Review- स्टूडेंट्स-प्रोफेशनल्स के लिए परफेक्ट है ASUS VivoBook-14

ASUS VivoBook 14

आसुस (ASUS) के लैपटॉप न केवल लुकिंग में सुंदर होते हैं, साथ ही साथ बढ़िया परफॉर्मेंस भी देते हैं. पर्सनल यूज या बिजनेस के लिए कंपनी ने एक ऐसा ही लैपटॉप मार्केट में उतारा है- ASUS VivoBook 14 (2020). यह इंटेल कोर प्रोसेसर वाला i3 लैपटॉप है जिसकी मार्केट में काफी डिमांड चल रही है. बजट फेम ये लैपटॉप सच में पर्सनल यूज के लिए काफी बढ़िया और अच्छा लैपटॉप कहा जा सकता है.

ASUS VivoBook 14 (2020) का ‎X415JA-EK104T मॉडल लैपटॉप अपनी लुकिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने स्पेसिफिकेशन के लिए भी जाना जाता है. यह लैपटॉप लाइटवेट तो है ही, साथ ही साथ बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट जैसे फंक्शन भी यहां मिलेंगे, जिसके चलते आपको लॉग इन करने या फिर सुरक्षा के लिए बार बार पासवर्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लॉगिन करने के लिए आपको बस एक टच की जरूरत होगी.

as of अक्टूबर 21, 2024 10:36 पूर्वाह्न
Amazon.in
Last updated on अक्टूबर 21, 2024 10:36 पूर्वाह्न

हमने ASUS VivoBook 14 (2020) लैपटॉप का डिटेल रिव्यू किया है और इसे हर पैमाने पर जांच परख की है. रिव्यू में हमारे में ट्रांसपेरेंट सिल्वर मॉडल रहा जिसे हमने तरह तरह से चलाकर देखा. इस खास लेख में हम ASUS VivoBook 14 (2020) के बारे में छोटी से छोटी बात का भी जिक्र करेंगे. ASUS VivoBook 14 (2020) लैपटॉप के मेजरमेंट से लेकर डिस्प्ले और फीचर्स की भी जानकारी आपसे साझा की जाएगी. इसके साथ ही आपको डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में भी बताया गया है ताकि आप बेस्ट डील पा सकें.

ASUS VivoBook 14 (2020) की कीमतों से आप भली-भांति परिचित हो गए होंगे. अब आइए बढ़ते हैं आगे की तरफ..

ASUS VivoBook-14 – Check Discount Price

लुक व डिजाइन

ASUS VivoBook 14

ASUS VivoBook 14 एक एंट्री-लेवल लैपटॉप है जो पर्सनल यूज, बिजनेस, ऑनलाइन  क्लासेस या मल्टी टास्किंग सफरिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करता है. विज़ुअल भी बढ़िया हैं. ASUS VivoBook 14 (2020) लैपटॉप के लुक को देखें तो ये सिंपल है लेकिन फिनिशिंग प्रभावित करती है. इसका ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर मॉडल सच में क्लासिक फील देता है. स्लेट ग्रे कलर भी यहां उपलब्ध है. यह लैपटॉप पोर्टेबल के साथ बेहद हल्क भी है क्योंकि इसका वजन केवल 1.6 kg है. यानि आप इसे आराम से एक हाथ में भी कैरी कर सकते हैं.

मेजरमेंट (21.6 x 32.5 x 2 cm) की बात करें तो यह लैपटॉप 32.5 इंच लंबा, 21.6 इंच चौड़ा है. थिकनेस 2 सेमी है जो हल्की सी ज्यादा है लेकिन इतनी भी नहीं कि भद्दी लगे. लैपटॉप खोलते ही आपके सामने 14 इंच की नैनोएज डिस्प्ले आएगी. स्क्रीन के तीनों साइड के बैजल्स काफी पतले हैं जिससे स्क्रीन 14 इंच की होकर भी बड़ी लगती है. इमर्सिव व्यू के लिए वाइड-व्यू FHD पैनल और एंटी-ग्लैयर कोटिंग है, ताकि आप बिना परेशान हुए लंबे समय तक लैपटॉप पर आंखें गढ़ा सकें. वीडियो कॉलिंग के लिए वीजेए वैबकैम भी दिया गया है. यहां क्लिरिटी इतनी अच्छी नहीं है लेकिन सामान्य कॉल या मिटिंग्स के लिए बुरा भी नहीं है.

यहां एक एडवांस फीचर आपको लैपटॉप ओपन करते ही मिलेगा. जैसा कि ASUS ब्रांड की विशेषता है कि सेफ्टी को लेकर कभी भी समझौता नहीं किया जाता. यहां आपको टच पैड पर बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है. यानी अब आपको लैपटॉप और इसके अंदर रखे डेटा को सुरक्षित रखने के लिए बार बार स्क्रीन पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपका एक टच ही काफी होगा. इसके लिए टचपैड पर एक अलग से जगह दी हुई है.

अंडर फ्रेमिंग टाइपिंग की यहां दी गई है जिन पर हाथ बढ़िया और स्मूथ चलता है. टच पैड भी बढ़िया है. हाथों को रखते के लिए काफी जगह यहां छोड़ी गई है. ऐरो की के बटन थोड़े छोटे हैं. बाकी सभी की यहां मौजूद है. गौर करने की बात ये है कि यहां न्यूमैरिक की गायब है. शायद कॉम्पैक्ट साइज रखने के लिए ऐसा किया गया है लेकिन मेरे जैसे लोग जिनके लिए न्यूमैरिक की कई बार यूज में आती है, के लिए ये परेशानी भरा है. हालांकि उपर की तरफ न्यूमैरिक बार अलग से मौजूद है लेकिन यहां ये एक्सपेरिमेंट कई लोगों को नापसंद आएगा.

साइड में कनेक्टिविटी के लिए 7 पोर्ट यहां दिए गए हैं जिनमें 3 यूएसबी पोर्ट (1x USB 3.2 Gen 1 Type-A, 1x USB 3.2 Gen 1 Type-C, 2x USB 2.0 Type-A), एक HDMI 1.4 पोर्ट, माइक्रो SD कार्ड रीडर, चार्जर पॉइंट और 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक यहां मिलेगा. Bluetooth, wifi-5 सपोर्टेड है.

डिस्प्ले और स्क्रीन मेजरमेंट

यहां 14-इंच की वाइड-व्यू FHD एंटी-ग्लैयर कोटिंग वाली LCD डिस्प्ले मिलेगी. रेज्युलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है. नैनोएज बेज़ल 22 0nits जबकि NTSC 45% है. 16:9 स्क्रीन टू बॉडी रेशो के साथ एंटी ग्लेयर प्लेन भी यहां दिया गया है. लैपटॉप की थिकनेक 19.9mm है. LED-बैकलिट भी यहां मिलेगी. रिफ्रेश रेट 60 Hz है जो सामान्य है.

Screen Size (Display) 14 inch Anti-Glare LCD FHD
resolution (in pixel) 1920 x 1080
Refresh rate ‎60 Hz
measurement 21.6 x 32.5 x 2 cm
Battery 37WHrs, 2-cell battery
Battery backup 6 Hours
Web cam VGA
Processor Intel core i3-1005G1, 1.2 GHz
OS Windows 10 Home
RAM/ROM  4GB and 1TB HDD
Weight 1600 gram

कुल मिलाकर बात ये है कि इस लैपटॉप को पूरी तरह से प्रोफेशनल बनाया गया है. गेमिंग या ग्राफिक्स एडिटिंग या वीडियो एडिटिंग सामान्य कर सकते हैं. हालांकि मल्टी टास्किं में कोई दिक्कत नहीं है.

प्रोसेसर एंड सॉफ्टवेयर

जैसा कि कंपनी काम मानना है, ASUS VivoBook 14 को सुपरफास्ट डेटा प्रदर्शन और एक बड़ी स्टोरेज क्षमता के लाभ देने के लिए ड्यूल-स्टोरेज डिज़ाइन है. यहां 10th Gen Intel कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है. प्रोसेसर की बेस स्पीड 1.2 GHz और मेक्स स्पीड 3.4 GHz तक है जो सामान्य है. हालांकि रैम की कैपेसिटी को देखते हुए ये ठीक है. NVIDIA MX130 तक ग्राफिक्स कार्ड भी भी यहां इस्तेमाल किया गया है. SSD और HDD के साथ एक डुअल-स्टोरेज डिज़ाइन आपको बड़ी स्टोरेज क्षमता और तेज़ डेटा पढ़ने एवं लिखने की गति का सही कॉम्बिनेशन देता है.

इस लैपटॉप में 4GB DDR4 3200MHz ऑनबोर्ड रैम लगी है जिसे 1x SO-DIMM स्लॉट के साथ 12GB तक अपग्रेड किया जा सकता है. 1TB HDD 2.5-इंच SATA 5400RPM स्टोरेज है जिसे M.2 2280 स्लॉट के साथ बढ़ाया जा सकता है. इंटेल UHD ग्राफिक्स का यहां इस्तेमाल हुआ है. 

यहां रैम को बढ़ाने का विकल्प काफी अच्छा है. ​इससे गेमिंग और ग्राफिक्स एवं वीडियो एडिटिंग आसानी से हो पाएगी. फिलहाल मल्टी टास्किंग एवं एक से दूसरे एप में मूव करना आसान और सामान्य है. स्टोरेज काफी अच्छा है जिससे स्टोर करने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है. प्री-लोडेड Windows 10 Home लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ है.

हैवी लोड गेमिंग या ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हल्की सी ब्राइटनेस कम होती है जो सामान्य है. अधिक समय तक काम में लेने के बाद डिवाइस थोड़ी गर्म होती है जो सहनीय है. यह लैपटॉप Intel Optane मेमोरी तकनीक का भी समर्थन करता है. इसमें एप तेजी से लोड होते हैं और मल्टी टास्किंग स्मूद महसूस करते हैं.

बैटरी बैकअप 

ASUS VivoBook 14 में 37WHrs, 2-सेल ली-आयन बैटरी लगी है जो आपको निराश नहीं करेगी. हालांकि मेरा जैसा व्यक्ति जो लैपटॉप पर इंटरनेट सफरिंग में 8 से 10 घंटे लगातार बिताता है, वो बैटरी परफॉर्मेंस से खुश नहीं होगा. इस लैपटॉप में लगी बैटरी कंपनी के अनुसार 6 घंटे और हमारे अनुसार 5 से 6 घंटे के बीच का बैकअप देती है. हालांकि बैटरी लाइफ उपयोग की शर्तों पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी ये काफी कम है. बैटरी चार्जिंग टाइम 1.30 से पौने दो घंटा है.

सामान्य ऑफिशल वर्क या फिर स्टैडी अगर कर रहे हैं तो ये आपको करीब करीब 6 घंटे तक का पावर बैकअप देगी. इस दौरान आप 10 से ज्यादा टैब भी खोल सकते हैं. अगर आप एक हार्ड-कोर गेम खेलने वाले हैं तो ये आपको 5 घंटे या इससे कम का बैटरी लाइफ देगा. वर्क, गेमिंग, मल्टी टास्किंग सफरिंग और वीडियो आदि देखने के बाद ये लैपटॉप 5 घंटे से अधिक का बैकअप नहीं दे पाएगा. बैटरी बैकअप पूरी तरह से नाखुश करता है.

एक्सपर्ट राय (Conclusion)

ऑफिस के रोजमर्रा के काम जैसे इंटरनेट सफरिंग, डेटा बेस बिल्डिंग या फिर वर्क एट होम या ऑनलाइन स्टेडी या मूवी वॉचिंग जैसे कामों के लिए 4GB रैम पर्याप्त है. उस हिसाब से ASUS VivoBook 14 लैपटॉप परफेक्ट है. हालांकि 14 इंच की स्क्रीन थोड़ी छोटी जरूर लगती है लेकिन पतले बेजल्स के चलते ये 15 इंच के बराबर है. प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए वर्किंग स्टाइल में तैयार किया ये लैपटॉप प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छा है.

सिंपल डिजाइन, कॉम्पैक्ट साइज और 1.6 किलो का लाइटवेट ये लैपटॉप हमारे हिसाब से बढ़िया है. स्पीड और ब्राइटनेस भी ठीक है और इंटरनेट सफरिंग व मल्टी टास्किंग वर्क भी. 10 से 15 टैब आसानी से खोले जा सकते हैं. ऑनलाइन स्टडी, प्रेस कॉन्फ्रेंस या वीडियो चैटिंग ठीक है. हालांकि VGA वेबकेम की क्वालिटी सही नहीं है लेकिन आपका काम चल जाएगा.

रैम बढ़ाने का विकल्प यहां काफी बढ़िया है क्योंकि ये आपके लिए आगे के रास्ते खोल देता है. 1TB का स्टोरेज काफी है जिसमें काफी सारी मूवीज और डेटा जमा की जा सकती है. की बोर्ड और की पैड स्मूथ है लेकिन न्यूमैरिक-की का अलग से न होना काफी परेशान करेगा. वजह है कि प्रोफेशनल्स को साइड न्यूमैरिक की आदत हो चुकी है. ऐसे में ये एक बड़ा ड्रॉबेक बन रहा है. बैटरी बैकअप काफी कम है जिसमें सुधार करना होना चाहिए.

कुल मिलाकर ASUS ने एक कॉम्पैक्ट और बजट रेंज में बढ़िया विकल्प दिया है जो अधिकांश को पसंद आने वाला है. जिन्हें लुक से ज्यादा केवल काम से मतलब है, उनके लिए बढ़िया है. हालांकि लुक सिंपल है, बुरा नहीं है. वर्किंग क्लास या फिर स्टूडेंट्स के लिए ये बढ़िया परफॉर्म करेगा. स्मार्ट होम एडवाइज़ की तरफ से ASUS VivoBook 14 को 10 में से 7 पॉइंट दिए जा सकते हैं.

Pros Cons
बेस्ट बजट लैपटॉप, दाम भी काफी कम
जॉब वर्क और वर्क एट होम में बढ़िया
सिंपल डिजाइन, कॉम्पैक्ट साइज, लाइटवेट
RAM कैपेसिटी बढ़ाने का विकल्प भी दिया है
कीबोर्ड में न्यूमैरिक-की नहीं दी गई है.
बैटरी बैकअप काफी कम है जहां सुधार की काफी गुंजाइश है.


ASUS VivoBook 14 की लेटेस्ट प्राइस

ASUS VivoBook 14 Laptop की कीमत ₹38,000 से ₹42,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

क्यों खरीदें – अगर आपको बजट रेंज में सिंपल सोबर पर्सनल लैपटॉप चाहिए जिस पर आप अपने सामान्य काम जैसे इंटरनेट सफरिंग, डेटा बेस बिल्डिंग, वर्क एट होम या ऑनलाइन स्टेडी करना चाहते हैं तो ASUS VivoBook 14 Laptop एकदम परफेक्ट है. हार्ड कोर गेमिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग या वीडियो एडिटिंग जैसे हैवी लोड सॉफ्टवेयर स्पीड स्लो करेंगे. हालांकि रैम कैपेसिटी बढ़ाने का विकल्प यहां दिया गया है.

Check Discount Price

 

 

Read more – HP 15 i3 लैपटॉप क्या दे पाएंगा सेगमेंट में दूसरे लैपटॉप्स को टक्कर

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo