Samsung Galaxy A21 सीरीज़ का नया फोन लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स

Samsung Galaxy A21 Simple SCV49 launched

सैमसंग ने अपनी Samsung Galaxy A21 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये सीरीज़ बजट मोबाइल रेंज में आती है. इस सीरीज़ में Samsung Galaxy A21 और Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद हैं. अब कंपनी ने Samsung Galaxy A21 Simple SCV49 को लॉन्च किया है जो एक बजट फोन है. इस फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया हुआ है. यह मोबाइल उन लोगों के लिए है जो ज्यादा फीचर्स की जगह केवल स्मार्टफोन पर यकीन रखते हैं. यह मोबाइल 3GB RAM और 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है. हालांकि स्पेसिफिकेशन को देखते हुए कीमत थोड़ी अधिक रखी गई है.

Samsung Galaxy A21 – Check Discount Price

Samsung Galaxy A21s

डिस्प्ले/डिजाइन

Samsung Galaxy A21 Simple SCV49 स्मार्टफोन में 5.8 इंच की HD+ TFT डि​स्प्ले दी गई है. वाटरड्रॉप नॉच लुक यहां देखने को मिलेगा. मिड पॉइंट सेल्फी कैमरा यहां दिया हुआ है. screen resolution 720 X 1560 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है.  फोन का डायमेंशन 150 x 71 x 8.4mm है. मोबाइल काफी लाइटवेट है और इसका वेट महज़ 159 ग्राम है.

प्रोसेसर/परफॉर्मेंस

Galaxy A21 Simple SCV49 मोबाइल को सिंगल वेरिएंट में उतारा गया है. 3GB RAM और 64GB स्टोरेज यहां दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाने का विकल्प दिया गया है. सैमसंग के इस फोन में Exynos 7884B प्रोसेसर लगा है. यह प्रोसेसर Android 11 पर काम करता है.

कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए सिंगल 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट साइड में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.

बैटरी बैकअप

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3600mAh की बैटरी लगी है जिसके साथ 10W का चार्जर मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, wifi, Bluetooth 5.0, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है.

कीमत 

कीमतों पर गौर करें तो सैमसंग ने अपने सामान्य स्पेसिफिकेशन वाले मोबाइल को काफी हाई प्राइस टैग के साथ पेश किया है. Samsung Galaxy A21 Simple SCV49 की कीमत ₹14,721 रखी गई है. बताते चलें कि यह स्मार्टफोन फिलहाल जापानी मार्केट में ही उतारा गया है. लॉ बजट रेंज में टफ कॉम्पिटिशन को देखते हुए उम्मीद है कि इसे जल्दी ही भारत में भी लॉन्च किया गया है. यहां इसकी कीमत ₹10,000 के अंदर हो सकती है. फिलहाल ये मोबाइल ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा.

Check Discount Price

 

 

Read more – सैमसंग ने लॉन्च किया नया 5G मोबाइल Samsung M32 5G, जानें कीमत

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo