Xiaomi ने रेडमी नोट सीरीज़ में एक नया फोन मार्केट में उतारा है. Redmi Note 10 Pro Max एक मिड बजट रेंज मोबाइल है जिसे ‘किलर स्मार्टफोन’ कहा जा रहा है. वजह है कि इसका लुकिंग जो मिड रेंज वाला नहीं बल्कि प्रीमियम लगता है. कंपनी ने इस फोन के बैक में भी ग्लास का यूज किया है. डिजाइन काफी स्लिम है. सबसे गौर करने वाली बात ये है कि इस मोबाइल में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो इसे बेस्ट इन सेगमेंट का दर्जा देता है. इस रेंज में अभी तक रेडमी 8 प्रो में ही 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस वजह से ये बेस्ट कैमरा फोन माना जा रहा है.
Redmi Note 10 Pro Max के साथ हमें कुछ दिन बिताने का मौका मिला. इस दौरान हमने इस मेाबाइल के डीप नाइट 6GB मॉडल को टेस्ट किया, वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, एप स्विचिंग और मल्टी टास्किंग के जरिए इस मोबाइल को जांचा—परखा, उसके बाद इसका फुल रिव्यू आपके सामने लेकर आए हैं. इस फोन की हर छोटी से छोटी जानकारी देने के साथ बेस्ट डिस्काउंट ऑफर की जानकारी भी यहां दी गई है. ताकि आप बेस्ट डील का फायदा उठा सकें. एक नजर डालते हैं रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स की प्राइस लिस्ट पर..
Redmi Note 10 Pro Max Specifications – Check Discount Price
- डिस्प्ले- रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स मोबाइल में 6.67-इंच (16.9 cm) का AMOLED डॉट OLED डिस्प्ले दिया गया है. सामान्य तौर पर कंपनी इस रेंज में OLED डिस्प्ले नहीं देती है लेकिन इस बार ऐसा किया गया है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. सामान्य तौर पर इस रेंज में 60Hz रिफ्रेश रेट (refresh rate) दिया जा रहा है. ऐसे में ये फोन रिफ्रेश रेट में तो बाजी मार ले गया है. हाई रिफ्रेश के चलते फोन की ब्राइटनेस काफी बढ़िया है. हालांकि ये बैटरी जरूर ज्यादा खाती है. इन स्क्रीन मिड पॉइंड राउड शेप सेल्फी कैमरा यहां मिलेगा. HDR 10 सपोर्ट यहां दिया गया है. यानी आप OTT प्लैटफॉर्म के HDR कंटेंट भी देख सकते हैं. व्यूइंग एंगल अच्छा है, स्क्रीन आउटडोर में भी अच्छा परफॉर्म करती है. रेसेल्युशन 1080 x 2400 (Resolution in pixels) है.
Display | 6.67 inch (16.9 cm) AMOLED OLED |
refresh rate | 120Hz |
RAM | 6GB/8GB |
Storage | 128GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 732G |
OS | Android 11 MIUI 12 |
Camera (R) | 108+8+2+5MP |
Camera (F) | 16MP |
Battery | 5020 mAh |
स्मार्टफोन के नीचे की तरफ वॉल्यूम स्पीकर दिया गया है और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. नीचे माइक होल और ऊपर की तरफ दूसरा वॉल्यूम स्पीकर दिया गया है. 3.5mm जैक और ऊपर की तरफ IR Blaster यहां मिलेगा. बेजल्स काफी हल्के हैं जिससे स्क्रीन बड़ी दिखती है.
- कलर वेरियंट- डार्क नाइट, ग्लासिक्ल ब्लू और विंटेज ब्राउन.
- टेक्निकल स्पेक्स/परफॉर्मेंस- Redmi का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन को 6GB + 128GB और 8GB + 128GB सहित दो वेरिएंट में उतारा गया है. मेमोरी स्टोरेज को 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. यह मोबाइल ड्युल सिम (Nano + Nano), ड्युल स्टैंडबाय (4G + 4G) के साथ Android 11 MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है.
- कैमरा सेटअप- इस फोन के पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड + 2MP का प्रोट्रेट + 5MP का मैक्रो लेंस सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. इस कैमरे में ब्यूटीशियन जैसे कई फीचर्स दिए हुए हैं.
- बैटरी बैकअप और कनेक्टिविटी- फोन में 5020mAh की दमदार बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. हमने इस बैटरी को टैस्ट करते देखा और पाया कि अगर लगातार इस बैटरी का इस्तेमाल किया जाए तो ये 8 घंटे तक चलती है. हमनें दो घंटे वीडियो वॉचिंग, एक घंटे गेमिंग, 30 मिनट वीडियो रिकॉर्डिंग, 2 घंटे आनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग और डेढ़ घंटे तक मूवी देखी, जब जाकर ये फोन डिसचार्ज हुआ. इसका मतलब सामान्य मल्टी टास्किंग में ये मोबाइल आराम से 36 घंटे का बैटरी बैकअप निकाल देगा. थोड़ा ज्यादा यूज करते हैं तो एक दिन तो बैटरी निकाल ही देगी.
Redmi Note 10 Pro Max- Drawbacks
- यह स्मार्टफोन थोड़ा भारी और बड़ा है. इसकी वजह से एक हाथ से ऑपरेटर कर पाना थोड़ा मुश्किल है. अगर इसे 15 से 20 मिनट भी हाथ में कैरी करेंगे तो फिर इसे बार बार नोटिस किया जा गया है.
- 108 मेगापिक्सल कैमरा बढ़िया है लेकिन इसमें लगा लेंस इस कैटेगिरी का नहीं है. वो थोड़ा मिड स्टैंडर्ड दर्जे का है. इसके चलते डे लाइट में तो फोटो काफी अच्छी और डीप रहती है लेकिन नाइट में फोटो में वो क्वालिटी नहीं आती जो आनी चाहिए.
- फ्रंट कैमरा औसत दर्जे का है. इसे सुधारा जा सकता है.
- इंटरनल स्पेस को 256GB तक किया जाता तो बेहतर होता.
Redmi note 10 pro max – Bottom Line
कुल मिलाकर Redmi Note 10 Pro Max इस कीमत पर सबसे अच्छा दिखने वाला और 108 मेगापिक्सल के साथ बढ़िया प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन है. कैमरा परफॉर्मेंस औसत से थोड़ा उपर है. बैटरी बैकअप भी बढ़िया है. 120Hz रिफ्रेश रेट (Refresh rate) को कम करके इसे कुछ घंटों के लिए बढ़ाया जा सकता है. हालांकि बैटरी बैकअप को बेहतर किया जा सकता था.
डिस्प्ले खूबसूरत और चमकीली है. इसका असर आप गेमिंग या वीडियो वॉचिंग में देख सकेंगे. मल्टी टास्किंग और ऐप स्विचंग फास्ट व स्मूथ है. लेकिन..लेकिन..लेकिन ये एक 4G फोन है. अगर निकट भविष्य में 5G नेटवर्क आता है तो आपको जल्दी ही फोन बदलना होगा. सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस में भी शाओमी को इंप्रूवमेंट की जरूरत है. ओवरआल redmi note 10 pro max इस प्राइस टैग के साथ सबसे बढ़िया परफॉर्मिंग स्मार्टफोन है. स्मार्ट होम एडवाइज की तरफ से इसे 10 में से 8.5 पॉइंट दिए जा सकते हैं.
Redmi Note 10 Pro Max Price
Redmi Note 10 Pro Max मोबाइल की कीमत ₹22,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
Read more – स्टाइल में हिट, बजट में फिट है Redmi 9 Prime, जानिए खूबियां व कमियां