Apple iPhone 12 खरीदना सही रहेगा या होगा घाटे का सौदा- Review

Apple iPhone 12 - full review

प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो iPhone का ऑप्शन दिमाग में न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. निश्चित तौर पर Apple iPhone ने वो मुकाम हासिल कर लिया है कि ग्राहकों में उसकी छवि बस गई है. हाल में एप्पल ने 5G में iPhone 12 को लॉन्च किया है. प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया ये स्मार्टफोन खासी डिमांड में है. फ्लैट एल्यूमीनियम साइड और फ्लैट स्क्रीन वाली iPhone 12 सीरीज़ आपको आईफोन 4 और आईफोन 5 मॉडल्स की याद दिलाती है. 

इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max सहित 4 मॉडल को उतारा है. इसमें से आईफोन 12 मिनी सबसे सस्ता और छोटा फोन है लेकिन हम अभी केवल iPhone 12 के बारे में बात करेंगे. बता दें कि ये मोबाइल 

as of दिसम्बर 22, 2024 9:16 पूर्वाह्न
Amazon.in
as of दिसम्बर 22, 2024 9:16 पूर्वाह्न
Amazon.in
as of दिसम्बर 22, 2024 9:16 पूर्वाह्न
Amazon.in
as of दिसम्बर 22, 2024 9:16 पूर्वाह्न
Amazon.in
Last updated on दिसम्बर 22, 2024 9:16 पूर्वाह्न

हमें कुछ दिन iPhone 12 के साथ बिताने का मौका मिला, इसके बाद हमने इस प्रीमियम फोन की हर तरह से जांच परख की. इस स्मार्टफोन को हर स्पीड में, मल्टी टास्किंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग हर तरीके से रन किया, उसके बाद इसका फुल रिव्यू आपके साथ साझा करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि iPhone 12 लेना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा या ​फिर नुकसान का…

iPhone 12 specifications

  • डिस्प्ले- आईफोन 12 में 6.1 इंच की OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले (Super Retina XDR Display) है. इसका रिजॉल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल है. हालांकि इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट नहीं मिलेगा. HDR पैनल का सपोर्ट यहां मिलेगा. डिस्प्ले के साथ wide P3 कलर गोमूट और एपल टू टोन एंबियंट लाइट एडजस्टमेंट फीचर भी यहां दिया गया है.
  • कलर वेरियंट- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, प्रोडक्ट रेड और व्हाइट कलर
  • टेक्निकल स्पेक्स/परफॉर्मेंस- iPhone 12 में नया A14 बायोनिक प्रोसेसर लगा है. एपल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर है. इस चिपसेट के साथ वीडियो शूटिंग में डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है जो कि आमतौर पर किसी कैमरे में नहीं मिलता है. फोन में IOS-14, 4GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज मिलेगी. यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.

    एपल के इस प्रोसेसर में दो हाई-परफॉर्मेंस और चार एनर्जी एफिसियंट सीपीयू कोर, एक क्वॉड कोर, न्यूरल इंजन और एआई लॉजिक जैसे फीचर्स हैं. A14 बायोनिक चिसपेट को 5nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है. इसमें मशीन लर्निंग का भी सपोर्ट है. iPhone 12 की परफॉर्मेंस डेली यूज में शानदार है. Face ID परफेक्ट है. हैवी लोडिंग गेम भी आसानी से और स्मूथली खेले जा सकते हैं. हालांकि देर तक गेम खेलने पर फोन थोड़ा गर्म होता है लेकिन ये सामान्य है.
  • कैमरा सेटअप- iPhone के कैमरे कम मेगापिक्सल के होने के बावजूद अपनी पिक्चर और वीडियो क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ यहां भी देखा गया है. iPhone 12 के रियर में 12MP + 12MP ड्युल कैमरा सेटअप है. इसमें एक लेंस वाइड एंगल और दूसरा अल्ट्रा वाइड है. दोनों लेंस का अपर्चर क्रमशः f/1.6 और f/2.4 है. मार्केट में बहुत ही कम स्मार्टफोन मिलेंगे जिनके कैमरे का अपर्चर f/1.6 मिलेगा. इस अपर्चर की मदद से आप नाइट मोड और डीप फ्यूजन का फायदा उठा सकते हैं. यह फंक्शन कम लाइट में किसी तोहफे से कम नहीं है.
फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है. रियर और फ्रंट दोनों कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ऑटो नाइट मोड मिलता है. रियर कैमरे के साथ 5x zoom मिलेगा जो थोड़ा अखरने वाला है. वजह है कि आज कल सामान्य मोबाइल भी 10x और मिड वेरिएंट 20x zoom के साथ आने लगे हैं. ऐसे में यहां प्राइस टैग को देखते हुए थोड़ा सुधार करना बनता है. आईफोन 12 के कैमरे से आप डॉल्बी विजन HDR वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
नाइट मोड की तस्वीरों की डीटेल अच्छी रहती है. फोटो में कलर, टोन और टेंपरेचर अच्छे आते हैं. आईफोन 12 के कैमरे से आप शानदार क्लोज अप शॉट क्लिक कर सकते हैं. पोट्रेट मोड में फोटो क्लिक करने के बाद भी आप बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट कर सकते हैं. फ्रंट कैमरे के साथ भी कलर, टेंपरेचर और डीटेल परफेक्ट मिलता है. कुल मिलाकर कैमरा iPhone 11 के मुकाबले काफी बेहतर है.
  • बैटरी बैकअप और कनेक्टिविटी- वैसे तो एपल आधिकारिक तौर पर बैटरी और रैम के बारे में जानकारी नहीं देता है, लेकिन माना जा रहा है कि iPhone 12 में 2815 mAh की बैटरी लगी है. बैटरी लाइफ अच्छी है और आपको आराम से पूरे दिन का बैकअप मिल जाएगा. हालांकि बैटरी लाइफ को लेकर 17 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है लेकिन ऐसा लगता नहीं है. हां, आप चार एचडी फिल्म आप आराम से देख सकते हैं. 

iPhone 12 Price

iPhone 12 (256GB) मोबाइल की कीमत ₹100,000 से ₹110,000 के बीच रहती है. आईफोन 12 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

iPhone 12- drawbacks

  • आईफोन 12 के एक्सेसरीज बॉक्स में न तो एडोप्टर दिया जा रहा है और न ही ईयरफोन. दोनों को ही अलग से खरीदने के लिए पैसे खर्च करने होंगे.
  • फोन में MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है लेकिन इससे फोन चार्ज होने में दो घंटे से भी अधिक समय लग रहा है. ऐसे में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता है.
  • प्राइस टैग काफी ज्यादा है. बेस वेरिएंट 64GB के साथ है जिसकी कीमत ₹72,000 से अधिक है. ऐसे में ये किसी भी तरह से घाटे का सौदा ही माना जाएगा. हालांकि हम ऐसा नहीं कह रहे कि iPhone 12 खरीदना बेकार है. कहना इतना चाहते हैं कि इस प्राइस रेंज से काफी कम में इससे बेहतर विकल्प तलाशे जा सकते हैं.

Read more – 9-सीरीज का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord 2 उतरेगा उम्मीदों पर खरा!

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo