भारतीय बाजार में अब 5G मोबाइल फोन की लंबी कतार मौजूद है. स्मार्टफोन की इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है. इस फोन का नाम है वीवो Y72 5G (Vivo Y75 5G), जो एक हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन है. यह एक गेमिंग फोन है जो जिसमें 12GB रैम दी गई है. यानी गेमिंग लवर्स को निश्चित तौर पर ये फोन पसंद आने वाला है. गौर करने वाली बात ये है कि इसका दाम भी बजट रेंज में रखा गया है. ऐसे में वीवो Y72 5G स्मार्टफोन अपने साथ साथ कई एडवांस फीचर्स वाले मोबाइल फोन को टक्कर देने वाला है. आइए जानते हैं वीवो Y72 5G (Vivo Y75 5G) मोबाइल फोन के बारे में…
डिजाइन और डिस्प्ले
फोन की डिजाइन पर एक नजर डालें तो यहां वाटरनॉच ड्रॉप डिजाइन दी गई है. 6.58 इंच (16.71 cm) का IPS LCD वाटरनॉच ड्रॉप डिस्प्ले दिया है. फ्रंट कैमरा को नॉच के साथ फिक्स किया है, जो स्क्रीन के एकदम सेंटर में है. स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये HDR10 को सपोर्ट करता है. स्क्रीन के तीन तरफ काफी पतले बेजल दिए हैं. स्क्रीन और बॉडी का रेशियो 84.2% है.
Screen Size (Display) | 6.58 inch (16.21 cm) IPS LCD FHD+ |
resolution (in pixel) | 2408 x 1080 |
Battery | 5000 mAh |
Camera (R) | 48MP + 2MP |
Camera (F) | 8 MP |
Processor | Qualcomm Snapdragon 480 Octa core |
OS | Android v11 |
RAM/ROM | 8GB + 4GB and 128GB |
Weight | 185.5 gm |
फोन का डायमेंशन 164.15×75.35×8.40mm और वजन 185.5 ग्राम है. यह प्रिज्म मैजिक ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस फोन के जरिए पबजी, कॉल ऑफ ड्यूटी और बैटल ग्राउंड इंडिया जैसे ऑनलाइन गेम का नॉनस्टाप मजा आप यहां उठा सकते हैं.
रैम/स्टोरेज/परफॉर्मेंस
ये स्मार्टफोन (Vivo Y75 5G) गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 बेस्ट कंपनी के फनटच 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर दिया है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) एड्रेनो 619 दिया है. इन दोनों को 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. खास बात ये है इस फोन में रैम को एक्सटेंड करने की सुविधा भी दी गई है जिसके चलते इसमें 4GB रैम एक्सट्रा मिलेगी. इस तरह से फोन में 12GB रैम (8GB + 4GB) हो जाती है. ये फिजिकल रैम की तरह काम नहीं करेगी, लेकिन मल्टीटास्किंग को शानदार बनाएगी.
फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. हालांकि यहां स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प मौजूद नहीं है जिसके चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पोर्टेबल हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव को डायरेक्ट एक्सेस करने की सुविधा यहां दी गई है.
स्मार्टफोन में लिथियम पॉलिमर 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है जो 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी गेमिंग या वेब सर्फिंग के दौरान ये बैटरी आसानी से 24 घंटे से अधिक का बैकअप देगी. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जिसका रिस्पॉन्स टाइम काफी बेहतर है.
फीचर्स/फंक्शन
स्मार्टफोन (Vivo Y75 5G) में कई सारे प्रीलोडेड ऐप्स दिए गए हैं जिन्हें जरूरत के हिसाब डिलीट किया जा सकता है. इस फोन में डेली हंट, स्पॉटीफाई, शेयर चैट, MX टकाटक, फोन पे, स्नैपचैट, मोज जैसे ऐप्स इन बिल्ड मिलेंगे. 8+4GB रैम का कॉम्बिनेशन इन ऐप्स का रिस्पॉन्स काफी बेहतर बताता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो Vivo Y72 5G में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 5G, 4G LTE, WLAN, Wi-Fi 802.11, डुअल-बैंड फाईफाई, फाईफाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं. हालांकि इसमें NFC, FM रेडियो नहीं मिलेगा.
कैमरा सेटअप
वीवो Y72 5G (Vivo Y75 5G) में ड्युल रियर कैमरा सेटअप किया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो वाइड एंगल को सपोर्ट करता है. 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस और LED फ्लैश भी यहां दिया गया है. रियर कैमरा में HDR, पैनोरामा, नाइट, पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो फीचर, डॉक्युमेंट स्कैनर, लाइव फोटो जैसे कई फीचर मिलेंगे. हालांकि, 4K रिकॉर्डिंग यहां नहीं दी गई है. इस कैमरे से केवल फुल HD वीडियो ही बना पाएंगे. वीडियो स्टेब्लिटी के लिए गिंबल फीचर भी नहीं मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है.
वॉरंटी (Warranty)
कंपनी की ओर से Vivo Y72 5G पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी सहित बॉक्स में दी गई एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी है.
Pros | Cons |
8GB हाई परफॉर्मेंस रैम, 4GB एक्सटेंड करने की सुविधा 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 MP देप्थ सेंसर भी 6.58 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले, लाइटवेट फोन पेन ड्राइव/पोर्टेबल डिस्क को डायरेक्ट एक्सेस करने की सुविधा कई सारे प्रीलोडेड ऐप्स, जरूरत के अनुसार कर सकेंगे डिलिट |
8 मेगापिक्सल की कैमरा क्वालिटी घटिया स्तर की है. 4K रिकॉर्डिंग और वीडियो स्टेब्लिटी के लिए गिंबल फीचर नहीं दिया. इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा नहीं दी गई है. |
वीवो Y72 5G की प्राइस
Vivo Y72 5G की कीमत ₹25,000 से ₹28,000 के बीच रहती है. वीवो Y72 5G स्मार्टफोन की नवीनतम डिस्काउंट प्राइस है:-
Read more – बेस्ट वीवो स्मार्टफोन [2023] – वीवो मोबाइल रेट लिस्ट व डिस्काउंट ऑफर्स