बेस्ट वाशिंग मशीन रेट लिस्ट [2023] – टॉप वॉशिंग मशीन प्राइस लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स

बेस्ट वॉशिंग मशीन प्राइस लिस्ट

कुछ सालों पहले तक टीवी पर आने वाला हर दूसरा विज्ञापन निरमा, व्हील, फेना और सर्फ एक्सल जैसे वॉशिंग पाउडर या टिकिया का आता था. उस दौर में वॉशिंग मशीन कुछ ही घरों में हुआ करती थी. अब वक्त बदल गया है और अधिकांश घरों में वॉशिंग मशीन आ गई है. ये न केवल वक्त बचाती है, हाथ से धोए हुए कपड़ों के मुकाबले बेहतर रिजल्ट भी देती है. अगर आप भी अपने लिए कोई बढ़िया सी वॉशिंग मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यकीन मानिए, आप एकदम सही जगह पर हैं. हमने मार्केट में उपलब्ध बेस्ट वॉशिंग मशीन की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें बेस्ट 10 वाशिंग मशीन को शामिल किया है.

Table of Contents show

लेख में आप न केवल बेस्ट वाशिंग मशीन की जानकारी और प्राइस कंपेयर कर पाएंगे, बेस्ट डिस्काउंट आफर्स की जानकारी भी यहां दी गई है. लिंक पर क्लिक करके यूजर्स के व्यूज और रेटिंग के बारे में भी आप भलीभांति पता लगा सकते हैं. बेस्ट ऑफर्स की जानकारी के लिए हमसे नियमित रूप से जुड़े रहें, ऐसा हमारा सुझाव है. सबसे पहले एक नजर डालते हैं टॉप वाशिंग मशीन प्राइस लिस्ट (Best washing machine Price List-2022) पर …

वाशिंग मशीन रेट लिस्ट [2022]

बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कई एडवांस फीचर्स वाली वॉशिंग मशीन बाजार में उपलब्ध है. इस समय बाजार में फ्रंट लोड, टॉप लोड, फुली ऑटोमेटिक, सेमी ऑटोमेटिक या मैनुअल वॉशिंग मशीन मौजूद है. ऐसे में सही वॉशिंग मशीन चुनना किसी जंग जीतने से कम नहीं है. अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया, सस्ती, सुंदर और टिकाऊ वॉशिंग मशीन सर्च कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं.

इस खास लेख में जानेंगे भारत में टॉप 15 वॉशिंग मशीनों, प्रकार, कीमत, इनकी खरीद संबंधी जानकारियों और रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में…

वॉशिंग मशीन के प्रकार
(Type of Washing Machines)

इन दिनों दो तरह की वॉशिंग मशीन चलन में है. 1. फ्रंट लोड और 2. टॉप लोड

फ्रंट लोड (Front Load)

किसी भी शॉरूम या दुकान पर वॉशिंग मशीन खरीदने जाएंगे तो सेल्समैन सबसे पहला सवाल ही यही पूछेगा फ्रंट लोड या अपर लोड. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है, फ्रंट लोड का मतलब उस मशीन से है जिसमें सामने के हिस्से से ड्रम के अंदर कपड़े लोड कर सकते हैं. आजकल फैशन में है और अधिकतर लोगों की पसंद है. फ्रंट-लोड के मुकाबले थोड़ी महंगी है.

टॉप लोड (Top Load)

इस तरह की मशीन में कपड़े ऊपर से वॉशबुल में लोड किए जाते हैं. बजट मशीन चाहने वालों के लिए ये मशीन ज्यादा चलती है. भारत में एक बड़ी आबादी है जो अपर लोड वाशिंग मशीन को बेहतर मानते हैं.

इन मशीनों में भी तीन तरह की मशीनें मार्केट में उपलब्ध है.

1. फुली ऑटोमेटिक मशीन 

आजकल जमाना फास्ट का है और इसलिए ऑटोमेटिक मशीनों की डिमांड सबसे अधिक है. इन मशीनों की कीमत थोड़ी अधिक होती है लेकिन कई एडवांस सुविधाओं से लैस भी होती है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, ऑटोमेटिक मशीनों में कपड़ों को धोने के साथ सुखाने की भी प्रक्रिया अंदर ही संचालित होती है. तीन या चार स्टेज़ धुलाई के बाद मशीन स्विंग मोड पर एक्टिव हो जाती है और ऑफ होने पर कपड़े सूखे हुए निकलते हैं. देखा आपने, कितना आसान है फुली ऑटोमेटिक मशीन में कपड़े धोना और सुखाना. फ्रंट लोड वाली सभी मशीनें इसी केटेगिरी में आती हैं.

2. सेमी ऑटोमेटिक मशीन

फुली ऑटोमेटिक के मुकाबले सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन एक स्टेप नीचे होती है, फंक्शन में भी और कीमत में भी. दोनों मशीनों में सब कुछ करीब करीब एक जैसा ही होता है. बस फर्क इतना सा होता है कि स्विंग के बाद कपड़े इन्हें हल्के गीले निकलते हैं और उन्हें हल्की सी धूप दिखानी होती है. सेमी ऑटोमेटिक मशीन फ्रंट और अपर लोड दोनों विकल्पों में उपलब्ध है.

3. मैनुअल मशीन

आजकल इस तरह की मशीन कम चलन में है लेकिन कुछ कंपनियां अभी भी इस तरह की मशीनें बनाती हैं. इस मशीन में कपड़े और पाउडर डालकर मशीन ऑपरेट करती होती है. कपड़े धुलने की प्रक्रिया भी बार बार चेक करती होती है. बाद में धुले हुए कपड़ों को अलग से निकालकर सुखाने होते हैं.

बेस्ट 5 वॉशिंग मशीन ब्रांड
(Best 5 Washing Machine Brands)

वैसे तो बाजार में कई वॉशिंग मशीन ब्रांड हैं लेकिन यहां टॉप 5 ब्रांड की बात करेंगे इनकी मशीनों को काफी पसंद किया जाता है.

बॉश (Bosch) –

भारत में फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन बनाने वाली​ सबसे बढ़िया कंपनी बॉश है. बॉश अपनी एडवांस जर्मन तकनीक के जरिए जल्दी ही पॉपुलर हो गई है. कंपनी की मशीनों में लगे वॉश ड्रम, एक्टिव वाटर प्लस और इको साइलेंट ड्राइव कुशल तकनीकें हैं जिनका इस्तेमाल बॉश में पूरी तरह से स्वचालित वाशिंग मशीन में किया जाता है. बॉश केवल फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों में ही डील करती है.

IFB –

ये एक अन्य इंटरनेशनल ब्रांड है जो बॉश को कड़ी टक्कर दे रहा है. IFB दुनियाभर में जाना माना ब्रांड है और भारतीय बाजार में सबसे अच्छी श्रेणी के उत्पाद निर्माता कंपनियों में से एक है. ये प्रीमियम ब्रांड भी केवल फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों का निर्माण करता है.

सैमसंग (Samsung) –

प्रमुख मोबाइल कंपनी निर्माता सैमसंग देश दुनिया में अपनी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बड़ी लाइनअप के लिए भी जानी जाती है. दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का दुनियाभर में अग्रणी ब्रांड है. कंपनी अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है. कंपनी ने हाल में अपना नया प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है जो फ्रंट+अपर लोड के साथ है. फ्रंट लोड एक्सट्रा लार्ज और अपर लोड कम कपड़ों के लिए है. दोनों को एक साथ ऑपरेटर किया जा सकता है.

एलजी (LG) –

यूं तो एलजी एक प्रीमियम ब्रांड है लेकिन कंपनी लंबे समय से सस्ती कीमतों पर नए उत्पादों की एक विशाल रेंज प्रस्तुत करती आ रही है. एलजी भारतीय ग्राहकों की इच्छाओं, आवश्यकताओं और जरूरतों को लंबे समय से पूरा करता आया है और यही वजह है कि ग्राहक एलजी को टॉप रेटेड इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड में स्थान देते हैं.

व्हर्लपूल  (Whirlpool) –

ये एक पुराना और जाना पहचाना बजट ब्रांड है जो पिछले कई दशकों से भारतीय बाजार में किफायती प्रोडक्ट की पूरी रेंज उपलब्ध करा रहा है. कंपनी के प्रोडक्ट विश्वसनीयता पर खरे उतर रहे हैं.

वॉशिंग मशीन का चुनाव कैसे करें
(How to choose the right washing machine)

1. साइज़ का चुनाव:

वॉशिंग मशीन चुनने जा रहे हैं तो सबसे पहले लोड और साइज़ का ध्यान रखें. अगर परिवार में सदस्यों की संख्या तीन या चार है तो 6.5kg की वॉशिंग मशीन काफी रहेगी. अगर अधिक हैं तो 8 kg की मशीन आदर्श होगी. इनसे बड़ी और छोटी मशीनें भी बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन जरुरत से ज्यादा छोटी परेशानी खड़ी करेगी और आवश्यकता से अधिक बड़ी मशीन बजट पर असर करेगी. 6.5kg से 8kg की मशीन बेस्ट है.

2. फ्रंट लोड या टॉप लोड:

यहां अकसर लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि फ्रंट लोड बेस्ट है या टॉप लोड. वैसे आपको बता दें कि दोनों ही किसी से न कम और न ज्यादा हैं. जिन्हें बजट से कोई दिक्कत नहीं लेकिन स्टाइल से समझौता बर्दास्त नहीं, वे फ्रंट लोड की तरफ जा सकते हैं. जिन्हें बजट देखना है तो वे टॉप लोड को सलेक्ट कर सकते हैं लेकिन जिन घरों में बच्चे छोटे हैं, उनके लिए फ्रंट की जगह टॉप लोड आदर्श वॉशिंग मशीन है. सैमसंग और आईएफबी की एडवांस मशीनों में फ्रंट एवं टॉप दोनों मौजूद होते हैं. हालांकि अपर लोड में फ्रंट के मुकाबले स्पेस थोड़ा कम होता है. इन एडवांस मशीनों की कीमत मिड बजट रेंज में फिट नहीं होती.

3. मैनुअल/ऑटोमेटिक या सेमी ऑटोमेटिक:

फुली ऑटोमेटिक मशीन वक्त बचाती है और कपड़े सुखाने जैसी झंझटों से झुटकारा दिलाती है. सेमी ऑटोमेटिक में थोड़ा सा वक्त अधिक लगता है जबकि मैनुअल का जमाना जा चुका है. सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में भी फुली ऑटोमेटिक मशीन की तरह दो टब दिए होते हैं. पहला गीले कपड़े धोने के लिए और दूसरा कपड़े सुखाने के लिए स्विंग मोड लेकिन यहां कपड़े पूरे सूखे नहीं होते. एक बार हल्की धूप दिखानी होती है. मैनुअल मशीनों का जमाना खत्म सा हो चुका है.

4. ड्रम टेक्नोलोजी:

पुरानी वॉशिंग मशीनों में ड्रम प्लास्टिक के आते थे जो क्वालिटी में घटिया थे. हाई ब्रांड में ये स्टील या एल्युमिनियम के बने थे लेकिन कॉर्नर से नु​कीले थे जिनसे खासतौर पर गर्म या सिल्क के कपड़ों को नुकसान पहुंचता था. अब बदलते जमाने के साथ करीब करीब सभी वॉशिंग मशीनों में स्टैनलेस स्टील के ड्रम आते हैं. इनमें छिद्र होते हैं जिनसे कठोर या खारे पानी में भी जिद्दी से जिद्दी दाग वाले कपड़ों की भी आसानी से धुलाई होती है और कपड़ों को नुकसान भी नहीं पहुंचता. ड्रम की क्वालिटी से समझौता न करें.

5.  शॉकिग टेक्नोलोजी:

ये एक आधुनिक तकनीक है जिसका इस्तेमाल करीब करीब हर कंपनी कर रही है. ये है कपड़ों को धोने से पहले भिगाने की तकनीक. यानि आपने जैसे ही कपड़े मशीन में डाले और पाउडर डालने के बाद मशीन ऑन की, वैसे ही धीरे धीरे पानी भरने और कपड़ों को भिगाने की प्रक्रिया शुरु होती है. यह तकनीक कपड़ों से कठोर से कठोर दाग हटाने के साथ साथ कपड़ों की उम्र भी लंबी करता है. सैमसंग बबल टेक्नोलोजी और व्हर्लपूल सुपर शॉकिग टेक्नोलोजी काम में लेते हैं. 

6. इनबिल्ड हीटर और इन्वर्टर टेक्नोलोजी:

दोनों ही एडवांस टेक्नोलोजी में शामिल हैं. इनबिल्ड ​हीटर एक ऐसी तकनीक है जिसमें कपड़ों की सफाई के लिए गर्म पानी की तकनीक काम में ली जाती है. यह बात तो सभी को पता ही होगी कि गर्म पानी कठोर या जिद्दी दागों को खत्म करने में मदद करता है. सैमसंग और व्हर्लपूल जैसी कंपनियां इस तकनीक का उपयोग करती हैं. यह तकनीक पानी को जरूरत के आधार पर मशीन में ही 600°C तक गर्म कर सकता है और कपड़े से सभी प्रकार के दाग हटाने में सक्षम है.

इन्वर्टर टेक्नोलोजी लोड और बिजली बचाने में सहायक है. आम तौर पर, वॉशिंग मशीनों में एक मोटर होती है, जो एक निश्चित भार पर चलने में सक्षम होती है. जब हम इन्वर्टर तकनीक के बारे में बात करते हैं तो यह तकनीक एक सर्किट पर काम करती है जो लोड के आधार पर मोटर की गति को कंट्रोल करने में मदद करती है. कपड़ों के लोड के हिसाब से मशीन की गति और लोड दोनों नियंत्रित होते हैं. इस तकनीक का उपयोग आपके लिए फायदेमंद होगा क्योंकि जाहिर है कि मशीन का लोड हर दिन अलग होता है. इससे बहुत अधिक बिजली बचती है. हालांकि टेक्नोलोजी एडवांस है लेकिन कुछ कंपनियां बजट रैंज में भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं.

7. एंटी-वाईब्रेंट/नॉयस फ्री टेक्नोलोजी:

एक समय था जब वॉशिंग मशीन स्विंग करती थी तो पूरे घर में पता चल जाता था कि कपड़े धुल रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है. मशीन का वाईब्रेंट (कंपन) करना स्वभाविक है लेकिन आजकल  एंटी-वाईब्रेंट/नॉयस फ्री टेक्नोलोजी का जमाना है. इस तकनीक में वाईब्रेंट और शोर काफी कम या यूं कहें, न के बराबर होता है. हालांकि दोनों उच्च तकनीक है लेकिन खरीदने से पहले मशीन को चलाकर जरुर देखें. ये दोनों तकनीक मिले न मिले, वाईब्रेंट और धुलाई के समय मशीन कितना शोर करेगी, ये तो पता चल ही जाएगा.

बेस्ट 15 वॉशिंग मशीन
(Best 15 Washing Machine in India)

बॉश 8kg फ्रंट लोड फुली ऑटोमेटिक – Check Discount Price
(Bosch WAJ2846SIN FL AMT)

Bosch WAJ2846SIN FL AMT

शुरुआत करते हैं मौजूदा वक्त में सबसे पॉपुलर ब्रांड बॉश से. इसका 8kg फ्रंट लोड फुली ऑटोमेटिक मॉडल काफी डिमांड में है. सिल्वर कलर में उपलब्ध ये मशीन एंटी वाइब्रेशन डिज़ाइन, मल्टीपल वाटर प्रोटेक्शन और फॉम डिटक्शन सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है. 

मॉडल (Model) WAJ2846SIN
लोड (Form Factor) FL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 8kg
वजन (Weight) 10kg
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 1400rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

इसमें लगी पावरफुल मोटर 1400rpm की अधिकतम गति से घूमती है. मशीन के फ्रंट में मल्टीपल सेटिंग्स के साथ LED डिस्प्ले भी दिया गया है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. 10 साल की वारंटी, 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी
2. यूजर फ्रेंडली डिस्प्ले
3. 15 यूनिक वॉशिंग मोड
1. मशीन के साथ आने वाला वाटर पाइप हर किसी नल में फिट नहीं होता
2. पार्ट्स थोड़े महंगे हैं.

बॉश 8 kg  वाशिंग मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Bosch 8 kg Washing machine की कीमत ₹48,000 से ₹56,000 के बीच रहती है. बॉश 8 kg वाशिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

LG 8kg इन्वर्टर वॉशिंग मशीन – Check Discount Price
(LG FHT1408ZWL Washing Machine)

LG FHT1408ZWL Washing Machine

LG की सबसे पॉपुलर और शानदार वॉशिंग मशीन जो काफी डिमांड में है. फ्रंट लोड लग्ज़री सिल्वर कलर में उपलब्ध एलजी की ये मशीन स्ट्रीम के साथ टर्बो वॉश सहित अन्य एडवांस फीचर्स से लैस है. यहां आपको वाईफाई कंट्रोल भी मिलेगा. 14 बेसिक वॉशिंग प्रोग्राम के साथ 8 किलोग्राम की शानदार कैपेसिटी भी मिलेगी जो बड़े परिवारों के लिए बेहतर है. 

मॉडल (Model) FHT1408ZWL
लोड (Form Factor) FL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 8kg
वजन (Weight) 60kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 1400rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

5-स्टार एनर्जी रेटिंग इस कैटेगिरी में बेस्ट है. मशीन में इन्वर्टर टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है जो कपड़ों के लोड के मुताबिक मशीन को ऑपरेटर करती है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. 14 बेसिक वॉशिंग प्रोग्राम, चाइल्ड लॉक
2. पावर-वाटर-टाइम सेविंग मशीन 
3. इनबिल्ट हीटर
1. कीमत ज्यादा है
2. अन्य वॉशिंग मशीनों के मुकाबले थोड़ी भारी है

LG 8 kg  वाशिंग मशीन की लेटेस्ट प्राइस

LG 8 kg Washing machine की कीमत ₹47,000 से ₹56,000 के बीच रहती है. LG 8 kg वाशिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

IFB स्मार्ट टच – Check Discount Price
(IFB Senator Smart Touch SX)

IFB Senator Smart Touch SX

अब आते हैं एक और शानदार प्रोडक्ट जो है सेंटर स्मार्ट टच एसएक्स. फुली ऑटोमेटिक फ्रंट डोर ये मशीन नाम के मुताबिक टच पैनल के साथ है. 99.99 जर्म से सुरक्षा के लिए स्ट्रीम वॉश, सेनेटाइज़, एयर बबल वॉश, क्विक एक्सप्रेस वॉश और हाईजीन/एंटी स्ट्रीम रिफ्रेश जैसे फीचर्स के साथ 28 वॉश ऑप्शन आपको यहां देखने को मिलेंगे.

मॉडल (Model) Senator Smart Touch SX
लोड (Form Factor) FL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 8.5kg
वजन (Weight) 75kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 1400rpm
वारंटी (Warranty) 4/10 Yrs

हाई/लॉ वोल्टेज प्रोटेक्शन और 3D वॉश सिस्टम के साथ प्रोग्राम मेमोरी बैकअप सिस्टम भी यहां दिया गया है. सुविधा के लिए ड्रम में एक लैंप भी दिया गया है. एनर्जी रेटिंग 5 स्टार दी गई है. कंपनी की 4 साल की प्रोडक्ट वारंटी ओर 10 साल की मोटर वारंटी अच्छा सौदा है.

Pros  Cons
1. हाई परफॉर्मेंस वॉशिंग मशीन
2. 3D वॉश सिस्टम
3. सॉफ्ट फैब्रिक आसानी से धुल सकते हैं.
4. खूबसूरत LED पैनल
5. बड़े कंबल भी धोए जा सकते हैं.
1. अन्य वॉशिंग मशीनों की तुलना में कीमत काफी ज्यादा
2. सामान्य नल में पावर पाइप फिट नहीं होता


Check Discount Price

 

 

सैमसंग 7.0kg  – Check Discount Price
(Samsung WW71J42G0KW FL)

Samsung WW71J42G0KW FL

अब आते हैं सैमसंग पर जिसके ब्रांड काफी पॉपुलर और डिमांड में है. सैमसंग का WW71J42G0KW फ्रंट लोड फुली ऑटोमेटिक मॉडल का हाईजीन सिस्टम 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को मारने की क्षमता रखता है. 7 kg वाली ये मशीन सफेद रंग में उपलब्ध है.

मॉडल (Model) WW71J42G0KW
लोड (Form Factor) FL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 7kg
वजन (Weight) 61kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 1400rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

इसमें डिजिटल इन्वर्टर मोटर लगी है जो कम पावर कन्ज्यूम करती है. इसका ट्रांसपेरेंट क्रिस्टल डोर पैनल सुंदर और मजबूत प्लास्टिक से बना है. स्मार्ट-चैक मोनिटर सिस्टम भी यहां दिया गया है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से एप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. इसका इको ड्रम क्लिन सिस्टम ड्रम की अच्छी से सफाई करने में सक्षम है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. 3-4 सदस्यों के लिए एक आदर्श वॉशिंग मशीन
2. हाइजीन सिस्टम 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को मारने में सक्षम
3. 3. शांत और आरामदायक मशीन
4. प्रोडक्ट पर दो और मोटर पर 10 साल की वारंटी
1. मशीन के साथ में आने वाला पाइप थोड़ा छोटा है.


Check Discount Price

 

 

व्हर्लपूल फ्रेश केयर 8212 – Check Discount Price
(whirlpool fresh care)

whirlpool fresh care

अब आते हैं बजट रेंज वॉशिंग मशीन पर. व्हर्लपूल काफी जाना माना ब्रांड है और किफायती दामों पर अपने प्रोडक्ट की भारी रेंज ग्राहकों को उपलब्ध कराता है. कंपनी का ये नया प्रोडक्ट 8kg फ्रंट लोड फुली ऑटोमेटिक मशीन है जो A+++ एनर्जी रेटिंग के साथ आती है.

मॉडल (Model) Fresh Care 8212
लोड (Form Factor) FL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 8kg
वजन (Weight) 65kg 
रेटिंग (Energy Rating) A+++
पावर (Maximum Rotational Speed) 1200rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

इसका क्लीन प्लस फंक्शन तीन वॉश साइकल विकल्प देता है. कंट्रोल पैनल के पास में एक एलईडी डिस्प्ले भी दिया हुआ है. यहां 6 सेंस सॉफ्ट मूव टेक्नोलोजी के साथ स्टीम केयर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो सॉफ्ट तरीके से कपड़ों की धुलाई में मदद करता है जिससे कपड़ों का फेब्रिक और प्रिंट सालों साल बरकरार रह सके. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. A+++ एनर्जी रेटिंग, पावर सेविंग मशीन
2. प्रोडक्ट पर दो और मोटर पर 10 साल की वारंटी
3. 6 सेंस सॉफ्ट मूव के साथ स्टीम केयर तकनीक
4. तीन वॉश साइकल देने वाला क्लीन प्लस फंक्शन


वजन में थोड़ी भारी है.
केवल सफेद कलर में उपलब्ध है.




Check Discount Price

 

वोल्टास बेको WFL80S – Check Discount Price
(Voltas Beko Washing Machine)

Voltas Beko Washing Machine

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बात हो और उसमें टाटा का नाम न हो, ऐसा होना मुश्किल है. वोल्टास टाटा का सब-ब्रांड है. वोल्टास की भारी प्रोडक्ट रेंज मार्केट में उपलब्ध है और खासी पसंद की जाती है. वोल्टास बेको WFL80S वॉशिंग मशीन 8 किलोग्राम में आती है और फुली ऑटोमेटिक मशीन है. 

मॉडल (Model) Beko WFL80S
लोड (Form Factor) FL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 8kg
वजन (Weight) 65kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 1200rpm
वारंटी (Warranty) 3/12 Yrs

यहां 15 वॉश प्रोग्राम और टच कंट्रोल आपको मिलेंगे. इसकी प्रो-स्मार्ट इन्वर्टर मोटर 1200rpm की रोटेशन स्पीड से​ स्पिन होती है जो अपनी कैटेगिरी में बेस्ट है. कंपनी की तीन साल की प्रोडक्ट वारंटी और 12 साल की मोटर वारंटी एक शानदार सौदा है.

Pros  Cons
1. 15 वॉश प्रोग्राम और टच कंट्रोल पैनल
2. प्रोडक्ट की तीन और मोटर पर 12 साल की वारंटी कैटेगरी में बेस्ट
3. प्रो-स्मार्ट इन्वर्टर मोटर 
1. डिजाइन में थोड़ा सुधार हो सकता है.
2. वजन में थोड़ी भारी है.

वोल्टास 8 kg  वाशिंग मशीन की लेटेस्ट प्राइस

LG Beko 8 kg Washing machine की कीमत ₹47,000 से ₹56,000 के बीच रहती है. वोल्टास 8 kg  वाशिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

बॉश टॉप लोड वॉशिंग मशीन – Check Discount Price
(Bosch WOE704W01N Top)

Bosch WOE704W01N Top

प्रीमियम ब्रांड बॉश के फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के बारे में हम जान चुके हैं. अब बात करते हैं कंपनी की टॉप लोड वॉशिंग मशीन के बारे में. कंपनी की (WOE704W01N) दोहरी डिस्पेंसर और मैजिक फिल्टर जैसी सुविधाओं के साथ इस कैटेगरी में भारत में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ वॉशिंग मशीन है. 7.0 किलोग्राम केपेसिटी वाली ये एडवांस मशीन चाइल्ड लॉक फीचर के साथ है. इस वॉशिंग मशीन में एक पावर वॉश वॉश सिस्टम है जो कठिन से कठिन दागों पर भी आपको शानदार वॉश परिणाम देगा.

मॉडल (Model) WOE704W01N
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 7.0kg
वजन (Weight) 34kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 680rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

सॉफ्ट टच बटन के साथ यहां कपड़े धोने के लिए एक प्रोग्राम टाइमर सिस्टम भी है जिसे आसानी से सेट किया जा सकता है. यह सिस्टम आपके मन चाहे अनुसार कपड़े धोने का टाइम सेट करेगा. इसका पावर ऑफ मेमोरी सिस्टम पावर कट होने की स्थिति में बिजली बहाल होने पर स्वचालित रूप से वॉश प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की सुविधा देता है. यहां 8-स्टेप वॉशिंग सिस्टम भी दिया गया है. टच पैनल के साथ LED मॉनिटर ​स्क्रीन भी यहां दी गई है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. 8-वॉश साइकिल, हाई परफॉर्मेंस मशीन
2.अधिक मैले कपड़ों की भी दमदार धुलाई
3. सॉफ्ट कपड़ों को धोने के लिए सॉफ्ट क्लोजिंग lid विकल्प
4. टफ ग्लास टॉप, डिस्प्ले
5. प्रोडक्ट पर 4 साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी
छोटे शहरों में बिक्री के बाद सर्विस ठीक नहीं है.




Check Discount Price

 

 

 

सैमसंग WA65A4002VS – Check Discount Price
(Samsung WA65A4002VS)

Samsung WA65A4002VS

बात करें सैमसंग टॉप लोडर वॉशिंग मशीन की तो WA65A4002VS सबसे पॉपुलर मॉडल है जो 6.5kg में आता है. यह मशीन तीन से चार सदस्यों के लिए बढ़िया चॉइस है. यहां आपको 6 वॉशिंग मोड भी मिलेंगे जो पावर सेविंग के लिए दिए हुए हैं. कंपनी का मानना है कि ये मशीन सालभर में केवल 220 यूनिट बिजली की खपत करेगी. 

मॉडल (Model) WA65A4002VS
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 6.5kg
वजन (Weight) 29.5kg 
रेटिंग (Energy Rating) 4 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 680rpm
वारंटी (Warranty) 3 Yrs

दमदार धुलाई लिए सेंट्रल जेट टेक्नोलोजी दी गई है. टेम्पर्ड ग्लास विंडो के साथ डायमंड ड्रम अच्छी क्वालिटी लिए हुए हैं. इन्वर्टर तकनीक यहां भी देखने को मिलेगी.  यह मॉडल 6.2kg और 7.0kg में भी उपलब्ध है. कंपनी प्रोडक्ट और मोटर दोनों पर दो साल की वारंटी दे रही है. 

Pros  Cons
1. कैटेगरी में सबसे अधिक बिकने वाली वॉशिंग मशीन
2. कॉम्पैक्ट डिजाइन, टर्बो ड्रम, 6 वॉशिंग मोड
3. साल भर में केवल 220 यूनिट बिजली की खपत
4. दमदार धुलाई के लिए सेंट्रल जेट टेक्नोलॉजी
5. 6.2 और 7.0 मॉडल में भी उपलब्ध
1. प्रोडक्ट और मोटर पर वारंटी काफी कम है.
2. कैटेगिरी में कीमत सबसे अधिक है.


सैमसंग 6.5 kg  वाशिंग मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Samsung 6.5 kg TL Washing machine की कीमत ₹23,000 से ₹35,000 के बीच रहती है. सैमसंग 6.5 kg  वाशिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

IFB RSS Auqa – Check Discount Price


IFB RSS Auqa

लिस्ट में अगला नाम है IFB RSS एक्वा का, जो 6.5kg कैटेगिरी में टॉप लोड मशीन है. फुली ऑटोमेटिक और इको फ्रेंडली ये मशीन 5 स्टार रेटिंग के साथ है. यहां एक्वा एनर्जी के साथ 3D वॉश टेक्नोलोजी दी गई है जो मैले से मैले कपड़ों की भी दमदार धुलाई करने में सक्षम है. इसका 3D वॉश सिस्टम पानी को ड्रम में 360 डिग्री के एंगल में घुमाता है.

मॉडल (Model) TL/RSS6.5kg Aqua
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 6.5kg
वजन (Weight) 35kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 720rpm
वारंटी (Warranty) 4/10 Yrs

बेहतर सफाई के लिए 6-टाइप वॉश प्रोग्राम यहां दिए गए हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर चार साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. हाई परफॉर्मेंस और टाइम-पावर सेविंग मशीन
2. ट्रायडिक पल्सेटर, चाइल्ड लॉक जैसे फंक्शन
3. प्रोडक्ट पर 4 और मोटर पर 10 साल वारंटी
हॉट वाटर वॉश का विकल्प नहीं है.
मशीन थोड़ी आवाज करती है लेकिन सहनीय है.

Check Discount Price

 

 

LG T65SNSF1Z – Check Discount Price

LG T65SNSF1Z

अब बात करते हैं भारत में सबसे पॉपुलर एलजी ब्रांड की जिसका T65SNSF1Z मॉडल टॉप लोड वेरिएंट में है. ये एलजी की कॉम्पैक्ट साइज़ वाली एडवांस मशीनरी है जो टर्बो ड्रम के साथ है. बेहतर सफाई के लिए 5 वॉशिंग मोड भी दिए गए हैं.

मॉडल (Model) T65SNSF1Z
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 6.5kg
वजन (Weight) 35kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 780rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में इन्वर्टर सिस्टम भी दिया गया है ताकि बिजली की खपत कम से कम हो. यहां 230 वाट की मोटर लगी है जो 780 rpm की स्पीड पर घूमती है. यह 6.5kg कैटेगरी में सबसे बेस्ट वॉशिंग मशीन है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. नॉइस फ्री ऑपरेशन और इस्तेमाल में आसान
2. ऑटो स्टार्ट फंक्शन, इन्वर्टर मोटर से बिजली खपत कम
3. चूहों से बचाने के लिए मशीन में प्रोडक्शन मैट
4. चाइल्ड लॉक, टब क्लीन फंक्शन
1. बेहद मैले/गंदे कपड़ों को धोने में प्रभावी नहीं कह सकते.
2. चाइल्ड लॉक मोड में ऑटो रि-स्टार्ट फंक्शन काम नहीं करता


Check Discount Price

 

 

गोदरेज WT-EON – Check Discount Price
(Godrej WT-Eon)

Godrej WT-Eon

गोदरेज एक बजट ब्रांड है जो ग्राहकों को किफायती दरों पर इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के उत्पाद उपलब्ध कराता है. गोदरेज की ये फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है . यह 7Kg केटेगिरी में आती है जो चार से पांच सदस्यों के लिए बढ़िया है. टर्बो 6 प्लास्टर, 100 फीसदी रस्ट प्रुफ बॉडी और एक्यू वॉश ड्रम यहां दिए गए हैं. ये न केवल कपड़ों की बढ़िया धुलाई करते हैं, बल्कि प्रिंट को सुरक्षित भी रखते हैं.

मॉडल (Model) WT EON AUDRA 700 PDNMP RoGr
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 7.0kg
वजन (Weight) 29.5kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 780rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

इसमें दिया गया प्री-सेट वॉश प्रोग्राम, मेमोरी बैकअप और ऑटो बैलेंस सिस्टम इस मशीन को एडवांस बनाता है. चाइल्ड लॉक, 9 वॉश प्रोग्राम और प्री-कॉटेड स्टील बॉडी इस मशीन को किफायती के साथ मजबूत और विश्वसनीय बनाते हैं. एंटी स्कैच प्रुफ ग्लास केप भी दी गई है. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मोटर पर 10 साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. एकदम लाइटवेट वॉशिंग मशीन, प्री-सेट वॉश प्रोग्राम
2. मेमोरी बैकअप और ऑटो बैलेंस  फंक्शन
3. रस्ट प्रुफ बॉडी, एंटी स्कैच प्रुफ ग्लास
4. चाइल्ड लॉक, 9 वॉश प्रोग्राम, 5 स्टार रेटिंग
5. प्रोडक्ट पर दो और मोटर पर 10 साल वारंटी
1. डिजाइन थोड़ा पुराना लगता है.



गोदरेज 7.0 kg वाशिंग मशीन की लेटेस्ट प्राइस

Godrej 7 kg TL Washing machine की कीमत ₹20,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. गोदरेज 7 kg  वाशिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

व्हर्लपूल व्हाइट मैजिक एलिट  – Check Discount Price
(whirlpool white magic elite)

whirlpool white magic elite

किफायती रेंज में अच्छा प्रोडक्ट लेने वालों के लिए व्हर्लपूल व्हाइट मैटिक के दो प्रोडक्ट 7kg और 7.5kg बाजार में उपलब्ध हैं. यह उत्पाद 4-5 सदस्यों वाले परिवार के लिए अत्यधिक उपयुक्त है. इस ऑटोमैटिक मशीनरी में 12 अलग-अलग वाशिंग मोड्स दिए गए हैं जो इसे एक उपयोगी और शक्तिशाली मशीन का दर्जा देते हैं. इसमें हार्ड वॉश की सुविधा के साथ ऑटो-टब का विकल्प दिया हुआ है. चाइल्ड लॉक भी सेफ्टी के लिए यहां देखने को मिलेगा.

मॉडल (Model) WHITEMAGIC ELITE
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 7.0kg
वजन (Weight) 28kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 740rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

यह मशीन एक पावर स्क्रब टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो 3-स्प्रिंग लोडेड पावर के जरिए कपड़े से गंदगी और कठोर दाग को साफ करती है. स्पा वॉश सिस्टम भी यहां दिया गया है जो कुशलता से कपड़ों की गंदगी हटाता है. मशीन में लगे स्मार्ट सेंसर बिजली के कम/ज्यादा वोल्टेज को झेलने में सक्षम है. कंपनी इस प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी के साथ 10 साल की मोटर वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. एकदम लाइटवेट वॉशिंग मशीन
2. गहरी सफाई के लिए इनबिल्ड स्क्रबर फंक्शन
3. 3-स्प्रिंग लोडेड पावर, 5 स्टार रेटिंग
4. प्रोडक्ट पर दो और मोटर पर 10 साल वारंटी
फंक्शन सेमी ऑटोमेटिक जैसे लगते हैं.
हॉट वाटर वॉश का विकल्प नहीं दिया है.

व्हर्लपूल व्हाइटमैटिक वाशिंग मशीन की लेटेस्ट प्राइस

व्हर्लपूल व्हाइटमैटिक 7.0 kg की कीमत ₹20,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. व्हर्लपूल व्हाइटमैटिक 7.0 kg वाशिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

BPL BFATL62K1 – Check Discount Price

बीपीएल ब्रांड थोड़ा पुराना जरुर हो गया है लेकिन इसके चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है. बात करें कंपनी के BFATL62K1 मॉडल की तो ये 6.2 kg की एक फुली टॉप लोड ऑटोमेटिक मशीन है 8 वाटर सलेक्टेड लेवल, एयर ड्रायर और चाइल्ड लॉक सेफ्टी जैसे फीचर्स के साथ आती है. 

मॉडल (Model) BFATL62K1
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 6.2kg
वजन (Weight) 25kg 
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 750rpm
वारंटी (Warranty) 1 Yrs

टच पैनल्स यहां देखने को मिलेंगे. मशीन काफी हल्की है और कम बजट रेंज में खास तौर पर पसंद किए जाने वाला प्रोडक्ट है. कंपनी प्रोडक्ट और मोटर पर एक-एक साल की वारंटी दे रही है जो थोड़ी कम है.

Pros  Cons
1. बेहद कम दाम में वॉशिंग मशीन चाहने वालों के लिए परफेक्ट चॉइस
2. एकदम लाइटवेट प्रोडक्ट, टच पैनल्स, बजट रेंज वॉशिंग मशीन
3. कैटेगरी में सबसे कम कीमत वाली वॉशिंग मशीन
4. 8 वाटर सिलेक्ट लेवल, एयर ड्रायर और चाइल्ड लॉक सेफ्टी फीचर्स
प्रोडक्ट और मोटर पर वारंटी काफी कम है.




Check Discount Price

 

 

वोल्टाज़ बेको WTL70UPGB – Check Discount Price

Voltas Beko 7.0 kg 5 Star Fully-Automatic

लिस्ट में वोल्टाज़ के एक टॉप लोड प्रोडक्ट को भी शामिल किया है जिसका नाम है बेको WTL70UPGB. टाटा ब्रांड का ये प्रोडक्ट 7.0KG में आता है. ये मशीन 700rpm पर स्पिन करती है.

मॉडल (Model) WTL70UPGB
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 7.0kg
वजन (Weight)
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 700rpm
वारंटी (Warranty) 3/9 Yrs

फुल ऑटोमेटिक इस मशीन में 10 वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं जो बेहतरीन सफाई में मदद करते हैं. IPX4 कंट्रोल पैनल के साथ इंडियन स्पेसिफाय फंक्शन, लोड कम/ज्यादा के लिए लोड कंट्रोल बज़र और ओवर फ्लो सेफ्टी जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं. कंपनी प्रोडक्ट पर तीन साल और मोटर पर 9 साल की वारंटी दे रही है.

Pros  Cons
1. 10 वॉश प्रोग्राम, IPX4 कंट्रोल पैनल
2. लोड कंट्रोल बज़र और ओवर फ्लो सेफ्टी जैसे फीचर्स 
3. प्रोडक्ट पर तीन साल और मोटर पर 9 साल की वारंटी
1. प्रोडक्ट पर वारंटी बढ़िया लेकिन मोटर पर कम
2. कीमत ज्यादा

वोल्टास बेको 7.0 वाशिंग मशीन की लेटेस्ट प्राइस

वोल्टास बेको 7.0 kg की कीमत ₹20,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. वोल्टास बेको 7.0 kg वाशिंग मशीन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-

Check Discount Price

 

 

पैनासोनिक ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन – Check Discount Price
(Panasonic AMT Washing Machine)

सूची में अंतिम जगह मिली है दशकों पुराने और विश्वसनीय ब्रांड पैनासोनिक को, जिसकी 7KG फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन खासी पसंद की जाती है. 8-वॉश प्रोग्राम, वन टच वॉश जैसे फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे.

मॉडल (Model) NA-F70LF1HRB
लोड (Form Factor) TL
टाइप (Control Type) FA
क्षमता (Capacity) 7.0kg
वजन (Weight) 31kg
रेटिंग (Energy Rating) 5 Star
पावर (Maximum Rotational Speed) 680rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs

5-स्टार रेटिंग वाली इस मशीन के टॉप पर टच पैनल मिलेंगे. कंपनी प्रोडक्ट पर दो साल और मशीन पर 10 साल की वारंटी की पेशकश कर रही है.

Pros  Cons
1. 8-वॉश प्रोग्राम, वन टच वॉश जैसे फीचर्स
2. वजन में हल्की, 5 स्टार पावर रेटिंग
3. मशीन के टॉप पर टच पैनल
4. प्रोडक्ट पर दो साल और मशीन पर 10 साल वारंटी
rpm में सुधार किया जा सकता है.


Check Discount Price

 

 

वॉशिंग मशीन कंपेरिजन
(Best Washing Machine comparison -FL)

ब्रांड (Brand) Bosch LG IFB Samsung Whirlpool Voltas
मॉडल (Model) WAJ2846SIN FHT1408ZWL Smart Touch SX WW71J42G0KW Fresh Care 8212 Beko WFL80S
लोड (Form Factor) Front Load Front Load Front Load Front Load Front Load Front Load
टाइप (Control Type) Full Automatic Full Automatic Full Automatic Full Automatic Full Automatic Full Automatic
क्षमता (Capacity) 8 KG 8 KG 8.5 KG 7 KG 8 KG 8 KG
पावर (Maximum Rotational Speed) 1400rpm 1400rpm 1400rpm 1400rpm 1200rpm 1200rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs 2/10 Yrs 4/10 Yrs 2/10 Yrs 2/10 Yrs 3/12 Yrs
             

Best Washing Machine comparison -TL

ब्रांड (Brand) Bosch LG IFB Samsung BPL
मॉडल (Model) WOE704W01N T65SNSF1Z RSS Aqua WA65A4002VS BFATL62K1
लोड (Form Factor) Top Load Top Load Top Load Top Load Top Load
टाइप (Control Type) Fully Automatic Fully Automatic Fully Automatic Fully Automatic Fully Automatic
क्षमता (Capacity) 7.0 KG 6.5 KG 6.5 KG 6.5 KG 6.2 KG
पावर (Maximum Rotational Speed) 680rpm 780rpm 720rpm 680rpm 750rpm
वारंटी (Warranty) 2/10 Yrs 2/10 Yrs 4/10 Yrs 3 Yrs 1 Yrs
           

Best Washing Machine comparison -TL 7KG

ब्रांड (Brand) Voltas Whirlpool Godrej Panasonic
मॉडल (Model) WTL70UPGB WHITEMAGIC ELITE WT EON AUDRA  NA-F70LF1HRB
लोड (Form Factor) Top Load Top Load Top Load Top Load
टाइप (Control Type) Fully Automatic Fully Automatic Fully Automatic Fully Automatic
क्षमता (Capacity) 7.0 KG 7 KG 7 KG 7 KG
पावर (Maximum Rotational Speed) 700rpm 740rpm 780rpm 680rpm
वारंटी (Warranty) 3/9 Yrs 2/10 Yrs 2/10 Yrs 2/10 Yrs
         

एक्सपर्ट राय
(Conclusion)

बाजार में प्रीमियम, मिड और बज़ट रेंज में अनेक वॉशिंग मशीन उपलब्ध है. लेख में बेस्ट 15 वॉशिंग मशीनों के बारे में जानकारी दी गई है. आप जरुरत के हिसाब से कोई भी ब्रांड की वॉशिंग मशीन चुन सकते हैं. बजट मायने नहीं रखता है तो बॉश, आईएफबी, एलजी या सैमसंग में से कोई ब्रांड ले सकते हैं. इनमें आपको फ्रंट लोड और टॉप लोड दोनों के विकल्प मिल जाएंगे. फ्रंट लोड थोड़ी महंगी और टॉप लोड वॉशिंग मशीन कम रेंज की हैं. मिड रेंज में वोल्टाज, व्हर्लपूल सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड हैं. बज़ट में पैनासोनिक, बीपीएल या गोदरेज का चुनाव किया जा सकता है.

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)

प्रश्न. ऑटोमेटिक और सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में क्या अंतर है?
उत्तर. ऑटोमेटिक मशीन में कपड़े धोने और सुखाने दोनों के लिए अलग अलग ड्रम होते हैं. ये मशीन एडवांस फीचर्स से लैस होती है. कपड़े धोने के बाद इसके ड्रम से धुले हुए कपड़े निकाले जाते हैं जो उन्हें सुखाने की जरुरत नहीं होती है. इसके दूसरी तरफ, सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में कपड़ों को सुखाने का झंझट है. फंक्शन भी थोड़े कम होते हैं. ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन महंगी पड़ती है जबकि सेमी-ऑटोमेटिक बजट रेंज में है.

प्रश्न. फ्रंट लोड और टॉप लोड में से कौनसी वॉशिंग मशीन खरीदें?
उत्तर. दोनों के काम करने और फीचर्स में ज्यादा फर्क नहीं है. अगर आप दिखावे की ओर न जाकर बजट पर ध्यान रखेंगे तो टॉप लोड लेना बेहतर है. अगर स्टाइल से समझौता नहीं करना चाहते तो फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन खरीदें. दोनों मॉडल 6.5 KG से 8KG तक में उपलब्ध है. फ्रंट लोड के मुकाबले टॉप लोड काफी सस्ती है.

प्रश्न.वॉशिंग मशीन को कितने दिन के बाद साफ करना चाहिए?
उत्तर. वॉशिंग मशीन को साफ करना बहुत जरुरी है. गंदे कपड़े धोने से उनका मैल और मिट्टी मशीन के अंदर जमा हो जाता है. ऐसे में मशीन जाम हो सकती है. महीने में कम से कम एक बार पाउडर डालकर ऐसे ही मशीन को चला दें ताकि मशीन की अच्छे से सफाई हो जाएगी.

प्रश्न. वॉशिंग मशीन कहां से खरीदें?
उत्तर. अगर आपके आस-पास कोई इलेक्ट्रॉनिक शॉप है तो आप वहां से खरीद सकते हैं. मॉल्स में भी जा सकते हैं. वहां अलग अलग ब्रांड के कई तरह के विकल्प आपके लिए खुले रहेंगे.

प्रश्न. क्या ऑनलाइन वॉशिंग मशीन खरीदना सही होता है?
उत्तर. बिल्कुल, इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है. अगर आप अपने लिए वाशिंग मशीन खरीदना चाहतें हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं. यहां आपको बहुत से प्रोडक्ट और डिजाइन मिल जाएंगे, साथ ही साथ यूजर्स से रिव्यू पढ़कर भी प्रोडक्ट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां आपको एक्सचेंज ऑफर या डिस्काउंट डील का फायदा भी मिल सकता है. ईएमआई का विकल्प भी आपके लिए बेस्ट है. डिलिवरी के बाद अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप इसे 10 से 15 दिनों में वापस भी कर सकते हैं.

प्रश्न. कौनसी वॉशिंग मशीन सबसे बढ़िया है?
उत्तर. बाजार में प्रीमियम, मिड और बज़ट रेंज में बहुत सी वॉशिंग मशीन उपलब्ध है. लेख में बेस्ट 15 वॉशिंग मशीनों के बारे में जानकारी दी गई है. आप जरुरत के हिसाब से किसी भी ब्रांड की वॉशिंग मशीन चुन सकते हैं. बजट मायने नहीं रखता है तो बॉश, आईएफबी, एलजी या सैमसंग में से कोई ब्रांड ले सकते हैं. थोड़े कम बजट में वोल्टाज, व्हर्लपूल सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड हैं. लॉ बजट में पैनासोनिक, बीपीएल या गोदरेज का चुनाव किया जा सकता है.

प्रश्न. वॉशिंग मशीन में कौनसा डिटरजेंट पाउडर इस्तेमाल करें?
उत्तर. प्रीमियम ब्रांड वाली वॉशिंग मशीनों में सलेक्टेड डिटरजेंट पाउडर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. बजट ब्रांड में अच्छी क्वालिटी का डिटरजेंट पाउडर का उपयोग करें. लिक्विड डिटरजेंट भी आजकल बाजार में आ गए हैं. देख परख कर इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें – सबसे सस्ती वॉशिंग मशीन रेट लिस्ट

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo