अंडर ₹10000 लॉ बजट सेगमेंट में रियलमी ने एक धमाका करते हुए अपने नए मोबाइल Realme C21Y को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट विकल्प है जो बेहद कम रेंज में बढ़िया और किफायती स्मार्टफोन चाहते हैं. Realme C21Y एंट्री-लेवल स्मार्टफोन दुनिया का पहला मोबाइल है जिसे Realme ने TUV Rheinland High Reliability सर्टिफिकेशन के साथ उतारा है. बड़ी स्क्रीन वाला ये मोबाइल फोन Android 11 ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कॉन्फिग्रेशन के हिसाब से ये मोबाइल Realme C21 (3GB + 32GB) का अपग्रेड वर्जन लग रहा है.
Realme C21Y Specifications
रियलमी C21Y में 6.5 इंच HD+ मिनी ड्रॉप फुल टच डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 प्रतिशत रखा गया है. वाटरफॉल डिजाइन वाले इस मोबाइल में मिड पॉइंट सेल्फी कैमरा दिया हुआ है. 12nm ऑक्टा-कोर UNISOC T610 प्रोसेसर यहां मिलेगा. बेहतर ग्राफिक्स के लिए G52 GPU दिया गया है. लंबी चलने वाली 5000 mAh की जंबो बैटरी यहां लगी है जो रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है.
Display | 6.5 inch HD+ |
RAM | 3GB/4GB |
Storage | 32GB/64GB |
Processor | 12nm octa-core UNISOC T610 |
OS | Android 11 based Realme UI |
Camera (R) | 13+2+2MP |
Camera (F) | 5MP |
Battery | 5000 mAh |
रियलमी का ये नया फोन Android 11 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है. अल्ट्रा फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सपोर्ट जैसे फीचर्स इस फोन को मिड रेंज में खड़ा करते हैं. यह फोन सुपर पावर सेविंग मोड को भी सपेार्ट करता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं. 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 4X तक ज़ूम और PDAF ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है + 2MP ब्लैक एंड व्हाइट लेंस + 2MP मेक्रो कैमरा सेंसर यहां मिलेगा. इस कैमरे से 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसके अलावा सुपर नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी यहां देखने को मिलेंगे. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है जो एचडीआर मोड, एआई ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है.
Realme C21Y को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इस फोन का बेस वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. बेस वेरिएंट की कीमत ₹8999 है. 4GB और 64GB मॉडल का दाम ₹9999 रखा गया है. दोनों मॉडल 4G+4G ड्युल नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है.
रियलमी का ये नया बजट फोन क्रॉस ब्लू और क्रॉस ब्लैक कलर में उपलब्ध है. Realme C21Y की पहली ऑनलाइन सेल 30 अगस्त से शुरू होगी.