बेस्ट 10 मै​ट्रेस रेट लिस्ट [2023] – प्राइस लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

मै​ट्रेस प्राइस लिस्ट [2021]

आज की भागदौड़ वाली लाइफ स्टाइल में थकान होना स्वभाविक है. पूरे दिन की थकान के बाद अपने कमरे के बिस्‍तर पर अच्‍छी नींद लेने से अच्‍छा सुकून कुछ नहीं हो सकता, लेकिन ये तभी हो सकता है जब आपको चैन की नींद आए और इसमें सबसे मुख्य भूमिका निभाता है आपके बेड का गद्दा (मै​ट्रेस), जो न केवल अच्छा हो, साथ ही साथ आरामदायक भी हो. यूं तो बाजार में बहुत तरह के मै​ट्रेस (Mattresses) हैं पर उनमें से अपनी जरूरत के मुताबिक मै​ट्रेस चुनना बहुत जरूरी है. कई लोगों का सीधा-सीधा सवाल हो सकता है कि मै​ट्रेस तो सभी एक जैसे होते हैं. बस ब्रांड और क्वालिटी का फर्क होता है तो इसमें चुनने जैसी कौनसी बात है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

Table of Contents show

मै​ट्रेस-मै​ट्रेस में भी काफी अंतर होता है जिसे हम अपने इस लेख में पढ़ेंगे, साथ ही साथ बात करेंगे देश में उपलब्ध बेस्ट 10 मै​ट्रेस (Best mattresses) के बारे में भी, जो आपकी दिनभर की थकान को एक नींद में उतार देंगे. आगे बढ़ने से पहले एक नजर डालते हैं बेस्ट मैट्रेस प्राइस लिस्ट (Best mattresses price list) के बारे में…

टॉप मैट्रेस रेट लिस्ट [2023]

बेस्ट मै​ट्रेस [2023](Best Mattresses [2023]

  • बेस्ट मैट्रेस ओवरआल – संडे लेटेस्क प्लस (Sunday Latex Plus)
  • बेस्ट लग्ज़री मैट्रेस – स्लीपवेल लेटेस्क प्लस (Sleepwell Latex Plus)
  • बेस्ट सस्ता मैट्रेस – स्लीपीकेट जेल (SleepyCat Gel)
  • बेस्ट कूल मैट्रेस (in design) – पेप्स आर्गेनिका (Peps Organica)
  • बेस्ट कूल मैट्रेस (in Price) – कुरलोन ड्रीम स्लीप (Kurlon Dream Sleep)

मै​ट्रेस के प्रकार
(Types of Mattresses)

सामान्य तौर पर मै​ट्रेस 7 प्रकार के होते हैं. मेमोरी फोम मै​ट्रेस, हाईब्रिड मै​ट्रेस, लेटेक्स मै​ट्रेस, इनरस्प्रिंग मै​ट्रेस, एयरबैड मै​ट्रेस, फर्म मै​ट्रेस और सॉफ्ट मै​ट्रेस. इन सभी का फार्म, क्वालिटी और इस्तेमाल अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं इनके बारे में…

मेमोरी फोम मै​ट्रेस (Memory Foam)

अपनी विशेषताओं और क्वालिटी की वजह से मेमोरी फोम मै​ट्रेस दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाले मै​ट्रेस हैं. मेमोरी फोम मै​ट्रेस पुराने दर्द से पीड़ित सभी लोगों के लिए एक पसंदीदा मै​ट्रेस कहें जाए तो कुछ गलत नहीं है. ये मै​ट्रेस दबाव से रहित हैं और शरीर के एकदम नजदीक. कुल मिलाकर कहा जाए तो काफी नर्म हैं. डबल स्लीपर के लिए भी ये एक पसंदीदा मै​ट्रिस मॉडल है. यहां करवट बदलने और नाक से शोर करने के बावजूद आपके पार्टनर की नींद खराब नहीं होने वाली है.

हाईब्रिड मै​ट्रेस (Highbred Mattresses)

काफी लोगों की पसंद हाईब्रिड मै​ट्रेस है जो मेमोरी फोम मै​ट्रेस से काफी अलग और आरामदायक हैं. इस प्रकार के मै​ट्रेस में बै​लेंसिंग ज्यादा है जो सोने के तरीके को बेहतर बनाता है. बेहतर मोशन आईसोलेशन, कम आवाज और दर्द में अधिक आरामदायक जैसी विशेषताएं इन मै​ट्रेस को अपने आप में खास बनाती है. इस प्रकार के मै​ट्रेस में मेमोरी फोम और लेटेक्स फोम की कई परते चढ़ी हुई होती है.

लेटेक्स मै​ट्रेस (Latex Mattresses)

प्रीमियम कैटेगिरी में शामिल लेटेक्स मै​ट्रेस अन्य मै​ट्रेस के मुकाबले कहीं अधिक आरामदायक और बेहतर नींद प्रदान करते हैं. ये सोते समय शरीर के अधिक नजदीक होते हैं और आल फोम मॉडल की तुलना में अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं. 70D लेटेक्स फोम की 6 इंच की परत शरीर को गर्म रखने में मदद करती है तो जैविक कपास से निर्मित दो इंच का शीर्ष कवर गर्म रातों में भी आरामदायक नींद तो देता ही है, एलर्जी से भी दूर रखता है.

अन्य कैटेगिरी के मै​ट्रेस को करीब-करीब 8 साल में बदलना होता है लेकिन लेटेक्स मै​ट्रेस के साथ ऐसा नहीं है. मेमोरी फोम मै​ट्रेस के मुकाबले लेटेक्स मै​ट्रेस अधिक मोटे और दर्द में राहत देने में मदद करते हैं. आराम और चिकित्सा सहायता के कॉम्बिनेशन एवं पॉइश्चर में डिज़ाइन ये मै​ट्रेस 140 किलोग्राम वजन के लोगों के लिए परफेक्ट मै​ट्रेस है.  यही वजह है कि ये काफी लोगों की पसंद है. होटलों में लेटेक्स मै​ट्रेस ज्यादा मिलते हैं.

इनरस्प्रिंग मै​ट्रेस (Innerspring Mattresses)

इनरस्प्रिंग मै​ट्रेस के बनने की शुरुआत 19 शताब्दी के बाद से हुई थी और उसके बाद से ये काफी लोगों की पसंद बने हुए हैं. कम मेन्टिनेंस, आरामदायक और कम कीमत होने के चलते ये अधिक पॉपुलर हैं. कपल्स की ये पहली पसंद है. 

एयरबैड मै​ट्रेस (Air Bird Mattresses)

जैसा कि नाम से जाहिर होता है, ये एयर मै​ट्रेस हैं जिन्हें खास कारणों की वजह से बनाया और खरीदा जाता है. पुराने कमर दर्द, कंधा या गर्दन के असहनीय दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए ये एक दवा की तरह है. इसमें हवा के आने-जाने के लिए कई छिद्र दिए होते हैं. कम्प्रेशर स्टाइल में इस तरह के मै​ट्रेस शरीर को आराम देते हैं और दर्द में दवा की तरह काम करते हैं. इसमें हवा कम या ज्यादा करने के विकल्प मौजूद है जो अलग-अलग पॉइश्चर से सोने में मदद करते हैं.

फर्म मै​ट्रेस

अच्छे और आरामदायक मै​ट्रेस का मतलब सिर्फ नरम और मुलायम मै​ट्रेस नहीं है. कुछ लोगों को थोड़े हार्ड मै​ट्रेस की भी चाह होती है. उनके लिए फर्म मै​ट्रेस पहली पसंद होते हैं. इस प्रकार के गद्दे (मै​ट्रेस) भारी वजन वालों की पसंद होते हैं या उन लोगों की जिनके पेट निकला होता है. अधिक नरम मै​ट्रेस उनके ज्यादा भार से दबते हैं जो उनके लिए बेवजह दर्द का कारण बनता है. फर्म मै​ट्रेस उनके लिए आदर्श गद्दे हैं. इस तरह के मै​ट्रेस में कुशन की तीन परते आती हैं जिसकी वजह से ये थोड़े से सख्त होते हैं.

सॉफ्ट मै​ट्रेस (Soft Mattresses)

दुबले पतले लोगों के लिए सॉफ्ट मै​ट्रेस पहली पसंद होते हैं. ये उनकी बॉडी स्ट्रेक्चर से अधिक चिपके रहते हैं और लोअर पेन, बैक पेन, शोल्डर या नेक पैन से दूर होते हैं. इस तरह के मै​ट्रेस गर्दन, कंधों और कमर पर दवाब नहीं डालते और आरामदायक एवं सुकून की नींद का अहसास दिलाते हैं.

एक बढ़िया मैट्रेस कैसे चुनें
(How to buy quality Mattresses)

अभी भी कई लोगों का मानना है कि गद्दे तो आखिर गद्दे होते हैं. इसमें चुनने वाली कौनसी बात है. दरअसल मै​ट्रेस को आपकी सोने की स्टाइल के अनुसार डिज़ाइन किया जाता है ताकि आपको चैन की नींद आ सके. आइए जानते हैं इनके बारे में…

साइड स्लीपर (Side Sleeper)

जो लोग एक तरफ करवट लेकर सोने के आदी हैं, उनके लिए इस तरह के मै​ट्रेस तैयार किए जाते हैं. सामान्यतय: साइड स्लीपर बैक पैन यानि पीठदर्द से पीड़ित होते हैं. ऐसे में वे पीठ के बल नहीं सो सकते और करवट लेकर सोते हैं. इन्हें थोड़ा सॉफ्ट वाला मै​ट्रेस चाहिए ताकि कंधे और साइड पॉइश्चर पर ज्यादा प्रेशर न पड़े. इस तरह के मै​ट्रेस अन्य गद्दों की तुलना में अधिक कुशन और नर्म होते हैं.

बैक स्लीपर (Back Sleeper)

एकदम सीधे सोने के आदी लोगों के लिए इस तरह के मै​ट्रेस डिज़ाइन किए जाते हैं. इस तरह के मै​ट्रेस शरीर के वजन के अनुसार डिजाइन होते हैं. कम वजन के लोग बेहद नर्म और वजनधारी लोग थोड़ा कठोर मै​ट्रेस पसंद करते हैं.

स्टमक स्लीपर (Stomach Sleeper)

पेट के बल सोने के आदी लोगों के लिए इस तरह के मै​ट्रेस डिज़ाइन किए जाते हैं. इस स्थिति में सोने वाले लोगों के ​पास सही मै​ट्रेस न हो तो गर्दन, पीठ और कूल्हों पर अनुचित दबाव आ सकता है और उक्त जगहों पर लंबे समय तक दर्द रह सकता है. शरीर का कम या ज्यादा वजन भी इस बारे में अहम फैक्टर है. इस स्थिति में आराम पसंद करने वालों के लिए अलग मै​ट्रेस ठीक रहते हैं.

डबल स्लीपर (Double Sleeper)

अगर आप पार्टनर के साथ सोते हैं तो यहां भी अलग तरह का मै​ट्रेस चुनना सही रहता है. इन मै​ट्रेस में पार्टनर के करवट बदलने या नाक से आवाज करने के बाद भी नींद में खलल नहीं पड़ता. इस तरह के मै​ट्रेस में शरीर के वजन के साथ-साथ पीठ के बल सोने, पेट के बल सोने और साइड से सोने वालों को भी ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है क्योंकि दोनों पार्टनर एक तरह तो सोने के आदी नहीं हो सकते.

उम्मीद है कि हमारी उक्त बातों को अपने गांठ बांध लिया होगा. इनमें से आपने कोई भी मै​ट्रेस गलत चुना तो न केवल आपको नुकसान होना, कमर, गर्दन और पैरों के नीचे दर्द होने की समस्या बढ़ सकती है. आइए अब टॉप 10 मै​ट्रेस के बारे में जानते हैं…

बेस्ट 10 मै​ट्रेस
(Best 10 Mattress in India)

संडे ऑर्थो प्लस मैट्रेस (Sunday Ortho Plus) – Check Discount Price

संडे आर्थो प्लस एक प्रीमियम मै​ट्रेस कैटेगिरी में शामिल है जो लेटेक्स और मेमोरी फोम का मिक्चर है. भारतीय लोगों के मूड और स्टाइल के अनुसार डिज़ाइन किया ये मै​ट्रेस कवर कार्बनिक कपास से बना है. यह यूरो लेटेक्स और ओकोटेक्स प्रमाणित है. 

Sunday Ortho Plus

अगर आप एक आरामदायक और प्रीमियम मै​ट्रेस की तलाश में हैं तो आप संडे ऑर्थो प्लस के लिए जा सकते हैं. ये 8 इंच के मोटे बेस के साथ आता है.  यह केवल 8 इंच के मॉडल में आता है. कंपनी 100 दिन का ट्रायल दे रही है.

Pros Cons
1. यूरो लेटेक्स और ओकोटेक्स से मान्यता प्राप्त
2. लेटेक्स और मेमोरी फोम का मिक्चर
3. कंफर्ट के साथ प्रीमियम मै​ट्रेस प्रोडक्ट
4. भारतीयों के मूड और स्टाइल के अनुसार डिज़ाइन
5.10 साल और 100 दिन के ट्रायल की वारंटी
प्रीमियम प्रोडक्ट है इसलिए बजट से बाहर है.



संडे ऑर्थो प्लस की लेटेस्ट प्राइस

Sunday Ortho Plus की कीमत ₹42,000 से ₹50,000 के बीच रहती है. संडे ऑर्थो प्लस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

संडे लेटेस्क प्लस – Check Discount Price
(Sunday Latex Plus)

अगर बजट से ज्यादा आपको आराम मायने रखता है तो संडे लेटेस्क प्लस मै​ट्रेस आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इसमें जैविक कपास निर्मित दो इंच की कवर परत आती है तो इसे न केवल एक प्राकृतिक टच देती है, 

Sunday Latex Plu

साथ ही 100% कार्बनिक और रसायनों से मुक्त है. इसकी यही विशेषता न केवल इसकी लाइफ लाइन बढ़ाती है, इसे एलर्जी फ्री बनाती है. गद्दे की मोटाई 8 इंच के करीब है. कंपनी 10 साल की वारंटी के साथ 100 दिन का ट्रायल दे रही है.

Pros Cons
1. एलर्जी फ्री मै​ट्रेस, 100% कार्बनिक और रसायनों से मुक्त
2. मैट्रेस की परत नेचुरल टच देकर दर्द से राहत देती है.
3. 10 साल की वारंटी के साथ 100 दिन का ट्रायल
कीमत काफी ज्यादा है.

संडे लेटेस्क प्लस की लेटेस्ट प्राइस

Sunday Latex की कीमत ₹42,000 से ₹50,000 के बीच रहती है. संडे लेटेस्क प्लस मै​ट्रेस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

कुरलान ​ड्रीम स्लीप मै​ट्रेस – Check Discount Price
(Kurlon Dream Sleep)

भारत में मै​ट्रेस बनाने वाली कंपनियों में कुरलान एक विश्वसनीय नाम है. अगर आप अपने लिए सुकून भरी नींद का जरिया खोज रहे हैं तो कुरलान ड्रीम स्लीप मै​ट्रेस एक सही विकल्प हो सकता है. यह PU फोम और ड्यूल कम्फर्ट मै​ट्रेस है जो बोननेल स्प्रिंग को सपोर्ट करता है. 

Kurlon Dream Sleep

इसकी एंटी-बग और कुर्लो फ्रेश टेक्नोलोजी आपको बैक्टीरिया से दूर रखना सुनिश्चित करती है. अगर बजट छोड़ आराम ही आपका ध्येय है तो आप निश्चित रूप से इस गद्दे के लिए जा सकते हैं. अगर आप पहले से ही पीठ दर्द से पीड़ित हैं तो आपको इस विकल्प को छोड़ अन्य की तरफ जाना होगा.

Pros Cons
1. PU फोम और ड्यूल कम्फर्ट मै​ट्रेस
2. क्वालिटी बढ़िया है.
3. बैक्टीरिया फ्री प्रोडक्ट
कुछ ग्राहकों की अधिक स्प्रिंग से कमर में
दर्द की शिकायत सुनने को मिली है.

कुरलान ड्रीम स्लीप की लेटेस्ट प्राइस

Kurlon Dream Sleep की कीमत ₹21,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. कुरलान ड्रीम स्लीप मै​ट्रेस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

स्लीपवेल लेटेक्स प्लस मै​ट्रेस 
(Sleepwell Latex Plus)

मै​ट्रेस बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में स्लीपवेल का नाम काफी आगे है. स्लीपवेल लेटेक्स प्लस मै​ट्रेस अद्भुत विशेषताओं के साथ आराम और लग्ज़री रेंज प्रदान करती है. इस मै​ट्रेस के इस्तेमाल में नेचुरल प्राकृतिक लेटेक्स आपको न केवल एक नरम बल्कि बाउंसी एहसास भी प्रदान करेगा. 

इसकी प्रीमियम क्वालिटी टिकाऊ है. इसकी हेल्थ-फ्रेश टेक्नोलोजी बैक्टीरिया और एनर्जी को दूर रखता है. यह मै​ट्रेस 6 इंच में उपलब्ध है. आप 45 हजार से 50 हजार रुपये के बीच आरामदायक नींद का आनंद उठा सकते हैं.

Pros Cons
1. कंफर्ट के साथ लग्ज़री मैट्रेस की बड़ी रेंज
2. नेचुरल लेटेक्स का शानदार बाउंसी एहसास
3. हेल्थ-फ्रेश टेक्नोलोजी बैक्टीरियर और एनर्जी को दूर रखने में सक्षम
कुछ अन्य ब्रांडों की तुलना में कीमत काफी अधिक हो सकती है.

पेप्स ऑर्गनिका – Check Discount Price
(Peps Organica)

जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है, यह मै​ट्रेस 100% फीसदी नेचुरल कार्बनिक से बना है. इसकी फ्रंट लेयर जैव कपास से बनी है जो एंटी-बैक्टीरियल के साथ रसायन, बैक्टिरिया से पूरी तरह मुक्त और डस्ट फ्री है. अधिक आराम देने के लिए बेल्जियम इको-लेटेक्स टेक्नोलोजी यहां देखने को मिलेगी. 

Peps Organica

यह हाइपोएलर्जेनिक भी है ताकि बाहरी परिस्थितियों के बावजूद आराम से सोया जा सके. इस मै​ट्रेस को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह हवा का संचार भी कर सके ताकि प्रत्येक सुबह आप एक आरामदायक नींद के बाद ताजा एनर्जी के साथ दिन की शुरुआत कर सकें. मै​ट्रेस की मोटाई 8 इंच है और ये तीन अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध है. आप अपने बैड के मुताबिक इसे चुन सकते हैं. 

Pros Cons
1. 100% फीसदी नेचुरल कार्बनिक से बना
2. पूरी तरह बैक्टिरिया और डस्ट फ्री
3. अधिक कंफर्ट के लिए बेल्जियम इको-लेटेक्स टेक्नोलोजी का इस्तेमाल
4. तीन अलग अलग साइज़ में उपलब्ध
प्रीमियम प्रोडक्ट है इसलिए बजट से बाहर हो सकता है.


पेप्स ऑर्गनिका की लेटेस्ट प्राइस

Peps Organica की कीमत ₹95,000 से ₹120,000 के बीच रहती है. पेप्स ऑर्गनिका की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

संडे मेमोरी प्लस मै​ट्रेस
(Sunday Memory Plus)

बज़ट रेंज पसंद करने वालों के लिए ही बना है संडे मेमोरी प्लस मै​ट्रेस. बजट के साथ-साथ आराम की पेशकश ही मेमोरी प्लस की विशेषता है. गद्दे में उपयोग किया जाने वाला उच्च लचीला और नरम फोम स्वाभाविक रूप से आपके शरीर को एक पूर्ण विश्राम मोड प्रदान करता है. 

इसकी मेमोरी फोम आपको सुपर कम्फर्ट प्रदान करती है ताकि आप रात को अच्छी नींद ले सकें. यह प्राकृतिक और कार्बनिक पदार्थों से बने होते हैं जो विषाक्त पदार्थों से मुक्त होते हैं. खास बात ये है कि हर प्रकार के स्लीपर के लिए ये एक आदर्श प्रोडक्ट है. गद्दे की मोटाई 6 इंच है और कीमत 10 हजार रुपये है जो एक किफायती सौदा कहा जा सकता है. कंपनी ग्राहक की संतुष्टि के लिए 100 दिनों का फ्री ट्रायल भी दे रही है.

Pros Cons
1. पूरी तरह कंफर्ट बजट प्रोडक्ट
2. सभी प्रकार के स्लीपर्स के लिए बढ़िया प्रोडक्ट
3. मेमोरी फोम देती है सुपर नेचुरल कंफर्ट
4. 100 दिनों का फ्री ट्रायल, 8 साल की वारंटी
अन्य ब्रांड और प्रोडक्ट के मुकाबले वारंटी थोड़ी कम है.

 

वेकफिट ऑर्थोपेडिक मेमोरी फोम मै​ट्रेस – Check Discount Price
(Wakefit Orthopaedic Memory Foam)

आप आराम की तलाश में तो हैं लेकिन बज़ट का भी ध्यान रखना है तो निश्चित तौर पर वेकफिट ऑर्थोपेडिक मेमोरी फोम आपकी जरुरतों को पूरा कर सकता है. ये इंटरनेट पर मै​ट्रेस में लोकप्रिय ब्रांड और प्रोडक्ट में से एक है.

Wakefit Orthopaedic Memory Foam

यह गद्दा मेमोरी फोम सहित 3 विभिन्न परतों के संयोजन से बना है जिसे पॉलिएस्टर कपड़े से ढका गया है. यह नरम तो है ही, आरामदायक भी है. बजट देखकर चलने वालों के लिए ये एक शानदार प्रोडक्ट है. 6 इंच मोटाई वाला ये किफायती प्रोडक्ट है जो 10 साल की वारंटी के साथ बाजार में उपलब्ध है.

Pros Cons
1. परफेक्ट बजट प्रोडक्ट, 3 लेयर पोर्टेबल मैटेरियल
2. आरामदायक, पॉपुलर प्रोडक्ट, आसानी से धोने योग्य
3. आसानी से रोल और पैक किया जा सकता है
गद्दे का केवल एक तरफ का हिस्सा ही उपयोग करने योग्य है.



Wakefit ऑर्थोपेडिक मेमोरी फ़ोम मैट्रेस की लेटेस्ट प्राइस

Wakefit Orthopaedic Memory Foam की कीमत ₹19,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. Wakefit ऑर्थोपेडिक मेमोरी फ़ोम मैट्रेस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

स्लीपीकेट जेल मेमोरी फोम मै​ट्रेस – Check Discount Price
(SleepyCat Gel Memory Foam)

सूची में शामिल है एक और बजट रेंज मै​ट्रेस, जो जेल टेक्नोलोजी के साथ है. कंपनी गद्दों में जेल के साथ मेमोरी फोम की उन्नत तकनीक का उपयोग करते हैं जो आपको सोते समय सही आराम प्रदान करते हैं. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो नियमित दर्द की शिकायत करते हैं. इसका मोशन आइसोलेशन आपको तब भी चैन की नींद सोने देता है, जब आपका पार्टनर बार बार करवट बदल रहा हो. वजन भी काफी कम है.

SleepyCat Gel Memory Foam

मोटाई 6 इंच है और कंपनी 10 साल की वारंटी की पेशकश कर रही है. मै​ट्रेस की कीमत 10 हजार रुपये से शुरु है और खरीदने से पहले 30 दिनों का निशुल्क ट्रायल करने की सुविधा भी कंपनी की ओर से दी जा रही है.

Pros Cons
1. मोशन आइसोलेशन फीचर एक एडवांस फंक्शन है.
2. यह अधिकतम सुविधा और कंफर्ट प्रदान करता है.
3. मेमोरी फोम के ऊपर उसी वजन का कवर है.
4. 30 दिनों का निशुल्क ट्रायल करने की सुविधा
बिक्री के बाद सर्विस को लेकर कुछ कस्टमर
की शिकायत सुनने को मिली है.


SleepyCat जेल मेमोरी फोम मैट्रेस की लेटेस्ट प्राइस

SleepyCat Jel Memory Foam की कीमत ₹26,000 से ₹32,000 के बीच रहती है. SleepyCat जेल मेमोरी फोम मैट्रेस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

स्लीपीहेड मेमोरी फोम मै​ट्रेस – Check Discount Price
(Sleepyhead Memory Foam)

सूची में एक और बजट रेंज मै​ट्रेस को जगह दी गई है. इसका नाम स्लीपीहेड मेमोरी फोम मै​ट्रेस है जो सुपर कम्फर्ट और नरम बाउंसी लुक में आता है. इसका हाई मोशन आइसोलेशन फैक्टर आपको शांति से सोने में मदद करेगा. ​

Sleepyhead Memory Foam

गद्दे में अच्छी क्वालिटी का फोम दिया गया है जो लंबे समय तक खराब नहीं होने वाला. मै​ट्रेस के साथ कवर भी दिया जा रहा है जिसे आसानी से धोया जा सकता है. मै​ट्रेस की मोटाई करीब 6 इंच की है और कंपनी फुल कंफर्ट का वायदा कर रही है. प्रोडक्ट की कीमत 10 हजार के आसपास है.

Pros Cons
1. उच्च गुणवत्ता वाले फोम इसे आकर्षक और आरामदायक बनाते हैं.
2. बाउंस शानदार है, बच्चों को यह खास तौर पर पसंद आएगा.
3. मैट्रेस की सॉफ्टनेस और कंफर्ट इसे एक बेहतर प्रोडक्ट बनाती है.
4. बजट प्रोडक्ट है.
वाटर प्रूफ कवरिंग के साथ नहीं आता है.
सफेद रंग का कवर जल्दी गंदा होता है.

Check Discount Price

 

 

ईएमएमए ऑर्थो मै​ट्रेस – Check Discount Price
(EMMA Ortho Mattress)

अगर आप ऐसे मै​ट्रेस की तलाश में हैं जो सामान्य बजट में आरामदायक तो हो, साथ ही साथ प्रीमियम लुक भी दे. ऐसा है तो ईएमएमए ऑर्थो मै​ट्रेस से बेहतर शायद कुछ नहीं होगा. इसे साइंटिफिक और मेडिकल तौर पर तैयार किया गया है. किसी न किसी दर्द से पीड़ित लोगों के लिए ये रामबाण है. कमर, कंधा और गर्दन जैसे दर्द से ये छुटकारा दिलाने में आपकी निश्चित तौर पर सहायता करेगा.

EMMA Ortho Mattress

सभी तरह के स्लीपर्स के लिए आरामदायक और सुकून भरी नींद तो प्रदान करता ही है, पार्टनर की सामान्य हलचल भी आपकी नींद में खलल नहीं डाल पाएगी. कंपनी वारंटी के साथ 100 दिन ट्रायल की पेशकश भी कर रही है. प्रोडक्ट 20 हजार रुपये की रेंज में आपको उपलब्ध हो जाएगा.

Pros Cons
1. पीठ दर्द से परेशान लोगों के लिए शानदार गद्दा
2. हालांकि डबल बेड मैट्रेस लेकिन पोर्टेबल प्रोडक्ट
3. सभी प्रकार के बेड के अनुरूप आकार में उपलब्ध
4. 100 दिन ट्रायल की पेशकश, 11 साल की वारंटी
प्रीमियम प्रोडक्ट है इसलिए रेंज बजट से बाहर है.


EMMA ऑर्थो मैट्रेस की लेटेस्ट प्राइस

EMMA Ortho की कीमत ₹42,000 से ₹50,000 के बीच रहती है. EMMA ऑर्थो की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बेस्ट मैट्रेस कंपेरिजन लिस्ट
(Best Mattresses – comparison List)

Company Modal Category (Foam) Thickness warranty  
Sunday  Ortho Plus Highbride  8 “ 10 Yrs  
Sunday  Latex Plus Latex 6 “ 10 Yrs  
Kurlon  Dream Sleep PU 6 “  8 Yrs  
Sleepwell  Latex Plus Latex 8 “ 7 Yrs  
Peps  Organica Latex 8 “ 10 Yrs  
Sunday  Memory Plus  memory 6 “ 8 Yrs  
Wakefit  Orthopaedic memory 6 “ 10 Yrs  
SleepyCat  Gel  memory 6 “ 8 Yrs  
EMMA  Ortho  HB 6 “ 11 Yrs  
Sleepyhead Memory  memory 6 “ 10 Yrs  

Read more – 2023 की 10 बेस्ट फिटनेस बैंड – रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

एक्सपर्ट राय
(Conclusion)

बेस्ट 10 मैट्रेस की सभी जानकारी आपको दे दी गई है. अगर कम्फर्ट आपके बजट पर भारी नहीं पड़ता है तो आप संडे आर्थो प्लस और लेटेक्स प्लस की ओर जाएं. पेप्स आर्गेनिका भी चुन सकते हैं. मिडियम रेंज में कुरलोन है जबकि संडे मेमोरी फोर्म और स्लीपीहैड भी ट्राई किया जा सकता है. वॉकफिट आर्थोपैडिक और स्लीपीकेट 10 हजार से नीचे वाली रेंज में हैं. लग्ज़री रेंज में स्लीपवेल की ओर जा सकते हैं. यहां आपको थोड़े सस्ते उत्पाद भी मिल जाएंगे.

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)

प्रश्न. मेमोरी मैट्रेस और लेटेक्स मैट्रेस में क्या अंतर है?
उत्तर.
मेमोरी मैट्रेस सभी प्रकार के स्लीपर्स के लिए आते हैं. ये बज़ट में और महंगे दोनों मॉडल में आसानी से उपलब्ध हैं. जबकि लेटेक्स मैट्रेस प्रीमियम प्रोडक्ट है और इनकी रेंज 25 हजार से शुरु होती है. अपनी सुविधा और बजट के अनुसार चयन करना बेहतर रहेगा.

प्रश्न. मैं नरम गद्दे पर सोता हूं लेकिन बैक और गर्दन में दर्द होता है. क्या हार्ड मैट्रिस असरदार रहेगा?
उत्तर. ऐसा नहीं है. पहले आप पोइश्चर बदल कर सोने की कोशिश करें. गर्दन के दर्द के लिए तकिया बदलें. अगर आराम नहीं होता है तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लेंवे. बाद में मैट्रिस के साथ एक्सपेरिमेंट करें.

प्रश्न. जैविक कपास वाला मैट्रेस क्या काम आता है?
उत्तर.
मै​ट्रेस में जैविक कपास की एक लेयर होती है जो बैक्टिरिया को दूर रखती है. यह साइंटिफिक पद्धति है और कारगर है. ऐसा नहीं है कि ये चुभन पैदा करती है. इसके उपर फॉम की एक दो इंच की लेयर होती है जो चुभन नहीं करती. यही पद्धति गर्मी की रातों में मैट्रेस को ठंडा रखने का काम भी करती है. स्लीपवेल के बजट मैट्रेस में यही तकनीक काम में ली जाती है.

प्रश्न. दादाजी और पिताजी के लिए कौनसा मैट्रिस सही रहेगा?
उत्तर.
वरिष्ठजनों के लिए एयरबैड मै​ट्रेस सबसे बेहतर है. जितनी आवश्यकता हो, हवा का दबाव डालें और असर देखें.

प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता मैट्रेस कहां से खरीदें?
उत्तर.
अपने लिए बढ़िया मैट्रेस खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी अच्छी सी दुकान या शोरुम से भी खरीद सकतें हैं. वहां आपको अपने पसंद के मैट्रेस मिल जाएंगे. कंपनी के वेयर हाउस में जाकर भी जानकारी ले सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन मैट्रेस खरीदना सही होता है?
उत्तर.
बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए मैट्रेस खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलिवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. सबसे बढ़िया मैट्रेस कौनसा है?
उत्तर.
लेख में टॉप 10 मैट्रेस के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. अंत में बेस्ट 10 के फीचर्स और कीमत का आकलन किया गया है. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग मैट्रेस ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं. कंपनी की दी जा रही 100 दिन की ट्रायल डील का फायदा शोरुम पर जाकर उठाया जा सकता है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo