Xiaomi India ने हाल ही में अपने नए मोबाइल Redmi Note 9 को लॉन्च किया है. लॉ बजट रेंज में उतारा गया ये मोबाइल उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो कम दाम में स्टाइलिश और बजट फिट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं. यह मोबाइल ₹10,000 की रेंज में दो विकल्पों में उपलब्ध है. हमें Redmi 9 Prime के साथ कुछ समय बिताने को मिला और यहां हम इस फोन के लेकर अपनी शुरुआती राय देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं Xiaomi Redmi 9 Prime के बारे में खूबियां और कमियां..
Table of Contents
show
Last updated on दिसम्बर 7, 2024 3:58 अपराह्न
Redmi 9 Prime Specifications – Check Discount Price
- डिस्प्ले- Redmi 9 Prime में 6.53-इंच (16.58 cm) की फुल-एचडी प्लस (FDH+) वाटर फॉल स्टाइल डिस्प्ले दी गई है. रेसोल्यूशन-2340 x 1080 पिक्सल, डेंसिटी-394 ppi और आस्पेक्ट रेश्यो-19.5:9 है. पैनल के चारों ओर के बेजल्स मोटे हैं जो थोड़ी स्क्रीन को कवर करते हैं. हालांकि कम प्राइस टैग को देखते हुए ज्यादा बुरा सौदा नहीं है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 यहां दिया गया है. फ्रंट साइड में एक नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा है.
Display | 6.53 inch (16.58 cm) FHD+ |
RAM | 4GB |
Storage | 64GB/128GB |
Processor | MediaTek Helio G80 octa core |
OS | Android 10 based MIUI 11 |
Camera (R) | 13+8+5+2MP |
Camera (F) | 8MP |
Battery | 5020 mAh |
डिवाइस के दायीं ओर वॉल्यूम व पावर बटन सेट किए हैं. इन तक पहुंचना आसान है। सिम ट्रे बायीं ओर है. इसमें दो नैनो-सिम स्लॉट (4G+4G) और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का विकल्प मिलता है. नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रो फोन, स्पीकर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है.
- बैक साइड- पीछे की तरफ टेक्सचर्ड फिनिश है. क्वाड कैमरा सेटअप विद फ्लैश दिया गया है. कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक गोलाकार पैच है, जिसमें स्मूथ फिनिश है. यह डिजाइन काफी पुराना है. कैमरे के नीचे कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा.
- कलर ऑप्शन- Redmi 9 Prime 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है – मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्पेस ब्लू और सनराइज फ्लेयर.
- टेक्निकल स्पेक्स- यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है – 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज. MediaTek Helio G80 चिपसेट प्रोसेसर यहां मिलेगा. यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जिसमें दो कॉर्टेक्स-A75 कोर और छह कॉर्टेक्स-A55 कोर हैं. यह android 10 पर बेस्ड MIUI 11 (os) को सपोर्ट करता है.
- कैमरा सेटअप- Redmi 9 Prime में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है. 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है + 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर + 5MP मैक्रो + 2MP डेप्थ सेंसर यहां मिलेगा. फ्रंट साइड में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
- बैटरी परफॉर्मेंस- इस मोबाइल में 5020 mAh की बड़ी लिथियम-पॉलिमर बैटरी मिलती है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Redmi 9 Prime drawbacks
- रेडमी के इस स्मार्टफोन का वजन 198 ग्राम है. यानी फोन भारी है. आप थोड़ी देर के लिए इसे हाथ में कैरी करने के बाद उसे नोटिस करने लगते हैं.
- कंपनी के अनुसार यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग में सक्षम है लेकिन कंपनी बॉक्स में 10W चार्जर देती है. इस फोन को चार्ज होने में भी 50 मिनट से अधिक समय लगता है. ऐसे में फास्ट चार्जिंग का होना या नहीं होना बराबर है.
- फोन में क्वाड कैमरा दिया हुआ है. इसके बावजूद प्राइमरी कैमरा केवल 13 मेगापिक्सल का है. इससे बेहतर होता कि पीछे की तरफ 24 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया जाता. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल की क्वालिटी भी सामान्य है.
Redmi 9 Prime Price
रेडमी 9 प्राइम मोबाइल की कीमत ₹11,000 से ₹12,000 के बीच रहती है. नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
Read more – लैपटॉप है या फोन! ASUS ने लॉन्च किया 18GB वाला ROG Phone 5s मोबाइल