बेस्ट कार वैक्यूम क्लीनर प्राइस लिस्ट [2023] – कार वैक्यूम रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

कार वैक्यूम क्लीनर प्राइस लिस्ट

कार का शौक फरमाते हैं तो कार में गंदगी होना या कार गंदी होना स्वाभाविक है. आप कार को गंदी होने से नहीं रोक सकते लेकिन ऐसा जरूर हो सकता है कि आपकी कार गंदी न दिखे. अगर ऐसा न किया गया तो आपकी फेवरेट कार अपनी बुरी आदतों की दास्तान तो दिखाएगी ही, एलर्जी जैसी समस्याओं से परेशान भी हो सकते हैं. उसके लिए जरूरी है कि नियमित ढंग से समय समय पर कार की सफाई की जाए. इसके लिए कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले कार वैक्यूम क्लीनर (Best Car Vacuum Cleaners rate list) की आवश्यकता होगी जो काफी कम दामों में ऑनलाइन में आसानी से मिल जाते हैं. ये स्मॉल साइज (Small vacuum cleaner) और लाइटवेट वैक्यूम में ब्रश, एक मोटराइज्ड ब्रश या एक अपहोल्स्ट्री इक्यूप्मेंट होते हैं जो कार की सीटों और संकरे कोनों से धूल, मिट्टी, रैपर, बाल या फर और अन्य गंदगी को आसानी से खींचकर बाहर निकालते हैं. (Best Car Vacuum Cleaner)

Table of Contents show

कार वैक्यूम क्लीनर प्राइस लिस्ट [2023]

अगर आप भी अपने लिए कार वैक्यूम क्लीनर की तलाश कर रहे हैं या लेने की सोच रहे हैं तो आप एकदम सटीक जगह पर हैं. इस खास लेख में हम 2023 के टॉप 11 कार वैक्यूम क्लीनर और बेस्ट कार वैक्यूम प्राइस लिस्ट (Best Car Vacuum Cleaners Price List) के बारे में बात करेंगे, साथ ही साथ बात करेंगे कार वैक्यूम क्लीनर पर मिल रहे बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में भी, ताकि आप उन सभी डिस्काउंट का लाभ उठा सकें. प्रतिदिन के डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में अपडेट रहने के लिए हमारी वेबसाइट से लगातार जुड़े रहें.

(Best Car Vacuum Cleaner in India)

कार वैक्यूम की आवश्यकता क्यों है?
(Why need for Car Vacuum Cleaner)

अगर आप अपनी कार या अन्य वाहन के इंटीरियर को बेदाग या गंदगी रहित रखना पसंद करते हैं और इसके लिए घर में काम आने वाले वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बता दें कि आपकी ये ट्रिक सफल नहीं होने वाली है, इतना हमें विश्वास है. कार का मैट और घर का फ्लोर कारपेट दोनों अलग अलग होते हैं. होम वैक्यूम का सक्शन या नली मोटी होती है जो कार की सीटों के कोनों या दरारों से धूल, मिट्टी या फंसे हुए रैपर खींचने में सक्षम नहीं है. संकरी जगहों पर तो होम वैक्यूम से सफाई भूल ही जाएं तो बेहतर होगा.

फिर भी अगर आप यही आदत अपना रहे हैं तो खींचकर पहले इस भारी मशीन को कार तक लाना होगा और उसके बाद आड़ा तिरछा करते हुए आधी अधूरी सफाई हो पाएगी. इसमें भी आपको किसी सहयोगी की आवश्यकता पड़ सकती है. ये काम बोझिल है और समय की बर्बादी भी. यही कारण है कि आपकी कार या अन्य वाहन के केबिन को अच्छा और साफ सुथरा रखने के लिए कार वैक्यूम की सिफारिश की जाती है.

कार के लिए सही वैक्यूम चुनना
(Keep in Mind)

हमारा विश्वास है कि अब तक आपने अपनी कार के केबिन को चमकाने के लिए कार वैक्यूम क्लीनर खरीदने का मन बना लिया होगा. अगर ऐसा है तो आगे भी आपके लिए बहुत कुछ है. कार की साफ सफाई के लिए सही वैक्यूम का चुनाव करना भी जरूरी है. कई लोग जल्दबाजी में वैक्यूम खरीद तो लेते हैं लेकिन बाद में सिर धुनते हैं कि जो वैक्यूम उन्होंने लिया है, उससे उनकी इच्छा पूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसी गलती करने से पहले हमारे दिए कुछ सुझावों में एक नजर जरूर डाल लें तो बेहतर रहेगा.

उपयोग के अनुसार करें वैक्यूम का चयन

आपकी कार के लिए सही वैक्यूम चुनने में सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक यह निर्धारित करना है कि आपकी कार हर दिन कैसे उपयोग की जाती है. हो सकता है कि आपका वाहन अक्सर काम के लिए उपयोग किया जाता है और गीला या मैला हो जाता है. आपके पास एक पालतू जानवर है जो आपके साथ सवारी करना पसंद करता है. यदि आपके साथ बच्चे हैं तो वाजिब है कि वे कार में बैठकर वैपर या चॉकलेट आदि खाना पसंद करते हैं या फिर आपकी कार अन्य इस्तेमाल में आती हो तो आपको चाहिए कि जो वैक्यूम आप चुन रहे हैं, वो पालतू पशुओं के बालों को खींचने में माहिर हो और गीले एवं सूखे सरफेस पर भी काम करती हो.

पोर्टेबल और कार्ड लैस

ये काफी अहम पॉइंट है कि आपको कौनसा वैक्यूम खरीदना चाहिए. अगर आपका पार्किंग सेटअप पावर कार्ड के साथ वैक्यूम क्लीनर इस्तेमाल करने की अनुमति देता है तो आपको वही कार वैक्यूम खरीद लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो आपको पोर्टेबल कार्डलैस (best cordless car vacuum) यानी बिना वायर वाला वैक्यूम खरीदना चाहिए. उन्हें बिजली की नहीं बल्कि चार्ज करने की आवश्यकता होती है, जो आसानी से किया जा सकता है. हालांकि ये थोड़े महंगे होते हैं लेकिन अगर आप कार में 12-वोल्ट सिगरेट लाइटर का उपयोग करते हैं तो कॉर्डेड कार वैक्यूम अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

लाइटवेट वैक्यूम को चुनें

अधिक अवधि के लिए भारी हैंड हेल्ड वैक्यूम का उपयोग करना कितना अ-सुविधाजनक है, इसे बताने की जरूरत नहीं है. ऐसे में जितना हो सके, लाइटवेट यानी हल्के वैक्यूम का चुनाव करें. इसे आप आसानी से अधिक समय तक कार की फ्रंट, बैक सीट, स्टोर, मैट और अन्य जगहों पर आसानी से बिना थके सफाई कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे लंबी यात्रा के दौरान साथ भी रख सकते हैं. अगर आपके पास एक पालतू जानवर है जो आपकी कार में सवारी करता है तो संभवत: रूसी या फर छोड़ देते हैं जो कार में गंदगी का प्रमुख स्रोत तो बनते ही हैं, एलर्जी की वजह भी होते हैं. ऐसे में बार बार सफाई के लिए हल्के वैक्यूम का चुनाव करेंगे तो बेहतर रहेगा. 

बैटरी लाइफ एवं पावर रैटिंग

भले ही आप कॉर्डेड या कॉर्डलेस कार वैक्यूम के लिए खरीदारी कर रहे हों, वैक्यूम की पावर रेटिंग पर ध्यान देना चाहेंगे. अधिकांश लोग सक्शन पावर की तरफ जाते हैं लेकिन बैटरी लाइफ और पावर रेटिंग की तरफ भी गौर करना चाहिए. जिनका सक्शन पावर ज्यादा होता है, इसकी पावर रेटिंग कम होती है और वो आपका मीटर तेजी से घुमाती है. कम से कम आधा घंटा चलने वाली बैटरी लाइफ वाला प्रोडक्ट चुनेंगे तो फायदे में रहेंगे.

टैंक क्षमता और बजट

एक पहलू जिसकी अक्सर अनदेखी की जाती है, वो है टैंक क्षमता यानी डस्ट स्टोरेज. छोटी, कॉम्पैक्ट कारों के लिए आपको बड़े डस्ट स्टोरेज की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन अगर आप एक एसयूवी या मिनीवैन के मालिक हैं, तो आप यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि आपको अपनी कार को खाली करते समय कनस्तर को लगातार खाली न करना पड़े. ऐसे में एक वैक्यूम खरीदना नहीं चाहेंगे जिसका स्टोरेज टैंक बड़ा हो.

आखिरी बात, बजट और पार्ट्स, जिस पर आपको विचार करना चाहिए. जिस वैक्यूम में आप रुचि रखते हैं, उसके पार्ट्स, फिल्टर या बैटरी मार्केट में मिल रहे हैं या नहीं, इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए. लिथियम आयन बैटरी किस प्राइस ​रेंज की है, उसे भी जांचना जरूरी है. ये भी पता करना चाहिए कि कार वैक्यूम के सभी पार्ट्स अलग अलग मिल सकते हैं या फिर नहीं, क्योंकि महंगा हो या सस्ता, इसे सालों साल आपका और आपकी कार का साथ निभाना है.

यह कुछ सवाल हैं जिनका खरीदारी से पहले आपको जवाब देना चाहिए, ताकि आप अपनी कार और जरूरतों के लिए एक अच्छा और किफायती कार वैक्यूम क्लीनर का चुनाव कर सकें.

बेस्ट 11 कार वैक्यूम क्लीनर
(Best Car Vacuum Cleaners)

अगर आप हमारे साथ यहां तक हैं तो निश्चित तौर पर एक बेस्ट कार वैक्यूम क्लीनर खरीदने का मन बना चुके हैं. ऐसे में हम आपको निराश नहीं करेंगे. आगे आपको टॉप 10 कार वैक्यूम क्लीनर (वैक्यूम क्लीनर फॉर कार) के बारे में बताएंगे, साथ ही साथ बेस्ट कार वैक्यूम प्राइस लिस्ट भी आपके साथ साझा करेंगे. आइए चलते हैं आगे..

आर्मोर ऑल AA255 वेट/ड्राय वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price
(Armor All AA255 Wet/Dry Vacuum Cleaner) 

अगर आप अपनी गाड़ी के लिए एक पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर की खोज कर रहे हैं तो आर्मोर ऑल AA255 सबसे पहले पायदान पर है. आर्मोर ऑल AA255 एक कॉर्डेड क्लीनर है. यह धूल, मिट्टी और रैपर के साथ साथ अगर आपकी सीट या मैट पर कोई पेय पदार्थ भी गिर गया है, उसे भी साफ करने का काम बखूबी करता है. आर्मोर ऑल AA255 वेट/ड्राय वैक्यूम क्लीनर विशेष रूप से आपकी कार के इंटीरियर को साफ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

Armor All AA255 WetDry vacuum cleaner

कार के संकरे कोनों और दरारों में जाने के लिए एक नोजल और कई बारीक उपकरण यहां दिए गए हैं. यह हवा का तेज प्रवाह फेंकते हुए फंसे हुए पत्तों या धूल मिट्टी को कार के बाहर निकाल फेंकती है.

इस मशीन के साथ 6 फुट का सक्शन पाइप और 10 फुट का कार्ड (वायर) लगा है जो अधिक दूरी तक आसानी से जा सकता है. 2.5 गैलन टैंक आपको बार बार डस्ट टैंक खाली करने की झंझट से छुटकारा दिलाएगा.

Pros Cons
1. कॉर्डेड क्लीनर, स्पेशल कार क्लीनिंग के लिए डिजाइन
2. 10 फुट का कार्ड, 6 फुट का सक्शन पाइप
3. 2.5 गैलन डस्ट टैंक
4. संकरे कोनों में भी सफाई करने में सक्षम
आसानी से उपलब्ध नहीं है.


आर्मोर ऑल AA255 वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Armor All (AA225) Vaccum Cleaner की कीमत ₹15,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. आर्मोर ऑल AA255 वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

होलिफ वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price
(Holife 3M036BW)

Holife Upgraded Vacuum Cordless Cleaner

होलिफ हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर का लुक एक परम्परागत डस्टबस्टर की तरह है लेकिन काफी सफाई से क्लीनिंग करता है. यह कार्डलैस क्लीनर वेट और ड्राय दोनों तरह की क्लीनिंग करने में सक्षम है. इसे चार्ज करना पड़ता है. इसमें लगी लिथियम-आयन की बैटरी काफी देर तक पावर बैकअप देती है. नियमित वैक्यूमिंग के लिए एक यह आसान विकल्प है. एक हाथ वाला ये वैक्यूम क्लीनर पैसा वसूल प्रोडक्ट है. (best cordless car vacuum)

Pros Cons
1. लाइटवेट कार्डलैस क्लीनर
2. वेट और ड्राय दोनों सरफेस पर काम करता है.
3. काफी देर तक पावर बैकअप देता है.
4. अलग अलग सफाई के लिए विभिन्न नोजल
बैटरी बैकअप अधिक अच्छा हो सकता है.


होलिफ हैंड हेल्ड वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Holife Hand hold Vaccum Cleaner की कीमत ₹17,660 से ₹19,000 के बीच रहती है. होलिफ हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

होटर कार वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price
(Hotor Car Vacuum Cleaner)

होटर लाइवेट और कॉर्डेड हैंड हेल्ड वैक्यूम है जो डस्टबस्टर लुक में है. यह सबसे हल्के कार वैक्यूम क्लीनर मशीनों में से एक है. इसकी लंबी पावर कॉर्ड (16.4 फीट) आपको कार धोने के दौरान चिंता करने के लिए कम देती है. यानी आप अपनी कार 10 फीट दूर धोकर भी होटर की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं. 

HOTOR Corded Car Vacuum Cleaner

होटर के बारे में एक बात ध्यान देने योग्य है कि वैक्यूम में पालतू जानवरों के बालों जैसे मलबे को उठाने में परेशानी होती है. यदि आपके पास एक पालतू जानवर है जो नियमित रूप से आपकी कार में सवारी करता है तो आपको दूसरे वैक्यूम क्लीनर के बारे में विचार करना चाहिए.

Pros Cons
लाइवेट और कॉर्डेड हैंड हेल्ड वैक्यूम
16.4 फुट लंबा वायर
पालतू जानवरों के फर या बाल जैसी
बारीक गंदगी उठाने में सक्षम नहीं

होटर वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

HOTOR Vaccum Cleaner की कीमत ₹6,000 से ₹8,000 के बीच रहती है. होटर वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बिसेल क्लीनव्यू डिलक्स वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price
(Bissell Cleanview Deluxe Vacuum Cleaner)

कार क्लीनिंग प्रोडक्ट लिस्ट में एक और वेल्यू फॉर मनी कॉर्डेड कार वैक्यूम शामिल है. बिसेल क्लीनव्यू डिलक्स एक पोर्टेबल हैंडहेल्ड डस्टबस्टर के रूप में कार्य करता है. यह सीटों और अन्य तंग जगहों की सफाई के लिए एक नली के साथ आता है. इसमें लगी 18 फुट की पावर कॉर्ड बैकसीट में नीचे तक जाने में मदद करती है. 

Bissell Cleanview Deluxe Vacuum Cleaner

यह एक परफॉर्मेंस मशीन है और अधिकांश कार मालिकों द्वारा रैफर की जाती है. लोग इसके शक्तिशाली सक्शन और तंग स्थानों तक पहुंचने और सफाई करने की क्षमता का हवाला देते हैं. हालांकि इस मशीन का पीछे का हिस्सा आगे की अपेक्षा थोड़ा भारी है. उस वजन का हिस्सा डस्ट टैंक में काम आता है. मोटर भी इसी जगह फिट है लेकिन ये उतना भी वजनी नहीं कि उठाया न जा सके.

Pros Cons
वेल्यू फॉर मनी कॉर्डेड कार वैक्यूम
पोर्टेबल हैंडहेल्ड डस्टबस्टर 
18 फुट की पावर कॉर्ड
एक हाथ से ज्यादा देर उठाना संभव नहीं

बिसेल क्लीनव्यू डिलक्स वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Bissell Clean View Deluxe Vaccum Cleaner की कीमत ₹15,000 से ₹17,000 के बीच रहती है. बिसेल क्लीनव्यू डिलक्स वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

ब्लैक एंड डेकर CHV1410L डस्टबस्टर – Check Discount Price
(Black & Decker CHV1410L Dustbuster)

ब्लैक एंड डेकर डस्टबस्टर एक बेस्ट परफॉर्मेंस वैक्यूम क्लीनर है जो पुराने डिजाइन को एक आधुनिक स्पिन प्रदान करता है. सिंगल हैंडेड इस क्लीनर में चार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी है जो सफाई के घंटों की अनुमति देती है. इसका घूमने वाला नोजल गहराई में जाकर सफाई करने में सक्षम है. कई ऑनलाइन वेबसाइट पर ये टॉप-सेलिंग हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर में से एक है.

Black & Decker CHV1410L Dustbuster

ब्लैक एंड डेकर डस्टबस्टर स्मार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो अन्य वैक्यूम मॉडल की तुलना में केवल आधी ऊर्जा का उपयोग करता है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करके इस क्लीनर को 18 महीने तक रखा जा सकता है. यही आप बिजली खपत से चिंतित हैं तो ब्लैक एंड डेकर डस्टबस्टर आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है.

Pros Cons
सिंगल हैंडेड, एक बेस्ट परफॉर्मेंस वैक्यूम क्लीनर
परफेक्ट लुक, गहराई में जाकर सफाई करने में सक्षम
टॉप-सेलिंग हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर
डस्टबिन टैंक काफी छोटा है.

ब्लैक एंड डेकर डस्टबस्टर वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

BD 14.4V Vaccum Cleaner की कीमत ₹23,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. ब्लैक एंड डेकर डस्टबस्टर वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

ब्लैक एंड डेकर मैक्स लिथियम पिवेट – Check Discount Price
(Black and Decker Max Lithium Pivot)

एसयूवी, मल्टी​ सिटिंग व्हीकल और मिनी वैन के लिए ब्लैक एंड डेकर मैक्स लिथियम पिवेट BDH2000PL बेस्ट वैक्यूम क्लीनर है. यह एक लॉन्ग टाइम वर्किंग क्लीनिंग मशीन है जो लंबे समय तक सफाई कर सकती है. जो लोग अपनी कार को चमकाने और साफ सुथरा बनाने में घंटों लगाते हैं लेकिन कार्डलैस वैक्यूम की थोड़े समय चलने वाली बैटरी लाइफ से परेशान रहते हैं, उनके लिए ब्लैक एंड डेकर मैक्स लिथियम पिवेट परफेक्ट प्रोडक्ट है.

Black and Decker Max Lithium Pivot

बड़ी खासियत ये है कि एक बार फुल चार्ज के बाद ब्लैक एंड डेकर मैक्स लिथियम पिवेट की बैटरी चार घंटे का पावर बैकअप का दावा करती है. ये क्लीनिंग मशीन दो तीन एसयूवी को एक साथ साफ करने में सक्षम है. निश्चित तौर पर इसकी बैटरी उस दौरान डिस्चार्ज नहीं होगी, ऐसा कंपनी का दावा है.

Pros Cons
लॉन्ग टाइम वर्किंग क्लीनिंग मशीन
कार्डलैस वैक्यूम क्लीनर
फुल चार्ज के बाद 4 घंटे चलने वाली बैटरी
घर की सफाई भी की जा सकती है.
कीमत थोड़ी ज्यादा है.


मैक्स लिथियम पिवेट वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Black+Decker Max Lithium Pivot Vaccum Cleaner की कीमत ₹25,000 से ₹29,000 के बीच रहती है. ब्लैक एंड डेकर मैक्स लिथियम पिवेट BDH2000PL वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बर्गमैन स्टनर कार वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price
(Bergmann Stunner Car Vacuum Cleaner)

बर्गमैन सुपरसोनिक कार वैक्यूम क्लीनर निश्चित रूप से उन लोगों के लिए आदर्श विकल्प है जो कम दाम में शक्तिशाली कार वैक्यूम क्लीनर चाहते हैं. बर्गमैन पिछले कुछ वर्षों से उद्योग में एक लोकप्रिय ब्रांड है. यही कारण है कि आप उनके उत्पादों पर भरोसा कर सकते हैं. यह भारत में कार के लिए सबसे अच्छा और कॉम्पैक्ट डिजाइन वैक्यूम क्लीनर है.

Bergmann Stunner Car Vacuum Cleaner

लुक को बढ़ाने के लिए इसमें मिरर फिनिश बॉडी है. इसमें गंदगी और मलबे को बाहर निकालने के लिए 3-स्टेज फिल्टर दिए गए हैं. इसके पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट डस्ट टैंक (पारदर्शी) आता है ताकि सटीक स्थिति पता चल सके. फुली कॉपर पावरफुल मोटर यहां हाई परफॉर्मेंस के लिए दी गई है. पोर्टेबल लुक वाला ये कार वैक्यूम क्लीनर ​लंबे समय तक आपका साथ निभाने का वादा करता है.

Pros Cons
फाइन लुक, कॉम्पैक्ट डिजाइन
3-स्टेज फिल्टर क्लीनिंग
किफायती दाम
100 फीसदी कॉपर मोटर
लंबे समय तक संचालित करना आसान
लॉ सक्शन, बिजली की खपत ज्यादा




बर्गमैन स्टनर वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Bergmann Stunner Car Vaccum Cleaner की कीमत ₹2200 से ₹3500 के बीच रहती है. बर्गमैन स्टनर वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

रेस्क्यूटेक कार वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price
(ResQTech RSQ-CV101)

ResQTech RSQ-CV101

रेस्क्यूटेक मल्टी फंक्शन वैक्यूम क्लीनर है जो खास तौर पर एसयूवी या बड़ी गाड़ियों की सफाई के लिए डिज़ाइन किया गया है. अन्य वैक्यूम की तुलना में डिजाइन थोड़ा बड़ा है लेकिन उतना ही पावरफुल भी है. यह कार से पालतू पशुओं के बाल या फर आसानी से बाहर निकाल सकता है, साथ ही साथ धूल मिट्टी के बारीक से बारीक कणों पर भी प्रभावी तरीके से काम करता है. 

क्लीनर की पीछे बेहतर पकड़ के लिए बड़ा हैंडल दिया गया है. लाइटवेट प्रोडक्ट है और इसके डस्टबिन को खाली करना काफी आसान है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
लाइटवेट, फाइन लुक, डस्ट खाली करना आसान
पावरफुल सक्शन धूल के छोटे कणों को उठाने में सक्षम
लंबा कार्ड, दो साल की वारंटी
यह कार को गन्दा बनाने वाले धूल कण को ​​
बाहर निकालता है.

रेस्क्यूटेक 12V वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

RestQTech 12V Vaccum Cleaner की कीमत ₹3000 से ₹4000 के बीच रहती है. रेस्क्यूटेक 12V वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

प्रोबस पोर्टेबल कार वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price

(Probus Portable Car Vacuum Cleaner)

प्रोबस पोर्टेबल उच्च शक्ति वाली कार वैक्यूम क्लीनर ग्रे रंग में उपलब्ध है. वैक्यूम क्लीनर को सिगरेट लाइटर पावर के साथ शुरू किया जा सकता है. आप इसे अपनी कार के हर कोने को साफ करते हुए हाथों में आसानी से पकड़ सकते हैं. लंबी नाल धूल और गंदगी को हटाते हुए सभी दिशाओं में जाने को आसान बनाती है.

Probus Portable Car Vacuum Cleaner

इसका पावरफुल सक्शन गीले और सूखे सरफेस को क्लीन करने में मदद करता है. आसानी से हटाने योग्य ढेर फिल्टर लंबे समय तक चलने वाले होते हैं. उपयोग के बाद इसे हटाया और साफ किया जा सकता है. यह वैक्यूम ऑनलाइन उपलब्ध है.

Pros Cons
हर कोने को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर को
अलग-अलग दिशाओं में घुमाया जा सकता है.गीले और सूखे क्षेत्रों को भी साफ करने में सक्षमकिफायती प्रोडक्ट
वैक्यूम क्लीनर को गर्म होने के बाद 25-30 मिनट के लिए रोकना होगा.

प्रोबस वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Shopizone Probus Car Vaccum Cleaner की कीमत ₹3500 से ₹4500 के बीच रहती है. प्रोबस वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

योज़ो चेसमेट हैंडहेल्ड कार वैक्यूम क्लीनरCheck Discount Price

(Yozo chesssmat Handheld Car Vacuum Cleaner)

योज़ो चेसमेट हैंडहेल्ड कार वैक्यूम क्लीनर सबसे कुशल और हाई क्लीनिंग डिवाइस है जिसे अधिकांश उपभोक्ता पसंद करते हैं. इसमें लगी 4000 PA पावर मोटर पावरफुल है और साढ़े चार मीटर की लंबी कार्ड सुविधाजनक है. आपके हाथों या कपड़ों को खराब किए बिना आसानी से ये डिवाइस आपकी कार को साफ करने में सक्षम है. यह कार से बालों, ऊन, पत्तियों, टुकड़ों, सिगरेट की राख आदि के बारीक कणों को भी उठाता है.

Car Vacuum Powerful Portable Car Vacuum Cleaner

योज़ो चेसमेट वैक्यूम क्लीनर में धोने और हटाने योग्य फिल्टर है. यह एक मोटर पर चलता है जो बाजार में उपलब्ध सामान्य वैक्यूम क्लीनर से बड़ा है जो उच्च क्षमता का सक्शन प्रदान करता है, साथ ही साथ आपकी कार को पूरी तरह से धूल रहित रखता है. आसान और प्रभावी सफाई के लिए इस वैक्यूम क्लीनर के साथ अतिरिक्त आइटम जैसे ट्यूब और ब्रश आदि आते हैं ताकि आपकी कार को बिना ज्यादा मेहनत किए चमकाया जा सके.

Pros Cons
वैक्यूम क्लीनर संचालित करना आसान है.
साफ करना और खाली करना आसान है.
दाम किफायती है.
लंबी कॉर्ड और शक्तिशाली मोटर इसे अत्यधिक
प्रभावी बनाते हैं.
तुरंत बाजार में उपलब्ध नहीं है.



Check Discount Price

 

 

डायसन V7 ट्रिगर (Dyson V7 Trigger) – Check Discount Price

लिस्ट में आखिरी नाम है एक प्रीमियम प्रोडक्ट जिसका नाम है डायसन V7 ट्रिगर. इसमें एक शक्तिशाली लिथियम-आयन डिजिटल मोटर लगी है जो अधिकतम मोड में 100 AW तक शक्तिशाली सक्शन बनाने के लिए 110,000 आरपीएम तक पावर पैदा करती है. गंदगी और मलबे को हटाने के लिए यहां 15 मोड दिए गए हैं. एक बार चार्ज होने के बाद ये मशीन 30 मिनट तक नॉन स्टॉप काम कर सकती है.

Dyson V7 Trigger

डायसन वी7 ट्रिगर पूरी तरह कार्डलैस है. मशीन के साथ गहरी सफाई के लिए मिनी क्विक-रिलीज़ मिनी मोटराइज्ड टूल, कॉम्बिनेशन टूल और ​क्रेविस टूल दिए गए हैं जो आपकी कार को साफ करने के लिए बेहद सुविधाजनक है. वन क्लिक से इसकी सारी गंदगी बिना हाथ लगाए निकाली जा सकती है. इस मशीन को कार के साथ साथ घर की सफाई के काम में भी लिया जा सकता है. गद्दे, सोफे आदि को साफ करने में इस मशीन के साथ कभी कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. कंपनी दो साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
110,000 आरपीएम हाई पावर जनरेट
30 मिनट तक नॉन स्टॉप परफॉर्मेंस
कार्डलैस, दो साल की वारंटी
घर की सफाई भी की जा सकती है.
प्रीमियम उत्पाद है इसलिए महंगा है.


Check Discount Price

 

 

कार वैक्यूम क्लीनर कंपेरिजन
(Best Car Vacuum comparison List)

Company Modal Power Source Voltage Warranty  Price
Armor All AA255 Corded 120 Volts 2 years  
Holife  3M036BW Battery 22.5 Volts 1 year  
Hotor DC 12V Corded 12 Volts 1 year  
Bissell Cleanview Deluxe Corded 12 Volts 1 year  
Black & Decker CHV1410L Battery 16 Volts 1 year  
Black and Decker BDH2000PL Battery 20 Volts 2 year  
Bergmann Stunner Corded 12 Volts 1 year  
ResQTech RSQ-CV101 Corded 12 Volts 1 year  
Probus B07GB9KWDX Corded 12 Volts 1 year  
Yozo Chess mat Corded 12 Volts 1 year  
Dyson V7 Trigger Battery 2 year  

एक्सपर्ट रिव्यू (conclusion)

टॉप 11 कार वैक्यूम क्लीनर की जानकारी और प्राइस लिस्ट आपके सामने है. इनमें कॉर्डेड और कार्डलैस दोनों तरह के वैक्यूम क्लीनर शामिल हैं. कुछ विदेशी ब्रांड भी यहां देखने को मिलेंगे जिसकी कीमत कम है लेकिन डिलीवरी चार्ज लिया जा सकता है. योज़ो चेसमेट, रेस्क्यूटेक, बर्गमैन स्टनर और प्रोबस पोर्टेबल बजट में हैं और बिना किसी दिक्कत के आसानी से काम करते हैं. हालांकि ये कॉम्पैक्ट डिजाइन प्रोडक्ट हैं लेकिन इनके इस्तेमाल के लिए आपको कार के इलेक्ट्रिक सिगरेट लाइटर का उपयोग करना होगा. 

वहीं आर्मोर ऑल AA255, होटर और बिसेल क्लीनव्यू डिलक्स विदेशी और प्रीमियम ब्रांड हैं लेकिन सभी कॉर्डेड हैं. ऐसे में उनकी कीमत थोड़ी सी अधिक है लेकिन बजट में है. होलिफ 3M036BW और ब्लैक एंड डेकर कार्डलैस क्लीनर हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है. BDH2000PL की कीमत थोड़ी अधिक है लेकिन इसका पावर काफी अच्छा है. आप इसे घर की सफाई के काम में भी ले सकते हैं.

बात करें डायसन वी7 ट्रिगर की तो यह प्रीमियम प्लस ब्रांड है और महंगा भी है. हमारे पिछले लेख में हमने डायसन V11 के बारे में बताया था जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से भी अधिक है लेकिन कंपनी अपनी तरफ से 18 महीने की ईएमआई का विकल्प दे रही है. हो सकता है ये मॉडल आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर न मिले. अगर ऐसा हो तो आप सीधे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते हैं.

Read more: Best Vacuum Cleaner

अकसर पूछे जाने वाले सवाल
(FAQs)

प्रश्न. कार की सफाई के लिए वैक्यूम कितना जरूरी है?
उत्तर. जिस तरह घर की साफ सफाई जरूरी है, उसी तरह कार की सफाई करना भी जरूरी है. अगर आपके घर में पालतू पशु या बच्चे हैं या फिर आप स्मॉक करते हैं तो निश्चित तौर पर कार ज्यादा गंदी होगी. जूतों और पसीने से भी कार का मैट और सीट गंदी होती है. पालतू पशुओं के बाल और बच्चों के खाने पीने के फंसे हुए रैपर आप आसानी से हाथों से पोछकर साफ नहीं कर सकते. इसके लिए आपको बेस्ट वैक्यूम क्लीनर फॉर कार की जरूरत होगी.

प्रश्न. सबसे अच्छा कार वैक्यूम क्लीनर क्या है?
उत्तर.
जो आपनी कार के इंटीरियर सहित सीट, स्पीकर, डोर होल, मैट आदि में फंसी धूल मिट्टी और अन्य गंदगी को पूरी तरह बाद निकाल दें, वहीं अच्छा कार वैक्यूम क्लीनर है.

प्रश्न. क्या आप घर के अंदर कार वैक्यूम क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं?
उत्तर.
बिलकुल कर सकते हैं लेकिन सामान्य तौर पर घर में काम आने वाले वैक्यूम क्लीनर बड़े और भारी होते हैं. उन्हें कार तक लाना और फिर एडजस्ट करते हुए कार की सफाई करना थोड़ी कठिन है. वे लोड भी ज्यादा उठाते हैं इसलिए कार कनेक्टर से उन्हें कनेक्ट नहीं किया जा सकता. इसके लिए आउटसाइड सर्किट चाहिए. कार क्लीनिंग के लिए लाइटवेट और पोर्टेबल क्लीनर बेस्ट रहता है.

प्रश्न. पोर्टेबल कार वैक्यूम क्या होते हैं?
उत्तर.
वे वैक्यूम क्लीनर जो हल्के होने के साथ साथ आसानी से कहीं भी कैरी किए जा सकें. पोर्टेबल कार वैक्यूम को आसानी से फ्रंट डोर में रखकर भी ले जाया जा सकता है.   ये आकार में छोटे और वजन में हल्के होते हैं. कहीं भी आसानी से उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है. आप रोजाना भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रश्न. कार्डेड और कार्डलैस वैक्यूम में क्या अंतर है?
उत्तर.
कार्डेड वैक्यूम यानी वायर वाले वैक्यूम क्लीनर, जो बिजली से चलते हैं. कार्डलैस यानी बैटरी वाले वैक्यूम, जिन्हें इस्तेमाल से पहले चार्ज करना होता है. बैटरी वाले वैक्यूम क्लीनर इस्तेमाल में आसान होते हैं, हालांकि उनकी बैटरी लाइफ आधे घंटे से भी कम होती है. प्रीमियम वैक्यूम में लगी बैटरी तीन से चार घंटे का बैकअप देने में सक्षम है.

प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता कार वैक्यूम कहां से खरीदें?
उत्तर.
अपने लिए बढ़िया कार वैक्यूम क्लीनर लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी अच्छी सी इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक शॉप से खरीद सकते हैं. वहां आपको अपने पसंद के कई मॉडल मिल जाएंगे. घर बैठे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन कार वैक्यूम खरीदना सही होता है?
उत्तर.
बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए बेस्ट कार वैक्यूम खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलीवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. सबसे बढ़िया कार वैक्यूम क्लीनर कौनसा है?
उत्तर.
टॉप 11 कार वैक्यूम के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. अंत में बेस्ट 11 के फीचर्स और कीमत का आंकलन किया गया है. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग कार वैक्यूम ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं. ऑनलाइन में फोटो गैलेरी से अधिक अच्छे से प्रोडक्ट के बारे में समझा जा सकता है. यहां आप देख समझ कर अपने लिए अच्छा सा कार वैक्यूम क्लीनर का चुनाव कर सकते हैं.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo