बारिश के मौसम में अचानक कभी भी बरसात का आना सामान्य है. आप भी कई बार इस मुसीबत से रूबरू हुए होंगे लेकिन ज्यादा मुसीबत तब होती है जब आप पर बारिश मेहरबान हो और आपके पॉकेट में रखे आपके प्यारे या यूं कहें जान से प्यारे स्मार्टफोन को बचाने के लिए कोई साधन न हो. उस समय इस बारिश को भी कोसने का मन चाहता है. क्यूं सही कह रहे हैं न. अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है और आपका मोबाइल फोन बारिश में या पानी में भीग गया है तो उसके साथ एक्सपेरिमेंट करने की बजाए इन स्टेप्स को फॉलो करें. यकीन मानिए, आपका और आपके स्मार्टफोन का साथ सालों साल बना रहेगा.
गीले मोबाइल को सुरक्षित रखने के 10 घरेलू टिप्स
हम आपको 10 ऐसे घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं कि पानी में भीगने के बाद भी आप इन टिप्स की मदद से अपने मोबाइल फोन को खराब होने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं बारिश में भीगे फोन को कैसे सुधारें..
टिप्स नं 1. अगर आपका स्मार्टफोन पानी/बारिश में भीग गया है तो सबसे पहले उसे पावर ऑफ कर दें. इसकी वजह है कि अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है. ऐसे में फोन चल रहा है या नहीं, इस एक्सपेरिमेंट की जगह तुरंत फोन को पावर ऑफ करने की जहमत उठाए.
टिप्स नं 2. कई बार फोन गीला या भीगने की वजह से हैंग हो जाता है. उस कंडिशन में भी मोबाइल को ऑफ करना समझदारी होगी. अगर फोन स्विच ऑफ नहीं हो रहा है तो वॉल्यूम की और पावर की तो एक साथ प्रेस करें, आपके सामने पावर ऑफ का विकल्प आ जाएगा. तुरंत उसे ऑफ कर दें. ध्यान दें कि थोड़ी थोड़ी देर में चेक करने के लिए फोन को ऑन करने की गलती न करें.
टिप्स नं 3. भीगे हुए फोन को ऑफ करने के बाद उसकी सभी एक्सेसरीज को अलग कर दें. यानी बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड के साथ फोन से अटैच की हुई सभी चीजों को अलग करके सूखे हुए टॉवल या टिशू पर रखें. इन सभी एक्सेसरीज को अलग करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाएगा. आज कल सभी मोबाइल में नॉन रिमूवल बैटरी आती है. ऐसे में उसे निकालने की कोशिश न करें, केवल एक्सेसरीज को अलग कर दें.
टिप्स नं 4. गीले हुए फोन के सभी पार्ट्स को सुखाना बेहद जरूरी है. इसके लिए पेपर नैपकिन का इस्तेमाल करना बेहतर है. फोन को पोछने के लिए नरम तौलिए या कॉटन का भी उपयोग किया जा सकता है. याद रखें कि फोन को हेयर ड्रायर से सुखाने की कोशिश ना करें. ड्रायर बहुत ज्यादा गर्म हवा फेंकता है और ऐसे में फोन के सर्किट पिघल सकते हैं.
टिप्स नं 5. टॉवल से पोछने के बाद सबसे जरूरी काम होगा फोन के इंटरनल पार्ट्स को सुखाना. इसके लिए फोन को सूखे चावल के डब्बे में दबाकर रख दें. चावल तेजी से नमी सोखता है और संभवत: फोन के इंटरनल पार्ट्स सूख जाएंगे. फोन के साथ-साथ बैटरी और बाकी एक्सेसरीज भी अगर गीली हो गईं हो तो उन्हें भी चावल में सुखाया जा सकता है.
टिप्स नं 6. सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल एक बढ़िया और सुगम तरीका है. यह जेल पैक्स जूतों के डिब्बों, गैजेट्स बॉक्स में रखे जाते हैं. इनमें चावल से ज्यादा तेजी से नमी सोखने की क्षमता होती है.
टिप्स नं 7. अपने फोन को कम से कम 24 घंटों तक चावल के डिब्बे या फिर सिलिका पैक में रहने दें. ध्यान रखें कि इससे पहले किसी भी हालत में फोन को ऑन करने की गलती न करें.
टिप्स नं 8. 24 घंटे के बाद मोबाइल को चावल के बॉक्स या सिलिका जेल पैक से निकालें. एक बार चार्जिंग पॉइंट, ऑडियो जैक और सिम कार्ड स्लॉट में फूंक मारकर देंखे कि पानी का अहसास तो नहीं हो रहा. इसके बाद सावधानी से फोन को पोछकर उसे ऑन करें.
टिप्स नं 9. अगर फूंकने से आपको पानी के छीटे महसूस हो रहे हैं तो फोन को फिर से कुछ घंटों के लिए चावल के बॉक्स में रख दें.
टिप्स नं 10. यदि फोन अब भी ऑन नहीं हो रहा है या फिर ऑन करने पर सफेद स्क्रीन आ रही है या फिर फोन ऑन होने के बाद हैंग हो गया है तो उसे किसी सर्विस सेंटर पर दिखाएं. ये भी याद रखें कि ऑडियो जैक और USB पोर्ट का इस्तेमाल तब तक ना करें जब तक फोन पूरी तरह से सूख ना गया हो. इससे फोन के इंटरनल पार्ट में पानी पहुंच सकता है.
ऐसा करने से बचें
- यदि बारिश में आप भीग रहे हैं तो कॉल रिसीव न करें.
- भीगे मोबाइल से तो कॉल कतई न करें. ऐसा करने से बैटरी में शॉर्ट सर्किट से फोन खराब हो सकता है.
- गीला होने के बाद अगर मोबाइल में कोई समस्या आ गई तो खुद उसे ठीक करने की कोशिश न करें.
उम्मीद है कि इन स्टेप्स को फॉलो करके आपका और आपके प्यारे स्मार्टफोन का साथ सालों साल बना रहेगा. ऐसे ही उपयोगी लेख और गैजेट/टेक खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे डिजिटल पोर्टल से जुड़े रहें.
Read more – फिटनेस लवर्स के लिए बनी है 90 स्पोर्ट्स मोड वाली Realme Dizo Watch