Techno Pova 2- ₹10,000 से कम में खरीदें जंबो बैटरी वाला ये स्मार्टफोन

Techno Pova 2 launched in India

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने एक और बजट फोन Techno Pova 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट डिवाइस में 7000 mAh की जंबो बैटरी लगी है जो 46 दिन के स्टैंडबाय के साथ आ रही है. फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक और क्लोज्ड आई प्रोटेक्शन सहित कई एडवांस फीचर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹10,000 से भी कम है. कंपनी का कहना है कि 7000 mAh बैटरी वाला भारत में ये पहला ऐसा फोन होगा जो ₹15,000 से कम दाम में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन केवल दो कलर (डैजल ब्लैक, पोलर सिल्वर और एनर्जी ब्लू में) ऑप्शन में उपलब्ध है.

Techno Pova 2

टेक्नो की पोवा-2 सीरीज का ये पहला स्मार्टफोन है. टेक्नो पोवा 2 (Techno Pova 2) स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है. पहला वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ है. दूसरा वेरिएंट 6GB + 128GB में उपलब्ध है. इस फोन की ऑनलाइन सेल एमेजॉन पर 5 अगस्त की रात से शुरू होगी. मिलेनियल और जेन जेड कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया पोवा 2 स्मार्टफोन उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट है जो अपने मोबाइल डिवाइस पर अधिक समय बिता रहे हैं. 

Screen Size (Display) 6.95 inch IPS TFT HD+
Battery 7000 mAh
Camera (R) 48MP + 2MP + 2MP + 2MP
Camera (F) 8 MP
Processor MediaTek Helio G85
OS Android 11 (Go edition) XOS 7.6
RAM/ROM  4GB/64GB and 6GB/128GB

Techno Pova 2 में 6.95 इंच की बड़ी FHD+ मल्टी टास्किंग स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन में हाई-परफॉर्मेंस 1.8GHz quad-core MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, इन-बिल्ट हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी और 18W डुअल आईसी फास्ट चार्ज है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग का शानदार अनुभव देता है. यह हैंडसेट एंड्राइड 11 पर काम करता है. 7000 mAh की जंबो बैटरी 46 दिन का स्टैंडबाय, 233 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 49 घंटे का कॉलिंग टाइम देने में सक्षम है.

स्लो मोशन, सुपर नाइट मोड, AI पोट्रेट मोड और 10X जूम, साइड माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक 2.0, यूजर्स के डेटा और प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए क्लोज्ड आई प्रोटेक्शन और स्क्रीन फिल इन लाइट जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं. गेमिंग फीचर्स में शानदार एक्सपीरियंस के लिए गेम स्पेस 2.0, गेम वॉयस चेंजर, सिस्टम टर्बो 2.0 शामिल हैं.

Read more – Infinix Smart 5A स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ₹6500 से भी कम है कीमत

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में चार कैमरा सेटअप यहां दिया गया है. 48 मेगापिक्सल का क्वाड प्राइमरी कैमरा + 2MP का मैक्रो लेंस + 2MP का डेप्थ सेंसर + 2MP का एआई लेंस मिलेगा. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बात करें कीमत तो 4GB + 64GB मॉडल् की कीमत ₹10,499 है जबकि  6GB + 128GB वेरिएंट ₹12,499 में उपलब्ध है. बैंक और क्रेडिट कार्ड के जरिए अन्य डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है. एमेजॉन पर 5 अगस्त की रात से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

error: Content is protected !!
Smart Home Advice
Logo