Infinix Smart 5A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ₹6500 से भी कम है कीमत

Infinix smart 5 smartphone

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपनी नई Smart 5A सीरीज़ को लॉन्च करते हुए एक नए मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में उतारा है. Infinix Smart 5A एक बजट फोन है जिसे आज लॉन्च किया गया है. Infinix का ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो एकदम कम बजट में बढ़िया और टिकाउ मोबाइल चाहते हैं. कम रेंज वाले इस स्मार्टफोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन को इंट्रोडक्टरी प्राइस के तौर पर ₹6499 में खरीदा जा सकता है.

Infinix Smart 5A

 

Infinix Smart 5A – Check Discount Price

डिजाइन और डिस्प्ले

बात करें Infinix Smart 5A स्मार्टफोन की डिजाइन की तो लुकिंग काफी आकर्षक है. फ्रंट साइड में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन और मिड पॉइंट कैमरा यहां दिया गया है. बैक साइड में ड्युल कैमरा सेटअप के साथ फ्लैश और बैक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. ग्लॉसी ग्लास बैक साइड भी यहां देखने को मिलेगा. इसमें 6.52 इंच का IPS TFT डिस्प्ले दिया गया है जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1560 पिक्सल है.

Screen Size (Display) 6.52 inch IPS TFT HD+
resolution (in pixel) 720 x 1560
Battery 5000 mAh
Camera (R) 13MP + 2MP 
Camera (F) 8 MP
Processor MediaTek Helio A20 SoC
OS Android 11 (Go edition) XOS 7.6
RAM/ROM  2GB and 32GB (expanded up to 256GB)
Weight 183 gm

मेजरमेंट की बात करें तो 165.50 x 76.40 x 8.75 एमएम है और वेट केवल 183 ग्राम है. यह मिड नाइट ब्लैक, ओशियन वेव और ब्लू कलर में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन ड्युल सिम (GSM and GSM) को सपोर्ट करता है.

रैम/स्टोरेज/परफॉर्मेंस

ये स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 (Go edition) पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. इस फोन में 1.8GHz quad-core MediaTek Helio A20 SoC प्रोसेसर दिया है. यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरज के साथ आता है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Infinix Smart 5A स्मार्टफोन में 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलेगी. कंपनी के अनुसार एक बार फुल होने पर ये बैटरी 33 घंटे का नॉन स्टॉप टॉक टाइम देती है.

फीचर्स एवं कनेक्टिविटी

Infinix Smart 5A वाई फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी, 3G, 4G, 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है. फीचर्स में एम्बियंट लाइटिंग सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर, गायरोस्कोप, कम्पास, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, AI HDR और फेस अनलॉक जैसे एडवांस फंक्शन यहां दिए गए हैं.

कैमरा सेटअप

Infinix Smart 5A में ड्युल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो वाइड एंगल को सपोर्ट करता है. 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस भी यहां दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप ऑटो फोकस, 18 ऑटो सीन डिटेक्शन, बोकेह, AI HDR, AI 3D Beauty सहित अन्य फीचर्स के साथ है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ब्यूटी फिल्टर्स, वाइड एंगल इमेज जैसे कई फीचर्स के साथ आता है.

वॉरंटी (Warranty)

कंपनी की ओर से Infinix Smart 5A पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.

प्राइस

कंपनी ने इस फोन की कीमत ₹7999 रखी है ले​किन ऑनलाइन सेल में इसे ₹6499 में खरीदा जा सकता है. इस फोन की पहली सेल 9 अगस्त को होगी. अगर आप इसे जीओ नेटवर्क के साथ खरीदते हैं तो इस पर ₹500 की बचत की जा सकती है, साथ ही अगर बैंक अकाउंट से सीधे पैमेंट किया जाए तो आप इस स्मार्टफोन पर एक हजार से अधिक बचा सकते हैं.

Check Discount Price

 

 

Read more – बेहद कम दाम में मिलेंगे फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर्स वाले ये दो स्मार्टफोन

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo