श्योमी की सब ब्रांड रेडमी मोबाइल (Redmi mobile) बजट स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. पिछले कुछ सालों में मोबाइल फोन बाजार में एक प्रमुख उत्पाद बन गया है. रेडमी के सभी स्मार्टफोन बेस्ट डिजाइन, पावर-पैक्ड और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी के ₹12,000 से लेकर ₹22,000 की रेंज के स्मार्टफोन ग्राहकों में खासे पॉपुलर हैं. रेडमी मोबाइल बजट रेंज में हाई फीचर्स फोन उपलब्ध कराती है. रेडमी के फोन न केवल शानदार फंक्शन देती है, साथ ही एक प्रीमियम अनुभव का भी अहसास कराते हैं. अगर आप भी हाई फीचर्ड स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो रेडमी स्मार्टफोन पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है.
हमने बेस्ट रेडमी मोबाइल फोन की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें सभी लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन को शामिल किया गया है. यहां आप अपने लिए बढ़िया सा रेडमी फोन तलाशने के साथ प्राइस लिस्ट कंपेयर भी कर सकते हैं. साथ ही साथ नवीनतम डिस्काउंट प्राइस भी देख सकेंगे. लिंक पर क्लिक कर रेटिंग और फोटो गैलेरी भी देख सकते हैं. हमारा सुझाव है कि पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें और प्रतिदिन नई डील की अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें.
रेडमी मोबाइल रेट लिस्ट [2023]
यूं तो लेटेस्ट रेडमी मोबाइल की कीमत ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक जाती है. लिस्ट में हमने सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन को शामिल किया है जिन्हें हाल में 2022 में लॉन्च किया गया है. आइए बेस्ट रेडमी मोबाइल रेट लिस्ट (Redmi Mobile price list) पर डालते हैं एक नजर…
- Redmi Note 9 Pro (4GB+64GB) —
- Redmi Note 10 Pro Max (6GB+128GB) —
- Mi 11X Pro 5G (8GB+128GB) —
- Redmi K20 Pro (6GB+128GB) —
- Redmi Note 10 Pro Max (6GB+128GB) —
- Redmi Note 9 Pro (4GB+128GB) —
- Redmi K20 Pro (6GB RAM, 128GB Storage) —
- Mi 11X Pro 5G (8GB RAM, 256GB Storage) —
- Redmi Note 10S (6GB+128GB) —
- Redmi 9 Prime (4GB RAM, 64GB Storage) —
बेस्ट रेडमी मोबाइल फोन इन इंडिया [2023]
रेडमी नोट 10एस – 6GB – Check Discount Price
कंपनी का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 10S (Redmi Note 10S) एक बढ़िया बजट कैमरा फोन है. इसमें पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सल के साथ 4 कैमरा सेटअप दिया गया है. 5000MAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और 6 जीबी रेम इसे एक बढ़िया गेमिंग फोन भी बनाती है. फीचर्स को देखते हुए कीमत काफी कम रखी गई है. इस स्मार्टफोन को 13 मई को लॉन्च किया गया है.
डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
रेडमी नोट 10एस में 6.43 इंच (16.33 cm) की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोन की मोटाई 8.29 मिमि और वजन केवल 178.8 ग्राम है. आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. स्टैंडबाय के साथ 680 घंटे तक फोन को चलाया जा सकता है.
Model | Redmi Note 10S |
Display | 6.43 inches |
screen resolution | 1080 x 2400 pixels |
internal storage | 128 GB |
RAM | 6 GB |
processor | Hexa Core |
camera Rear | (64MP+8MP+2MP+2MP) |
camera Front | 13MP |
Battery | 5000 mAh |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी3 स्क्रीन (Corning Gorilla Glass V3) का इस्तेमाल यहां हुआ है. यह स्मार्टफोन शेडो ब्लैक (Shadow Black), फ्रोस्ट व्हाईट (Frost White) और डीप सी ब्लू (Deep Sea Blue) कलर में उपलब्ध है.
परफॉर्मेंस
Xiaomi का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में Octa core (2.05 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर है और अड्रेनो Mali-G76 MC4 जीपीयू दिया गया है. रेडमी नोट 10एस में 6GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए Yes, Upto 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. 5000 mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी यहां दी गई है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 10S में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो चार कैमरा सेटअप (64+8+2+2MP) के साथ है. पीछे की तरफ 64 MP AI क्वाड कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड-FOV 118 डिग्री, 2 MP मैक्रो सेंसर व 2 MP गहराई सेंसर स्लो मोशन सपोर्ट-960 fps पोर्ट्रेट तक कैमरा देखने को मिलेगा. सेटअप में पेनारोमा, टाइम लैप्स, प्रो मोड, नाइट मोड, शॉर्ट वीडियो मोड और अल्ट्रा वाइड-एंगल जैसे फंक्शन दिए गए हैं. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
कैमरा फीचर्स में डिजिटल जूम (Digital Zoom), ऑटो फ्लैश (Auto Flash), फैस डिटेक्शन (Face Detection), टच टू फोकस (Touch To Focus), ऑटो फोकस (Auto Focus) और दो शूटिंग रेंज मोड दिए गए हैं. इमेज रेजोल्यूशन 9000 X 7000 Pixels है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), एम्बिएंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास व आईआर ब्लास्टर सेंसर जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 MM ऑडियो जैक यहां मिलेगा. फोन वाटरप्रुफ के साथ डस्ट प्रुफ भी है.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Redmi Note 10S पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
Pros | Cons |
बजट रेंज में शानदार कैमरा फोन |
कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है जिसे बेहतर बनाया जा सकता था. |
रेडमी नोट 10एस की लेटेस्ट प्राइस
Redmi Note 10S की कीमत ₹19,000 से ₹23,000 के बीच रहती है. रेडमी नोट 10एस मोबाइल की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
रेडमी 9 प्राइम – 64GB प्राइस – Check Discount Price
श्योमी का रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9 Prime) भी एक बढ़िया और बजट फोन है. हालांकि रेडीमी 9 प्राइम कंपनी का एक प्राइमरी फोन है जो ₹10,000 की रेंज में है. रियर में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सहित 4 कैमरा सेटअप यहां दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 5020 MAh की हाई परफॉर्मेंस बैटरी यहां दी गई है. यह मोबाइल 4GB/64GB में उपलब्ध है.
डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
रेडमी 9 प्राइम में 6.53 इंच (16.58 cm) की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन FHD+2340 x 1080 पिक्सल है. आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन का वेट 198 ग्राम है. इसमें 4GB का रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. स्टैंडबाय के साथ 614 घंटे तक फोन को चलाया जा सकता है.
Model | Redmi 9 Prime |
Display | 6.53 inches |
screen resolution | 2340 x 1080 pixels |
internal storage | 64GB |
RAM4 | 4 GB |
processor | octa-core |
camera Rear | (13MP+8MP+5MP+2MP) |
camera Front | 8MP |
Battery | 5020 MAh |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इनबिल्ट गोरिल्ला ग्लास यहां दिया गया है. यह स्मार्टफोन स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनशाइन कलर में उपलब्ध है.
परफॉर्मेंस
Xiaomi का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में 2.0 GHz Mediatek Helio G80 प्रोसेसर है. रेडमी नोट 10एस में 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. 5020 mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी यहां दी गई है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो (Redmi 9 Prime) में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो चार कैमरा सेटअप (13MP+8MP+5MP+2MP) के साथ है. पीछे की तरफ 13 MP AI क्वाड कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड-FOV 118 डिग्री, 2 MP मैक्रो सेंसर व 2 MP गहराई सेंसर स्लो मोशन सपोर्ट-960 fps पोर्ट्रेट तक कैमरा देखने को मिलेगा. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), एम्बिएंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास व आईआर ब्लास्टर सेंसर जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 MM ऑडियो जैक यहां मिलेगा. Redmi 9 Prime फेस अनलॉक को भी सपोट करता है.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Redmi 9 Prime पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
Pros | Cons |
बजट रेंज में शानदार कैमरा फोन |
कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है जिसे बेहतर बनाया जा सकता था.
|
रेडमी 9 प्राइम की लेटेस्ट प्राइस
Redmi 9 Prime की कीमत ₹12,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. रेडमी 9 प्राइम मोबाइल की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
रेडमी K40 (Sale on 22nd July) –
Redmi K40 कंपनी का सबसे नया स्मार्टफोन है. 6.67 इंच स्क्रीन और 6 जीबी वाले इस स्मार्टफोन की सेल 22 जुलाई को शुरु हुई है.
डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
Redmi K40 में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. डायमेंशन 163.70 x 76.40 x 7.80 और स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. फोन का वेट 196 ग्राम है. इसमें 6GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. स्टैंडबाय के साथ 614 घंटे तक फोन को चलाया जा सकता है.
Model | Redmi K40 |
Display | 6.67 inches |
screen resolution | 2400 x 1080 pixels |
internal storage | 128GB |
RAM4 | 6GB |
processor | octa-core |
camera Rear | (48MP+8MP+5MP) |
camera Front | 20 MP |
Battery | 4520 MAh |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इनबिल्ट गोरिल्ला ग्लास यहां दिया गया है.
परफॉर्मेंस
Xiaomi का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में octa-core प्रोसेसर है. 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. 4520 mAh की बैटरी यहां दी गई है जो रेडमी नोट 10एस के मुकाबले थोड़ी कमजोर नजर आती है. 18W की फास्ट चार्जिंग यहां दी गई है जिसके चलते डेढ़ घंटे से भी कम समय में फोन फुल चार्ज हो जाता है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Redmi K40 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो तीन कैमरा सेटअप (48MP+8MP+5MP) के साथ है. पीछे की तरफ 48 MP AI क्वाड कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 5 MP स्लो मोशन सपोर्ट पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलेगा. सेल्फी के लिए बढ़िया 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पहले दिए गए दोनों सेल्फी कैमरा से अधिक है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), एम्बिएंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास व आईआर ब्लास्टर सेंसर जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 MM ऑडियो जैक यहां मिलेगा. Redmi K40 फेस अनलॉक को भी सपोट करता है.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Redmi K40 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
रेडमी K40 की लेटेस्ट प्राइस
Redmi K40 की कीमत ₹22,999 से ₹27,000 के बीच हो सकती है.
रेडमी नोट 9 प्रो 128 जीबी प्राइस – Check Discount Price
Redmi Note 9 Pro बेस्ट फीचर्ड फोन है जो नॉन स्टॉप ऑनलाइन गेम खेलने और वीडियो देखने के लिए एकदम परफेक्ट है. यह 4GB/64GB और 4GB/128GB मॉडल में उपलब्ध है. 492 घंटे का स्टैंडबाय टाइम यहां दिया गया है. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यहां मिलेगा.
डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. फोन का वेट 196 ग्राम है. इसमें 4GB का रैम और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. डुअल सिम (नैनो+नैनो) डुअल स्टैंडबाय (4G+4G) को सपोट करता है.
Redmi Mobile Model | Redmi Note 9 Pro |
Display | 6.67 inches |
screen resolution | 2400×1080 pixels |
internal storage | 64GB/128GB |
RAM | 4GB |
processor | Qualcomm Snapdragon 732G |
camera Rear | (48MP+8MP+5MP+2MP) MP |
camera Front | 16MP |
Battery | 5020 MAh |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इनबिल्ट गोरिल्ला ग्लास यहां दिया गया है.
परफॉर्मेंस
Xiaomi का यह हैंडसेट Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में octa-core प्रोसेसर है. 4GB/6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. 5020 mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी यहां दी गई है जो लंबे समय तक चलेगी. स्टैंडबाय के साथ 492 घंटे तक फोन को चलाया जा सकता है. 18W की फास्ट चार्जिंग यहां दी गई है जिसके चलते डेढ़ घंटे से भी कम समय में फोन फुल चार्ज हो जाता है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Redmi Note 9 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो चार कैमरा सेटअप (48MP+8MP+5MP+2MP) के साथ है. पीछे की तरफ 48 MP AI क्वाड कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 5 MP स्लो मोशन सपोर्ट और डेप्थ के लिए 2 MP पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलेगा. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), एम्बिएंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास व आईआर ब्लास्टर सेंसर जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 MM ऑडियो जैक यहां मिलेगा. Redmi Note 9 Pro फेस अनलॉक को भी सपोट करता है.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Redmi Note 9 Pro पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
Pros | Cons |
बेस्ट फीचर्ड फोन, आॅनलाइन गेमिंग के लिए बेहतर |
कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है जिसे बेहतर बनाया जा सकता था.
|
रेडमी नोट 9 प्रो की लेटेस्ट प्राइस
Redmi Note 9 Pro की कीमत ₹15,999 से ₹19,999 के बीच है. रेडमी नोट 9 प्रो मोबाइल की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
रेडमी K40 Pro (Sale on 22nd July)
Redmi K40 Pro कंपनी का सबसे नया स्मार्टफोन है जिसे 25 फरवरी को लॉन्च किया गया है. हालांकि ये मोबाइल अभी आॅनलाइन सेल में नहीं आया है. 6.67 इंच स्क्रीन और 6 जीबी वाले इस स्मार्टफोन की सेल 22 जुलाई को शुरु होगी. इस फोन को ₹35k+ रेंज में उतारे जाने की उम्मीद की जा रही है. Redmi K40 Pro और Redmi K40 में फीचर्स करीब करीब एक जैसे हैं. वेरिएंट और मॉडल के चलते कीमतों में फर्क आना निश्चित है.
डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
Redmi K40 Pro में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. डायमेंशन 163.70 x 76.40 x 7.80 और स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. फोन का वेट 196 ग्राम है. इसमें 6GB का रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. स्टैंडबाय के साथ 614+ घंटे तक फोन को चलाया जा सकता है.
Model | Redmi K40 Pro |
Display | 6.67 inches |
screen resolution | 2400 x 1080 pixels |
internal storage | 128GB |
RAM4 | 6GB |
processor | octa-core |
camera Rear | (64MP+8MP+5MP) |
camera Front | 20 MP |
Battery | 4520 MAh |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इनबिल्ट गोरिल्ला ग्लास यहां दिया गया है.
परफॉर्मेंस
Xiaomi का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में octa-core प्रोसेसर है. 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. 4520 mAh की बैटरी यहां दी गई है जो रेडमी नोट 10एस के मुकाबले थोड़ी कमजोर नजर आती है. 18W की फास्ट चार्जिंग यहां दी गई है जिसके चलते डेढ़ घंटे से भी कम समय में फोन फुल चार्ज हो जाता है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Redmi K40 Pro में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो ट्रिपल कैमरा सेटअप (64MP+8MP+5MP) के साथ है. पीछे की तरफ 64 MP AI क्वाड कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 5 MP स्लो मोशन सपोर्ट पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलेगा. सेल्फी के लिए बढ़िया 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पहले दिए गए सेल्फी कैमरा से अधिक है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), एम्बिएंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास व आईआर ब्लास्टर सेंसर जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 MM ऑडियो जैक यहां मिलेगा. Redmi K40 फेस अनलॉक को भी सपोट करता है.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Redmi K40 Pro पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
रेडमी K40 Pro की लेटेस्ट प्राइस
Redmi K40 Pro की कीमत ₹35,000 से ₹39,000 के बीच हो सकती है. कंपनी ने रेडमी K40 प्रो की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया है.
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स – Check Discount Price
हाल में लॉन्च हुआ Redmi Note 10 Pro Max एक हाई फीचर्ड स्मार्टफोन है जो 6GB/128GB और 8GB/128GB सहित दो मॉडल में उपलब्ध है. ये एक परफेक्ट कैमरा फोन है जिसमें फोटोग्राफी लवर्स के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.
डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
Redmi Note 10 Pro Max में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट FHD+ वाली 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. फोन का वेट 192 ग्राम है. इसमें 4GB का रैम और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. डुअल सिम (नैनो+नैनो) डुअल स्टैंडबाय (4G+4G) को सपोट करता है.
Redmi Mobile Model | Redmi Note 10 Pro Max |
Display | 6.67 inches |
screen resolution | 2340×1080 pixels |
internal storage | 128 GB |
RAM | 6/GB8GB |
processor | Qualcomm Snapdragon 732G |
camera Rear | (108+8+5+2) MP |
camera Front | 16MP |
Battery | 5020 MAh |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इनबिल्ट गोरिल्ला ग्लास यहां दिया गया है.
परफॉर्मेंस
Xiaomi का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में octa-core प्रोसेसर है. 6GB/8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. टाइप-C कनेक्टिविटी वाले 33W फास्ट चार्जर के साथ 5020 mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी यहां दी गई है जो लंबे समय तक चलेगी. स्टैंडबाय के साथ 600+ घंटे तक फोन को चलाया जा सकता है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Redmi Note 10 Pro Max में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो चार कैमरा सेटअप (108MP+8MP+5MP+2MP) के साथ है. पीछे की तरफ 108 MP क्वाड कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 MP मैक्रो मोड के साथ और डेप्थ के लिए 2 MP पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलेगा. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), एम्बिएंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास व आईआर ब्लास्टर सेंसर जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 MM ऑडियो जैक यहां मिलेगा. Redmi Note 9 Pro फेस अनलॉक को भी सपोट करता है.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Redmi Note 10 Pro Max पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
Pros | Cons |
बेस्ट कैमरा फोन, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा |
बूट होने में टाइम ज्यादा लगता है.
|
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स की लेटेस्ट प्राइस
Redmi Note 10 Pro Max की कीमत ₹23,999 से ₹28,999 के बीच है. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स मोबाइल की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
एमआई 11एक्स प्रो 5G – Check Discount Price
कंपनी ने हाल में एमआई 11 और 11X की नई सीरीज़ मार्केट में उतारी है जो प्रीमियम सीरीज़ है. भारत में केवल 11एक्स सीरीज ही उपलब्ध है. एमआई 11एक्स प्रो 5G में 6.67 इंच की स्क्रीन यहां दी गई है. 8GB रैम और 128GB/256 जीबी का इंटरनल स्पेस भी यहां दिया गया है. 4520 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी. रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा यहां दिया गया है. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स से तुलना करें तो यहां रैम की जगह स्टोरेज में विकल्प दिया हुआ है. रैम 8जीबी है जबकि 128GB और 256GB मॉडल उपलब्ध हैं. कीमतों में काफी अंतर है. यह प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन (Redmi Mi 11X Pro 5G) सिल्वर, ब्लैक और व्हाईट कलर में उपलब्ध है.
डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
Redmi Mi 11X Pro 5G में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट FHD+ वाली 6.67 इंच AMOLED डॉट डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. फोन का वेट 192 ग्राम है. इसमें 4GB का रैम और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ा सकते हैं. HDR 10+ के साथ डुअल सिम (नैनो+नैनो) डुअल स्टैंडबाय (4G+4G) को सपोर्ट यहां दिया गया है.
Redmi Mobile Model | Xiaomi Mi 11X Pro 5G |
Display | 6.67 inches (16.94 cm) |
screen resolution | 1080 x 2400 pixels |
internal storage | 128GB/256 GB |
RAM | 8 GB |
processor | Qualcomm Snapdragon 888 |
camera Rear | (108+8+5) MP |
camera Front | 20 MP |
Battery | 4520 MAh |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इनबिल्ट गोरिल्ला ग्लास यहां दिया गया है.
परफॉर्मेंस
Xiaomi का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में Flagship Qualcomm Snapdragon 888 octa-core प्रोसेसर है. 8GB रैम और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. टाइप-C कनेक्टिविटी वाले 33W फास्ट चार्जर के साथ 4520 mAh की बैटरी यहां दी गई है. हालांकि प्रीमियम रेंज होने के बावजूद बैटरी क्षमता थोडी निराश करती है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Redmi Mi 11X Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो ट्रिपल कैमरा सेटअप (108MP+8MP+5MP) के साथ है. पीछे की तरफ 108 MP क्वाड कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 MP मैक्रो मोड के साथ मिलेगा. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), एम्बिएंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास व आईआर ब्लास्टर सेंसर जैसे फंक्शन यहां दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 MM ऑडियो जैक यहां मिलेगा. Redmi Mi 11X Pro 5G फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Redmi Mi 11X Pro 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
Pros | Cons |
बेस्ट कैमरा फोन, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा |
प्रीमियम रेंज होने के बावजूद बैटरी कैपेसिटी कम है.
|
रेडमी एमआई एक्स प्रो 5G की लेटेस्ट प्राइस
Redmi Mi 11X Pro 5G की कीमत ₹50,000 से ₹57,999 के बीच है. रेडमी एमआई एक्स प्रो 5G मोबाइल की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
FAQ
प्र. भारत में खरीदने के लिए Redmi के सबसे पॉपुलर मोबाइल फोन कौन से हैं?
उ. भारत में खरीदने के लिए Redmi Note 9 Pro Max , Redmi Note 9 Pro 128GB 6GB रैम और Redmi 9 Prime 128GB 4GB रैम मोबाइल फोन सबसे पॉपुलर हैं.
प्र. भारत में खरीदने के Redmi के सबसे सस्ते मोबाइल फोन कौन से हैं?
उ. भारत में खरीदने के लिए Redmi 9i , Redmi 9 Prime और Redmi 9 पॉवर 64GB 4GB रैम मोबाइल फोन सबसे सस्ते हैं.
प्र. भारत में खरीदने के लिए Redmi के सबसे महंगे मोबाइल फोन कौन से हैं?
उ. भारत में खरीदने के लिए Redmi Note 10 Pro Max 128GB 6GB रैम , Redmi Note 10 Pro 4G 128GB 8GB रैम और Redmi Note 10 Pro 4G 128GB 6GB रैम मोबाइल फोन सबसे महंगे हैं.
प्र. भारत में खरीदने के लिए Redmi के लेटेस्ट मोबाइल फोन कौन से हैं?
उ. भारत में खरीदने के लिए लेटेस्ट मोबाइल फोन Redmi Note 10 Pro Max 128GB 6GB रैम, Redmi Note 10 Pro 4G 128GB 8GB रैम और Redmi Note 10 Pro Max हैं.
Read more – रियल मी के बेस्ट मोबाइल [2023] – रियलमी रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स