प्रिंटर चाहिए लेकिन बजट कम है तो लें आएं HP Deskjet 1212 Printer

HP Deskjet 1212 best inkjet printer for home use

HP Deskjet 1212 एक इंकजेट प्रिंटर है जो सामान्य इस्तेमाल के हिसाब से किफायती प्रोडक्ट है. इसकी कीमत इतनी कम है कि आप इसका खर्चा 6 रुपये प्रति पेज की छपाई के आधार पर वहन कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह प्रिंटर ब्लैक प्रिंटिंग के साथ-साथ कलर प्रिंटिंग भी करता है. यह 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ इंकजेट प्रिंटर और सर्वश्रेष्ठ होम प्रिंटर कहा जा सकता है. हालांकि इस प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड थोड़ी कम जरूर है लेकिन ₹2500 से भी कम बजट वालों के लिए ये प्रिंटर वैल्यू फार मनी कहा जा सकता है.

HP Deskjet 1212 Inkjet Printer – Key Features – Check Discount Price

HP Deskjet 1212 Colour Printer

  • HP Deskjet 1212 इंकजेट प्रिंटर में दो कार्ट्रिज लगी है. एक ब्लैक और दूसरी कलर. कलर कार्ट्रिज सामान्य तौर पर डॉक्युमेंट प्रिंट करने के काम आती है जबकि कलर कार्ट्रिज पिक्चर और कलर डॉक्युमेंट प्रिंटिंग के लिए. 
  • HP Deskjet 1212 में एचपी 805 सेटअप ब्लैक कार्ट्रिज और (HP 805 Setup Black Cartridg) एचपी 805 सेटअप ट्राई-कलर कार्ट्रिज (HP 805 Setup Tri-color Cartridge) लगी है. डिफाल्टर तरीके से ब्लैक कार्ट्रिज रनिंग में रहती है. मैनुअल सेटिंग के जरिए कलर प्रिंट विकल्प चुना जा सकता है.
  • आईएसओ मानकों के अनुसार, प्रति पेज की प्रिंटिंग की लागत ₹6 प्रति पेज और कलर प्रिंटिंग का चार्ज ₹8 रुपये प्रति पेज आता है. डॉ​क्युमेंट प्रिंटिंग ठीक है लेकिन ग्राफिक्स प्रिंट इतने क्लेयर नहीं हैं. फोटो कॉपी और स्केनिंग का विकल्प मौजूद नहीं है. 
  •  कार्ट्रिज रिफिलिंग की लागत काफी कम है. ​ब्लैक कार्ट्रिज रिफिलिंग का चार्ज ₹300 से ₹500 और कलर कार्ट्रिज रिफिलिंग ₹500 से ₹600 रुपये में हो जाती है. कंपनी के अनुसार, HP Deskjet 1212 इंकजेट प्रिंटर की ​ब्लैक कार्ट्रिज 190 पेज और कलर कार्ट्रिज 165 पेज प्रिंट करने में सक्षम है. यानि कुल मिलाकर दोनों कार्ट्रिज 480 पेज प्रिंट कर सकती है. कुल रिफलिंग का खर्चा एक हजार के करीब जा सकता है.
  • HP Deskjet 1212 इंकजेट प्रिंटर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लाइटवेट भी है. इसका वजन केवल 3.42 किलोग्राम है. मेजरमेंट 425.2 × 214.7 × 21.9 (L×W×H mm) है. आप इसे अपने डेस्क पर या किसी कम जगह पर रख सकते हैं. इसे रखने के लिए आपके कीबोर्ड जितनी जगह की जरूरत होगी। 
  • प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड की बात करें तो ब्लैक कार्ट्रिज एक मिनट में 7.5 पेज तक प्रिंट कर सकती है. वहीं कलर कार्ट्रिज की स्पीड 5.5 पेज प्रति मिनट है. प्रिंटर A3, A4, A6 या B5 किसी भी तरह के पेपर पर प्रिंट निकालने में सक्षम है.
  • ​प्रिंटिंग स्टार्ट करने के लिए यहां केवल एक पावर बटन है. प्रिंटिंग ट्रे में एक बार में 60 शीट रखी जा सकती है.
  • USB केबल और पावर केबल के साथ इसे HP स्मार्ट ऐप के उपयोग से रनिंग प्रोसेस में लाना होगा. वैसे प्रिंटर के साथ आपको एक सीडी भी मिलती है. आप इससे भी सॉफ्टवेयर को रन कर सकते हैं.

प्रिंटर को पीसी से कैसे जोड़े 

  • सबसे पहले एचपी स्मार्ट एप डाउनलोड करें या सीडी रन करें. निर्देशों को फोलो करते हुए आगे बढ़ें. 
  • प्रिंटर को आपके पीसी या लैपटॉप से ​​कनेक्ट करें.
  • प्रिंटर के स्टार्ट होते ही डॉक्युमेंट को प्रिंट करना शुरु कर सकते हैं.

Pro and cons

Pros Cons
  • एक किफायती कीमत पर सर्वश्रेष्ठ कॉम्पैक्ट ड्युल कलर प्रिंटर
  • ब्लैक प्रिंटिंग पर ₹6 और कलर प्रिंटिंग पर ₹8 प्रति पेज की लागत
  • बेहद कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, घर और ऑफिस के लिए बढ़िया प्रोडक्ट
  • टेक्स्ट प्रिंटिग ठीक, सिंगल रिफ्लिंग में 480 पेज प्रिंट करने में सक्षम 
  • छपाई के समय बहुत अधिक आवाज और वाइव्रेट करता है.
  • टेक्स्ट प्रिंटिंग ठीक है लेकिन ग्राफिक्स प्रिंटिंग क्वालिटी सामान्य से कम है.
  • ज्यादा ग्राफिक्स प्रिंटिंग से कार्ट्रिज जल्दी खत्म हो जाती है.
  • एक्सेसरीज में यूएसबी केबल शामिल नहीं है. अलग से खरीदनी होगी.

 

HP Deskjet 1212 इंकजेट प्रिंटर की लेटेस्ट प्राइस

HP Deskjet 1212 इंकजेट प्रिंटर की कीमत ₹2500 से ₹3000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo