प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung एक के बार एक नए मोबाइल भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है. इसी महीने में कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन Galaxy A12 को उतारा था. अब कंपनी ने अपना नया मोबाइल Samsung Galaxy A52s भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. यह एक वॉटरप्रूफ 5G स्मार्टफोन है जिसमें 6GB रैम के साथ 1TB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है. इस फोन के तीन वेरिएंट उतारे गए हैं. इस धांसू फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो रही है.
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन सैमसंग द्वारा इसी साल मार्च में लॉन्च किए गए गैलेक्सी A52 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. नए फोन में पहले के मुकाबले हाई एंड प्रोसेसर और अपडेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए गए हैं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी ..
Samsung Galaxy A52s Specification
डिस्प्ले और कॉन्फिग्रेशन
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच इन्फिनिटी-ओ FHD+ सुपर sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन के भीतर मिड पॉइंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा यहां मिलेगा. यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC से चलता है. इसमें 6GB/8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है, साथ ही 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है. यानी आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन OneUI 3 कस्टम ओपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है.
Screen Size (Display) | 6.5 inch Infinity-O FHD+ Super sAMOLED, |
resolution (in pixel) | 2400 x 1080 |
Refresh rate | 120Hz |
Camera (R) | 64MP + 12MP + 5MP + 5MP |
Camera (F) | 32 MP |
RAM | 6GB and 8GB (2 model) |
Storage | 128GB and 256GB |
Processor | Snapdragon 778G |
Battery | 4500 mAh (25w Super Fast Charging) |
Features | IP67, On-Screen Fingerprint, C-Type |
Weight | 170 gm |
मेजरमेंट की बात करें तो ये फोन 159.9 मिमि लंबा, 75.1 चौड़ा और 8.4 मिमि पतला है. मोबाइल लाइटवेट है और इसका वजन केवल 189 ग्राम है. यानी आप इसे आराम में हाथ में लंबे समय तक कैरी कर सकते हैं. ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां दिया गया है. मोबाइल IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है. इस फोन को आधे घंटे तक बिना खराब हुए पानी में रखा जा सकता है.
रैम प्लस, सैमसंग नॉक्स और एन्हांस्ड क्विक शेयर जैसे फंक्शन यहां मिलेंगे. सैमसंग का ये स्मार्टफोन ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट, ऑसम वॉयलेट और ऑसम मिंट कलर में उपलब्ध है.
कैमरा सेटअप और बैटरी
Samsung Galaxy A52s 5G के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (64MP+12MP+5MP+5MP) दिया गया है. 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा यहां मिलेगा. इसके साथ ही 12MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर यहां है. 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्रंट में मिलेगा.
सैमसंग के इस नए प्रीमियम रेंज फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार, इस मोबाइल की बैटरी आसानी से दो दिन चल सकती है.
Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत
जैसा कि बताया जा चुका है, इस मोबाइल को 3 वेरिएंट/मॉडल में उतारा गया है.
- 6GB RAM + 128GB Storage
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 8GB RAM + 256GB Storage
Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत ₹41,791 से शुरू होगी. फिलहाल ये फोन यूके में लॉन्च किया गया है. भारत में ये कब से उपलब्ध होगा, इस बारे में जल्द ही अधिकारिक घोषणा की जाएगी. सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है. प्री बुकिंग 24 अगस्त से जबकि शिपिंग 3 सितम्बर से शुरू होगी.
Read more – 12GB रैम और फोल्डेबल डिजाइन के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 3