VIVO ने फिर उतारा धमाकेदार मोबाइल, Vivo Y33s में मिलेगा 50MP कैमरा

Vivo Y33s launched in india

VIVO India ने देश में एक और धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह मोबाइल है Vivo Y33s, 12GB रैम के साथ पेश किया गया है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. इस मोबाइल को फिलहाल सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है. Vivo Y33s में 6.58-इंच की अच्छी खासी बड़ी स्क्रीन के साथ साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा. इस फोन को मिड बजट सेगमेंट में सेट किया गया है. प्राइस रेंज के हिसाब से सेगमेंट में मुकाबला रियलमी 8 प्रो, 6 प्रो, नोट 10 प्रो, नोट 9 और सैमसंग गैलेक्सी A21s से होना है.

Vivo Y33s Specifications – Check Discount Price

Vivo Y33s

6.58 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले

सबसे पहले बात करें डिस्प्ले की तो Vivo Y33s में 6.58-इंच (16.71cm) का फुल HD+ टच डिस्प्ले दिया है. इसका रेजोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है. वाटर फॉल स्क्रीन डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन में मिड पॉइंट नोच स्टाइल फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस मोबाइल को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज सहित सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है. यहां टविस्ट ये है कि इसे फोन में 4GB एक्सटेंडेड रैम भी मिलेगी. 

कंपनी का दावा है कि सॉफ्टवेयर की मदद से इसमें 4GB एक्स्ट्रा रैम मिलेगी. यानी कि इस मोबाइल में 12GB RAM (8GB+4GB) मिलने वाली है जिसकी मदद से मल्टीटास्किंग करने में आसानी होगी. साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां दिया गया है.

मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर

सॉफ्टवेयर पर गौर करें तो मीडियाटेक हीलियो G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर यहां दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के फनटच 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और डुअल-नैनो सिम (4G+4G) को सपोर्ट करता है. ड्युल स्टैंड बाय भी यहां पर मिलेगा. फोन लाइटवेट है और इसका वजन केवल 182 ग्राम है. Vivo का ये नया मोबाइल मिड-डे ड्रीम और मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Vivo Y33s में ट्रिपल रियर सेटअप कैमरा और फ्रंट साइड में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है. पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सुपर नाइट प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का देप्थ लेंस दिया हुआ है. सेल्फी शूट और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा.

18W की फास्ट चार्जिंग बैटरी

Vivo Y33s में 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लगी है. लिथियम आयन नॉन रिमूवबल ये बैटरी (Type-C) 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Vivo Y33s की कीमत ₹17,990 है.

Check Discount Price

 

 

 

Read more – VIVO ने लॉन्च किया दमदार Vivo Y21 मोबाइल, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo