2023 के बेस्ट सोलर इन्वर्टर – प्राइस लिस्ट, खरीद गाइड व डिस्काउंट ऑफर्स

बेस्ट सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट

बिजली की लगातार बढ़ती कीमतों और पारंपरिक ऊर्जा संसाधनों के प्रति बढ़ती जागरूकता ने लोगों को नए एवं स्वतंत्र ऊर्जा संसाधनों की ओर मोड़ दिया है. सौर ऊर्जा भी एक ऐसा ही संसाधन है जिसने लोगों का नजरिया ही बदल दिया है. अब शहरी क्षेत्रों में भी सोलर पावर का उपयोग किया जाता है. सौर ऊर्जा सूर्य की ऊर्जा से प्राप्त होती है. सौर ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए सौर पैनलों की आवश्यकता होती है जबकि सौर पैनलों द्वारा उत्पादित डीसी शक्ति को बिजली में परिवर्तित करने और इस्तेमाल योग्य बनाने का काम इन्वर्टर और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण करते हैं. इन्वर्टर ही सोलर सिस्टम का दिमाग यानी मुख्य उपकरण है जो सोलर पैनल के साथ काम करता है. एक नजर डालते हैं बेस्ट सोलर इन्वर्टर की प्राइस लिस्ट (Best Solar Inverter rate List) पर..

Table of Contents show

सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट [2023]

सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट के अनुसार, बेस्ट सोल इन्वर्टर की कीमत ₹9,690 से शुरु होती है और ₹75,000 और इससे अधिक तक जाती है लेकिन आप डिस्काउंट के बाद सभी मॉडल पर ₹5000 से ₹8000 तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. प्रतिदिन के नए अपडेट और लेटेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के लिए हमसे जुड़े रहना आपके लिए निश्चित तौर पर फायदेमंद होगा.

बेस्ट सोलर इन्वर्टर इन इंडिया
(Best Solar Inverter in India)

सोलर पैनल कंट्रोल, अधिकतम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग (MPPT), सौर चार्ज कंट्रोलर, बैटरी में ऊर्जा स्टोरेज और बैटरी चार्जिंग का प्रबंधन आदि सभी कार्य इन्वर्टर द्वारा किए जाते हैं. यह सब थोड़ा तकनीकी लग सकता है, लेकिन इस लेख के अंत तक हमें यकीन है कि आप सोलर पावर और इन्वर्टर को बेहतर तरीके से समझने में सक्षम होंगे.

पिछले लेख बेस्ट सोलर पैनल में हमारे सोलर पैनल बनाने वाली बेस्ट सोलर मेकर, कंपनियों और डीलर्स के बारे में खुलकर चर्चा की थी. इस बार सबसे अच्छा सोलर इन्वर्टर के बारे में बात करने के साथ उनके प्लस पॉइंट, ड्राबैक, बेस्ट सोलर इन्वर्टर रेट और कंपेयर लिस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी. अंत में एक्सपर्ट व्यू और FAQs के जरिए आपके बेस्ट सोलर इन्वर्टर चुनने में पूरी मदद की जाएगी. अगर आप भी सबसे अच्छा सोलर इन्वर्टर या सौर इन्वर्टर लेना चाह रहे हैं तो यकीन मानिए कि आप ​एकदम सही जगह पर हैं. आइए बढ़ते हैं आगे ….

सोलर इन्वर्टर के प्रकार
(Type of Solar Inverters)

बाजार में कई प्रकार के सौर इन्वर्टर उपलब्ध हैं. इन्हें दो भागों में बांटा गया है..

1. काम के आधार पर  – 
2. ग्रिड पावर के आधार पर  –  

काम के आधार पर  – 

इस कैटेगरी में तीन तरह के सोलर इन्वर्टर देखने को मिलते हैं. 

i)  स्ट्रिंग इन्वर्टर  ii)  सेंट्रल इन्वर्टर  iii)  माइक्रो-इन्वर्टर

 स्ट्रिंग इन्वर्टर (String inverters)

इस प्रकार के इन्वर्टर सौर पैनलों के कई ‘स्ट्रिंग्स’ यानी एक लाइन से एक साथ जुड़े होते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आपने अपने छत पर 25 सौर पैनल स्थापित किए हैं, तो आप प्रत्येक में 5 सौर पैनलों की 5 पंक्तियां स्थापित कर सकते हैं. प्रत्येक पंक्ति को एक स्ट्रिंग कहा जाता है. इस एक स्टिंग से एक इन्वर्टर जुड़ा होगा. एक बड़ी प्रणाली को कई ऐसे स्ट्रिंग इन्वर्टर की आवश्यकता हो सकती है. यह तकनीक पारंपरिक रूप से आवासीय और कॉरपोरेट दोनों के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है और वर्तमान में उपलब्ध सबसे सस्ती इन्वर्टर प्रक्रिया भी है. इनका रखरखाव आसान है. 

एक विश्वसनीय तकनीक होने के बावजूद स्ट्रिंग इन्वर्टर में कई कमियां हैं. एक बड़ा नुकसान यह है कि सौर पैनल श्रृंखला में जुड़े होने के कारण, भले ही एक सौर पैनल खराब प्रदर्शन करता हो, पैनल के पूरे स्ट्रिंग का प्रदर्शन कम होता है. यह समस्या तब बढ़ जाती है जब सौर पैनल में से किसी एक वस्तु को उसके आसपास के क्षेत्रों में, जैसे कि पेड़ों पर, या यहां तक ​​कि गिरे हुए पत्तों, धूल, या गंदगी के कारण सौर पैनल को कवर करने से सौर पैनल में से एक प्रभावित होता है.

मान लीजिए कि पांच में से एक या दो सौर पैनल छाया में हैं तो पर्याप्त धूप के बावजूद तीन पैनल ही काम कर सकेंगे और कम बिजली उत्पन्न होगी. किस पैनल में परेशानी है, इसे पता लगाना भी झंझट भरा काम है स्ट्रिंग इन्वर्टर मूल रूप से सौर पैनलों के विभिन्न तारों को एक सौर पैनल के रूप में मानता है.

सेंट्रल इन्वर्टर (Central inverters)

सेंट्रल इन्वर्टर मूल रूप से एक बड़े आकार के स्ट्रिंग इन्वर्टर हैं जिनका काम स्ट्रिंग इनवर्टर के समान है, लेकिन ये बड़ी संख्या में तारों को संभालने में सक्षम हैं. सीधे इन्वर्टर में चलने वाले तारों के बजाय जैसा कि स्ट्रिंग प्रकार के इन्वर्टर में किया जाता है, एक कॉम्बिन बॉक्स का उपयोग इन्वर्टर से पहले किया जाता है जहां विभिन्न तार जुड़े होते हैं और फिर डीसी पावर को इन्वर्टर में भेजा जाता है और इसे AC पावर में बदला जाता है. सेंट्रल इन्वर्टर 5 मेगावाट के क्रम के बड़े सिस्टम के लिए अधिक उपयुक्त है.

स्ट्रिंग इन्वर्टर की तरह ही, सेंट्रल इन्वर्टर भी बहुत विश्वसनीय है और दुनिया भर में व्यापक रूप से उपयोग में लाए जाते हैं. सेंट्रल इन्वर्टर तुलनात्मक रूप से स्ट्रिंग इनवर्टर की तुलना में सस्ता पड़ता है क्योंकि इसकी आवश्यकता कम होती है. देखा जाए तो सेंट्रल इन्वर्टर पूरी तरह से स्ट्रिंग इन्वर्टर के समान ही काम करता है इसलिए जो कमियां  स्ट्रिंग इन्वर्टर में देखी जाती हैं, वे सभी सेंट्रल इन्वर्टर सिस्टम में भी देखी जाती हैं जैसा कि छायांकन के मामले में देखा जाता है. एक सेंट्रल इन्वर्टर के लिए 10% छायांकन के परिणामस्वरूप 50% बिजली की कमी हो सकती है.

माइक्रो-इन्वर्टर (Micro-inverters)

माइक्रो-इन्वर्टर, जैसा कि नाम से पता चलता है, ये छोटे इन्वर्टर हैं जो प्रत्येक सौर मॉड्यूल के ठीक पीछे लगाए जाते हैं. घरों में लगाए जाने वाले सोलर सिस्टम के लिए ये परफेक्ट है. ये माइक्रो-इन्वर्टर, डीसी पावर को प्राप्त करते हैं जो उन्हें प्रत्येक मॉड्यूल से सीधे एसी पावर में परिवर्तित करते हैं, जिसे बाद में संयुक्त करके पावर ग्रिड को आपूर्ति की जाती है. चूंकि प्रत्येक सौर पैनल का अपना इन्वर्टर होता है, इसलिए स्ट्रिंग और सेंट्रल इन्वर्टर की तुलना में 25% अधिक बिजली का उत्पादन करने में सक्षम हैं.

माइक्रो-इन्वर्टर में​ किसी भी खराब पैनल या दोष को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. ये तीनों प्रकार के इन्वर्टर में सबसे महंगा है लेकिन उपयोग सीमित है. यहां एक से अधिक पैनल और माइक्रो-इन्वर्टर होने की स्थिति में स्टोर बैटरी की आवश्यकता होती है जो डीसी पावर को तुरंत एसी पावर में बदल देता है. वहां ये प्रणाली महंगी हो सकती है.

ग्रिड पावर के आधार पर  –

इस कैटेगिरी में भी तीन तरह के इन्वर्टर देखने को मिलते हैं. 

i) स्टैंड एलोन  इन्वर्टर ii) ग्रिड टाई इन्वर्टर iii) बैकअप बैटरी इन्वर्टर

स्टैंड एलोन  इन्वर्टर (Stand Alone inverters)

स्टैंड अलोन इन्वर्टर डीसी पावर को रिचार्जेबल बैटरी से खींचते हैं और उन्हें यूजेबल, एसी पावर में बदल देते हैं. बैटरियों को सौर मॉड्यूल से जोड़ा जाता है और उनके द्वारा उत्पन्न डीसी शक्ति द्वारा चार्ज किया जाता है. इन इन्वर्टर का उपयोग उन स्थानों पर किया जाता है, जहां कोई बिजली कनेक्शन नहीं है. इसका सबसे बड़ा लाभ ये है कि पावर कट, हाई लॉ वोल्टेज सहित अन्य बिजली संबंधी तकनीकी मुद्दों का आप पर कोई असर नहीं होगा. नकारात्मक पक्ष ये है कि यदि आपका पावर सिस्टम क्रैश हो जाता है तो समस्या के निपटारे तक आपको बिना बिजली के रहना होगा.

ग्रिड टाई इन्वर्टर (Grid Tie inverters)

ग्रिड-टाई इन्वर्टर सौर पैनल द्वारा उत्पन्न सभी बिजली को स्थानीय पावर ग्रिड में वापस भेजते हैं जो इसे एसी पावर में परिवर्तित करता है और एसी पावर को स्थानीय पावर ग्रिड में भेजता है. स्थानीय पावर ग्रिड तब आपके घर में बिजली की आपूर्ति करता है. इस प्रणाली में आपके बिजली मीटर के माध्यम से स्थानीय पावर ग्रिड को वायर्ड किया जाता है ताकि स्थानीय बिजली बोर्ड आपको उत्पादित ऊर्जा का श्रेय या मेहनताना दे सके.

सभी ग्रिड-टाई इन्वर्टर को एंटी-आइलैंडिंग संरक्षण माना जाता है, जो उन्हें बिजली आउटेज के दौरान बंद करने के लिए मजबूर करता है. यानि पावरकट के दौरान आपको अपना पावर बंद करना होगा, नहीं तो आपूर्ति लगातार जारी रहेगी. ऐसी स्थिति में ग्रिड की मरम्मत कर रहे श्रमिकों के लिए जोखिम हो सकता है. शहरी क्षेत्रों में ये विशेष रूप से उपयोगी होते हैं. ये स्टैंड-अलोन बिजली प्रणालियों की तुलना में सस्ती होती हैं.

बैकअप बैटरी इन्वर्टर (Backup battery inverters)

बैकअप बैटरी सौर इन्वर्टर को डुअल इन्वर्टर, डुअल-फंक्शन इन्वर्टर, ग्रिड-इंटरएक्टिव इन्वर्टर सहित कई नामों से जाना जाता है. इस प्रकार का इन्वर्टर सौर पैनलों द्वारा उत्पन्न डीसी पावर को एक बैटरी में भेजता है, जहां यह संग्रहित होता है. बैटरी से पावर को इन्वर्टर पर भेजा जाता है, जहां यह डीसी पावर को उपयोग के लिए एसी पावर में परिवर्तित करता है. जब बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और अतिरिक्त ऊर्जा सौर मॉड्यूल द्वारा उत्पादित होती है तो अतिरिक्त ऊर्जा इन्वर्टर के माध्यम से स्थानीय पावर ग्रिड को भेजी जाती है.

एंटी-आइलैंडिंग सेफ्टी यहां भी जरूरी होती क्योंकि मॉड्यूल ग्रिड-टाई इन्वर्टर जैसा ही है. इस प्रकार का इन्वर्टर अन्य दो प्रकार के इनवर्टर की तुलना में अधिक महंगा है लेकिन  अतिरिक्त धन लाभ के लिए इसका उपयोग किया जाता है.

साइन वेव इन्वर्टर

ये भी इन्वर्टर का ही एक प्रकार है. आजकल मार्केट में अधिकांश साइन वेब इन्वर्टर ही डिमांड में है. इनकी खासियत ये है कि जब लाइट जाती है तो एक शॉट के बाद पता ही नहीं चलता कि सच में लाइट गुल है या इन्वर्टर चल रहा है, आवाज भी न के बराबर है. ये अन्य वेब इन्वर्टर से थोड़े महंगे होते हैं लेकिन इनकी क्षमता भी उनके कहीं ज्यादा है. ज्यादातर कंपनियां साइन वेब इन्वर्टर का ही निर्माण कर रही है.

इन्वर्टर लेने से पहले दें इन बातों पर ध्यान
(Keep in Mind before buy Inverter)

IP रेटिंग

आईपी ​​रेटिंग का मतलब है कि आपका इन्वर्टर धूल, पानी आदि से कितनी अच्छी तरह सुरक्षित है. आईपी रेटिंग आपको बताएगी कि आपका इन्वर्टर कितनी परिस्थितियों से सुरक्षित है. आईपी ​​रेटिंग डबल डिजिट संख्या में है और प्रत्येक अंक कुछ सुरक्षा के लिए दिया गया है. नीचे दिया गया इन्फोग्राफिक आपको इसे बेहतर समझने में मदद करेगा.

एफिशियंसी

सोलर इन्वर्टर खरीदने से पहले उसकी एफिशियंसी या​नी दक्षता एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है. इन्वर्टर की दक्षता निर्धारित करती है कि सौर पैनल द्वारा उत्पादित ऊर्जा का कितना उपयोग करने योग्य एसी बिजली में परिवर्तित हो सकती है. डीसी पावर का एक हिस्सा जो इन्वर्टर में आता है, वह गर्मी और अन्य नुकसानों के कारण खो जाता है इसलिए, इन्वर्टर की दक्षता जितनी अधिक होगी, नुकसान उतना ही कम होगा. ध्यान रहें, जब बहुत कम बिजली का उपयोग किया जा रहा है तो इन्वर्टर की दक्षता लगभग 50% हो सकती है और जब आउटपुट इन्वर्टर के रेटेड आउटपुट के पास जाता है तो 90% से अधिक जा सकता है. यानी एफिशियंसी जितना ज्यादा होगी, उत्पादन उतना ही अधिक होगा.

आउटपुट

सर्किट डिजाइन के आधार पर इन्वर्टर विभिन्न तरंगों जैसे साइन वेव, स्क्वायर वेव, मॉडिफाइड साइन वेव आदि आउटपुट उत्पन्न करने में सक्षम होते हैं. एक परफेक्ट साइन वेव लोड कम ज्यादा होने पर भी अधिक कुशल होती है जबकि अन्य 20% अधिक बिजली की खपत करती है. यह अतिरिक्त बिजली उपयोगकर्ता ओवरहीटिंग के कारण आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की लाइफ को भी कम कर सकता है इसलिए एक वास्तविक साइन वेव आउटपुट इन्वर्टर की तलाश करनी चाहिए.

बिजली की खपत और बैटरी बैकअप

सोलर इन्वर्टर की बैटरी को चार्ज करने के लिए सौर ऊर्जा की आवश्यकता होती है. यदि चार्जिंग यूनिट सही नहीं है तो बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर भी बिजली की बर्बादी हो सकती है. इसे साधारण सूत्र का उपयोग करके समझा जा सकता है. 

समय = बैटरी वोल्टेज (V) x बैटरी क्षमता (ah) x इन्वर्टर क्षमता / भार  (VA)

उदाहरण के लिए- यदि बैटरी वोल्टेज 15 वोल्ट है और बैटरी की क्षमता 160 एएच है, और आपको 50 वाट की एक टेबल लाइट, 30 वाट की छोटी बेड लाइट, और 80 वाट की एक पंखा चलाते रहना है. इन्वर्टर की क्षमता केवल 80% है. आप कुछ इस तरह से बैटरी की अवधि की गणना कर सकते हैं.

15x160x0.8 / 160 (कुल लोड) = 12 घंटे

बेस्ट सोलर इन्वर्टर
(Best Solar Inverter)

लुमिनस सोलर 1800 इन्वर्टर प्राइस – Check Discount Price

Luminous NXG1800-24V Solar Hybrid Inverter

40 amp इनबिल्ट चार्ज कंट्रोलर के साथ लुमिनस सोलर 1800 (Luminous Solar NXG) एक हाइब्रिड इन्वर्टर है. यह इन्वर्टर सौर ऊर्जा के उपयोग को प्राथमिकता देता है क्योंकि यह भारत का सबसे स्मार्ट सोलर सिस्टम है. सूर्य की रोशनी की उपलब्धता के अनुसार बैटरी को ग्रिड या सौर पैनल से चार्ज किया जाता है. बैटरी की बचत और आपूर्ति लोड एक साथ किया जाता है. यह देश का सबसे अधिक बिकने वाला और पॉपुलर सोलर इन्वर्टर है.

मुख्य विशेषताएं

  • साइन वेव आउटपुट कनेक्टेड लोड में बेहतर प्रदर्शन और सुरक्षा प्रदान करता है.
  • रिचार्ज का समय लगभग 10-12 घंटे है.
  • कम कट ऑफ बिजली प्रति दिन तीन से पांच यूनिट तक बचाता है.
  • UPS AC और DC दोनों आउटपुट देता है.
  • इंटेलिजेंट लॉजिक सिस्टम पूरी तरह से सौर ऊर्जा की खपत देती है.
Pros Cons
बैटरी उपकरणों के सभी ब्रांडों का समर्थन करती है.
सस्ती और किफायती प्रोडक्ट
इनबिल्ट पीडब्लूएम चार्ज कंट्रोलर
अधिकतम पांच लाइट, पांच सीलिंग फैन, एक TV और एक वाटर कूलर चला सकता है
कई बार आउटपुट टर्मिनल को बदल सकते हैं.
जब यह बैटरी पर काम करता है तो थोड़ा शोर करता है.

लुमिनस सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Luminous Solar NXG 1800 की कीमत ₹12,000 से ₹16500 के बीच रहती है. लुमिनस सोलर 1800 इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

 

वी गार्ड नेक्सजेन 1200 प्राइस – Check Discount Price

वी गार्ड लंबे समय से इन्वर्टर और बैटरी निर्माण में अग्रणी ब्रांड रहा है. सौर एनर्जी के लिए कंपनी ने अपना नया एडवांस नेक्सजेन 1200 इन्वर्टर (V-Guard Nextgen Smart Pro-1200S) लॉन्च किया है जो पूरी तरह से सोलर एनर्जी के लिए तैयार किया गया है. वैसे कंपनी का नेक्सजेन 1100 सोलर इन्वर्टर भी मार्केट में उपलब्ध है लेकिन नेक्सजेन 1200S एडवांस है.

V-Guard Nextgen Smart Pro-1200S

अन्य प्रतियोगियों की तुलना में बैटरी बैकअप बेहतर है और ऊर्जा खपत भी काफी कम है. ये इन्वर्टर आपको किसी भी प्रकार की बैटरी जैसे ट्यूबलर, फ्लैट प्लेट या लोकल बैटरी बाजार में उपलब्ध चुनने का विकल्प देता है. इसमें पानी सूखने के कारण बैटरी की क्षति और कम जीवन से बचने की विशेषताएं भी हैं. नॉन-स्टॉप बनाने के लिए नॉन-स्टॉप पावर के साथ है. 

प्योर साइन वेव वी गार्ड नेक्सजेन 1200 की सबसे बड़ी विशेषता इसके एडवांस फीचर्स हैं. ये ब्लूटूथ, वाईफाई के साथ है. आप चाहें तो इसे अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. हाई ग्रेड एबीएस और क्रेरा कैबिनेट इसे सुरक्षित बनाते हैं. बैटरी, चार्जर, वाइट लेवल आदि की जानकारी डिजिटल मीटर पर दी गई है.

मुख्य विशेषताएं

  • एडवांस इन्वर्टर, अधिक ग्रीन एनर्जी कलेक्ट करता है.
  • ब्लूटूथ, वाईफाई से लैस, फोन से कनेक्ट करने की सुविधा
  • सभी प्रकार की बैटरी से काम कर सकता है.
  • बेहतर बैटरी बैकअप, कम बिजली खपत
Pros Cons
प्योर साइन वेव डिजिटल एडवांस इन्वर्टर
ब्लूटूथ, वाईफाई और एप से कनेक्ट की सुविधा
नॉन-स्टॉप पावर वाला इन्वर्टर
टर्बो चार्जिंग 30 फीसदी तेज चार्ज करता है.
पावर सेविंग के लिए होलिडे मोड 
वारंटी कम है.



वी गार्ड नेक्सजेन 1200S सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

(V-Guard Nextgen Smart Pro-1200S की कीमत ₹12,000 से ₹17,000 के बीच रहती है. वी गार्ड नेक्सजेन 1200S इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

माइक्रोटेक MSUN 935 12V सोलर इन्वर्टर प्राइस – Check Discount Price
MICROTEK M-sun solar inverter

यह एक ऑफ-ग्रिड सोलर इन्वर्टर है जिसे एक सौर पैनल का उपयोग करके बिजली देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. माइक्रोटेक MSUN 93 12V यूपीएस (Microtek MSUN 935 12V) आधुनिक उन्नत तकनीक के साथ बनाया गया है. इस तकनीक ने प्रदर्शन में सुधार किया है और महान विश्वसनीयता प्राप्त की है. यह एक आंतरिक 30 amp स्मार्ट सौर चार्ज नियंत्रक के साथ आता है. यह सौर साइन वेव तकनीक के साथ आता है जो बैटरी की लाइफ बेहतर बनाता है. बैटरी पर मेन्टिनेंस ना के बराबर है.

मुख्य विशेषताएं

  • माइक्रो-कंट्रोलर DSPIC आधारित इंटेलिजेंट कंट्रोल डिजाइन.
  • 30 amps चार्जर के साथ Microtek सौर इनवर्टर, जो 600 Wp के पैनल कनेक्टिविटी का समर्थन करता है.
  • मेन मोड और सोलर मोड के लिए डुअल चार्जिंग 
  • चार्जिंग के लिए मल्टीस्टेज एटीएम (ऑटोमेटिक ट्रिकल मोड) 
Pros Cons
इन्वर्टर से 10 लाइट, तीन सीलिंग फैन, एक TV और
एक रेफ्रिजरेटर चलाने की क्षमता.
एलईडी और रनिंग स्थिति को दिखाने के लिए स्मॉल
ग्राफिक मॉनिटर स्मार्टर
फास्टर ओवरलोडिंग इंटेलीजेंस और शॉर्ट सर्किट गार्ड
जल्द ही गर्म हो जाता है.



माइक्रोटेक MSUN-93 सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

MicroTek MSUN-93 की कीमत ₹10,000 से ₹14,000 के बीच रहती है. माइक्रोटेक MSUN 93 इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

गामा प्लस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर प्राइस  – Check Discount Price

UTL Gamma Plus rMPPT Solar Hybrid Inverter

UTL यूपीएस, इनवर्टर, बैटरी चार्जर और बैटरी जैसे बिजली से संबंधित उत्पादों का निर्माता है. UTL गामा प्लस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर (UTL Gamma Plus Solar Hybrid Inverter) एक PCU है जिसमें एक ग्रिड चार्जर, इन्वर्टर और MPPT सोलर चार्जर है. यह सौर वोल्टेज और ग्रिड आउटपुट वोल्टेज की निगरानी करता है और सौर पैनलों से अधिकतम एनर्जी निकालता है. MPPT चार्जर में मल्टीस्टेज चार्जिंग है जो बैटरी चार्जिंग वोल्टेज को बनाए रखता है.

मुख्य विशेषताएं –

  • यह एक शुद्ध साइन वेव 40 Amp MPPT चार्ज कंट्रोलर है.
  • एलसीडी डिस्प्ले जो बैटरी वोल्टेज, चार्जिंग करंट, आउटपुट फ्रीक्वेंसी आदि को दिखाता है.
  • PCU, स्मार्ट मोड और हाइब्रिड मोड पर काम करता है.
Pros Cons
यह डीजी इनपुट के साथ आता है.
सौर पैनल का 100% ट्रैकिंगफास्ट चार्जिंग के लिए
बूस्ट चार्जिंग मोड
मल्टीस्टेज चार्जिंग, LED डिस्प्लेकंप्यूटर, प्रिंटर सहित
कई अन्य लोड के लिए उपयुक्त इन्वर्टर
प्लास्टिक क्वालिटी हल्की नजर आती है.




गामा प्लस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

UTL Gamma Plus Solar Hybrid Inverter की कीमत ₹10,000 से ₹14,000 के बीच रहती है. गामा प्लस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

फ्लिनस्लिम लाइट सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर प्राइस – Check Discount Price

Flin Energy FlinInfini Lite MPPT 4kW-48V Smart Solar Hybrid OnGrid Inverter

फ्लिनस्लिम लाइट सोलर (FlinSlim Lite Solar) हाइब्रिड इन्वर्टर है जो फ्लिन एनर्जी के साथ है. यह एडवांस स्मार्ट हाइब्रिड इन्वर्टर है, जो ऊर्जा को स्टोर करने में सक्षम है. यह इनबिल्ड PPM चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है और अधिकतम सोलर ऊर्जा को कंज्यूम करता है.

मुख्य विशेषताएं –

  • 93 फीसदी एफिशियंसी के साथ प्योर साइन वेव इन्वर्टर
  • इनबिल्ड चार्ज कंट्रोलर
Pros Cons
सौर ऊर्जा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.
लाइटवेट और वॉल माउंटेबल
डबल सर्ज पावर कैपेसिटी 
बैटरी पावर और ग्रिड पावर के बीच स्वचालित रूप से स्विच करता है.
कीमत काफी ज्यादा है. कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बेहतर


फ्लिनस्लिम लाइट सोलर  इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

FlinSlim Lite Solar की कीमत ₹77,000 से ₹90,000 के बीच रहती है. फ्लिनस्लिम लाइट सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

एक्साइड सोलर इन्वर्टर प्राइस – Check Discount Price

Exide Technologies 12V 40Amps Solar Charge Controller with LCD

एक्साइड सोलर इन्वर्टर (Exide Solar Inverter) ने उच्च दक्षता वाले इन्वर्टर का उत्पादन करने के लिए उन्नत माइक्रोप्रोसेसर तकनीक का उपयोग किया है जो सौर मॉड्यूल से आने वाली डीसी पावर को उपयोग करने योग्य एसी पावर में बदलने में सक्षम हैं. इसमें MPPT तकनीक (Maximum Power Point Tracking) के साथ उच्च गुणवत्ता वाले MOSFETs का उपयोग किया है जो कि 80% की चरम दक्षता तक पहुंचने में सक्षम है. इन-बिल्ट MPPT पावर भी यहां मिलेगा. यहां ‘सोलर प्रायरिटाइजेशन’ फंक्शन भी दिया गया है जो यह सुनिश्चित करता है कि ग्रिड पावर का उपयोग केवल तभी किया जाता है जब अधिक आवश्यक हो. 

मुख्य विशेषताएं –

  • 80% की चरम दक्षता के साथ शुद्ध साइन वेव इन्वर्टर.
  • 20 की आईपी रेटिंग
Pros Cons
इन-बिल्ट MPPT शक्ति का अधिकतम उत्पादन
थर्मोस्टेटिक रूप से अधिकतम तापमान की स्थिति
सुनिश्चित करता है.
80% की दक्षता काफी खराब है.

एक्साइड सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Exide Solar Inverter की कीमत ₹15,000 से ₹19,000 के बीच रहती है. एक्साइड सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

सु-काम ब्रेन इको सोलर इन्वर्टर – Check Discount Price

Sukam Chromium Steel 1100Va Brainy Echo

सु-काम ब्रेन इको (Su-Kam Brainy Eco) भारत में काफी जल्दी सबसे अच्छे डुअल इन्वर्टर में से एक बन रहा है. इसे ‘इंडियाज मोस्ट इंटेलिजेंट सोलर इन्वर्टर’ कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. यह इंटेलिजेंट चार्जिंग शेयरिंग सिस्टम के साथ आता है जो यह सुनिश्चित करता है कि आपकी बैटरी हमेशा कम ग्रिड पावर का उपयोग करते समय चार्ज की जा सकती है. इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सौर ऊर्जा को पहली प्राथमिकता आपके घर को बिजली देने की हो, बाद में ग्रिड पावर को. यह ग्रिड पावर का उपयोग केवल तब करता है जब सौर मॉड्यूल से या बैटरी से पर्याप्त ऊर्जा नहीं आ रही है.

मुख्य विशेषताएं –

  • इन-बिल्ट PWM चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है.
  • ग्रिड पावर और शॉर्ट सर्किट में ओवरलोडिंग से सुरक्षा.
  • 2 साल की वारंटी के साथ आता है.
Pros Cons
6 स्टेज बैटरी चार्जिंग प्रक्रिया बैटरी को कुशलता से
चार्ज करने में मदद करती है और बैटरी लाइफ को बढ़ाती है.
ऑटोमेटिक टेम्प्रेचर कन्सेप्शन (ATC) बैटरी लाइफ को
बढ़ाने में सहायक
PWM चार्ज कंट्रोलर 



सु-काम ब्रेन इको इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Su-kaam Eco Solar Inverter की कीमत ₹9,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. सु-काम ब्रेन इको इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

माइक्रोटेक हाइब्रिड सोलर – Check Discount Price

Microtek Hybrid HB1125 24×7 UPS

माइक्रोटेक का हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर (Microtek Hybrid Solar UPS/Inverter) सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करने के लिए बनाया गया है. किसी भी अन्य हाइब्रिड इन्वर्टर की तरह यह इन्वर्टर भी सौर मॉड्यूल द्वारा उत्पादित ऊर्जा को संग्रहित करने में सक्षम है, जबकि अतिरिक्त ऊर्जा को स्थानीय पावर ग्रिड को भेजता है. यह एक शुद्ध साइन वेव इन्वर्टर है.

मुख्य विशेषताएं –

  • 80% की चरम दक्षता के साथ साइन वेव इन्वर्टर
  • इनबिल्ड PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर
Pros Cons
लंबे समय तक बिजली कटौती वाले स्थानों में उपयोगी
ड्यूल चार्ज मोड ग्रिड पावर के माध्यम से भी बैटरी चार्ज
करने में सक्षम.
80% की दक्षता काफी खराब है.


माइक्रोटेक हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Microtek Hybrid Solar UPS/Inverter की कीमत ₹10,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. माइक्रोटेक का हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर ( की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

जीनस सुपर सोलर यूपीएस सुरजा 2000VA – Check Discount Price

Genus Super Solar UPS Surja 2000VA Solar

सुरजा 2000VA (Genus Super Solar UPS Surja 2000VA) एक सोलर इन्वर्टर है जो किफायती दामों पर सोलर एनर्जी की आपूर्ति करता है. काफी कम कोस्ट पर सुरजा 2000VA हाई एफिशिएंसी सोलर एनर्जी का दावा करती है. यह इन्वर्टर शुद्ध साइन वेव सौर ऊर्जा का उत्पादन करता है और सबसे संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलाने के लिए इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है. सुरजा 2000VA पूरी तरह से प्रदूषण रहित है और इसे आराम से किसी भी तरह के माहौल में रखा जा सकता है. 24 महीने की ऑन साइट वारंटी किसी भी घर या व्यवसाय के लिए पूरी तरह से परेशानी मुक्त बनाने में मदद करती है.

सुरजा 2000VA सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Surja 2000VA की कीमत ₹19500 से ₹25,000 के बीच रहती है. जीनस सुपर सोलर यूपीएस सुरजा 2000VA सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

फ्लिनस्लिम ड्यूल MPPT हाइब्रिड इन्वर्टर – Check Discount Price

Flin Energy FlinFuzion MPPT Solar Hybrid Inverter

फ्लिनस्लिम ड्यूल एमपीपीटी हाइब्रिड इन्वर्टर फ्लिन एनर्जी (FlinSlim Dual MPPT) का एक इन्वर्टर है, जो फ्लिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का एक हिस्सा है, एक प्रमुख सौर इन्वर्टर कंपनी है. फ्लिनस्लिम ड्यूल MPPT हाइब्रिड इन्वर्टर एक प्योर साइन वेव इन्वर्टर है जो इनबिल्ड MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है. इसे आसानी से जोड़ा और हटाया जा सकता है. सबसे खास बात ये है ​कि इस इन्वर्टर की एफिशियंसी की सीमा 93% तक आती है.

मुख्य विशेषताएं –

  • 93% दक्षता के साथ शुद्ध साइन वेव इन्वर्टर
  • ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन

Pros Cons
खूबसूरत डिजाइन और माउंट करने में आसान.
इंटेलिजेंट सिस्टम ग्रिड पावर पर सौर ऊर्जा को प्राथमिकता देती है.
इन-बिल्ट एमपीपीटी सौर प्रभारी नियंत्रक अन्य इन्वर्टर की तुलना
में 25-30% अधिक बिजली उत्पन्न करता है.
डबल सर्ज पावर क्षमता इसे सहजता के साथ ओवरलोड को
सहन करने में सक्षम बनाता है.
लागत काफी ज्यादा है.





फ्लिनस्लिम ड्यूल एमपीपीटी इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

FlinSlim Dual MPPT की कीमत ₹75000 से ₹90,000 के बीच रहती है. फ्लिनस्लिम ड्यूल एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

हैवेल्स SI1500 सोलर इन्वर्टर – Check Discount Price

Havells Solar Home Inverter

हैवेल्स करीब 50 सालों से इन्वर्टर और बैटरी निर्माण में अग्रणी ब्रांड रहा है. सौर एनर्जी के लिए भी कंपनी बेहतर तरीके से काम कर रही है. सोलर इन्वर्टर रेंज में कंपनी के SI-1500, SI-1100, SI-850. सहित तीन मॉडल उपलब्ध हैं. बात करें टॉप मॉडल SI-1500 (Havells Envir SI1500) की तो ये पीवीसी मटेरियल के साथ है. ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट, हाई/लॉ वोल्टेज आदि के लिए प्रोटेक्शन यहां दी गई है. PCU की केपेसिटी 1500KV और 24V वोल्टेज है. अधिकतम 44V सर्किट वोल्टेज सहन करने में सक्षम है.

मुख्य विशेषताएं

  • ऑनलाइन वेबसाइट पर काफी किफायती दाम में उपलब्ध
  • ओवर लोड, शॉर्ट सर्किट, हाई/लॉ वोल्टेज प्रोटेक्शन
  • 24V वोल्टेज कैपेसिटी, एनवायरमेंट फ्रेंडली, लंबा पावर बैकअप

Pros Cons
हैवेल्स का 50 से अधिक सालों का भरोसा24V वोल्टेज कैपेसिटी
कैटेगरी में अधिकतम
एकदम किफायती दाम, पैसा वसूल प्रोडक्ट
डिजाइन काफी पुराना है.
एडवांस फंक्शन दिए जा सकते थे.

हैवेल्स SI1500 सोलर इन्वर्टर की लेटेस्ट प्राइस

Havells 1500VA की कीमत ₹10000 से ₹15,000 के बीच रहती है. हैवेल्स SI1500 सोलर इन्वर्टर सोलर इन्वर्टर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बेस्ट सोलर इन्वर्टर कंपेरिजन
(Solar Inverters comparison Table)

Company Modal Voltage Efficiency Charge Controller Warranty  
Luminous NXG1800-24V 24V 80% 40 amp inbuilt PWM 2 years  
V-Guard Nextgen 1200 12V 80% In-built MPPT 1 years  
Microtek  M-Sun 935- 12V 12V 80% 30 amps 2 years  
UTS Gamma Plus 12V 100% 40Amp inbuilt MPPT 2 years  
FlinSlim Energy Lite 24V 93% PWM 2 years  
Exide Solar 12V 80% In-built MPPT 2 years  
Su-Kam Brainy Eco 12V 80% In-built PWM 2 years  
Microtek Hybrid Solar 12V 80% In-built PWM 2 years  
Genus Surja 2000VA 24V 80% 2 years  
FlinSlim Dual MPPT 48V 93% In-built MPPT 2 years  
Havells Envir SI1500 24V 80% In-built MPPT 2 years  

Read more: Best Solar Panel

एक्सपर्ट रिव्यू (conclusion)

हम देश में उपलब्ध बेस्ट 11 सोलर इन्वर्टर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर चुके हैं. टॉप 5, पॉपुलर इन्वर्टर और प्राइस लिस्ट की भी चर्चा हो चुकी है. हमारा मत है कि वी गार्ड का स्मार्ट प्रो सबसे बेस्ट और एडवांस सोलर इन्वर्टर है. डिजाइन में भी उतना ही अच्छा है, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ स्मार्ट फोन से ऐप द्वारा कनेक्ट करने की सुविधा एडवांस और कम्फर्ट है. बड़ा डिजिटल मीटर सभी जानकारी के लिए दिया गया है. हैवेल्स का एनवायर SI1500 (Envir SI-1500) भी काफी अच्छा और किफायती सोलर इन्वर्टर है. डिजाइन को छोड़ दिया जाए तो कहीं कोई कमी नहीं है. हालांकि अलग अलग शॉपिंग वेबसाइट पर इसका प्राइस अलग अलग है.

फ्लिनस्लिम के दोनों इन्वर्टर अपनी कैटेगिरी में बेस्ट हैं लेकिन कीमत ज्यादा और हाई कैपेसिटी प्रोडक्ट होने की वजह से कमर्शियल इस्तेमाल में ही लाए जा सकते हैं. जीनस सुपर सोलर सुरजा 2000VA भी अच्छा प्रोडक्ट है. कीमत भी ठीक है. माइक्रो के दोनों इन्वर्टर भी अपनी अपनी जगह बढ़िया हैं लेकिन गर्म जल्दी हो जाते हैं. गामा प्लस सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर एक बढ़िया मशीन है और PCU, स्मार्ट मोड एवं हाइब्रिड मोड पर काम करता है.

सु-काम ब्रेन इको सोलर इन्वर्टर (Su-Kam Brainy Eco) बेस्ट ड्यूल इन्वर्टर में से एक है. इंटेलिजेंट चार्जिंग शेयरिंग सिस्टम के साथ आने वाला ये इन्वर्टर ओवरलोडिंग से सुरक्षा के साथ आता है. लुमिनस सोलर 1800 और एक्साइड सोलर इन्वर्टर पर ग्राहकों का गहरा विश्वास है. इन-बिल्ट MPPT से लैस दोनों ब्रांड और मॉडल अधिकतम बिजली का उत्पादन करने में सक्षम है. 80 फीसदी दक्षता थोड़ी खराब है जिसे सुधारा जा सकता है.

अकसर पूछे जाने वाले सवाल
(FAQs)

प्रश्न. सही इन्वर्टर कौनसा है? क्या ब्रांड की तरफ जाना सही है?
उत्तर.
विश्वसनीय ब्रांड लेने में कोई बुराई नहीं है. ब्रांड वो चुना जाना चाहिए ​जो बढ़िया हो और जिसकी सर्विस अच्छी हो. इन्वर्टर की कैपेसिटी और परफॉर्मेंस इसकी बैटरी पर निर्भर करती है. अगर आप थोड़ा बजट इन्वर्टर खरीदने के चक्कर में इन्वर्टर खरीद चुके हैं तो घबराने की कोई बात नहीं, बैटरी अच्छी क्वालिटी की खरीदें. यहां कोताही न बरतें. 

वैसे लेख में बेस्ट 11 सोलर इन्वर्टर के बारे में बताया गया है. आप इनमें से किसी का भी अपनी सहुलियत के अनुसार चुनाव कर सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रिव्यू पढ़कर भी ऐसा किया जा सकता है. आजकल मार्केट में अधिकांश प्योर साइन वेब इन्वर्टर ही डिमांड में है. इन्हीं का चयन करें.

प्रश्न. क्या सामान्य इन्वर्टर को भी सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है.
उत्तर.
बिलकुल, ऐसा संभव है. इन्वर्टर को भी सोलर इन्वर्टर से कनेक्ट करना चाहते हैं तो PWM/MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर के जरिए किया जा सकता है. सोलर इन्वर्टर सीधे सोलर पैनल से कनेक्ट हो जाता है. वहां इनबिल्ड PWM/MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर दिया होता है.

प्रश्न. क्या पेड़ों की छाया इन्वर्टर और बिजली उत्पादन पर असर डालती है? 
उत्तर.
छाया या धूल मिट्टी इन्वर्टर पर कोई असर नहीं डालते लेकिन पैनल पर ये थ्योरी काम करती है. अगर पैनल पर धूल मिट्टी जमती है या छाया आती है या आकाश में बादल होते हैं तो पैनल धूप से बिजली का उत्पादन नहीं कर पाते. इन्वर्टर की लाइफ लाइन तो बैटरी पर निर्भर करती है.

प्रश्न. तकनीकी समस्या को कैसे हल करें?
उत्तर.
हमारा मत यही है कि छेड़छाड़ बिलकुल न करें. तकनीकी सहायता के लिए सर्विस सेंटर या कस्टमर केयर पर फोन करें.

प्रश्न. क्या इन्वर्टर घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी सुरक्षा करता है?
उत्तर.
बिलकुल. इन्वर्टर एक यूपीएस की तरह काम करता है. लॉ/हाई वोल्टेज या MCB डाउन या फिर अचानक से बिजली गुल होने की स्थिति में इन्वर्टर एक सिस्टम UPS की तरह ही आपके घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा करता है.

प्रश्न. इन्वर्टर बीप करे तो क्या करें?
उत्तर.
अगर इन्वर्टर लगातार बीप कर रहा है तो ये इसके लॉ बैटरी या कम पानी होने के संकेत हैं. अधिक लोड होना भी इसका एक कारण हो सकता है. कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर लोड कम कर देना चाहिए. अगर सब कुछ सही हो और फिर भी बीप की आवाज आ रही हो तो तुरंत कस्टमर केयर या सर्विस सेंटर से संपर्क करें.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन सोलर इन्वर्टर खरीदना सही होता है?
उत्तर.
बिल्कुल, इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए बेस्ट सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यहां आपको ढेर सारे प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलीवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

 

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo