बेस्ट वैक्यूम क्लीनर रेट लिस्ट [2023] वैक्यूम प्राइस लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

वैक्यूम क्लीनर प्राइस लिस्ट

आज की भागती दौड़ती जिंदगी में अपना घर चमकाना किसी गोल्ड मैडल हासिल करने से कम नहीं है. बिजी लाइफ स्टाइल के चलते किसी के पास टाइम नहीं बचा कि घर के एक एक कोने की इत्मीनान से अच्छी सफाई कर सके. केवल झाड़ू पोंछे से घर की पूरी तरह से साफ सफाई हो सकती क्योंकि वह केवल ऊपरी रूप से होती है और उस में समय एवं मेहनत भी ज्यादा लगती है. बैड, सोफे, गद्दों में छुपी धूल मिट्टी के कण हमें नुकसान पहुचाते हैं, जो बीमारियों का कारण बनते हैं. इससे उन लोगों को ज्यादा दिक्कत होती है जिन्हें धूल मिट्टी से एलर्जी है. ऐसी स्थिति में वैक्यूम क्लीनर समय की बचत करने के साथ-साथ साफ-सफाई को आसान बना देता है.

Table of Contents show

वैक्यूम क्लीनर साफ-सफाई करने का एक ऐसा साधन है, जो परदों, कारपेट, सोफे आदि में छिपी धूल-मिट्टी को अपने पिकअप ब्रश से बाहर खींच लेता है. वक्त बदलने के साथ वैक्यूम क्लीनर हर घर में देखे जा सकते हैं. अगर आप भी अपने लिए अच्छा सा वैक्यूम क्लीनर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं. हमने बेस्ट वैक्यूम क्लीनर की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें करीब-करीब हर ब्रांड के बेस्ट वैक्यूम क्लीनर को शामिल किया गया है. यहां आप रेट लिस्ट देखने के साथ-साथ बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

वैक्यूम क्लीनर रेट लिस्ट [2023]

वैसे तो मार्केट में वैक्यूम क्लीनर के अनेक मॉडल उपलब्ध हैं. वैक्यूम क्लीनर की कीमत ₹5000 से लेकर ₹35000 के बीच है. कुछ प्रीमियम वैक्यूम क्लीनर भी बाजार में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत अधिक है. डायसन वी11 वैक्यूम क्लीनर की कीमत ₹50000 से भी ज्यादा है. फिलहाल इस लेख में हम बजट वैक्यूम की बात करेंगे.

बेस्ट वैक्यूम क्लीनर
(Best Vacuum Cleaner)

इस लेख में आपको 2023 के बेस्ट वैक्यूम क्लीनर के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही इनके प्रकार, खरीदने से पहले और बाद की सावधानियों, बाइंग गाइड और प्राइस लिस्ट व कम्पेयर लिस्ट के बारे में भी बताया जाएगा. ​जिसके बाद आपके लिए वैक्यूम क्लीनर खरीदना एकदम आसान हो जाएगा. अंत में वैक्यूम क्लीनर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी दिए गए हैं जिसके बाद वैक्यूम क्लीनर के बारे में आपकी करीब-करीब सभी जिज्ञासाओं का समाधान हो जाएगा. तो देर किसी बात की, आइए जानते हैं टॉप 10 वैक्यूम क्लीनर के बारे में…

वैक्यूम क्लीनर काम कैसे करता है
(How to work a Vacuum Cleaner)

यह एक ऐसा उपकरण है जो आमतौर पर फर्श से धूल और गंदगी खींचने के लिए वैक्यूम का निर्माण करता है. यह मशीन प्रेशर से कचरा खींचती है. इसके लिए एयर पंप का इस्तेमाल होता है और धूल मिट्टी, बाल या अन्य तरह की गंदगी को दस्त बैग द्वारा इकट्ठा किया जाता है. वैक्यूम जो कचरा खींचता है, वो हवा के दबाव में अंतर आने के कारण बैग या टैंक में पहुंच जाता है. इसके बाद बैग को खाली कर फिर से से​ट किया जा सकता है. आजकल बाजार में छोटे और पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर भी आ गए हैं जिन्हें बैग में रखकर भी ले जाया जा सकता है. रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर भी आ गए हैं जो स्मार्टफोन से कंट्रोल किए जाते हैं.

वैक्यूम क्लीनर के प्रकार
(Type of Vacuum Cleaner)

वैसे तो बाजार में कई छोटे ब्रांड के कई प्रकार और वैराइटी में काफी सारे वैक्यूम क्लीनर आ चुके हैं लेकिन बेसिक तौर पर वैक्यूम क्लीनर 5 प्रकार के होते हैं. 1. हैंडहेल्ड 2. कैनीस्टर 3. अपराइट 4. स्टिक और 5. रोबोटिक्स.

हैंडहेल्ड

ये वैक्यूम क्लीनर छोटे, लाइट वेट और पोर्टेबल होते हैं जिन्हें बहुत ही आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं. इनका यूज़ वहां होता है, जहां भारी भरकम वैक्यूम क्लीनर नहीं पहुंच सकते हैं. ज्यादातर हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर बैटरी से चलते हैं. इनका इस्तेमाल कार की सीट या कवर साफ करने, किचन की अलमारियों, सोफे के कोने या पर्दों को साफ करने के लिए किया जाता है. ये आपको काफी सस्ते में मिल जाएंगे लेकिन इसके वैक्यूम करने की क्षमता कम होती है. फ्लोर क्लीनिंग के लिए ये उपयुक्त नहीं हैं.

कैनीस्टर

इस प्रकार के वैक्यूम क्लीनर भारत में काफी पॉपुलर हैं. ज्यादातर घरों में इसी टाइप के वैक्यूम देखने को मिलते हैं. इस मशीन का प्रेशर भी अच्छा होता है और कचरा जमा करने के लिए काफी स्पेस भी मिल जता है. इसमें स्पिक भी लगा होता है, जो कोने-कोने की सफाई करने के लिए बढ़िया तरीके से काम करता है. यह फर्श, सीढ़ी, टाइल्स, लकड़ी के फ्लोर, दीवारों, छतों आदि को बेहतर तरीके से साफ करता है.

अपराइट

इस तरह के जो वैक्यूम क्लीनर होते हैं, वो काफी पॉवर फुल होते हैं. ये इंडिया में ज्यादा पॉपुलर नही हैं लेकिन बड़े घरों और होटल में काफी पॉपुलर हैं. इसकी खासियत ये है कि ये काफी हैंडी है और स्पेस बहुत कम लेता है. इसकी वैक्यूम की कैपेसिटी बहुत ज्यादा अच्छी होती है और इसे स्टिक की हेल्प से ऑपरेट कर सकते हैं. यह बहुत पावरफुल क्लीनर है और खासतौर पर कारपेट से महिन से महिन धूल-मिट्टी के कणों को बाहर निकाल देता है.

स्टिक

इस प्रकार के वैक्यूम क्लीनर कैनिस्टर और अपराइट का कॉम्बिनेशन है. इसकी सबसे अच्छी खासियत यही है कि ये छोटी से छोटी जगह जैसे सोफे के नीचे का हिस्सा आदि में आसानी से पहुंच सकता है और क्लीन कर देता है. ये पोर्टेबल होता है और आसानी से कहीं भी लेकर घूम सकते हैं. इसमें वायर कनेक्टर और बैटरी दोनों से ऑपरेट करने का विकल्प दिया हुआ है. ये कैनिस्टर और अपराइट वाले से थोड़ा सस्ता है.

रोबोटिक्स

इस तरह के वैक्यूम क्लीनर मार्केट में काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इसमें ऑटोमेटिक तरह से साफ करने की कैपेसिटी होती है. इसमें टाइमर भी लगाया जा सकता है. टाइमिंग सेट करते ही ये रोबोटिक मशीन अपने आप ही शुरू हो जाती है और सफाई कर देती है. फ्लोर हो या दीवार, कुछ भी साफ करना हो, यह मशीन पूरी तरह सक्षम है. इसे मोबाइल की तरह चार्ज करना होता है. इसे इंटेलिजेंट वैक्यूम क्लीनर भी कहा जाता है. कीमत के अनुसार इसमें फंक्शन मिलते हैं. आजकल तो क्लीनिंग के साथ पोछा लगाने वाले रोबोटिक क्लीनर भी आ गए हैं.

बेस्ट वैक्यूम क्लीनर कैसे खरीदें
(How to buy Best Vacuum Cleaner)

अपने लिए एक बढ़िया और टिकाउ वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इन बातों को ध्यान में रखना बिलकुल भी न भूलें.

1. बैग या बैग लेस वैक्यूम क्लीनर 

वैक्यूम क्लीनर खरीदने से पहले ध्यान में रखें कि आपको बैग वाला चाहिये या बैग लैस. कम लोगों को इसका फर्क पता है. दरअसल, बैग वाले वैक्यूम क्लीनर में एक बैग लगा होता है, जिसमें जो भी धूल मिट्टी या डस्ट होती है, वो बैग में कलेक्ट होती है. भरने के बाद बैग को रिमूव किया जाता है और उसे हटाकर दूसरा बैग लगाना होता है. खाली करने के बाद उसे फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता बल्कि फेंकना ही पड़ता है. बैग वाले वैक्यूम क्लीनर का ये एक बड़ा ड्रॉ बैक है. वहीं बैग लैस में बैग की जगह एक कंटेनर दिया जाता है. कंटेनर फुल होने के बाद उसे रिमूव करके खाली कर लें और फिर से साफ करके वैक्यूम क्लीनर में लगा सकते हैं. इसे जितनी बार जरूरत पड़े, काम में लिया जा सकता है. हमारी राय में कंटेनर वाले या बैग लैस वैक्यूम क्लीनर का ही चुनाव करें. कंटेनर की स्टोरेज केपेसिटी का भी ध्यान रखें.

2. फिल्टर

जब भी आप वैक्यूम क्लीनर लेने जाते हैं, तो वहां आपको फिल्टर के बारे में ज़रूर सुनने को मिलेगा कि फिल्टर या नॉन फिल्टर. नॉन फिल्टर थोड़ा सस्ता आता है लेकिन अगर आपको एलर्जी या अस्थमा की शिकायत है तो आपको फिल्टर वाला वैक्यूम क्लीनर ही लेना चाहिए. मार्केट में 4 तरह के फिल्टर देखने को मिल जाएंगे- हेपा फिल्टर, चारकोल फिल्टर, फोम फिल्टर और डिस्क फिल्टर, इन चारो में से आपको हेपा फिल्टर बेस्ट है.

3. एयर फ्लो और सक्शन पावर

ये दोनों ही फैक्टर मोटर के पावर पर निर्भर करती है. जितना ज्यादा आपके वैक्यूम क्लीनर का सक्शन पावर होगा, उतना ही अच्छा एयर फ्लो होगा और जितना अच्छा एयर फ्लो होगा, उतनी ही अच्छी क्लिनिंग मिलेगी. आपके मोटर की सक्शन पावर 1000 से 1500 के बीच में होनी चाहिए. आपके इस्तेमाल के मुताबिक चयन करें.

4. पोर्टेबल, नॉइस और अर्गोनोमिक्स

यूं तो ज्यादातर बार वैक्यूम क्लीनर से हार्ड फ्लोर को ही साफ करना होता है लेकिन फिर भी जरुरी है कि वैक्यूम क्लीनर पोर्टेबल हो. अगर एक कमरे से दूसरे कमरे या एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर ले जाते समय यह बात याद आ ही जाती है. आपको नॉइज़ लेवल भी चेक करना चाहिए. वैसे तो नॉर्मली 60db से 62db में काम करता है, लेकिन अगर इससे ज्यादा शोर आपका सिर दुखा सकता है. आपके घर के हिसाब से कार्ड की लैंथ, हैंडल का स्ट्रक्चर, रोटेशन, वज़न आदि का भी ध्यान रखना जरुरी है.

5. अपनी प्राथमिकता के अनुसार चयन करें

क्या आप सोफे और गद्दों की सफाई के लिए वैक्यूम ले रहे हैं या फिर कारपेट के लिए या फिर कार कवर आदि के लिए. वैक्यूम की खरीद से पहले इन सभी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखें. अगर केवल कार या सोफे की सफाई के लिए ले रहे हैं तो हैंडहेल्ड ही काफी है. अन्य जरूरतों के लिए अन्य वैक्यूम क्लीनर उपयुक्त रहेंगे.

बेस्ट 12 वैक्यूम क्लीनर
(Best 12 Vacuums Cleaners)

यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price
(Eureka Forbes Quick Cleaning DX Dry)

यूरेका फोर्ब्स वैक्यमू क्लीनर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है. कंपनी का ये प्रोडक्ट छोटे घरों के लिए काफी बढ़िया और किफायती है. यह एक बैग क्लीनर है जिसमें नोटिफिकेशन इंडेकेटर भी दिया गया है जो बताता है कि आपका डस्ट बैग भर गया है. इसमें आपको एयरफ्लो को नियंत्रित करने के लिए हैंडल पर सक्शन कंट्रोल मिलता है. यहां 1150 वाट की पावरफुल मोटर भी दी गई है.

मशीन का वजन काफी हल्का है और आसानी से इधर उधर ले जाया जा सकता है. आपको इसके साथ 4 पैपर बैग भी मिलेंगे. कंपनी प्रोडक्ट पर सालभर की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. वेल्यू फार मनी प्रोडक्ट
2. लाइटवेट, कॉम्पैक्ट डिजाइन
3. डस्ट बैग फिल इंडिकेटर
सक्शन पाइप बड़ा होता तो बेहतर रहता.

क्वीक क्लीनर वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Quick Cleaning DX की कीमत ₹4500 से ₹5000 के बीच रहती है. क्वीक क्लीनर वैक्यमू क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

इनाल्सा वैक्यूम क्लीनर (Inalsa Spruce) – Check Discount Price

कंपनी का कॉम्पैक्ट प्रोडक्ट काफी बढ़िया और किफायती भी है. इसमें आपको हाई फिल्ट्रेशन वाले कपड़े के डस्ट बैग मिलते हैं जिन्हें धोकर-सुखाकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. 360 डिग्री व्हील रोटेशन भी आपको यहां मिलेगा. मशीन का वजन केवल 2.8 किलोग्राम है और एक छोटी सी जगह में आसानी से फिट हो सकने लायक है.

Inalsa Spruce-1200W Vacuum Cleaner

इसकी डस्ट पाइप की लंबाई 130 सेमी. है जो आसानी से कहीं भी पहुंच सकती है. इसके साथ आपको दो लीटर का डस्ट बैग मिलता है जो जल्दी भरने वाला नहीं है. प्रोडक्ट के साथ आपको सोफे कवर सहित अन्य चीजें साफ करने के लिए अलग अलग तरह के ब्रश दिए गए हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. मिडियम साइज परिवारों के लिए आदर्श प्रोडक्ट
2. गीली और सूखी दोनों सतहों पर बढ़िया परफॉर्मेंस
3. सभी छोटे बड़े कोनों पर पहुंच पाने में सक्षम
लगातार क्लीनिंग के दौरान मोटर गर्म हो जाती है.

Check Discount Price

 

 

 

बॉश GAS12-25 (Bosch 060197C0F0) – Check Discount Price

Bosch WetDry Plastic 25 L Vaccum Cleaner

प्रीमियम उत्पाद निर्माता कंपनी बॉश का वैक्यूम क्लीनर 25 लीटर की शानदार डस्ट स्टोरेज के साथ आता है. अन्य वैक्यूम क्लीनर के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है लेकिन फंक्शन भी उतने ही एडवांस हैं. इसका GAS12-25 मॉडल सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ है. इस क्लिनिंग मशीन में 1250 वाट की मशीन लगी है जो अपनी कैटेगिरी में बेस्ट है. H-13 हेपा फिल्टर यहां आपको मिलेगा. बड़ी पाइप के साथ बड़े पहिए मशीन को चारों दिशाओं में घुमाने में मदद करते हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. 25 लीटर की शानदार डस्ट स्टोरेज कैपेसिटी
2. सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी, H-13 हेपा फिल्टर
3. बड़े और मजबूत पहिए, चारों दिशाओं में घूमने में सक्षम
प्रीमियम उत्पाद है इसलिए कीमत अन्य के मुकाबले अधिक है.

बॉश वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Bosch GAS12-25 की कीमत ₹20,00 से ₹25000 के बीच रहती है. बॉश वैक्यमू क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

कार्चर WD3 मल्टीपर्पज़ वैक्यूम क्लीनर – Check Discount Price
(Karcher WD3 Multi-purpose Vacuum Cleaner)

Karcher WD3 Multi-purpose Vacuum Cleaner

कार्चर WD3 वैक्यूम क्लीनर मल्टी पर्पस कामों के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट है. यह वैक्यूम क्लीनर सूखी सतहों और गीली सतहों दोनों की सफाई के लिए उत्कृष्ट है, साथ ही साथ पानी को भी सोख सकता है. ये नॉर्मल वैक्यूम क्लीनर से आकार और क्षमता दोनों में बड़े हैं और छोटे बड़े सभी घरों में पसंद किए जाते हैं. इसके वैक्यूम क्लीनर ज्यादातर पीले कलर में आते हैं. ये उतने स्टाइलिश नहीं लगते लेकिन काम उतना ही बढ़िया करते है. 

इसमें एक शक्तिशाली ब्लोअर फ़ंक्शन भी दिया गया है जो हवा में उड़ते हुए कूड़े या मिट्टी को वैक्यूम कर सकता है. इसमें एक हजार वाट की पावर मोटर लगी है जो अच्छे तरीके से धूल मिट्टी या अन्य गंदगी खींचती है. ये मशीन वजन में थोड़ी भारी है और इसे उठाकर इधर उधर ले जाना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि नीचे पहिये लगे हुए हैं. इसका डस्ट टैंक 17 लीटर का है और गीले व सूखे कचरे को खींचने के लिए अलग अलग फंक्शन दिए हुए हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल भी वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. एग्रनोमिक डिजाइन लुक बढ़िया है.
2. मल्टी फंक्शन क्लीनिंग मशीन है.
3. सूखी और गीली दोनों स्तहों पर काम करती है.
4. 17 लीटर का बड़ा डस्ट टैंक
कनेक्टिंग वायर छोटी है.
वजन ज्यादा है इसलिए इधर उधर उठाकर
ले जाना संभव नहीं

कार्चर WD3 वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Karcher GAS12-25 Vacuum Cleaner की कीमत ₹9,00 से ₹12000 के बीच रहती है. कार्चर WD3 वैक्यमू क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

फिलिप्स पावर प्रो – Check Discount Price
(Philips Power Pro)

Philips PowerPro FC935201 Compact Bagless Vacuum Cleaner

फिलिप्स पावरप्रो (Philips PowerPro FC9352/01) कॉम्पैक्ट बैगलैस क्लीनिंग मशीन सबसे अधिक बिकने वाला वैक्यूम क्लीनर है. फिलिप्स की ये मशीन जितनी स्टाइलिश है, उतनी ही दमदार और एडवांस भी है. इसकी स्पेशल पावर साइक्लोन टेक्नोलॉजी उड़ती हुई धूल को भी समेटने पाने में सक्षम है. एयर फ्लो और परफॉर्मेंस दोनों ही कमाल के हैं. इसकी 1900 वाट की दमदार मोटर तेज सक्शन पावर देती है और 99.9 प्रतिशत तक धूल मिट्टी के कण समेट सकती है. इसके डस्ट टैंक को आसानी से साफ किया जा सकता है.

इसका टर्बो ब्रश सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक तक बाल उठाने में कारगर है. बेहतर मोशन कंट्रोल के लिए बड़े पहिए भी यहां मिलेंगे. इस मशीन का वजन केवल 4.8 किलोग्राम है. फिलिप्स पावरप्रो कॉम्पैक्ट बैगलेस वैक्यूम को 2018 में गोल्ड IAF डिजाइन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Pros Cons
1. 99.9 प्रतिशत तक धूल मिट्टी के कण समेटने में सक्षम
2. एयर फ्लो और परफॉर्मेंस दोनों ही कमाल के हैं
3. साइक्लोन टेक्नोलॉजी उड़ती हुई धूल को भी समेटने में सक्षम
4. सफाई के दौरान जल्दी गरम नहीं होता
5. गोल्ड IAF डिजाइन अवार्ड-2018 से सम्मानित
मशीन ज्यादा अटेचमेंट के साथ नहीं आती है.


फिलिप्स पावर प्रो वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Philips PowerPro Vacuum Cleaner की कीमत ₹9500 से ₹12000 के बीच रहती है. फिलिप्स पावरप्रो वैक्यमू क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

ब्लैक डेकर WDBD20 – Check Discount Price
(BLACK+DECKER WDBD20)

BLACK+DECKER WDBD20

ब्लैक डेकर की हाई एडवांस क्लीनिंग मशीन 20 लीटर डस्ट स्टोरेज के साथ है. इसका 16KPa का हाई सक्शन गीले और सूखे दोनों गंदगियों को एकदम क्लीन करने में सक्षम है. वैसे तो ये मशीन हार्ड सरफेस के लिए भी है लेकिन खासतौर पर सोफे और कारपेट के लिए एकदम परफेक्ट आइटम है. कार क्लीन करने में भी इस मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके पाइप की लंबाई 5 मीटर है और मशीन को 360 डिग्री एंगल में आसानी से घुमाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. ब्लैक डेकर अपने प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. मल्टी परपज क्लीनिंग मशीन, हाई सक्शन पावर
2. सूखे और गीले दोनों सरफेस की क्लीनिंग में सक्षम
3. सोफे और कारपेट या कार सीट पर भी इस्तेमाल करने योग्य
4. 360 डिग्री एंगल में आसानी से घुमाकर हो सकती है सफाई
पार्ट्स मिलने में खासी मुश्किल होती है.



ब्लैक डेकर वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

BLACK+DECKER WDBD20 Vacuum Cleaner की कीमत ₹13000 से ₹15000 के बीच रहती है. ब्लैक डेकर वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

प्रेस्टिज़ वैट एंड ड्राय – Check Discount Price
(Prestige Wet & Dry)

Prestige Wet&Dry Vacuum Cleaner Typhoon

प्रेस्टिज़ की ये मल्टी-यूटिलिटी लाइटवेट क्लीनिंग मशीन आपके घर को मल्टी यूज़ तरीके से चमका देगी. इसका ब्लोअर फ़ंक्शन आपको हार्ड-टू-रीच इलाकों में सूखी और गीली सफाई भी करने में मदद करेगा. कई विशेषताओं के साथ यह आपको फर्श को गीला या सूखा रखने में कारगर सिद्ध होगा. यह हेपा फिल्टर के साथ आता है जो अच्छी तरह से धूल को इक्ट्ठा करता है.

1200W (वाट) की शक्तिशाली मोटर आपको चंद सेकेंड में कालीन हो या फर्श, दोनों को चमकता हुआ बना देगा. यहां 18 लीटर की डस्ट स्टोर कैपेसिटी भी आपको मिलेगी. यह ​क्लिनिंग मशीन सीई और जीएस द्वारा अपने प्रदर्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय रूप से प्रमाणित है.

Pros Cons
1. लाइटवेट मल्टी-यूटिलिटी क्लीनिंग मशीन
2. गीले और सूखे सरफेस पर काम करती है.
3. 18 लीटर की डस्ट स्टोर कैपेसिटी
4. हेपा फिल्टर, 360 डिग्री में घूमने में सक्षम
भारी क्लीनिंग मशीन है.
सक्शन पाइप छोटा है.

प्रेस्टिज़ वैक्यमू क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Prestige (Wet & Dry) Vacuum Cleaner की कीमत ₹7000 से ₹10,000 के बीच रहती है. प्रेस्टिज़ की ये मल्टी-यूटिलिटी लाइटवेट क्लीनिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

एगारो ट्विस्टर (AGARO Twister) – Check Discount Price

एगारो ट्विस्टर वैक्यूम क्लीनर एक सुंदर, टिकाउ और बढ़िया डस्ट स्टोरेज वाला प्रोडक्ट है. इसकी 2200 वाट की बेहद शक्तिशाली मोटर 25kPA सक्शन का पावर जनरेट करती है. यह मशीन 360​ डिग्री पर आसानी से घूमती है जिससे कंट्रोल करना आसान होता है. 6 लीटर का बड़ा डस्ट बैग आपको यहां मिलेगा. डस्ट बैग फुल होने पर इंडिकेटर भी यहां दिया गया है. इसकी नोज़ल वहां भी पहुंचेगी जहां आपका हाथ नहीं पहुंच पाता है. पावर सेविंग के लिए पावर मोड भी यहां दिए गए हैं. 5 मीटर का अतिरिक्त कार्ड यहां मिलेगा. 

AGARO Twister

 

इसका हेपा (HEPA) फिल्टर बढ़िया और बारीक तरीके से 99 प्रतिशत तक धूल मिट्टी के कणों को अवशोषित करता है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. दमदार मोटर और शानदार सक्शन पावर
2. 6 लीटर का बड़ा डस्ट स्टोर टैंक
3. डस्ट बैग फुल इंडिकेटर
4. पावर सेविंग के लिए पावर मोड
5. 5 मीटर का अतिरिक्त कार्ड
6. 99 प्रतिशत तक गंदगी साफ करने में सक्षम
ब्लोअर फंक्शन काफी कमजोर है.
15 से 20​ मिनट के बाद वायर गर्म होने लगती है.
सक्शन पाइप काफी छोटा है, केवल फ्लोर क्लीनिंग
के लिए बढ़िया

एगारो टविस्टर क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Agaro Twister Vacuum Cleaner की कीमत ₹11000 से ₹13,000 के बीच रहती है. एगारो टविस्टर क्लीनिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

यूरेका फोर्ब्स वेट एंड ड्राय – Check Discount Price
(Eureka Forbes Wet & Dry)

लिस्ट में एक बार फिर यूरेका फोर्ब्स को शामिल किया गया है. पहले वाला वैक्यूम क्लीनर छोटे-मोटे कामों के इस्तेमाल के लिए बढ़िया था लेकिन कंपनी का ये प्रोडक्ट मल्टी फैक्टर के साथ काम करता है. ये क्लिनिंग मशीन गीले और सूखे दोनों तरह की गंदगी साफ करने में सक्षम है.  यह मशीन 1150 वाट की मोटर और एक शक्तिशाली ब्लोअर फ़ंक्शन के साथ आती है जो गहराई तक धूल और गंदगी को हटाने में मदद करता है. इसका उपयोग गीली और सूखी दोनों सतहों को साफ करने के लिए किया जा सकता है.

Eureka Forbes Trendy Wet and Dry DX1150-Watt Powerful Suction and Blower Function Vacuum Cleaner

घर की सफाई के दौरान इस वैक्यूम क्लीनर को 360 डिग्री एंगल में घुमा सकते हैं. यह वैक्यूम क्लीनर उच्च क्षमता वाले गीले और सूखे प्लास्टिक कंटेनरों के साथ आता है जो गीले कचरे और धूल को जमा कर सकते हैं. कंटेनरों को खाली करने के बाद फिर से इसे पावर मशीन के साथ जोड़ सकते हैं.

यह वैक्यूम क्लीनर पोर्टेबल न होकर इनबिल्ट है और कॉर्ड को यूनिट में ही स्टोर करने की अनुमति देता है. केवल बटन दबाएं और शुरु हो जाएं. पाइप को लंबा या छोटा किया जा सकता है. इसकी लंबी पावर कॉर्ड का दायरा 8 मीटर के आसपास है जो आसान, सुविधाजनक और कुशल सफाई में मदद करता है.

Pros Cons
1. 18 लीटर का बड़ा स्टोरेज,
10 लीटर डस्ट और 8 लीटर गंदे पानी के लिए
2. 360 डिग्री घूमने वाली क्लीनिंग मशीन
3. दमदार सक्शन पावर
4. गीली-सूखी दोनों सतहों पर एक समान सफाई
क्लीनिंग के दौरान मशीन जल्दी गरम हो जाती है.



यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Eureka Forbes (Wet & Dry) Vacuum Cleaner की कीमत ₹9500 से ₹12,000 के बीच रहती है. यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

केंट वेट एंड ड्राय (KENT Wet & Dry) – Check Discount Price

KENT Wet & Dry

केंट की ये मशीन मल्टी क्लीनिंग मशीन है जो गीली और सूखी गंदगी को सैकेंडों में साफ करती है. इसकी दमदार मोटर और शक्तिशाली ब्लोअर धूल के छोटे से छोटे और बारीक से बारीक कण को खींचने में सक्षम है. इसके रबर वाले पहिए मशीन को चारों दिशाओं में या इधर उधर खिसकाने में दिक्कत नहीं करते है. केंट का ये वैक्यूम क्लीनर हल्का और पोर्टेबल है. शोर भी कम करता है. डस्ट स्टोर कैपेसिटी 10 लीटर की है जबकि 1200 वाट की मोटर यहां लगी हुई है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. सक्शन पावर बढ़िया, कॉम्पैक्ट डिजाइन अच्छा है.
2. मल्टी क्लीनिंग मशीन, गीली-सूखी जगहों पर बढ़िया
3. बारीक से बारीक धूल कणों को खींचने में सक्षम
4. हल्का और पोर्टेबल साइज, 10 लीटर का डस्ट टैंक
वैक्यूम क्लीनर जल्दी गर्म हो जाता है.


केंट वैक्यूम क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

Kent Vacuum Cleaner की कीमत ₹9500 से ₹12,000 के बीच रहती है. केंट वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

पैनासोनिक (Panasonic MC-CL163RL4X 2000W) – Check Discount Price

जानी मानी कंपनी पैनासोनिक का Panasonic MC-CL163RL4X 2000W 3.0L वैक्यूम क्लीनर मॉडल हाई पावर कैपेसिटी के साथ आता है. इस मॉडल में 1800 वाट की भारी भरकम मशीन लगी है. इस मशीन का वजन 4.9 किलोग्राम है जो 2 लीटर डस्ट स्टोरेज कैपेसिटी के साथ है. आपरेटिंग वोल्टेज 220-240 है. अलग अलग प्रकार की सफाई के लिए अलग अलग ब्रश दिए हुए हैं. सफाई करते समय मशीन शोर कम करती है. कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.

Pros Cons
1. 1600W की पावरफुल मोटर, हेपा फिल्ट्रेशन
2. डस्टिंग ब्रश सहित सफाई के लिए कई टूल
3. नॉइस फ्री क्लीनिंग मशीन
मशीन भारी है, उठाकर ले जाना संभव नहीं.
डस्ट चैंबर काफी छोटा है, खाली करना दिक्कत
करता है.

Check Discount Price

 

 

अमेरिकन माइक्रोनिक – Check Discount Price
(American MICRONIC AMI-VCD21)

अमेरिकन माइक्रोनिक का रेड-ब्लैक वैक्यूम क्लीनर 15 लीटर के शानदार डस्ट स्टोर कैपेसिटी के साथ आता है. इसकी डिजाइन उतनी आकर्षक तो नहीं है लेकिन इसकी स्टैनलैस स्टील बॉडी लंबे समय तक आपका साथ देने का वायदा जरुरत करती है. वेट और ड्राय दोनों क्लीनिंग की सुविधा इसमे मिलती है. इसमें बड़ी पाइप और पावरफुल परफॉर्मेंस वाली 1600 वाट की मोटर मिलती है जो इसे घर की हल्की और सख्त सफाई दोनों के लिए उपयोगी बनाती है. घुमाने के लिए मोटे रबर के पहिए भी यहां दिए गए हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर सालभर की वारंटी दे रही है.

American MICRONIC AMI-VCD21

इसके अंदर हेपा फ़िल्टर लगा हैं ताकि धूल मिट्टी से कोई एलर्जी का शिकार न होने पाए. इसमें इस्तेमाल दिए गए डस्ट बिन बैग को धो कर दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. कम स्पेस वाली तंग जगहों की सफाई के लिए ब्लोअर फंक्शन भी यहां मिलेगा. परदे, सोफ़े, फर्श के कोनों की सफाई के लिए अलग अलग नोज़ल (Nozzle) दिए गए हैं जो आपके काम को जरूरत के मुताबिक और आसान बनाते हैं.

Pros Cons
1. मल्टी परपज क्लीनिंग मशीन
2. दमदार मोटर, सूखी और गीली सतहों पर सफाई में सक्षम
3. शानदार सक्शन पावर
4. एलर्जी से बचाव के लिए इनबिल्ड हेपा फिल्टर
5. अलग-अलग सफाई के लिए अलग-अलग नोज़ल
वायर थोड़ी छोटी है.



अमेरिकन माइक्रोनिक वैक्यूम क्लीनर की लेटेस्ट प्राइस

American MICRONIC AMI-VCD21 Vacuum Cleaner की कीमत ₹10500 से ₹12,000 के बीच रहती है. अमेरिकन माइक्रोनिक वैक्यूम क्लीनर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

वैक्यूम क्लीनर कंपेरिजन टेबल
(Vacuum Cleaner comparison Table)

Sr. No. Company  Modal Dust Storage  Motor Warranty   
1. Eureka Forbes DX Dry 2 Lt 1150W 1 Yr  
2. Inalsa Spruce 2 Lt 1200 W 2 Yr  
3. Bosch GAS 12-25  25 Lt. 1250W 1 Yr  
4. Karcher WD3 17 Lt. 1000W 1 Yr  
5. Philips  Power Pro 1900W 1 Y  
6. BLACK+
DECKER
WDBD20 20 Lt. 1200W 1 Yr  
7. Prestige  Wet & Dry Typhoon 18 Lt. 1200W 1 Yr  
8. AGARO Twister 6 Lt. 2200W 1 Yr  
9. Eureka Forbes Wet & Dry  1150W 1 Yr  
10. KENT Wet & Dry  10 Lt. 1200W 1 Yr  
11. Panasonic  MC-CL163RL4X 2000W 3.0 Lt. 1600W 1 Yr  
12. American MICRONIC AMI-VCD21 15 Lt. 1600W 1 Yr  

एक्सपर्ट राय
(Conclusion)

निश्चित तौर पर आपने लेख पढ़ने के बाद वैक्यूम क्लीनर लेने का मन बना लिया होगा, साथ ही हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट  भी होंगे. अगर आप एक बढ़िया वैक्यूम क्लीनर लेने का मन बना रहे हैं और बजट समस्या नहीं है तो बॉश का वैक्यूम क्लीनर बेस्ट प्रोडक्ट है. एडवांस फीचर्स के साथ 25 लीटर डस्ट स्टोरेज कैपेसिटी बार बार टेंक खाली करने से मुक्ति दिलाएगा. बजट में लेना चाहते हैं तो कारचर, केंट और अमेरिकन माइक्रोनिक की ओर जा सकते हैं. ब्लैक डेकर भी अच्छा विकल्प है.

यह भी पढ़ें: बिना वायर के काम करता है डायसन वी11, दो घंटे तक नॉनस्टॉप सफाई

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)

प्रश्न. बज़ट रेंज में कौनसा वैक्यूम क्लीनर सबसे बढ़िया है?
उत्तर.
अगर बज़ट रेंज में बढ़िया और किफायती वैक्यूम क्लीनर लेना चाहते हैं तो प्रेस्टिज, कारचर, केंट और अमेरिकन माइक्रोनिक की ओर जा सकते हैं. ब्लैक डेकर भी अच्छा विकल्प है. अगर छोटे मोटे काम के लिए वैक्यूम क्लीनर चाहिए तो यूरेका फोर्ब्स और इनाल्सा के मिड साइज वैक्यूम क्लीनर ले सकते हैं. टॉप 12 की प्राइस लिस्ट में कम्पेयर करके चुनाव करें तो बेहतर रहेगा.

प्रश्न. वैक्यूम क्लीनर की सफाई कैसे करें?
उत्तर.
अगर नया लिया है तो तीन से चार फ्री सर्विस कंपनी की ओर से दी जाती है. डस्ट बैग या टैंक खोलकर खाली कर लें. इसके बाद भी कोई दिक्कत आ रही हो तो सर्विस सेंटर को कॉल करें. 

प्रश्न. एक अच्छा और सस्ता वैक्यूम क्लीनर कहां से खरीदें?
उत्तर.
अपने लिए वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान या मॉल से भी खरीद सकतें हैं. वहां आपको अपने पसंद के वैक्यूम क्लीनर मिल जाएंगे. ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन वैक्यूम क्लीनर खरीदना सही होता है?
उत्तर.
बिल्कुल, इससे कोई दिक्कत की बात नहीं है. आप अपने लिए वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको बहुत से प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स के रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलीवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. सबसे बढ़िया वैक्यूम क्लीनर कौनसा है?
उत्तर.
लेख में बेस्ट 12 वैक्यूम क्लीनर के बारे में जानकारी दी गई है. लेख की शुरुआत में टॉप 4 के साथ कम्पेयर टेबल भी दी गई है. लेख के अंत में प्राइस लिस्ट और कम्पेयर टेबल भी दी गई है. इसमें प्रीमियम और बजट रेंज दोनों शामिल हैं. यहां आप प्राइस कम्पेयर करने के साथ अलग अलग ब्रांड एवं मॉडल के बारे में पता कर सकते हैं.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo