रियलमी ने बिना किसी हंगामे के अपने एक धांसू फोन को मार्केट में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन है Realme Nazro 30, जिसका नया वेरिएंट इंडियन मार्केट में उतारा गया है. इसका नया वेरिएंट 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा. इससे पहले Realme ने Realme Nazro 30 के दो वेरिएंट पेश किए थे. इसका एक वेरिएंट 4GB + 64GB और दूसरा 6GB + 128GB मॉडल था. अब इसका नया 6GB + 64GB मॉडल दोनों के बीच की जगह लेगा. कीमत भी उसी तरह से तय की गई है. एक तरह से रियलमी का ये नया वेरिएंट सीधे सीधे रियलमी नारजो 30 प्रो को प्राइस टैग के हिसाब से टक्कर देगा. Realme Narzo 30 को रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है.
डिजाइन और डिस्प्ले
नए रियलमी नारजो 30 के 6GB + 64GB मॉडल में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और ब्राइटनेस 580 निट्स है. स्क्रीन टू बॉडी रेशो 90.5 है. फोन का वजन 192 ग्राम है. इस फोन में कंपनी ने कनेक्टिविटी और नेटवर्क के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिए हैं.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme Nazro 30 में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है. 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज यहां मिलेगा जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. साइड-माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां मिलेगा.
बैटरी परफॉर्मेंस
रियलमी नारजो 30 में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 32 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है. बैटरी के साथ 30W डर्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कंपनी के अनुसार, 65 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी और करीब 36 घंटों तक चलेगी.
कैमरा सेटअप
Realme Nazro 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है + 2MP मोनोक्रोम सेंसर + 2MP मैक्रो सेंसर यहां मिलेगा. आगे की तरफ Sony IMX471 16MP सेल्फी कैमरा यहां दिया गया है. कैमरे के साथ सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा 48 मेगापिक्सल मोड, पैनोरमा, पोट्रेट और एचडीआर जैसे मोड दिए गए हैं.
Realme Nazro 30 की कीमत
Realme Narzo 30 के 4GB+64GB मॉडल की कीमत ₹12,499 है जबकि 6GB+128GB मॉडल ₹14,499 में उपलब्ध है. इसका नया 6GB+64GB मॉडल ₹13,499 में खरीदा जा सकता है. नया मॉडल उक्त दोनों मॉडल के बीच में फिट होगा लेकिन स्पेसिफिकेशन के चलते हाई एंड मॉडल रियलमी नारजो 30 प्रो को सीधी टक्कर देगा.
Read more – मोटोरोला ने उतारे 108MP वाले Motorola Edge 20 सीरीज़ के तीन दमदार फोन