गर्मियों में पंखा चलाकर राहत मिलना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में कूलर एक सस्ता और बढ़िया उपाय है. अधिकतर घरों में बड़े लोहे वाले कूलर इस्तेमाल किए जाते हैं. ये रात में तो राहत दिलाते हैं लेकिन दिन में इतने कारगर नहीं होते. खासतौर पर जब इंडोर कूलिंग की बात हो रही हो. ऐसे में इंडोर कूलर या रूम कूलर ही एक मात्र विकल्प है. ये न केवल वजन में हलके होते हैं, इधर उधर खिसकाने में आसान, स्टाइलिश भी होते हैं जिन्हें अपने मन मुताबिक हॉल में, कमरे या आउटडोर में लगाया जा सकता है. आजकल ये कूलर सभी की नंबर वन पसंद बन चुके हैं.
यूं तो मार्केट में काफी सारे ब्रांड के कई सारे कूलर मौजूद हैं लेकिन हम आपके लिए बेस्ट कूलर की एक लिस्ट तैयार की है जिनकी कीमत ₹10000 से भी कम है. अगर आप भी कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो यकीन मानिए, आप एकदम ठीक जगह पर हैं. यहां आपको न केवल सबसे अच्छे कूलर की प्राइस लिस्ट से रूबरू कराया गया है, साथ ही साथ बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स भी बताए गए हैं ताकि आप अपने लिए बढ़िया सा कूलर लेने के साथ ही डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकें. आगे बढ़ने से पहले जानते हैं बेस्ट रूम कूलर प्राइस लिस्ट (Best room coolers rate list) के बारे में..
बेस्ट कूलर प्राइस लिस्ट [2023]
-
Symphony Jumbo 41L Personal Air Cooler
—
Rs. 8,300
Rs. 12,500 -
Symphony Hicool-i 31L Personal Air Cooler
—
Rs. 11,400
Rs. 11,499 -
Crompton ACGC-DAC751 75L Air Cooler
—
Rs. 12,000
Rs. 17,200 - Bajaj PX97 Torque 36L Personal Air Cooler —
- Symphony Sense 50 Ltrs Air Cooler (Black) —
- USHA VX CT 353 35L Tower Cooler —
- BLUE STAR DA60LMA 60L Desert Cooler —
- Hindware CD-168501HLA 85L Desert Cooler —
- Havells Brina Plus 50L Air Cooler —
- Cello 60 Ltrs Desert Air Cooler (White/Grey) —
बेस्ट इंडोर कूलर इन इंडिया
(Best Air Coolers under Rs. 10K)
- बेस्ट इंडोर कूलर ओवरआल – क्रॉम्टन ओजोन (Crompton Ozone)
- बेस्ट फीचर्ड इंडोर कूलर – सिम्फनी डाइट (Symphony Diet 3D-30i)
- बेस्ट सस्ता कूलर – बजाज प्लेटिनी (Bajaj Platini px97)
- बेस्ट स्मॉल इंडोर कूलर – सिम्फनी हाय कूल (Symphony Hi Cool Modern)
- बेस्ट कूल कूलर (डिजाइन) – एशेन युवा (AISEN YUVA)
- बेस्ट कूल कूलर (प्राइस) – हिंदवेयर स्नो (Hindware Snowcrest)
ये कॉम्पैक्ट कूलर सुंदर और सुविधाजनक तो होते ही हैं, छोटा साइज होने के चलते आसानी से घर के किसी भी कोने में फिट किए जा सकते हैं. इनकी कूलिंग लगभग एयर कंडीशनर जैसी होती है लेकिन बिजली का खर्च एसी के मुकाबले तीन गुनी कम होता है. आजकल तो बैटरी वाले कूलर भी मार्केट में आ गए हैं. आप भी निश्चित तौर पर गर्मी से बचने के लिए बजट इंडोर कूलर खरीदने की सोच जरूर रखते होंगे. अगर सच में ऐसा है तो आप एकदम सही जगह पर हैं. इस खास पोस्ट में आपको बेस्ट इंडोर या रूम कूलर की जानकारी मिलेगी जिसका दाम 10 हजार रुपये से भी कम है. हैं ना ये फायदे और बजट का सौदा, तो देर किस बात की, आइए चलते हैं आगे..
एयर कूलर Vs एयर कंडीशनर
(Indoor Air Cooler Vs AC)
Parameters | Air Cooler | Air Conditioner (AC) |
Cost | Low price | High price |
Indoor Air Quality | Fresh, filtered cool air | Re-circulated dry air |
Cooling agents | Water | Refrigerants/coolants |
Maintenance | Simple and cost effective | Complex and more expensive |
Portability | Yes | No |
Usage | Indoor and outdoor | Indoor |
Emissions | Environment-friendly | High-carbon emissions |
सामान्य कूलर Vs रूम कूलर
(Cooler Vs room cooler)
सामान्य तौर पर कूलर दो प्रकार के होते हैं. पहला- डेजर्ट कूलर और दूसरा- रूम कूलर. डेजर्ट कूलर पहले के लोहे, स्टील या लकड़ी के कूलर होते हैं जिनकी कीमत चार हजार से लेकर 8 हजार रुपये तक होती है. इनका वजन भी ज्यादा होता है जिसे खिसकाने में अच्छों अच्छों की कमर बोल जाती है. वहीं बात करें रूम या इंडोर कूलर की तो ये वजन में हल्के, प्लास्टिक बॉडी और दिखने में सुंदर होते हैं. आकार भी कम होता है. अच्छे रूम कूलर्स में रिमोट दिया जाता है जिसकी सहायता से आप कमरे में कहीं से भी कूलर को आपरेट कर सकते हैं. रिमाइंडर और बज़र जैसे कुछ अच्छे फंक्शन भी दिए होते हैं.
कुल मिलाकर रूम कूलर कमरे अथवा ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाने वाली एक कूलिंग मशीन है. इनके नीचे व्हील (पहिए) लगे होते हैं जिनकी सहायता से इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर खिसकाना आसान होता है.
रूम कूलर का प्रकार और बनावट
(Type of Room Air Cooler)
रूम या इंडोर कूलर की बॉडी को मजबूत एबीएस प्लास्टिक से तैयार किया जाता है. इसमें वूड वुल या हनी कॉम पैडिंग लगी होती है जिन्हें साइड जालियों में फिट किया जाता है. कम पानी के द्वारा इससे कमरे को ठंडा किया जाता है. इसका बिजली खर्च भी बड़े कूलर की अपेक्षा कम होता है. जैसे ही हम कूलर को ऑन करते हैं तो कूलर में पानी गर्म हवा को संपर्क में आने के बाद ठंडा कर देता है और फैन के जरिए हवा को बाहर की ओर फेंकता है. इसके बाद आप और हम तक ठंडी हवा पहुंचती है. आकार के आधार पर रूम कूलर 4 तरह के होते हैं- पर्सनल कूलर, टॉवर कूलर, डेजर्ट कूलर और विंडो कूलर.
वॉल माउंटेड एयर कूलर
इस तरह के कूलर दिखने में एकदम एसी की तरह लगते हैं और लगते भी उसी की तरह दीवार पर हैं. इसके साथ रिमोट भी आता है. अगर सामान्य व्यक्ति जिसे इस तरह के कूलर की परख न हो, वो इसे एसी ही समझेगा. फिलहाल इस तरह के कूलर सिम्फनी ब्रांड (Symphony Colud wall mounted air cooler) ही बना रहा है जो 15 लीटर के साथ है. एक मैजिक पाइप के जरिए इसमें नीचे से ही पानी भरा जाता है. एक पाइप को नीचे रखी बाल्टी में रख दिया जाता है और उसी से पानी कूलर में भर जाता है.
यहां ऑटो क्लीन फंक्शन का इस्तेमाल किया गया है ताकि सफाई के लिए कूलर को बार बार नीचे न उतारना पड़े. फैन की जगह डबल ब्लोअर का यहां इस्तेमाल किया गया है ताकि हवा को दूर तक थ्रो किया जा सके. हालांकि कम वाटर केपेसिटी के चलते ये एयर कूलर उतना सफल नहीं हो सका, जितना होना चाहिए. इसकी कीमत 10 हजार रुपये के करीब है.
पर्सनल एयर कूलर (Personal Air Cooler)
पर्सनल एयर कूलर छोटे आकार के कमरों को ठंडा करने या फिर एक व्यक्ति के चारों ओर हवा के लिए उपयोग किया जाता है. स्मॉल पर्सनल कूलर ब्लोअर या पंखे के साथ आता है. इनका साइज़ एक मिड स्पीकर जितना होता है. मिड साइज के पर्सनल कूलर 12 से 30 लीटर पानी के स्टोरेज के साथ आते हैं जो छोटे आकार के कमरों को ठंडा करने में मदद करता है.
टॉवर कूलर (Tower Air Cooler)
यह एक टॉवर के समान लंबा कूलर होता है जो एक बेस पर खड़ा होता है. जिन घरों में स्पेस की दिक्कत है, वहां ये एक आदर्श मॉडल है और इसे एक कम स्पेस में खड़ा किया जा सकता है. टॉवर कूलर अधिक मजबूत और शक्तिशाली एयर फ्लो प्रदान करते हैं. वे एक कमरे में हवा को समान रूप से वितरित करने के लिए 90 डिग्री के कोण पर फ्लो करते हैं. एक बड़े कूलर या डेजर्ट कूलर के मुकाबले टॉवर कूलर स्टाइलिश और आकर्षक हैं. कुल कंपनियां एयर फिल्टर वाले टॉवर कूलर भी बनाती है जो रिमोट के साथ आते हैं.
डेटर्ज एयर कूलर (Desert Air Cooler)
बड़े कमरों, हॉल और गर्म इलाकों के लिए डेजर्ट कूलर उपयुक्त हैं. ये पर्सनल और टॉवर कूलर के मुकाबले आकार में बड़े होते हैं. इनमें वॉटर टैंक भी बड़े होते हैं जो 80 लीटर तक हो सकते हैं. वे कमरे को काफी देर ठंडा कर सकते हैं और कमरे के हर कोने तक ठंडी हवा पहुंचाते हैं. फैमेली के लिए भी ये कूलर बढ़िया होते हैं. चूंकि इनका आकार बड़ा होता है, ऐसे में पहिए वाले डेजर्ट कूलर का ही चयन करें, वरना एक कमरे से दूसरे कमरे में खिसकाने में परेशानी हो सकती है.
विंडो एयर कूलर (Window Air Cooler)
दिखने में ये पूरी तरह से एसी की तरह लगते है और इनकी अंदर की मशीनरी भी कुछ इसी तरह की है. ये कूलर साइज में छोटे और विंडो फ्रेम में इंस्टॉल किए जा सकते हैं. यहां बड़ी टैंक क्षमता, पावरफुल एयर फ्लो, बढ़िया पैड और मजबूत प्लास्टिक विंडो कूलर को अधिक टिकाऊ बनाते हैं.
एक बढ़िया रूम कूलर का चुनाव कैसे करें
चूंकि हम बजट रूम कूलर की बात कर रहे हैं जिनकी कीमत हजार रुपये से कम है. ऐसे में आपको कुछ फंक्शन जैसे रिमोट, टैंक खाली होने वाला इंडिकेटर जैसे कुछ फीचर्स के साथ समझौता करना पड़ सकता है. वैसे हमारी पूरी कोशिश है कि लेख में बेस्ट से बेस्ट रूम कूलर और इनकी प्राइस लिस्ट से आपको रुबरु कराया जाए. इसमें प्राइस लिस्ट, फंक्शन, डिजाइन, वारंटी और मोटर कैपेसिटी सभी जरूरी बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है. ऐसे में आप चिंता करना छोड़िए और लेख को पूरा पढ़ें. टॉप 10 रूम कूलर के साथ आपको एक्सपर्ट राय में इस लिस्ट में से भी जो बेस्ट है, उसके खरीदने की सलाह दी जाएगी. कम्पेयर टेबल में आप टॉप 10 में से बेस्ट अपने आप निकाल सकते हैं. (Best Air Coolers in India under Rs. 10,000)
10 हजार से कम कीमत के बेस्ट रूम कूलर
रूम कूलर और अन्य जानकारियों आपने पूरी तरह से समझ ली होगी. अब चलते हैं इंडिया के बेस्ट 10 रूम कूलर्स को जानने के सफर की ओर, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये यानी पूरी तरह बजट के अंदर है. तो देर किस बात की, आइए चलते हैं आगे…
बजाज प्लेटिनी (Bajaj platini px97 room cooler) – Check Discount Price
प्रसिद्ध भारतीय कंपनी बजाज का यह एयर कूलर 36 लीटर टैंक क्षमता में उपलब्ध है. ठंडक के लिए इसमें तीन ओर हनीकॉम्ब पैड लगाये गये हैं. नीचे की ओर कास्टर व्हील हैं जिनकी सहायता से इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैे. इससे 70 फीट तक एयर थ्रो मिलता है, जिसकी सहायता से आप 150 वर्ग फीट के कमरे को ठंडा कर सकते हैं. डिजाइन सुपर्ब है और कहीं कोई कमी नहीं है. एयर डिलीवर 2000 CFM है जबकि पावर सप्लायी 230 वोल्ट है.
बजाज प्लेटिनी PX97 रूम कूलर की बॉडी को एबीएस प्लास्टिक से तैयार किया गया है. इसका पावर 100 वाट है. इसका पंप पावरफुल है तथा मोटर की वाइंडिंग कॉपर की है. यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगी. कूलर का कन्ट्रोल पेनल सामने की ओर दिया गया हैं जिसकी सहायता से इसे आप ऑपरेट कर सकते हैं. लूवर्स की सहायता से आप कमरे के प्रत्येक भाग में कूलिंग कर सकते हैं. कम्पनी इस कूलिंग मशीन पर सालभर की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
एयर फ्लो 70 फीट के करीब है जो काफी शानदार पानी की कम खपत के साथ अधिकतम ठंडी हवा टर्बो फैन टेक्नोलॉजी थोड़ी देर में कमरा ठंडा करने में सक्षम ओवरफ्लो और वाटर लेवल इंडिकेटर फीचर्स में शामिल |
एयर फिल्टर मौजूद नहीं है. पानी खत्म होने पर अलार्म नहीं दिया रिमोट कंट्रोल की कमी खलती है. |
बजाज प्लेटिनी 36L की लेटेस्ट प्राइस
Bajaj Platini PX97 की कीमत ₹8,000 से ₹10,000 के बीच रहती है. बजाज प्लेटिनी 36L की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price‘
सिम्फनी जंबो (Symphony Jumbo Air Cooler) – Check Discount Price
भारतीय कंपनी सिम्फनी कूलर निर्माता कंपनियों में पहले स्थान पर है और खूबसूरत डिजाइन व लुक वाले कूलरों का निर्माण करती है. सिम्फनी जंबो एक शानदार और बजट डेजर्ट कूलर है जो 41 लीटर टैंक क्षमता के साथ आता है. ये 41 डेजर्ट और 45DB डेजर्ट सहित दो मॉडल में उपलब्ध है. ये कितना पावरफुल है, इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि 110 वाट पावर में ये 250 वर्ग फीट के कमरे को एसी जितना चिल्ड कर सकता है. इसका एयर थ्रो बहुत अधिक होने के कारण यह बड़े कमरे को अच्छी तरह से ठंडा कर सकता है. यह कूलर ट्रॉली के साथ उपलब्ध है.
कूलर में सामने की ओर स्विच लगे हुए हैं. यहां से तीन स्पीड में कूलर को ऑपरेट किया जा सकता है. साइड में तीनों ओर हनीकॉम्ब पैड लगे हुए हैं. कूलर में पानी भरने के लिए सामने की ओर नीचे की ओर व्यवस्था है. वाटर लेवल इंडिकेटर यहां दिया गया है. कूलर की बाड़ी हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक की बनी है जो मजबूत है. यदि कमरे में अच्छा वेंटिलेशन हो तो यह तेजी से कूलिंग करता हैं. 61 लीटर और 65 लीटर मॉडल में भी ये उपलब्ध है. कंपनी कूलिंग मशीन पर साल भर की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
110 वाट के कम वोल्टेज पर भी चलने में सक्षम पावर सेविंग कूलिंग मशीन. बड़े आकार के पैड काफी देर तक कूलिंग बनाए रखते हैं. |
एयर फिल्टर और Empty Tank Alarm नहीं दिया हुआ है. रिटर्न पॉलिसी नहीं है जो एक ड्रॉबैक है. |
सिम्फनी जंबो 65L की लेटेस्ट प्राइस
Symphony Jumbo Air Cooler 65L की कीमत ₹8,000 से ₹10,000 के बीच रहती है. बजाज प्लेटिनी 36L की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
उषा फ्रोस्ट 35FT1 टॉवर कूलर (Usha Frost 35FT1) – Check Discount Price
उषा का ये टॉवर कूलर बेहतरीन डिजाइन और पावरफुल एयर फ्लो के साथ है. इसकी हवा 90 डिग्री एंगल पर कमरे को ठंडा करने में सक्षम है. शुद्ध हवा के लिए कार्बन डस्ट फिल्टर आपको यहां मिलेंगे. ये 190 वाट के लॉ पावर में भी चलने में सक्षम है और इनवर्टर पर भी काम करता है.
ऑटो टैंक फुल फंक्शन यहां दिया गया है. ये कूलिंग मशीन 22 लीटर (Usha Frost 22FT1) और 35 लीटर (Usha Frost 35FT1) में उपलब्ध है. दोनों की प्राइस 10 हजार रुपए से कम है.
Pros | Cons |
डिजाइन काफी यूनिक है, चारों तरफ हवा फेंकने में सक्षम. डस्ट फ्री एयर के लिए कार्बन डस्ट फिल्टर. ऑटो टैंक फिल फंक्शन |
मैनुअल कंट्रोल की जगह रिमोट अच्छा विकल्प हो सकता है. एयर फ्लो मैट थोड़े छोटे हैं. |
उषा फ्रोस्ट 35FT1 टॉवर कूलर की लेटेस्ट प्राइस
Usha Frost 35FT1 22L Air Cooler की कीमत ₹10,500 से ₹12,000 के बीच रहती है. उषा फ्रोस्ट 35FT1 टॉवर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
क्रॉमटन ओजोन (Crompton Ozone air cooler) – Check Discount Price
क्रॉमटन इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली एक जानी मानी कंपनी है. कंपनी का ग्रीव्स ओजोन एयर कूलर एक किफायती और बढ़िया उत्पाद है जिसे एक चिल्ड मशीन भी कहा जाता है.वाटर टैंक कैपेसिटी आपको 75 लीटर मिलती है. एक बार टैंक फुल करने पर ये कूलर 8 से 9 घंटे आपको ठंडी और चैन की नींद देगा. ये आपके 550 स्क्वायर फीट के हॉट को भी मिनटों में ठंडा करने में सक्षम है.
बॉडी फाइबर और प्लास्टिक मटेरियल से बनी है जो काफी मजबूत है. ये काफी कम शोर करता है और वाइब्रेट साइन भी कम है. इसे इन्वर्टर से भी चलाया जा सकता है. यहां हनी कॉम पैड की जगह वुड वूल पैड्स मिलेंगे. इसमें आपको आइस चैम्बर मिलता है,
Pros | Cons |
फाइबर बॉडी जंग से दूर रखती है. वाटर चैंबर खाली करने और साफ करने में आसान है. पावर कट में कूलर को इन्वर्टर से आसानी से जोड़ा जा सकता है. कूलिंग कमाल की है जिसमें शिकायत नहीं आएगी. |
पावर कार्ड (वायर) काफी छोटा है जो दिक्कत करता है. |
क्रॉमटन ओजोन कूलर की लेटेस्ट प्राइस
Crompton Ozone air cooler की कीमत ₹10,500 से ₹12,000 के बीच रहती है. क्रॉमटन ग्रीव्स ओजोन एयर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
ब्लू स्टार डेजर्ट कूलर – Check Discount Price
(Blue Star DA60LMA 60 Liter)
ब्लू स्टार एसी, कूलर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माताओं में अग्रणी कंपनी है. ब्लू स्टार की ये डेजर्ट चिलिंग मशीन 60 लीटर वाटर टैंक के साथ आती है. यह कूलर शानदार कूलिंग के लिए जाना जाता है. इसकी बॉडी और फैन दोनों प्लास्टिक से बने हैं. हनी कॉम पैड इसमें दिया गया है. ऑटो फिल, मॉस्किटो नेट जैसी सुविधाएं भी आपको यहां मिलेगी. इसमें आपको 90 लीटर का विकल्प भी मिल जाएगा.
ब्लू स्टार DA60LMA कूलर की लेटेस्ट प्राइस
Blue Star DA60LMA Air Cooler की कीमत ₹13,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. ब्लू स्टार DA60LMA कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
हिंदवेयर स्नोक्रेस्ट लैवेंडर – Check Discount Price
(Hindware Snowcrest Air Cooler)
ये बहुत ही अच्छा डेजर्ट कूलर है और शानदार कूलिंग देता है. मैनुअल कंट्रोल वाली ये कूलिंग मशीन 85 लीटर में आती है जो किफायती रेंज में सबसे बढ़िया प्रोडक्ट है. इस कूलर में 4 कॉस्टोर व्हील्स के साथ ऑटो फिल का भी ऑप्शन मिलता है. इसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोलर मिलते हैं.
हिंदवेयर स्नोक्रास्ट लैवेंडर एयर कूलर की बात करें तो 41 सेमी. का है. इसमें आपको 3 ब्लेड मिल जाते हैं. इसकी मोटर काफी पावरफुल है. इंडोर के पीछे आपको 3 साइड हनी कॉम पैड मिल जाता है जो काफी सेफ है और साफ करने में आसान है. फीचर्स के तौर पर वाटर लेवल इंडिकेटर यहां दिया हुआ है. कंपनी प्रोडक्ट पर सालभर की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
गहरा वाटर टैंक, साफ करने में आसान फाइन डिजाइन, वाटर लेवल इडिकेटर |
मैनुअल कंट्रोल की जगह रिमोट कंट्रोल एक अच्छा विकल्प हो सकता था. एयर फ्लो टर्न करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है. |
हिंदवेयर स्नोक्रास्ट लैवेंडर कूलर की लेटेस्ट प्राइस
Hindware Snowcrest Air Cooler 85L Cooler की कीमत ₹14,000 से ₹18,000 के बीच रहती है. हिंदवेयर स्नोक्रास्ट लैवेंडर एयर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सिम्फनी हाई कूल मॉर्डन एयर कूलर – Check Discount Price
(Symphony Hi Cool Modern 31-litres)
सिम्फनी की ये कूलिंग मशीन एक बढ़िया डिजाइन वाला एयर कूलर है जो 31 लीटर में उपलब्ध है. ये डेजर्ट और टॉवर कूलर का कॉम्बिनेशन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. देेखा जाए तो 10 हजार की रेंज में ये सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है. हाई रेंज कूलिंग जैसे कई फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे. रिमोट कंट्रोल होना भी फायदे का सौदा है.
Pros | Cons |
37 फीट तक हवा फेंकने में सक्षम पानी पंप के लंबे जीवन के लिए ड्यूरा-पंप तकनीक रिमोट कंट्रोल से एयर कूलर चलाने का विकल्प डिजिटल कंट्रोल पैनल, फुल टैंक के साथ घंटे चलता है. |
ह्यूमिडिटी कंट्रोल का विकल्प नहीं दिया है. एयर फिल्टर मौजूद नहीं है. |
सिम्फनी हाई कूल कूलर की लेटेस्ट प्राइस
Symphony Hi Cool Cooler की कीमत ₹12,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. सिम्फनी हाई कूल 31L एयर कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सेलो स्मार्ट प्लस 30L
(Cello Smart PLUS 30L)
कूलर निर्माण में सेलो नया ब्रांड है जबकि प्लास्टिक सामानों में सेलो को अब तक कोई मुकाबला नही है. सेलो स्मार्ट एयर कूलर 30 लीटर की क्षमता और एक साल की वारंटी के साथ है. अधिकांश एयर कूलर उच्च आर्द्र क्षेत्रों और तटीय क्षेत्रों में काम नहीं करते हैं लेकिन सेलो (CELLO) का ये स्मार्ट कूलर ह्यूमिड कंट्रोल के साथ है इसलिए उच्च नम इलाकों में बेहतर तरीके से काम करता है. आइस ट्रे ऐड-ऑन, मॉस्किटो नेट और टैंक खाली होने पर अलार्म यहां दी गई है. रिमोट कंट्रोल सुविधाजनक है. यह एयर कूलर बेडरूम के लिए उपयुक्त है.
Pros | Cons |
कम वाटर कैपेसिटी के बावजूद रिमोट कंट्रोल सराहनीय प्रयास है. सेलो मतलब क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. |
मोटर संबंधी खामियां देखी गई है. केवल बेडरूम और छोटे कमरों के लिए ही उपयुक्त है. |
हैवेल्स ब्रिना प्लस विंडो एयर कूलर – Check Discount Price
(Havells Brina Plus Window Air Cooler)
लिस्ट में पहली बार एंट्री हुई है विंडो एयर कूलर की. हैवेल्स की ये कूलिंग मशीन 50 लीटर वाटर टैंक के साथ आती है. ड्यूल कलर डिजाइन बढ़िया है और सामने की ओर मैनुअल कंट्रोल दिए गए हैं. लैंडस्केप और वर्टिकल दोनों ओर एयर फ्लो बढ़िया है. इनवर्टर से जोड़ने का विकल्प भी यहां दिया गया है. डस्ट फिल्टर नेट के साथ साथ ऑटो फिल और ऑटो ड्रेन फंक्शन भी मौजूद है. ज्यादा कूलिंग के लिए आईस चैंबर में आईस क्यूब डालने का भी स्पेस दिया गया है.
Pros | Cons |
काफी कम प्राइस में काफी बढ़िया प्रोडक्ट कॉम्पैक्ट साइज, बढ़िया डिजाइन ब्रीथ ईजी टेक्नोलॉजी के साथ डस्ट फिल्टर नेट विंडो फ्रेम में फिट हो सकता है. |
ट्रॉली के बिना रखना मुश्किल सफाई करना झंझट भरा है. छोटे कमरों के लिए बढ़िया लेकिन हॉल आदि में सामान्य प्रदर्शन |
हैवेल्स ब्रिना प्लस कूलर की लेटेस्ट प्राइस
SHavells Brina Plus 50L Cooler की कीमत ₹12,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. हैवेल्स ब्रिना प्लस कूलर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
सिम्फनी डाइट टॉवर
(Symphony Diet 3D-30i TC)
लिस्ट में आखिरी नाम है सिम्फनी डाइट 3D-30i का, जो एक टॉवर कूलर है. कंपनी की ये चिलिंग मशीन एक एडवांस कूलिंग मशीन है जो रिमोट कंट्रोल के साथ है. इसे न केवल घर के अंदर बल्कि बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह स्पिलेज पैदा किए बिना अतिरिक्त पानी की निकासी में मदद करता है. एयर फ्लो एक समान होता रहता है. ये कूलिंग मशीन 30 लीटर के साथ उपलब्ध है.
इस यूनिक डिजाइन वाली चिलिंग मशीन में कई एडवांस फंक्शन जोड़े गए हैं. मल्टी स्टेज एयर प्यूरीफिकेशन, पॉपअप टच स्क्रीन और लॉ पावर कंजप्शन जैसे फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे. वाटर लेवल इंडिकेटर और Empty Tank Alarm भी यहां दिया हुआ है. पावर कट के दौरान इसे इन्वर्टर से भी जोड़ा जा सकता है. 10 हजार की प्राइस रेंज में सिम्फनी डाइट 3D-30i एक परफेक्ट प्रोडक्ट कहा जा सकता है.
Pros | Cons |
यूनिक डिजाइन, कम जगह में फिट हो सकता है. मैग्नेटिक रिमोट कंट्रोल मल्टी स्टेज एयर प्यूरीफिकेशन, पॉपअप टचस्क्रीन, वाटर लेवल इंडिकेटर और Empty Tank Alarm एडवांस फीचर |
एडवांस फीचर्स के अनुसार परफॉर्मेंस भी बढ़ाई जा सकती थी. वाटर टैंक छोटा है, 8 घंटे चलने में दिक्कत हो सकती है. |
एयर कूलर कंपेयर टेबल
(Best Cooler comparison Table)
Sr. No. | Company | Model | Capacity | Type | Warranty |
1. | Bajaj | Platini px97 | 36 Lt | Desert | 1 Yr |
2. | Symphony | Jumbo 41 | 41 Lt | Desert | 1 Yr |
3. | Usha | Frost 35FT1 | 35 Lt | Tower | 1 Yr |
4. | Crompton | Ozone | 75 Lt | Desert | 1 Yr |
5. | Blue Star | DA60LMA | 60 Lt | Desert | 1 Yr |
6. | Hindware | Snowcrest | 85 Lt | Desert | 1 Yr |
7. | Symphony | Hi Cool Modern | 31 Lt | Desert with Remote | 1 Yr |
8. | Cello | Smart 30 PLUS | 30 Lt | Desert with Remote | 1 Yr |
9. | Havells | Brina Plus | 50 Lt | Window | 1 Yr |
10. | Symphony | Diet 3D-30i | 30 Lt | Tower with Remote | 1 Yr |
Read more: Best Indoor Coolers
एक्सपर्ट व्यू (conclusion)
लेख में सभी बताए गए पर्सनल एयर कूलर 10 हजार रुपये से कम रेंज के हैं जो न केवल किफायती हैं बल्कि सबसे अच्छे भी हैं. जरूरत और साइज के हिसाब से इनमें से किसी का भी चुनाव किया जा सकता है. वैसे सिम्फनी के सभी एयर कूलर एडवांस हैं. इनमें से हाय कूल डेजर्ट (Symphony Hi Cool) और Symphony Diet 3D-30i यूनिक डिजाइन और रिमोट कंट्रोल के साथ हैं. दोनों की वाटर कैपेसिटी थोड़ी कम है. अगर एडवांस फीचर्स वाले एयर कूलर चाहते हैं तो ये दोनों बेस्ट ऑप्शन है.
अगर आपका कमरा या हॉल बड़ा है और ज्यादा एयर फ्लो वाला एयर कूलर चाहिए तो हिंदवेयर (85 Lt), क्रॉम्टन (75 Lt) और ब्लू स्टार (60 Lt) के डेजर्ट कूलर की तरफ जा सकते हैं. हैवेल्स ब्रिना प्लस (Havells Brina Plus) भी अच्छा विकल्प हो सकता है. छोटे कमरों के लिए एशियन युवा और बजाज प्लेटिनी 6 हजार रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: बेस्ट कूलर प्राइस लिस्ट इन इंडिया [2023]
अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)
प्रश्न. डेजर्ट और टॉवर कूलर में क्या अंतर है?
उत्तर. डेजर्ट कूलर बड़े होते हैं. उनकी वाटर टैंक केपेसिटी भी ज्यादा होती है और वे जगह भी ज्यादा घेरते हैं. बड़े हॉल या कमरों के लिए उपयुक्त होते हैं क्योंकि उनका एयर फ्लो दूर तक जाता है. वहीं टॉवर कूलर लंबे और उंचे होते हैं. इसका वाटर टैंक थोड़ा छोटा होता है और ये 90 डिग्री तक एयर फ्लो देते हैं. छोटे कमरों के लिए या पर्सनल इस्तेमाल के लिए ये बढ़िया और सस्ता विकल्प है. इन्हें कम जगह में एक कोने में रखा जा सकता है.
प्रश्न. क्या रूम कूलर को आउटडोर में नहीं रखा जा सकता है?
उत्तर. बिलकुल रखा जा सकता है. विंडो कूलर विंडो फ्रेम में रखे जा सकते हैं और टॉवर व डेजर्ट कूलर को आउटडोर कूलर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन ये कभी कभार हो तो बेहतर रहेगा. प्लास्टिक बॉडी कूलर की केयर भी उसी तरह करनी होती है. टूटने या चूहों से भी बचाकर रखना होता है.
प्रश्न. इंडोर कूलर की सफाई कैसे करें?
उत्तर. सभी कूलरों में पैनल खोलने का विकल्प होता है. यहां आप पैडिंग को हटाकर साफ कर सकते हैं. अधिकांश इंडोर कूलर में पानी निकालने के लिए ड्रेनेज दिया होता है. गीले कपड़े से अंदर की तरफ से कूलर को आसानी के साथ साफ किया जा सकता है. बाहर की तरफ भी हल्के गीले कपड़े से बॉडी को साफ करना उचित है.
प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता इंडोर कूलर कहां से खरीदें?
उत्तर. अपने लिए इंडोर कूलर खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी दुकान से भी खरीद सकते हैं. वहां आपको अपने पसंद के इंडोर कूलर मिल जाएंगे. ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.
प्रश्न. क्या ऑनलाइन खरीदना सही होता है?
उत्तर. इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए इंडोर कूलर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलीवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.
प्रश्न. बेस्ट इंडोर कूलर कौनसा है?
उत्तर. लेख में बेस्ट 10 सबसे सस्ते और किफायती कूलर के बारे में बताया गया है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल और अलग अलग कैटेगरी में बेस्ट रूम कूलर के बारे में बताया गया है. प्राइस लिस्ट में बेस्ट 10 रूम कूलर के फीचर्स, प्राइस लिस्ट के बारे में तथा कंपेयर किया गया है. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग इंडोर कूलर ब्रांड एवं मॉडल के बारे में समझ सकते हैं. एक्सपर्ट व्यू से भी अंदाजा लगा सकते हैं.