बेस्ट जूसर सर्च कर रहे हैं! अगर ऐसा है तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं. हम लाए हैं आपके लिए टॉप 10 बेस्ट जूसर मशीन इन इंडिया की एक लिस्ट..जिसमें पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग जूसर के बारे में वो सभी जानकारियां हैं, जिन्हें आप जानना समझना चाहते हैं. (Best Juicer machine in India)
एक खास बात डिस्कस करना यहां जरूरी है. दरअसल मिक्सर ग्राइंडर केवल शेक बना सकता है जबकि जूसर ताजा फल जैसे चुकंदर, गाजर, मौसमी, सेब संतरा आदि का जूस निकाल सकता है. कुछ लोग फल काटकर खाने में आलस करते हैं. खासतौर पर बच्चे फल पसंद नहीं करते. उनके लिए जूसर बेस्ट विकल्प है. जूसर से निकला जूस पैकेट जूस से टेस्टी और फ्रेश होता है.
इंडिया में एक दर्जन से अधिक ब्रांड के बहुत से जूसर आते हैं. इनमें से एक को सेलेक्ट करना मुश्किल पैदा करता है. हमने बहुत से ब्रांड के अनेक जूसर को इस्तेमाल करके देखा, जांचा-परखा और उसके बाद उनमें से 10 बेस्ट जूसर मशीनों को लिस्ट में शामिल किया है.
बेस्ट जूसर इन इंडिया रेट लिस्ट [2023]
-
Maharaja Whiteline Odacio Plus
—
Rs. 3,109
Rs. 5,399 -
Borosil Primus BJU50SSB11 Juicer
—
Rs. 4,277
Rs. 4,790 -
Bajaj JEX 16 800-Watt Juicer (Black)
—
Rs. 5,299
Rs. 6,640 -
Philips Viva Collection Juicer (black)
—
Rs. 8,499
Rs. 12,595 -
Philips Viva Collection Juicer (Black)
—
Rs. 8,999
Rs. 12,995 -
Bosch Lifestyle Cold Press Juicer
—
Rs. 16,490
Rs. 26,900 -
Kuvings B1700 Cold Press Juicer
—
Rs. 24,900
Rs. 35,900 - Prestige PCJ 7.0 Centrifugal Juicer —
- Inalsa Maxim Centrifugal Juicer —
- Usha CPJ 382S Cold Press Juicer —
ये जानकारी भी आवश्यक है कि घरेलू यूज में सेन्ट्रीफ्यूगल जूसर (Centrifugal Juicer) ज्यादा काम में आता है. इसमें जब फलों को डाला जाता है तो एक तरफ रस निकलता है और दूसरे कंटेनर में कचरा (गूदा) जमा हो जाता है. हालांकि यह पत्तों से रस को ठीक से नहीं निकाल पाता. इसमें बने जूस को ज्यादा समय तक स्टोर नहीं कर सकते हैं क्योंकि हाई स्पीड हीट से जूस के पोषक तत्व नष्ट होने लगते हैं और टेस्ट भी बदलने लगता है.
मेस्टिकेटिंग जूसर या कोल्ड प्रेस जूसर (Cold Press Juicer) उन लोगों के लिए है जो अच्छी क्वालिटी का जूस चाहते है. ये सेन्ट्रीफ्यूगल जूसर से महंगे आते हैं.
ट्रिट्यूरिंग जूसर या डबल औगेर जूसर बड़े होते हैं और जूस की दुकानों पर इस्तेमाल होते हैं. ये जूसर पालक आदि का भी जूस निकल सकते हैं और सेन्ट्रीफ्यूगल एवं मेस्टिकेटिंग दोनों से महंगे होते हैं.
Best Juicer Machine – Comparison Table
Sr. No | Modal | Material | Dimension (cm) | Weight | Capacity | Motor | Warranty | Price |
1 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
ABS + SS | 35 x 31 x 24 cm | 2.73 kg | 2L | 500W | 1 year | ₹ |
2 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
Aluminum | 25.9 x 25.9 x 49.8 cm | 4.22 kg | 2L | 700W | 2 years | ₹₹ |
3 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
SS | 25.7 x 17.8 x 29.2 cm | 2.28 kg | 2L | 500W | 1 year | ₹ |
4 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
ABS | 27.8 x 19.6 x 31.6 cm | 4.58 kg | – | 550W | 2 years | ₹ |
5 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
ABS + SS | 32.2 x 20.5 x 41.3 cm | 4 kg | 1L | 800W | 2 years | ₹ |
6 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
Aluminum | 25.5 x 25.5 x 45.7 cm | 4.19 kg | 2L | 700W | 2 years | ₹₹ |
7 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
ABS + SS | 23.5 x 19.5 x 28.5 cm | 2.4 kg | 1L | 500W | 2 years | ₹ |
8 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
Plastic | 20.4×24.4×42.6 cm | 3.86 kg | 400ml | 200W | 2 + 5 y | ₹₹ |
9 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
Plastic | 44.5 x 28 x 36 cm | 10.3 kg | 400ml | 240W | 1 year | ₹₹₹ |
10 |
Last Amazon price update was: नवम्बर 29, 2024 11:56 अपराह्न
|
Plastic | 33 x 23 x 37 cm | 4.9 kg | 300ml | 150W | 2 years | ₹₹₹ |
Buying Guide of Juicer Machine
आपने एक बढ़िया सा जूसर खरीदने का मन बना लिया है. तो खरीद से पहले इन पॉइंट्स को ध्यान में रखना जरूरी है.
- साइज एवं पोर्टेबल – जूसर मशीन खरीदने से पहले जूसर के साइज पर ध्यान दें. कुछ जूसर भारी होते हैं और बहुत जगह लेते हैं. आप अपने किचन में जगह के अनुसार मशीन चुनें. लाइटवेट मशीन लें, न कि काफी ज्यादा भारी. अगर फैमेली छोटी है तो छोटे जूसर से काम चल जाएगा. कोशिश करें कि आपकी मशीन पोर्टेबल हो.
- नॉइस लेवल/ईजी टू यूज – जूसर एक मिक्सर ग्राइंडर से ज्यादा आवाज करता है. सामान्य तौर पर 90 db तक का साउंड हम सहन कर सकते हैं. खरीद से पहले एक डेमो लेकर देखें. अगर ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो आस पड़ौस की दुकान पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. मशीन यूज करने में भी आसान होनी चाहिए.
- वारंटी/प्राइस – सभी मशीनों पर स्टैंडर्ड एक साल की वारंटी आती है. मोटर पर कुछ कंपनियां दो से 5 साल की वारंटी देते हैं. बजट पर भी ध्यान दें. अगर बजट का इश्यू नहीं है तो कोई भी जूसर ले सकते हैं. वरना कम बजट लेकिन क्वालिटी प्रोडक्ट पर ध्यान दें.
- पावर – आप जूसर में कौनसा जूस निकालना चाहते हैं? इस बात को ध्यान में रखकर जूसर लें तो बेहतर रहेगा. जूसर 500 वॉट से 1500 वॉट तक आता है. 700 स्टैंडर्ड साइज है. यूज के अनुसार सलेक्ट करें.
टॉप 10 बेस्ट जूसर इन इंडिया [2023]
1. Prestige PCJ 7.0 – Check Discount Price
प्रेस्टीज पीसीजे 7.0 एक स्टाइलिश और ईजी टू यूज जूसर मशीन है. ये सेंट्रीफ्यूगल जूसर है जो घरों में इस्तेमाल करने के हिसाब से बढ़िया है. इसमें एक बड़ी फीडिंग ट्यूब है, जिसमें आप जूस निकालने के लिए कटे हुए फल डाल सकते हैं. इसमें फलों का कचरा जमा करने के लिए एक अलग कंटेनर दिया हुआ है. इसमें फलों के बीज अलग हो जाते हैं और केवल ताजा रस आप तक पहुंचता है. सभी प्रकार के फलों और सब्जियों से रस निकाल सकता है.
जूसर वाला हिस्सा स्टैनलेस स्टील और पीछे का पार्ट एबीएस प्लास्टिक का है. ये जूसर ब्लैक-सिल्वर कलर में आता है. लुक में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. ड्युल स्पीड कंट्रोल आपको यहां दिया हुआ है. जूस स्टोर करने के लिए एक पॉलिकार्बोनेट का 800ml का कंटेनर आपको मिलेगा. इसी मटेरियल की जूसर नॉब है. सरफेस पर फिसलने से बचने के लिए रबर के एंटी-स्किड फुट यहां दिए गए हैं. दो मीटर की कार्ड यहां दी गई है.
550 वॉट की मोटर यहां लगी है. ये मशीन एक बार में दो लीटर तक जूस निकाल सकती है. वेट 2.73 किलोग्राम है. सेफ्टी और लिकिंग के लिए डबल लॉकिंग सिस्टम यहां दिया गया है. लॉकिंग ठीक से न हुई तो ये मशीन स्टार्ट नहीं होगी. एंटी-ड्रिप सुविधा यहां आपको मिलेगी.
यह किफायती मशीन सबसे सस्ते और मोस्ट सेलिंग जूसर में से एक है. हालांकि कैपेसिटी थोड़ी कम है लेकिन दो सदस्यों वाली फैमेली के लिए ये एक बढ़िया जूसर हो सकता है.
Pros | Cons |
यूज करने में आसान पैसा वसूल प्रोडक्ट |
कैपेसिटी कम है इसलिए ज्यादा देर तक नहीं चला सकते. |
प्रेस्टीज पीसीजे 7.0 जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Prestige PCJ 7.0 Juicer की प्राइस ₹3500 से ₹4000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
2. Philips Viva Collection – Check Discount Price
अगले नंबर पर हमने लिया है मोस्ट सेलिंग जूसर इन इंडिया..फिलिप्स वीवा कलेक्शन. वैसे इसके दो मॉडल मार्केट में आते हैं. यहां बात करेंगे Philips Viva Collection HR1863 मॉडल की. ये 2 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है. कॉम्पैक्ट साइज है और लुक काफी बढ़िया है. 1.2 लीटर का पल्प कंटेनर यहां है. यानी आप लंबी-लंबी गाजर का जूस भी इसमें निकाल सकते हैं. 75mm चौड़ी ट्यूब यहां दी गई है. यानी आप चाहें तो फलों को बिना काटे ही साबूत डालकर उसका जूस निकाल सकते हैं.
नीचे की बॉडी एल्यूमिनियम से बनी है जबकि ऊपर की तरफ फाइबर दिया हुआ है. वैसे दूर से देखें तो ये ट्रांसपेरेंट ग्लास की तरह दिखता है. सिंगल स्पीड कंट्रोल यहां देखने को मिलेगा. डायमेंशन 25.9 x 25.9 x 49.8 cm और वेट केवल 4.2 किलोग्राम है. यह प्रेस्टीज पीसीजे 7.0 से कॉम्पैक्ट साइज में है और वेट भी 3 किलो तक कम है. एक मीटर लंबा कार्ड यहां आपको दिया गया है.
इस मॉडल में 700 वॉट की मोटर दी हुई है जो 220-240 वोल्ट पर काम करती है. यानी सीधे तौर पर कहें तो फिलिप्स की ये मशीन प्रेस्टीज पीसीजे 7.0 से पावरफुल है. 800ml जूस कंटेनर यहां आपको मिलेगा.
इसकी प्री क्लीन टेक्नोलॉजी की बदौलत आपको इसकी ब्लैड को साफ करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. प्रेशर से पानी डालने से ही आपका काम हो जाएगा. कंपनी अपने इस जूसर पर दो साल की प्रोडक्ट वारंटी दे रही है.
बजट का कोई इश्यू नहीं है तो तीन से चार मेंबर वाली फैमेली के लिए ये एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.
Pros | Cons |
यूज करने में आसान है. 700 वॉट की पावरफुल मोटर 75mm चौड़ी ट्यूब, फलों को बिना काटे जूस निकाला जा सकता है. प्री क्लीन टेक्नोलॉजी से सफाई आसान |
कीमत थोड़ी सी ज्यादा है. |
फिलिप्स वीवा कलेक्शन (HR1863) जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Philips Viva Collection (HR1863) Juicer की प्राइस ₹9000 से ₹10000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
3. Borosil Primus BJU50SSB11 – Check Discount Price
बोरोसिल देश के अग्रणी घरेलू किचन उपकरण निर्माताओं में से एक है. बोरोसिल प्राइमस एक बढ़िया और कॉम्पैक्ट साइज सेन्ट्रीफ्यूगल जूसर मशीन है. बिल्ड क्वालिटी बढ़िया है. स्टील और फाइबर मटेरियल की बॉडी है जो सिल्वर + ब्लैक कलर में आती है. इस मशीन की डिजाइन पर गौर करें तो ये प्रेस्टीज पीसीजे 7.0 की तरह दिखती है लेकिन कॉम्पैक्ट साइज में है. 2-स्पीड कंट्रोल यहां मिलेंगे.
इस मशीन का वेट केवल 2.28 किलोग्राम है. यानी पूरी तरह से लाइटवेट प्रोडक्ट है. एक मीटर की कार्ड यहां आपको मिलेगी. हालांकि इसे दो मीटर का दिया जा सकता था. फिलिप ट्यूब की एंट्री 64mm तक है जो काफी चौड़ी है. यानी फलों को साबुत ही मशीन में डाला जा सकता है. ट्यूब पर क्रोम कैप का इस्तेमाल किया है जो प्रीमियम फील देता है. ड्बल सेफ्टी लॉक और एंटी डिप नोज़ल यहां भी दिया है.
2 लीटर की जूसर केपेसिटी है लेकिन 350ml का जूसर मग साथ में दिया है जो अन्य के मुकाबले काफी छोटा है. बाकी में 800ml का जूसर कंटेनर दिया गया था.
500 वॉट की मोटर यहां आपको मिलेगी जो 230V पर चलती है. सेफ्टी के लिए ओवरलोड प्रोटेक्शन यहां दिया गया है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.
बजट रेंज में एक बढ़िया और किफायती जूसर मशीन चाहते हैं तो बोरोसिल प्राइमस BJU50SSB11 पर आपकी खोज खत्म हो सकती है. हालांकि अपने शहर में सर्विस सेंटर देखकर ही प्रोडक्ट खरीदने की सलाह दी जाती है.
Pros | Cons |
फुल पैसा वसूल प्रोडक्ट, कॉम्पैक्ट साइज 64mm चौड़ी फीडिंग ट्यूब सफाई और इस्तेमाल में काफी आसान |
ब्लैड की क्वालिटी अच्छी हो सकती थी. |
बोरोसिल प्राइमस जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Borosil Primus Juicer की प्राइस ₹4600 से ₹5000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
4. Maharaja White Line Plus – Check Discount Price
छोटी फैमेली के लिए जूसर कम मिक्सर ग्राइंडर यदि चाहते हैं तो महाराजा व्हाईट लाइन प्लस से बेस्ट डील नहीं मिलेगी.
छोटी फैमेली के लिए बजट रेंज में जूसर लेना चाहते हैं तो महाराजा व्हाईट लाइन प्लस भी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इससे आपका जूसर + मिक्सर ग्राइंडर दोनों काम आसानी से हो जाएंगे. ये एक ऑल इन मशीन है जो फुल आउट कवर के साथ आती है.
इसमें पुशर के साथ एंटी-ड्रिप स्पॉट यहां आपको मिलेगा. जहां से आप मौमसी, पाइनेपल, सेब आदि का जूस निकाल सकते हैं. ग्रे-ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में ये मशीन आती है और लुक में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
एबीएस प्लास्टिक मटेरियल बॉडी आपको यहां मिलने वाली है. एक जूसर नॉब भी आपको यहां मिलेगी. जूसर कंटेनर आपको अलग से लेना होगा. 2 स्पीड कंट्रोल आपको यहां मिलेगा.
ओवरलोड प्रोटेक्शन फंक्शन यहां दिया गया है. लाइटवेट प्रोडक्ट है और इसका वेट केवल 4.58 किलोग्राम है.
550 वॉट की मोटर यहां दी गई है. नॉर्मल यूज के लिए ये प्रोडक्ट एकदम बढ़िया है. अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले ये जूसर के साथ ग्राइंडिंग भी आसानी से कर देगा. यही वजह है कि इसे लिस्ट में शामिल किया गया है.
ये लिस्ट में सबसे किफायती प्रोडक्ट है और उन लोगों के लिए एकदम बढ़िया है जो 3000 से कम में एक बढ़िया ऑल इन वन जूसर मिक्सर ग्राइंडर की तलाश में है.
Pros | Cons |
जूसर + मिक्सर ग्राइंडर मशीन यानी फुल पैसा वसूल प्रोडक्ट किफायती रेंज और छोटी फैमेली के लिए बढ़िया प्रोडक्ट लाइटवेट प्रोडक्ट |
जूसर कंटेनर नहीं दिया है. |
महाराजा व्हाईट लाइन प्लस जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Maharaja White Line Plus Juicer की प्राइस ₹3500 से ₹4500 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
5. Bajaj JEX 16 Juicer – Check Discount Price
बेस्ट जूसर इन इंडिया लिस्ट में अगला नाम है बजाज JEX 16, जो एक किफायती और बेस्ट सेलिंग सेन्ट्रीफूगल जूसर इन इंडिया में शामिल है. पहली नजर में देखेंगे तो पाएंगे कि डिजाइन और लुक बोरोसिल प्राइमस जैसा है. कलर कॉम्बिनेशन भी कोई ज्यादा अलग नहीं है. फिर भी दोनों सेम होकर भी काफी अलग है. यह धीमी गति से चलता है और आप सेब, गाजर और अन्य फलों और सब्जियों से रस निकाल सकते हैं.
इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत इसकी फीडिंग ट्यूब है जो 75mm तक चौड़ी है. यानी एक बड़े साइज का सेब इसमें बिना काटे डाला जा सकता है. इस ट्यूब का साइज कुविंग्स ब्रांड के B1700 जूसर से केवल 1mm छोटी है. वेट भी काफी कम है.
बॉडी स्टील की है और बाकी का हिस्सा फाइबर का बना है. बिल्ड क्वालिटी ठीक है. हालांकि जूस कलेक्टर कैपेसिटी केवल एक लीटर है जो थोड़ी सी कम है. यानी ये मशीन एक बार में दो लोगों के लिए ही जूस निकाल सकती है. डबल लॉकिंग और 2-स्पीड कंट्रोल यहां मिलेंगे.
800-वॉट की मोटर यहां आपको मिलेगी जो दो साल की वारंटी के साथ आ रही है. इसका इस मशीन का इस्तेमाल फल-सब्जियों को काटने के लिए भी कर सकते हैं.
बजाज JEX 16 जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Pros | Cons |
लाइटवेट, लुक बढ़िया, कॉम्पैक्ट साइज 75mm की बड़ी फीडिंग ट्यूब 800 वॉट की पावरफुल मोटर ₹5000 के अंदर एक बढ़िया जूसर |
जूसर कलेक्टर कैपेसिटी कम. केवल दो लोगों के लिए ठीक है. |
Bajaj JEX 16 Juicer की प्राइस ₹5500 से ₹6500 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
6. Philips HR1855 – Check Discount Price
6वें नंबर पर है फिलिप्स वीवा कलेक्शन का HR1855 इंक ब्लैक मॉडल. लुक और फीचर्स में पिछले मॉडल HR1863 के जैसा ही है. सेम 2 लीटर जूसर कैपेसिटी और 800ml जूस जग कैपेसिटी है. जूसर कंटेनर आपको यहां भी नहीं मिलने वाला है. आपको अलग से खरीदना होगा. 75mm चौड़ी फीडिंग ट्यूब आपको यहां भी मिलेगी जिसमें आप गाजर और अन्य पत्तेदार सब्जियों का जूस भी निकाल सकते हैं.
सेम 700 वॉट की मोटर आपको यहां भी मिलेगी जो 220-240 वोल्ट पर काम करती है. प्री क्लीन टेक्नोलॉजी यहां भी दी गई है जो क्लीनिंग को आसान बनाती है. इस जूसर पर दो साल की प्रोडक्ट वारंटी आपको मिल रही है.
Pros | Cons |
यूज करने में आसान है. 700 वॉट की पावरफुल मोटर 75mm चौड़ी ट्यूब, फलों को बिना काटे जूस निकाला जा सकता है. प्री क्लीन टेक्नोलॉजी से सफाई आसान |
कीमत ज्यादा है. |
फिलिप्स वीवा कलेक्शन (HR1855) जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Philips HR1855 Juicer की प्राइस ₹8500 से ₹9500 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
7. Inalsa Maxim Centrifugal – Check Discount Price
लिस्ट में एक और बजट रेंज जूसर को शामिल किया गया है. इनाल्सा मेक्सिम एक सेन्ट्रीफ्यूगल टाइप जूसर है जो घरेलू यूज के लिए बढ़िया और किफायती प्रोडक्ट है.
डिजाइन और लुक लगभग सेम है. नीचे की तरफ स्टील और ऊपर फाइबर प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है. ब्लैक और सिल्वर कलर में आता है. क्रोम का कहीं कहीं यूज हुआ है. इनबिल्ड हैल्दी फ्रूट जूसिंग टेक्नोलॉजी का यहां इस्तेमाल हुआ है जो पोष्टिक एवं स्वादिष्ट जूस देता है. हालांकि ये तकनीक स्टैंडर्ड तरीके से ही काम करती है.
60mm फीडिंग ट्यूब आपको यहां मिलेगी. हालांकि इसकी साइज फिलिप्स वीवा कलेक्शन, बोरोसिल प्राइमस दोनों से थोड़ी सी कम है. डबल लॉकिंग और लोड प्रोटेक्शन यहां भी आपको मिलेगा.
950ml का पल्प कलेक्टर और 400ml का जूस मग आपको यहां दिया जा रहा है. ब्लैड स्टील के बने हैं जो सालोसाल चलेंगे. 500 वॉट की मोटर यहां दी जा रही है जो दो साल की वारंटी के साथ आती है.
किफायती रेंज में घरेलू जूसर चाहते हैं तो इनाल्सा मेक्सिम के साथ जा सकते हैं. दो से तीन लोगों के लिए बढ़िया प्रोडक्ट है.
इनाल्सा मेक्सिम जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Inalsa Maxim Juicer की प्राइस ₹3500 से ₹4500 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
8. Usha CPJ 382S NutriPress Cold Press Juicer – Check Discount Price
लिस्ट में मेस्टिकेटिंग जूसर कैटेगिरी में हमने शामिल किया है Usha CPJ 382S न्यूट्रीप्रेस मॉडल को,जो एक कोल्ड प्रेस जूसर है. ये धीमी स्पीड पर जूस निकालता है ताकि जूस के अधिकतम पोषक तत्व बरकरार रह सकें. ये एक लो टेम्प्रेचर जूसिंग मशीन है और चलते हुए शोर न के बराबर करती है.
लुक आप देखेंगे तो पाएंगे कि थोड़ा अलग है. इसका डिजाइन एक बोटल स्टाइल का है. बता दें कि करीब करीब सभी कोल्ड प्रेस जूसर का डिजाइन इसी तरह का आपको मिलेगा. फुल एबीएस प्लास्टिक मटेरियल यहां दिया गया है. ब्लैक और व्हाईट डिजाइन में ये मशीन आती है. वेट भी काफी कम है.
फीडिंग ट्यूब हालांकि सेन्ट्रीफ्यूगल मशीनों की तरह इतनी चौड़ी नहीं है. सलाह दी जाती है कि आप फलों को काटकर ट्यूब में डालें. ब्लैड की सफाई आसान है.
इस मशीन में 200 वॉट की मोटर लगी है जो इस सेगमेंट में काफी कम पावर वाली मोटर है. जूस में अधिक एंटी-ऑक्सीडेंट बनाए रखने के लिए ये 67 आरपीएम की कम गति पर जूसिंग करती है ताकि जूस के सभी न्यूट्रिशियन बने रह सकें. कंपनी मोटर पर 5 साल और प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है. वारंटी के मामले में उषा इस लिस्टिंग में सबसे अधिक प्रोडक्टशन दे रही है.
कॉमर्शियल यूज में इसे इस्तेमाल की गुजाइंश काफी कम है. इसे घरेलू इस्तेमाल में लाएं तो बेहतर होगा. किफायती दाम में अगर बेस्ट क्वालिटी कोल्ड प्रेस जूसर चाहते हैं तो आप इसके साथ जा सकते हैं.
Pros | Cons |
किफायती दाम में बेस्ट कोल्ड प्रेस जूसर कॉम्पैक्ट साइज, वेट 3.86 किलोग्राम 5 साल की मोटर वारंटी बेस्ट है. |
फीडिंग ट्यूब की साइज थोड़ी कम है. |
उषा CPJ 382S जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Usha CPJ 382S Juicer की प्राइस ₹7500 से ₹8500 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
PREMIUM SEGMENT JUICER
9. Kuvings B1700 Professional Juicer – Check Discount Price
प्रीमियम सेगमेंट में पहले नंबर पर हमने रखा है कुविंग्स ब्रांड के B1700 जूसर को. जो एक कोल्ड प्रेस जूसर है. क्वालिटी चाहने वालों के लिए ये एक परफेक्ट जूसर है. इस जूसर से आप फलों, सब्जियों और हरी पत्तीदार सब्जियों का ताजा रस निकल सकते हैं. ये इतना पावरफुल है कि नारियल से जूस भी निकाल सकता है.
क्लासी लुक वाला ये जूसर सिल्वर कलर में आता है. नीचे की तरफ स्टील और टॉप में BPA फ्री ट्राइटन प्लास्टिक दिया हुआ है. लुक पर ये जूसर फिलिप्स वीवा कलेक्शन और प्रेस्टीज पीसीजे 7.0 दोनों पर भारी पड़ता है. इस मशीन का वेट 10.3 किलोग्राम है. यानी लिस्ट में सबसे वजनी प्रोडक्ट है. इसे 30 मिनट तक लगातार चलाने का दावा किया गया है. फिर भी हमारा सुझाव है कि रूक रूक कर इसे चलाए.
चूंकि ये कोल्ड प्रेस जूसर है इसलिए धीमी स्पीड पर जूस निकालता है ताकि जूस के अधिकतम पोषक तत्व बरकरार रह सकें. इसकी फीडिंग ट्यूब 76mm की है जिसमें आप बिना काटे ही सेब, नारंगी, कीवी आदि का जूस निकाल सकते हैं. कंपनी की पेटेंट JMCS टेक्नोलॉजी किसी भी अन्य कोल्ड प्रेस जूसर ब्रांड के मुकाबले 10% अधिक रस निकालने का दावा करती है. आप इसमें जूस के साथ शर्बत और आइसक्रीम भी बना सकते हैं. इस प्रोडक्ट को इंटरनेशनल सरफेस पर कई डिजाइन अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
कुविंग्स B1700 जूसर मशीन में 240 वॉट की मोटर लगी है और ये ओपरेटिंग 220-240V पर 50 RPM की स्पीड पर काम करती है. देखा जाए तो ये हमारे फिलिप्स वीवा कलेक्शन और प्रेस्टीज पीसीजे 7.0 दोनों से कम पावरफुल है लेकिन Usha CPJ 382S न्यूट्रीप्रेस से 40 वॉट से बेहतर है.
चूंकि ये प्रीमियम केटेगिरी कोल्ड प्रेस जूसर है इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है. कंपनी जूसर पर स्टैंडर्ड एक साल की वारंटी दे रही है. आप इस जूसर का उपयोग घर के साथ साथ कमर्शियल तौर पर भी कर सकते हैं.
Pros | Cons |
शानदार लुक, बढ़िया डिजाइन वाला जूसर क्वालिटी जूसर चाहने वालों की पहली पसंद अधिकतम रस निकालने की कैपेसिटी कमर्शियल यूज में भी काम ले सकते हैं |
कीमत काफी ज्यादा है |
कुविंग्स B1700 जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Kuvings B1700 Juicer की प्राइस ₹22,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
10. Bosch Lifestyle MESM731M 150-Watt Cold Press Slow Juicer – Check Discount Price
लिस्ट में आखिरी नंबर पर है बॉश का लाइफस्टाइल MESM731M मॉडल, जो प्रीमियम कैटेगिरी का कोल्ड प्रेस जूसर है. ब्लैक कलर में आता है और नीचे का बेस स्टील का दिया हुआ है. बाकी हिस्सा प्लास्टिक का है. अंदर की तरफ तीन अलग अलग फिल्टर्स दिए हुए हैं जो अलग अलग जूसिंग में इस्तेमाल किए जाते हैं.
स्लो जूसर बॉडी वाले इस जूसर का वेट केवल 4.9 किलोग्राम है यानी लाइटवेट प्रोडक्ट है. साइज भी कॉम्पैक्ट है और इसके हर पार्ट को अलग कर सकते हैं. सफाई भी काफी आसान है.
150 वॉट की मोटर यहां लगी है जो 220 – 240 वोल्ट पर काम करती है. मोटर का नॉइस लेवल न के बराबर है. 60 रोटेशन प्रति मिनट की धीमी स्पीड पर ये मोटर फलों का रस निकालती है ताकि जूस का न्यूट्रीशन और टेस्ट नेचुरल बना रहे. 300ml जूस आप एक बार में निकाल सकते हैं. कंपनी मोटर पर दो साल की वारंटी दे रही है.
कुविंग्स B1700 और Usha CPJ 382S के मुकाबले मोटर काफी कमजोर है. यहां सुधार किया जा सकता है. हालांकि rpm पर गौर करें तो ये उषा प्रोडक्ट से कम है लेकिन कुविंग्स B1700 से 10 रोटेशन प्रति मिनट ज्यादा है. यानी सीधी तौर पर कहें तो कुविंग्स B1700 से निकला फलों का रस बॉश लाइफस्टाइल के मुकाबले ज्यादा टेस्टी और पोष्टिक होगा. हालांकि प्राइस में दोनों मशीनों के काफी फर्क है.
फिर भी बॉश के प्रोडक्ट हमेशा से हाई क्वालिटी के आते हैं. ऐसे में अगर प्रीमियम सेगमेंट में कोल्ड प्रेस जूसर खरीदना चाहते हैं तो बॉश लाइफस्टाइल के साथ जा सकते हैं. सुविधा के लिए रेसिपी बुक, जूस कंटेनर और ब्रश प्रोडक्ट के साथ दिया जा रहा है.
Pros | Cons |
शानदार लुक, कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला जूसर प्रीमियम सेंगमेंट में हाई क्वालिटी जूसर अधिकतम रस निकालने की कैपेसिटी |
एक बार में एक गिलास जूस निकाल सकती है. |
बॉश लाइफस्टाइल जूसर की लेटेस्ट प्राइस
Bosch Lifestyle (MESM731M) Juicer की प्राइस ₹22,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-
Check Discount Price
Read more – Best Mixer Grinder in India [2023]
FAQs
- सबसे अच्छा जूसर कौन सा है?
हमारी लिस्ट में टॉप 10 बेस्ट जूसर के बारे में बताया गया है. आप इनमें से कोई भी खरीद सकते हैं. सभी अपनी अपनी केटेगिरी में बेस्ट हैं. किफायती रेंज में देखें तो प्रेस्टिज PCJ 7.0, बजाज JEX 16 और इनाल्सा मेक्सिम बढ़िया विकल्प हैं. कोल्ड प्रेस जूसर लेना चाहते हैं तो बजट रेंज में उषा CPJ 382S के साथ जा सकते हैं. बजट का इश्यू नहीं है तो कूविंस B1700 और बॉश लाइफस्टाइल के साथ जा सकते हैं. - मसाला पीसने वाला मिक्सर कितने का है?
मसाला पीसने वाला मिक्सर ग्राइंडर कैटेगिरी में आता है. बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर से आप टॉप 10 बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर का पता लगा सकते हैं. - सबसे अच्छा जूसर मिक्सर ग्राइंडर कौन सा है?
छोटी फैमेली के लिए महाराजा WL प्लस और बड़ी फैमेली के लिए सुजाता ब्रांड का तीन जार वाला मिक्सर ग्राइंडर बढ़िया है. ये दोनों All-in-one मशीन हैं जिसमें जूसर के साथ मिक्सर ग्राइंडर की सुविधा भी दी गई है. - कितने वाट का जूसर बढ़िया रहता है?
छोटी फेमेली के लिए 500 वाट का जूसर भी चल जाएगा लेकिन अगर 5 से 6 लोग हैं तो 700 से 800 वाट का जूसर बेस्ट बढ़िया रहने वाला है. अगर मेस्टिकेटिंग जूसर या कोल्ड प्रेस जूसर लेना चाह रहे हैं तो 200 से 250 वाट की मशीन ठीक रहेगी.