गैस स्टोव (Gas Stove) की खरीद के बारे में लोग ज्यादा नहीं सोचते जबकि ये किचन का सबसे मुख्य और आवश्यक उत्पाद है. गैस स्टोव और LPG सिलेंडर के जरिए किचन में खाना पकाया जाता है. इन दिनों बाजार में अनेक नई तकनीक के गैस स्टोव आ गए हैं जिनसे न सिर्फ गैस कम खर्च होती है, खाना भी जल्दी बनता है. इतने जरूरी आईटम की खरीद बिना सोचे समझे न करें. एक बढ़िया क्वालिटी का गैस स्टोव महंगा जरुर होता है लेकिन टिकाऊ और सुरक्षित भी रहता है.
इस लेख में जानेंगे कि गैस स्टोव की खरीद से पहले किन जरुरी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. हम 15 टॉप गैस स्टोव, उनके प्रकार, कार्यप्रणाली, फायदे-नुकसान और खरीद गाइड के साथ प्राइस लिस्ट (Best Gas stove rate list 2023) के बारे में बात करेंगे. साथ ही साथ डिस्काउंट ऑफर्स एवं बेस्ट डील भी देख पाएंगे. प्रतिदिन अपडेट होने वाली डील एवं डिस्काउंट ऑफर्स के लिए हमसे जुड़े रहने का सुझाव दिया जाता है. आइए जानते हैं इनके बारे में…
गैस स्टोव रेट लिस्ट [2023]
-
SUNFLAME GT Pride Glass Top 3 Brass Burner Gas
—
Rs. 4,099
Rs. 7,050 -
Pigeon Infinity Gas Cooktop with Glass Top
—
Rs. 4,399
Rs. 5,895 - Lifelong LLGS09 Glass Top, 2 Burner Gas Stove — Rs. 4,771
-
Glen 1033 GT 3 Burner Gas Stove
—
Rs. 5,898
Rs. 9,695 - Elica Vetro Glass Top 4 Burner Auto Ignition Gas Stove — Rs. 6,290
-
Prestige Marvel Glass top 4 Burner Gas Stove
—
Rs. 7,620
Rs. 10,695 -
iBELL 590GH Hob Toughened Glass 4 Burner Gas Stove
—
Rs. 11,920
Rs. 21,590 - Prestige Premia Stainless Steel 2 Burner Gas Stove —
- Prestige Royale Plus Schott Glass 3 Burner Gas Stove —
- Cello Prima Glass Top 2 Burner Gas Stove —
- Wonderchef Power 4 Burner Toughened Glass —
- IBELL Mecano 03B Glass Top 3 Burner Gas Stove —
- Suryajwala Toughened Glass Top 2 Burner —
गैस स्टोव के प्रकार
(Type of Gas Stove)
मुख्य तौर पर गैस स्टोव में बर्नर की संख्या, बर्नर के प्रकार और इग्निशन मोड के आधार पर इन्हें अलग किया जा सकता है.
कितने बर्नर हैं
गैस स्टोव 4 प्रकार के आते हैं. जो लोग अकेले रहते हैं या खाना कम पकाते हैं, उनके लिए सिंगल बर्नर गैस स्टोव पर्याप्त है. अधिकांश मध्यम वर्गीय परिवारों में दो बर्नर वाला गैस स्टोव काम आता है. चार से पांच सदस्यों के लिए 3 बर्नर वाला स्टोव सही है. आजकल 4 बर्नर वाले गैस स्टोव आ गए हैं जो होते तो बड़े परिवारों के लिए हैं लेकिन जल्दी खाना पकाने के लिए छोटे परिवारों में भी इन्हें खरीदा जाता है. इसमें चारों बर्नर पर एक साथ खाना पकाया जा सकता है.
बर्नर के प्रकार
इनमें तीन प्रकार के बर्नर वाले गैस स्टोव होते हैं.
स्टैंडिंग पायलट
इसमें कुकटॉप के अंदर गैस जलती है और ज्यादा एनर्जी इस्तेमाल होती है. भारत में अधिकतर यही गैस स्टोव मिलते है. यह ज्यादा कुशल नहीं होते हैं, साथ ही गैस भी ज्यादा बर्बाद होती है. इस तरह के बर्नर के गैस स्टोव को खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है. यहां ये भी बताना जरुरी है कि इस तरह के गैस स्टोव बाजार में सबसे अधिक हैं.
इलेक्ट्रिक इग्निशन
यह एक महंगी और नई तकनीक है. इस तरह के गैस स्टोव इलेक्ट्रिक इग्निशन पर काम करते है. इलेक्ट्रिक इग्निशन वाले गैस स्टोव को चलाने के लिए लाइटर या माचिस की जरुरत नहीं होती है. केवल स्विच घुमाने से ही ये ऑन/ऑफ हो जाते हैं. हालांकि इनकी कीमत और रखरखाव दोनों ही महंगे हैं.
सील बर्नर
ऐसे गैस स्टोव में बर्नर सील होता है और हीट नहीं देता है जिसके कारण इस पर काम करना आसान एवं सुरक्षित है. इसको साफ करना भी आसान है.
इग्निशन का तरीका
इग्निशन के दो तरीके हैं-
मैनुअल इग्निशन
यह पारम्परिक तरीका है. गैस स्टोव को ऑन करना है और लाइटर या माचिस की मदद से गैस चलानी है.
ऑटो इग्निशन
इस तरह के चूल्हे में पहले से ही ऑटो इग्निशन होता है जो बैटरी की मदद से चलता है. ऑटो इग्निशन एक सुरक्षित प्रकिया है क्योंकि आपको सिर्फ गैस के बटन को ऑन करना है. इसमें न लाइटर का झंझट है और न ही माचिस का. इसमें कमी यह है कि यह लंबे समय तक नहीं चलता है और बैटरी भी लीक हो सकती है. आपको समय-समय पर इसकी बैटरी को बदलते रहना होगा.
बेस्ट गैस स्टोव कैसे खरीदें
(How to buy a Gas Stove)
1. ISI मार्क
भारत में जितने भी प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं, उन पर ISI मार्क होना जरुरी है. ये सुरक्षा की गारंटी है. ISI मार्क होने का मतलब है कि यह प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है.
2. गैस स्टोव का प्रकार/बर्नर की संख्या/मोड
बढ़िया गैस स्टोव खरीदने के लिए ISI मार्क देखकर सबसे पहले परिवार के सदस्यों की संख्या और जरुरत पर विचार करें. अगर परिवार में तीन-चार सदस्य हैं तो दो बर्नर का गैस स्टोव पर्याप्त है. छह-सात या अधिक लोग हैं तो तीन बर्नर और इससे भी अधिक सदस्य होने पर चार बर्नर का गैस स्टोव खरीदें. ऑपरेट मोड को भी न भूलें. आजकल ऑटो इग्निशन मोड वाला गैस स्टोव चलन में है जो चलाने में आसान और सुरक्षित है. अगर लाइटर या माचिस के इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं है तो मैनुअल मोड वाला गैस स्टोव खरीद सकते हैं.
3. गैस स्टोव का लुक
सुंदर गैस स्टोव रखने से किचन की सुदंरता बढ़ जाती है इसलिए फिनिशिंग व मजबूती का भी ध्यान रखकर स्टोव का चयन करें.
4. बर्नर के बीच में जगह
वैसे तो सभी प्रॉडक्ट में बेस्ट ही दिया जाता है लेकिन इस्तेमाल के तरीके सभी घरों के अलग-अलग होते हैं. अगर आप दो से अधिक बर्नर वाला गैस स्टोव खरीद रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि सभी बर्नर के बीच पर्याप्त जगह होनी चाहिए. आप किस साइज़ का बर्तन इस्तेमाल करते हैं और हो सकता है कि एक बार में सभी बर्नर काम में आएं. ऐसे में ज्यादा जगह होने से आपको बड़े बर्तन रखने में दिक्कत नहीं आएगी, साथ ही सभी बर्नर को एक साथ आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे.
5. रखरखाव और वारंटी
गैस स्टोव खरीदने से पहले यह भी जांच लें कि यह प्रॉडक्ट कितना टिकाऊ है. ग्लास टॉप की खूबसूरती पर इतना मोहित न हो जाएं कि बॉडी का ध्यान ही न रहे. आपका प्रॉडक्ट सुंदर दिखना चाहिए लेकिन लंबे समय तक चलना भी चाहिए, इसका ध्यान रखें. प्रोडक्ट की वारंटी/गारंटी को गौर करके देखें. होम सर्विस और सर्विस सेंटर की जानकारी भी जरुरी है.
बेस्ट 15 गैस स्टोव
(Best 15 Gas Stove)
[2 बर्नर गैस स्टोव]
प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्कॉट ग्लास (Prestige Royal Plus) – Check Discount Price
प्रेस्टीज भरोसेमंद किचन अप्लाइंसेज बनाने वाली भारत में सबसे बड़ी कंपनी है. प्रेस्टीज के रॉयल प्लस स्कॉट ग्लास गैस स्टोव को सहूलियत, काम और सुंदरता का मिक्सर कहा जा सकता है. गैस स्टोव की वाल्व इतालवी है जो आराम से काम करती है. इसमें 2 बर्नर हैं. इसके हर बर्नर पर पैन सपोर्ट है जो सपाट बर्तन को आसानी से गैस पर रखने के काम आता है और अच्छे से गर्म भी करता है.
ग्लास बॉडी होने के कारण सफाई में आसानी रहती है. इसमें ट्राई पिन ब्रास बर्नर है जो एनर्जी का सही इस्तेमाल करते हैं और भारतीय खाने के लिए भी सही है. गैस स्टोव की नॉब को इस तरह से बनाया गया है कि इसको पकड़ना आसान है. यह प्रॉडक्ट 2 साल की वारंटी के साथ आता है. कंपनी की ओर से ग्लास बॉडी पर लाइफटाइम वारंटी है.
प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्कॉट ग्लास की लेटेस्ट प्राइस
Prestige Royal Plus Gas Chulha की कीमत ₹7,000 से ₹8500 के बीच रहती है. प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्कॉट ग्लास की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
लाइफलांग LLGS09 ग्लास टॉप – Check Discount Price
(LifeLong LLGS09 Gas Stove)
लाइफलांग LLGS09 मजबूत ग्लास टॉप के साथ आता है. इसका ग्लास 6 एमएम मजबूत है. गैस स्टोव पर भारी बर्तन रखने पर नहीं फिसलेगा. इसके नॉब नायलॉन से कोटेड है. यह गैस स्टोव काम करने में अच्छा है और कम गैस खर्च करता है.
इसमें 2 बर्नर है जो छोटे परिवार के लिए सही है. ट्राई-पिन ब्रास बर्नर गैस स्टोव की नॉब पकड़ने में आसान है. गैस स्टोव छोटा होने के बावजूद भी इसके बर्नर बड़े हैं जिससे बड़े बर्तन भी रख सकते हैं. ग्लॉस बॉडी होने के चलते हल्के गीले कपड़े से गैस एकदम साफ हो जाती है. कंपनी प्रॉडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.
लाइफलांग LLGS09 स्कॉट ग्लास की लेटेस्ट प्राइस
LifeLong LLGS09 Gas Stove की कीमत ₹9,000 से ₹9500 के बीच रहती है. लाइफलांग LLGS09 स्कॉट ग्लास की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सूर्यज्वाला फ्रैमलेस स्टोव – Check Discount Price
यह छोटा लेकिन मजबूत प्रॉडक्ट है. फ्रैमलेस स्टील बॉडी काफी मजबूत और देखरेख से रहित है. देखने में स्टाइलिश और इसके नॉब बाहर की तरफ निकले हुए हैं.
गैस स्टोव की नॉब को पकड़ना आसान है. गैस स्टोव छोटा होने के बावजूद भी इसके बर्नर बड़े हैं जिससे बड़े बर्तन भी रख सकते हैं. यह प्रोडक्ट 6 महीने की वारंटी के साथ आता है.
सूर्यज्वाला फ्रैमलेस स्टोव की लेटेस्ट प्राइस
Suryajwala Gas Stove Chulha की कीमत ₹8,000 से ₹8500 के बीच रहती है. सूर्यज्वाला फ्रैमलेस स्टोव की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
पिजन स्टोवक्राफ्ट इन्फिनिटी – Check Discount Price
पिजन स्टोवक्राफ्ट (Pigeon StoveCraft) भारत में प्रमुख किचन अप्लाइंसेज मेकर कंपनी है जो ISO प्रमाणित ब्रांड है. स्टाइलिश इन्फिनिटी गैस स्टोव में नॉन स्टिक मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है. गैस स्टोव की नॉब को इस्तेमाल करना आसान है. बर्नर को ब्रास से बनाया गया है जो हर जगह से बराबर गैस देता है.
गैस स्टोव की बॉडी पर कोई पेच (screwless) नहीं है और बॉडी का रेड-ब्लैक कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश है. बर्नर का साइज बड़ा है और भारी बर्तन रखने पर वो फिसलेगा नहीं. इस प्रोडक्ट में ग्लास, बर्नर और वाल्व 7 साल की वारंटी के साथ आते हैं.
पिजन स्टोवक्राफ्ट इन्फिनिटी स्टोव की लेटेस्ट प्राइस
Pigeon Stovekraft Infinity Gas Chulha की कीमत ₹6,000 से ₹7000 के बीच रहती है. पिजन स्टोवक्राफ्ट इन्फिनिटी स्टोव की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सेलो प्राइमा गैस स्टोव 2 बर्नर ग्लास टॉप – Check Discount Price
सेलो देश में कई चीजों का निर्माण करती है जो उच्च गुणवत्ता लिए होती है. सेलो प्राइमा गैस स्टोव 2 बर्नर ब्लैक ग्लास टॉप के साथ आता है. मशीन काफी हल्की है और इसमें अपनी कुकिंग को आसानी से अपनी इच्छा के तापमान पर सेट करने के लिए एक कंट्रोल नॉब की विशेषता है. पाउडर कोटेड बॉडी, पीतल (ब्रास) के दो बर्नर, गैस को कंट्रोल करने के लिए दो नॉब्स, दो पैन सपोर्ट्स, गैस ट्यूब कनेक्टर यहां दिए गए हैं.
सेलो प्राइमा गैस स्टोव की लेटेस्ट प्राइस
Cello Prima Gas Chulha की कीमत ₹5,000 से ₹6000 के बीच रहती है. सेलो प्राइमा गैस स्टोव 2 बर्नर स्टोव की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
[3 बर्नर गैस स्टोव]
प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्टेनलेस स्टील – Check Discount Price
इस गैस स्टोव में 3 बर्नर हैं और इसमें भी इटली के वाल्व हैं. इसको हाई क्वालिटी स्कॉट जर्मन तकनीक से बनाया गया है. इसमें हर बर्नर पर पैन स्पोर्ट है जिससे बर्तन गर्म अच्छे से होता है.
गैस स्टोव को साफ रखना आसान है. इसके बर्नर ट्री-पिन ब्रास के हैं जो कम गैस इस्तेमाल करते हैं और खास भारतीय कुकिंग के लिए बने हैं. यह इस तरह से बना हुआ है कि इसको पकड़ना बेहद आसान है. यह काले रंग में उपबल्ध है. यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है और ग्लास की लाइफ टाइम वारंटी है.
प्रेस्टीज रॉयल प्लस की लेटेस्ट प्राइस
Prestige Royal Plus Steel की कीमत ₹9,000 से ₹9500 के बीच रहती है. प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्कॉट ग्लास की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
ग्लेन किचन कुकटॉप – Check Discount Price
मजबूती और खूबसूरती का नाम है ग्लेन किचन कुकटॉप GL1033GT. मैट स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ ग्लास टॉप न केवल दिखने में शानदार है, बल्कि मजबूत भी है. इसके बर्नर एल्युमीनियम मिश्र धातु से बने हुए हैं जो हीट को सहने की क्षमता रखते हैं. इसके नॉब सोफ्ट हैं जिनको इस्तेमाल करना आसान है.
सभी बर्नर में पैन स्पोर्ट है जो बर्तन को अच्छे से रखने में मदद करता है. तीनों बर्नर एक दूसरे से अलग हैं. मिडिल बर्नर सबसे ज्यादा फ्लेम देता है जबकि साइड के दो छोटे बर्नर कम फ्लेम देते हैं. यह प्रॉडक्ट सालभर की वारंटी के साथ उपलब्ध है.
ग्लेन किचन कुकटॉप की लेटेस्ट प्राइस
Glen GL1033GT Gas Stove की कीमत ₹9,600 से ₹9500 के बीच रहती है. ग्लेन किचन कुकटॉप की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सेफलाइन कॉम्पेक्ट्रा ग्लास मैनुअल – Check Discount Price
(SafeLine Compectra Gas Stove)
स्टेनलेस स्टील बॉडी और कोमपेक्ट्रा ग्लास टॉप वाला ये गैस स्टोव ISI प्रमाणित है. मैनुअल गैस स्टोव पर पाउडर कोटिंग है और पैन सपोर्ट भी दिया गया है.
इसकी नॉब बहुत मजबूत है. इसका ग्लास बहुत मजबूत है जो ज्यादा तापमाप को झेल सकता है. यह प्रॉडक्ट एक साल की वारंटी के साथ आता है.
सनफ्लेम जीटी प्राइड ग्लास टॉप
सनफ्लेम काफी जाना पहचाना नाम है और अधिकांश घरों में इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी कई तरह के किचन प्रॉडक्ट बनाती है. सनफ्लेम जीटी प्राइड ग्लास टॉप पाउडर कोटेड स्टील मेटल बॉडी का बना है जो न केवल टिकाऊ बल्कि मजबूत भी है. इसमें एसएस ड्रिप डिजाइन के साथ ग्लास की मैट फिनिश भी दी गई है जो जंग और स्क्रेच रहित है.
इसके नॉब हाई क्वालिटी के हैं जिनको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. मजबूत पैन स्पोर्ट भी यहां है. पहले नंबर का बर्नर बड़ा और बाकी के दोनों बराबर हैं. कंपनी ने प्रॉडक्ट पर दो साल की वारंटी पेश की है.
सनफ्लेम जीटी प्राइड ग्लास टॉप की लेटेस्ट प्राइस
Sunflame GT Pride Gas Stove की कीमत ₹7,000 से ₹8500 के बीच रहती है. सनफ्लेम जीटी प्राइड ग्लास टॉप की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
गेस्टो 3 बर्नर क्रोना –
(Gusto Crona Gas Stove)
गेस्टो का थ्री बर्नर सेट दिखने में सुंदर और मजबूत है. इस गैस स्टोव को ऐसे बनाया गया है ताकि इसमें कोई लीकेज न हो और आपको सुरक्षित खाना बनाने का अनुभव दे. 3 बर्नर होने के बावजूद यह किचन में कम जगह लेता है.
इसके नॉब हल्के से बाहर की ओर निकले हुए हैं जिन्हें इस्तेमाल करना आसान है. कंपनी प्रॉडक्ट पर सालभर और ब्रास बर्नर पर 5 साल की वारंटी दे रही है.
[4 बर्नर गैस स्टोव]
प्रेस्टीज मार्वल ग्लास – Check Discount Price
अब बात करेंगे चार बर्नर गैस स्टोव की जो बड़े परिवारों के लिए आदर्श है. शुरुआत करते हैं सबसे पॉपुलर किचन ब्रांड प्रेस्टीज़ से. कंपनी का मार्वल ग्लास गैस स्टोव साइज़ में छोटा और परफॉर्मेंस में भारी प्रॉडक्ट है. देखने में सुंदर और मजबूत बॉडी वाला ये प्रॉडक्ट भारतीय कुकिंग के लिए परफेक्ट है.
आकार छोटा होने से किचन में जगह कम घेरता है. ट्री-पिन बर्नर सुविधा यहां दी गई है. इस गैस स्टोव में फ्लेम बराबर जाती है जिससे खाना जल्दी बनता है. गैस स्टोव का ग्लास मजबूत है. यह प्रॉडक्ट 2 साल की वारंटी के साथ आता है.
प्रेस्टीज मार्वल ग्लास कुकटॉप की लेटेस्ट प्राइस
Prestige Marvel Glass 4 Burner की कीमत ₹9,000 से ₹10,500 के बीच रहती है. प्रेस्टीज मार्वल ग्लास कुकटॉप की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
एवरेडी TGC4BMR ग्लास टॉप
इस गैस स्टोव (Eveready EGC4BMR Glass Top) के ग्लास की हाई क्वालिटी है. इसमें स्टेनलेस स्टील ड्रिप ट्रे है जिसको आसानी से साफ किया जा सकता है. इस गैस स्टोव में 360 डिग्री घूमने वाली इनलेट पाइप है जिसकी मदद से आप सिलेंडर को अपनी सुविधा के अनुसार कैसे भी रख सकते हैं. नॉब को ऐसे बनाया गया है जिससे आपको सुरक्षित खाना बनाने का अनुभव मिलेगा.
इस गैस स्टोव के ब्रास बर्नर आपको जल्दी खाना बनाने में मदद करते हैं. इसके पैन सपोर्ट टिकाऊ है. यह प्रॉडक्ट 2 साल की वारंटी के साथ आता है और ब्रांड आपको होम सर्विस देता है.
iBELL 590GH 3B ग्लास टॉप – Check Discount Price
आईबेल का 4 बर्नर गैस स्टोव को ऐसे बनाया गया है कि इसको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका ग्लास बहुत मजबूत है और ज्यादा तापमान को सहने की क्षमता रखता है. गैस स्टोव के बर्नर ब्रास से बने हुए हैं जो ऑटो इग्निशन के साथ इसको टिकाऊ बनाते हैं. भारी बर्तनों के लिए पैन सपोर्ट भी दिया गया है.
इसके नॉब को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. मजबूत ग्लास होने के कारण आप इसे सिर्फ गीले कपड़े से चमका सकते है. यह प्रॉडक्ट 5 साल की वारंटी के साथ आता है.
iBELL 590GH किचन कुकटॉप की लेटेस्ट प्राइस
iBELL 590GH Glass Top Gas Stove की कीमत ₹20,000 से ₹23,000 के बीच रहती है. iBELL 590GH किचन कुकटॉप की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
पिजन स्टोवक्राफ्ट ब्लैक लाइन ग्लास –
(Pigeon Stove craft Black Line)
यह सुंदर दिखने वाला गैस स्टोव आपकी कुकिंग संबंधित जरुरतों को पूरा करेगा. यह प्रॉडक्ट टिकाऊ है और यह स्टेनलेस स्टील बॉडी का बना हुआ है. इसका ग्लास बहुत मजबूत है और स्टाइलिश नॉब है जो आपकी किचन की सुंदरता को बढ़ाता है. नॉब काफी मजबूत और पकड़ने में आसान है.
इसकी ड्रिप ट्रे को आसानी से निकालकर साफ किया जा सकता है. यह प्रोडक्ट दो साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है.
एलिका वेट्रो ग्लास टॉप – Check Discount Price
एलिका ब्रांड के गैस स्टोव (Elica Vetro Glass Top) को आपकी मॉर्डन किचन के लिए प्रीमियम ग्लास के साथ बनाया गया है. इसका पैन सपोर्ट बहुत मजबूत है जो ज्यादा तापमान में इस्तेमाल करने के बाद भी खराब नहीं होता है. ग्लास टॉप मजबूत और टिकाऊ है.
कुल चार में से 2 बर्नर मीडियम और बाकी 2 बर्नर छोटे साइज के हैं. इसके नॉब स्टाइलिश हैं और पकड़ आसान है. यह प्रोडक्ट 2 साल की वारंटी के साथ आता है. ग्लास पर सात साल की वारंटी है जो अच्छा सौदा है.
एलिका वेट्रो ग्लास टॉप की लेटेस्ट प्राइस
Elica Vetro Glass Top Gas Stove की कीमत ₹11,500 से ₹13,000 के बीच रहती है. एलिका वेट्रो ग्लास टॉप की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
गेस्टो 4 बर्नर विस्टा
(Gusto Vista Gas Stove)
गेस्टो ब्रांड का छोटा साइज और मजबूत ग्लास बॉडी प्रॉडक्ट को टिकाऊ बनाती है. बर्नर के स्टैंड को इस तरह बनाया गया है कि इस पर से कोई बर्तन नहीं फिसलेगा. नॉब को लीकेज फ्री तकनीक से लगाया गया है.
यह गैस स्टोव सुंदर डिजाइन के साथ आता है. कंपनी प्रॉडक्ट पर सालभर और ब्रास बर्नर पर 5 साल की फुल वारंटी दे रही है. कंपनी होम सर्विस की पेशकश भी करती है.
गैस स्टोव कंपेरिजन लिस्ट
कंपनी | Prestige | LifeLong | Suryajwala | Pigeon |
मॉडल | Royal Plus Scott | LLGS09 | Freamless | Stove craft infinity |
बॉडी | Glass | Glass | Glass | Glass |
बर्नर | 2 | 2 | 2 | 2 |
पैन सपोर्ट | Y | Y | Y | Y |
वारंटी | 2 Yrs | 2 Yrs | 6 Months | 7 Yrs |
कंपनी | Prestige | GLEN | IBELL | Safeline | Sunflame | Gusto |
मॉडल | Royal Plus | GL1033GT | Mecano 03B | Comptra | GT Pride | Crona |
बॉडी | Glass | Glass+Steel | Glass | Glass+Steel | Glass+Steel | Glass |
बर्नर | 3 | 3 | 3 | 3 | 3 | 3 |
पैन सपोर्ट | Y | Y | Y | Y | Y | Y |
वारंटी | 2 Yrs | 1 Yrs | 1 Yrs | 1 Yrs | 2 Yrs | 1 Yrs |
कंपनी | Prestige | Eveready | Pigeon | Elica | Gusto |
मॉडल | Marvel Glass | TGC4BMR | Blackline | Vetro | Vista |
बॉडी | Glass | Glass | Glass | Glass | Glass+Steel |
बर्नर | 4 | 4 | 4 | 4 | 4 |
पैन सपोर्ट | Y | Y | Y | Y | Y |
वारंटी | 2 Yrs | 2 Yrs | 2 Yrs | 2 Yrs | 1 Yrs |
Read more – बेस्ट इंडक्शन चूल्हा [2023] – प्राइस, खरीद गाइड व डिस्काउंट ऑफर्स
एक्सपर्ट राय
(Conclusion)
जैसा कि हमने टॉप 4 में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले प्रॉडक्ट शामिल किए हैं. हमारी राय में प्रेस्टीज़ एक उत्तम ब्रांड है और एक से लेकर चार बर्नर के साथ भी बाजार में उपलब्ध है. हालांकि इसकी कीमत अन्य ब्रांड के मुकाबले थोड़ी अधिक है लेकिन सभी प्रॉडक्ट पर दो साल और ग्लास पर लाइफटाइम की वारंटी विश्वसनीयता का प्रतीक है. सेफलाइन भी एक सस्ता, अच्छा और टिकाऊ ब्रांड है. बजट रेंज में अच्छा प्रॉडक्ट चाहते हैं तो एलिका भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बेस्ट 15 की जानकारी आपको दे दी गई है. आप इनमें से कोई भी अच्छा सा गैस स्टोव अपने लिए खरीद सकते हैं.
अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)
प्रश्न. गैस स्टोव कहां से खरीदें?
उत्तर. अगर आपके आस-पास कोई कुकिंग शॉप है तो आप वहां से खरीद सकते हैं. मॉल्स में भी जा सकते हैं. वहां अलग-अलग ब्रांड के कई तरह के विकल्प आपके लिए खुले रहेंगे.
प्रश्न. क्या ऑटो इग्नीशन चूल्हा बढ़िया और सुरक्षित होता है?
उत्तर. बदलते समय के साथ तकनीक बदलती है और एडवांस होती रहती है. ऑटो इग्नीशन यही तकनीक है. इसमें गैस जलाने के लिए लाइटर या माचिस की जरुरत नहीं होती. बस नॉब घुमाइए और गैस चालू. इसमें लीकेज की भी समस्या नहीं है. लेकिन इस तरह के चूल्हों का खास ख्याल रखना चाहिए. बैटरी को मेन्टेन रखें और नीचे की तरफ पानी से बचाएं. सामान्य गैस स्टोव से इनकी कीमत भी थोड़ी अधिक है. रिपेयर होने में भी थोड़ी बहुत समस्या से रुबरु होना पड़ता है क्योंकि इनकी सर्विस और रिपेयरिंग दोनों ही सर्विस सेंटर वाले करते हैं. ये आम कारीगर के बस की बात नहीं है.
प्रश्न. क्या हमें लोकल गैस स्टोव नहीं खरीदना चाहिये?
उत्तर. हमेशा ISI मार्क युक्त उपकरण का चुनाव करें. सस्ते के चक्कर में अपनी जान का जोखिम न लें.
प्रश्न. क्या ऑनलाइन गैस स्टोव खरीदना सही होता है?
उत्तर. बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए गैस स्टोव खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रॉडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रॉडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलिवरी के बाद अगर आपको प्रॉडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.
प्रश्न. कौनसा गैस स्टोव सबसे बढ़िया है?
उत्तर. बाजार में एक, दो, तीन और चार बर्नर के अनेक ब्रांड के बहुत से गैस स्टोव उपलब्ध हैं. अपनी पसंद, जरुरत और बजट के हिसाब से आप कोई भी प्रॉडक्ट चुन सकते हैं. लेख में आपको बेस्ट 15 के साथ टॉप 4 गैस स्टोव के बारे में भी जानकारी दी गई है. आप जरुरत के हिसाब से कोई भी ब्रांड का गैस स्टोव चुन सकते हैं. अगर आप कुकिंग शॉप या मॉल में जाते हैं तो वहां आपको इनके अतिरिक्त भी ब्रांड और प्रॉडक्ट मिल जाएंगे.