आधुनिक काल में टेलीविजन दुनिया की एक जरूरत बन गया है. देश-दुनिया की जानकारी हो या शिक्षा, समाचार, संस्कृति, मौसम, खेल, या फिर हो मनोरंजन, वर्तमान पीढ़ी लगभग सभी जरूरतों के लिए टीवी पर निर्भर करती है. आज कल के बच्चे भी आउटडोर की जगह वीडियो गेम्स आदि को तवज्जो देने लगे हैं. हालांकि ये इतनी भी बुरी आदत नहीं है क्योंकि टेलीविजन देखने से बच्चों को आवश्यक मूल्यों और जीवन के सबक सीखने में मदद मिल सकती है, साथ ही साथ उनके सीखने के कौशल को विकसित करने में भी टीवी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है.
बाजार में 4K, HDR, LED, LCD जैसे ना ना प्रकार के टेलीविजन/टीवी उपलब्ध हैं, जिनमें से एक LED की इन दिनों सबसे अधिक मांग है. इनकी कीमत 25,000 से शुरु होकर लाखों में होती है. इसके बाद भी भारत में सबसे बढ़िया या यूं कहें कि आपके लिए सूटेबल एलईडी टीवी चुनने में समस्या का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह है कि मार्केट में उपलब्ध विभिन्न साइज़ के एडवांस टीवी मॉडल भरे पड़े हैं. ये सभी एक से बढ़कर एक हैं, ऐसे में चुनाव करने में दिक्कत होना लाज़मी है.
आजकल तो ऐसे स्मार्ट टीवी भी मार्केट में आ गए हैं जिनसे कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल भी कनेक्ट किया जा सकता है. यानि मोबाइल की छोटी स्क्रीन से भी टीवी की बड़ी स्क्रीन का मजा लिया जा सकता है. अभी आ रहे एंड्रॉइड स्मार्ट एलईडी टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे ऐप भी चलाए जा सकते हैं.
स्मार्ट LED टीवी रेट लिस्ट [2023](Smart LED TV Price List 2023)
-
Vu 108 cm (43 inches) Full HD Ultra Android LED TV
—
Rs. 23,949
Rs. 35,000 - LG 108 cm (43 inches) Full HD LED Smart TV —
- Mi 138.8 cm (55 Inches) 4K Ultra HD Android LED TV —
- Onida 108 cm (43 inches) Full HD Smart IPS LED —
- Sanyo 108 cm (43 inches) Kaizen Series 4K Ultra HD —
- Sony Bravia 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD TV —
- Samsung 125 cm (50 Inches) Wonder Series LED —
- Kevin 124 cm (49 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV —
- OnePlus (55 inches) Q1 Series 4K Android QLED TV —
- LG 108 cm (43 Inches) Full HD Smart LED TV 43LM5600PTC (Dark Iron Gray) (2019... —
- Onida 108 cm (43 inches) Full HD Smart LED Fire TV 43FIF1 (Black) | Voice... —
अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है और आप भी एक बढ़िया सा टीवी खरीदने की चाहत मन में पाले बैठे हैं तो आप एकदम सही जगह पर हो. इस पोस्ट में न केवल देश के बेस्ट एलईडी टीवी मॉडल के बारे में बताएंगे, साथ ही साथ बेस्ट टीवी प्राइस लिस्ट, कंपेयर टेबल और बेस्ट एलईडी टीवी खरीदने के लिए खरीद गाइड को भी बताया जाएगा ताकि आप अपने लिए बढ़िया, टिकाऊ और सुंदर सा टीवी चुन सकें. तो देर किस बात की है, आइए शुरू करते हैं टीवी की रंगीन दुनिया की जानकारी का छोटा सा सफर…
बेस्ट स्मार्ट टीवी इन इंडिया
(Best Smart TV in India)
- बेस्ट स्मार्ट टीवी ओवरआल – केविन 49 इंच (Kevin KN49UHD-PRO)
- बेस्ट प्रीमियम स्मार्ट टीवी – वन प्लस (One Plus 55Q1N Pro)
- बेस्ट सस्ता स्मार्ट टीवी – ओनिडा 43 इंच (Onida IPS 43FIF)
- बेस्ट कूल स्मार्ट टीवी (डिजाइन) – एलजी 43 इंच (LG43LM5650PTA)
- बेस्ट कूल स्मार्ट टीवी (प्राइस) – शार्प 50 इंच (Sharp LC-50UA6500X)
बढ़िया एलईडी टीवी कैसे खरीदें
(How to buy a smart LED TV)
मौजूदा वक्त में टेलीविजन की एक भारी रेंज उपलब्ध है. इन सभी को एडवांस टेक्नोलॉजी, बड़ी स्क्रीन और हाई रेशो रिज़ॉल्यूशन के साथ तैयार किया गया है. ये पावर-पैक विशेषताएं हैं. ऐसे में एक सस्ती, सुंदर, टिकाऊ टेलीविजन की खोज थकाऊ और समय लेने वाला प्रयास हो सकता है. इससे बचाने के लिए हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया है. नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखते हुए टीवी खरीदने उतरेंगे तो निश्चित तौर पर एक बढ़िया चुनाव करेंगे.
स्क्रीन का आकार (इंच)
आप चाहे एक बेसिक लें या फिर स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हो, इसकी शुरुआत यहीं से होगी कि आप कितनी बड़ी स्क्रीन लेना चाहेंगे. अधिकांश घरों में छोटा हो या बड़ा, बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पसंद किए जाते हैं. सामान्य वर्किंग क्लास हैं तो जरूर 32 इंच में खुश हो सकते हैं लेकिन अगर घर में बच्चे भी हैं तो 42 से 50 इंच से कम में मानने वाले नहीं हैं. जिस स्थान पर आप टीवी यूनिट लगाना चाहते हैं, वहां उपलब्ध स्थान और स्क्रीन से दूरी जैसी बातों पर भी विचार करें, उसके बाद अन्य बातों पर सोंचे.
स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन (screen resolution)
1920 x 1080 रिज़ॉल्यूशन या फुल एचडी डिस्प्ले कई सालों तक बेंचमार्क रहा है लेकिन अब अल्ट्रा एचडी या 8K मॉडल मार्केट में आ गए हैं जो पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हैं. इनकी पिक्चर क्वालिटी काफी बढ़िया है लेकिन ये प्रीमियम रेंज में उपलब्ध हैं. ऐसे में हमारी सलाह है कि बजट रेंज में 4K से थोड़ा सा समझौता कर लें. ये 8K टेक्नोलॉजी से कमतर तो है लेकिन आपके मनोरंजन में खलल नहीं पड़ेगी, ये पक्का है.
HDR
यह एचडी या फुल एचडी का एडवांस वर्जन है और लेटेस्ट HDR10, HDR10+ में आता है. यह टीवी में रंग और चमक के स्तर में वृद्धि कर सकता है. यहां आपको HDR10 या अल्ट्रा HD प्रीमियम या HDR10+ जैसे प्रारूप देखने को मिलेंगे जो आपको टीवी देखने का शानदार अनुभव देते हैं. यदि आप सबसे अच्छा टीवी खरीदना चाहते हैं तो एक एचडीआर टीवी खरीदें जो डॉल्बी विजन के साथ अच्छी तरह से चलता है. कंट्रास्ट कैपेसिटी का भी ध्यान रखें. गेमिंग सुविधाएं, कनेक्टिविटी विकल्प और टीवी की अन्य प्रतिक्रिया भी होनी चाहिए.
ऑडियो और रिफ्रेश रेट
टीवी सेट की वॉइस क्वालिटी पर भी ध्यान देना जरूरी है. कई बार बेहतरीन और सबसे महंगे टेलीविजन सेट सबसे कम साउंड क्वालिटी देते हैं. कुछ टीवी सेट डॉल्बी एटमोस को सपोर्ट करते हैं जिसमें ओवरहेड साउंड शामिल है. ऐसे टीवी सेट की तलाश करें जो कम से कम एक एचडीएमआई पोर्ट को सपोर्ट करता हो. कुछ टीवी में आवाज अजीब और कर्कश सुनाई देती है. ऐसे में टीवी की आवाज कम, तेज और सामान्य करके सुनें और उसके बाद फैसला करें. मानक रिफ्रेश रेट प्रति सेकंड 60 गुना है. हालांकि, 60-हर्ट्ज कभी-कभी पिक्चर क्वालिटी को धुंधला बना सकती है. एक बेहतर देखने का अनुभव प्रदान करने के लिए, निर्माताओं ने ताज़ा दर को 120 हर्ट्ज तक बढ़ा दिया है. ऐसे में जितना ज्यादा रिफ्रेश रेट होगी, उतना ही बढ़िया पिक्चर क्वालिटी मिलेगी.
वारंटी और बजट
कुछ इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स या मॉल में उत्पादों पर वारंटी बढ़ाने की बात कहकर कीमतों को बढ़ाया जाता है जबकि आज कल आ रहे स्मार्ट टीवी शॉक प्रूफ भी होते हैं और सर्विस की भी जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें और कंपनी की दी गई ज्यादा वारंटी को चेक करें. अपने पॉकेट पर भी ध्यान दें. जितना महंगा प्रोडक्ट होगा, आपको उतनी बढ़िया क्वालिटी मिलेगी लेकिन इससे आपके जेब और बजट पर भी उतना ही असर पड़ेगा, इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है.
बेस्ट 10 स्मार्ट टेलीविजन
(Best 10 Smart Android TV)
Vu 108 सेमी (43 इंच) फुल एचडी अल्ट्रा एंड्रॉइड LED TV – Check Discount Price
VU 108 सेमी (43 इंच) पूर्ण HD अल्ट्रा एंड्रॉइड एलईडी टीवी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बजट रेंज में काफी कुछ चाहते हैं. इसके मुकाबले ऐसे ही फीचर्स वाले टीवी की कीमत करीब दोगुनी है. फुल एचडी स्मार्ट टीवी का रिज़ॉल्यूशन 1920 × 1080 है. इसमें आप अपनी पसंदीदा फिल्मों या शो को हाई डेफिनेशन में देखने का आनंद लें. A+ प्रिज्म पैनल आपके देखने के अनुभव को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
60 हर्ट्ज का ब्रॉडकास्ट रिफ्रेश रेट आपके Vu 108 सेमी (43 इंच) फुल एचडी अल्ट्रा एंड्रॉइड एलईडी टीवी 43GA की स्क्रीन 60 बार प्रति सेकेंड रीफ्रेश करने में मदद करता है. बेहतर क्वालिटी और वीडियो का अनुभव बढ़िया है. 43 इंच स्मार्ट टीवी में पैन ड्राइव, यूएसबी उपकरणों को जोड़ने के लिए सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, ब्लू रे प्लेयर, बिल्ट-इन वाई-फाई, 8 जीबी मेमोरी और 2 USB पोर्ट कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट दिए गए हैं. वॉल्यूम भी काफी बढ़िया और स्पीकर जैसी है. कुल मिलाकर अपने घर में सोफे पर बैठकर थिएटर का मजा लिया जा सकता है.
VU 43″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
VU 43″ LED TV की कीमत ₹31,000 से ₹37,000 के बीच रहती है. VU 43″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
LG 108 सेमी (43 इंच) फुल एचडी LED स्मार्ट टीवी – Check Discount Price
एचडी एलईडी हो या फिर नैनो टीवी, एलजी टेक्नोलॉजी में कभी पीछे नहीं रही और शीर्ष पर कायम है. 43 इंच मॉडल में यह एक पॉपुलर और डिमांडिंग मॉडल है. इसका रिज़ॉल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल का है. इस स्मार्ट टीवी के साथ आपको हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी उपकरणों को जोड़ने के लिए सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल और यूएसबी पोर्ट कनेक्ट करने के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट के साथ दो स्पीकर यहां मिलेंगे. ब्लूटूथ का विकल्प यहां नहीं मिलेगा.
एलजी के 3D ऑप्टिकल साउंड सिस्टम का ऐसा अनुभव आपने पहले कभी नहीं किया होगा. एलजी के मैजिक रिमोर्ट से ऐप को नेविगेट भी कर सकते हैं. अपने एंड्रॉइड फोन या टैब की स्क्रीन को अपने एलजी टीवी पर स्कैन करके फिल्में, वीडियो, गेम्स, एक्सेस फोटो के साथ काफी कुछ डेटा ट्र्रांसफर किया जा सकता है. ओटीटी ऐप्स जैसे प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जेईई 5, हॉट स्टार आदि का सपोर्ट भी है. पिक्चर और वीडियो क्वालिटी में शिकायत नहीं आएगी.
LG 43″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
LG 43″ LED TV की कीमत ₹45,000 से ₹49,000 के बीच रहती है. LG 43″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
Mi 4X 55 इंच अल्ट्रा एचडी एंड्रॉयड LED TV – Check Discount Price
एमआई का 55 इंच वाला ये स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी देखने का एक्सीलेंट अनुभव प्रदान करेगा. बढ़िया साउंड क्वालिटी वाली ये एंड्रॉइड यूनिट नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो को भी सपोर्ट करती है. यह एक शानदार पैनल के साथ आता है जो किफायती भी है और बढ़िया भी. बाजार में इसके जितने फीचर्स वाले टीवी मौजूद हैं लेकिन उनके मुकाबले एमआई के स्मार्ट टीवी की कीमत काफी कम है.
इसका रिज़ॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है. दो USB पोर्ट और दो HDMI पोर्ट के साथ दो स्पीकर भी यहां मिलेंगे. ऑडियो वोल्टेज 20 वाट की है. यह टीवी 4K HDR 10 डिस्प्ले 1000 ब्राइट ब्राइटनेस पैदा करता है. हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे ऐप शानदार ढंग से काम करते हैं और यूआई नेविगेट करने के लिए माउस को टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है. उसके बाद ऑनलाइन सर्च भी यहां की जा सकती है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस टीवी की एक साल की वारंटी है.
MI 55″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
MI 55″ LED TV की कीमत ₹45,000 से ₹49,000 के बीच रहती है. MI 55″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
ओनिडा (43 इंच) HD रेडी स्मार्ट FIF LED TV – Check Discount Price
ओनिडा देश में लंबे अरसे से इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट मार्केट में है और हाई क्वालिटी की टीवी यूनिट का निर्माण करती है. ओनिडा की 43 इंच एचडी रेडी स्मार्ट आईपीएस एलईडी टीवी फायर ओएस (Fire OS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है और बेहतर प्रदर्शन कर रही है. यहां दो स्पीकर और एक यूएसबी पोर्ट के साथ तीन HDMI पोर्ट दिए गए हैं. रिज़ॉल्यूशन 1920 × 1080 रखी गई है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. यह स्मार्ट यूनिट आपको हाई क्वालिटी इमेज और वीडियो देखने का शानदार अनुभव प्रदान करती है.
इसकी स्क्रीन अन्य स्मार्ट टीवी के मुकाबले बड़ी और डॉल्बी डिजिटल प्लस की साउंड क्वालिटी जबरदस्त है. ओनिडा के साउंड सिस्टम के साथ थिएटर जैसा अनुभव प्राप्त किया जा सकता है. मौसम के पूर्वानुमान, टू-डू और शॉपिंग लिस्ट, समाचारों की सुर्खियां सुनने और देखने के लिए, और विभिन्न कार्यों को करने के लिए ‘एलेक्सा’ का उपयोग करने की यहां सुविधा दी गई है. वाई-फाई नेटवर्क भी यहां दिया गया है. हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी 5, सोनी लिव जैसे ऐप शानदार ढंग से काम करते हैं. कुल मिलाकर इतने किफायती बजट में ओनिडा स्मार्ट एलईडी टीवी एंड्रॉयड टीवी ओएस पर आधारित किसी भी अन्य टीवी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है.
ओनिडा 43″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
Ondia 43″ LED TV की कीमत ₹30,000 से ₹42,000 के बीच रहती है. ओनिडा 43″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सान्यो (50 इंच) 4K अल्ट्रा HD एंड्रॉयड LED TV – Check Discount Price
जापानी कंपनी पैनासोनिक हमेशा से अपने हाई टेक उत्पादों के लिए जानी जाती है. सान्यो (Sanyo) इसी का ही सब ब्रांड है. सान्यो 126 सेमी (50 इंच) काइज़ेन सीरीज़ 4K अल्ट्रा एचडी सर्टिफाइड एंड्रॉयड एलईडी टीवी एक अच्छी क्वालिटी और हाई डेफिशियेंसी वाली स्मार्ट यूनिट है. इसे आप स्ट्रीमिंग नेटवर्क शुरू करने के लिए वायरलेस नेटवर्क की सीमा के भीतर कहीं भी रख सकते हैं.
रिज़ॉल्यूशन 3840 x 2160 रखी गई है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. यहां दो स्पीकर और दो USB पोर्ट के साथ तीन HDMI पोर्ट दिए गए हैं. यहां एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और डॉल्बी साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा. एचडीआर 10 डिस्प्ले 1000 ब्राइट पीक ब्राइटनेस पैदा करता है जबकि इसकी माइक्रो-डिमिंग तकनीक के साथ शानदार ग्राफिक्स का अनुभव किया जा सकता है. इसकी 2 जीबी रेम, 16 जीबी स्टोरेज, क्वाड-कोर सीपीयू और ट्रिपल कोर जीपीयू आपके स्मार्ट यूनिट को कभी रुकने नहीं देगी. ऐप नेविगेट करने के लिए ब्लूटूथ रिमोट आपकी पूरी मदद करने वाला है.
सान्यो 50″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
Sanyo 50″ LED TV की कीमत ₹45,000 से ₹49,000 के बीच रहती है. सान्यो 50″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सोनी ब्राविया 108 सेमी (43 इंच) 4K 55X7500H – Check Discount Price
सोनी ब्राविया (Sony Bravia) के टेलीविजन हमेशा से हाई क्वालिटी वाले रहे हैं और काफी डिमांड में रहते हैं. सोनी ब्राविया का नया 108 सेमी (43 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी प्रमाणित एंड्रॉयड एलईडी टीवी Oreo और Pie प्लेटफार्म पर आधारित है. इस स्मार्ट यूनिट के साथ आप पिक्चर, वीडियो, साउंड और अन्य सुविधाओं का अनुभव जी खोलकर उठा सकते हैं.
रिज़ॉल्यूशन 3840 x 2160 रखा गया है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और हेडफोन कनेक्टिविटी के लिए दो स्पीकर और दो USB पोर्ट के साथ तीन HDMI पोर्ट दिए गए हैं. ऑडियो वोल्टेज 20 वाट का है. इसका एडवांस वायस कंट्रोल फंक्शन आपके घर को रॉक कर सकता है. नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो सहित 5 हजार से ज्यादा ऐप इस स्मार्ट यूनिट को सपोर्ट करते हैं. डस्ट प्रूफ स्क्रीन सफाई के झंझटों से मुक्ति दिलाने के लिए काफी है. ये मॉडल 50 इंच और 55 इंच में भी उपलब्ध है.
सोनी ब्राविया 43″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
Sony Bravia 43″ LED TV की कीमत ₹62,000 से ₹71,000 के बीच रहती है. सोनी ब्राविया 43″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
शार्प 127 सेमी. (50 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी – Check Discount Price
शार्प के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है. कंपनी का नया 127 सेमी. (50 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी बढ़िया परफॉर्मेंस वाली स्मार्ट यूनिट है. दाम भी काफी किफायती है. स्मार्ट टीवी का रिज़ॉल्यूशन 3840 x 2160 रखा गया है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और हेडफोन कनेक्टिविटी के लिए दो USB पोर्ट के साथ दो HDMI पोर्ट दिए गए हैं.
ऑडियो वोल्टेज 20 वाट का है. नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो और वेब ब्राउजिंग सहित हजार से ज्यादा ऐप इस स्मार्ट यूनिट को सपोर्ट करते हैं. वाई फाई सपोर्ट यहां दिया गया है.
शार्प 50″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
Sharp 50″ LED TV की कीमत ₹45,000 से ₹55,000 के बीच रहती है. शार्प 50″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सैमसंग 108 सेमी. (43 इंच) वंडर ट्रीटमेंट सीरीज़ – Check Discount Price
सैमसंग का नया 43 इंच स्क्रीन वाला वंडर ट्रिटमेंट सीरीज, अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी बजट रेंज में काफी बढ़िया सौदा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. हालांकि यही मॉडल 50, 55 और 65 इंच में भी उपलब्ध है लेकिन उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. थोड़ा स्क्रीन से समझौता हो सकता है तो ये प्रोडक्ट आपके लिए थोड़े में ज्यादा देने वाला है. रिज़ॉल्यूशन 4K अल्ट्रा एचडी 3840 × 2160 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है.
शानदार साउंड के लिए 20 वाट के डॉल्बी साउंड सिस्टम आपको यहां मिलेंगे. सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और हेडफोन कनेक्टिविटी के लिए दो USB पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट के अलावा दो अन्य यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, एपल टीवी, जीओ टीवी, सोनी लिव, जी5 सहित 5 हजार से ज्यादा ऐप इस स्मार्ट यूनिट को सपोर्ट करते हैं. इनब्ल्डि एलक्सा भी यहां है जिसके चलते वॉयस कमांड से भी स्मार्ट यूनिट को कंट्रोल किया जा सकता है.
सैमसंग 43″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
Samsung 43″ LED TV की कीमत ₹39,000 से ₹45,000 के बीच रहती है. सैमसंग 43″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
केविन (49 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी LED KN49UHD-PRO – Check Discount Price
केविन एलईडी टेलीविजन के निर्माण में अग्रणी है. केविन टीवी नवीनतम तकनीक से लैस हैं और इसका 55 इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट एलईडी टीवी किसी अन्य ब्रांडेड टीवी की तुलना में इस कीमत पर बढ़िया है. ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ एक जीबी रेम और 8 जीबी का इनटर्नर स्पेस यहां दिया गया है. सुपर स्लिम बेज़ल टेक्नोलॉजी यहां वीडियो देखने के आपके अनुभव को पूरी तरह बदल कर रख देगी जबकि HRDD तकनीक बढ़िया कलर कंट्रास्ट और पिक्चर क्वालिटी के साथ बिना किसी रुकावट और असुविधा के घंटों के लिए टीवी देखने को सक्षम बनाती है.
रिज़ॉल्यूशन 3840 × 2160 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. साउंड के लिए 2 स्पीकर आपको यहां मिलेंगे. सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और हेडफोन कनेक्टिविटी के लिए दो USB पोर्ट व दो HDMI पोर्ट दिए गए हैं. ऑडियो वोल्टेज 30 वोल्ट का है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाली इस स्मार्ट यूनिट में 16 जीबी तक डेटा स्टोर किया जा सकता है. बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आप घर पर सभी स्मार्ट उपकरणों के साथ जुड़े रह सकते हैं. नेविगेट करने के लिए ब्लूटूथ रिमोट का उपयोग किया जा सकता है.
केविन 55″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
Kevin 55″ LED TV की कीमत ₹55,000 से ₹62,000 के बीच रहती है. केविन 55″ एलईडी टीवी की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
वनप्लस (55 इंच) Q1 सीरीज 4K QLED TV 55Q1IN प्रो – Check Discount Price
वनप्लस की 138.8 सेमी (55 इंच) Q1 सीरीज वाली 4K सर्टिफाइड एंड्रॉयड QLED 55Q1IN Pro तकनीक का उपयोग करता है. यह टीवी देखने में जितना खूबसूरत है, उतने ही अच्छे तरीके से दिखाता भी है. प्ले स्टोर से वॉयस कमांड सहित काफी सारे एप यहां सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे. इसका डॉल्बी विजन स्क्रीन पर परफेक्ट कंट्रास्ट, कलर और ब्राइटनेस देते हैं. शानदार ग्राफिक्स और वीडियो देखने के लिए HDR10, HDR10+ व HLG डिस्प्ले यहां दिया गया है.
रिज़ॉल्यूशन 3840 × 2160 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. शानदार साउंड के लिए 8 स्पीकर आपको यहां मिलेंगे. सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और हेडफोन कनेक्टिविटी के लिए तीन USB पोर्ट व चार HDMI पोर्ट दिए गए हैं. ऑडियो वोल्टेज पर नजर डालें तो ये 50 वोल्ट का है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाली इस स्मार्ट यूनिट में 16 जीबी तक डेटा स्टोर किया जा सकता है. बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आप घर पर सभी स्मार्ट उपकरणों के साथ जुड़े रह सकते हैं. नेविगेट करने के लिए ब्लूटूथ रिमोट का उपयोग करना बढ़िया अनुभव रहेगा. 15 फीट की दूरी से भी आप आसानी से इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
अपने वनप्लस टीवी पर अपने एंड्रॉइड फोन या टैब की स्क्रीन को स्कैन करके स्ट्रीम फिल्में, वीडियो, गेम, एक्सेस फोटो और अपने फोन से अपने वनप्लस टीवी पर बिना किसी सीमा के अन्य डेटा आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है.
वनप्लस 55″ एलईडी टीवी की लेटेस्ट प्राइस
Check Discount Price
बेस्ट स्मार्ट टीवी कंपेरिजन लिस्ट
(Best Smart TV comparison List)
Company | Model | Screen Size | Resolution | No. of Ports | No. of Speakers | |
VU | 43GA | 43 inch | 1920 × 1080 | 2+2 | 2 | |
LG | 43LM5650PTA | 43 inch | 1920 × 1080 | 2+2 | 2 | |
MI | 4X Ultra HD | 55 inch | 3840×2160 | 2+3 | 2 | |
Onida | IPS 43FIF | 43 inch | 1920×1080 | 1+3 | 2 | |
Sanyo | XT-50UHD4S | 50 inch | 3840 x 2160 | 2+3 | 2 | |
Sony Bravia | 43X7500H | 43 inch | 3840 x 2160 | 2+3 | 2 | |
Sharp | LC-50UA6500X | 50 inch | 3840 x 2160 | 1+2 | 2 | |
Samsung | UA43TUE60FKXXL | 43 inch | 3840 x 2160 | 2+3 | 2 | |
Kevin | KN49UHD-PRO | 49 inch | 3840 x 2160 | 2+2 | 2 | |
One Plus | 55Q1N Pro | 55 inch | 3840 x 2160 | 3+4 | 8 |
read more – फिलिप्स टीवी प्राइस लिस्ट [2023]
एक्सपर्ट राय (Conclusion)
टॉप 10 और टॉप 4 स्मार्ट टीवी के बारे में आपको बता दिया गया है. हमारी राय में ओनिडा से बेहतर कोई डील नहीं है. 23 हजार की कीमत में आपको 43 इंच स्मार्ट टीवी मिल जाएगा. वीयू भी चुन सकते हैं. 6 से 7 हजार रुपये ज्यादा देकर सान्यो, शार्प और केविन ब्रांड की 49 इंच की बड़ी स्क्रीन का मजा उठा सकते हैं. अगर क्वालिटी से बिलकुल भी समझौता नहीं करना चाहते हैं तो 43 इंच की एलजी 43LM5650PTA की ओर जा सकते हैं. वन प्लस और सैमसंग प्रीमियम उत्पादों में शामिल हैं. एमआई की 55 इंच की स्क्रीन के लिए आपको 40 हजार रुपये चुकाने होंगे.
अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या स्मार्ट टीवी सच में स्मार्ट है?
उत्तर. अगर आप कुछ सालों के पहले के टीवी देखेंगे तो आपको उनके ज्यादा से ज्यादा यूएसबी पार्ट के विकल्प मिल जाएंगे. अब जो टीवी आ रहे हैं, उनका रिज़ॉल्यूशन, पिक्चर क्वालिटी, वीडियो क्वालिटी, कलर कॉन्ट्रास सब कुछ अलग है. एंड्रॉयड वर्जन और वाई फाई सपोर्ट के चलते आप अपने कम्प्यूटर की ब्राउजिंग तक टीवी में कर सकते हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए मोबाइल का डेटा टीवी में और टीवी का डेटा मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, एपल टीवी, जीओ टीवी, सोनी लिव, जी5 सहित 5 हजार से ज्यादा ऐप इस स्मार्ट यूनिट में चला सकते हैं. वॉयस कमांड के लिए इनबिल्ड एलेक्सा भी दिया गया है.
प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी कहां से खरीदें?
उत्तर. अपने लिए बढ़िया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी अच्छी सी दुकान यो शोरुम से भी खरीद सकतें हैं. शोरुम पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.
प्रश्न. क्या ऑनलाइन स्मार्ट टीवी खरीदना सही होता है?
उत्तर. बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलिवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.
प्रश्न. सबसे बढ़िया स्मार्ट टीवी कौनसा है?
उत्तर. लेख में टॉप 10 स्मार्ट टीवी के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. अंत में बेस्ट 10 के फीचर्स और कीमत का आंकलन किया गया है. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग-अलग ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं. ऑनलाइन में फोटो गैलेरी से अधिक अच्छे से प्रोडक्ट के बारे में समझा जा सकता है. अपने बजट और जरुरत को ध्यान में रखते हुए चुनाव करना ठीक रहेगा.