रेडमी का पॉपुलर बजट स्मार्टफोन Redmi 9C का नया वेरिएंट जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसे नए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आगामी कुछ सप्ताह में इंडियन मोबाइल मार्केट में उतारा जाएगा. वर्तमान में Redmi 9C मोबाइल 2GB+32GB और 3GB+64GB सहित दो मॉडल में उपलब्ध है लेकिन अब इसे 4GB+128GB वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इसका नया वेरिएंट आज मलेशिया में लॉन्च किया गया है जिसकी सेल 3 अगस्त से शुरू होगी. ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले नए वेरियंट को ऑरेंज और ब्लू कलर विकल्पों में पेश किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि Redmi 9C का नया वेरिएंट जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगा.
नए वेरिएंट की बात करें तो Redmi 9C-128GB बजट स्मार्टफोन में 6.53 इंच का ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो HD+ रेजॉलूशन के साथ है. प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट यहां मिलेगा. 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज यहां दिया गया है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है. Redmi 9C-128GB स्मार्टफोन एड्रॉयड-10 (android v10) पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की नॉन रिमूवल बैटरी लगी है जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Screen Size (Display) | 6.53 inch HD+ |
Battery | 5000 mAh |
Camera (R) | 13MP + 2MP + 2MP |
Camera (F) | 5 MP |
Processor | MediaTek Helio G35 |
OS | Android v10 |
RAM | 4GB |
Internal Storage | 128GB |
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप यहां दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ है. इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यहां मौजूद है.
आ गया 12GB वाला Vivo Y72 5G का हाई परफॉर्मेंस 5G मोबाइल फोन, दाम भी बजट में
Redmi 9C-128GB की प्राइस की बात करें तो मलेशिया में लॉन्च इस नए वेरिएंट की कीमत करीब ₹8780 रखी गई है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल की कीमत ₹8000 के करीब रखी जाएगी. जिस तरह से इस फोन की सेल रखी गई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी कुछ सप्ताह में ये नया वेरिएंट भारतीय ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा.