सैमसंग ने अपने एक और नए 5G मोबाइल को देश में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy M32 5G को मिड-बजट रेंज में पेश किया गया है. अगर पीछे से देखेंगे तो यह फोन कुछ कुछ वनप्लस की डिजाइन स्ट्रक्चर की याद दिलाता है. अगर ज्यादा गौर से न देखा जाए तो ये बिलकुल उसी की तरह दिखाई देगा. क्वाड-रियर कैमरा सेटअप को अलग-अलग रिंग में सेट किया गया है.
वैसे तो ये मोबाइल Samsung galaxy m32 का ही अपग्रेड वर्जन है लेकिन स्टाइल स्टेटमेंट पूरी तरह से बदला गया है. ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के 12 बैंड को सपोर्ट करेगा. इसमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी फीचर भी मिलेगा. कीमत ₹20,000 से ₹25,000 की रेंज में रखी गई है.
Samsung galaxy m32 5g specifications
डिस्प्ले व डिजाइन
Samsung Galaxy M32 5G मोबाइल में 6.5-इंच HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है, जो थोड़ा सा कम लगता है. फोन का डायमेंशन 164.2×76.1×9.1mm है. मिनी ड्रॉप डिजाइन यहां मिलेगी जिसके नॉच में सेल्फी कैमरा मौजूद है. उपर और साइड के बेजल्स काफी पतले हैं लेकिन नीचे की तरफ से थोड़े मोटे हैं. यह फोन डुअल-सिम ड्युल नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
प्रोसेसर व परफॉर्मेंस
इस मोबाइल को दो वेरिएंट में उतारा गया है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेनसिटी 720 प्रोसेसर मिलेगा. 1TB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड यहां सपोर्ट करेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स मिलेंगे. फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर यहां दिया हुआ है. ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के 12 बैंड को सपोर्ट करेगा. इसमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी फीचर भी मिलेगा. यह मोबाइल Android 11 बेस्ड One UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होता है.
कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी M32 5G में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है.
- 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर
- 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल वेंस
- 2MP मैक्रो शूटर
- 2MP डेप्थ सेंसर दिया है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा यहां मिलेगा.
बैटरी बैकअप
सैगसंग के इस 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है जो लॉन्ग लास्टिंग है. मल्टी टास्किंग के बावजूद फोन की बैटरी आराम से 36 घंटों का बैकअप निकाल देती है. कंपनी के अनुसार, 106 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम, 36 घंटे की वॉइस कॉलिंग, 20 घंटे का वीडियो प्ले और 19 घंटे का इंटरनेट यूजिंग टाइम यहां दिया गया है. लगातार सफरिंग, गेमिंग और वीडियो वॉचिंग के बाद भी बैटरी एक दिन से अधिक चलती है. इसके साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया हुआ है.
Samsung Galaxy M32 5G की कीमत
इस मोबाइल को दो वेरिएंट में उतारा गया है. बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹20,999 है. हाई एंड 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल का दाम ₹22,999 रखा गया है. इस स्मार्टफोन को स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू सहित दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.
Samsung galaxy m32 5g मोबाइल की बिक्री अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 2 सितंबर को 12PM पर शुरू होगी. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com से भी खरीद पाएंगे. अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं और कंपनी के क्रेडिट कार्ड से इस नए मोबाइल फोन को ऑर्डर करते हैं तो ₹2000 के इस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
Read more – कूल लुक के साथ बजट फिट है Realme 8 Series लेकिन है कुछ कमी..