7 बेस्ट कॉफी मशीन (कॉफी मेकर) – प्राइस लिस्ट और डिस्काउंट ऑफर्स [2023]

बेस्ट कॉफी मेकर मशीन प्राइस लिस्ट [2022] (1)

काम के दौरान चाय या कॉफी की अकसर जरूरत पड़ती है. बड़े ऑफिस में बड़ी-बड़ी चाय-कॉफी की मशीनें (Coffee Maker)  लगाई जा सकती हैं जिनमें एक दिन में 50 से 100 कप कॉफी या चाय निकलती है. लेकिन अगर ऑफिस छोटा हो या फिर घर में कॉफी की जरूरत पड़े तो..? अगर आप भी एक बढ़िया सा कॉफी मेकर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको 4 से 10 लोगों के लिए बेस्ट कॉफी मेकर (Best Coffee Maker machine in India) के बारे में बताने जा रहे हैं.

Table of Contents show

छोटे ऑफिस या 4 से 10 लोगों के लिए कॉफी मेकर मशीन (Coffee Maker for home) बहुत ही बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. इस कॉफी मेकर (Coffee Maker machine) में लैटे, कैपेचीनो के साथ कई तरह की कॉफी बना सकते हैं.

अगर आप एक कॉफी मेकर (Best coffee makers) खरीदने की सोच रहे हैं और ब्रांड या मॉडल में कंफ्यूज हो रहे हैं तो यहां आपके सभी सवालों का जवाब आसान शब्दों में मिल जाएगा. सबसे पहले जान लेते हैं बेस्ट कॉफी मेकर प्राइस लिस्ट (Best coffee maker machines price list) के बारे में..

बेस्ट कॉफी मशीन (कॉफी मेकर) व प्राइस लिस्ट

Coffee Maker Comparison Table

Brand & Model No. of coffee Weight  Moter Warranty Price
1-2 cup 950 gm 600W 1 year ??
3-5 cup 2.8 kg 800W 2 years ??
2-7 cup 1.48 kg 700W 2 years ??
4-6 cup 1000 gm 600W 1 year ?
4-6 cup 600 gm 1 year ?
12 cup 2.06 kg 900W 1 year ??
25-30 cup 5.48 kg 1250W 1 year ??

Best Coffee Maker Buying Guide

एक कॉफी मेकर (Coffee Maker) खरीदने से पहले इन बातों को ध्यान में रखा जाना जरूरी है:

  • No. of Members – एक कॉफी मेकर (Coffee Maker) खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप कितने लोगों के लिए कॉफी मेकर (Coffee Maker) का यूज करने वाले हैं. 
  • Multipurpose Coffee Maker – ये जरूरी नहीं है कि सभी को एक ही तरह की कॉफी पसंद आए. किसी को कैपे​चीनो पसंद है तो किसी को ब्लैक कॉफी तो किसी को लैटे. मार्केट में आने वाली सभी कॉफी मेकर (Coffee Maker) हर तरह की कॉफी बना सकें, ऐसा मुमकिन तो नहीं. ऐसे में एक बार इस बात पर जरूर ध्यान दें.
  • ड्यूरेब्लिटी ऑफ कॉफी मेकर (Coffee Maker) – कॉफी मेकर (Coffee Maker) की बिल्ड क्वालिटी एक बार चेक जरूर कर लें. कॉफी मेकर (Coffee Maker) के अटेचमेंट्स ग्लास के बने होते हैं. ऐसे में अगर हल्का ग्लास हुआ तो उसके टूटने के चांस ज्यादा होते हैं. ऐसे में क्वालिटी पर ध्यान जरूर दें.
  • फीचर्स लिस्ट – जब भी कॉफी मेकर (Coffee Maker) मशीन खरीदें, उसमें ऑटो शट ऑफ, मल्टीपल वार्मर और  वॉटर फिल्टर जैसे जरूरी फीचर्स को चेक कर लें. अगर किसी मशीन में ये फीचर्स दिए हुए हैं तो बिना देर किए उसे घर ले आएं.
  • बजट और वारंटी –  एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी सभी मशीनों पर आती है. कई कॉफी मेकर (Coffee Maker) मशीनों पर 3 से 5 साल की वारंटी भी दी जाती है. वारंटी एवं शहर में सर्विस सेंटर देखकर कॉफी मेकर (Coffee Maker) खरीदें.

टॉप बेस्ट कॉफी मेकर इन इंडिया [2023]

1. NESCAFÉ SMART COFFEE MAKER – Check Discount Price

NESCAFÉ SMART COFFEE MAKER

नंबर एक पर हमने रखा है पॉपुलर NESCAFÉ ब्रांड के नेस्कैफे स्मार्ट कॉफी मेकर को. हॉट एंड कोल्ड कॉफी मग उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ट्रेवल करते हैं और उन्हें कॉफी की जरूरत होती है. यह रिचार्जेबल है और ब्लूटूथ सपो​र्टेड है. आप चाहें तो इसे अपने स्मार्टफोन के जरिए ही ऑपरेट कर सकते हैं.

बॉडी पर ध्यान दें तो पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक मटेरियल से ये बना है. इसमें एक छोटी सी मशीन और एक ट्रैवल मग आपको दिया जा रहा है. हालांकि ये केवल सिंगल व्यक्ति के लिए है. लुक बढ़िया है और कॉम्पैक्ट साइज है. 100% लीक और स्पिल प्रूफ मग की केपेसिटी 210ML है. 

Modal NESCAFÉ SMART COFFEE MAKER
Body Material Polycarbonate
Capacity 1 cup
Dimension 14.7 x 7.9 x 18.9 cm
Weight 950 gm
Moter 600 Watts
Voltage 240V

इसमें सामने की तरफ एक टच बटन है जो ब्लूटूथ के लिए है. इसके डॉकिंग स्टेशन को आप एप डाउनलोड करके स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते हैं. वेट केवल 950 ग्राम है जिसमें मग व डिवाइस दोनों शामिल हैं.

इसमें 600 वाट की मोटर लगी है जो 240 वोल्ट पर काम करती है. ये मशीन केवल 60 से 90 सेकेंड्स में आपकी कॉफी तैयार कर सकती है और भी बिना किसी शोर के. इसका थर्मल इन्सुलेशन आपकी कॉफी को गर्म या ठंडा रखता है

जैसा कि पहले भी बताया है..ये मशीन कोल्ड और हॉट दोनों तरह की कॉफी तैयार कर सकती है. ये मशीन 20 डिग्री सेल्सियस से 60 डिग्री सेल्सियस तक टेम्प्रेचर को मैनेज कर सकती है.

पैशनेट लोगों को जो चलते या घुमते फिरते किसी भी समय कॉफी का मजा उठाना चाहते हैं तो उनके लिए नेस्कैफे स्मार्ट कॉफी मेकर एकदम सुटेबल प्रोडक्ट है. दिन के किसी भी समय ये मशीन उन्हें कॉफी उपलब्ध कराने में सक्षम है.

Pros Cons
किसी भी वक्त पर कॉफी पीने वालों की पहली पसंद
खूबसूरत डिजाइन, कॉम्पैक्ट साइज
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन सपोर्टेड डिवाइस
सिंगल व्यक्ति के लिए ही सुटेबल है.


NESCAFÉ SMART कॉफी मेकर की लेटेस्ट प्राइस

NESCAFÉ SMART Coffee Maker की प्राइस ₹7000 से ₹8000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-

Check Discount Price

 

 

2.  Morphy Richards New Europa Coffee Maker – Check Discount Price

Morphy Richards New Europa Coffee Maker

नंबर दो पर हमने रखा है मॉफी रिचर्ड्स ब्रांड के न्यू यूरोपा एस्प्रेसो कॉफी मेकर को. यह स्मॉल साइज यूनिट तीन से चार लोगों के लिए बढ़िया कॉफी तैयार कर सकती है.

बॉडी हार्ड प्लास्टिक से बनी है और ब्लैक कलर में आती है. बाकी अटेचमेंट स्टील से बने हैं. इस मशीन में आप केरेमल, एस्प्रेसो, केपेचीनो, ब्लैक आदि कॉफी बना सकते हैं. दो स्टील के फिल्टर्स भी यहां दिए गए हैं. यूज करना काफी आसान है. टर्बो केपेचीनो नोज़ल भी यहां दी गई है जिससे आप कैफे जैसी झागदार कॉफी कुछ सेकेंड्स में बना सकते हैं.

Modal Morphy Richards New Europa Coffee Maker
Body Material Plastic
Capacity 4 cup
Dimension 57.2 x 42.4 x 37 cm
Weight 2850 gm
Moter 800 Watts
Voltage 230V

कॉफी स्ट्रेंथ सलेक्टर फंक्शन भी यहां आपको मिलेगा. इसकी मदद से आप अपने लिए स्ट्रॉग या लाइट कॉफी सलेक्ट कर सकते हैं. नेस्कैफे स्मार्ट कॉफी मेकर के मुकाबले ये प्रोडक्ट थोड़ा सा भारी है. वेट 2.8 किलोग्राम है जो थोड़ा सा भारी लगता है और एक जगह रखने योग्य है. हालांकि ये ब्लूटूथ या स्मार्टफोन सपोर्टेड नहीं है. मोटर 200 वाट ज्यादा पावरफुल है.

कॉफी तैयार करने के लिए स्टील + ग्लास का 400ML का मग आपको मिलेगा जो हीट रेसिस्टेंट सुविधा के साथ आता है. यानी आप इसे गर्म भी पकड़ेंगे तो जलेगा नहीं. हीटिंग डिवाइस के मग स्पेस के नीचे एक ड्रिप ट्रे दी गई है जिसे सफाई के दौरान हटाया जा सकता है.

इसमें कॉफी बनाना काफी आसान है. आपको सिर्फ फिल्टर्स में कॉफी पाउडर डालकर मशीन में सेट करना है और मशीन ऑन करके मग को ड्रिप ट्रे के ऊपर रखना है. कुछ ही सेकेंड्स में आपकी कॉफी तैयार है. आप नोज़ल के जरिए भी हॉट फॉर्मिंग कॉफी बना सकते हैं.

800 वाट की मोटर यहां आपको मिलेगी जो 230V पर काम करती है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है.

छोटे ऑफिस या घर में तीन से पांच लोगों के लिए गर्मागर्म कॉफी बनाने के लिए बढ़िया कॉफी मेकर सर्च कर रहे हैं तो ये बढ़िया प्रोडक्ट है.

Pros Cons
तीन से पांच लोगों के लिए बढ़िया कॉफी मेकर
कैफे स्टाइल हॉट फॉर्मिंग कॉफी के लिए बढ़िया
स्ट्रॉग/लाइट कॉफी के लिए कॉफी स्ट्रेंथ सलेक्टर
टर्बो केपेचीनो नोज़ल, सफाई करना आसान
थोड़ा सा भारी है.



मॉफी रिचर्ड्स न्यू यूरोपा एस्प्रेसो कॉफी मेकर की लेटेस्ट प्राइस

Morphy Richards New Europa Coffee Maker की प्राइस ₹6000 से ₹6500 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-

Check Discount Price

 

 

3. PHILIPS HD7431 COFFEE MAKER – Check Discount Price

PHILIPS HD7431 COFFEE MAKER

नंबर 3 पर है फिलिप्स का HD7431/20 कॉफी मेकर. खूबसूरत डिजाइन और कॉम्पैक्ट साइज के साथ लाइटवेट प्रोडक्ट. इस मशीन में एक बार में दो से सात लोगों के लिए कॉफी तैयार की जा सकती है. 

एबीएस प्लास्टिक मटेरियल वाली बॉडी वाला ये कॉफी मेकर ब्लैक कलर में आता है. ग्लोसी फिनिश लुक दिया गया है. प्लास्टिक मटेरियल बढ़िया क्वालिटी का है. हालांकि कॉफी मग ग्लास का है. यहां सावधानी रखने की थोड़ी जरूरत है. 

Modal PHILIPS HD7431 COFFEE MAKER
Body Material Plastic
Capacity 7 cup
Dimension 19.8 x 21.8 x 29 cm
Weight 1.18 kg
Moter 760 Watts
Voltage 230V

कॉफी मेकर को बीच में रोकने के लिए ड्रिप स्टॉप यहां दिया गया है. प्लास्टिक फिल्टर यहां दिया गया है जो वॉशेबल है. मॉफी रिचर्ड्स के न्यू यूरोपा कॉफी मेकर में ये फिल्टर स्टील का दिया गया था. इस मशीन में आप एस्प्रेसो, केपेचीनो, ब्लैक कॉफी बना सकते हैं लेकिन टर्बो केपेचीनो नोज़ल यहां ​नहीं मिलेगी. यानी केरेमल कॉफी आप इस मशीन में नहीं बना सकेंगे. मॉफी रिचर्ड्स में ये सुविधा दी गई है.

अरोमा ट्विस्टर कॉफी नोज यहां दी गई है जो कॉफी को एक समान फेंटकर कॉफी का स्वाद बनाए रखता है. हालांकि ये स्टैंडर्ड काम करता है. स्विच बटन पर पावर एलईडी लाइट दी गई है. मग पर पानी के इंडीकेशन दिए गए हैं. उसी हिसाब से आपको मग में पानी भरना है. ये मग 0.6 लीटर का है जो काफी अच्छे स्पेस के साथ है.

फिलिप्स HD7431/20 कॉफी मेकर में 760 वाट की मोटर लगी है जो 230V पर काम करती है. ये मोटर मॉफी रिचर्ड्स के कॉफी मेकर से थोड़ी हल्की है. सेम दो साल की प्रोडक्ट पर वारंटी आपको यहां भी मिल रही है.

अगर दो से सात लोगों के लिए किफायती दामों पर लाइटवेट कॉफी मेकर सर्च कर रहे हैं तो फिलिप्स की ये मशीन आपके लिए ही बनी है.

Pros Cons
दो से सात लोगों के लिए बढ़िया कॉफी मेकर
0.6 लीटर का बड़ा लिक्विड ग्लास मग
टेस्ट बनाए रखने के लिए अरोमा ट्विस्टर नोज़ल
लाइटवेट, मॉर्फी के मुकाबले आधे से भी कम वेट
केरेमल कॉफी बनाने की सुविधा नहीं है.
कॉफी पकने में 10 मिनट तक का समय लग सकता है.


फिलिप्स HD7431/20 कॉफी मेकर की लेटेस्ट प्राइस

PHILIPS HD7431/20 Coffee Maker की प्राइस ₹3500 से ₹4000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-

Check Discount Price

 

 

 

4. Pigeon Stovekraft Brewster Coffee Maker  – Check Discount Price

Pigeon Stovekraft Brewster Coffee Maker 

घरेलू कॉफी मेकर कैटेगिरी में हमने एक और किफायती कॉफी मेकर को यहां शामिल किया है जो लॉ बजट रेंज में है. घर और ऑफिस के लिए ये एक बढ़िया प्रोडक्ट है. यह कॉफी मेकर ब्लैक प्लास्टिक में आता है और बेस्ट सेलिंग कॉफी मेकर में से एक है.

कॉम्पैक्ट साइज है और लुकिंग बढ़िया है. एक बटन ऑन ऑफ प्रोडक्ट है. डिजाइन पर गौर करें तो ये करीब करीब फिलिप्स HD7431 जैसा दिखता है. हालांकि वेट में ज्यादा हल्का है.

Modal Pigeon Stovekraft Brewster Coffee Maker
Body Material Plastic
Capacity 4-6 cup
Dimension 14.5 x 19 x 24.5 cm
Weight 1000 gm
Moter 600 Watts
Voltage 240V

इस कॉफी मेकर में 4 से 6 कप कॉफी आसानी से बनाई जा सकती है. लिस्ट में दिए गए सभी प्रोडक्ट से ये लाइटवेट है और इसका वेट केवल एक किलोग्राम है. यानी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में कोई परेशानी नहीं होने वाली है.

600 वाट की हीटिंग प्लेट यहां लगी है जो 240 वोल्ट पर काम करती है. हालांकि फिलिप्स HD7431 और ​मॉर्फी के मुकाबले मोटर थोड़ी कमजोर है. ग्लास का कॉफी मग साथ में दिया गया है. 4 से 6 लोगों के लिए सस्ता टिकाऊ सुंदर कॉफी मेकर सर्च कर रहे हैं तो आप​ Pigeon Brewster के साथ जा सकते हैं.

Check Discount Price

 

 

 

5. InstaCuppa French Press Coffee Maker  – Check Discount Price

InstaCuppa French Press Coffee Maker 

इंस्टाकप्पा फ्रेंच प्रेस कॉफी मेकर भी लॉ बजट कैटेगिरी में बेस्ट सेलिंग कॉफी मेकर है. यह प्रेस कॉफी मेकर है जिसमें फिल्टर्स को मशीन में सेट करने की बजाए ऊपर से डालना पड़ता है. यह कॉफी मेकर फ्रेंच स्टाइल कॉफी मेकर माना जा सकता है. ये भी बता दें कि ये इलेक्ट्रिक नहीं है बल्कि मैनुअल ही इसमें सब कुछ करना होता है.

4 पार्ट सुपर फिल्टर यहां दिए गए हैं. दो मैश फिल्टर एक्स्ट्रा दिए जा रहे हैं. इन्हें धोकर फिर से काम में लिया जा सकता है. इसका लुक हमारी लिस्ट में दिए गए सभी कॉफी मेकर से बिलकुल अलग है. प्लास्टिक फ्री (BPA Free) ग्लास मग पर चारों तरफ स्टील की प्लेट का जाल लगाकर अच्छे से पैक किया गया है. यह सेफ्टी के लिहाज से बढ़िया है. पकड़ने के लिए नॉन स्लिप हैंडल दिया गया है.

Modal InstaCuppa French Press Coffee Maker 
Body Material Stainless Steel + Glass
Capacity 4-6 cup
Dimension 12 x 10 x 21 cm
Weight 600 gm

वेट केवल 600 ग्राम है और ये अब तक का सबसे लाइटवेट कॉफी मेकर है. ये एक बड़े मग साइज का है जिसे किचन या ऑफिस कहीं भी रखा जा सकता है. इस कॉफी मेकर में आप 5 से 6 कप अपनी पसंदीदा ब्रू कॉफी के साथ एस्प्रेसो, अमेरिकनो, कैप्पुकिनो और लाटे कॉफी बनाने के साथ साथ ग्रीन टी, लिप्टिन टी, काढ़ाए फ्रूट स्क्वैशर आदि भी तैयार कर सकते हैं. 

इसमें कॉफी बनाना काफी आसान है. अपने फ्रेंच प्रेस में अपना पसंदीदा कॉफी पाउडर डालें. मग में उबलता गर्म पानी डालें. 3 से 4 मिनट तक प्रतीक्षा करें और तब तक दबाएं जब तक आपका प्लंजर नीचे न हो जाए. गर्मागर्म कॉफी तैयार है. इसे कप में सर्व करें और टेस्टी कॉफी का मजा उठाएं.

Pros Cons
इलेक्ट्रिसिटी फ्री फ्रेंच प्रेस कॉफी मेकर
BPA Free मग, ग्लास पर स्टील प्रोटेक्शन
5 से 6 लोगों के लिए किफायती प्रोडक्ट
कॉफी के साथ ग्रीन ट्री आदि बनाने में सक्षम
केवल फ्रेंच प्रेस कॉफी मेकर



इंस्टाकप्पा फ्रेंच प्रेस कॉफी मेकर की लेटेस्ट प्राइस

InstaCuppa French Press Coffee Maker की प्राइस ₹2000 से ₹3000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-

Check Discount Price

 

 

6. Mr. Coffee BVMC-EVX23 – Check Discount Price

Mr. Coffee BVMC-EVX23

अब चलते हैं हायर रेंज की तरफ जहां हमारी लिस्ट में शामिल है मि.कॉफी BVMC-EVX23. ये एक प्रोग्रामेबल कॉफी मेकर है जिसमें आप प्रोग्राम सेट करके कॉफी बना सकते हैं. इसका डिजाइन मॉफी रिचर्ड्स और फिलिप्स HD7431 कॉफी मेकर की तरह है. 

फुल ब्लैक फिनिश कलर है जो एबीएस प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है. पुश बटन फंक्शन यहां दिए गए हैं. नीचे की तरफ एक ​डिस्प्ले दिया गया है.

Modal Mr. Coffee BVMC-EVX23
Body Material Plastic
Capacity 12 cup
Dimension 26.7 x 24.9 x 34.8 cm
Weight 2.06 kg
Moter 900 Watts

340 ग्राम केपेसिटी वाला ग्लास मग यहां दिया गया है और आप इसमें 12 कप तक कॉफी तैयार कर सकते है. यानी अगर आपका छोटा ऑफिस है तो ये मशीन आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है.

900 वाट की इसमें मोटर लगी है जो 240 वोल्ट पर काम करती है. सफाई काफी आसान है और सामान्य तरीके से आप इसे धो सकते हैं. हालांकि प्राइस अन्य के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है लेकिन बजट रेंज में है.

Pros Cons
एडवांस प्रोग्रामेबल कॉफी मेकर
340 ग्राम कैपेसिटी, 12 कप कॉफी एक बार में 
900W की पावरफुल मोटर, बढ़िया लुक
अन्य के मुकाबले कीमत थोड़ी ज्यादा है.


मि.कॉफी BVMC-EVX23 कॉफी मेकर की लेटेस्ट प्राइस

Mr. Coffee BVMC-EVX23 Coffee Maker की प्राइस ₹6500 से ₹10000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-

Check Discount Price

 

 

7. Mr. Coffee ECMP5 – Check Discount Price

Mr. Coffee ECMP5

लिस्ट में आखिरी नंबर पर हमने रखा है मि.कॉफी ECMP5 को, जो इंस्टेंट कॉफी मेकर मशीन है. ये बड़ी कॉफी मेकर का कॉम्पैक्ट साइज है जो घर और छोटे ऑफिस के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

इसकी बॉडी हार्ड प्लास्टिक मटेरियल और स्टील की बनी है. ग्लोसी लुक है और स्टोरेज कैपेसिटी 1.13 किलोग्राम है. कंट्रोल के लिए साइड में नॉब दिया गया है.

Modal Mr. Coffee ECMP5 Coffee Maker
Body Material Plastic + Steel
Capacity 25-30 cup
Dimension 29.1 x 27 x 24 cm
Weight 5.48 kg
Moter 1250 Watts
Voltage 110V

दो स्टील के फिल्टर्स भी यहां दिए गए हैं. यूज करना काफी आसान है. केपेचीनो नोज़ल भी यहां दी गई है जिससे आप कैफे जैसी झागदार कॉफी कुछ सेकेंड्स में बना सकते हैं. हालांकि ये मशीन ​मॉर्फी रिचर्ड्स के मुकाबले थोड़ी बड़ी है और वेट भी ज्यादा है. मग स्पेस के नीचे एक ड्रिप ट्रे दी गई है जिसे सफाई के दौरान हटाया जा सकता है.

इसमें कॉफी बनाना काफी आसान है. इस मशीन में पहले से ही पानी और कॉफी पाउडर डाल दिया जाता है. बस मशीन को ऑन करना है और कुछ ही सेकेंड्स में आपको गर्मागर्म कॉफी मिल जाएगी. आप इस मशीन में 25 से 30 लोगों के लिए कॉफी तैयार कर सकते हैं. नोज़ल के जरिए भी हॉट फॉर्मिंग कॉफी बना सकते हैं.

1250 वाट की पावरफुल मोटर यहां आपको मिलेगी जो 110V पर काम करती है. कंपनी प्रोडक्ट पर सालभर की वारंटी दे रही है.

मिड साइज ऑफिस या बड़ी फैमेली के लिए कॉफी मेकर सर्च कर रहे हैं तो आप मि.कॉफी ECMP5 के साथ जा सकते हैं.

Pros Cons
इंस्टेंट कॉफी मेकर, 25 से 30 लोगों के लिए बढ़िया
हार्ड प्लास्टिक और स्टील बॉडी
1250W की पावरफुल मोटर, सेगमेंट में बेस्ट 
हॉट फॉर्मिंग कॉफी बनाने के लिए नोजल़
बजट से आउट है.



मि.कॉफी ECMP5 कॉफी मेकर की लेटेस्ट प्राइस

Mr. Coffee ECMP5 Coffee Maker की प्राइस ₹20,000 से ₹22,000 के बीच रहती है. नवीनतम कीमत है:-

Check Discount Price

 

 

READ MORE – Best juicer machine in India

FAQs

कॉफी मशीन का प्राइस क्या है?
बेस्ट कॉफी मेकर मशीन का प्राइस ₹2000 से ₹25,000 तक जाता है. एक या दो लोगों के लिए कॉफी मेकर चाहिए तो Morphy Richards New Europa Coffee Maker, PHILIPS HD7431 COFFEE MAKER या Pigeon Stovekraft Brewster बेस्ट है. इनकी प्राइस ₹6000 से ₹8000 के बीच है.

कॉफी मशीन में कैसे बनती है?
मशीन से कॉफी बनाने के लिए आपको दूध, चीनी, चाय या कॉफी पाउडर की आवश्यकता नहीं है. आपको बस कॉफी प्रीमिक्स की जरूरत है. इसमें चीनी, दूध पाउडर और चाय/कॉफी पाउडर मिक्स रहता है. बस इस प्रीमिक्स पैकेट को काटें और वेंडिंग मशीन के अंदर पाउडर लोड करें और बटन दबाएं. आपकी चाय या कॉफी कुछ ही सेकेंड्स में तैयार है.

कॉफी मेकर क्या है?
कॉफी मेकर कॉफी बनाने की एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसमें सेकेंड्स में बिना किसी झंझट के कई तरह की कॉफी तुरंत तैयार की जाती है.

कॉफी मशीन कितने वाट की होती है?
एक कप कॉफी बनाने के लिए मशीन औसतन 200 से 400 वाट का उपयोग करती है.

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo