inch (16.4 cm) Super AMOLED FHD+ |
resolution (in pixel) | 2400 x 1080 |
Battery | 6000 mAh |
Camera (R) | 64MP + 12MP+ 5MP + 5MP |
Camera (F) | 32 MP |
Processor | Exynos 9611 Octa Core |
OS | Android v11 |
RAM/ROM | 6GB/8GB and 128GB |
Weight | 203 gm |
स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है जबकि पिक्सल डेंसिटी 407 ppi दी गई है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो वॉल्यूम बटन के साथ दायीं ओर है. सामान्य तौर पर वॉल्यूम बटन बायी ओर दिया जाता है. हालांकि स्मार्टफोन को हाथ में पकड़े हुए वॉल्यूम और फिंगरप्रिंट स्कैनर बटन तक पहुंचना मुश्किल नहीं है लेकिन वॉल्यूम बटन की प्लेसमेंट बायीं ओर होती तो ज्यादा पसंद आती. हमेशा की तरह सिम ट्रे बाई तरफ है जिसमें Sim 1 + Sim 2 + microsd का स्लॉट दिया गया है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और स्पीकर नीचे की तरफ हैं जबकि सेकेंडरी माइक्रोफोन टॉप पर है. फास्ट फेस अनलॉक फंक्शन भी यहां मिलेगा.
फोन में एक प्लास्टिक बैक है, जिसे सैमसंग ग्लासस्टिक बुलाती है. यह इतना ग्लॉसी है कि इस पर अंगुलियों के निशान पड़ जाते हैं और इसकी चमक बनाए रखने के लिए बार बार इसे पोंछना पड़ रहा है. बैक कवर लगाकर इससे निजात पाया जा सकता है लेकिन इससे फोन का लुक खत्म हो सकता है. चार सेटअप कैमरा विद फ्लैश यहां मौजूद है. लेंस की प्लेसमेंट M31 से पूरी तरह अलग है. हालांकि क्वाड-कैमरा मॉड्यूल एक जैसे हैं.
Galaxy M31s में 6,000 mAh की बैटरी मिलती है, जिससे फोन का वजन 203 ग्राम हो जाता है. ऐसे में इस फोन को देर तक पकड़े रहने पर भार महसूस होगा. M31 की बात करें तो उनका वजन एक जैसी बैटरी के बावजूद 191 ग्राम था. यहां सुधार की जरूरत है.
सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस (Specification)
Galaxy M31s स्मार्टफोन 6GB रैम और 8GB रैम सहित दो मॉडल में उपलब्ध है. दोनों मॉडल में इंटरनल स्टोरेज 128GB है. हाई मॉडल में मैमोरी एक्सपेंड करके दी जा सकती थी. हालांकि माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प दिया गया है.
Samsung का यह हैंडसेट Android v10.0 पर आधारित OneUI 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में Exynos 9611 octa core प्रोसेसर लगा है. यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें चार Cortex-A73 कोर 2.3 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड के साथ और चार Cortex-A53 कोर 1.7 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड के साथ आते हैं. Exynos 9611 प्रोसेसर को हमने Galaxy M21, M31 सहित कई गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में देख चुके हैं. यहां कुछ नया नहीं है जैसी की उम्मीद की जा रही थी. एक्सिनॉस 9611 चिपसेट एक सक्षम प्रोसेसर है लेकिन इसे पहले से पावरफुल बनाने की कोशिश की जा सकती थी.
हालांकि दिया गया प्रोसेसर पुराना है लेकिन डेली यूज के मल्टी टास्किंग कामों को बखूबी निभा लेता है. किसी भी मेन्यु को स्क्रॉल करते हुए हैंग जैसी कोई समस्या नहीं हुई. रोजाना यूज में आने वाले सोशल मीडिया, शॉपिंग, फोटो ऐप्स या फिर गेमिंग ऐप्स जैसे मल्टी टास्किंग में ये स्मूद है. हालांकि, भारी ऐप्स और गेम्स लोड होने में थोड़ा समय अधिक लगा.
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को अनलॉक करने में फास्ट है और चेहरे की पहचान आसानी से कर लेता है. हालांकि इससे भी फास्ट होता तो मजा आ जाता.
कनेक्टिविटी पर गौर करें तो 4G+4G डुअल सिम (नैनो+नैनो) ड्युल स्टैंडबाय, ड्युल-बैंड वाई-फाई और ड्युल स्टैंडबाय VoLTE के साथ है. ब्लूटूथ 5 जीपीएस सपोर्ट मौजूद है.
बैटरी बैकअप
Galaxy M31s में 6000 mAh की बैटरी दी गई है जो M21 और M31 में भी देखी जा चुकी है. बैटरी बैकअप शानदार है. हमने इसे इस्तेमाल किया और पाया कि सामान्य इंटरनेट सफरिंग और गेमिंग के बाद भी ये 36 घंटों से अधिक आराम से चली. हमने नॉन स्टॉप ऑनलाइन वीडियो और वेब सीरीज देखा और पाया कि ये बैटरी 24 घंटों से अधिक का बैकअप देने में कामयाब हुई है. हालांकि, बैटरी की ब्राइटनेस 15 प्रतिशत से नीचे आने पर अपने आप कम हो जाती है, जो सामान्य है. लगातार गेमिंग या ऑनलाइन वीडियो के बाद फोन हल्का सा गर्म हो जाता है जो सहन करने लायक है.
सैमसंग ने 25 वॉट यूएसबी टाइप-सी विद ट्रैवल एडाप्टर चार्जर दिया है, जो गैलेक्सी एम-सीरीज़ में पहली बार है, 25W चार्जर 30 मिनट में 34 प्रतिशत और एक घंटे में 65 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है. फोन को पूरी तरह चार्ज होने में डेढ़ घंटे से अधिक समय लगा. यहां फास्ट चार्जिंग के जरिए थोड़ा सुधार किया जा सकता है. हालांकि बैटरी परफॉर्मेंस को देखते हुए समझौता किया जा सकता है.
आपको एक USB टाइप-C से 2 टाइप-C केबल भी मिलती है जो रिवर्स चार्जिंग के काम आती है. इसका इस्तेमाल गैलेक्सी के अन्य डिवाइस को रिवर्स चार्ज करने के लिए किया जा सकता है. रिवर्स चार्जिंग अच्छा फीचर है, जो आपके फोन से किसी अन्य डिवाइस को बिना किसी दिक्कत के चार्ज कर सकता है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M31s में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप (Sony Sensor IMX 682) और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है. दूसरा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है, जिसमें 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है. इसके अलावा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. इसमें सिंगल टेक फीचर भी शामिल है, जो एक साधारण वीडियो क्लिप को शूट करने के बजाय प्री-एप्लाइड फिल्टर, साथ ही हाइपरलैप्स और बूमरैंग वीडियो इफेक्ट्स के साथ-साथ फोटो भी खींच लेता है.
कुल मिलाकर आपको एक क्लिक में कई तरह के मोड में ली गई तस्वीर और वीडियो साथ मिल जाएंगे. इसमें एक प्रो शूटिंग मोड भी है, जो आपको सेटिंग्स को पूरी तरह से कंट्रोल करने देता है.
प्राइमरी कैमरा डिफॉल्ट रूप से 16-मेगापिक्सल के शॉट लेता है. आपके पास पूरे 64 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन पर शॉट्स लेने का विकल्प भी है. जैसा कि हमने महसूस किया, प्राइमरी कैमरा फुल रिज़ॉल्यूशन पर बढ़िया काम करता है. दिन के उजाले में ली गई तस्वीरें शार्प थी. क्लोज़-अप में अच्छी डिटेल थी और बैकग्राउंड भी अच्छा आया. कम रोशनी में भी अच्छे शॉट्स लिए लेकिन वाइड-एंगल कैमरा प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा. नाइट मोड में फोटो शूट करने से थोड़ी क्रॉप होती है और ब्राइटनेस भी नहीं है. पोर्ट्रेट के लिए लाइव फोकस मोड है लेकिन मैक्रो कैमरा रंगों को अच्छे से कैप्चर करने में सक्षम नहीं है.
कुल मिलाकर प्रोफेशनल्स को हालांकि प्राइमरी सेंसर के अलावा अन्य लेंस से दिक्कत हो लेकिन सामान्य यूजर्स के लिए कैमरा बढ़िया है. हां, सेटिंग करने में कुछ परेशानी आ सकती है.
सेल्फी के लिए Galaxy M31s में 32-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है और यह डिफॉल्ट रूप से 8-मेगापिक्सल की तस्वीर लेता है. दिन के उजाले में फोन अच्छी फोटो कैप्चर करता है, लेकिन क्रिस्प शॉट के लिए आपको शटर बटन को दबाने के बाद फोन को स्थिर रखने की आवश्यकता होगी. यह आपको लाइव फोकस मोड का इस्तेमाल करके पोर्ट्रेट शॉट कैप्चर करने का विकल्प देता है. कम लाइट या फिर नाइट में दिन जैसी सेल्फी देखने को नहीं मिलेगी.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में फिंगरप्रिट सेंसर, फास्ट फेस अनलॉक, रिवर्स चार्जिंग, डुअल स्टैंडबाय और डुअल VoLTE, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M31s पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
एक्सपर्ट राय (conclusion)
सैमसंग की गैलेक्सी एम-सीरीज बजट रेंज में लगातार पॉपुलर हो रही है और इस रेंज के मोबाइल ग्राहकों में भी खासे पसंद किए जा रहे हैं. Galaxy M31s मौजूदा Galaxy M31 का अपग्रेड वर्जन है. इन्फिनिटी-ओ एमोलेड डिस्प्ले इस सेगमेंट में पहली बार इस्तेमाल की गई है जो बढ़िया ब्राइनेस के साथ आती है. बैक साइड ग्लॉसी फिनिश के साथ है जो प्रीमियम लुक देता है. प्रोसेसर पुराना है जबकि सेल्फी लुक नया है.
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा बढ़िया है लेकिन अन्य सेंसर कम रोशनी में उतने बेहतर नहीं है. ऐसा ही कुछ हाल 32 मेगापिक्सल कैमरे का है. कैमरा परफॉर्मेंस काफी हद तक Galaxy M31 के समान है. नया सिंगल टेक फीचर दिलचस्प रिजल्ट देता है, लेकिन लो-रिज़ॉल्यूशन आउटपुट मजा किरकिरा करता दिखता है. बैटरी बैकअप अल्टिमेट है लेकिन चार्जिंग में लगने वाला समय परेशान करता है.
Pros | Cons |
बेस्ट बजट फोन, लेटेस्ट एडिशन मोबाइल सुपर अमोल्ड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले M-Series में पहली बार M21, M31 से बिलकुल अलग डिजाइन, एडवांस फंक्शन 64MP प्राइमरी कैमरा, 32 MP सेल्फी कैमरा 6000 mAh की बड़ी बैटरी दो दिन चल सकती है सी-टाइप रिवर्स चार्जिंग अच्छा फंक्शन है |
स्क्रीन में घुसा हुआ सेल्फी कैमरा वीडियो देखते हुए ध्यान भटकाता है. फ्रंट कैमरा कम रोशनी में उतना बेहतर काम नहीं करता. फुल बैटरी चार्ज होने में डेढ़ घंटे से भी अधिक लगता है. |
क्यों खरीदें – यदि बैटरी लाइफ आपकी प्राथमिकता है Galaxy M31s से बेहतर कम ही मॉडल आपको मिलेंगे. वैसे इसी प्राइस रेंज में Motorola One Fusion+ और Redmi Note 9 Pro Max भी उपलब्ध हैं. अगर आपको स्क्रीन में दिए सेल्फी कैमरे से कोई दिक्कत नहीं है तो M31s को चुन कर अपने पैसे बचा सकते हैं. हमारी तरफ से Samsung Galaxy M31s को 10 में से 8 नंबर दिए जा सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी M31s की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy M31s की कीमत ₹20,000 से ₹21500 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M31s स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
Read more – बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं चार कैमरों वाला Samsung Galaxy M21 मोबाइल