HP 15 i3 लैपटॉप क्या दे पाएंगा सेगमेंट में दूसरे लैपटॉप्स को टक्कर- Review

HP 15 11th Gen Intel i3

देश में जब बजट लैपटॉप की बात आती है तो HP ब्रांड का नाम सबसे पहले लिया जाता है. HP देश की विश्वसनीय और पुरानी कंपनी है, साथ ही दशकों से लैपटॉप और कम्प्यूटर का निर्माण कर रही है. हाल में कंपनी ने बजट रेंज में अपना HP 15 i3 Laptop  देश में लॉन्च किया है. 11वीं जनरेशन का इंटेल कोर i3 प्रोसेसर बजट सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट में से एक है.

हमने इस लैपटॉप पर डिटेल रिव्यू किया है और HP 15 i3 लैपटॉप की हर छोटी से छोटी बात का पता लगाया है. हमारे पास रिव्यू के लिए जेट ब्लैक मॉडल उपलब्ध था जिसे हमने एक सप्ताह तक चलाया और रिपोर्ट तैयार की. अगर आप भी HP 15 i3 लैपटॉप लेना चाह रहे हैं तो इस रिव्यू से आपको निश्चित तौर पर मदद मिलेगी. प्लस पॉइंट के साथ ड्रॉबेक, एक्सपर्ट रिपोर्ट और स्पेसिफिकेशन टेबल के जरिए आपको सभी जानका​रियां साझा की गई है. बेस्ट डील व ऑफर (HP 15 i3 Price List) के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

HP 15 i3 11th Gen. Laptop Specifications – Check Discount Price

लुक एवं डिजाइन

HP 15 11th Gen Intel i3

HP 15 i3 का लुक एकदम सिंपल है और ये प्रीमियम तो कहीं से भी नहीं लगता. हां, यूनीक जरूर दिखता है. आउट लुक को रगड़ स्टाइल में डिजाइन किया गया है जिससे ग्रिप बनी रहे और हाथ से फिसले नहीं. बीच में HP का सिंग्नेचर होलोग्राम दिया गया है. दाईं साइड में सी टाइप यूएसबी, चार्जिंग पॉइंट, एसडी कार्ड रिडर स्लॉट और 3.5एमएम का ऑडियो जैक दिया हुआ है. जबकि बाईं तरफ दो यूएसबी पोर्ट आपको मिलेंगे.

लैपटॉप को ओपन करेंगे तो यहां 5.6 इंच की ब्राइटनेस स्क्रीन आपके सामने है. स्क्रीन पर दिए बैज़ल्स नीचे का छोड़कर काफी पतले हैं. यानी स्क्रीन को पूरी तरह से यूज करने की कोशिश की गई है. उपर की तरफ वेब कैप को सेट करने के लिए हल्का का लोच लेकर बाहर की तरफ निकाला गया है. फ्रंट में वेब कैप आपको मिलेगा. हाथ रखने के लिए डेशबोर्ड पर काफी जगह है. की बोर्ड के बटन काफी उभरे हुए हैं जिसके चलते स्पीड से टाइपिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी. बाई तरफ एकदम अलग से लैंडस्कैप पावर बटन दिया है.

HP 15 11th Gen Intel i3

मेजरमेंट की बात करें तो ये लैपटॉप ‎35.9 सेमी लंबा, 24.2 सेमी चौड़ा और 1.8 मोटा है. देखा जाए तो यह स्लिम लैपटॉप है. वेट केवल 1.69 किलोग्राम है. यानी लंबे समय तक भी हाथ में कैरी करेंगे तो परेशानी नहीं होगी. लाइटवेट लैपटॉप को एक हाथ में पकड़कर आराम से कैरी किया जा सकता है.

स्क्रीन एंड डिस्प्ले

HP 15 11th Gen Intel i3

5.6-इंच FHD IPS एंटी-ग्लेयर माइक्रो-एज डिस्प्ले यहां दी गई है. रेज्युलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है. सिंगल प्रोसेसर की स्पीड ‎4.1 GHz है. साउंड के लिए ड्युल स्पीकर यहां दिए गए हैं. साउंड ठीक है लेकिन बेहतर हो सकता था. ओवरआल प्रोडक्ट सिंपल सोबर कहा जा सकता है.

Screen Size (Display) 15.6-inch FHD IPS anti-glare micro-edge
resolution (in pixel) 1920 x 1080
measurement 35.9 x 24.2 x 1.8 cm
Battery 3 cell Li-ion battery 
Battery backup 8 Hours
Webcam HP True Vision 720p HD camera
Processor Core i3 3.2 GHz
OS Windows 10 Home
RAM/ROM  8GB and 256GB SSD
Weight 1690 gram

प्रोसेसर एंड सॉफ्टवेयर

HP 15  में 11th Gen Intel Core i3 3.2 GHz प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यहां आपको 8 GB DDR4-2666 MHz RAM (2 x 4 GB) रैम दी गई है जबकि 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है. McAfee LiveSafe का एक महीने का फ्री ट्रायल वर्जन भी यहां दिया जा रहा है. ग्राफिक्स के लिए Intel® Iris® Xᵉ ग्राफिक्स कार्ड यहां मिलेगा.  इस लैपटॉप में प्री इंस्टॉल Windows 10 Home पर लाइफ टाइम वारंटी दी जा रही है. 

HP 15 11th Gen Intel i3

कनेक्टिंग फीचर्स में एक सुपर स्पीड USB Type-C, दो सुपर स्पीड USB Type-A, 1 HDMI 1.4b, 1 हैडफोन/माइक्रोफोन जैक और मल्टी फॉर्मेट एसडी मीडिया कार्ड रिडर दिया गया है. लैपटॉप वाईफाई को सपोर्ट करता है. वीडियो कॉलिंग और मिटिंग्स के लिए HP True Vision 720p HD वेब कैमरा भी यहां है.

बैटरी बैकअप 

HP 15 i3 में 3 सेल वाली 41 Wh Li-ion बैटरी दी जा रही है जो करीब 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. हमने इस लैपटॉप को लगातार चलाकर देखा. इस दौरान मल्टी टास्किंग, वीडियो स्ट्रिमिंग, गेमिंग और मल्टी टैब खोलकर इंटरनेट सफरिंग की और देखा कि बैटरी प्रोसेस में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हां, अगर आप लगातार वीडियो देखते हैं या गेम खेलते हैं, तब भी बैटरी 7 घंटों से ज्यादा चलेगी. चार्ज होने में ये बैटरी डेढ़ से पौने दो घंटे लेती है जिसमें सुधार किया जा सकता है.

एक्सपर्ट राय (conclusion)

एक सस्ता, टिकाउ और सुंदर सा लैपटॉप अगर कोई हो सकता है तो HP 15 i3 से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. सिंपल लुक और बढ़िया कॉन्फिग्रेशन, सब कुछ परफेक्ट है. प्रोफेशनल्स के लिए भी बढ़िया है. हालांकि हैवी लोड सॉफ्वेयर और गेम खेलते या डाउनलोड करते समय ब्राइटनेस कम हो सकती है. अधिक इस्तेमाल के बाद लैपटॉप के गर्म होने की समस्या देखी गई है. हालांकि ये सहन करने लायक है.

टच पैड स्मूथ काम कर रहा है और की बोर्ड भी बढ़िया है. उभरी हुई की से स्पीड में टाइपिंग करना आसान है. मल्टी टास्किंग के दौरान एक टैब से दूसरे में जाना आसान और फास्ट है. यहां कोई दिक्कत नहीं है. हां, लगातार गेम खेलने या वीडियो देखने के बाद बैटरी बैकअप कम हो जाता है. हालांकि फिर भी ये 7 से 8 घंटे तक बनी रहती है तो सामान्य तौर पर ठीक है. हां, बैटरी फुल चार्ज होने में डेढ़ से दो घंटे तक ले सकती है. Windows 10 Home पर लाइफ टाइम वैधता भी एक प्लस पॉइंट है.

सामान्य और रोज इस्तेमाल के लिए 8GB रैम बुरी नहीं है लेकिन ग्राफिक्स डिजाइनिंग या वीडियो एडिटिंग करते समय स्पीड स्लो हो सकती है. वैसे तो हैंग होने की कोई समस्या नहीं देखी गई लेकिन हैवी लोडिंग के समय ऐसा हो सकता है. स्टोरेज 256GB है जिससे हमें दिक्कत हुई. इसे 512GB के करीब होना चाहिए था. 

कुल मिलाकर HP ने अधिकांश लोगों और वर्किंग क्लास व स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए HP 15 i3 लैपटॉप को मार्केट में उतारा है. जो लोग इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताते हैं, मल्टी टास्किंग वर्क करते हैं, उनके लिए ये लैपटॉप परफेक्ट है लेकिन जिन्हें इंटरनेट पर वीडियो देखने का शौक है या फिर ऑनलाइन गेमिंग का शौक फरमाते हैं, उनके स्पीड और बैटरी बैकअप से दिक्कत हो सकती है. ओवरआॅल हमारे हिसाब से HP 15 i3 लैपटॉप बढ़िया प्रोडक्ट है. स्मार्ट होम एडवाइज़ की तरफ से HP 15 i3 लैपटॉप को 10 में से 8 पॉइंट दिए जा सकते हैं.

Pros Cons
सिंपल डिजाइन, लुक सौम्य, बढ़िया मेजरमेंट
रोजमर्रा और वर्किंग क्लास लोगों के लिए बढ़िया
8GB रैम मल्टी टास्किंग के लिए दिक्कत नहीं
7-8 घंटे का बैटरी बैकअप, 15.6 इंच की स्क्रीन
स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता था.
गेमर्स को स्पीड से लेकर शिकायत हो सकती है.


क्यों खरीदें – आपको आपको बजट रेंज में लैपटॉप चाहिए तो HP 15 i3 Laptop एक बढ़िया पसंद हो सकती है. सिंपल लुक है और दाम भी कम है. रोजमर्रा के काम या ऑनलाइन क्लास हो या फिर मल्टी टास्किंग इंटरनेट सफरिंग, सभी में कोई दिक्कत नहीं है. हैवी लोड गेमिंग प्रोसेस के लिए ये लैपटॉप उतना सही नहीं है.

HP 15 i3 Laptop की लेटेस्ट प्राइस

HP 15 i3 Laptop की कीमत ₹45,000 से ₹48,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

Read more – Asus TUF A15 (2023)- डिजाइन से ही दिखता है कि ये गेमिंग लैपटॉप है

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo