भारतीय मोबाइल बाजार में ₹10,000 से ₹15,000 वाला बजट सेगमेंट सबसे अधिक पॉपुलर है. इस सेगमेंट में Redmi Note 10, Realme Narzo 30, Note 10S, Samsung M31 सहित दर्जनभर से अधिक एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. इन सभी को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने अपना नया फोन सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 (Samsung Galaxy M21 2021 Edition) इसी बजट रेंज में उतारा है.
हालांकि इसी रेंज में कंपनी का M31 स्मार्टफोन भी मौजूद है लेकिन कंपनी ने ग्राहकों पर पकड़ मजबूत करने के लिए इस चार कैमरा सेटअप वाले फोन को मार्केट में लॉन्च् किया है. नया मॉडल Samsung Galaxy M21 का ही अपग्रेड वर्जन है जिसे 21 जुलाई को लॉन्च किया गया है. सैमसंग का ये फोन डबल वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी 6 महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की वारंटी भी दे रही है. कंपनी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन आर्टिक ब्लू और चारकॉल ब्लैक कलर रेंज में मिलेगा. प्राइस टैग के हिसाब से बेस्ट फोन इन कैटेगिरी कहा जा सकता है.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन – Check Discount Price
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M21 2021 Edition में वाटर फॉल डिजाइन डिस्प्ले दिया गया है. मिड पॉइंट पर सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा. यहां 6.4 इंच (16.21 सेमी) सुपर अमोल्ड इनफिनिटी यू-कट FHD+ डिस्प्ले (FHD+ sAMOLED display) दी गई है. इसमें भी Galaxy M31 की तरह ही Infinity U पैनल यूज किया गया है. डिस्प्ले ब्राइट व कलरफुल है और देखने में अच्छी लगती है. कंपनी के अनुसार, sAMOLED डिस्प्ले सामान्य स्क्रीन से दो गुना तक ब्राइटनेस और क्लीयर्टी देगी. रिफ्रेश रेट 60Hz रखी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. बेजल्स कम हैं.
चूंकि AMOLED पैनल का यूज किया गया है इसलिए डार्क मोड अच्छा लगता है. चूंकि फोन की डिस्प्ले अच्छी है इसलिए आप बिंज वॉच कर सकते हैं. वीडियोज और वेब सीरीज देखने के दौरान आपका एक्स्पीरिएंस अच्छा रहेगा.
स्क्रीन सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास-3 (Gorilla Glass 3) प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल रखा गया है. पीछे की तरफ रगड़ बॉडी मिलेगी जिससे हाथों को ग्रिप करने में सुविधा होगी यानी फोन हाथों से फिसलेगा नहीं. ट्रिपल सेटअप कैमरा विद फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां दिया गया है. 3.5 mm का ऑडियो जैक यहां दिया गया है.
Screen Size (Display) | 6.4 inch (16.21 cm) Infinity U-cut FHD+ |
resolution (in pixel) | 2400 x 1080 |
Battery | 6000 mAh |
Camera (R) | 48MP + 8MP+ 5MP |
Camera (F) | 20 MP |
Processor | Exynos 9611 Octa Core |
OS | Android v11.0 (OneUI Core3.1) |
RAM/ROM | 4GB/6GB and 64GB/128GB |
Weight | 192 gm |
मेजरमेंट की बात करें तो स्मार्टफोन की लंबाई-चौड़ाई 0.9 x 7.5 x 15.9 सेमी है. स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम है, यानी मोबाइल लाइटवेट है. 6000 mAh की नॉन रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी यहां मिलेगी. यह फोन 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ट्रे में सिम-1 + सिम-2 + माइक्रो-एसडी (micro SD) कार्ड का स्लॉट दिया हुआ है.
ये फोन हाथ में कॉम्पैक्ट लगता है. डिजाइन की बात करें तो यहां आपको Galaxy M सीरीज का आइडेंटिकल डिजाइन है. यानी कुछ नया नहीं है. बैक पैनल प्लास्टिक का है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा GPS, Bluetooth, WiFi और OTG सपोर्ट भी यहां मिलेगा.
सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy M21 4GB और 6GB दो मॉडल में उपलब्ध है. पहले वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. दूसरे मॉडल में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 512GB तक बढ़ाने का विकल्प मौजूद है. बाकी फीचर्स एक जैसे हैं. हालांकि कीमतों में अंतर जरूर है.
Samsung का यह हैंडसेट Android 11, OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट और पावरफुल nm10 Exynos 9611 Octa Core 2.3GHz, 1.7GHz प्रोसेसर लगा है जो फोन में नॉन स्टॉप मल्टी-टास्किंग रनिंग एक्टिविटी को रूकने नहीं देगा.
रोजाना यूज में आने वाले ऐप्स – सोशल मीडिया, शॉपिंग, फोटो ऐप्स, या फिर गेमिंग ऐप्स जैसे मल्टी टास्किंग में ये स्मूद है. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना भी फास्ट है. हालांकि फुल टाइम गेमर्स के लिए ये फोन नहीं है. आप गेम की सेटिंग्स कम करके खेल सकते हैं. लेकिन पपजी और हैवी लोड ऑनलाइन गेमिंग में वो मजा नहीं आएगा जो आना चाहिए.
डेली हंट, स्नैपचैट, ऐमेजॉन प्राइम वीडियो, हलो और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स इन-बिल्ड हैं जो कुछ लोगों को पसंद आ सकते हैं और कुछ को नापसंद.
ये डिवाइस MP4, M4V, 3GP, 3G2, WMV, ASF, AVI, FLV, MKV, WEBM वीडियो फॉर्मेट और MP3, M4A, 3GA, AAC, OGG, OGA, WAV, WMA, AMR, AWB, FLAC, MID, MIDI, XMF, MXMF, IMY, RTTTL, RTX, OTA ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करती है.
बैटरी बैकअप
Galaxy M21 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो सेग्मेंट के हिसाब से शानदार है. डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर के हिसाब से कंपनी ने 6,000mAh बैटरी देकर बढ़िया काम किया है. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है.
बैटरी बैकअप इंप्रेसिव है. सामान्य इस्तेमाल में आप इस फोन की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 36 घंटे आराम से चला सकते हैं. अगर गेमिंग और वीडियोज ज्यादा देखते हैं तो भी ये दिन भर चलेगा. अगर बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो Samsung Galaxy M21 2021आपके लिए बेस्ट डील हो सकता है.
कंपनी के मुताबिक ये बैटरी दो दिन से अधिक (49 घंटे) का टॉक टाइम आसानी से निकाल सकती है. म्यूजिक प्ले टाइम 121 घंटे, वीडियो प्ले टाइम 29 घंटे और इंटरनेट टाइम 22 घंटे से भी अधिक है. 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के जरिए ये स्मार्टफोन 45 से 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M21 2021 Edition में 4 कैमरे दिए हैं. पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 8MP (F2.2) अल्ट्रा-वाइड लेस + 5MP (F2.4) डेप्थ लेंस कैमरा दिया गया है.
प्राइमरी लेंस से फोटोज अच्छी आती हैं लेकिन वाइड एंगल लेंस उतना प्रभावित नहीं करता है और रिज्योलुशन भी कम है. पोर्ट्रेट इमेज वैसी नहीं आती हैं जैसी उम्मीद थी. रोशनी न हो तो बैकग्राउंड और ऑब्जेक्ट में मर्जर हो जाता है. अच्छी रोशनी में ये ठीक काम करता है. नाइट सीन का भी ऑप्शन है, लेकिन ये ऐवरेज माना जा सकता है.
कैमरा इंटरफेस स्टैंडर्ड है. प्रो मोड का भी ऑप्शन है. सीन डिटेक्शन फीचर अच्छा काम करता है. इसे मैनुअली भी एनेबल कर सकते हैं. लाइव फोकस, नाइट मोड, स्लो मो, सुपर स्लो मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है. ब्यूटिफिकेशन मोड ऑटो एनेबल हो जाता है जिसके बाद डीसेंट सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं. अगर लाइट बढ़िया है तो सेल्फी खींचने में मजा आने वाला है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में बैक फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जियोमैग्नेटिक सेंसर (Geomagnetic sensor), एक्सेलेरोमीटर (Accelerometer), जायरो सेंसर (Gyro Sensor), 15W फास्ट चार्जिंग, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन-3 और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M21 2021 Edition पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Pros | Cons |
बेस्ट बजट फोन, लेटेस्ट एडिशन मोबाइलट्रिपल रियर कैमरा, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर सेल्फी लवर्स के लिए 20MP फ्रंट कैमरा6000 mAh की बड़ी बैटरी, 36 घंटे का बैकअपडेली हंट, स्नैपचैट जैसे काफी सारे इनबिल्ड ऐप | फास्ट चार्जिंग के बावजूद बैटरी को चार्ज होने में 45 मिनट से ज्यादा समय लग सकता है.नाइट मोड कैमरा ऐवरेज है जो बेहतर हो सकता था.हैवी लोड ऑनलाइन गेमिंग में दिक्कत आ सकती है. |
सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy M21 2021 Edition की कीमत ₹14,499 से ₹15,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M21 2021 एडिशन स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
Read more – रिवर्स चार्जिंग वाला Samsung Galaxy M31s फोन मचा रहा धूम लेकिन…