एडवांस है Alexa और 16GB रैम वाला HP Pavilion  लैपटॉप – Review

HP Pavilion (2021) Laptops

वर्क एट होम वर्क कल्चर और ऑनलाइन स्टैडी कॉन्सेप्ट आने के बाद लैपटॉप्स की सेल एकदम से बढ़ गई है. कई जगहों पर तो लैपटॉप्स पर भी वेटिंग लगी हुई है. अब लैपटॉप्स में ग्राफिक्स की मांग भी होनी लगी है. इसी कैटेगिरी में एचपी पवेलियन (HP Pavilion 2021) लैपटॉप खासा डिमांड में चल रहा है. अपने स्पेसिफिकिशन और दमदार 16 जीबी रैम के चलते ये एक परफेक्ट गेमिंग लैपटॉप कहा जा सकता है. इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट रीडर के साथ बिल्ट-इन एलेक्सा भी दिया गया है.

as of अक्टूबर 21, 2024 11:04 पूर्वाह्न
Amazon.in
Last updated on अक्टूबर 21, 2024 11:04 पूर्वाह्न

आइए जानते हैं एचपी पवेलियन 2021 लैपटॉप के बारे में….

HP Pavilion Specifications – Check Discount Price

Hp Pavilion (2021) Intel 11Th Gen Core

डिस्प्ले और मेजरमेंट

एचपी पवेलियन 11th जनरेशन का कोर i5 लैपटॉप है जो कई खूबियों और एडवांड फीचर्स के साथ आता है. यह सिल्वर कलर में उपलब्ध है जो एक प्रीमियम लुक देता है. 15-eg0103TX सीरीज़ वाले इस लैपटॉप में 15.6 इंच (39.62 cm) फुल एचडी IPS एंटी-ग्लेयर माइक्रो-एज WLED-बैकलिट डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन काफी बड़ी है और ब्राइटनेस भी अच्छी है. हमने इसे कई घंटे तक चलाकर देखा लेकिन इसकी चमक कभी भी फीकी नहीं पड़ी.

Screen Size (Display) 15.6 inch (39.62 cm) FHD IPS 
resolution (in pixel) 2400 x 1080
measurement 36 x 23.4 x 1.8 cm
Generation 11th core i5
Battery 3 cell Li-Ion
Battery backup 8 Hours
Web cam Yes
Processor ‎Intel Core i5 2.8GHz
OS Windows 10 Home
RAM/ROM  16GB + 2GB Graphic card and 512GB DDR4
Weight 1750 gm

स्क्रीन रेज्युलुशन ‎1920 x 1080 पिक्सल रखा गया है. मेजरमेंट पर गौर करें तो यह प्रीमियम लैपटॉप 1.8 सेमी ऊंचा, 23.4 सेमी चौड़ा और ‎36 सेमी लंबा (36 x 23.4 x 1.8 cm) है. इस लैपटॉप का वजन केवल 1.750 किलोग्राम है जो सच में काफी लाइटवेट डिवाइस है. सच कहें तो इसका वेट इतना है कि आप आसानी से दो अंगुलियों में भी इसे उठा सकते हैं. हालांकि सेफ्टी का ध्यान रखना भी जरूरी है.

परफॉर्मेंस और बैटरी

HP Pavilion 2021 में 16GB रैम दी गई है. मेमोरी टेक्नोलॉजी DDR4 है और 512GB स्टोरेज यहां दिया गया है. इस लैपटॉप में ‎Intel Core i5 2.8GHz प्रोसेसर दिया गया है. जिसकी अधिकतम स्पीड 4.2 GHz है. यहां टर्बो बूस्ट टेकनोलॉजी (turbo boost technology) देखने को मिलेगी. ग्राफिकल फंक्शंस को मैनेज करने के लिए 2GB NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड यहां लगा हुआ है. Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर य​ह लैपटॉप काम करता है. प्री-इंस्टॉल विंडोज़ पर लाइफ टाइम की वारंटी दी गई है. 

एलेक्सा एक एडवांस फंक्शन है जो इन दिनों खासी डिमांड में है. आप बोलकर इसे कंट्रोल कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.

‎41 Watt की ‎0.85 ग्राम की 3 cell Li-Ion बैटरी यहां लगी है जो 8 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है. जब हमने इसे टेस्ट किया तो मल्टी टास्किंग के साथ लगातार वीडियो भी देखा, उसके बाद भी बैटरी 8 घंटों से अधिक चली. इसके हिसाब से इस लैपटॉप को बढ़िया बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप कहा जा सकता है.  

कनेक्टिविटी पर बात करें तो 2 USB 3.0 पोर्ट, एक HDMI 2.0 पोर्ट, एक मल्टी फॉर्मेट एसडी मीडिया कार्ड रिडर (SD media card reader), ब्लूटूथ 5.2 कॉम्बो, वाईफाई और हैडफोन व माइक्रोफोन जैक आपको यहां दिए गए हैं. ऑप्टिकल ड्राइव यहां नहीं मिलेगी. आप अलग से इसे जोड़ सकते हैं. 

म्यूजिक लवर्स के लिए ड्युल स्पीकर यहां मिलेंगे. वीडियो कॉल के लिए ड्युल डिजिटल माइक्राफोन के साथ HP True Vision 720p एचडी वेब कैमरा फ्रंट साइड में मौजूद है. फुल साइज वोलेट बैकलिट कीबोर्ड यहां मिलेगा जो न्यूमैरिक कीपैड के साथ है. मल्टी-टच टचपैड यहां दिया गया है जो चलाने में स्मूथ है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

एक्सपर्ट राय (conclusion)

HP Pavilion 2021 सेगमेंट में बेस्ट लैपटॉप माना जा सकता है. 16 जीबी की रैम ऑनलाइन गेमर्स या हाई डेफिनेशन ग्राफिक्स पर काम करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है. सिल्वर कलर लुक भी प्रीमियम है. स्पीड को लेकर तो कभी कोई दिक्कत नहीं है, साथ ही दो जीबी का ग्राफिक्स कार्ड भी यहां मिलेगा. माइक्रोफोन और हैडफोन के अलग अलग जैक यहां ​मिल रहे हैं. यहां हार्ड ड्राइव का स्टोरेज थोड़ा अधिक होता तो बढ़िया रहता, साथ ही ऑप्टिकल ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता था.

लैपटॉप लाइटवेट है और प्रभावित करता है. ये इतना हल्का है कि आप इसे हाथों में ही काफी देर तक कैरी कर सकते हैं. फिंगरप्रिंट की स्पीड ठीक है लेकिन बेहतर हो सकती थी. ड्युल स्पीकर की वजह से साउंड क्वालिटी शानदार है. बैटरी लाइफ डिसेंट है लेकिन अगर ये और अच्छी हो सकती थी. जो लोग ऑनलाइन गेमिंग या सफरिंग पर लंबा समय बिताते हैं, उन्हें बैटरी लाइफ से दिक्कत हो सकती है. सामान्य मल्टी टास्किंग में कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी.

टच पैड काफी स्मूथ और फास्ट है. वेब कैम सामान्य है. 16 जीबी रैम लैपटॉप का प्लस पॉइंट है जिससे कोई शिकायत नहीं करेगा. कुल मिलाकर ये लैपटॉप प्रोफेशनल्स के लिए है. अगर आप हाई एंड सॉफ्टवेयर, एडिटिंग या डवलपमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट है. हालांकि क्वालिटी पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए था क्योंकि लाइटवेट होने के चलते ट्रेवलिंग के दौरान ज्यादा केयर करनी पड़ती है. फाइन कलर होने की वजह से स्क्रेचिंग आदि की समस्या भी देखी गई है.

Pros Cons
बेस्ट इन सेगमेंट, 16 जीबी की फास्ट रैमप्रोफेशनल्स के लिए एकदम बढ़िया प्रोडक्टप्रीमियम लुक, लाइटवेट और क्लासिक लैपी8 घंटे की बैटरी लाइफ, फिंगरप्रिंट सेंसरप्री-इंस्टॉल विंडोज़ पर लाइफ टाइम वारंटी लाइटवेट होने की वजह से केयर ज्यादा करनी पड़ती है.कीमत काफी ज्यादा है जिस पर काम किया जा सकता है.ऑप्टिकल ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता था.

क्यों खरीदें – ये लैपटॉप प्रोफेशनल्स के लिए है. अगर आप हाई एंड सॉफ्टवेयर, एडिटिंग या डवलपमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो HP Pavilion 2021 से बेस्ट कुछ भी नहीं है. 16 जीबी की शानदार रैम सेगमेंट में इक्का दुक्का लैपटॉप में ही मिलेगी. लाइटवेट है जिसके ​चलते ट्रेवलिंग में या फिर कहीं भी काम कर सकते हैं और कैरी करने में भी परेशानी नहीं होगी. अगर आप इस समय भी सीडी/डीवीडी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है क्योंकि ऑप्टिकल ड्राइव का विकल्प यहां मौजूद नहीं है.

HP Pavilion 2021 की लेटेस्ट प्राइस

HP Pavilion 2021 की कीमत ₹80,000 से ₹90,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

Read more – गेमर्स के लिए कमाल का है Acer लैपटॉप लेकिन रह गई कुछ कमी..

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo