हमारा शरीर लगभग 70% पानी से बना है इसीलिए पानी को अक्सर जीवन का अमृत कहा जाता है. यही वजह है कि वाटर प्यूरीफायर आज हर घर की जरूरत बन गया है. पानी को साफ कर पीने योग्य बनाने वाली ये मशीन उन इलाकों में तो खासतौर पर जरूरी है जहां पानी का टीडीएस 300 से 700 के बीच रहता है. वाटर प्यूरीफायर मल्टी लेवल रिवर्स ऑस्मोसिस प्रक्रिया के तहत पानी से सूक्ष्मजीव को हटाकर पीने योग्य बनाता है और पानी को ताजा रखता है. जैसा कि वाटर प्यूरीफायर (Best Water Purifier) के नाम से ही समझ आता है वाटर यानी पानी को प्यूरीफायर करना यानी शुद्ध करना. आपको हर घर में वाटर प्यूरीफायर या RO मिल जाएगा. (Best Water Purifier rate list-2023)
वाटर प्यूरीफायर रेट लिस्ट [2023]
-
HUL Pureit Ultima Mineral RO+UV+MF
—
Rs. 15,990
Rs. 27,200 -
KENT Grand+ 9-litres RO+UV+UF+TDS Controller
—
Rs. 17,790
Rs. 21,999 -
LG WW182EP RO+STS+UV+UF (Mineral Booster)
—
Rs. 27,490
Rs. 36,499 - Blue Star Stella 8.2-Litre RO + UV Water Purifier —
- Kent Ace Mineral 7-Litre 60-Watt RO+UV+UF —
- Eureka Forbes Aquaguard Geneus 7L Water Purifier —
बेस्ट वाटर प्यूरीफायर इन इंडिया
(Best Water Purifier in India)
- बेस्ट वाटर प्यूरीफायर ओवरआल – एचयूआई प्यूरिट अल्ट्रमा (HUL Pureit Ultima)
- बेस्ट प्रीमियम वाटर प्यूरीफायर – ब्लू स्टार स्टेला (Bluestar Stella)
- बेस्ट सस्ता वाटर प्यूरीफायर – एक्वाटेक एडवांस प्लस (Aquatec Advance Plus)
- बेस्ट कूल वाटर प्यूरीफायर (डिजाइन) – एओ स्मिथ (AO Smith)
- बेस्ट कूल वाटर प्यूरीफायर (प्राइस) – केंट ग्रांट प्लस (Kent Grand Plus)
वर्तमान में करीब करीब सभी कॉलोनियों में पानी या तो म्युनिसिपल वाटर सप्लाई के होता है या फिर टैंकर सिस्टम पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन ये पानी कितना साफ है, ये अधिकांश लोगों को नहीं पता होता. ये पानी बोरिंग, ट्यूबवेल या बांध से आता है जो साफ नहीं होता. जाहिर है कि इस पानी का टीडीएस पीने योग्य पानी के मुकाबले कई गुना अधिक होता है. 250 से अधिक टीडीएस वाला पानी हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में घरों में वाटर प्यूरीफायर का होना जरुरी हो गया है.
वाटर प्यूरीफायर पानी के कीटाणुओं को मारता है और पानी योग्य बनता है. पानी में TDS के साथ-साथ माइक्रोप्लास्टिक, आर्सेनिक, कीटनाशक जैसी दूसरी अशुद्धियां भी होती है, जिन्हें वाटर प्यूरीफायर के जरिए हटाया जाता है.
TDS क्या है
(What is TDS in Water)
पानी में कुछ घुलनशील कार्बनिक और अकार्बनिक पदार्थ होते हैं, जिनमें खनिज और आयन शामिल होते हैं. ये सभी पदार्थ हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. जब प्राकृतिक पानी पत्थरों, पाइपों या विभिन्न सतहों से गुजरता है तो इनके कण पानी में घुल जाते हैं और पानी भारी होता जाता है जिससे पानी का TDS (Total dissolved solids) बढ़ता है. सीधे शब्दों में कहें तो कुल टीडीएस प्रति लीटर मिलीग्राम (मिलीग्राम/एल) के साथ यूनिट मिलीग्राम के साथ पानी की मात्रा के रूप में मापा जाता है. कई इलाकों में पानी में टीडीएस लेवल 800 से भी अधिक पहुंच जाता है जबकि 50 से 250 टीडीएस लेवल का पानी ही पीने योग्य है. इस टेबल से अच्छी तरह समझा जा सकता है.
TDS Level in parts per million (ppm) | Palatability Quotient |
Between 50-150 | Excellent for drinking |
150-250 | Good |
230-300 | Fair |
300-500 | Poor |
Above 1200 | Unacceptable |
भूमिगत पानी में फ्लोराइड का होना सभी को पता है. ये कुछ इसी तरह की प्रक्रिया है. ऐसा पानी पीने से पेट संबंधी कई बिमारियां हो सकती है. वाटर प्यूरीफायर इस टीडीएस लेवल को कम करता है और पानी को पीने योग्य बनाता है.
वाटर प्यूरीफायर कैसे काम करता है
(How Does a Water Purifier Work)
एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पानी से टीडीएस खत्म किया जाता है. वाटर प्यूरीफायर में कई तरह की मशीनों और जालियों से होकर पानी को फिल्टर किया जाता है. इन जालियों से छनकर पानी बाहर एक नल द्वारा बाहर आता है. ये पानी शुद्ध और पूरी तरह पीने लायक होता है.
अगर आप एक अच्छी और क्वालिटी वाली आरओ या वाटर प्यूरीफायर खरीदते हैं तो ये 5 से 7 स्टेज में शुद्धिकरण की प्रक्रिया को अंजाम देती है. ऐसा नहीं है कि आरओ तकनीक एक नई तकनीक है. वास्तव में ये 1977 से मौजूद है लेकिन प्रदूषित पानी की वजह से बीते कुछ सालों में काफी पॉपुलर हुई है. समय के साथ ये किफायती हो रही है.
RO और वाटर प्यूरीफायर में अंतर
(RO vs Water Purifier)
कोई अंतर नहीं है. आरओ का बदला हुआ रूप ही वाटर प्यूरीफायर है. आरओ का मतलब होता है Reverse osmosis system. यह पानी को शुद्ध करने का सबसे अच्छा तरीका है. इस तकनीक से पानी के भीतर की सभी अशुद्धियां, मेटल (धातु) पार्टिकल, बालू के कण, टीडीएस साफ हो जाती है. RO का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में करना चाहिए जहां पर पानी खारा हो या पानी में टीडीएस हो.
वाटर प्यूरीफायर के प्रकार
(Types of Water Purifier)
मुख्य तौर पर वाटर प्यूरीफायर 5 तरह के होते हैं. हालांकि तीनों प्रकारों का कॉम्बिनेशन ही पॉपुलर और चलन में है. अन्य दो प्रकार के वाटर फिल्टर प्रीमियम रेंज के हैं जिनकी कीमत डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपये के करीब है.
- यूवी प्यूरीफायर (UV)
- यूएफ (UF)
- आरओ (RO)
- एल्कलाइन वाटर फिल्टर (Alkaline Water)
- कांगेन वाटर फिल्टर (Kengen water)
यूवी प्यूरीफायर (UV)
इसका फुल फॉर्म Ultraviolet purifier है. इस तकनीक से पानी के अंदर मौजूद वायरस और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं पर यह तकनीक पानी में घुले हुए आर्सेनिक और क्लोरीन को साफ नहीं कर सकता. इस तकनीक का इस्तेमाल ऐसे क्षेत्रों में किया जाता है जहां पर पानी मीठा होता है जैसे पहाड़ी क्षेत्र. वहां के पानी में सिर्फ बैक्टीरिया खत्म करने की जरूरत होती है क्योंकि वहां पर प्रदूषण कम होता है. नार्मल प्रेशर टैप वॉटर में भी ये तकनीक सहजता से काम करती है. इस तकनीक की सबसे बड़ी दुविधा ये है कि यूवी पानी के अंदर मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को मार सकता है लेकिन बाहर नहीं करता है.
यूएफ प्यूरीफायर (UF)
इसका फुल फॉर्म Ultrafiltration Purifier है. इस प्रकार की वाटर प्यूरीफायर तकनीक में एक मेंब्रेन (Layer) होती है जिससे पानी की घुली हुई अशुद्धियां साफ हो जाती हैं. यह तकनीक पानी को अच्छी तरह फिल्टर (Filter) कर देती है जिससे सभी धातुएं, टीडीएस साफ कर देती है. इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होती. छोटे स्थानों और गांव जहां बिजली नहीं आती या कम आती है, वहां पर भी इसका इस्तेमाल करके पानी को शुद्ध किया जा सकता है. इस तकनीक में कमी ये है कि यदि पानी खारा (Hard Water) है और उसके अंदर आर्सेनिक, फ्लोराइड और क्लोरीन की मात्रा अधिक है तो यह तकनीक काम नहीं करती है.
RO
आरओ का मतलब होता है Reverse Osmosis System. यह पानी को शुद्ध करने का सबसे अच्छा तरीका है. इस तकनीक से पानी के भीतर की सभी अशुद्धियां, मेटल (धातु) पार्टिकल, बालू के कण, टीडीएस साफ हो जाती है. RO का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां पर पानी खारा हो या पानी में टीडीएस अधिक हो. आजकल बाजार में RO+UV+UF+TDS तकनीक वाले वाटर प्यूरीफायर आ गए हैं जिसमें तीनों प्रकार के फिल्टर हो जाते हैं और किसी भी तरह के पानी को शुद्ध कर सकता है. इस तरह के वाटर प्यूरीफायर ही पॉपुलर और बेस्ट होते हैं.
एल्कलाइन वाटर फिल्टर
(Alkaline Water)
आपने क्षारीय पानी के बारे में सुना होना जो थोड़ा कड़वा या कसेला हो सकता है. उसे ही एल्कलाइन वाटर कहते हैं. इस तरह के पानी में खनीज तत्वों का भंडार होता है जो शुद्ध पानी से भी शुद्ध होता है और शरीर के लिए फायदेमंद होता है. यह पानी शरीर में ऑक्सीजन की डिलीवरी को बढ़ाता है, वजन घटाने में सहायक है और कैंसर प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाता है. एल्कलाइन पानी में नियमित पेयजल की तुलना में अधिक पीएच स्तर होता है. आम तौर पर पीने के पानी की आम तौर पर 7 पीएच स्तर होता है जबकि एल्कलाइन वाटर में आम तौर पर 8 से 14 पीएच होता है जो आपके शरीर में एसिड को बेअसर करता है.
ये ऐसा पानी है जो नदी और झरनों से बहता हुआ आता है और प्राकृतिक होता है. मिनरल वाटर को इस श्रेणी में डाला जा सकता है. कृत्रिम तौर पर बात करें तो नींबू और चूने का रस अम्लीय होता है. एक गिलास पानी में नींबू या चूने को निचोड़ना या फिर बेकिंग सोडा मिलाने से पानी की संरचना बदल जाती है. हालांकि कृत्रिम तरीकों से पानी अधिक क्षारीय बन सकता है. इस तरह के प्यूरीफायर थोड़े महंगे आते हैं.
केन्गन वाटर फिल्टर
(Kengen water)
केन्गन वाटर भी करीब करीब एल्कलाइन वाटर की तरह ही अधिक पीएच वाला होता है. यह एनाजिक के क्षारीय आयनाइज़र और जल निस्पंदन मशीनों द्वारा निर्मित है. यह पानी नल और शुद्ध पानी से भी बेहतर है. क्षारीय पानी पीने का चयन करके आप एक संतुलित अवस्था में लौटने में अपने शरीर की सहायता करते हैं. यह पानी हाइड्रोजन (H2) से भरपूर है और हाइड्रोजन एक कुशल एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है जो सेल झिल्ली में तेजी से फैलने के साथ ऑक्सीडेटिव तनाव को दबाकर कैंसर जैसी बिमारियों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
कौनसा वाटर प्यूरीफायर बेस्ट है
(Which Water Purifier is best)
आपके लिए उक्त में से वहीं वाटर फिल्टर उपयुक्त है जो आपके इलाके के पानी के टीडीएस के स्तर के आधार पर काम कर सके. नीचे दी गई टेबल में इसे समझाने की कोशिश की गई है.
TDS Level | Type of Purifier |
0-200 | UV Water Purifier |
200-300 | RO+UV Water Purifier |
300-500 | RO+UV+UF |
टेबल देखकर आप समझ ही गए होंगे कि आपको कौनसा वाटर फिल्टर लेना बढ़िया रहेगा. जिन इलाकों में 0 से 200 टीडीएस लेवल है, उन्हें यूवी वाटर प्यूरीफायर लेना ठीक रहेगा. 200 से 300 टीडीएस लेवल वाले इलाकों में RO + UV और इससे उपर वाले इलाकों में RO+UV+UF वाटर प्यूरीफायर लेना ठीक और सुरक्षित रहेगा.
बेस्ट 10 वाटर प्यूरीफायर
(Best Water Purifiers)
वैसे तो मार्केट में प्रीमियम रेंज से लेकर बजट रेंज तक कई वाटर प्यूरीफायर मौजूद हैं. इन सब में से हम चुनकर लाए हैं वो 10 वाटर प्यूरीफायर जो पॉपुलर होने के साथ साथ बेस्ट हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…
ब्लू स्टार स्टेला वाटर प्यूरीफायर – Check Discount Price
(Bluestar Stella RO)
ब्लू स्टार का वाटर प्यूरीफायर दुनिया भर में चलता है. यह मशीन आपको साफ और हेल्दी पानी देती है. ये स्टाइलिश दिखने वाला 8.2 लीटर RO वाटर प्यूरीफायर UV फिल्ट्रेशन के साथ आता है. इसके फिल्टर में ATB टेक्नोलॉजी है जो पानी के टेस्ट को बढ़ाता है. ठंडे, गर्म और रूम टेम्प्रेचर के हिसाब से भी पानी की सुविधा इस मशीन में दी गई है. लो प्रेशर, UV का फेल होना या फिर पानी की टंकी का भर जाना जैसे इंडिकेटर भी यहां दिए गए हैं. टच सेंसर भी आपको यहां मिलेंगे.
इसकी शुद्धिकरण क्षमता 250 लीटर है. ऑटो क्लीन फंक्शन प्लस पॉइंट है जो स्वचालित रूप से 4 दिनों के बाद स्थिर पानी को साफ करता है. ब्यू स्टार की ये एडवांस मशीन खराब पानी की गंध को मिटाकर साफ करती है और पीने योग्य बनाती है. सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक सिस्टम, अलर्ट व ऑटो क्लीन जैसे एक्स्ट्रा एडवांस फंक्शन भी यहां दिए गए हैं. इस फिल्टर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सही समय पर आप को अलर्ट कर ये बताता है कि इसे साफ करने की जरूरत है. कंपनी की ओर से साल भर की वारंटी के साथ फ्री इंस्टॉलेशन सुविधा दी गई है.
Pros | Cons |
1. शानदार लुक, प्रीमियम डिजाइन 2. ATB टेक्नोलॉजी, टेम्प्रेचर के मुताबिक पानी की सुविधा 3. RO+UV+UF वाटर प्यूरीफायर, 5 स्टेज प्यूरीफिकेशन 4. चाइल्ड लॉक सिस्टम, अलर्ट व ऑटो क्लीन फीचर्स 5. 2000 से अधिक के डीटीएस को संभालने में सक्षम |
1. बजट प्रोडक्ट नहीं है. 2. प्रीमियम प्रोडक्ट है इसलिए कीमत ज्यादा है. |
ब्लू स्टार वाटर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस
Blue Star Water Purifier की कीमत ₹46,000 से ₹52,000 के बीच रहती है. ब्लू स्टार वाटर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
केंट ग्रांड प्लस – Check Discount Price
(Kent Grand Plus)
यह देश के सबसे अधिक बिकने वाले वाटर प्यूरीफायर में पहले पायदान पर है. केंट गार्ड प्लस का यह RO प्यूरीफायर पानी के तत्वों को बचा कर रखता है. यह ऑटो फ्लशिंग सिस्टम और लीक प्रुफ मशीन है. यही वजह है कि अधिकतर घरों में RO वाटर प्यूरीफायर पाया जाता है. केंट गार्ड प्लस वाटर प्यूरीफायर पानी को न सिर्फ पीने लायक बनाता है, बल्कि उसे हेल्दी भी बनाता है. इसकी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी न केवल पानी को साफ, स्वच्छ और सुरक्षित बनाती है, साथ ही TDS को भी कंट्रोल करती है.
केंट गार्ड प्लस का टैंक 9 लीटर का है जो एक सामान्य परिवार के लिए पर्याप्त है. यह किफायती होने के साथ WQA और NSF द्वारा सर्टिफाइड भी है. केंट ग्रांट प्लस की पानी फिल्टर करने की क्षमता 15 लीटर प्रति घंटा और 120 लीटर प्रतिदिन है. कंपनी की ओर से मिलने वाली एक साल की वारंटी और तीन साल की फ्री सर्विस प्लस पॉइंट है.
Pros | Cons |
1. WQA और NSF द्वारा सर्टिफाइड 2. ऑटो फ्लशिंग सिस्टम और लीक प्रुफ मशीन 3. RO+UF+UV के साथ टीडीएस कंट्रोलर 4. फिल्टर चेंज और UV फेल अलार्म 5. एक साल की प्रोडक्ट वारंटी के साथ तीन साल की फ्री सर्विस वारंटी |
1. कीमत थोड़ी ज्यादा है. बजट में फिट नहीं होती. |
केंट गार्ड प्लस वाटर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस
Kent Grand Plus Water Purifier की कीमत ₹20,500 से ₹23,000 के बीच रहती है. केंट गार्ड प्लस वाटर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
एओ स्मिथ Z8 (AO Smith Z8) – Check Discount Price
कॉम्पैक्ट डिजाइन, आकर्षक आउटलुक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाला एओ स्थिम Z8 देश का पहला वाटर प्यूरीफायर है जो गर्म पानी सहित दो टेम्प्रेचर विकल्प के साथ आता है. इसकी वाटर स्टोरेज कैपेसिटी 10 लीटर है जो इस श्रेणी में सबसे अधिक है. सुपर टेक्नोलॉजी और एडवांस प्रोटेक्शन वाला ये वाटर प्यूरीफायर 8-स्टेप में पानी को फिल्टर करता है और पीने योग्य बनाता है. यह एडवांस मशीन पानी के एचपी को तो कंट्रोल करती ही है, मिनरल सहित अन्य पोषक तत्वों को बचाकर पानी को शुद्ध बनाती है.
एओ स्मिथ (AO Smith Z8) की वाटर स्टोरेज कैपेसिटी 10 लीटर है जिसमें 9.2 लीटर सामान्य और 0.8 लीटर गर्म पानी के लिए है. वाटर फ्लो की बात करें तो 15 लीटर प्रति घंटे से ये मशीन पानी फिल्टर कर सकती है. इसकी RO + SCMT टेकनोलोजी पानी को हेल्दी बनाती है. ये एडवांस मशीन WQA से प्रमाणित है.
Pros | Cons |
1. 8-स्टेज RO + SCMT टेकनोलोजी, WQA से प्रमाणित 2. अल्ट्रा मॉर्डन डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले, परफेक्ट लुक 3. गर्म और ठंडे दोनों तरह के पानी की सुविधा 4. फिल्टर और सर्विस अलर्ट अलार्म |
1. प्रीमियम उत्पाद है इसलिए कीमत अधिक है. |
एओ स्मिथ Z8 वाटर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस
AO Smith Water Purifier की कीमत ₹27,000 से ₹33,000 के बीच रहती है. एओ स्मिथ Z8 वाटर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
केंट ऐज मिनरल वाटर प्यूरीफायर – Check Discount Price
(Kent ACE RO)
एक बार फिर लिस्ट में केंट ने जगह बनाई है. केंट का एज (Kent ACE) मिनरल वाटर प्यूरीफायर RO+UV+UF+TDS हाई क्वालिटी के वाटर कंट्रोल सिस्टम पर काम करता है. केंट की इस मशीन में पूरा ऑटोमेटिक फिल्ट्रेशन सिस्टम है जो वाटर नगर पालिका और भूजल को साफ कर पीने लायक बनाता है.
पानी की सप्लाई के लिए 11 वाट का UV लैंप है जो बैक्टीरिया को मार कर 100 फीसदी पानी आपको देता है. यह फिल्टर चेंज अलार्म के साथ आता है जिसके लिए एक डिस्प्ले भी दिया हुआ है. यह मशीन हर घंटे 15 लीटर पानी फिल्टर करने में सक्षम है. वाटर स्टोरेज 7 लीटर का है. कार्ट्रेज की लाइफ 6 महीने की है जो इस्तेमाल के मुताबिक कम ज्यादा हो सकती है. कंपनी मशीन पर एक साल की वारंटी की पेशकश कर रही है.
Check Discount Price
हैवेल्स डिजिटल प्लस (Havells Digital Plus ) – Check Discount Price
हैवेल्स का 8 लीटर कैपेसिटी वाला डिजिटल प्लस वाटर प्यूरीफायर UV+RO मिनरल्स के साथ आता है. इसमें 2 स्टेज है जो पानी को अच्छे से फिल्टर करते हैं.
यह मशीन UV और RO टेक्नोलॉजी के जरिए पेस्टीसाइड और केमिकल से पानी को साफ कर पीने लायक बनाती है. पानी के 2000 टीडीएस को सहन करने में सक्षम है.
हैवेल्स डिजिटल प्लस वाटर प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस
Havells Digital Water Purifier की कीमत ₹28,000 से ₹33,000 के बीच रहती है. हैवेल्स डिजिटल प्लस वाटर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
LG Puricare WW182EP – Check Discount Price
घरेलू मशीनरी, खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बात हो और एलजी की बात न हो, ये मुनासिब नहीं होगा. एलजी का ये 2-इन-वन वाटर प्यूरीफायर ड्यूल सेफ्टी के साथ स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है. कंपनी की ये एडवांस मशीन पानी को तीन स्टेप में शुद्ध और पीने योग्य बनाती है.
डिजिटल स्टेरलाइजिंग के जरिए पानी से हानिकारक रसायनों को हटाकर पानी को साफ, सुरक्षित और पीने योग्य बनाया जाता है. इसका मिनरल बूस्टर पानी के पोषक तत्वों को बरकरार रखने में मदद करता है. इस मशीन में दो नल दिए हुए हैं. एक पीने के पानी के लिए और दूसरा रिसाइल पानी जो सब्जी एवं फलों को धोने के काम में आता है. एलजी प्यूरी केयर के वाटर टैंक की स्टोरेज कैपेसिटी 8 लीटर है. कंपनी अपने प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दे रही है.
Pros | Cons |
1. ड्बल प्रोटेक्शन वाटर प्यूरीफायर सिस्टम 2. वाटर सेविंग मशीन 3. 8 लीटर वाटर स्टोरेज टैंक |
1. बजट रेंज से बाहर है. |
Check Discount Price
एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट – Check Discount Price
(AO Smith Pro-Planet P4)
एक बार फिर हमारी लिस्ट में एओ स्मिथ की एंट्री हुई है. कंपनी का प्रो प्लेनेट (AO Smith Pro-Planet P4) वाटर प्यूरीफायर मॉर्डन डिजाइन वाला एक स्टाइलिश लुकिंग प्यूरीफायर है. किचन में घुसते ही ये इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकता है. इसका स्मार्ट इंटेली-डिस्प्ले पैनल हर बार आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगा.
प्रो प्लेनेट वाटर प्यूरीफायर 8-स्टेज प्यूरीफिकेशन और 100 प्रतिशत RO + SCMT की दोहरी सुरक्षा के साथ आता है. ये पानी के प्राकृतिक स्वाद के साथ एल्कलाइन वाटर की जरूरत को बरकरार रखता है. कंपनी का मानना है कि ये मशीन सालाना 9 हजार लीटर पानी को सेव करती है.
प्रो प्लेनेट P4 का वाटर स्टोरेज टैंक 5 लीटर का है और वाटर फ्लो रेट 15 लीटर प्रति घंटा है. इसमें RO (Reverse Osmosis) + SCMT (Silver Charge Membrane Technology) + UV LED टेकनोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो पानी के पोष्टिक और जरूरी तत्वों को बरकरार रखती है. पावर रेटिंग 60W है.
Pros | Cons |
1. एल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर मशीन 2. मॉर्डन डिजाइन, शानदार लुकिंग, स्मार्ट इंटेली-डिस्प्ले पैनल 3. वाटर सेविंग प्रोडक्ट 4. 8-स्टेज, 100% RO+SCMT प्यूरीफिकेशन 5. प्रीमियम प्रोडक्ट लेकिन दाम वाजिब |
1. कीमत और फीचर्स को देखते हुए वाटर स्टोरेज काफी कम है. |
Check Discount Price
HUL प्यूरिट अल्ट्रमा – Check Discount Price
(HUL Pureit Ultima)
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का प्योरिट अल्ट्रा वाटर प्यूरीफायर 10 लीटर की स्टोरेज क्षमता और सालभर की वारंटी के साथ आता है. पानी की शुद्धता को जानने के लिए डिजिटल प्यूरिटी इंटीग्रेटेड यहां दिया गया है. इनमें लगी मिनरल कॉटेज न केवल 80 फीसदी पानी बचाती है, साथ ही साथ पानी में पाए जाने वाले कैल्शियम व मैग्निशियम जैसे पोषक तत्वों को बरकरार रखती है. पानी से कीटाणुओं को पूरी तरह खत्म करने के लिए ये प्यूरीफायर दो जर्म किट के साथ आता है.
HUL प्यूरीट अल्ट्रा की पानी स्टोरेज क्षमता 10 लीटर है. HUL प्योरिट अल्ट्रा का प्यूरीफायर का फ्लो रेट 28 लीटर प्रति घंटा है जो पानी का टीडीएस कम करता है और पीने योग्य बनाता है. 7 स्टेज फिल्टर सिस्टम से होकर इस मशीन में पानी साफ किया जाता है. यहां डबल प्यूरिटी लॉक इंडिकेटर भी देखने को मिलता है जो फिल्टर खराब होने से 15 दिन पहले आपको सूचित करता है. अगर ये बदला न गया तो मशीन पानी फिल्टर करना बंद कर देती है.
Pros | Cons |
1. 10 लीटर का वाटर स्टोरेज टैंक 2. RO+UV+MF 7-स्टेज फिल्टर सिस्टम 3. फ्लो रेट 28 लीटर प्रति घंटा, केटेगिरी में सबसे बेहतर 4. फिल्टर चेंज रिमाइंडर इंडिकेटर 5. किफायती दाम |
1. फिल्टर न बदलने पर मशीन काम करना बंद कर देती है. |
HUL प्यूरिट अल्ट्रमा की लेटेस्ट प्राइस
HUL Water Purifier की कीमत ₹21,000 से ₹27,000 के बीच रहती है. HUL प्यूरिट अल्ट्रमा वाटर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
एक्वागार्ड जीनियस (Aquaguard Geneus) – Check Discount Price
एक्वागार्ड जीनियस एक बेस्ट प्यूरीफायर है जो खासा पसंद किया जाता है. यह मशीन RO+UV+UF पर आधारित एक एडवांस प्यूरिट है जो पानी में मौजूद अतिरिक्त बैक्टीरिया को खत्म करता है और स्वच्छ व साफ पीने लायक पानी प्रदान करता है. इसमें 7 लीटर शुद्ध पानी को स्टोर किया जा सकता है.
एक्वागार्ड जीनियस (Aquaguard Geneus) में 5-स्टेज में पानी को फिल्टर किया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद पानी उतना ही स्वच्छ होता है जितना गर्म पानी. 2000mg TDS को ये मशीन आसानी से वहन कर सकती है. वाटर फ्लो 15 लीटर प्रति घंटा है. इसका जी-टेक सेंसर स्वचालित रूप से शुद्धिकरण प्रक्रिया का चयन करने में मदद करता है जबकि LED टैंक के जल स्तर को इंगित करता है. यहां फाल्ट इंडिकेटर भी मौजूद है जो प्यूरिट में किसी खराबी के बारे में सूचित करता है.
Pros | Cons |
1. RO+UV+UF पर आधारित एडवांस प्यूरिट 2. 2000 से अधिक के TDS को वहन करने में सक्षम 3. टैंक फुल और फाल्ट इंडिकेटर 4. 5-स्टेज प्यूरीफिकेशन |
1. कीमत ज्यादा है, फीचर्स बढ़ाए जा सकते हैं. |
एक्वागार्ड जीनियस प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस
Aquaguard Geneus Water Purifier की कीमत ₹26,000 से ₹32,000 के बीच रहती है. एक्वागार्ड जीनियस वाटर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
ब्लू स्टार इम्पेरिया – Check Discount Price
(Bluestar Imperia)
लिस्ट में अंतिम नाम है ब्लू स्टार इम्पेरिया वाटर प्यूरीफायर (BlueStar Imperia Water Purifier) का, जो एक एडवांस टेकनोलॉजी है. ट्रिपल लेयर प्रोटेक्शन (RO+UV+UF+MINERAL) के साथ आने वाली इस वाटर फिल्टर मशीन में 9.2 लीटर का स्टोरेज मौजूद है. RO पानी में घुलित अशुद्धियों, सूक्ष्मजीवों, भारी धातुओं और हानिकारक पदार्थों को हटाता है जबकि UV बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करता है.
यहां आपको फिल्टर चेंज अलर्ट भी दिखाई देगा जो फिल्टर के बदलने का रिमाइंडर दिलाएगा. टैंक फुल इंडिकेटर के साथ सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक भी दिया गया है.
Pros | Cons |
1. RO+UV+UF+MINERAL का ट्रिपल लेयर वाटर प्रोटेक्शन 2. 9.2 लीटर का बड़ा वाटर स्टोरेज, 8-स्टेज प्यूरीफिकेशन 3. फिल्टर चेंज अलर्ट, टैंक फुल इंडिकेटर, चाइल्ड लॉक |
अब तक नहीं |
ब्लू स्टार इम्पेरिया प्यूरीफायर की लेटेस्ट प्राइस
Blue Star Imperia Water Purifier की कीमत ₹18,000 से ₹19,500 के बीच रहती है. ब्लू स्टार इम्पेरिया वाटर प्यूरीफायर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
बेस्ट वाटर प्यूरीफायर कंपेरिजन लिस्ट
(Best Water Purifier comparison List)
Sr.No. | Company | Storage | Flow rate | Filter | Warranty | |
1. | Bluestar Stella | 8.2 Ltr | 25 Ltr/Hr | 5-Stg | 1 Yrs | |
2. | Kent Grand+ | 8 Ltr | 15 Ltr/Hr | 5-Stg | 1 Yrs | |
3. | Havells Digital+ | 8 Ltr | – | 3-Stg | 1 Yrs | |
4. | AO Smith Z8 | 10 Ltr | 15 Ltr/Hr | 8-Stg | 1 Yrs | |
5. | LG | 8 Ltr | – | 5-Stg | 1 Yrs | |
6. | Kent ACE | 7 Ltr | 15 Ltr/Hr | 5-Stg | 1 Yrs | |
7. | HUL Pureit Ultima | 10 Ltr | 28 Lt/Hr | 7-Stg | 1 Yrs | |
8. | AO Smith ProPlanet P4 | 5 Ltr | 15Lt/Hr | 8-Stg | 1 Yrs | |
9. | Aquaguard Geneus | 7 Ltr | 15 Lt/Hr | 5-Stg | 1 Yrs | |
10. | Blue Star Imperia | 9.2 Ltr | – | 8-Stg | 1 Yrs |
Read more: दिखने में स्मार्ट और एडवांस प्यूरीफायर है एओ स्मिथ P4 लेकिन हैं कुछ खामियां
एक्सपर्ट राय (conclusion)
देश के पॉपुलर और बेस्ट 10 वाटर प्यूरीफायर के बारे में आपने जाना. नीचे दिए प्रश्न आपकी अन्य जिज्ञासाओं को भी शांत कर देंगे. अगर आप ब्रांड में जाना चाहते हैं तो एलजी, ब्लूस्टार जैसे ब्रांड की ओर रुख कर सकते हैं. अन्यथा केंट के वाटर प्यूरीफायर काफी पॉपुलर और डिमांड में हैं. इनके अलावा, अगर आप सस्ता वाटर प्यूरीफायर खरीदने के इच्छुक हैं तो लिवप्योर या एक्वाटेक के वाटर प्यूरीफायर को चुन सकते हैं. एडवांस प्यूरीफायर के लिए ब्लू स्टार स्टेला और एओ स्मिथ Z8 बेस्ट हैं. दोनों में आपको ठंडे-गर्म पानी के विकल्प मिल जाएंगे. स्टोरेज भी ज्यादा है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
(FAQs)
प्रश्न. कौनसा वाटर प्यूरीफायर बेस्ट है?
उत्तर. हमारे लेख में जिन भी वाटर प्यूरीफायर का जिक्र किया गया है, सभी अपने आप में बेस्ट हैं. आप इनमें से कोई सा भी वाटर प्यूरीफायर चुन सकते हैं. अगर आप बजट में वाटर प्यूरीफायर चुनना चाहते हैं तो केंट ग्रांड प्लस सबसे अधिक बिकने वाला वाटर प्यूरीफायर है. अगर बजट आपके लिए मायने नहीं रखता और हाईटेक ब्रांड पसंद करते हैं तो एलजी, ब्लू स्टार, एओ स्थिम या एक्वागार्ड जीनियस की ओर जा सकते हैं. एओ स्मिथ प्रो प्लेनेट (A O Smith Pro-Planet P4) और ब्लू स्टार इम्पेरिया भी बढ़िया विकल्प हो सकते हैं.
प्रश्न. टीडीएस कंट्रोलर/मोडुलेटर क्या हैं?
उत्तर. जैसा कि नाम से पता चलता है, TDS कंट्रोलर RO वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाले पानी में TDS के अनुपात को नियंत्रित करते हैं. आरओ प्यूरीफायर इनपुट पानी की कठोरता को लगभग 90% तक कम कर देता है. यदि जल स्रोत का टीडीएस स्तर 800 के आसपास है, तो आउटपुट पानी का टीडीएस अनुपात 80 की सीमा में होगा. 125 से कम टीडीएस स्तर वाले इस पानी का स्वाद अच्छा नहीं होता है. आपको स्वाद बढ़ाने के लिए पानी में कुछ खनिजों और लवणों की आवश्यकता होती है.
प्रश्न. कौनसा RO खरीदना अच्छा है?
उत्तर. अगर शहर या फिर गांव में रहते हैं तो UV+UF+RO तकनीक का ही वाटर प्यूरीफायर खरीदें. अगर पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं तो यूपी प्यूरीफायर से काम चल जाएगा.
प्रश्न. RO वाटर प्यूरीफायर से कितना पानी बर्बाद होता है?
उत्तर. RO वाटर प्यूरीफायर की सबसे बड़ी खामी यह है कि इससे पानी की बर्बादी होती है. शुद्ध पानी के प्रत्येक लीटर के लिए करीब दो लीटर या इससे अधिक पानी बर्बाद करती हैं. वैसे पानी की बर्बादी इनपुट पानी की गुणवत्ता पर निर्भर करती है. इनपुट पानी का टीडीएस जितना अधिक होगा, बर्बाद उतना ही अधिक होगा. आप इस पानी को पौधों, नहाने, कार वॉश या कपड़े धोने में काम में ले सकते हैं.
प्रश्न. क्या ऑनलाइन पानी शोधक खरीदना सुरक्षित है?
उत्तर. अच्छी और विश्वस्त वेबसाइट से अगर आप शॉपिंग करते हैं तो ये पूरी तरह सुरक्षित है. आप कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प चुन सकते हैं. यहां प्रोडक्ट को 10 से 15 दिन में रिप्लेस या रिटर्न का विकल्प भी मिलता है. इसके साथ ही साथ काफी सारे ब्रांड के अलग अलग प्रोडक्ट भी आप देख सकते हैं.
प्रश्न. क्या वाटर प्यूरीफायर के पार्ट्स अलग से भी मिलते हैं?
उत्तर. बिलकुल. वाटर प्यूरीफायर के सभी पार्ट्स बाजार में मिलते हैं. सर्विस सेंटर पर भी ये पार्ट्स मिलते हैं.