भारत में अगर किसी को बढ़िया, टिकाउ और मिड बजट रेंज में स्मार्टफोन खरीदना है तो उसकी पहली पसंद सैमसंग होगी, ये पक्का है. सैमसंग ने बजट हो या मिड बजट रेंज या फिर प्रीमियम कैटेगिरी, सभी में हर रेंज के कई स्मार्टफोन उतार रखे हैं जिसमें आपको हर तरह की चॉइस मिलेगी. वैसे देखा जाए तो ₹15,000 का मोबाइल सेगमेंट कंपनी का सबसे पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें कंपनी के कई लेटेस्ट और शानदार फीचर्स वाले मोबाइल मार्केट में मौजूद हैं. अगर आप भी सैमसंग का बढ़िया स्मार्टफोन (Samsung Mobile Price in India) खरीदना चाहते हैं जो ₹15,000 की रेंज के भीतर हो तो यकीन मानिए, आप एकदम सही जगह पर हैं.
हमने सैमसंग के ₹15,000 की रेंज वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन (Latest Samsung Mobile phones) की एक डिटेल लिस्ट तैयार की है. इन सभी फोन को हमने टेस्ट किया, जांचा-परखा और उसके बाद लिस्ट में शामिल किया है. ये भी बता दें कि इन सभी अंडर ₹15,000 रेंज सैमसंग मोबाइल फोन (Samsung mobile phones under 15k) को इसी साल लॉन्च किया गया है. Samsung Galaxy M21 2022 Edition तो एक हफ्ते पहले ही मार्केट में उतारा गया है. इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लेटेस्ट सैमसंग मोबाइल प्राइस कंपेयर और स्पेसिफिकेशन कंपेयर करने के साथ साथ तुरंत ये निर्णय कर सकेंगे कौन सा मोबाइल आपके लिए उपयुक्त है. लिंक पर क्लिक करके आप फोटो गैलेरी और यूजर्स के कमेंट भी देख सकते हैं. आगे बढ़ने से पहले डालते हैं सैमसंग मोबाइल प्राइस लिस्ट पर एक नजर..
सैमसंग मोबाइल रेट लिस्ट [2023]
वैसे तो सैमसंग के बेस्ट मोबाइल फोन (Samsung Mobiles – Price List 2023) की कीमत ₹13,000 से शुरु होती है लेकिन आप वेबसाइट पर दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बाद इसे ₹9999 की शुरुआत कीमत पर खरीद सकते हैं. प्रतिदिन लेटेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स व डील के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. (Samsung Mobile rate list in India)
-
Samsung Galaxy M12 (4GB RAM, 64GB Storage)
—
Rs. 11,999
Rs. 12,999 -
Samsung Galaxy A12 (6GB RAM, 128GB Storage)
—
Rs. 12,749
Rs. 17,499 -
Samsung Galaxy M21 2021 Edition (4GB RAM, 64GB Storage)
—
Rs. 13,499
Rs. 14,999 - Samsung Galaxy A12 (4GB RAM, 64GB Storage) —
- Samsung Galaxy M11 (4GB RAM, 64GB Storage) —
- Samsung Galaxy M02s (4GB RAM, 64GB Storage) —
- Samsung Galaxy A12 (4GB RAM, 128GB Storage) —
- Samsung Galaxy M31s (6GB RAM, 128GB Storage) —
- Samsung Galaxy M12 (6GB RAM, 128GB Storage) —
- Samsung Galaxy M21 2021 Edition (6GB/128GB) —
- Samsung Galaxy A21S (6GB RAM, 64GB Storage) —
सैमसंग लेटेस्ट मोबाइल फोन – अंडर ₹15,000
सैमसंग के लेटेस्ट मोबाइल फोन की लिस्ट में अंडर ₹15,000 की मिड बजट रेंज के टॉप 10 बेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन को शामिल किया गया है. लिंक पर क्लिक करके आप बेस्ट ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. यहां आपको ईएमआई और कैशबैक का विकल्प भी मिल जाएगा.
1. Samsung Galaxy M21 2022 Edition – Review & Price – Check Discount Price
सैमसंग मोबाइल की मिड बजट रेंज लिस्ट में सबसे पहले शुरुआत करते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम21 2022 एडिशन स्मार्टफोन से. यह कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन (Latest samsung mobile phone 2022) है जिसे 18 जुलाई को लॉन्च किया गया है. सैमसंग का ये फोन डबल वेरिएंट में उपलब्ध है. प्राइस टैग के हिसाब से बेस्ट फोन इन कैटेगिरी कहा जा सकता है. 48 मेगापिक्सल सहित ट्रिपल कैमरा सेटअप यहां दिया गया है. बैक फिंगरप्रिंट सेंसर यहां मिलेगा.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M21 2022 Edition में वाटर फॉल डिजाइन डिस्प्ले दिया गया है. 6.4 इंच (16.21 सेमी) सुपर अमोल्ड इनफिनिटी यू-कट FHD+ स्क्रीन दी गई है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल और फोन का वेट 192 ग्राम है. पीछे की तरफ रगड़ बॉडी के साथ ट्रिपल सेटअप कैमरा विद फ्लैश मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां दिया गया है.
Screen Size (Display) | 6.4 inch (16.21 cm) Infinity U-cut FHD+ |
resolution (in pixel) | 2400 x 1080 |
Battery | 6000 mAh |
Camera (R) | 48MP + 8MP+ 5MP |
Camera (F) | 20 MP |
Processor | Exynos 9611 Octa Core |
OS | Android v11 |
RAM/ROM | 4GB and 64GB |
Weight | 192 gm |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung का यह हैंडसेट Android 11, OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Exynos 9611 Octa Core प्रोसेसर लगा है. 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 6000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. 15W की फास्ट चार्जिंग 49 घंटे का टॉक टाइम आसानी से निकाल सकती है. म्यूजिक प्ले टाइम 121 घंटे और वीडियो प्ले टाइम 29 घंटे से भी अधिक है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M21 2022 Edition में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 8MP (F2.2) अल्ट्रा-वाइड लेस + 5MP (F2.4) डेप्थ लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 15W फास्ट चार्जिंग, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M21 2022 Edition पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Pros | Cons |
बेस्ट बजट फोन, लेटेस्ट एडिशन मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा, 20 MP सेल्फी कैमरा 6000 mAh की बड़ी बैटरी, लाइटवेट फोन |
बैटरी काफी देर में चार्ज होती है. प्रोसेसर स्लो है. |
सैमसंग गैलेक्सी M21 2022 एडिशन की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy M21 2022 Edition की कीमत ₹14,499 से ₹16,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M21 2022 एडिशन स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
2. Samsung Galaxy M31s – Review & Price – Check Discount Price
लिस्ट में दूसरा नंबर है सैमसंग गैलेक्सी M31s, जिसे इसी महीने लॉन्च किया गया है. सैमसंग एम21 से तुलना करें तो ये फोन थोड़ा एडवांस है. चार कैमरा सेटअप और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्पेस इसे बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन का दर्जा देते हैं. फ्रंट साइड में फुल एचडी कलर डिस्पले और बैक में ग्लॉसी कवर दिया गया है. फास्ट फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां मिलेगा. ब्लू और ब्लैक दो कलर विकल्प यहां दिए गए हैं.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M31s में वाटर फॉल डिजाइन की जगह मिड पॉइंट कैमरा दिया गया है. 6.5-इंच (16.4 सेमी) सुपर अमोल्ड – O डिस्प्ले, FHD+ कैपेसिटिव मल्टी-टच टचस्क्रीन के साथ है. 407 ppi पिक्सल डेंसिटी यहां दी गई है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल और फोन का वेट 203 ग्राम है. पीछे की तरफ ग्लॉसी कवर के साथ चार सेटअप कैमरा विद फ्लैश मौजूद है.
Screen Size (Display) | 6.5 inch (16.4 cm) Super AMOLED FHD+ |
resolution (in pixel) | 2400 x 1080 |
Battery | 6000 mAh |
Camera (R) | 64MP + 12MP+ 5MP + 5MP |
Camera (F) | 32 MP |
Processor | Exynos 9611 Octa Core |
OS | Android v11 |
RAM/ROM | 6GB/8GB and 128GB |
Weight | 203 gm |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung का यह हैंडसेट Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट 1.7GHz+2.3GHz Exynos 9611 octa core प्रोसेसर लगा है. 6GB/8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 6000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. 25W टाइप-C फास्ट चार्जर इसे जल्दी चार्ज करने में मदद करता है. फोन की बैटरी 36 घंटों से अधिक आसानी से चल जाती है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M31s में पीछे की तरफ चारह कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 64MP (F1.8) मुख्य कैमरा + 12MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 5MP (F2.4) देप्थ कैमरा + 5MP (F2.4) मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 5x फास्ट चार्जिंग, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M31s पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Pros | Cons |
बेस्ट बजट फोन, लेटेस्ट एडिशन मोबाइल चार कैमरा सेटअप, 32 MP सेल्फी कैमरा 6KmAh की बड़ी बैटरी, सुपर अमोल्ड स्क्रीन |
64 मेगापिक्सल कैमरा के बाद भी पिक्चर क्वालिटी अच्छी नहीं है. |
सैमसंग गैलेक्सी M31s की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy M31s की कीमत ₹23,000 से ₹24,600 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M31s स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
3. Samsung Galaxy M12 – Review & Price – Check Discount Price
लिस्ट में अगला नंबर पर सैमसंग गैलेक्सी एम12 की, जो इस प्राइस रेंज में बेस्ट कैमरा फोन कहा जा सकता है. 48 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा के साथ यहां 4 कैमरा सेटअप दिया गया है. लेटेस्ट Android 11 और 6 जीबी फास्ट रैम यहां दी गई है. फ्रंट कैमरा काफी कमजोर है जिसमें सुधार की माफी गुंजाइश है.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M12 में वाटर फॉल डिजाइन दी गई है. 6.5-इंच (16.55 सेमी) सुपर अमोल्ड HD+ TFT LCD – इन्फिनिटी v-कट डिस्प्ले दी गई है. 269 ppi पिक्सल डेंसिटी यहां दी गई है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है जिस पर काम किया जाना चाहिए. फोन का वेट 221 ग्राम है. पीछे की तरफ ग्लॉसी कवर के साथ चार सेटअप कैमरा विद फ्लैश मौजूद है.
Screen Size (Display) | 6.5 inch (16.55 cm) HD+ TFT LCD V-cut |
resolution (in pixel) | 720 x 1600 |
Battery | 6000 mAh |
Camera (R) | 48MP + 5MP+ 2MP + 2MP |
Camera (F) | 8 MP |
Processor | Exynos A850 octa core |
OS | Android v11 |
RAM/ROM | 6GB and 128GB |
Weight | 221 gm |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung का यह हैंडसेट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Exynos A850 octa core प्रोसेसर लगा है. 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 6000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. 25W टाइप-C फास्ट चार्जर इसे जल्दी चार्ज करने में मदद करता है. फोन की बैटरी 36 घंटों से अधिक आसानी से चल जाती है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M31s में पीछे की तरफ चारह कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48MP (F1.8) मुख्य कैमरा + 5MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP (F2.4) देप्थ कैमरा + 2MP (F2.4) मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 25W फास्ट चार्जिंग, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M12 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Pros | Cons |
48MP कैमरा चार कैमरा सेटअप के साथ 6GB रैम आनलाइन गेमिंग के लिए बढ़िया लेटेस्ट Android 11, 1TB तक स्पेस बढ़ाने की सुविधा |
8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा घटिया स्तर का है. |
सैमसंग गैलेक्सी M12 की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy M12 की कीमत ₹15,499 से ₹17,600 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M12 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
4. Samsung M21 – Review & Price – Check Discount Price
सैमसंग मोबाइल की मिड बजट रेंज लिस्ट में एक बार फिर से Samsung M21 को शामिल किया है. ये पिछले वेरिएंट का एडवांस वर्जन है जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. 6000 mAh लिथियम-आयन बैटरी यहां भी मिलेगी. फीचर्स सारे एक जैसे हैं. फोन लिस्ट में मौजूद सबसे लाइटवेट है. इस स्मार्टफोन के लिए आपको ₹2000 अतिरिक्त चुकाने होंगे. यह फोन आर्किड ब्लू और चारकॉल ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M21 2022 Edition में वाटर फॉल डिजाइन डिस्प्ले दिया गया है. 6.4 इंच (16.21 सेमी) सुपर अमोल्ड इनफिनिटी यू-कट FHD+ स्क्रीन दी गई है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल और फोन का वेट 192 ग्राम है. पीछे की तरफ रगड़ बॉडी के साथ ट्रिपल सेटअप कैमरा विद फ्लैश मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां दिया गया है.
Screen Size (Display) | 6.4 inch (16.21 cm) Infinity U-cut FHD+ |
resolution (in pixel) | 2400 x 1080 |
Battery | 6000 mAh |
Camera (R) | 48MP + 5MP+ 2MP |
Camera (F) | 20 MP |
Processor | Exynos 9611 Octa Core |
OS | Android v11 |
RAM/ROM | 6GB and 128GB |
Weight | 192 gm |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung का यह हैंडसेट Android 11, OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Exynos 9611 Octa Core प्रोसेसर लगा है. 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 6000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. 15W की फास्ट चार्जिंग 49 घंटे का टॉक टाइम आसानी से निकाल सकती है. म्यूजिक प्ले टाइम 121 घंटे और वीडियो प्ले टाइम 29 घंटे से भी अधिक है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M21 2022 Edition में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 5MP (F2.2) अल्ट्रा-वाइड लेस + 2MP (F2.4) डेप्थ लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, 15W फास्ट चार्जिंग, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M21 2022 Edition पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Pros
Cons
बेस्ट बजट फोन, लेटेस्ट एडिशन मोबाइल
ट्रिपल रियर कैमरा, 20 MP सेल्फी कैमरा
6000 mAh की बड़ी बैटरी, लाइटवेट फोनबैटरी काफी देर में चार्ज होती है. प्रोसेसर स्लो है.
सैमसंग गैलेक्सी M21 2022 एडिशन की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy M21 2022 Edition की कीमत ₹16,999 से ₹18,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M21 2022 एडिशन स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
5. Samsung Galaxy F22 – Review & Price
सैमसंग एफ सीरीज़ में ये एक नया स्मार्टफोन है जिसे 6 जुलाई को ही लॉन्च किया गया है. मिड बजट रेंज में ये बढ़िया और शानदार स्मार्टफोन है. इसके अधिकांश फीचर Samsung M21 से मिलते जुलते हैं. प्राइस रेंज भी करीब करीब वही है फिर भी ये कई मायनों में इससे थोड़ा अलग है. चार कैमरा सेटअप यहां दिया गया है. यह सैमसंग मोबाइल आपको डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर विकल्प में से कोई चुनने का अवसर देता है.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy F22 की डिजाइन सैमसंग ए12 से काफी मिलती है. मिड पॉइंट कैमरा और पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप यहां मिलेगा. 6.40 इंच (16.4 सेमी) सुपर अमोल्ड HD+ डिस्प्ले दी गई है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है जिस पर काम किया जाना चाहिए. फोन का वेट 203 ग्राम है. पीछे की तरफ ग्लॉसी कवर के साथ चार सेटअप कैमरा विद फ्लैश मौजूद है.
Screen Size (Display) | 6.40-inch 90Hz HD+ Super AMOLED display |
resolution (in pixel) | 720 x 1600 |
Battery | 6000 mAh |
Camera (R) | 48MP + 8MP+ 2MP + 2MP |
Camera (F) | 13 MP |
Processor | MTK6765 (2.3GHz + 1.8 GHz) octa core |
OS | Android v11 |
RAM/ROM | 4GB and 64GB |
Weight | 203 gm |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung का यह हैंडसेट Android 11, OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट MTK6765 (G35)(Octa Core 2.3GHz + 1.8 GHz) octa core प्रोसेसर लगा है. 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 6000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. फोन की बैटरी 36 घंटों से अधिक आसानी से चल जाती है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy F22 में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48MP (F1.8) मुख्य कैमरा + 8MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP (F2.4) देप्थ कैमरा + 2MP (F2.4) मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy F22 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
सैमसंग गैलेक्सी F22 की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy F22 की कीमत ₹14,499 से ₹16,600 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी F22 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस ₹12,499 है. फिलहाल ये फोन अमेजन पर उपलब्ध नहीं है.
Pros | Cons |
बेस्ट बजट फोन, लेटेस्ट एडिशन मोबाइल चार कैमरा सेटअप, 32 MP सेल्फी कैमरा 6KmAh की बड़ी बैटरी, सुपर अमोल्ड स्क्रीन |
बैटरी काफी देर में चार्ज होती है. प्रोसेसर स्लो है. गेमिंग परफॉर्मेंस काफी कमजोर है. कैमरा क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है. |
6. Samsung Galaxy A12 – Review & Price – Check Discount Price
सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन सही मायनों में कहा जाए तो एक परफेक्ट बजट फोन है. ₹15,000 की रेंज के भीतर चार कैमरा सेटअप और 5000 mAh की एक दिन से अधिक चलने वाली बैटरी हो तो और क्या चाहिए. Samsung Galaxy F22 से तुलना करें तो इस फोन की बैटरी अन्य मोबाइल के चलते सैमसंग ने 1000 mAh तक कमजोर दी है लेकिन स्क्रीन बड़ी है जो कम बैटरी की कमी को पूरा कर देती है. इंटरनल स्पेस को 1TB तक बढ़ाने की सुविधा दी गई है.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy A12 की डिजाइन सैमसंग एफ12 से काफी मिलती है लेकिन यहां वाटरफॉल डिजाइन कैमरा और स्क्रीन दी गई है. पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप यहां मिलेगा. 6.5 इंच (16.55 सेमी) सुपर अमोल्ड HD+ टीएफटी इनफिनिटी वी कट डिस्प्ले दी गई है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है जिस पर काम किया जाना चाहिए. फोन का वेट 205 ग्राम है जो एफ12 से 2 ग्राम भारी है. पीछे की तरफ ग्लॉसी कवर के साथ चार सेटअप कैमरा विद फ्लैश मौजूद है.
Screen Size (Display) | 16.5 inch (16.55 cm) HD+TFT infinity v cut |
resolution (in pixel) | 720 x 1600 |
Battery | 5000 mAh |
Camera (R) | 48MP + 5MP+ 2MP + 2MP |
Camera (F) | 8 MP |
Processor | MTK6765 (2.3GHz + 1.8 GHz) octa core |
OS | Android 10 |
RAM/ROM | 4GB and 64GB |
Weight | 203 gm |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung का यह हैंडसेट android 11, OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट MTK6765 (G35)(Octa Core 2.3GHz + 1.8 GHz) प्रोसेसर लगा है. 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 5000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. फोन की बैटरी 30 घंटों से अधिक आसानी से चल जाती है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A12 में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48MP (F1.8) मुख्य कैमरा + 8MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP (F2.4) देप्थ कैमरा + 2MP (F2.4) मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है जो प्राइस टैग और लिस्ट में शामिल अन्य मोबाइल को देखकर में कमजोर है. यहां 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy A12 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Pros | Cons |
चार कैमरा सेटअप, बढ़िया एचडी+ डिस्प्ले 6KmAh की बड़ी बैटरी, सुपर अमोल्ड स्क्रीन बेस्ट बजट फोन, लेटेस्ट एडिशन मोबाइल |
सेल्फी कैमरे की पिक्चर क्वालिटी काफी खराब स्क्रीन रेज़ोल्यूशन काफी कम है. इस पर काम किया जाना चाहिए था. |
सैमसंग गैलेक्सी A12 की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy A12 की कीमत ₹13,999 से ₹15,999 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी A12 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
7. Samsung Galaxy M02s – Review & Price – Check Discount Price
पूरी तरह से बजट रेंज सैमसंग स्मार्टफोन चाहिए तो सैमसंग गैलेक्सी एम02एस से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. फ्रंट गोरिल्ला कॉर्नल ग्लास स्क्रीन और बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप यहां दिया गया है. यहां मुख्य कैमरा केवल 13 मेगापिक्सल का है लेकिन ये उन लोगों के लिए है जिन्हें बजट रेंज के साथ साथ ज्यादा फीचर्स पसंद नहीं है. फ्रंट लुक बढ़िया है और बैक रगड़ बॉडी के साथ है जिससे हाथ में फोन फिसलता नहीं है. ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में यह फोन उपलब्ध है.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M02s की डिजाइन Samsung M21 2022 एडिशन से काफी मिलती है. एक जैसी वाटरफॉल स्टाइल डिजाइन और मिड कैमरा, वहीं पीछे की तरफ उसी जैसा ट्रिपल कैमरा सेटअप यहां मिलेगा. 6.5 इंच (16.55 सेमी) सुपर अमोल्ड HD+ टीएफटी इनफिनिटी वी कट डिस्प्ले दी गई है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है जिस पर काम किया जाना चाहिए. फोन का वेट 196 ग्राम है.
Screen Size (Display) | 16.5 inch (16.55 cm) HD+TFT infinity v cut |
resolution (in pixel) | 720 x 1600 |
Battery | 5000 mAh |
Camera (R) | 13MP + 2MP+ 2MP |
Camera (F) | 5 MP |
Processor | SDM450 octa core |
OS | Android 10 |
RAM/ROM | 4GB and 64GB |
Weight | 196 gm |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung का यह हैंडसेट android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट SDM450 octa core प्रोसेसर लगा है. 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 5000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. फोन की बैटरी 30 घंटों से अधिक आसानी से चल जाती है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M02s में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 13MP (F1.8) मुख्य कैमरा + 2MP (F2.4) देप्थ कैमरा + 2MP (F2.4) मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है. हालांकि कैमरा थोड़ा कमजोर है लेकिन प्राइस टैग को देखते हुए ठीक है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M02s पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Pros | Cons |
बजट फोन चाहने वालों के लिए बढ़िया विकल्प ₹10,000 प्राइस टैग के अंदर आने वाला फोन एकदम लाइटवेट फोन, वेट केवल 196 ग्राम ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAH की बैटरी |
ट्रिपल कैमरा सेटअप की जगह सिंगल बढ़िया क्वालिटी का कैमरा दिया जाता तो अच्छा होता. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन काफी कम है. इस पर काम किया जाना चाहिए था. |
सैमसंग गैलेक्सी M02s की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy M02s की कीमत ₹11,499 से ₹12,999 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M02s स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
8. Samsung Galaxy M11 – Review & Price – Check Discount Price
लिस्ट में एक और बजट फोन को शामिल किया है. Samsung Galaxy M02s के विकल्प के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एम11 एक बढ़िया चुनाव हो सकता है. मिड पॉइंटर कैमरा की जगह साइड कैमरा यहां दिया गया है. सौम्य डिजाइन है और पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. M02s की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप विद फ्लैश यहां मिलेगा.
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M11 में साइड पॉइंट कैमरा दिया गया है. 6.4 इंच (16.24 सेमी) सुपर अमोल्ड HD+ कैपेसिटिव मल्टी-टच टचस्क्रीन दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है जो M02s से भी कम है. इस पर काम किया जाना चाहिए. फोन का वेट 196 ग्राम है जो एक लाइटवेट फोन कहा जा सकता है.
Screen Size (Display) | 16.4 inch (16.40 cm) TFT infinity-O |
resolution (in pixel) | 720 x 1520 |
Battery | 5000 mAh |
Camera (R) | 13+5+2 MP |
Camera (F) | 5 MP |
Processor | SDM450-F01 octa core |
OS | Android 10 |
RAM/ROM | 4GB and 64GB |
Weight | 197 gm |
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung का यह हैंडसेट android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट SDM450-F01 octa core प्रोसेसर लगा है. 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 5000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. फोन की बैटरी 30 घंटों से अधिक आसानी से चल जाती है.
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M11 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 13MP (F1.18) मुख्य कैमरा + 5MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP (F2.4) देप्थ कैमरा है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल पंच हॉल कैमरा यहां दिया गया है. हालांकि कैमरा थोड़ा कमजोर है लेकिन प्राइस टैग को देखते हुए ठीक है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, वर्चुअल लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M11 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Pros | Cons |
बजट फोन चाहने वालों के लिए बढ़िया विकल्प ₹10,000 प्राइस टैग के अंदर आने वाला फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAH की बैटरी एकदम लाइटवेट फोन, वेट केवल 197 ग्राम |
ट्रिपल कैमरा सेटअप की जगह सिंगल बढ़िया क्वालिटी का कैमरा दिया जाता तो अच्छा होता. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन काफी कम है. इस पर काम किया जाना चाहिए था. सेल्फी के लिए केवल 5 मेगापिक्सल कैमरा |
सैमसंग गैलेक्सी M11 की लेटेस्ट प्राइस
Samsung Galaxy M11 की कीमत ₹14,499 से ₹16,999 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी M11 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Check Discount Price
लिस्ट में एक सीरीज़ का एक और मोबाइल (Samsung Galaxy A21s) शामिल है. यह A21 का अपग्रेड वर्जन है जिसे कुछ नए फीचर्स के साथ हाल में लॉन्च किया गया है. इस फोन में तीन मॉडल उपलब्ध है और सभी की कीमत एक जैसी है. कॉर्नर साइड कैमरा वाला ये फोन 4 कैमरा सेटअप के साथ है. डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy A21s में साइड पॉइंट कैमरा दिया गया है. 6.5 इंच (16.40 सेमी) सुपर अमोल्ड टीएफटी इनफिनिटी मल्टी-टच टचस्क्रीन दी गई है. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है जिस पर काम किया जाना चाहिए. पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्लैश लाइट लगी है. फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां मिलेगा. फोन का वेट 191 ग्राम है जो इस लिस्ट में सबसे लाइटवेट मोबाइल फोन है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. Samsung का यह हैंडसेट android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट Exynos 850 octa-core प्रोसेसर लगा है. 6GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 5000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. फोन की बैटरी 30 घंटों से अधिक आसानी से चल जाती है. कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A21s में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48MP मुख्य कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP मैक्रो + 2MP देप्थ कैमरा है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल पंच हॉल कैमरा यहां दिया गया है. फीचर्स में प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, वर्चुअल लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. कंपनी की ओर से Samsung Galaxy A21s पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Samsung Galaxy A21s की कीमत ₹19,499 से ₹21,000 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन लिस्ट में शामिल Samsung Galaxy A12 का ही एडवांस वर्जन है जो 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है. वाटरफॉल डिजाइन स्क्रीन और मिड पॉइंट कैमरा के साथ पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप विद फ्लैश सहित अन्य कॉमन फीचर हैं. हाई वर्जन के लिए आपको ₹2000 से ₹3000 अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं. डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy A12 की डिजाइन सैमसंग एफ12 से काफी मिलती है लेकिन यहां वाटरफॉल डिजाइन कैमरा और स्क्रीन दी गई है. पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप यहां मिलेगा. 6.5 इंच (16.55 सेमी) सुपर अमोल्ड HD+ टीएफटी इनफिनिटी वी कट डिस्प्ले दी गई है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी यहां मिलेगी. स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है जिस पर काम किया जाना चाहिए. फोन का वेट 205 ग्राम है जो एफ12 से 2 ग्राम भारी है. पीछे की तरफ ग्लॉसी कवर के साथ चार सेटअप कैमरा विद फ्लैश मौजूद है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G+4G एवं वाई फाई ड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. Samsung का यह हैंडसेट android 11, OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. फोन में लेटेस्ट MTK6765 (G35)(Octa Core 2.3GHz + 1.8 GHz) प्रोसेसर लगा है. 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. चाहे आप गेम खेल रहे हों या एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग कर रहे हों, 5000mAH लिथियम-आयन बैटरी लंबा रनटाइम देती है. 3.5 mm का ऑडियो जैक भी यहां दिया गया है. फोन की बैटरी 30 घंटों से अधिक आसानी से चल जाती है. कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A12 में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है. रियर में 48MP (F1.8) मुख्य कैमरा + 8MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP (F2.4) देप्थ कैमरा + 2MP (F2.4) मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा यहां दिया गया है जो प्राइस टैग और लिस्ट में शामिल अन्य मोबाइल को देखकर में कमजोर है. यहां 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फीचर्स में फिंगरप्रिट सेंसर, प्रोक्सिमेट्री सेंसर (Proximity Sensor), इलेक्ट्रॉनिक कंपास, वर्चुअल लाइट सेंसर, गोरिल्ला ग्लास प्रोडक्शन और 3.5 MM ऑडियो जैक शामिल हैं. कंपनी की ओर से Samsung Galaxy A12 पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है. स्क्रीन पर 6 महीने की फुल रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है.
Samsung Galaxy A12 की कीमत ₹16,999 से ₹17,999 के बीच रहती है. सैमसंग गैलेक्सी A12 स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
प्र. सैमसंग का सबसे सस्ता फोन कौनसा है? प्र. सैमसंग का लेटेस्ट मोबाइल फोन कौनसा है? प्र. सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौनसा है? प्र. सैमसंग का बेस्ट कैमरा फोन कौनसा है?9. Samsung Galaxy A21s – Review & Price – Check Discount Price
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
Screen Size (Display)
6.5 inch (16.40 cm) TFT infinity-O display
resolution (in pixel)
720 x 1600
Battery
5000 mAh
Camera (R)
48+8+2+2 MP
Camera (F)
13 MP
Processor
Exynos 850 octa-core
OS
Android 10
RAM/ROM
6GB and 64GB
Weight
191 gm
परफॉर्मेंस
कैमरा सेटअप
फीचर्स (Features)
वॉरंटी (Warranty)
Pros
Cons
48MP कैमरा चार कैमरा सेटअप के साथ
6GB रैम आनलाइन गेमिंग के लिए बढ़िया
सुपर टीएफटी वाली बड़ी एचडी+ डिस्प्ले
पूरी तरह बजट के अंदर आने वाला प्रोडक्टस्क्रीन रेज़ोल्यूशन काफी कम है. इस पर काम किया जाना चाहिए था.
सैमसंग गैलेक्सी A21s की लेटेस्ट प्राइस
Check Discount Price
10. Samsung Galaxy A12 – Review & Price – Check Discount Price
डिजाइन, डिस्प्ले व स्क्रीन रेज़ोल्यूशन
Screen Size (Display)
16.5 inch (16.55 cm) HD+TFT infinity v cut
resolution (in pixel)
720 x 1600
Battery
5000 mAh
Camera (R)
48MP + 5MP+ 2MP + 2MP
Camera (F)
8 MP
Processor
MTK6765 (2.3GHz + 1.8 GHz) octa core
OS
Android 10
RAM/ROM
6GB and 128GB
Weight
205 gm
परफॉर्मेंस
कैमरा सेटअप
फीचर्स (Features)
वॉरंटी (Warranty)
Pros
Cons
चार कैमरा सेटअप, बढ़िया एचडी+ डिस्प्ले
6KmAh की बड़ी बैटरी, सुपर अमोल्ड स्क्रीन
बेस्ट बजट फोन, लेटेस्ट एडिशन मोबाइलसेल्फी कैमरे की पिक्चर क्वालिटी काफी खराब
स्क्रीन रेज़ोल्यूशन काफी कम है. इस पर काम किया जाना चाहिए था.सैमसंग गैलेक्सी A12 की लेटेस्ट प्राइस
Check Discount Price
FAQs
उ. ₹15,000 की बजट रेंज में सैमसंग का सबसे सस्ता फोन Samsung Galaxy M02s है. Samsung Galaxy M02s की कीमत ₹12,000 के आसपास है लेकिन डिस्काउंट आफर्स के बाद आप इसे ₹2500 तक कम दाम में खरीद सकते हैं.
उ. Samsung Galaxy M21 2022 Edition सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है. यह 4GB/64GB और 6GB/128GB सहित दो मॉडल में उपलब्ध है. दोनों में 48 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
उ. ₹15,000 की बजट रेंज में सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन Samsung Galaxy M02s है. Samsung Galaxy M02s की कीमत ₹12,000 के आसपास है लेकिन डिस्काउंट आफर्स के बाद आप इसे ₹2500 तक कम दाम में खरीद सकते हैं.
उ. लिस्ट के हिसाब से और ₹15,000 की बजट रेंज में सैमसंग का बेस्ट कैमरा फोन Samsung Galaxy M31s है. इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा + 12MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा + 5MP (F2.3) देप्थ कैमरा + 5MP (F2.4) मैक्रो कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है.