बेस्ट एम आई मोबाइल [2023] – एमआई मोबाइल फोन रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

बेस्ट एमआई मोबाइल फोन 2021

शाओमी की फ्लैगशिप कंपनी एमआई मोबाइल (MI Mobile Phones) पिछले कुछ सालों में भारत में प्रमुख मोबाइल कंपनी बनकर उभरी है. एमआई स्मार्टफोन (MI Mobile) की एक बड़ी रेंज ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध है. पहले कंपनी ने बजट रेंज में मोबाइल फोन भारतीय बाजार में उतारे और उसके बाद मिड रेंज व प्रीमियम रेंज में भी एमआई के मोबाइल खासे पसंद किए जा रहे हैं. एमआई फोन का कैमरा क्वालिटी और फीचर्स अच्छे हैं. मिड रेंज में कंपनी 108 मेगापिक्सल का कैमरा फोन भी ला चुकी है जो डिमांड में बना हुआ है. अगर आप भी एमआई का बढ़िया सा स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो यकीन मानिए आप एकदम ठीक जगह पर हैं.

Table of Contents show

इस ​लेख में हमने टॉप 10 बेस्ट एमआई मोबाइल फोन (Best MI Phones of 2023) की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है. इनका चयन बेस्ट फीचर्स, पॉपुलर्टी, कैमरा क्वालिटी और MI मोबाइल प्राइस टैग को देखते हुए किया गया है. कीमत और पॉपुलर्टी को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट मोबाइल को शामिल किया है. इन सभी मोबाइल को हमने जांच-परखने के बाद ही बेस्ट एमआई फोन लिस्ट (Best MI mobiles in India) में जगह दी है. बेस्ट एमआई मोबाइल प्राइस लिस्ट (MI mobile price in india) के साथ साथ कंपेरिजन टेबल में आप स्पेसिफिकेशन कंपेयर कर पाएंगे, साथ ही साथ बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी भी दी जा रही है ताकि आप अपने लिए बेस्ट मोबाइल का चुनाव कर सकें. पूरी जानकारी के लिए अंत तक लेख को पढ़ें. मार्केट में चल रहे प्रतिदिन नए डील व ऑफर्स के लिए हमारा इस वेबसाइट से जुड़े रहने का सुझाव है. 

आगे बढ़ने से पहले आइए डालते हैं एमआई मोबाइल फोन रेट लिस्ट (MI Mobile phones price list 2023) पर एक नजर..

एमआई मोबाइल फोन रेट लिस्ट [2023]

एमआई मोबाइल प्राइस लिस्ट (MI Mobiles – Price List 2023) के हिसाब से बेस्ट एमआई स्मार्टफोन प्राइस ₹24,999 से शुरु होती है जो ₹60,000 और इससे अधिक तक जाती है लेकिन डिस्काउंट के चलते ये मोबाइल आपको ₹21,999 से भी कम की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. लिंक पर जाकर यूजर व्यू, कमेंट और फोटो गैलेरी भी देख सकते हैं.

टॉप 10 बेस्ट एमआई मोबाइल (MI Phones)

बेस्ट एमआई मोबाइल लिस्ट में टॉप 10 एमआई मोबाइल फोन को शामिल किया गया है. ये सभी लेटेस्ट फोन हाल में लॉन्च हुए हैं. इसमें एमआई के लेटेस्ट MI 11X 5G, MI 11X Pro और MI 10 Series भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल…

1. बेस्ट कैमरा फोन – एमआई 10i – Check Discount Price

Mi 10i 5G

बेस्ट एमआई मोबाइल फोन की शुरुआत करते हैं मिड बजट रेंज स्मार्टफोन से, जिसका नाम MI 10i है. ब्लू, मिड नाइट ब्लैक और मल्टी कलर में आने वाला एम आई का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹21,000 से ₹25,000 की मिड बजट रेंज में आता है. एमआई 10i 6GB और 8GB दो मॉडल में उपलब्ध है. 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा चार कैमरा सेटअप के साथ यहां मिलेगा.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फुल स्क्रीन HD+ डिस्प्ले और मिड में राउंड शेप कैमरा दिया गया है. MI 10i में 6.67 इंच (16.9 cm) की फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. वेट 215 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.67 inch (16.9 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400×1080
Battery 4820 mAh
Camera (R) 108MP + 8MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 16 MP
Processor Snapdragon 750G
OS Android
RAM/ROM  6GB/8GB and 128GB
Weight 215 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. हालांकि एक समय मे एक ही सिम को 5G मोड़ पर चलाया जा सकता है.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Snapdragon 750G प्रोसेसर है. 6GB/8GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 4820 MAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी लंबा रनटाइम प्रदान करती है. 33W फास्ट चार्जर और ‎3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 10i में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियर में बेस्ट इन क्लास 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेस + 2MP वाइड एंगल मैक्रो + 2MP मोनो लेंस के साथ है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कुल मिलाकर फोटोग्राफी लवर्स के लिए यहां बहुत कुछ दिया गया है.

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 10i पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट इन कैटेगिरी 108 मेगापिक्सल कैमरा
33W फास्ट चार्जर, 4820 MAh हाई बैटरी
6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन, FHD+ डिस्प्ले
लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, कीमत भी काफी कम
108 मेगापिक्सल के बाद भी कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है.
लाउड स्पीकर और वाइब्रेशन दोनों ही ठीक नहीं है.


एमआई 10i की लेटेस्ट प्राइस

MI 10i की कीमत ₹25,000 से ₹30,000 के बीच रहती है. एमआई 10i स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

2. बेस्ट स्लिम फोन – एमआई 11 लाइट – Check Discount Price

Xiaomi Mi 11 Lite

लिस्ट में दूसरा नंबर पर है MI 11 Lite, जो एमआई की 11 सीरीज़ का प्राइमरी स्मार्टफोन है. यह भी 6GB और 8GB दो मॉडल में उपलब्ध है. विनायल ब्लैक, ज़ैज ब्लू और कोरल कलर विकल्पों में आने वाला एम आई का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹25,000 से ₹28,000 की मिड बजट रेंज में आता है. रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फुल स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दी गई है लेकिन कैमरा मिड में न देकर साइड में दिया गया है. MI 11 Lite Mobile Phone में 6.55 इंच (16.64 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. फोन वाकई में लाइवेट है क्योंकि इसका वजन केवल 157 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.55 inch (16.64 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 4250 mAh
Camera (R) 64MP + 8MP + 5MP
Camera (F) 16 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 732G
OS Android 11
RAM/ROM  6GB and 128GB
Weight 157 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर है. 6GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. 4250 mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी थोड़ा कमजोर है लेकिन 33W फास्ट चार्जर इसकी कमी को पूरा करता है और जल्दी चार्ज होती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 11 Lite में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप टेट्रा पिक्सल टेकनोलॉजी (tetra pixel technology) के साथ है. फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेस + 2MP वाइड एंगल मैक्रो लेंस के साथ है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 11 Lite पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट स्लिम और लाइवेट स्मार्टफोन
Android 11 एडवांस ओपरेटिंग सिस्टम
ट्रिपल कैमरा सेटअप, 64MP प्राइमरी कैमरा
33W फास्ट चार्जर
अभी तक नहीं



एमआई 11 लाइट की लेटेस्ट प्राइस

MI 11 Lite की कीमत ₹25,000 से ₹30,000 के बीच रहती है. एमआई 11 लाइट स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

3. एमआई 11X 5G – Check Discount Price

Mi 11X 5G

MI 11X 5G लिस्ट में शामिल MI 11 Lite का ही अपग्रेड और एडवांस वर्जन है. कॉस्मिक ब्लैक, मून व्हाईट और सिल्वर कलर विकल्पों में आने वाला एम आई का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹34,000 से ₹40,000 की मिड प्रीमियम रेंज में आता है. रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा यहां मिलेगा. हालांकि इसका कैमरा MI 11 Lite के मुकाबले थोड़ा कमजोर है लेकिन एलेक्सा एप्लिकेशन, फ्रंट में 20 मेगापिक्सल कैमरा और हाई प्रोसेसर के जरिए इस फोन को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. एमआई 11X 5G भी 6GB और 8GB दो मॉडल में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फुल स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दी गई है और मिड पॉइंट कैमरा दिया गया है. MI 11X 5G Mobile Phone में 6.67 इंच (16.94 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. फोन का वजन 196 ग्राम है जो लाइट से लाइट से भारी लेकिन 10आई से हल्का है. 

Screen Size (Display) 6.67 inch (16.94 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 4520 mAH
Camera (R) 48MP + 8MP + 5MP
Camera (F) 20 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 870
OS Android
RAM/ROM  6GB/8GB and 128GB
Weight 196 gm
Stand by Time 528 Hours

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर है. 6GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. 4520 mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी थोड़ा कमजोर है लेकिन 33W फास्ट चार्जर इसकी कमी को पूरा करता है और जल्दी चार्ज होती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक और 26 घंटे का टॉक-टाइम भी यहां दिया गया है. स्टैंडबाय 528 घंटों का है.

हैंड-फ़्री एक्सेस के लिए Alexa फंक्शन यहां दिया गा है जो बिना फोन को छुए बिना किसी भी काम को करते हुए बस अपनी आवाज़ के उपयोग से आपको स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. एलेक्सा एप्लिकेशन डाउनलोड करें और बस फ़ोन कॉल करने, ओपन ऐप/लाइब्रेरी आदि के लिए केवल एलेक्सा को कहें.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 11X 5G पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है. रियर में Sony IMX 582 वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेस + 5MP सुपर मैक्रो लेंस के साथ है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, एलेक्सा एप्लिकेशन, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी, 26 घंटे का टॉक-टाइम और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 11X 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
26 घंटे का टॉक-टाइम, 528 घंटे स्टैंडबाय
33W फास्ट चार्जर, हैंड्स् फ्री Alexa फंक्शन
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा
सॉफ्टवेयर से संबंधित शिकायतें आ रही हैं.


एमआई 11X 5G की लेटेस्ट प्राइस

MI 11X 5G की कीमत ₹34,000 से ₹40,000 के बीच रहती है. एमआई 11X 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

4. मोस्ट एडवांस स्मार्टफोन – एमआई 11X प्रो 5G – Check Discount Price

Mi 11X Pro 5G

MI 11X Pro 5G लिस्ट में शामिल 11 सीरीज़ के दोनों मोबाइल फोन से एडवांस है लेकिन अधिकांश फीचर्स MI 11X 5G से मिलते जुलते हैं. कॉस्मिक ब्लैक, मून व्हाईट और हैवन्ली सिल्वर सहित तीन कलर विकल्पों में आने वाला एम आई का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹50,000 से ₹56,000 की प्रीमियम रेंज में आता है. इसमें 108 मेगापिक्सल का बेस्ट इन क्लास कैमरा दिया गया है जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है. फ्रंट में 20 मेगापिक्सल कैमरा और बेस्ट इन कैटेगिरी हाई प्रोसेसर भी यहां मिलेगा. एमआई 11X प्रो 5G 128GB और 256GB दो मॉडल में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फुल स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दी गई है और MI 11X 5G की तरह मिड पॉइंट कैमरा दिया गया है. MI 11X Pro 5G Mobile Phone में 11X 5G कीतरह 6.67 इंच (16.94 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है. 2.76mm अल्ट्रा स्मॉल पंच होल, HDR 10+ सपोर्ट; 360Hz टच सैंपलिंग एवं MEMC तकनीक का यहां इस्तेमाल किया गया है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. 

Screen Size (Display) 6.67 inch (16.94 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 4520 mAH
Camera (R) 108MP + 8MP + 5MP
Camera (F) 20 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 888 5G
OS Android 11, MIUI 12
RAM/ROM  8GB and 128GB/256GB
Weight 196 gm
Stand by Time 466 Hours

फोन का वजन 196 ग्राम है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android 11, MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में अब तक का लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 888 5G with Kryo 680 Octa-core प्रोसेसर है. 128GB और 256GB वाले दो मॉडल यहां मिलेंगे जिनमें 8GB की रैम लगी है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. MI 11X 5G वाली 4520 mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी यहां लगी है जो 33W फास्ट चार्जर के साथ है. 3.5 mm का ऑडियो जैक और 466 घंटों का स्टैंडबाय यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 11X Pro 5G पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है. रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेस + 5MP सुपर मैक्रो लेंस के साथ है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, एलेक्सा एप्लिकेशन, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

हैंड-फ़्री एक्सेस के लिए Alexa फंक्शन यहां दिया गा है जो बिना फोन को छुए बिना किसी भी काम को करते हुए बस अपनी आवाज़ के उपयोग से आपको स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. एलेक्सा एप्लिकेशन डाउनलोड करें और बस फ़ोन कॉल करने, ओपन ऐप/लाइब्रेरी आदि के लिए केवल एलेक्सा को कहें.

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 11X Pro 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा
एलेक्सा एप्लिकेशन, 26 घंटे का टॉक-टाइम
466 घंटे का स्टैंडबाय, 33W फास्ट चार्जर 
Android 11, MIUI 12 ओएस वर्जन
कीमत काफी ज्यादा, बजट रेंज से पूरी तरह बाहर



एमआई 11X प्रो 5G की लेटेस्ट प्राइस

MI 11X Pro 5G की कीमत ₹50,000 से ₹56,000 के बीच रहती है. एमआई 11X प्रो 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

5. बेस्ट बैटरी बैकअप फोन – एमआई 10T 5G – Check Discount Price

MI 10T 5G Cosmic Black

अब चलते हैं एमआई की 10 सीरीज़ की तरफ, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है. यहां एमआई की बेस्ट बैटरी बैकअप दिया गया है. एमआई का ये स्मार्टफोन 6GB और 8GB दो मॉडल में उपलब्ध है. कॉस्मिक ब्लैक और सिल्वर कलर विकल्पों में आने वाला एम आई का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹40,000 से ₹48,000 की प्रीमियम रेंज में आता है. रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा यहां मिलेगा. हालांकि प्राइस टैग को देखते हुए कैमरा सुधारा जा सकता था. बेस्ट इन क्लास लॉन्ग लास्टिंग बैटरी यहां लगाई गई है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो ये फोन काफी हद तक एमआई 11 लाइट की तरफ दिखता है. एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन के साथ साइड पॉइंट फ्रंट कैमरा दिया गया है. MI 10T 5G Mobile Phone में MI 11X और MI 11X Pro की तरफ 6.67 इंच (16.94 सेमी) की 144Hz इंटेलिजेंट एडाप्टिव सिंक फुल HD+ LCD मल्टी-टच कैपेसिटिव टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. 

Screen Size (Display) 6.67 inch (16.94 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 5000 mAH
Camera (R) 64MP + 13MP + 5MP
Camera (F) 20 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 865
OS Android v10
RAM/ROM  6GB/8GB and 128GB
Weight 214 gm
Stand by Time 535 Hours

फोन का वजन 214 ग्राम है जो लाइट से केवल एक ग्राम हल्का है लेकिन 11 सीरीज़ से 18 ग्राम तक भारी है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर है. 6GB/8GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. बेस्ट इन क्लास 5000 mAH लिथियम-पॉलिमर बड़ी बैटरी 26 घंटे का टॉक-टाइम और 33W फास्ट चार्जर इन-बॉक्स और टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ 535 घंटे का स्टैंडबाय देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 60 मिनट में ये बैटरी 100% तक चार्ज हो जाती है.

हैंड-फ़्री एक्सेस के लिए Alexa फंक्शन यहां दिया गा है जो बिना फोन को छुए बिना किसी भी काम को करते हुए बस अपनी आवाज़ के उपयोग से आपको स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. एलेक्सा एप्लिकेशन डाउनलोड करें और बस फ़ोन कॉल करने, ओपन ऐप/लाइब्रेरी आदि के लिए केवल एलेक्सा को कहें.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 10T 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप  दिया गया है. रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा + 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, + 5MP मैक्रो मोड लेंस सेटअप है. 6 लॉन्ग एक्सपोजर मोड, फोटो क्लोन, टाइम बर्स्ट, डॉक्यूमेंट मोड 2.0, पैनोरमा मोड, पोर्ट्रेट मोड और 8K अल्ट्रा-HD वीडियो रिकॉर्ड जैसे फंक्शन इन बिल्ड हैं. फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, एलेक्सा एप्लिकेशन, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी, 535 घंटे का स्टेंडबाय और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. सिक्युरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 10T 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
5000 MAh की लॉन्ग लास्टिंग पॉलिमर बैटरी
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा
एलेक्सा एप्लिकेशन, 33W फास्ट चार्जर
प्राइस टैग को देखते हुए कैमरा बेहतर हो सकता था.


एमआई 10T 5G की लेटेस्ट प्राइस

MI 10T 5G की कीमत ₹40,000 से ₹48,000 के बीच रहती है. एमआई 10T 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

6. बेस्ट प्रीमियम फोन – एमआई 10T प्रो 5G – Check Discount Price

MI 10T Pro 5G

ये एमआई सीरीज़ का अगला प्रीमियम स्मार्टफोन है जो एमआई 10T से एक पायदान उपर है. डिजाइन, फीचर्स और बैटरी बैकअप करीब करीब सभी समान है लेकिन फिर भी ये काफी अलग है. एमआई 10T में दिए 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के मुकाबले यहां बेस्ट इन क्लास 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सिंगल कॉस्मिक ब्लैक कलर और सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध एमआई 10T प्रो 5G स्मार्टफोन की प्राइस रेंज ₹50,000 के करीब है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो ये फोन काफी हद तक एमआई 10T की तरफ दिखता है. एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन के साथ साइड पॉइंट फ्रंट कैमरा दिया गया है. MI 10T Pro 5G Mobile Phone में MI 10T की तरफ 6.67 इंच (16.94 सेमी) की 144Hz इंटेलिजेंट एडाप्टिव सिंक फुल HD+ LCD मल्टी-टच कैपेसिटिव टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. 2400×1080 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ 395 ppi पिक्सल डेंसिटी का यहां इस्तेमाल यहां किया गया है. 

Screen Size (Display) 6.67 inch (16.94 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 5000 mAH
Camera (R) 108MP + 13MP + 5MP
Camera (F) 20 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 865
OS Android v10
RAM/ROM  8GB and 128GB
Weight 216 gm
Stand by Time 535 Hours

फोन का वजन 216 ग्राम है जो MI 10T से मामूली सा भारी है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन डुअल सिम (नैनो+नैनो) 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर है. 8GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. बेस्ट इन क्लास 5000 mAH लिथियम-पॉलिमर बड़ी बैटरी 26 घंटे का टॉक-टाइम और 33W फास्ट चार्जर इन-बॉक्स और टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ 535 घंटे का स्टैंडबाय देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 60 मिनट में ये बैटरी 100% तक चार्ज हो जाती है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 10T Pro 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप  दिया गया है. रियर में बेस्ट इन क्लास 108MP प्राइमरी कैमरा + 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस + 5MP मैक्रो मोड लेंस सेटअप है. 6 लॉन्ग एक्सपोजर मोड, फोटो क्लोन, टाइम बर्स्ट, डॉक्यूमेंट मोड 2.0, पैनोरमा मोड, पोर्ट्रेट मोड और 8K अल्ट्रा-HD वीडियो रिकॉर्ड जैसे फंक्शन इन बिल्ड हैं. फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी, 535 घंटे का स्टेंडबाय और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

हैंड-फ़्री एक्सेस के लिए Alexa फंक्शन यहां दिया गा है जो बिना फोन को छुए बिना किसी भी काम को करते हुए बस अपनी आवाज़ के उपयोग से आपको स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. एलेक्सा एप्लिकेशन डाउनलोड करें और बस फ़ोन कॉल करने, ओपन ऐप/लाइब्रेरी आदि के लिए केवल एलेक्सा को कहें.

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 10T Pro 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
5000 MAh की लॉन्ग लास्टिंग पॉलिमर बैटरी
108 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा
एलेक्सा एप्लिकेशन, 33W फास्ट चार्जर
अभी तक नहीं


एमआई 10T प्रो 5G की लेटेस्ट प्राइस

MI 10T Pro 5G की कीमत ₹40,000 से ₹48,000 के बीच रहती है. एमआई 10T प्रो 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

7. एमआई 11 लाइट – 8GB – Check Discount Price

Xiaomi Mi 11 Lite

MI 11 Lite, जो एमआई की 11 सीरीज़ का प्राइमरी स्मार्टफोन है. यह 8GB मॉडल में उपलब्ध है.  विनायल ब्लैक, ज़ैज ब्लू और कोरल कलर विकल्पों में आने वाला एम आई का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹25,000 से ₹28,000 की मिड बजट रेंज में आता है. रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फुल स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दी गई है. कैमरा साइड में दिया गया है. MI 11 Lite Mobile Phone में 6.55 इंच (16.64 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले यहां दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. फोन वाकई में लाइवेट है क्योंकि इसका वजन केवल 157 ग्राम है. 

Screen Size (Display) 6.55 inch (16.64 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 4250 mAh
Camera (R) 64MP + 8MP + 5MP
Camera (F) 16 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 732G
OS Android 11
RAM/ROM  8GB and 128GB
Weight 157 gm

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर है. 8GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. 4250 mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी थोड़ा कमजोर है लेकिन 33W फास्ट चार्जर इसकी कमी को पूरा करता है और जल्दी चार्ज होती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 11 Lite में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप टेट्रा पिक्सल टेकनोलॉजी (tetra pixel technology) के साथ है. फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेस + 2MP वाइड एंगल मैक्रो लेंस के साथ है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 11 Lite-8GB पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट स्लिम और लाइवेट स्मार्टफोन
Android 11 एडवांस ओपरेटिंग सिस्टम
ट्रिपल कैमरा सेटअप, 64MP प्राइमरी कैमरा
33W फास्ट चार्जर
अभी तक नहीं



एमआई 11 लाइट की लेटेस्ट प्राइस

MI 11 Lite-8GB की कीमत ₹25,000 से ₹30,000 के बीच रहती है. एमआई 11 लाइट-8GB स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

8. एमआई 11X 5G-8GB – Check Discount Price

Mi 11X 5G

MI 11X 5G लिस्ट में शामिल MI 11 Lite का अपग्रेड और एडवांस वर्जन है. कॉस्मिक ब्लैक, मून व्हाईट और सिल्वर कलर विकल्पों में आने वाला एम आई का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹34,000 से ₹40,000 की मिड प्रीमियम रेंज में आता है. रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा यहां मिलेगा. हालांकि इसका कैमरा MI 11 Lite के मुकाबले थोड़ा कमजोर है लेकिन एलेक्सा एप्लिकेशन, फ्रंट में 20 मेगापिक्सल कैमरा और हाई प्रोसेसर के जरिए इस फोन को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. 

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन यहां देखने को मिलेगी. फ्रंट में फुल स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दी गई है और मिड पॉइंट कैमरा दिया गया है. MI 11X 5G Mobile Phone में 6.67 इंच (16.94 सेमी) की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. फोन का वजन 196 ग्राम है जो लाइट से लाइट से भारी लेकिन 10आई से हल्का है. 

Screen Size (Display) 6.67 inch (16.94 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 4520 mAH
Camera (R) 48MP + 8MP + 5MP
Camera (F) 20 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 870
OS Android
RAM/ROM  8GB and 128GB
Weight 196 gm
Stand by Time 528 Hours

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर है. 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. 4520 mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी थोड़ा कमजोर है लेकिन 33W फास्ट चार्जर इसकी कमी को पूरा करता है और जल्दी चार्ज होती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक और 26 घंटे का टॉक-टाइम भी यहां दिया गया है. स्टैंडबाय 528 घंटों का है.

हैंड-फ़्री एक्सेस के लिए Alexa फंक्शन यहां दिया गा है जो बिना फोन को छुए बिना किसी भी काम को करते हुए बस अपनी आवाज़ के उपयोग से आपको स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. एलेक्सा एप्लिकेशन डाउनलोड करें और बस फ़ोन कॉल करने, ओपन ऐप/लाइब्रेरी आदि के लिए केवल एलेक्सा को कहें.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 11X 5G-8GB पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है. रियर में Sony IMX 582 वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेस + 5MP सुपर मैक्रो लेंस के साथ है. एलईडी फ्लैश, एचआरडी और पैनोरमा कैमरा फंक्शन यहां मिलेंगे. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, एलेक्सा एप्लिकेशन, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी, 26 घंटे का टॉक-टाइम और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 11X 5G-8GB पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
26 घंटे का टॉक-टाइम, 528 घंटे स्टैंडबाय
33W फास्ट चार्जर, हैंड्स् फ्री Alexa फंक्शन
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड कैमरा
सॉफ्टवेयर से संबंधित शिकायतें आ रही हैं.


एमआई 11X 5G की लेटेस्ट प्राइस

MI 11X 5G-8GB की कीमत ₹34,000 से ₹40,000 के बीच रहती है. एमआई 11X 5G-8GB स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

9. एमआई 10T 5G-8GB – Check Discount Price

MI 10T 5G

एमआई का ये स्मार्टफोन (MI 10T 5G-8GB) पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है. कॉस्मिक ब्लैक और सिल्वर कलर विकल्पों में आने वाला एम आई का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन ₹43,000 से ₹48,000 की प्रीमियम रेंज में आता है. रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा यहां मिलेगा. हालांकि प्राइस टैग को देखते हुए कैमरा सुधारा जा सकता था. बेस्ट इन क्लास लॉन्ग लास्टिंग बैटरी यहां लगाई गई है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो ये फोन काफी हद तक एमआई 11 लाइट की तरफ दिखता है. एमआई की सिग्नेचर रेगुलर डिजाइन के साथ साइड पॉइंट फ्रंट कैमरा दिया गया है. MI 10T 5G Mobile Phone में MI 11X और MI 11X Pro की तरफ 6.67 इंच (16.94 सेमी) की 144Hz इंटेलिजेंट एडाप्टिव सिंक फुल HD+ LCD मल्टी-टच कैपेसिटिव टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. 

Screen Size (Display) 6.67 inch (16.94 cm) FHD+
resolution (in pixel) 2400 x 1080
Battery 5000 mAH
Camera (R) 64MP + 13MP + 5MP
Camera (F) 20 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 865
OS Android v10
RAM/ROM  8GB and 128GB
Weight 214 gm
Stand by Time 535 Hours

फोन का वजन 214 ग्राम है जो लाइट से केवल एक ग्राम हल्का है लेकिन 11 सीरीज़ से 18 ग्राम तक भारी है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर है. 8GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. बेस्ट इन क्लास 5000 mAH लिथियम-पॉलिमर बड़ी बैटरी 26 घंटे का टॉक-टाइम और 33W फास्ट चार्जर इन-बॉक्स और टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ 535 घंटे का स्टैंडबाय देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 60 मिनट में ये बैटरी 100% तक चार्ज हो जाती है.

हैंड-फ़्री एक्सेस के लिए Alexa फंक्शन यहां दिया गा है जो बिना फोन को छुए बिना किसी भी काम को करते हुए बस अपनी आवाज़ के उपयोग से आपको स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित करने की सुविधा देता है. एलेक्सा एप्लिकेशन डाउनलोड करें और बस फ़ोन कॉल करने, ओपन ऐप/लाइब्रेरी आदि के लिए केवल एलेक्सा को कहें.

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 10T 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप  दिया गया है. रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा + 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, + 5MP मैक्रो मोड लेंस सेटअप है. 6 लॉन्ग एक्सपोजर मोड, फोटो क्लोन, टाइम बर्स्ट, डॉक्यूमेंट मोड 2.0, पैनोरमा मोड, पोर्ट्रेट मोड और 8K अल्ट्रा-HD वीडियो रिकॉर्ड जैसे फंक्शन इन बिल्ड हैं. फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.1 वायरलैस टेकनोलॉजी, एलेक्सा एप्लिकेशन, ड्युल बैंड जीपीए, यूएसबी 2.0 ओटीजी, 535 घंटे का स्टेंडबाय और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. 

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 10T 5G-8GB पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

एमआई 10T 5G की लेटेस्ट प्राइस

MI 10T 5G-8GB की कीमत ₹43,000 से ₹48,000 के बीच रहती है. एमआई 10T 5G-8GB स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

10. बेस्ट लुकिंग स्मार्टफोन – MI 10 5G – Check Discount Price

MI 10 5G

ये एमआई सीरीज़ का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है जो 3डी कर्व कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन के साथ है. इस प्रीमियम एमआई फोन का डिजाइन, लुक, फीचर्स सभी कुछ सबसे अलग हैं. लुक में ये एमआई के सभी फोन पर भारी पड़ता है. फोन में बेस्ट इन क्लास 108 मेगापिक्सल के साथ चार कैमरा सेटअप + 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. 30W फास्ट चार्जिंग फेसेलिटी भी यहां दी है. 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ ये दो मॉडल और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध है.

डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन

डिजाइन की बात करें तो MI 10 5G का लुक एकदम क्लास दिखता है. 6.67 इंच (16.94 सेमी) की फुल HD+ अमोल्ड मल्टी कलर, मल्टी टच डिस्प्ले यहां दी गई है. 3D कर्व कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 यहां दिया गया है. 2340 x 1080 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ 386 ppi पिक्सल डेंसिटी का यहां इस्तेमाल यहां किया गया है. एस्पेक्ट रेशो 19.5:9 है.

Screen Size (Display) 6.67 inch (16.94 cm) FHD+ Amoled multi touch
resolution (in pixel) 2340 x 1080
Battery 4780 mAH
Camera (R) 108MP+13MP+2MP+2MP
Camera (F) 20 MP
Processor Qualcomm Snapdragon 865 with 7nm
OS Android v10
RAM/ROM  8GB and 128GB/256GB
Weight 208 gm

फोन का वजन 208 ग्राम है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन डुअल सिम (नैनो+नैनो) 5G+5G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

परफॉर्मेंस

MI का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865 with 7nm प्रोसेसर लगा है. 8GB रैम और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. 30W फास्ट चार्जर के साथ 4780 mAH लिथियम-पॉलिमर लॉन्ग लास्टिंग बैटरी यहां दी गई है. 

कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो MI 10 5G में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप  दिया गया है. रियर में बेस्ट इन क्लास 108MP OIS प्राइमरी कैमरा + 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस + 2MP मैक्रो मोड लेंस + 2MP पोर्टेट नाइट मोड सेटअप है. HDR, pro mode और 8K अल्ट्रा-HD वीडियो रिकॉर्ड जैसे फंक्शन इन बिल्ड हैं. फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फीचर्स (Features)

फीचर्स में प्रोक्सि​मेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्लूटूथ 5.0 वायरलैस टेकनोलॉजी, DR10+, 16M कलर, यूएसबी 2.0 ओटीजीऔर 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से MI 10 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

Pros Cons
बेस्ट इन क्लास 108MP OIS प्राइमरी कैमरा
3D कर्व कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5, मल्टी टच
लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर
8GB रैम, स्मार्टफोन की स्पीड काफी फास्ट है
कीमत काफी ज्यादा, बजट रेंज से पूरी तरह बाहर



MI 10 5G की लेटेस्ट प्राइस

MI 10 5G की कीमत ₹60,000 से ₹72,000 के बीच रहती है. MI 10 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

MI Mobile Phone comparison 

Sr.No Company  Display RAM Storage Camera (R) Camera (F) Battery Price
1. MI 10i 5G 6.67 inch FHD+ 6GB/8GB 128GB 108+8+2+2 MP 16MP 4820 mAh
2. MI 11 Lite 6.55 inch FHD+ 6GB 128GB 64MP + 8MP + 5MP 16MP 4250 mAh
3.  MI 11X 5G 6.67 inch FHD+ 6GB 128GB (48+8+5) MP 20MP 4520 mAH ₹₹
4. MI 11X Pro 5G 6.67 inch FHD+ 8GB 128/256GB 108+8+5 MP 20MP 4520 mAH ₹₹₹
5. MI 10T 5G 6.67 inch FHD+ 6GB 128GB (64+13+5) MP 20MP 5000 MAh ₹₹₹
6.  MI 10T Pro 5G 6.67 inch FHD+ 8GB 128GB 108+13+5 MP 20MP 5000 MAh ₹₹₹
7. MI 11 Lite  6.55 inch FHD+ 8GB 128GB 64MP + 8MP + 5MP 16MP 4250 mAh
8. MI 11X 5G 6.67 inch FHD+ 8GB 128GB (48+8+5) MP 20MP 4520 mAH ₹₹
9.  MI 10T 5G 6.67 inch FHD+ 8GB 128GB (64+13+5) MP 20MP 5000 MAh ₹₹₹
10. MI 10 5G 6.67 inch FHD+ 8GB 128/256GB 108+13+2+2 MP 20MP 4780 mAh ₹₹₹

FAQ 

प्र. भारत में MI के सबसे पॉपुलर मोबाइल फोन कौन से हैं?
उ. लिस्ट में दिए गए टॉप 10 बेस्ट एमआई स्मार्टफोन हैं. ये सभी फोन अपनी अपनी केटेगिरी में बेस्ट हैं.

प्र. भारत में खरीदने के MI के सबसे सस्ते मोबाइल फोन कौन से हैं?
उ. भारत में खरीदने के लिए MI A3 (64/128GB), Xiaomi Mi 10i (64/128/256 GB) और Poco X2 (64/128/256 GB) मोबाइल फोन सबसे सस्ते हैं. 5जी वेरिएंट में MI 10i 5G और MI 11 Lite ले सकते हैं.

प्र. भारत में MI के सबसे महंगे मोबाइल फोन कौन से हैं?
उ. MI 10T (8/128 GB), Mi 10 (128/256 GB), MI 10 5G और Mi 10T Pro मोबाइल फोन सबसे महंगे हैं. इन एम आई फोन की कीमत ₹50,000 तक है.

प्र. भारत में खरीदने के लिए MI के लेटेस्ट मोबाइल फोन कौन से हैं?
उ. भारत में MI 11 Lite, MI 11X 5G, MI 11X Pro, 11 और 10 सीरीज़ सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo