स्मार्टफोन का जमाना है और यही वजह है कि भारतीय बाजार में दो दर्जन से अधिक स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के शानदार फीचर्स वाले मोबाइल फोन उपलब्ध है. इनमें से मोटोरोला के मोबाइल भी अपनी सिग्नेचर डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए खास तौर पर पसंद किए जाते है. मोटोरोला मोबाइल 10 हजार के भीतर की बजट रेंज के साथ लाखों की कीमत में उपलब्ध है. कंपनी के हाल में लॉन्च मोटोरोला रेजर की कीमत ₹125,000 (Moto Razr Price) के करीब है जबकि बजट रेंज में 64 मेगापिक्सल तक का कैमरा फोन भी आसानी से मिल जाएगा.
अगर आप एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो मोटोरोला 4जी मोबाइल/मोटोरोला मोबाइल पर आपकी खोज खत्म हो सकती है. हमने मोटोरोला मोबाइल की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है जिसमें आप न केवल लेटेस्ट मोटोरोला मोबाइल की जानकारी ले सकते हैं, साथ ही प्राइस भी कंपयेर कर सकेंगे. आइए सबसे पहले जानते हैं मोटोरोला मोबाइल प्राइस लिस्ट के बारे में…
मोटोरोला मोबाइल रेट लिस्ट [2023]
मोटोरोला मोबाइल रेट लिस्ट के हिसाब से मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत ₹15,000 से शुरु होती है जो ₹90,000 और इससे अधिक तक जाती है लेकिन डिस्काउंट के चलते ये मोबाइल आपको ₹10,000 की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. लिंक पर जाकर यूजर व्यूज को भी देख सकते हैं.
-
Motorola One Fusion+ (6GB + 128 GB)
—
Rs. 17,999
Rs. 19,999 -
Motorola Edge+ (12GB + 256 GB)
—
Rs. 49,999
Rs. 74,999 - MOTOROLA G30 (4GB + 64GB) —
- MOTOROLA G10 Power (4GB + 64GB) —
- Motorola Razr (6GB + 128 GB) —
- Motorola Moto G 5G (6GB+128GB) —
- Motorola G9 Power (4GB+64GB) —
टॉप मोटोरोला मोबाइल (Top Motorola Mobile)
मोटो G8 पावर लाइट – कीमत/स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के लेटेस्ट और अंडर बजट फोन मोटोरोला मोटो G8 पावर लाइट (Moto G8 Power Lite) से सूची की शुरुआत करते हैं, जो 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और 20:9 रेशियो है. स्क्रीन टाइप आईपीएस एलसीडी है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर, 2.3 GHz, कॉर्टेक्ट A53 के साथ PowerVR GE8320 GPU, 4GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 256 GB तक बढाया जा सकता है.
मोटो G8 पावर लाइट की लेटेस्ट प्राइस
Moto G8 Power Lite की कीमत ₹11,000 से ₹15,000 के बीच रहती है. फिलहाल डिस्काउंट के बाद मोटो G8 पावर लाइट ₹9999 में मिल रहा है.
इमेज के लिए मोटोरोला मोटो G8 पावर लाइट में मेन कैमरा के साथ 1080p 30fps दिया है, 8 MP सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है. मोटोरोला मोटो G8 पावर लाइट में नॉन रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी दी गई है.
मोटोरोला मोटो जी30 -कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
ण्क और लॉ बजट मोटो फोन की बात करें तो मोटोरोला मोटो जी30 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 रेशियो (269 ppi डेंसिटी) है. स्क्रीन टाइप आइपीएस एलसीडी है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (क्वॉड 2GHz क्रोयो 260 + क्वॉड 1.8GHz क्रोयो 260 CPUs) के साथ एड्रीनो 610 GPU, 4GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसे तक 1TB बढाया जा सकता है.
कैमरा इमेज के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल सैकेंडरी मोटोरोला मोटो जी30 में नॉन-रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी मौजूद है.
मोटो जी30 की लेटेस्ट प्राइस
Moto G30 की कीमत ₹20,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. मोटो G30 की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
मोटोरोला मोटो G10 पावर – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
मोटोरोला मोटो G10 पावर 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 रेशियो है. स्क्रीन टाइप आइपीएस एलसीडी है. फोन में ऑक्टा-कोर (1.8GHz x 4 +1.6GHz x 4 क्रोयो 240 CPUs) के साथ एड्रीनो 610 GPU, 4GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 64GB स्टोरेज है जिसे 1TB तक बढ़ाने का विकल्प दिया गया है.
बढ़िया फोटो के लिए रियर में 60 मेगापिक्सल का चार कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा यहां मिलेगा. 6000 mAh नॉन-रिमूवल Li-Ion बैटरी यहां दी गई है.
मोटो G10 पावर की लेटेस्ट प्राइस
Moto G10 Power की कीमत ₹17,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. मोटो G10 पावर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
मोटोरोला एज प्लस – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
फोटो लवर्स के लिए मोटोरोला एज प्लस 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल, 19.5:9 रेशियो (385 ppi डेंसिटी) है. स्क्रीन टाइप OLED (कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5) है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (1 x 2.84GHz + 3 x 2.42GHz + 4 x 1.8GHz हेक्सा) के साथ एड्रीनो 650 GPU, 12 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 256GB स्टोरेज दिया गया है जिसे बढ़ाने का विकल्प है.
शानदार 108 प्राइमरी कैम के साथ ट्रिपल सेटअप रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है. मोटोरोला एज प्लस में नॉन रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी यहां मिलेगी.
मोटोरोला एज प्लस की लेटेस्ट प्राइस
Moto Edge+ की कीमत ₹90,000 से ₹99,000 के बीच रहती है. मोटोरोला एज प्लस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल, 19.5:9 रेशियो है. स्क्रीन टाइप आइपीएस एलसीडी है. प्रोसेसर & स्टोरेज स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर (2.2GHz ड्युल + 1.8GHz हेक्सा) के साथ एड्रीनो 618 GPU, 6 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 1TB तक बढाया जा सकता है.
कैमरा इमेज के लिए मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस में मेन कैमरा के साथ 2160p 30fps, 1080p 30fps दिया है , HDR, पैनोरमा, EIS, PDAF. वहीं 16 MP (f /2.2) Pop up कैमरा का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है . बैटरी मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस में नॉन-रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी दिया है.
मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस की लेटेस्ट प्राइस
Motorola One Fusion+ की कीमत ₹18,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
मोटोरोला रेज़र 5G – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
मोटोरोला रेज़र 5G 6.2 इंच (फोल्डेबल)/ 2.7 इंच (external) डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 876 x 2142 पिक्सल (फोल्डेबल) / (600 x 800 पिक्सल) (external), 21:9 रेशियो है. स्क्रीन टाइप pOLED (फोल्डेबल) / gOLED (external) है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (1 x 2.4GHz + 1 x 2.2GHz + 6 x 1.8GHz क्रोयो 475 CPUs) के साथ एड्रीनो 620 GPU, 8 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 256GB स्टोरेज दिया गया है जिसे नहीं बढाया जा सकता है.
कैमरा इमेज के लिए मोटोरोला रेज़र 5G में 48 मेगापिक्सल का रियर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. मोटोरोला रेज़र 5G में नॉन-रिमूवल Li-Ion 2800 mAh बैटरी दिया है.
मोटोरोला रेज़र 5G की लेटेस्ट प्राइस
Moto Razr 5G की कीमत ₹125,000 से अधिक रहती है. मोटोरोला रेज़र 5G की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
मोटोरोला मोटो G 5G – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
मोटो G 5G 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. स्क्रीन टाइप आइपीएस एलसीडी है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (2×2.2 GHz क्रोयो 570 & 6×1.8 GHz क्रोयो 570) के साथ एड्रीनो 619 GPU, 6GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाया जा सकता है.
सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. मोटोरोला मोटो G 5G में नॉन-रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी दी गई है.
मोटो G 5G की लेटेस्ट प्राइस
Moto G G5 की कीमत ₹22,000 से ₹35,000 के बीच रहती है. मोटो G 5G की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
मोटोरोला मोटो G9 पावर – कीमत/स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price
मोटोरोला मोटो G9 पावर 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1640 पिक्सल है. स्क्रीन टाइप आइपीएस एलसीडी है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (4×2.0 GHz क्रोयो 260 गोल्ड & 4×1.8 GHz क्रोयो 260 सिल्वर) के साथ एड्रीनो 610 GPU, 4GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 512GB तक बढाया जा सकता है. मोटोरोला मोटो G9 पावर में नॉन-रिमूवल Li-Ion 6000 mAh बैटरी दिया है.
मोटो G9 पावर की लेटेस्ट प्राइस
Moto G9 Power की कीमत ₹16,000 से ₹25,000 के बीच रहती है. मोटो G9 पावर की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
Read more – ओप्पो के बेस्ट मोबाइल [2023] – ओप्पो मोबाइल रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स