REALME 8-सीरीज के दो नए फोन लॉन्च, शानदार लुक के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

REALME 8I AND 8S MOBILE LAUNCHED IN INDIA

रियलमी ने अपनी पहले से मौजूद 8-सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है- Realme 8i और Realme 8S 5G. दोनों का डिजाइन स्ट्रक्चर एक जैसा है. REALME 8i और REALME 8S दोनों मोबाइल में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. आगे की तरफ डिस्प्ले-इन कॉर्नर फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप विद फ्लेश मिलेगा. बैक कवर में ग्लास का इस्तेमाल हुआ है जो प्रीमियम फील देता है.

REALME 8i के स्पेसिफिकेशन – Check Discount Price

REALME 8i

REALME 8i में 6.6 इंच डिस्प्ले दी गई है. 120 Hz रिफ्रेश रेट और 18 Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है. फोन का वजने 194 ग्राम है जो थोड़ा सा भारी लगता है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0 माइक्रो USB पोर्ट और साइड में फिंगरप्रिंट मिलेगा.

फोन मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर (MediaTek Helio G96 Processor) से लैस होगा, जिसमें 6GB रैम (RAM) और 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा. फोन में रियलमी का डायनामिक रैम (RAM) एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो कि 5 GB एडिशनल मेमोरी को सपोर्ट करेगा. डुअल-सिम (नैनो) REALME 8I एंड्रॉयड 11 सिस्टम (Android 11) पर चलता है. 

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. दो अन्य कैमरे 2-2MP के दिए गए हैं. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा यहां मिलेगा.

REALME 8I स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग (Fast charging) सपोर्ट दिया गया है.

REALME 8i की कीमत

इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है. REALME 8I के 4GB रैम (RAM) + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹13,999 रखी गई है. 6GB रैम (RAM) + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम ₹15,999 है.

REALME 8S के स्पेसिफिकेशन

REALME 8S

REALME 8S में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. यह फोन काफी स्लिम है और 8.8mm पतला है. इसका वजन 191 ग्राम का है. इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.5% तक है. रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और 600 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सेगमेंट में पहला फोन होगा जिसमें 6nm का प्रोसेसर होगा. इसकी मदद से बैटरी की खपत कम हो जाएगी और फोन की परफॉर्मेंस भी बढ़ जाएगी.

फोन में दोनों सिम 5G सपोर्ट के साथ आएंगी. इस 5G फोन में डाउनलोड स्पीड 2.77 GBPS की मिलेगी, जबकि 4G यह स्पीड 390 MBPS की होती है.

इस स्मार्टफोन में 8GB रैम (RAM) और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. REALME 8S फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 SoC प्रोसेसर के साथ लैस होगा. यह डिवाइस एंड्रॉयड 11 सिस्टम को सपोर्ट करेगी. 

फोटो और वीडियो के लिए REALME 8S फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस भी यहां मिलेगा. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ कंपनी का 33 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसकी मदद से 727 घंटे की स्टैंडबाय मिलेगा. मल्टी टास्किंग आसान है और आसानी से एक ऐप से दूसरे एप में स्विच किया जा सकता है.

REALME 8S की कीमत

REALME 8S को भी दो मॉडल में पेश किया गया है. इसके 6GB रैम (RAM) + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17,999 रखी गई है. दूसरा 8GB रैम (RAM) + 128GB मॉडल ₹19,999 में मिलेगा.

REALME 8S 5G की ऑनलाइन सेल 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल कलर ऑप्शन यहां मिलेंगे. इसी तरह REALME 8I की सेल 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जिसमें स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन ​उपलब्ध रहेंगे. 

Check Discount Price

 

 

Read more – Redmi का किलर मोबाइल है Note 10 Pro Max, बनेगा बेस्ट-इन-सेगमेंट!

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo